विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Hindu-Panchang-1.jpg388997Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-02-14 02:04:532020-02-14 02:05:26आज का पंचांग
हिंदुओं के कंधों पर धर्मनिरपेक्षता की जो जिम्मेदारी वर्ष 1947 में डाल दी गई थी, हिंदू आज भी उसी जिम्मेदारी का पालन करते आ रहे हैं और बहुसंख्यक होने के बावजूद हिंदू आसानी से ध्रुवीकरण का शिकार नहीं होते. जबकि मुसलमानों के बीच ये ट्रेंड देखा जाता है कि जब भी उन्हें किसी पार्टी की नीतियों से खतरा लगता है तो वो उसकी विरोधी पार्टी को चुनाव में भारी अंतर से जिता देते हैं. अब आप ये सोचिए कि अगर मोहम्मद अली जिन्ना का 14 सूत्रीय कार्यक्रम आज के भारत में लागू होता तो स्थिति क्या होती?
तब ऐसी सीटों पर शायद हिंदुओं को वोटिंग का अधिकार भी नहीं होता. मुसलमान अपनी सीटों पर अपना उम्मीदवार चुनते जबकि हिंदू धर्मनिरपेक्षता को जिताने के लिए वोट डालते. दुनिया में करीब 50 देश ऐसे हैं जिनकी बहुसंख्यक आबादी मुस्लिम है. इनमें से करीब 20 देश खुद को धर्मनिरपेक्ष कहते हैं लेकिन इनमें से भी ज्यादातर देशों में धर्मनिरपेक्षता सिर्फ नाम की है. इस्लाम में मूल रूप से धर्मनिरपेक्षता की कोई बात नहीं की गई है. अरबी भाषा में धर्मनिरपेक्षता जैसा कोई शब्द नहीं है.इसका कारण शायद ये है कि इस्लाम राजनीति और धर्म को अलग करके नहीं देखता है. जबकि साधारण भाषा में धर्मनिरपेक्षता का अर्थ है राज्य का धर्म से दूर रहना. यानी सभी धर्मों के प्रति तटस्थ बने रहना.लेकिन दुनिया के ज्यादातर मुस्लिम देशों में सरकारें खुद को धर्म से अलग नहीं रखतीं. इसलिए दुनिया के लगभग किसी भी इस्लामिक देश में कोई गैर मुस्लिम व्यक्ति राष्ट्र अध्यक्ष बनने का सपना भी नहीं देख सकता है.
दिल्ली चुनाव के नतीजे आने के बाद हमारे अंतरराष्ट्रीय सहयोगी चैनल WION ने दिल्ली के पूर्व लेफ्टिनेंट गवर्नर नजीब जंग से बात की थी.नजीब जंग का कहना था कि भारत अपनी बहुसंख्यक आबादी की वजह से धर्मनिरपेक्ष है. ना कि अल्पसंख्यक आबादी की वजह से. Pew Research Center के मुताबिक 2050 तक भारत में मुस्लिम आबादी 30 करोड़ से ज्यादा हो जाएगी और तब भारत दुनिया में सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला देश होगा लेकिन समस्या मुसलमान आबादी का बढ़ना नहीं है. समस्या ये है कि भारत के मुसलमानों का तेजी से वहाबी करण किया जा रहा है. यानी उन्हें कट्टर इस्लाम की तरफ मोड़ा जा रहा है. इस्लाम के कट्टर रूप को सर्वश्रेष्ठ मानने वाले विकास की नहीं बल्कि शरिया की बात करते हैं. बहुसंख्यक मुस्लिम आबादी वाले शहरों के शरियाकरण की शुरुआत सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के कई विकसित देशों में भी हो चुकी है. ऐसा ही एक देश ब्रिटेन है.ब्रिटेन ने ही आज़ादी से पहले भारत के हिंदुओं और मुसलमानों को बांटने की कोशिश की थी लेकिन आज ब्रिटेन के ही कई शहर ऐसे हैं जहां मुस्लिमों की आबादी मूल निवासियों से ज्यादा होने लगी है.
