पुलिस फाइलें, पंचकूला – 23 नवंबर
पचंकूला पुलिस ने गुरुदवारा से चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करके भेजा जेल
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने जिला पचंकूला में चोरी के वारदातो पर नियत्रण व चोरी के अभियोगो में गहनता से अपराधियो की धरपकड करने बारे निर्देश दिये गये है । जिन निर्देशो की पालना करते हुए पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें गुरुदवारा से चोरी करने के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान पारस शर्मा पुत्र अशवनी शर्मा वासी रामपुर सियूडी पिन्जौर के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता लाल सिंह पुत्र स्व.श्री आत्मा सिंह वासी गांव रामपुर सियुडी पिन्जौर है जो रामपुर सियुडी मे बने गुरुदवारा का प्रधान सेवादार हुं जो दिनांक 21.11.2020 को संमय करीब 4:00 ए.एम पर गुरुदवारा में गया जो गुरुदवारा के स्टोर का दरवाजा खुला हुआ मिला तो मैने अदर जाकर देखा तो इनवेटर का वैटरा सिढीयो के साथ पडा हुआ था जो वहा इनवर्टर व गैस सिलेंडर व गैस का चुल्हा व हरमोनियम वहां से गायब था जो मैने यह सुचना गांव के नम्वरदार दरवारा सिंह को बुलाकर बताया व दिखाया जो रात्री को गुरुदवारा मे घुसकर किसी नाम पता ना मालुम व्यकित दवारा गुरुदवारा स्टोर के अंदर से उपरोक्त सामान चौरी कर लिया है जिस प्राप्त शिकायत पर अभियोग दर्ज करके पुलिस थाना पिन्जौर ने ततपर्ता से कार्यवाही करते हुए धारा 457/380 भा.द.स के तहत अभियोग दर्ज करके अभियोग में गहनता से जांच करते हुए पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें कल दिनाकं 22.11.2020 गुरुदवारा से चोरी करने के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है
फर्जी दस्तावेज बनाकर फ्लैट बेचने वाले को पचंकूला पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने जिला पचंकूला में अपराधियो की धरपकड करते हुए पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें भान्जे द्वारा फर्जी दस्तावेज बनाकर फलैट की बिक्री करवाने के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान नफीश खान पुत्र हबीब खान वासी सलारपुर नोयडा उतर प्रदेश के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतर्कता युनुस खान वासी विश्वकर्मा कालोनी पिंजौर पंचकुला 01.03.2019 नें शिकायतदर्ज करवाई कि उसके सगे भानजे नफीस खान पुत्र श्री हबीबखान गांव सलारपुर सैक्टर 107 नोयडा ( उ0प्र0) धोखाधडी करने के बारे
शिकायकर्ता ने ब्यान किया कि उसका भान्जा नफीस खान शिकायतकर्ता के घर पर विश्वकर्मा कालोनी पिन्जौर पंचकुला मे नौकरी की तलाश करने के लिए आया था । जिसको अपना बच्चा समझकर अपने पास अपने घर पर रहने के लिए जगह दे दी। उसने कुछ ही दिनों में हमारे घर परिवार के छोटे-मोटे घरेलू कार्य करके हमारा दिल जीत लिया था। हम भी उससे बहुत प्यार करने लगे और पूरा विश्वास करने लगे करीब तीन महीने बाद हनीफ ने अपनी मामी रेहाना को कहा कि मामी जी मेरे एक सर है जिनका नाम भूपति वर्मा पुत्र ललित वर्मा निवासी 32-ए, सैक्टर-57-ए नोयडा उत्तर प्रदेश का रहने वाला हैं। जिसका नोयडा उत्तर प्रदेश से ट्रांसफर अलान्टे माल चण्डीगढ़ को हो गया है। जिसका एक मकान खाली पड़ा है काफी सस्ते रेट में मिल रहा है। मेरी पत्नी ने मुझसे कहा कि हमारा भान्जा काफी करीबी व विश्वासी है जो वो कह रहा है सच ही होगा। हमने उस पर विश्वास कर लिया नफीस खान ने मुझे कहा कि मैंने अपने साहब से बात कर ली है कि वह फ्लैट/प्लाट देने को तैयार है, मामा जी आप पैंसो का इंतजाम कर लो नफीस ने कहा कि मेरे साहब