आज का पंचांग

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः1941, 

मासः फाल्गुऩ, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः द्वादशी सांय 04.00 तक है, 

वारः गुरूवार, 

नक्षत्रः पूर्वाषाढ़ा प्रातः 07.28 तक, 

योगः सिद्धि प्रातः 07.19 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः कुम्भ, 

चंद्र राशिः धनु, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.59, 

सूर्यास्तः 06.11 बजे।

नोट: आज श्री प्रदोष व्रत है।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

इस बात की प्रसन्नता है कि विधायकों ने पार्टीलाईन से उपर उठकर सुझाव दिए हैं : मुख्यमंत्री

प्ंाचकूला 19 फरवरी:

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि बजट पूर्व विधायकों के साथ विचार विमर्श बैठक का आयोजन करने की हरियाणा ने एक नई पहल की है और आशा है कि अन्य राज्य इसका अनुसरण करेंगे। बैठक में आए अच्छे सुझावों को बजट के मानदण्डों के अनुरूप अधिक से अधिक शामिल करने का प्रयास किया जाएगा जो आगामी बजट में देखने को मिलेगा। मुख्यमंत्री आज यहां सैक्टर 1 स्थित रैडबिश्प में आयोजित विधायकों के साथ तीन दिवसीय बजट पूर्व परामर्श बैठक के समापन अवसर पर उपस्थित विधायकों को सम्बोधित  रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें इस बात की प्रसन्नता है कि विधायकों ने पार्टीलाईन से उपर उठकर सुझाव दिए हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा में पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर कटाक्ष करते है और विरोध करते है। यह उनकी राजनैतिक मजबूरी होती है। परन्तु यहां खुले मन से विचार विमर्श हुआ है। यहां पार्टी में मैं बनकर आए थे हम बन कर निकले है। सभी का संकल्प हैं कि हम समकक्ष बनकर प्रदेश की प्रगति करेंगें और जनआंकाक्षाओं पर खरा उतरेंगें।

    मुख्यमंत्री ने विधायकों द्वारा राजस्व बढाने के दिए गए सुझावों का भी स्वागत किया। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रदेश का बजट राजस्व व खर्चे के आंकड़ों का लेखा जोखा होता है। उन्होंने 8 जनवरी से प्री बजट बैठकों की शुरूआत की गई थी, आज यह विधायकों के साथ अंतिम बैठक थी। इससे पूर्व विभिन्न क्षेत्रों के हितधारकों के साथ भी बैठके की गई और उनके सुझावों को भी प्रक्रिया में शामिल किया गया। उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय इस बैठक के 6 सत्रों में 35-50 सुझाव प्रतिदिन आए जिनका बजट में समावेश किया जाएगा और विभागों के बजट के सांराश संकलित कर आज से ही बजट बनाने की प्रक्रिया आरम्भ हो गई है।

कल राज्यपाल श्री सत्यदेव  नारायण आर्य के अभिभाषण के  साथ प्रातः 11 बजे हरियाणा विधान सभा का बजट सत्र औपचारिक रूप से आरम्भ हो जाएगा। बजट सत्र की अवधि विधानसभा कार्यवाही समिति की बैठक में तय होगी।सभी विधायकों ने बजट पूर्व बैठक में बोलने का अवसर देने के लिए मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि शायद विधानसभा में इस प्रकार मिलजुल कर बोलने का अवसर नहीं मिलता। कई विधायकों ने यहां तक कहा कि इस बैठक में मिलने वाले भी मिले और सुनने वाले भी मिले।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, नेता प्रतिपक्ष भूपेन्द्र सिह हुडा के अलावा अधिकांश मंत्री एवं विधायक तथा विभागाों के प्रशासनिक सचिव भी मौजूद रहे।,

जाति धर्म की राजनीति से परेशान हो चुकी जनता से आम आदमी पार्टी ने किया राष्ट्र निर्माण से जुड़ने का आह्वान

