चोर गिरोह का खुलासा कर पकड़े तीन शातिर वाहन चोर,चोरी की बीस बाईके हुई बरामद

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

थाना सदर प्रभारी पंकज पंत को मिली बड़ी कामयाबी, चोर गिरोह का खुलासा कर पकड़े तीन शातिर वाहन चोर,चोरी की बीस बाईके हुई बरामद

सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशो का कड़ाई से पालन कर स्थानीय पुलिस अब तक कई छोटे बड़े अपराधियों को जेल भेज चुकि है।इतना ही नही थाना सदर प्रभारी पंकज पंत ने क्राईम ब्रांच टीम के साथ मिलकर यहां भट्टा कालोनी तिराहे से वाहन चैकिंग के दोरान पकड़े तीन वाहन शातिर चोर।जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने 20 चोरी की बाईके भी की बरामद।उक्त वाहन चोर गिरोह द्वारा गत दिनों टी,वी,एस,शोरूम से भी दो बाईके चोरी करने का जुर्म इकबाल किया।

आपको बता दें, कि कल देर रात्रि थाना सदर प्रभारी पंकज पंत अपनी पुलिस टीम उप-निरीक्षक विजय सिंह, अशोक कुमार, कांस्टेबल शाहनवाज, राजवीर सिह प्रवीण कुमार सहित क्राईम ब्रांच के प्रभारी जयवीर सिह, अजीब सिह एवम अजय सिह गौड़ के साथ यहां भट्टा कालोनी तिराहा,मेन रोड पर वाहनों की चैकिंग कर रहे थे, कि अचानक चोरी के वाहन पर सवार तीन शातिर बदमाशो ने पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास किया, लेकिन साहसिक पुलिस टीम ने इनकी चारों ओर से घेराबंदी कर, इन शातिर चोरो इसरार पुत्र निसार निवासी ग्राम इस्लाम नगर थाना गंगोह,आस मौहम्मद पुत्र नूर मौहम्मद तथा सद्दाम अली निवासी ग्राम हाजीपुरा थाना गंगोह को पकड़ लिया। पुलिस द्वारा पकड़े गये तीनों शातिरो की निशानदेही पर चोरी की बीस बाईके भी बरामद कर ली।पुलिस का कहना है, कि पकड़े गये वाहन चोर यहां से बाईके चोरी कर उन्हें आसपास के जनपदो में अधिक मुल्य में बेचा करते थे।

पुलिस का यह भी कहना है,कि इस गैंग के ओर सदस्यों की भी उन्हें तलाश है,जो बहुत ही जल्द पकड़े जायेंगे।थाना प्रभारी पंकज का कहना है,कि अभी पिछले सप्ताह इस गिरोह के सदस्यों द्वारा टी.वी.एस. के शोरूम से दो बाईके भी चुराई गयी थी, वह बाईके भी पुलिस द्वारा बरामद कर ली गयी है।

किसी से मदद लेने से अच्छा है भूखा सो जाऊंगा, बलदेव राज

शरीर से बूढ़ा हुआ तो क्या हुआ, स्वाभिमान तो जिंदा है, मरते दम तक मेहनत करके अपने परिवार को पालूंगा किसी से मदद लेने से अच्छा है भूखा सो जाऊंगा: बलदेव राज

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

यह शब्द है गोपाल नगर, नुमाइश कैंप निवासी बलदेव राज अहूजा के, जिनकी उम्र है 83 वर्ष, गंभीर रूप से बीमार होने के बावजूद उम्र के इस पड़ाव में किसी से मदद की चाहत नहीं रखते। स्वाभिमान से जीना चाहते हैं। इसलिए वजन तोलने की मशीन को अपना रोजगार का साधन बनाकर बमुश्किल दो वक्त की रोटी का इंतजाम कर पाते हैं। कई बार खाली हाथ भी घर जाना पड़ता है। प्रतिदिन गोपाल नगर नुमाइश कैंप से एक हाथ मे लाठी के सहारे दूसरे हाथ में वजन तोलने की मशीन लेकर लगभग 1 किलोमीटर पैदल चलकर माधव नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा के बाहर आकर जमीन पर बैठ जाते हैं। वजन तोलने की मशीन सामने रखकर लोगों को वजन तोलने के लिए इशारा करते हैं। बैंक में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग आते जाते हैं। लेकिन बैंक की पार्किंग में खड़े दुपहिया वाहनों के बीच बैठे बलदेव राज पर बहुत कम लोगों की नजर पड़ती है। बुजुर्ग होने के कारण बोलने की क्षमता भी बहुत कम है ऐसे में जमीन पर लाठी  की आवाज से आने-जाने लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित करके  उन्हें वजन तोलने के लिए इशारा करते हैं। वजन तोलने का कोई मूल्य नहीं रखा हुआ। जिसकी जो इच्छा हो दे जाता है।