ने मुझे कहा है कि आप या आपका परिवार या रिश्तेदार फ्लैट/प्लाट लेना चाहता है तो आपको 35 लाख रूपये की चीज मात्र 22 लाख रूपये में दे दूंगा। क्योंकि मुझे अपनी बदली के बाद मुझे दुबई में जाना है। अब आप पैंसों का इन्तजाम कर लो। नफीस खान ने कहा अपने मामा युनूसखान को कहा कि अगर आप ये फ्लेट/प्लाट लेना चाहते है तो मैं आपको फ्लेट की विडियों कॉलिंग से पूरी लूकेशन दिखा देता हूँ। युनूसखान ने जो मकान नोयडा में था उसकी विडियों कॉलिंग करके मामा-मामी को देखा दी जिसमें मामा-मामी को उसके द्वारा फ्लेट की विडियों कॉलिंग पसन्द आ गई वो फ्लेट लेने के लिए तैयार हो गया। रेहाना मामी ने नफीस को कहा कि बेटा अगर में फ्लेट जनूअन है, तो हम इसे लेने के लिए तैयार है। अब हम आपके विश्वास पर यह फ्लैट लेने जा रहे हैं। हम पैंसों का इन्तजाम कर लेते है अपने सर को कहो कि हमें दो-चार दिन का समय दे दो दिन के बाद नसीफ खान नोयडा से मेरे घर पर पिंजौर आया उसने बतलाया कि मामी जी मैंने आपको जो फ्लेट विडियों कॉलिंग करके जो दिखाया है वह जनूयन है और बहुत वाजीब है। अब आप ब्याने के तैयारी कर लों रेहाना ने अपने पति यनूस खान को कहा कि हमें नोयडा में जो मकान दिखाया गया है हम ले लेते है और ब्याने की तारीख तय कर लेते हैं नफीस खान को ब्याने तौर पर 100000/- रूपये नगद दे दिया नफीस ने अपने मामा को बोला कि फ्लेट की कीमत का 15/20 प्रतिशत का ब्याना होगा यानि कि ब्याने के 500000/- रूपये जब तक पूरे नहीं होगे तब तक लिखित पढ़त नहीं होगी। हमने दिनांक 20-01-2018 को घर में रखें 100000/- रूपये नफीस खान को दे दिये और कहा कि ये पैंसे आप अपने साहब को दे दों और हमारा ब्याना पक्का कर लो। बाकी के पैंसे हम जब पूरे कर देगें तो हमारा ब्याना लिखवा देना। उसके बाद में दिनांक 17-02-2018 को 43000/- रूपये अपनी कार बेचकर नगद दे दिये उसके बाद दिनांक 23-04-2018 को 190000/- रूपये जसपाल बंसल जिनके पास मेरी घरवाली नौकरी करती थी उनसे उधार लेकर नफीस खान को दिये उसके बाद दिनांक 26-06-2018 को 100000/- रूपये मैंने हमारी मस्जिद के इयाम श्री अब्बदुल कयूम से उधार लेकर नफीस खान को दिये । 1 जुलाई 2018 को मेरी पत्नी ने अपने गोल्ड के कड़े अपनी ननन्द हाजरा के पास रख दिये उनसे 70 हजार रूपये ले लिये और नफीस खान को दे दिये उसके बाद हमने दिनांक 26-09-2018 को हमने पूरे थोड़े-थोड़ करके पूरे 503000/- रूपये करके नफीस खान को दे दिये। नफीस ने एक स्टाम्प नं. 36एए652775 रूपये 20/- रूपये का टाईप कराकर दिया जोकि बगैर मोहर, बगैर साईन पॉवर ऑफ अटोर्नी/ ओथ कमीशनर के हस्ताक्षर नहीं थे। जोकि जाली है जब हमने भूपति वर्मा को मिलना चाहा तो उसने हमें कहा कि वे तो विदेश दुबई चले गये है। अब नफीस खान कह रहा है कि मेरे साहब भूपति दुबई से आने के बाद मैं आपको मिलवा दूंगा ऐसा करीब तीन बार हुआ लेकिन हमें भूपति से नहीं मिलवाया गया जब इस इकरारनामें के बारे में नोयडा तहसील में पता किया गया तो वहां के जो पॉवर ऑफ अटोर्नी स्टाप पैंपर की छानबीन की वहाँ के वकीलों ने बतलाया कि यह सभी जाली दस्तावेज है उन्होंने बतलाया कि इकरारनामा ऐसे नहीं होता दोनों पाटिर्यों का कोर्ट में आना होता है और दो ग्वाह होते है और नम्बरदार होता और पॉवर ऑफ अर्टोनी के रजिस्टर में दर्ज होता है और मोहर व हस्ताक्षर होते है। जिस प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना पिन्जौर में उपरोक्त आरोपी के खिलाफ धारा 406 /420 भा.द.स का पाया जाने पर अभियोग दर्ज करके अभियोग में गहनता से छानबीन करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।
दिनांक 23, नवम्बर 2020.