  • काम की राजनीति के सहारे राष्ट्र निर्माण में जुटी आम आदमी पार्टी हरियाणा
  • केजरीवाल का विकास मॉडल देशभर के लिए बना मिसाल हरियाणा में उसे हर घर तक पहुंचाएगी आप
  • राष्ट्र निर्माण के इस अभियान में से जुड़ेने के लिए 98 710 10101 नंबर पर करें मिस्ड कॉल

चंडीगढ़:

डॉक्टर सुशील गुप्ता सांसद सह प्रभारी आम आदमी पार्टी हरियाणा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद आम आदमी पार्टी राष्ट्र निर्माण अभियान के तहत काम की राजनीति को देश के हर घर तक ले जा लेकर जाएगी. हरियाणा में इस अभियान की शुरुआत चंडीगढ़ से हुई और यह अभियान 23 मार्च तक चलेगा इसके तहत पार्टी केजरीवाल के विकास मॉडल को घर-घर पहुंच जाएगी । साथ ही लोगों से काम की राजनीति से जुड़ने का आह्वान होगा जिससे दिल्ली के तरह पूरे देश में आम जनता के सरकार से जुड़े मसलों पर राजनीति हो सके इस अभियान के तहत लोगों के सामने दिल्ली के मॉडल और हरियाणा के मॉडल की तुलना को रखा जाएगा जिससे उन्हें पता चल सकेगा कि दिल्ली में काम की राजनीति ने जनता के जीवन में किस तरह बदलाव किया है। आम आदमी पार्टी ने 11 फरवरी को दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार की जबरदस्त वापसी के बाद राष्ट्रीय निर्माण को राष्ट्रीय स्तर पर लांच किया था जिसके तहत मोबाइल नंबर 98 710 10101 जारी किया गया।

आम आदमी पार्टी की ओर से दिल्ली में किए गए काम की राजनीति को लोगों ने हाथों हाथ लिया आलम यह है कि 24 घंटे में इस नंबर पर 11 लाख लोग मिस्ड कॉल कर राष्ट्र निर्माण अभियान से जुड़ गए इसके पीछे दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार की ओर से स्कूल अस्पताल पानी बिजली महिला सुरक्षा व जन सरोकार से जुड़ी मसलों समेत सभी क्षेत्रों में किया गया बदलाव बड़ी वजह रही । आज देश में कई राज्यों में दिल्ली सरकार के विकास मॉडल को अपनाया जा रहा है कई राज्यों में दिल्ली का शिक्षा मॉडल और मोहल्ला क्लीनिक अपनाया जा रहा है कुछ राज्य दिल्ली की तरह मुफ्त बिजली देने लगे हैं । इसका असर देश भर की जनता पर भी पड़ा है ।वह भी अब जाति धर्म की राजनीति से परेशान हो गई है।

जनता भी अब काम की राजनीति चाहती है वह दिल्ली का विकास मॉडल को जनता चाहती है इसी का नतीजा है कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्र निर्माण अभियान से लोग तेजी से जुड़ रहे हैं।दिल्ली के अंदर जो आम आदमी पार्टी ने चुनाव जीता है और जो अरविंद केजरीवाल जी की सरकार बनी है इसका संदेश पूरे देश के अंदर है इस समय काम की राजनीति को लेकर लोगों में उत्साह है इसी के तहत आम आदमी पार्टी की हरियाणा यूनिट आज से घर घर जाएगी लोगों को केजरीवाल के विकास मॉडल के बारे में बताएगी साथ ही काम की राजनीति से जुड़ने के लिए मिस्ड कॉल करने की गुजारिश करेगी।

आम आदमी पार्टी ने चंडीगढ़ में आज एक पोस्टर भी जारी किया जिसमें 98 710 10101 मोबाइल नंबर है इस विधानसभा में है पोस्टर लगेगा ताकि यह नंबर नीचे के स्तर के लोगों को मिल सके इसके अलावा आम आदमी पार्टी की हरियाणा यूनिट सभी शहरों में राष्ट्र निर्माण अभियान के संबंध में लोगों को बताएगी साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस अभियान से जुड़ने का आह्वान करेगी।