ब्रिटेन का बर्मिंघम (Birmingham) भी एक ऐसा ही शहर बन चुका है.जहां कुछ वर्षों में मुसलमानों की संख्या मूल निवासियों से ज्यादा हो जाएगी. बर्मिंघम में 200 देशों से आए लोग रहते हैं.लेकिन इनमें बड़ी संख्या मुस्लिम अप्रवासियों की है. अमेरिकी मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक बर्मिंघम में कई ऐसे नो गो जोन बन चुके हैं, जहां गैर मुस्लिमों का जाना प्रतिबंधित है. इस रिपोर्ट के मुताबिक बर्मिंघम शहर ब्रिटेन में जेहादी विचारधारा की राजधानी बन गया है. बर्मिंघम के कई इलाके ऐसे हैं जहां 70 प्रतिशत से भी ज्यादा मुस्लिम आबादी रहती है. इन इलाकों में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. ब्रिटिश मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन में जेल की सजा भुगत रहे 250 आतंकवादियों में से 26 का रिश्ता बर्मिंघम से ही था.
बर्मिंघम का प्रतिनिधित्व 10 सांसद करते हैं जिनमें से 3 मुस्लिम हैं. बर्मिंघम में भी तुष्टिकरण और ध्रुवीकरण की राजनीति का हाल भारत के कई राज्यों जैसा ही है. इसलिए ब्रिटेन का जो शहर कभी विकास के लिए जाना जाता था, वो अब कट्टर इस्लाम और जेहादी विचरधारा का केंद्र बन गया है. कुल मिलाकर सिर्फ 60 वर्षों में बर्मिंघम विकास के केंद्र से कट्टर इस्लाम के केंद्र में बदल गया और अब वहां की पूरी डेमोग्राफी बदलने लगी और वहां के बहुसंख्य अंग्रेज़ कुछ ही वर्षों में अल्पसंख्यक बन जाएंगे.
तस्वीर सिर्फ दिल्ली और बर्मिंघम की ही नहीं बदल रही बल्कि हमारे देश की राजनीतिक तस्वीर भी तेज़ी से बदल रही है. इसलिए अगला विश्लेषण शुरू करने से पहले हम आपको एक तस्वीर दिखाना चाहते हैं. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. इस तस्वीर में दो राजनीतिक दलों के चुनाव चिह्न दिख रहे हैं.कांग्रेस का चुनाव निशान हाथ.और आम आदमी पार्टी का चुनाव निशान झाड़ू.लेकिन, तस्वीर में जो संदेश दिया गया है, वो ये है कि…कांग्रेस का हाथ अपनी पहचान खो चुका है और ये हाथ आखिरकार अपना रूप बदलकर झाड़ू में तब्दील हो चुका है.
तो क्या ये मान लिया जाए कि कांग्रेस का अपना कोई अस्तित्व नहीं रह गया है और कांग्रेस अब सिर्फ आम आदमी पार्टी के भरोसे है? हमने जो सवाल उठाया है, वो खुद कांग्रेस के नेता भी सार्वजनिक तौर पर उठा रहे हैं. कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली महिला कांग्रेस की अध्यक्ष और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने ट्विटर पर कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को जो जवाब दिया है, उस पर आपको ध्यान देना चाहिए.
चिदंबरम ने दिल्ली चुनाव के नतीजों पर खुशी जताते हुए कहा था कि दिल्ली के लोगों ने AAP को जिता दिया और बीजेपी के खतरनाक एजेंडे को हरा दिया.इस पर शर्मिष्ठा मुखर्जी ने चिदंबरम से पूछा है कि क्या कांग्रेस ने बीजेपी को हराने की ज़िम्मेदारी क्षेत्रीय दलों को सौंप दी है ? शर्मिष्ठा का सवाल है कि कांग्रेस पार्टी AAP की जीत पर खुश होने के बदले अपनी हार की चिंता क्यों नहीं करती है और ऐसे में क्यों ना प्रदेश कांग्रेस कमेटियों को बंद कर दिया जाए?
दरअसल कांग्रेस लगातार दूसरी बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपना खाता नहीं खोल पाई है.यानी पार्टी का एक भी उम्मीदवार चुनाव नहीं जीत पाया.इतना ही नहीं, पिछले चुनावों से दिल्ली में कांग्रेस का वोट शेयर भी लगातार कम होता गया और AAP का वोट प्रतिशत लगातार बढ़ता गया. जो तस्वीर हमने आपको शुरुआत में दिखाई थी, वो अब आंकड़ों के साथ देखिए.कांग्रेस को वर्ष 2008 में दिल्ली में 40 प्रतिशत वोट मिले थे जबकि ये वोट शेयर घटते-घटते इस चुनाव में करीब 4 प्रतिशत पर पहुंच गया. दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने पिछले तीन विधानसभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन किया.और इस चुनाव में करीब 53 फीसदी वोट हासिल किए हैं. कहा ये भी जा रहा है कि AAP को जो वोट मिले हैं, वो कांग्रेस के ही वोट हैं.यानी कांग्रेस के पंजे ने जो ताकत खोई है, वो ताकत AAP की झाड़ू को ही मिली है.