अवैध शराब की तशकरी के मामलें में आरोपी देस्सी शराब सहित आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने जिला पचंकूला में अवैध शराब के तशकरो को पकडने बारे दिशा निर्देश दिये गये है । जिन निर्देशो की पालना करते हुए पुलिस चौकी सैक्टर 16 पचंकूला की टीम ने अवैध शराब की तशकरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान करणजीत पुत्र श्री राम वासी राजीव कालौनी पचंकूला के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी सैक्टर 16 पचंकूला की टीम ने अपराधो पर नियत्रण करने के लिए गस्त पडताल को बढावा दिया जा रहा है जो कल दिनाक 22.11.2020 को पुलिस चौकी सैक्टर 16 पचंकूला की टीम गस्त पडताल राजीव कालोनी मौली जागरा की तरफ गस्त पर मौजूद थी जो दौराने गस्त पडताल मुखबर खास ने सुचना दी कि करणजीत पुत्र श्री राम आशु मीट सोप वाली मे एक प्लास्टिक के कट्टे मे शराब रखकर बेच रहा है । जो पुलिस की टीम ने मुखबरी सूचना प्राप्त करके मौका पर जाकर रेड की गई जहा जो पुलिस को देखते ही एक लडका कट्टा प्लास्टिक उठाकर एक दम तेज-2 कदमो से कलोनी की तरफ चलने लगा । जिस पुलिस की टीम ने साथी कर्मचारियो की ईमदाद से काबू किया गया । जो काबू करके आरोपी से पुछताछ पर उन्होने अपना नाम पता करणजीत पुत्र श्री राम वासी राजीव कालोनी सैक्टर 17 पचंकूला बतलाया जिसके दाहिने हाथ मे पकडे कट्टा के तलाशी ली तो कट्टा मे से पव्वे शराब मिले जिनकी गिनती करने पर 28 पव्वे शराब देसी मार्का जोशिला संतरा हुए । जिस से शराब रखने बारे लाईसंस व परमिट पेश करने बारे कहा जो कोई लाईसंस व परमिट पेश ना कर सका । जिसके खिलाफ अवैध शराब बेचने के लिए रखकर अपराध 61-4-2020 EXC ACT (HARYANA AMENDMENT) किया जाकर आरोपी के खिलाफ अभियोग दर्ज करके आरोपी को गिरप्तार करके कार्यवाही की गई ।
क्राईंम ब्रांच पचंकूला ने 14 लाख रुपये की लूट की वारदात को 24 घण्टे के अन्दर सुलझाने में बडी कामयाबी हासिल की
प्राप्त जानकारी के पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने अपराधो पर रोकथाम व अपराधियो की धरपकड करने हेतू दिये गये निर्देशो के तहत क्राईम ब्राचं सैक्टर 26 पचंकूला की टीम नें दिनांक 20 नवम्बर 2020 को पुलिस थाना रायपुररानी क्षेत्र में हुई लूट की वारदात की गुत्थी को सुलझा लिया गया । जिस वारदात के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान धर्मबीर उर्फ छोटे पुत्र शन्कर पाल वासी नानूम, जिला अलीगढ उतरप्रदेश हाल लहरौडी पिन्जौर तथा बलवीन्द्र सिह उर्फ बिन्द्र पुत्र चरण सिह वासी चण्डीमन्दिर टाण्डा पचंकूला के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 20.11.2020 को शिकायतकर्ता निर्भय सिंह पुत्र लहर सिंह वासी माइसों का गुढा कालिनजर तहसील कूमलगढ जिला राजसमन्द राजस्थान हाल दुकान मन्डावाला बद्दी रोड पिन्जौर मे श्री खेतपाल मैटल के नाम से स्क्रैप (एलमीनियम लोडा इत्यादी ) की ट्रडिंग करने का काम करता हुँ मेरे पास एक गाडी ली लैण्ड कैन्टर है । जिसको चलाने के लिए मैने धर्मबीर पुत्र शंकर पाल वासी गांव नानो थाना अकरबाद जिला अलीगढ उतर प्रदेश हाल किरायेदार लहरोडी रोड मढावाला को बतौर ड्राईवर रखा हुआ है । जो माल लोड करके कैन्टर में धर्मबीर ड्राईवर के द्वारा यमुनानगर, जगाधरी भेज देते थे । धर्मबीर(ड्राईवर) माल अनलोड करके पेमैन्ट ले आता था । जो दिनांक 19.11.2020 को ट्रक कैन्टर में करीब 8 टन माल (स्क्रैप एल्मुनियम ) लोड करके समाध स्ट्रीट अलग मैटल / SG मैटल समाध गली रेलवे रोड जगाधरी के मालिक गौरव के पास अनलोड करने के लिए गौरव के पास भेजा था ।