बलदेव राज ग्राहक को भगवान का रूप मानकर उसे स्वीकार कर लेते हैं। यह पूछने पर कि दिन में कितना कमा लेते हो बलदेव राज कहते हैं कभी 20 से लेकर 50 रुपये तक,तो कभी खाली हाथ वापस जाना पड़ता है।आज मेरे पास अबतक दो ग्राहक आए जो 10 रुपये दे गए।आज इसी में ही संतोष करना पड़ेगा। बलदेव राज से जब यह पूछा गया कि यदि कोई संस्था या कोई व्यक्ति आपकी मदद करें तो क्या आप उसे स्वीकार करेंगे। तो स्वाभिमानी बुजुर्ग बलदेव राज ने मदद लेने से साफ इंकार करते हुए जो कहा, उसे सुनकर मेरा दिल भर आया।उन्होंने कहा कि किसी की मदद लेने से अच्छा है रात को भूखा सो जाऊंगा। वो कहते हैं कि जो मदद करेगा उसका लौटाना तो पड़ेगा ही। इस जन्म में नहीं,तो पता नहीं किस जन्म में, लौटाना तो पड़ेगा । हिसाब तो देना ही पड़ेगा। इसलिए मैं किसी से मदद नहीं लूंगा। यह मशीन ही मेरे जीने का सहारा है। इससे मैं अपनी रोटी कमा कर दो वक्त गुजारा करने की कोशिश करता हूं। बलदेव राज भावुक होकर बताते हैं। कि कुछ वर्ष पूर्व उनके युवा पुत्र की हृदय गति रुक जाने से मौत हो गई थी।अब बीमार पत्नी व बेटे के दो बच्चों की जिम्मेदारी भी बलदेव राज के कंधों पर है।पुत्र की इच्छा थी कि मरने के बाद उसके नेत्रदान कर दिए जाए। नेत्रदान के बाद संस्था वालों ने उनकी मदद के लिए पैसा देना चाहा लेकिन बलदेव राज पैसा लेने से साफ इनकार कर दिया। एक और जहां इस दुनिया में लाखों-करोड़ों रुपए कमाने के बाद भी लोग अपने जीवन में संतुष्ट नहीं हैं। दान दिए गए पैसों के बदले में लोग अपने नाम का पत्थर लगवाने की इच्छा रखते हैं। समाज में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए लोग लाखों रुपए अपनी शान शौकत के लिए खर्च कर देते हैं।आज समाज मे महंगी कार महंगे ब्रांडेड कपड़े, जूते स्टेटस सिंबल बन गए हैं। पैसों के लिए अपनों का खून बहाने वाले दरिंदों की संख्या भी कम नहीं है। पैसा कमाने के लालच में किसी भी हद तक जाकर रिश्तो को भी तार-तार कर देते हैं।शाम ढलते ही ऐसे के लोग शराब और पार्टियों में पैसा पानी की तरह बहाते हैं। लेकिन समाज का यह वर्ग कभी भी उन स्वाभिमान से जीने वाले गरीबों की तरफ नहीं देखता जो दो वक्त की रोटी कमाने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं। ऐसे में बलदेव राज जैसे स्वाभिमानी लोग समाज को आइना दिखाने का काम कर रहे हैं। ऐसे लोगों को मदद की आवश्यकता नहीं है।बल्कि इनके जज्बे को देखकर इनका उत्साहवर्धन करने की जरूरत है। बलदेव राज का जीवन ऐसे लोगों के लिए नसीहत है जो अपार धन संपदा होने के बावजूद भी दुखी रहते है।नसीहत है ऐसे युवकों के लिए जो काम ना करने के बहाने ढूंढते हैं और अपने माता पिता के पैसे को पानी की तरह बहाते है। नसीहत है समाज के उन लोगों के लिए जो दान में पैसा देने के बाद अपने नाम के पत्थर लगवाने की चाहत रखते हैं। नसीहत है उन लोगों के लिए जो गरीबों को दान देने के बाद उनका फोटो खींचकर सोशल

मीडिया पर वायरल करते हैं। उम्र के इस पड़ाव में भी संघर्ष करने हिम्मत रखने वाले बलदेव राज से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए।

मेरा समाज के  लोगों से अनुरोध है। कि ऐसे स्वाभिमानी बुजुर्ग बलदेव राज के पास जाकर उनका हौसला बढ़ाये और उनके छोटे से रोजगार को बढ़ावा दे।  उनकी मशीन से अपना वजन तोल कर उसका मूल्य दे। 

हमे दुआ मिलेगी और उनके परिवार को दो वक्त की रोटी।

गंदगी फैलाने वाले 15 दुकानदारों पर जुर्माना

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

  • गंदगी फैलाने वाले 15 दुकानदारों पर जुर्माना, जोगियान पुल से नवाबगंज चैक तक चला जागरुकता अभियान।
  • फुटपाथ कराये जायेंगे खाली, अतिक्रमणकारी दुकानदारों का सामान होगा जब्त।

सहारनपुर नगर निगम अधिकारियों ने सोमवार को कूड़ा कचरा सड़क पर न डालने तथा दुकानों के सामने गंदगी न फैलाने के लिए पुल जोगियान के दुकानदारों को समझाते हुए जागरुकता अभियान चलाया और पंद्रह दुकानदारों पर आठ हजार रुपये से अधिक का जुर्माना किया। इसके अतिरिक्त वार्ड नंबर तीन के ओजपुरा क्षेत्र में भी विशेष सफाई अभियान भी चलाया गया।

नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह के निर्देश पर सोमवार को पुल जोगियान से नवाबगंज चैक तक दुकानदारों को एक जागरुकता अभियान चलाकर उन्हें सड़क पर कूड़ा न डालकर डस्टबिन में कूड़ा एकत्रित करने के लिए जागरुक किया गया। दुकानदारों को इस बात के लिए प्रेरित किया गया कि वे अपनी डस्टबिन का कूड़ा निगम की गाड़ी में ही डाले।