कांग्रेस इस देश की सबसे पुरानी पार्टी है, उसका जन्म 1885 में हुआ था.जबकि आम आदमी पार्टी का जन्म 2012 में हुआ.देखा जाए तो कांग्रेस उम्र में AAP से 127 साल बड़ी है.लेकिन, ऐसा लगता है कि कांग्रेस ने खुद से 127 वर्ष छोटी पार्टी के आगे सरेंडर कर दिया है.AAP को अगर दिल्ली की राजनीति का सबसे सफल startup माना जाए तो ये भी कहा जा सकता है कि AAP ने दिल्ली में अब कांग्रेस को मर्ज कर लिया है.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/02/धर्मनिरपेक्षता.jpg8691875Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-02-13 18:28:572020-02-13 18:29:50हिन्दू ही क्यों धर्मनिरपेक्ष रहते हैं?
दिल्ली के चुनावों में ज़मानत ज़ब्त कारवा चुकी कॉंग्रेस की खुशी किसी भी तरह से समझ नहीं आ रही। चिदम्बरम और सिब्बल इस शर्मनाक हार में भी काँग्रेस की जीत देख रहे हैं, कि भाजपा एक बार फिर दिल्ली की गद्दी से 5 साल के लिए दूर हो गयी। मानो “रब्बा मेरा खसम चक लै, सौत दियाँ चूड़ियाँ टुट्टण, मैं भांवें रंडी हो जांवां”। आज भी कॉंग्रेस आत्ममंथन कि बात नहीं कर रही बल्कि स्वर्गवासी शीला जी पर ठीकरा फोड़ रही है और आपस सिर फुट्टौव्वल में लगी है, शर्मिष्ठा मुखर्जी के पश्चात सिंधिया ने भी काँग्रेस के इस नितांत निराशावादी प्रदर्शन पर प्रश्न उठाए हैं।
नई दिल्ली:
दिल्ली में लगातार 15 साल तक सत्ता संभालने वाली कांग्रेस को 2015 की ही तरह इस बार भी एक भी सीट नहीं मिली है. इसको लेकर पार्टी में सिर-फुटौव्वल शुरू हो गई है. हार को लेकर पार्टी के नेता एक-दूसरे पर ठीकरा फोड़ रहे हैं तो कभी रणनीति को लेकर सवाल उठा रहे हैं. गुरुवार को कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली की हार को पार्टी के लिए निराशाजनक बताया है.
मध्य प्रदेश के पृथ्वीपुर पहुंचे सिंधिया ने कांग्रेस के खराब प्रदर्शन पर कहा, ”यह हमारी पार्टी के लिए बहुत निराशाजनक है. एक नई विचारधारा और एक नई कार्यप्रणाली की तत्काल जरूरत है. देश बदल गया है, इसलिए हमें देश के लोगों के साथ नए तरीके से सोचने और जुड़ने का विकल्प चुनना होगा.”
बता दें कि विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद दिल्ली कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने इस हार की जिम्मेदारी ली थी.
पीसी चाको का इस्तीफा
उधर, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी रहे पीसी चाको ने दिल्ली में कांग्रेस की हार के लिए पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को जिम्मेदार ठहरा दिया. विवाद बढ़ता देख पीसी चाको ने पार्टी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए दिल्ली के प्रदेश प्रभारी के पद से इस्तीफा दे दिया. उनका इस्तीफा भी पार्टी ने स्वीकार कर लिया है.
शीला दीक्षित पर आरोप
चाको ने समाचार एजेंसी ANI से कहा, “कांग्रेस पार्टी का पतन 2013 में शुरू हुआ था, जब शीला जी मुख्यमंत्री थीं. नई पार्टी AAP ने कांग्रेस का समूचा वोट बैंक कब्जा लिया. हम उसे कभी वापस हासिल नहीं कर सके. वह आज भी AAP के ही पास है.”