धर्मबीर(ड्राईवर) उक्त माल को कैन्टर मे लेकर करीब साढे तीन/ चार ए.एम पर गौरव के पास पहुंच गया था । गाडी करीब 01.00 PM पर दिनांक 20.11.2020 को खाली हुई थी । गौरव ने शिकायतकर्ता व उसके दोस्त नाजीर हुसैन के कहने पर आज के माल की वा दिवाली से पहले गये दुसरो के माल की पेमैन्ट 14 लाख रुपये नगद के पैकेट बनाकर हमारे पास पहुंचाने के लिए धर्मबीर(ड्राईवर) को करीब 03.15 PM पर दे दिये थे । धर्मबीर(ड्राईवर) खाली गाडी मे पेमैन्ट लेकर करीब 03.30 PM पर जगाधरी से वाया बिलासपुर, नारायनगढ, रायपुररानी से होकर मढावाला पहुंचने के लिए चला था । समय करीब 05.37 PM पर धर्मबीर(ड्राईवर) ने किसी अन्य व्यक्ति के मोबाइल से मेरे मोबाइल पर काल करके मुझे सुचना दी थी । कि आज समय करीब 05.30 PM पर चार अज्ञात लोगो ने अपने अल्टो सिल्वर ( जिसकी पिछली नम्बर प्लेट पर खाकी रंग की टेप लगाई हुई थी) को कैन्टर के आगे अडाकर मेरा कैन्टर रुकवाकर गन प्वाईंट पर गाडी का कन्डक्टर साईड का शीशा तोडकर 14 लाख रुपये लूटकर वापिस नारायणगढ की तरफ भाग गया है । जिस सुचना पर शिकायतकर्ता व उसके साथी नाजीर हुसैन तथा गौरव को जगाधरी से अपने पास बुलाकर, साथ लेकर ड्राईवर धर्मबीर के पास पहुंचा। ड्राईवर ने हमे बतलाया कि गांव गढी कोटाहा के पास सोनु ढाबा के करीब 50 मी दुर रायपुररानी की तरफ पहुंचा तो ALTO कार ने मेरे कैन्टर के आगे कार अडाकर कैन्टर को रुकवा लिया । कैन्टर के रुकते ही ALTO कार मे से एक व्यक्ति ड्राईवर सीट पर बैठा रहा व एक व्यक्ति कन्डैक्टर सीट से तथा दो व्यक्ति पिछली सीट से उतरकर मेरी तरफ आये। जिनमे से एक व्यक्ति जिसने काले रंग की कोटी पहनी हुई थी। ड्राईवर साईड आया ओर पिस्तोल दिखाकर कहा “ गाडी बन्द कर लो ” इतने मे दो व्यक्ति कन्डैक्टर साईड से खिडकी खोलने की कोशिश करने लगे। खिडकी का लौक ना खुलने पर उन दो व्यक्तियो ने कन्डैक्टर साईड की खिडकी का शीशा तोडकर लौक खोलकर ट्रक मे चढ गये। तीसरा व्यक्ति ड्राईवर साईड से चढ गया। तीनो व्यक्ति हरियाणवी सी भाषा मे बोले जो तू पैकेट लेकर आया है। हमे दे दो । पैकेट हम लेकर जाएगे। चाहे तुझे मारकर लेकर जाये। इतने मे एक व्यक्ति ने मेरी गाडी मे सीट के निचे रखे पैकेट को जबरदस्ती निकाल लिया और ट्रक से निचे कूदकर अपनी ALTO कार लेकर वापिस नारायणगढ की तरफ लेकर फरार हो गये । जिस प्राप्त सूचना पर पुलिस थाना रायपुररानी में धारा 392 IPC व 25-54-59 ARMS ACT के तहत अभियोग दर्ज करके आगामी तफतीश को सुलझाने हेतु क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला में भेजी गई । जिस पर क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम ने गहनता से ततपर्ता से कार्यवाही करते हुए दिनाक 22.11.2020 को आरोपियो को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।