सहायक नगर स्वास्थय अधिकारी डाॅ. कुणाल जैन व मुख्य सफाई निरीक्षक अमित तोमर ने सुपर  मार्किट के दुकानदारों को समझाया कि नगर निगम सहारनपुर को कूड़ा मुक्त कर स्वच्छता में नंबर वन लाने का लक्ष्य लेकर चल रहा है और ये तभी संभव होगा जब सभी दुकानदारों और नागरिकों का सहयोग उसमें मिलेगा। दुकानदारों को चेतावनी दी कि गयी कि यदि उन्होंने सड़क पर कूड़ा डालना बंद नहीं किया तो उनके खिलाफ जुर्माना व अन्य कानूनी कार्रवाई की जायेगी। इस दौरान सड़क पर गंदगी फैलाने वाले पंद्रह दुकानदारों पर आठ हजार रुपये से अधिक का जुर्माना किया गया। इसके अलावा प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी ने बेहट रोड पर सड़क पर ईंट-रेत-बजरी फैलाकर अतिक्रमण करने वाले एक दुकानदार पर भी चार हजार रुपये का जुर्माना किया।

अभियान के दौरान नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने पुराने दरवाजे आदि रखकर फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को जमकर लताड़ा। उन्होंने चेतावनी दी कि या तो ऐसे दुकानदार दो दिन के भीतर अपना सामान खुद फुटपाथ से हटा लें अन्यथा उनका सामान जब्त कर उन पर जुर्माना भी लगाया जायेगा। नगरायुक्त ने अधिशासी अभियंता निर्माण आलोक श्रीवास्तव को पुल जोगियान पर बुलाकर चैड़ीकरण वाले सड़क के हिस्से पर तुरंत सड़क निर्माण के निर्देश दिए। इस दौरान कर्नल बीएस नेगी व उनकी टीम के अन्य सदस्य तथा क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि भी शामिल रहे।

इसके अलावा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत वार्ड नंबर तीन के ओजपुरा क्षेत्र में नगर स्वास्थय अधिकारी डाॅ. ए के त्रिपाठी के निर्देशन में एक विशेष सफाई अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान साफ सफाई के अलावा चूना,मेलाथियान व एंटी लार्वा आदि का छिड़काव किया गया और लोगों को डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की जानकारी देते हुए गीला कूड़ा व सूखा कूड़ा अलग अलग देने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान भी गंदगी फैलाने वाले अनेक लोगों का चालान किया गया। कार्रवाई के दौरान मुख्य सफाई निरीक्षक अमित तोमर व सफाई निरिक्षक आदि शामिल रहे।

पशुओं को जहर,कील इत्यादि देकर मारकर उनका मांस बाजारों में सप्लाई करने वाले आठ अभियुक्त किये गिरफ्तार

थाना मण्डी प्रभारी बी,एस,रावत को मिली बड़ी कामयाबी, पशुओं को जहर, कील इत्यादि देकर मारकर उनका मांस बाजारों में सप्लाई करने वाले आठ अभियुक्त किये गिरफ्तार,भारी मात्रा में कील, गुड, नीला तोथा सहित अन्य माल बरामद।

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

सहारनपुर थाना मण्डी प्रभारी बिजेन्द्र सिह रावत द्वारा अपनी पुलिस टीम के साथ कल देर रात्रि यहां 62 फुटा रोड पर पशुओं को जहर देने की फिराक में घूम रहे,एक गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार करने में बडी सफलता हासिल की है।थाना मण्डी प्रभारी ने बताया था,कि पकड़े गये सभी अभियुक्त शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में आवारा पशुओं से लेकर खेतों में बन्धे पशुओं को गुड से बने जहरीले लड्डू एवम कील इत्यादि देकर पहले उनकी हत्या कर देते थे,उसके बाद उन मृतक पशुओं का मांस बाजार में बेचकर  अच्छा मुनाफा कमा लिया करते थे।

आपको बता दे,कि कल देर रात्रि थाना मण्डी इंचार्ज बिजेन्द्र सिंह रावत अपनी पुलिस टीम उप-निरीक्षक सुनील कुमार,विनीत चौधरी,हेड कांस्टेबल दिलशाद,विजयवीर,राम कुमार,लोकेश,कांस्टेबल विवेक,योगश एवम विकास के साथ गस्त पर थे,कि अचानक यहां 62 फुटा मार्ग पर खड़े कुछ युवकों ने जैसे ही पुलिस टीम को आते देखा तो भाग खड़े हुए,पुलिस टीम ने भी अपनी दबंगता का परिचय देते हुए सभी को पकड़ लिया।पुछताछ करने पर पाया गया,कि यह तो वही गिरोह हे,जो पशुओं को जहर देकर उनका मांस बाजारों मे सप्लाई कर लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रहा है। यहां 62 फुटा मार्ग पर भी यह गिरोह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था,जिसे पुलिस टीम ने समय रहते गिरफ्तार कर लिया।थाना प्रभारी बिजेन्द्र सिह रावत ने बताया, कि इस गिरोह के सदस्य गुल सनव्वर पुत्र अनवर, नदीम पुत्र अनवर, आजम कुरेशी पुत्र अनवर कुरेशी,शाहरुख पुत्र नवाब सभी निवासी कमेला कालोनी, अरशद पुत्र इस्लाम निवासी एकता कालोनी थाना कुतुबशेर, तासीन पुत्र रशीद निवासी चांद कालोनी तथा जाकिर पुत्र मीर हसन निवासी कस्बा गंगोह शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में पशुओं को गुड से बने जहरीले लड़्ड़ू तथा लोहे की कीले देकर पहले उनकी हत्या कर देते है,उसके बाद उन पशुओं को सस्ते में खरीदकर उनका मांस बाजारों में बेचकर लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे थे। पुलिस द्वारा गिरफ्तार इस गिरोह के कब्जे से एक कनस्तर जिसमें लगभग ढाई किलो गुड मिला, 50 ग्राम कील, एल्मूनियम फास्ट फाइड,500 ग्राम नीला तोथा,8 चाकू,एवम आठ थैले जिसमें लड्डू मिश्रण गुड मिला बरामद किया।पुलिस ने सभी का चालान कर जेल भेज दिया है।इसके अलावा थाना मण्डी पुलिस ने ही चार माह से फरार चल रहे सरफराज पुत्र मुनफेत निवासी  रशीद नगर खाता खेडी को किया गिरफ्तार।इसके अलावा मण्डी प्रभारी ने ही एक टाँप-10 अपराधी शहजाद उर्फ गौरी पुत्र अब्दुल वहीद निवासी पीर वाली गली को एक देशी तमन्चे सहित किया गिरफ्तार।