देवड़ा ने चाको को लताड़ा
15 सालों तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं दिवंगत शीला दीक्षित पर आरोप लगाने के बाद कांग्रेस के कई नेताओं ने चाको पर भी हमला बोल दिया. कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा समेत कई नेताओं ने चाको के बयान को आपत्तिजनक बताया है.
देवड़ा का Tweet
देवड़ा ने अपने ट्वीट में लिखा, “शीला दीक्षित जी असाधारण राजनीतिज्ञ और प्रशासक थीं. मुख्यमंत्री के तौर पर उनके कार्यकाल के दौरान दिल्ली में कहीं ज्यादा बदलाव हुए. कांग्रेस भी बहुत मजबूत हुई. उनकी मौत के बाद उनको हार के लिए दोषी ठहराना दुर्भाग्यपूर्ण है. उनकी पूरी जिंदगी कांग्रेस और दिल्ली के लोगों को समर्पित रही.”
शर्मिष्ठा मुखर्जी का सवाल
इससे पहले, शर्मनाक हार से निराश दिल्ली कांग्रेस की नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने पूछा, क्या कांग्रेस ने बीजेपी को हराने का ठेका दूसरी पार्टियों को दिया है. कांग्रेस में जारी इस संग्राम के बीच कांग्रेस नेताओं का कहना है कि चुनाव में उनकी दुर्गति इसलिए हुई क्योंकि वह अपनी बात लोगों तक ठीक तरीके से नहीं पहंचा पाए.”
AAP की जीत
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में बंपर जीत हासिल की है. आम आदमी पार्टी को 70 में से 62 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल हुई है. पिछली विधानसभा में आम आदमी पार्टी 70 में से 67 सीटें जीतने में कामयाब रही थी. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने इस बार 8 विधानसभा सीटें जीती हैं. पिछली विधानसभा में बीजेपी के चार विधायक थे. कांग्रेस पार्टी पिछली बार की तरह इस बार भी अपना खाता खोलने में नाकाम रही. कांग्रेस का कोई उम्मीदवार चुनाव नहीं जीत सका. इसके साथ ही कांग्रेस को मिलने वाले वोटों के प्रतिशत में भी भारी कमी दर्ज की गई है.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/02/scindia.jpg10551455Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-02-13 14:58:182020-02-13 14:59:08कॉंग्रेस कि हार पर सिंदीया ने उठाए गंभीर सवाल
हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने नगरनिगम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 62 रेहड़ी-फड़ी वालो को सैक्टर-19 में पोजेशन के प्रमाण पत्र देते हुए कहा कि जिले के सभी रेहड़ी-फडी वालो को एक स्थाई काम करने के लिए जगह मिले ये हमारा उदेश्य था। आज नगरनिगम ने कड़ी मेहनत करके उस उदेश्य को पूरा किया हैं। उन्होंने बताया कि रेहड़ी-फडी वालों को अपनी आजीविका और जीवन यापन करने के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। प्रदेश की मनोहर सरकार का एजेन्डा हैं कि किसी भी गरीब आदमी को कोई कष्ट ना हो। उनकी समस्याओं का प्राथमिकता से निवारण किया जाएं। मुख्यमंत्री जी का सपना साकार करते हुए मुझे खुशी हो रही है। पंचकूला जिले मेें 8 जोन है सभी जोनो में मार्च 2020 तक वैंडिंग का काम पूरा हो जाएगा। कुल 3718 वैंड्रो में से 3040 चिह्ति वैंड्रो को स्थाई स्थान उपलब्ध हो सकेगा।
उन्होंने आयुक्त नगरनिगम सुमेधा कटारिया को निर्देश दिए कि सभी 62 वैंडरो का जब्त सामान भी उन्हें लोटाया जाए ताकि उन्हें अपना काम दौबारा शुरू करने में पैसा ना लगाना पड़े। गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान के सपने को साकार करने के लिए का सहयोग करने की सैक्टर-19 के सभी वैंडरो से अपील की कि वे अपने वैडिंग जोन को साफ और स्वच्छ रखे ताकि गंदगी से बीमारी ना फैलेे और आने वाले ग्राहकों को साफ और स्वच्छ वातावरण मिल सके। पंचकूला को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए सभी नागरिको से भी उन्होंने अपील की कि वे अपने सैक्टर, गावं, मौहल्ला, कालोनी को साफ-सुथरा रख कर पंचकूला को स्मार्ट सिटी बनाने में सहयोग दे। व
विधानसभा अध्यक्ष ने सभी वैंडरो के लिए दो टोल फ्री न0 18001802013, 1800212222220 और एक वाटसअप न0. 8195882211 का भी अनावरण किया ताकि कोई भी समस्या आने पर उसका तुरंत प्रभाव से निवारण हो सके। ये टोल फ्री और वाटसअप नबर 24 घंटे काम करेगें। कोई भी वैंडर किसी भी समय इन नबरों पर शिकायत दर्ज करवा सकता है। नगर निगम आयुक्त सुमेधा कटारिया ने बताया कि भारत सरकार ने पाॅलिसी बनाई थी हरियाणा सरकार ने गंभीरता से कार्य करते हुए इसको लागू किया।