इस मौके पर उतरी जॉन के अध्यक्ष डॉ बालकृष्ण कोशिक दक्षिणी जोन के अध्यक्ष आर एस राठी मध्य जोन के अध्यक्ष अश्वनी दूल्हेरा पश्चिमी जोन के अध्यक्ष लक्ष्य गर्ग समन्वयक उत्तरी जोन सुखवीर सिंह, सुरेंद्र राठी, नरेश कंबोज, प्रिया शर्मा, राजबीर सिंह, सुशील मेहता और अन्य नेता भी मौजूद थे

उद्धव को घर और घाट दोनों के लाले पड़े

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे को अपने ही लिए हुए फैसले वापिस लेने पड़ रहे हैं। यह सारा मामला राज ठाकरे की महारैली के बाद शुरू हुआ जब महाराष्ट्र में लाखों की संख्या में लोग राज ठाकरे की मनसे में जाने को उद्द्यत हो उठे और तो और शिव सेना के कई विधायकों तक को राज ठाकरे में बाला साहब की छवि दिखाई पड़ी। कमजोर पड़ती शिवसेना पर भला हावी होने का मौका एनसीपी और काँग्रेस क्यों छोड़ते। उधर उद्धव ने स्वयं को राष्ट्रवादी दिखाते हुए कुछ फैसले कॉंग्रेस और एनसीपी के खिलाफ जा कर लिए। अब ज्यों ही उनहोंने बांह मरोड़ी उद्धव ने एनआईए जांच का फैसला पलटने की बात कही, और अब एनपीआर भी खतरे के निशान के ऊपर बह रहा है।

मुंबई: 

महाराष्ट्र में तीन दलों की ठाकरे सरकार में एनपीआर के मुद्दे पर दो फाड़ हो गए हैं. शिवसेना NPR को जनगणना बताते हुए समर्थन करती दिख रही है, वहीं महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार की दो प्रमुख पार्टियां एनसीपी और कांग्रेस NPR को महाराष्ट्र में लागू करने के हक में नहीं हैं. NPR में केंद्र सरकार की प्रश्नों की सूची पर कांग्रेस और एनसीपी को आपत्ति है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने NPR पर अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा है कि NPR मतलब जनगणना है. इससे डरने की जरूरत नहीं है. वहीं गठबंधन सरकार की प्रमुख पार्टी एनसीपी, NPR का विरोध कर रही है. 

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी सीएए और एनपीआर के मसले पर शिवसेना और एनसीपी की अलग राय होने की बात मानी है. NPR के बहाने अब कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना में मतभिन्नता सामने आई है. महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग के दौरे पर गए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा है कि हमारी सरकार में दरार डालने और सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया जा रहा है. CAA, NRC और NPR के मुद्दे को आगे किया जाता है. आप इस पर ध्यान ना दें. मैंने इस मुद्दे पर अपनी भूमिका स्पष्ट की है. मेरी भूमिका यानी सरकार की भूमिका. CAA लागू हुआ है, हमें इससे कोई परेशानी नहीं होने वाली है. 

ठाकरे ने कहा, ‘मैं आंगणेवाडी से गणपतीपुले पहुंचा तो वहां कुछ मुस्लिम समाज के लोग मुझे मिलने आए थे. मैंने उन्हें बताया कि NRC यहां नहीं आएगा लेकिन NPR से डरने की आवश्यकता नहीं है. NPR जनगणना है. जो हर 10 साल में होती है और वह जरूरी है. NRC और NRP अलग हैं. किसी भी नागरीक का हक छीना नहीं जाएगा, इसलिए डरें नहीं.’