व्यापारियों की समस्याओं को लेकर अधिशासी अभियंता से मिले व्यापारी नेता

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

सहारनपुर विद्युत विभाग से सम्बधिंत समस्याओं को लेकर आज सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की ओर से महानगर अध्यक्ष राजकुमार मक्कड़, महानगर महामंत्री रवि जुनेजा, वरिष्ठ मंत्री अनेश शर्मा, युवा अध्यक्ष एवं पार्षद मुकेश गक्खड़, नगर कोषाध्यक्ष एवं पार्षद मानसिंह जैन ने विद्युत विभाग में अधिशासी अभियंता एके वर्मा से उनके कार्यालय में मुलाकात की तथा विभिन्न व्यापारियों को विभाग से आ रही  समस्याओं से अवगत कराया तथा श्री राम चैक पर सौंदर्यकरण के कार्य में चैक पर विद्युत विभाग के  बेकार पड़े खंभों को हटाने की मांग की। अधिशासी अभियंता ने तुरंत श्रीराम चैक पर पहुंचकर जेई व अन्य अधिकारियों के साथ श्रीराम चैक का निरीक्षण किया तथा शीघ्र ही 1 सप्ताह के अंदर अंदर विद्युत खंभों को हटाने की बात कही साथ ही साथ पार्षद मुकेश गक्खड़ के कार्यालय में बैठकर व्यापारियों की समस्याओं को भी सुना तथा कहा कि यदि किसी की भी कोई समस्या है तो वह  सीधे उनसे संपर्क कर सकता है। व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा। 

महानगर अध्यक्ष राजकुमार मक्कड़ व महामंत्री रवि जुनेजा ने कहा कि व्यापारी वर्ग देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है तथा हमेशा से हर सामाजिक ,धार्मिक ,व्यापारिक व सेवा के कार्यों में तन मन धन से अपना योगदान करता आया है। अतः व्यापारियों का उत्पीड़न किसी भी दशा में सहन नहीं किया जा सकता। यदि कोई अधिकारी अनावश्यक रूप से व्यापारियों को परेशान करेगा तो व्यापार मंडल उसे चैन से नहीं बैठने देगा। मुकेश गक्खड ,मानसिंह जैन व अनेश शर्मा ने कहा कि विभिन्न कार्य ऐसे होते हैं ,जिनमें यदि अधिकारी थोड़ा सा भी समय दे दे तो उनका समाधान शीघ्र अति शीघ्र हो जाता है। अधिकारियों को व्यापारी व आम नागरिकों को छोटे-छोटे कार्यों के लिए चक्कर कटाने की मानसिकता से ऊपर उठना होगा। अधिशासी अभियंता द्वारा शीघ्र ही समस्याओं के निस्तारण एवं श्रीराम चैक के  सौंदर्यकरण मे बाधक बने खंभों को शीघ्र हटाने का आश्वासन देने पर उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।

पुलिस फाइलें, पंचकूला – 22 दिसंबर

22.12 2020

प्रैस नोट 22.12 2020 पचंकूला पुलिस ने दो उदघोषित अपराधियो को किया काबू

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पचंकूला पुलिस नगर निगम चुनाव को लेकर काफी सक्रीय हो गई है जिसके पुलिस ने पचंकूला क्षेत्र में नाकाबन्दी तथा गस्त पडताल की जा रही है । जिसके तहत पचंकूला पुलिस की पुलिस चौकी सैक्टर 21 की टीम तथा पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला की टीम ने सक्रीयता से कार्य करते हुए दो उदघोषित अपराधियो को गिरफ्तार किया गया है जो गिरप्तार किये गये आरोपियो की पहचान गिरधारी पुत्र नन्द लाल वासी बलटाना जीरकपुर तथा गुरप्रीत पुत्र बहादुर सिह वासी राजपुरा जिला पटियाला के रुप में हुई । जो गिरफ्तार किये गये आरोपियो के खिलाफ धारा 174-ए भा.द.स के तहत पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में कार्यवाही की गई ।

1.     आरोपी गिरधारी पुत्र नन्द लाल वासी बलटाना जीरकपुर के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में अदालत के आदेश अदालत Sh. Kanwal Kumar Judicial Magistrate Ist Class, Panchkula के आदेश  पर पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में धारा 174-ए भा.द.स. के तहत 16.12.2020 को अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई । जो पुलिस पुलिस चौकी सैक्टर 21 पचंकूला की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।