उन्होंने बताया कि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष के दिशा निर्देश और रूचि के कारण ही आज ये सैक्टर-19 का वैंड़िग जोन बनकर तैयार हुआ है, इसमें ग्राहकों व वैंडरों के लिए सभी आवश्यक सुविधाए उपलब्ध है। इस वैंडिग जोन में 458 वैंडरस अपना काम शुरू कर सकते है। इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने सैक्टर-5 के फायर ब्रिगड कार्यालय के बाहर से पंचकूला जिलेे की सड़क-सफाई के लिए बडी मशीन को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। इस आधुनिक मशीन की कीमत 76 लाख रूपये है और इसमें जी.पी.एस और लाईव विडियों लगे हुए है। यह मशीन 100 लोगों का काम को अकेले ही कर सकती है।
इस अवसर पर जिला बी.जे.पी. प्रधान दीपक शर्मा, संगठन महासचिव हरेन्द्र मलिक, नगर निगम के संयुक्त कमिश्नर संयम गर्ग, एक्सन नगर निगम अंकित, कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/02/11.jpg10801920Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-02-13 14:26:562020-02-13 14:27:15रेहड़ी फड़ी वालों को प्रमाण पत्र और पंचकुला को मिला पहला सफाईकर्मी वाहन
The Valentine’s Day will be celebrated on 14-02-2020 in the different parts of the City especially by the youngsters. In order to curb indulgence in dangerous driving, use of pressure horns and eve teasing, Proper security cover shall be deployed at Panjab University and its surrounding roads, markets of Sectors-8, 9,10,11,15,16,17 & 22 as well as in different Colleges and Girls Hostels.
For the proper maintenance of law & order and to curb the occurrence of such incidents, *Total-714 police personnel* (i.e. GOs-03, SHO/Insps.-24 and NGO/ORs-687) will be on ground on 14-02-2020. Further, PCR patrolling being intensified in the city especially around girls colleges, schools, hostels, parks, busy markets and malls. Lady police in civil clothes also being deployed in parks and around the colleges. Turn Sector-11/12 to Market Sector-10 being earmarked as *“Limited Vehicle Zone”* to curb hooligans and rash driving. The drivers/vehicles violating traffic rules especially dangerous driving and using pressure horns will be challaned/impounded. In addition to above, 40 internal nakas also being laid down from 4:00pm to 10:00pm.
This year special 12 nakas being established around the Pubs & Bars in Sector-26 and Sector-7 till early morning, to restrain the hooligism, brawl incidents and safety of the women from anti-eve teasing and anti- snatching point of view.
Special focus of deployment will be around the girl’s colleges & schools, ISBT-43, 17 and special anti eve teasing drive will be carried out.
Eve teasing, romeogiri, Drunken driving, dangerous driving shall be dealt with strict legal action.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/02/v-day.jpg450900Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-02-13 13:51:392020-02-13 13:51:43Strict Legal Action Against the Miscreants on St. Valentine’s Day
Chandigarh
Police achieved success by cracking snatching case within 10-12 hours with the
arrest of accused by a special team of Police Station-36 Chandigarh.
On 12.02.20, complainant Sobat Singh
Rawat S/o Umed Singh Rawat R/o H No 3409,d sector 15 Chandigarh reported that
he was present near Surya Hotel Sector 42, Chandigarh, in the mean time a boy
came and snatched his mobile phone make Vivo and fled away from the spot. In
this regard case FIR 30 Dt. 13.02.2020 U/S 379 A IPC PS-36, Chandigarh was
registered and special team was constituted to work out the case.