जब मंगलवार को शरद पवार से CAA और NPR के मुद्दे पर सीएम उद्धव के रुख पर सवाल पूछा गया तो पवार ने माना कि CAA और NPR पर उद्धव और उनके विचार अलग हैं और हम मुख्यमंत्री को समझाएंगे. वहीं कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री बालासाहेब थोरात का कहना है कि, CAA, NRC और NPR का कांग्रेस पार्टी विरोध करती है. इस पर हमारी भूमिका स्पष्ट है, समाज में भेद निर्माण करने वाले प्रयास का हम विरोध करते हैं. हमारे सहयोगी दलों से चर्चा करके हम अपनी भूमिका उन्हें समझाएंगे.

राजनीतिक विश्लेषक राहुल पांडे के मुताबिक, ‘तीनों पार्टियों के कॉमन मिनिमम प्रोग्राम में CAA, NRC और NPR को लेकर एकराय नहीं है. मुख्यमंत्री होने के नाते CAA को उद्धव ने समर्थन दिया है और NPR को वह जनगणना के तौर पर देखते हैं. वहीं कांग्रेस और एनसीपी CAA ,NCR और NPR को एक नजरिये से ही देखते हैं. हालांकि कई मुद्दो में अलग अलग राय हो सकती है लेकिन सरकार गिराने की नौबत नहीं आएगी.’ 

2021 जनगणना के लिया कार्यशाला आयोजित

पंचकूला, 19 फरवरी:

2021 की जनगणना का कार्य सुचारू रूप से करने के लिए लघु सचिवालय स्थित सभागार में चार्ज अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने की ।

  उपायुक्त ने कहा की जनगणना का कार्य प्रगणकों द्वारा किया जाएगा। इसके लिए चार्ज अधिकारी पूरी जिम्मेवारी के साथ कार्यशाला में प्रशिक्षण ले ताकि जनगणना का कार्य करने वाले प्रगणकों से कार्य करवाते समय किसी प्रकार की दिक्कत न आए। उन्होंने कहा कि तहसील स्तर पर चार्ज अधिकारी नियुक्त किए गए है। इनमें कालका, मोरनी एवं पंचकूला तहसील स्तर पर और एक नगर निगम स्तर पर नियुक्त किया गया है।

  प्रथम चरण की जनगणना में एक से 15 मई तक हाउस लिस्टिंग तैयार की जाएगी। उन्होंने बताया कि दो मास्टर ट्रैनर को प्रशिक्षित किया गया है। इसके अलावा 21 फिल्ड ट्रैनर को भी प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही फिल्ड ट्रेनर गांव स्तर पर तैनात किए जाने वाले प्रगणक एवं सुपरवाईजर को प्रशिक्षण देने का कार्य करेंगें। उन्होंने बताया कि प्रगणक द्वारा गांव के ब्लाॅक स्तर पर नजरी नक्शे बनाने का कार्य किया जाएगा। इसमें प्रगणक घरों को जो़ड़कर उनकी सूची तैयार करेंगे। उन्हांेेने बताया कि इस बार मोबाईल एप के माध्यम से जनगणना की जाएगी जो पूर्ण रूप से डिजिटलाईज होगी और 31 मार्च तक हाउस नम्बरींग का कार्य पूरा किया जाना है। प्रत्येक प्रगणक को 150 से 200 घर या 650 से 800 लोगों की जनगणना का कार्य करना है। उन्होंने बताया कि चार्ज अधिकारियों को शेडयूल की पूरी जानकारी होनी चाहिए और वे निरिक्षण करते समय लाॅकेशन, लाईन आदि की सही फिडिंग करवाए और मोबाईल एप में बैकअप डाटा अवश्य रखे।

 कार्यशाला में डा0 रूचि गुप्ता, श्रीमती रमा ने विस्तार से प्रशिक्षण दिया। अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, एसडीएम पंचकूला धीरज चहल, एसडीएम कालका राकेश संधू, जिला राजस्व अधिकारी रामफल कटारिया, सभी तहसीलदार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। 