2.     आरोपी गुरप्रीत पुत्र बहादुर सिह वासी राजपुरा जिला पटियाला  के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में आदेश अदालत Sh. Viren Kadyan JMIC/Panchkula. के आदेश पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में धारा 174-ए भा.द.स. के तहत 25.12.2019 को धारा 174-ए भा0द0स0 के तहत अभियोग दर्ज किया गया । जो पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला की टीम नें कल दिनांक 21.12.2020 को आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।

हादसे रोकने हेतु ट्रैफिक पुलिस पचंकूला ने लगाये रिफलैक्टर

              पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 के नेतृत्व में ठंड के मौसम में धुंध के मद्देनजर रखते हुए वाहन चालकों को सड़क हादसों से बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस पचंकूला के द्वारा पुलिस की गाडियो तथा आटो चालक ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने दोपहिया वाहन, ट्रक, ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित अन्य बड़े वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाकर सड़क सुरक्षा का संदेश दिया । ट्रैफिक पुलिस पचंकूला ने आज दिनाक 22.12.2020 को को अलग-अलग मार्गों पर दोपहिया व चार पहिया वाहनों को रोककर उन पर रेडियम लगाकर यातायात के नियमों की समझाइश दी ।

              ट्रैफिक इन्चार्ज निरिक्षक श्री सुखदेव सिह से अपील करते हुए कहा कि प्रातःकाल और शाम के समय धुंध के दौरान अपने वाहन कम रफ्तार से चलाएं और वाहनों की आगे व पीछे वाली लाइटें जलाकर रखें ।

              यातायात के नियमों को सही ढंग से अपनाकर वाहन चालक खुद को सुरक्षित महसूस करने के साथ आने वाली दुर्घटनाओं से बच सकते हैं । बाइक पर चलते समय हेलमेट और गाड़ियों में चलते समय सीट बेल्ट बांधकर चलने वाले लोग हमेशा सुरक्षित रहते हैं । यह बात ट्रैफिक प्रभारी सुखदेव सिहं ने शहर में वाहनों में यातायात के नियमों को सही ढंग से अपनाकर वाहन चालक खुद को सुरक्षित महसूस करने के साथ आने वाली दुर्घटनाओं से बच सकते हैं । बाइक पर चलते समय हेलमेट और गाड़ियों में चलते समय सीट बैल्ट बाँधकर चलने वाले लोग हमेशा सुरक्षित रहते हैं । यह बात ट्रैफिक प्रभारी सुखदेव सिहं ने शहर के चौराहे पर वाहनों में रिफ्लेक्टर लगाते समय चालकों से कही । रिफ्लेक्टर से रात में सफर सुरक्षित रहता है आने जाने वाले वाहनो का दूर से देखा जा सकता है ।               ट्रैफिक पुलिस पचंकूला ने आज दिनाक 22.12.2020 को को अलग-अलग मार्गों पर दोपहिया व चार पहिया वाहनों को रोककर उन पर रेडियम लगाकर यातायात के नियमों की समझाइश दी । ट्रैफिक प्रभारी सुखदेव सिह ने बताया वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगे होंगे तो सामने वाले वाहन की हेडलाइट से अंधेरे में भी सामने से आने वाले वाहन को दूर से देखा जा सकता है । इसलिए सड़क पर चलते समय हर वाहन के आगे-पीछे रेडियम टेप लगाई जानी चाहिये । इसके अलावा लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा हैं । ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने दोपहिया वाहन, ट्रक, ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित अन्य बड़े वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाकर सड़क सुरक्षा का संदेश दिया । इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस पचंकूला ने ट्रॉली निर्माताओं के लिए बने नियम शासन को ट्रॉली निर्माताओं के लिए नियम बनाकर ट्रक, बसों की तरह ट्रॉलियों के पीछे बैक लाइट रेडियम पट्टी लगाने बारे बताया ,

पचंकूला पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वाले चार आरोपियो को किया गिरफ्तार  ।

                    पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि होने वाले नगर निगम चुनाव को लेकर पचंकूला पुलिस ने सभी थाना क्षेत्र में गस्त पडताल व नाकबन्दी शुरु कर दी गई । ताकि इस चुनाव के दौरान कोई असामजिक गतिविधि ना हो । क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 व पुलिस थाना पिन्जौर की टीम ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वाले आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है जो गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान सोनू पुत्र भोलू वासी रामपुर शियुडी पिन्जौर, शैदपुर रैहमान पुत्र बदरुदुजा वासी बुधवारा वासी बददी हिमाचल प्रदेश,वरुण उर्फ टीन्कु तथा करण उर्प विक्की वासी खडक मन्गौली पचंकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के खिलाप सम्बन्धित पुलिस थाना क्षेत्र में जुआ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई । तथा गिरफ्तार किये गये आरोपियो के पास से 3220 रुपये बरामद किये गये ।  