The special team did commendable job
by arresting accused Jitender Kumar @ Munia Age 20 yrs S/o Jagdish R/o H No
139/6, Vill Atawa, sector 42, Chandigarh within a short span of time i.e. 10-12
hours and recovered the snatched mobile from his possession. He was thoroughly interrogated and disclosed
that he has also stolen an Activa from the parking of ISKON Mandir sector 36, Chandigarh.
Accordingly on his identification stolen Activa CH04-3930 has also been
recovered and case FIR No 224/19 U/s 379,411 IPC PS 36 has been worked out.
Previous criminal record – Nil
Recovery
Vivo
mobile phone
Activa
CH04-3930
Accused
will be produced before the Hon’ble Court by tomorrow.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/02/Image.jpeg1036492Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-02-13 13:41:552020-02-13 13:41:58Chandigarh Police Cracked a case within 12 hours with the arrest of the accused
हरियाणा विधान सभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने आज नई अनाज मंडी, पंचकूला में अटल किसान-मजदूर कैन्टीन का शुभारंभ किया। समारोह के दौरान उपस्थित किसानों एवं मजदूरों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार किसानों और मजदूरों के कल्याण के लिए संकल्पित है। मंडियों में किसानों को फसलों के उचित दामों के साथ ही सब्जियों के लिए भावान्तार भरपाई जैसी योजनाएं चलाई जा रही हैंै। किसानों को मंडियों में अनेकों सुविधाएं प्रदान की जा रही है। इस कड़ी के अन्र्तगत हरियाणा सरकार ने मंडियों में अपनी फसलें बेचने आए किसानों एंव मजदूरों के लिए बहुत ही रियायती दरों पर गुणवत्ता का भोजन प्रदान करने का कार्य शुरू किया है।
गुप्ता ने कहा कि हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड एवं हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के संयुक्त सहयोग से स्वंय सहायता समूह की महिलाओं द्वारा संचालित इस कैन्टीन में अत्यंत गुणवत्ता वाला भोजन केवल 10 रूपए प्रति थाली की दर पर मिलेगा। इस कैन्टीन में दोपहर के समय 11 बजे से लेकर 3 बजे तक भोजन प्रदान किया जाएगा। भोजन में तवा चपाती, चावल, दाल, मौसमी सब्जियां, व पीने का शु़़द्ध पानी प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 300 से अधिक किसानों और मजदूरों को प्रतिदिन यहां भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस भोजन की थाली की लागत 25 रूपए से अधिक पड़ती है। इसमें 15 रूपए का खर्च सरकार द्वारा वहन किय जाएगा।
विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने राज्य की 25 मंडियों में इस तरह की कैंटीनों की पहल की है । उन्होंने कहा कि सरकार गरीबी को मिटाने और हर व्यक्ति को विशेषतया महिलाओं को भी रोजगार के मामले में आत्म- निर्भर बनाने की हर संभव प्रयास कर रही है। इस कैंटीन को चलाने के पीछे भी सरकार किसानों को शुद्ध भोजन एवं स्वंय सहायता समूह के द्वारा महिलाओं को आत्म- निर्भर करना दोनों को उद्ेदश्यों को सार्थक करती है। समारोह में जानकारी देते हुए हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक डा. जे गणेशन ने बताया कि इस रसोई घर में साफ सफाई और गुणवत्ता पर नजर रखने के लिए सी.सी. टी.वी. कैमरे लगाए गए हैं। इनकी सफाई व स्वच्छता स्वंय सहायता समूहों द्वारा की जाएगी। इन कैंटीनांे में गैस बर्नर, चिमनी, फ्रीज, पीने के पानी सहित सभी आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इसमें पूरे पारदर्शी तरीके से बिल भी इलैक्ट्रोनिक रूप से ही प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस कैंटीन के लिए एचडीएफसी बैंक ने भी सहयोग किया है।
गुप्ता ने कैंटीन में भोजन बनाने और संचालन की पूरी प्रक्रिया का जायजा लिया। उन्होंने किसानों और मजदूरों के साथ ही भोजन भी किया। इस अवसर पर किसान आयोग के चेयरमैन रमेश यादव, मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन अशोक शर्मा, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के इंजीनियर इन चीफ उदय भान, चीफ इंजीनियर महेन्द्र सिंह, चीफ इंजीनियर कुलदीप सिंह, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के एस के शर्मा सहित अनोकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/02/2-11.jpg10801920Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-02-13 13:36:052020-02-13 13:36:33आज नई अनाज मंडी, पंचकूला में अटल किसान-मजदूर कैन्टीन का शुभारंभ
Chandigarh Police arrested Vasdev R/o # 2079, Sector-40, Chandigarh and recovered 12 bottles of illegal country liquor near turn, Sector 40 C&D, Chandigarh on 12.02.2020. A case FIR No. 47, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-39, Chandigarh. He was later bailed out. Investigation of the case is in progress.