नशे के कुप्रभाव के बारे में 9 से 12 कक्षा के सभी विद्यार्थियों को जानकारी दी

पंचकूला, 19 फरवरी-

जिला समाज कल्याण अधिकारी, डा0 विशाल सैनी ने आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सैक्टर-19 में नशे के कुप्रभाव के बारे में 9 से 12 कक्षा के सभी विद्यार्थियों को जानकारी दी।

  उन्होंने बताया कि नारकोटिक्स अनाॅनिमस नशीले पद्रार्थो का सेवन कर चुके व्यक्तियों का समूह हैं। इस समूह के व्यक्ति पूर्व में हेरोइन, चरस इत्यादि नशीले पद्रार्थो का प्रयोग करते हैं। यह समूह 180 से ज्यादा देशों में काम करती है। यह संस्था व्यक्ति से व्यक्तिगत संपर्क स्थापित करके उसको नशे की आदत से मुक्ति दिलवाते हैं।

   उन्होंने बताया कि इस समूह की चण्ड़ीगढ़ और पंचकूला  में साप्ताहिक बैठके भी होती है। यह संस्था जो लोग नशे की लत से ग्रस्त है उन लोगों के लिए नारकोटिक्स अनाॅनिमस की बैठकों के बारे में जानकारी देती है। इस प्रक्रिया में जिले के सभी स्कूल और काॅलेजो को कवर किया जाएगा। इसके साथ ही संस्था नारकोटिक्स अनाॅनिमस के प्रतिनिधि नमन ने नारकोटिक्स अनाॅनिमस की विस्तार से जानकारी दी। इसके अतिरिक्त एल्कोहलिक अनाॅनिमस के समूह के सदस्यों ने भी विद्यार्थियो को अपनी संस्था और गतिविधियों के बारे में भी जानकारी दी।

इस अवसर पर स्कूल के अध्यापक सुखविन्द्र, डा0 जसविन्द्र, सुखदेव सिंह सहित अन्य संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे। 

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 19.02.2020

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Fariyad R/o # 35, Gali No.4, Ambala, Cantt., HR, and recovered 1.2 Kg Charas from his possession near Tech Mahindra, IT park, Chandigarh on 18.02.2020. A case FIR No. 30, U/S 20 NDPS Act has been registered in PS-IT park, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against Gambling

Chandigarh Police arrested Keshav Ram R/o # 2035, Village Burail, Chandigarh while he was gambling, near Primary School, Burail on 18.02.2020. Total cash Rs. 1680/- was recovered from his possession. In this regard, a case FIR No. 28, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Dowry

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband resident of Distt. Una (HP) harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 29, U/S 323, 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Accident

          A case FIR No. 55, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of Constable Bhim Singh of PS-39, against unknown vehicle who sped away after hit to Bullet Motorcycle No. PB27F-1053, which was driven by Gurdeep Singh R/o Village Sialwa majra, Distt. Mohali near Badheri chowk on 17.02.2020.  Gurdeep Singh injured and admitted in PGI, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Theft

Sachpreet Singh R/o # 3098, Sector-27, Chandigarh, reported that someone has stole away one laptop and cash Rs.3500/- on 17.02.2020 from his residence. A case FIR No. 36, U/S 380 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Manpreet Singh resident of Fatehgarh Sahib,(PB) reported that someone has stole away bycycle from Oorja Dance Academy, Sector-40-B, Chandigarh. A case FIR No. 56, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Dinesh Kumar R/o #64A, Kishangarh, Chandigarh reported that someone has stole away his motorcycle No. CH01AM-5194, near Japani Garden parking, Sector-31, Chandigarh. A case FIR No. 27, U/S 379 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Proclaimed Offender

A case FIR No. 35, U/S 174A IPC has been registered in PS-36, Chandigarh against Tarun Kumar resident of Kharar (PB) who was declared Proclaimed Offender on 14.11.2018 and did not appear before the Hon’ble Court in pursuance of issuance of the proclamation.  Investigation of case is in progress.