                   जानकारी के मुताबिक पचंकूला पुलिस ने सभी थाना क्षेत्र अपराधो पर रोकथाम लगाने हेतु टीम तैयार करके नाकाबन्धी व गस्त पडताल पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है ताकि पचंकूला क्षेत्र किसी भी प्रकार की कोई असामाजिक गतिविधि पर जल्द से जल्द काबू किया जा सके । पचंकूला पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जआ खेलने वाले के खिलाफ कार्यवाही हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत पचंकूला पुलिस ने माह दिस्मबर में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वाले पर कडी कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत पचंकुला पुलिस नें सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वाले 21 आरोपियो को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई  तथा गिरफ्तार किये गये आरोपीयो से 37830 रुपये भी बरामद करके कार्यवाही की गई । गिरप्तार किये गये आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई है । इसके अलावा पचंकूला पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले के खिलाफ भी कार्यवाही करने के लिए अभियान चलाया हुआ है । ताकि पचंकूला क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कोई असामजिक गतिविधि ना हो ।

महिला के घर में घुसकर मारपिटाई के मामलें आरोपी को किया गिरप्तार

                    पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि अपराधियो की धरपकड करते हुए पुलिस चौकी अमरावती की टीम नें कल दिनाक 21.12.2020 को घर में घुसकर महिला के साथ मार पिटाई करने वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया जो गिरफ्तार किये गये  आरोपी की पहचान तारा चन्द पुत्र मोहन लाल वासी रामपुर सियुडी पिन्जौर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनाक 27.10.2020 को शिकायतकर्ता मुन्नी देवी वासी अमरावती ने शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 19.10.2020 को उपरोक्त आरोपी सहित अन्य 9 व्यक्तियों को साथ लेकर आया जिनके हाथों मे डन्डा व कुलहाडी थी जो तारा ने आते ही मेरे बांई आंख पर वार किया जो इस झगडे के दौरान मेरी आख पर टांके आये है। और काजल व गुडडो मेरे को CH. सै.6 पंचकुला ले गये और तारा जाते-2 मेरे भाई को यह बोल कर गया की आज तो तु बच गई आईंदा जान से मार दुंगा । जो प्राप्त शिकायत पर उपरोक्त आरोपियो सहित आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना पिन्जौर में भा.द.स की धाराओ के तहत 148/149/323/452/506 के तहत अभियोग दर्ज किया गया । जो अभियोग की तफतीश की जांच हेतु पुलिस चौकी अमरावती में भेजी गई । जिस अभियोग में आगामी तफतीश हेतु कार्यवाही करते हुए कल दिनाक 21.12.2020 को उपरोक्त आरोपी को गिरप्तार करके कार्यावाही की गई । 

गस्त पडताल के दौरान पुलिस ने 570 ग्राम गांजा सहित आरोपी को किया काबू

                    पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि होने वाले नगर निगम चुनाव को लेकर पचंकूला पुलिस ने सभी थाना क्षेत्र में गस्त पडताल व नाकबन्दी शुरु कर दी गई । ताकि इस चुनाव के दौरान कोई असामजिक गतिविधि ना हो । जिसके तहत कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना सैक्टर 14 की टीम ने नशीला पदार्थ गान्जा सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मौहम्मद युसुफ पुत्र मौहम्मद रासिद वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पचंकूला के रुप में हुई

जानकारी के मुताबिक कल दिनाक 21.12.2020 को कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में नगर निगम चुनाव को लेकर गस्त पडताल हेतु राजीव कालोनी, इन्दिरा कालोनी व सैक्टर 16 व 17 पचंकुला से नाका नाका सैक्टर 17 व 18 से मौजूद थे । तभी विजिलैंस नाका से थोडा आगे टी-पाउण्ट पर एक व्यक्ति सैक्टर 17 पचंकुला रिहायशी क्षेत्र से सडक पर आ रहा था जिसने नीले रंग की जाकेट डाले हुए था । जो व्यकित पुलिस की गाडी को देखकर वापिस तेज कदमों से चलने लगा । जिस पर शक की बुनाह पर पुलिस की टीम ने व्यकित को काबू करके पुछताछ की गई । जिसने अपना नाम मो0 युसफ पुत्र मो0 रसीद वासी राजीव कालोनी सैक्टर 17 पचकूला बतलाया । जिसकी तालाशी लेने पर उस व्यकित से जाकेट के अन्दर से एक मोमी थैला बा रंग हल्का हरा में सुखा पतीनुमा पदार्थ बरामद हुआ जिसको सुंघकर, अनुभव के अधार पर नशीला पदार्थ गाजां के रुप में शिनाख्त हुआ जिसका इलैक्ट्रोनिक काटां से वजन करने पर कुल वजन पन्नी सहित 570 ग्राम हुआ । जो उपरोक्त आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला में नशा अधिनियम की धारा 20.61.85 के तहत पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला में अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई ।

राशिफल, 22 दिसंबर

aries
aries

22 दिसम्बर 2020:  दोस्तों के साथ शाम अच्छी रहेगी लेकिन ज़्यादा खाने से बचें क्योंकि यह आपकी अगली सुबह ख़राब कर सकती है। लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे। बच्चे भविष्य की योजनाएँ बनाने की अपेक्षा घर के बाहर ज़्यादा समय बिताकर आपको निराश कर सकते हैं। प्यार की ताक़त आपको प्यार करने की वजह देती है। जो कला और रंगमंच आदि से जुड़े हैं, उन्हें आज अपना कौशल दिखाने के लिए कई नए मौक़े मिलेंगे। दिन अच्छा है दूसरों के साथ-साथ आप अपने लिए भी वक्त निकाल पाएंगे। जीवनसाथी के साथ थोड़ा हँसी-मज़ाक़, थोड़ी छेड़-छाड़ आपको किशोरावस्था के दिनों की याद दिला देंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus
Taurus