Dowry
A lady resident of Chandigarh alleged that her husband resident of Distt. Una (HP) harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 28, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.
MV Theft
A lady resident of Phase-10, Mohali, reported that someone has stole away her Activa No. CH01AB-7598, parked near gate No.2, Sukhna Lake, Chandigarh. A case FIR No. 16, U/S 379 IPC has been registered in PS-3, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Fetus/Newborn Found
A case FIR No. 46, U/S 318 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh against unknown person who thrown away a dead body of newborn / fetus which found at Dussehra Ground, Sector-56, Chandigarh on 12.02.2020. Investigation of the case is in progress.
Arms Act & Endangering life or personal safety of others
A case FIR No. 25, U/S 336 IPC & 25-27-54-59 Arms Act has been registered in PS-MM, Chandigarh on the statement of Randeep Singh resident of Manimajra, Chandigarh, working as private Mechanic, against unknown persons who open fire near RIMT School, Manimajra, Chandigarh on 12.02.2020 and run away. Investigation of the case is in progress.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Chandigarh-Police-Coaching-in-Chandigarh.jpg319889Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-02-13 13:16:142020-02-13 13:16:19Police Files, Chandigarh
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.png00Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-02-13 03:53:062020-02-13 13:13:09केवल और केवल मीडिया हुआ प्रभावित
13 फरवरी 2020: व्यापारियों के लिए समय ठीक नहीं है, किसी को उधार पैसा देने से बचें. कोई पुराना उधार आपको टेंशन दे सकता है. नौकरीपेशा लोग संभलकर रहें. ऑफिस में परेशानी हो सकती है. किसी बात का टेंशन हो सकता है. किसी से विवाद भी हो सकता है. मानसिक तनाव बढ़ेगा. पार्टनर की किसी बात पर मूड खराब हो सकता है. मौसमी बीमारियों से बचें. खाने-पीने का खास ध्यान रखें.
13 फरवरी 2020: सोचे हुए कुछ काम पूरे हो जाएंगे. अचानक धन लाभ के योग बन रहे हैं. आपके सोचने के तरीके में सकारात्मक बदलाव हो सकता है. संतान से सहयोग मिलेगा. अपनी प्लानिंग को मेहनत से पूरा करेंगे और उसका फायदा भी आपको मिल सकता है. दोस्तों और भाइयों से सहयोगमिल सकता है. पार्टनर से प्रेम और सहयोग कम ही मिलेगा.
13 फरवरी 2020: बिजनेस में अचानक धन लाभ के योग बन रहे हैं. पार्टनर से आपको सहयोग मिल सकता है. पार्टनर का सुझाव आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकता है.आपको अचानक धन लाभ हो सकता है. फंसा हुआ पैसा भी वापस मिल सकता है. आपको कुछ अच्छे मौके मिल सकते हैं.अच्छा और मीठा बोलकर आप अपने काम पूरे करवा लेंगे. सेहत को लेकर टेंशन बढ़ सकती है. भोजन में सावधानी रखें.
13 फरवरी 2020: कार्यस्थल पर वातावरण आपके हिसाब का नहीं होने से मूड खराब होगा. लव लाइफ की अनबन में कोई फैसला नहीं कर पाएंगे. रोजमर्रा के कामों की परेशानियां बनी रह सकती है. आपके वो काम भी पूरे नहीं हो पाएंगे जिनकी प्लानिंग आपने कर रखी थी. विवाद औरप्रतिस्पर्धा से बचने की कोशिश करें. किसी पर डिपेंड न रहें. सेहत संबंधी उतार-चढ़ाव भी आ सकते हैं.
13 फरवरी 2020: आपका कॉन्फिडेंस बढ़ा हुआ रहेगा. आज आप लोगों को भी प्रभावित करेंगे. आपके सोचने का तरीका लोगों को पसंद आएगा. आपकी दी गई सलाह से लोगों को फायदा होगा. किसी अच्छी खबर का इंतजार आपको रहेगा. लव लाइफ के लिए दिन सामान्य है. पार्टनर आपकी भावना समझेगा. जोड़ों का दर्द भी आपको परेशान कर सकता है.