आज का राशिफल

Aries

19 फरवरी 2020: आप किसी नतीजे या फैसले का इंतजार कर रहे हैं तो शांति रखें, सब ठीक हो जाएगा. ऑफिस में अपने नियमित काम से हटकर कुछ करने की कोशिश करेंगे तो सफल रहेंगे. मेहनत से सफलता मिलने के योग हैं. कोई बड़ा फायदा भी हो सकता है. मनचाहे कामों को पूरे करने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. परिवार के साथ समय बिताने की कोशिश करेंगे. बिजनेस के लिहाज से दिन अच्छा है.

Taurus

19 फरवरी 2020: अपनी राय और बातों से आप ज्यादातर लोगों पर प्रभाव जमा सकते हैं. ऑफिस में अपने से छोटे लोगों की टेंशन हो सकती है. उलझे हुए काम सुलझाने के लिए स्थितियां आपके फेवर में हो सकती है. आपके सोचने के तरीके में बदलाव हो सकता है. दोस्तों से समय पर मदद मिल सकती है. घर परिवार के कामनिपटाने में भी मन लगेगा. .

Gemini

19 फरवरी 2020: रोजमर्रा का कामकाज निपटाने के लिए एक्स्ट्रा कोशिश करें. अपनी जिम्मेदारियों को ध्यान में रखें. अपने समय और धैर्य का पूरा इस्तेमाल करें. आज इसकी जरूरत होगी. अपने ही दम पर और शांत मन से जो काम करेंगे, उसमें आपको सफलता मिल सकती है. पॉजिटिव रहने की कोशिश करें.

Cancer

19 फरवरी 2020: पैसा कमाने की कोशिश में सफलता मिल सकती है. कोई पार्ट-टाइम काम भी आपको मिल सकता है. एक्स्ट्रा काम में किसी की मदद मिल सकती है. पुराने कुछ मामलों में अनबन खत्म हो सकती है. दूसरों का नजरिया समझने की कोशिश करें. आपको किसी अच्छी खबर का इंतजार रहेगा.

Leo

19 फरवरी 2020: आज कोई भी काम न टालें. आज आपको अपने नौकरी या बिजनेस के टारगेट पर ही पूरा ध्यान देना चाहिए. एकाग्रता से काम निपटाने की कोशिश करें. नए व्यक्ति से मुलाकात या दोस्ती होने के योग हैं. परिवार के कुछ लोगों से अपने कामकाज और प्लानिंग शेयर कर सकते हैं.परिवार के सदस्यों के साथ अच्छा समय बीतेगा, परिवार की मदद से ही आपकी आर्थिक समस्या सुलझ सकती है. दिल और दिमाग पर कंट्रोल करने की कोशिश करें.

Virgo

19 फरवरी 2020: दिन अच्छा है. अपनी भावनाओं पर कंट्रोल करेंगे तो फायदा होगा. ऑफिस में विपरीत लिंग के लोगों के साथ बातचीत कुछ ज्यादा हो सकती है. ऐसे लोगों से मदद मिलने के भी योग हैं. प्रेम जताने के लिए दिन ठीक है. समय पर काम पूरे हो सकते हैं. किसी के मेंटल सपोर्ट से आपकी मानसिक स्थिति में संतुलन रहेगा.

Libra

19 फरवरी 2020: तुला राशि के लोग अपने हालातों को बदलने की कोशिश कर सकते हैं. हिम्मत और दिमाग से बिगड़ी हुई स्थिति को संभालने में बहुत हद तक सफल भी हो सकते हैं. अच्छे व्यवहार के कारण कुछ लोगों की मदद मिल सकती है. रुके हुए काम पूरे होने की संभावना है. ऑफिस के कुछ खास काम निपटाने में आप सफल हो सकते हैं. काम में भी मन लगेगा. आपको संयम में रहना होगा. आप किसी धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं.