22 दिसम्बर 2020:  अपने मनमौजी और ज़िद्दी स्वभाव को क़ाबू में रखें, ख़ास तौर पर किसी जलसे या पार्टी में। क्योंकि ऐसा न करने पर वहाँ का माहौल तनावग्रस्त हो सकता है। नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा। परिवार के लिए किसी अच्छे और ऊँचे लक्ष्य को हासिल करने के नज़रिए से समझ-बूझकर थोड़ा ख़तरा उठाया जा सकता है। चूके मौक़ों की वजह से डरें नहीं। प्रेम के नज़रिए से आज का दिन आपके लिए ख़ुशियों से भरा रहेगा। नई शुरू की परियोजनाएँ उम्मीद के मुताबिक़ परिणाम नहीं देंगी। अगर आप यात्रा कर रहें है तो सभी ज़रूरी दस्तावेज़ साथ रखना न भूलें। आपका जीवनसाथी आपको प्यार का एहसास देना चाहता है, उसकी मदद करें। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini
Gemini

22 दिसम्बर 2020:  आउटडोर खेल आपको आकर्षित करेंगे- ध्यान और योग आपको फ़ायदा पहुँचाएंगे। जो लोग अब तक पैसे को बिना वजह ही उड़ा रहे थे आज उन्हें अपने आप पर काबू रखना चाहिए और धन की बचत करनी चाहिए। कोई नया रिश्ता न सिर्फ़ लंबे वक़्त तक क़ायम रहेगा, बल्कि फ़ायदेमंद भी साबित होगा। अपनी दीवानगी को क़ाबू में रखें, नहीं तो यह आपके प्रेम-संबंध को मुश्किल में डाल सकती है। आपके लिए आज बहुत सक्रिय और लोगों से मेल-जोल भरा दिन रहेगा। लोग आपसे आपकी राय मांगेंगे और जो भी आप कहेंगे, उसे बिना सोचे मान लेंगे। दिन अच्छा है दूसरों के साथ-साथ आप अपने लिए भी वक्त निकाल पाएंगे। चीज़ें आपकी इच्छा के मुताबिक़ नहीं चलेंगी, लेकिन अपने हमदम के साथ आप अच्छा समय गुज़ारेंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer
Cancer

22 दिसम्बर 2020:  थोड़ा विश्राम करें और काम के बीच-बीच में जितना हो सके, उतना आराम करते रहें। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। बच्चे आपको अपनी उपलब्धियों से गर्व का अनुभव कराएंगे। अपने प्रिय से कुछ भी तल्ख़ कहने से बचें- नहीं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में आपका कोई प्रतिद्वंदी आज आपके खिलाफ साजिश कर सकता है, इसलिए आज आपको आंख कान खोलकर काम करने की जरुरत है। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। जीवनसाथी के कारण कुछ नुक़सान हो सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

22 दिसम्बर 2020:  लंबे समय से चली आ रही अपनी बीमारी का इलाज अपनी मुस्कान से करें, क्योंकि यह सभी परेशानियों की सबसे कारगर दवा है। आज आप काफ़ी पैसे बना सकते हैं- लेकिन इसे अपने हाथों से फिसलने न दें। घर में साफ़-सफ़ाई की ज़रूरत तुरंत है। हमेशा की तरह इस काम को अगली बार के लिए न टालें और कमर कस कर जुट जाएँ। अपने रोमांटिक ख़यालों को हर किसी को बताने से बचें। आज आपके पास अपनी धनार्जन की क्षमता को बढ़ाने के लिए ताक़त और समझ दोनों ही होंगे। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे। जीवनसाथी से बिना पूछे योजना बनाएंगे, तो उनकी ओर से नकारात्मक प्रतिक्रिया मिल सकती है।अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo
Virgo

22 दिसम्बर 2020:  अपनी शारीरिक सेहत सुधारने के लिए संतुलित आहर लें आज आपके भाई-बहन आपसे आर्थिक मदद मांग सकते हैं और उनकी मदद करके आप खुद आर्थिक दबाव में आ सकते हैं। हालांकि स्थिति जल्द ही सुधर जाएगी। बच्चे आपको घरेलू काम-काज निबटाने में मदद करेंगे। अपने साथी को भावनात्मक तौर पर ब्लैकमेल करने से बचें। कार्यक्षेत्र में परिस्थितियाँ आपके पक्ष में लगती हैं। आज आप व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी अपने लिए समय निकाल पाने में समर्थ होंगे और इस खाली समय में अपने परिवार वालों के साथ गुफ्तगू कर सकते हैं। जीवनसाथी की ख़राब सेहत के चलते आप चिंताग्रस्त हो सकते हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

22 दिसम्बर 2020:  आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह जिएंगे। आपके माता पिता आपकी फिजूलखर्ची को देखकर आज चिंतित हो सकते हैं और इसलिए आपको उनके गुस्से का शिकार भी होना पड़ सकता है। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियाँ सभी को ख़ुश रखेंगी। आज प्रेम-संबंधों में अपने स्वतन्त्र विवेक का इस्तेमाल कीजिए। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। पैसा, प्यार, परिवार से दूर होकर आज आप आनंद की तलाश में किसी आध्यात्मिक गुरु से मिलने जा सकते हैं। लंबे अरसे के बाद जीवनसाथी के साथ काफ़ी वक़्त गुज़ारने का मौक़ा मिल सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio
Scorpio