13 फरवरी 2020: परिवार की मदद मिल सकती है. आपकी मानसिक स्थिति संतुलित रहेगी और इससे आपके पारिवारिक जीवन में भी खुशी मिल सकती है. काम पूरे हो सकते हैं. आज आपको करियर और निवेश के क्षेत्रों में कुछ नए और शानदार मौके भी मिल सकते हैं. पैसों की और परिवार की स्थिति पर आपको पूरा ध्यान देना चाहिए. सेहत में भी सुधार हो सकता है. बहुत दिनों से चली आ रही सेहत संबंधी परेशानी में राहत मिल सकती है.
13 फरवरी 2020: आपको मेहनत से सफलता मिलेगी. आपकी इच्छाएं पूरी भी हो जाएंगी. प्रमोशन मिलने के पूरे चांस भी बन रहे हैं. किसी भी तरह का मौका न जाने दें. आप जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको जरूरी मदद मिलती जाएगी. आप लोगों से अपने काम निकलवाने में बहुत हदतक सफल रहेंगे. दिन अच्छे से बीतेगा. आज आपकी सेहत सामान्य रहेगी.
13 फरवरी 2020: पैसों के मामलों में नुकसान हो सकता है. कुछ कानूनी मामलों में आप उलझ सकते हैं. समय का ध्यान रखें. कुछ खास कामों आपको ज्यादा ही मेहनत करनी पड़ सकती है. आज अचानक होने वाले किसी घटनाक्रम पर आप तुरंत कोई फैसला लेने से भी बचें. आपकी सेहतसामान्य रहेगी. थोड़ी थकान भी हो सकती है.
13 फरवरी 2020: शेयर मार्केट में सोच-समझकर निवेश करें. आज आप बॉस के साथ अपने संबंधों को लेकर थोड़े सावधान रहें. जो लोग आपके करियर के लिए महत्वपूर्ण हैं, वे आज आपको थोड़ा परेशान भी कर सकते हैं. आपको अपनी बात रखने का अवसर थोड़े समय बाद मिलेगा. कोई खासकाम पूरा होने की उम्मीद थी, आज वो पूरा न हो तो तनाव में न आएं. आज आपको थोड़ा धैर्य रखना चाहिए. शांति से दिन निकाल लें. आपकी सेहत सामान्य रहेगी.
13 फरवरी 2020: आपको नुकसान हो सकता है. दिखावे और आडंबर से दूर रहें. परिवार में आर्थिक स्थिति को लेकर कुछ बहस हो सकती है. एक्स्ट्रा जिम्मेदारी मिल सकती है. आज आपको पैसों के मामले में सावधान और चौकन्ना रहना होगा, वरना बड़ा नुकसान हो सकता है.आप थोड़े परेशानभी रहेंगे. पार्टनर के व्यवहार से दुखी हो सकते हैं. सेहत के लिहाज से सितारे कमजोर रहेंगे.
13 फरवरी 2020: करियर संबंधी कोई अच्छी खबर भी मिल सकती है. दुश्मनों पर आप हावी रहेंगे. पुराने विवाद भी सुलझाने की कोशिश करेंगे और स्थिति अपने फेवर में कर लेंगे. नौकरीपेशा लोगों के लिए समय अच्छा है. कुछ उलझे हुए मामले सुलझ सकते हैं. आज नए लोगों से मुलाकात होगी.आपको मदद भी मिल सकती है. बिजनेस में कुछ नया करने में सफल भी हो सकते हैं. सेहत के मामले में संभलकर रहें.
13 फरवरी 2020: करियर से जुड़े संवेदनशील फैसले लेने में आज आप सावधानी रखें. सोच-समझकर निवेश करें. आज आप कोई खास काम भूल सकते हैं. आपके कामकाज में गलतियां हो सकती हैं. दूसरे लोग भी अपने हिस्से का काम आपको दे सकते हैं.आज आप जरूरत से ज्यादा थक भी सकते हैं. लव लाइफ में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. सेहत पर ध्यान दें, छोटी-छोटी परेशानियां बढ़ सकती हैं.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/rashifal.jpg476715Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-02-13 02:30:002020-02-13 02:30:25आज का राशिफल
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.