Scorpio

19 फरवरी 2020: बहुत से काम आसानी से पूरे हो सकते हैं और आपका अच्छा असर लोगों पर होगा. जो काम और बातें अटक रही हैं, उनके लिए कोई बीच का रास्ता भी निकल सकता है. कामकाज में सफलता के योग बन रहे हैं. आपके पास ऑफिस या अपने पेशे के काम बहुत रहेंगे. बहुत सारा काम निपटाने की कोशिश आप कर सकते हैं. जीवनसाथी से मदद मिल सकती है. घर के मामले सुलझा लेंगे. सबसे विनम्र होकर बात करें. बुजुर्गों का आशीर्वाद भी आज आपको मिल सकता है. कानूनी मामलों में समय का ध्यान रखें.

Sagittarius

19 फरवरी 2020: आज ऐसे काम पूरे हो सकते हैं जिनके बारे में आप पिछले कुछ दिनों से प्लानिंग कर रहे हैं. लंबे समय से अधूरी इच्छाएं पूरी हो सकती हैं. अपनी कोशिशों में आप सफल रहेंगे. कुछ नया सीखने को मिलेगा. नए स्थान पर भी जा सकते हैं. आप मीठा बोलकर सारे काम पूरे करवा सकते हैं. किस्मत का साथ भी आज आपको मिल सकता है. दूसरों की जरूरतों और मूड का अंदाज आप आसानी से लगा सकेंगे. अपने आप पर भरोसा रखें.

Capricorn

19 फरवरी 2020: बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है. उन मामलों को टाल दें जिनको निपटाने में आप परेशान हो रहे हैं. जरूरी काम निपटाने में कुछ लोगों की मदद मिल सकती है. बड़ा कदम उठाने के पहले अच्छी तरह विचार कर लें. किसी अनुभवी से भी सलाह ले लें. शारीरिक परेशानियां खत्म हो सकती हैं. बिजनेस में अच्छी स्थिति बन सकती है. कोशिश करने पर रुका हुआ पैसा मिल सकता है.

Aquarius

19 फरवरी 2020: आपके लिए दिन सामान्य रहेगा. परेशानी में खुद को संभाल लें. ऑफिस में विपरीत लिंग वाले लोगों से भावनात्मक बातचीत हो सकती है. आपको मदद भी मिल सकती है. विवाद के मामलों से खुद को दूर रखने की कोशिश करें. कुछ विवादों में समझौते हो सकते हैं. पैसों के क्षेत्र में प्रगति होगी. पुराने अटके कामों में भी गति आ सकती है. कोई अच्छी खबर भी आपको मिल सकती है.

Pisces

19 फरवरी 2020: रोजमर्रा और पार्टनरशिप के काम समय से पूरे हो सकते हैं. दोस्तों और भाइयों की मदद मिलने के योग बन हैं. किसी तरह का कन्फ्यूजन खत्म हो सकता है. पैसों और अन्य मामलों में फायदे वाला दिन है. आज आप कामकाज में व्यस्त रहेंगे. आपके सामने कई जिम्मेदारी वाले काम भी आ सकते हैं. मानसिक तौर पर आप सक्रिय रहेंगे. रोजमर्रा के कामकाज में बदलाव की कोशिश हो सकती है. अपने कामकाज में सुधार करने का दिन है.

आज का पंचांग

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः फाल्गुऩ, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः एकादशी अपराहन् 03.03 तक है, 

वारः बुधवार, 

नक्षत्रः पूर्वाषाढ़ा (की वृद्धि है जो कि गुरूवार को प्रातः 07.28 तक है,) 

योगः वज्र सांय 07.50 तक, करणः बालव, 

सूर्य राशिः कुम्भ, 

चंद्र राशिः धनु, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.00, 

सूर्यास्तः 06.10 बजे।

नोटः आज विजया एकादशी व्रत है।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

मजीठिया के साथ मंच सांझा करने वाले सिद्धू कि प्रशांत किशोर के साथ गलबहियां, क्या माजरा है???