22 दिसम्बर 2020:  यह हँसी की चमक से उजला दिन है, जब ज़्यादातर चीज़ें आपके मन के मुताबिक़ होंगी। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी। ज़िन्दगी की हक़ीक़त का सामना करने के लिए आपको अपने प्रिय को कम-से-कम कुछ वक़्त के लिए भूलना पड़ेगा। बिना गहराई से समझे-बूझे किसी व्यावसायिक/क़ानूनी दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर न करें। अगर आप ख़रीदारी पर जाएँ तो ज़रूरत से ज़्यादा जेब ढीली करने से बचें। अपने जीवनसाथी की नुक़्ताचीनी से आप आज परेशान हो सकते हैं, लेकिन वह आपके लिए कुछ बढ़िया भी करने वाला है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Sagittarius
Sagittarius

22 दिसम्बर 2020:  आज आप ख़ुद को सुकून में और ज़िंदगी का लुत्फ़ उठाने के लिए सही मनोदशा में पाएंगे। उधार मांगने वाले लोगों को नज़रअन्दाज़ करें। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। आज आप ख़ुद को अपने प्रिय के प्यार से सराबोर महसूस करेंगे। इस लिहाज़ से आज का दिन बहुत ख़ूबसूरत रहेगा। दोस्त आपको तारीफ़ से सराबोर कर देंगे, क्योंकि आप बहुत कठिन काम पूरा करने में क़ामयाब रहेंगे। दिन की शुरुआत भले ही थोड़ी थकाऊ रहे लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा आपको अच्छे फल मिलने लगेंगे। दिन के अंत में आपको अपने लिए समय मिल पाएगा और आप किसी करीबी से मुलाकात करके इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं। बढ़िया खाना, रोमानी पल और जीवनसाथी का साथ – यही ख़ास है आज। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn
Capricorn

22 दिसम्बर 2020:  आपका उदार स्वभाव आज आपके लिए कई ख़ुशनुमा पल लेकर आएगा। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. बहन का स्नेह आपको प्रोत्साहन देगा। लेकिन छोटी-मोटी बातों पर आपा खोने से बचें, क्योंकि इससे आपके हितों को नुक़सान पहुँचेगा। आपको पहली नज़र में किसी से प्यार हो सकता है। ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं। आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फँसकर परेशान हो सकते हैं। चुनाव आपको करना है। आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius
Aquarius

22 दिसम्बर 2020:  दूसरों के लिए ख़राब नीयत रखना मानसिक तनाव को जन्म दे सकता है। इस तरह के विचारों से बचें, क्योंकि ये समय की बर्बादी करते हैं और आपकी क्षमताओं को ख़त्म करते हैं। उधार मांगने वाले लोगों को नज़रअन्दाज़ करें। आज न सिर्फ़ अजनबियों से, बल्कि दोस्तों से सावधान रहने की ज़रूरत भी है। आपका प्रिय दिन भर आपको याद करने में समय बिताएगा। कार्यक्षेत्र में आपके प्रतिद्वन्द्वियों को अपने ग़लत कामों का फल मिलेगा। दूसरों की राय को ग़ौर से सुनें- अगर आप आज वाक़ई फ़ायदा चाहते हैं तो। संभावना है कि आपके और आपके जीवनसाथी के बीच तनाव और बढ़ सकता है। इससे बचाव न करने की स्थिति में इसके दूरगामी परिणाम अच्छे नहीं होंगे।अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces
Pisces

22 दिसम्बर 2020:  एक आध्यात्मिक व्यक्ति आशीर्वाद की वर्षा करेगा और मन की शांति लेकर आएगा। होशियारी से निवेश करें। आज आप जिस सामाजिक कार्यक्रम में जाएंगे, वहाँ आप सबके ध्यान का केन्द्र होंगे। किसी से अचानक हुई रुमानी मुलाक़ात आपका दिन बना देगी। भागीदार आपकी योजनाओं और व्यावसायिक ख़यालों के प्रति उत्साही होंगे। दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी। शादी के ठीक पहले के ख़ूबसूरत दिनों की याद ताज़ा हो सकती है – वही छेड़छाड़, आगे-पीछे घूमना और इज़हार गर्माहट पैदा करेंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Panchang

पंचांग 22 दिसम्बर 2020

आज 22 दिसंबर है. आज मंगलवार है. हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन बजरंगबली को समर्पित माना गया है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, कलियुग में हनुमान जी ही स्थायी भगवान हैं. हनुमानजी की निरंतर भक्ति करने से भूत-पिशाच, शनि और ग्रह बाधा, रोग और शोक, कोर्ट-कचहरी-जेल बंधन से मुक्ति, मारण-सम्मोहन-उच्चाटन, घटना-दुर्घटना से बचना, मंगल दोष, कर्ज से मुक्ति, बेरोजगार और तनाव या चिंता से मुक्ति मिल जाती है. कहते हैं कि हनुमान जी की कृपा जिस पर बरसरना शुरू होती है उसका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता है. 

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः मार्गशीर्ष, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः अष्टमी सांय 06.15 तक है 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः उत्तराभाद्रपद रात्रि 01.37 तक है, 

योगः व्यातिपात दोपहर 12.09 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः धनु, 

चंद्र राशिः मीन, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.14, 

सूर्यास्तः 05.25 बजे।

नोटः आज शक पौष प्रारम्भ, श्री दुर्गाष्टमी, गण्डमूल रात्रि 01.37 के बाद एवं सर्वार्थ सिद्धि योग है।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।