नयी दिल्ली में जहां चुनावों के पश्चात आआपा के हौसले बुलंद हैं और वह अब अपने प्रसार कि सोच रहे हैं. निकटवर्ती चुनाव पंजाब, बिहार और बंगाल के हैं. बिहार में वह चुनाव नहीं लड़ेंगे क्योंकि सर जी लालू यादव के साथ कई बार मंच सांझा कर चुके हैं बंगाल में ममता दीदी के खिलाफ वह नहीं जा सकते ममता दीदी ने आआपा को प्रशांत किशोर बतौर तोहफे में भेजा जिसकी रणनीति के कारण दिल्ली में आआपा को बम्पर जीत मिली. तो विकल्प बचता है पंजाब. पर पंजाब में पार्टी का एकमात्र चेहरा भगवंत मान है जो खुद प्रत्यक्ष विवादों में घिरा है. पंजाब में आआपा कि एक मात्र उम्मीद अब नवजोत सिंह सिद्धू ही है. प्रशांत किशोर आआपा और सिद्धू के बीच एक सूत्र हैं और शायद तभी स्टार प्रचारक होने के बावजूद सिद्धू ने दिल्ली में आआपा के खिलाफ कोई रैली नहीं की. लेकिन इधर सिद्धू ने शायद अपना दम ख़म दिखने के लिए अमृतसर में हुए एक धार्मिक कार्यक्रम में शिरोमणि अकाली दल के मजीठिया के साथ मंच सांझा किया जिससे आआपा को सन्देश जाए कि वह राजनीति में वही पुराना दमखम रखते हैं.

चंडीगढ़:

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 नतीजों के बाद पंजाब की राजनीति में हलचल शुरू हो गए हैं. लंबे समय से खामोश बैठे हुए नवजोत सिंह सिद्धू और आप के बीच संपर्क होने की चर्चाएं कांग्रेस में हो रही है. 

सूत्रों का कहना है कि सिद्धू ने दोबारा अमरिंदर सरकार में आने की किसी भी संभावना से इनकार कर दिया है और आप अब उन्हें दोबारा अपने पाले में लाने की कोशिश में लग गई है. पार्टी के स्टार प्रचारक होने के बाद भी सिद्धू दिल्ली विधानसभा में कांग्रेस के लिए प्रचार करने नहीं गए थे.

सूत्रों का कहना है कि अगर सिद्धू दिल्ली में प्रचार करने जाते तो उन्हें आप सरकार के खिलाफ बोलना पड़ता और कांग्रेस में अलग-थलग पड़े सिद्धू ऐसा नहीं करना चाहते थे. गौरतलब है कि बीजेपी छोड़ने के बाद आम आदमी पार्टी ने उनसे संपर्क साधा लेकिन तब बात बन नहीं सकी थी लेकिन अब हालात काफी बदल चुके हैं. 

दिल्ली में एतिहासिक कामयाबी के बाद आप अब पंजाब में फिर सक्रिय होना चाहती है. हालांकि  पंजाब में आप काफी परेशानियों का सामना कर रही है. पार्टी के अंदर कई धड़े सक्रिय हैं और भगवंत मान को छोड़ उनके पास कोई बड़ा चेहरा नहीं है. आप चाहती है कि जैसे दिल्ली में उसके पास केजरीवाल जैसा बड़ा चेहरा था ऐसा ही बड़ा नाम उसके पास पंजाब में भी हो. पार्टी लंबे समय से किसी बड़े जाट चेहरे की तलाश में है और सिद्धू के साथ उसकी यह तलाश पूरी हो सकती है. 

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि दिल्ली में आप की चुनावी रणनीति बना रहे प्रशांत किशोर सिद्धू और आप के बीच एक पुल का काम कर रहे हैं.