शासन द्वारा निर्धारित समय-सीमा के भीतर मानचित्र को स्वीकृत किया जाए : ए.वी.राजमौलि

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

शासन की मंशा के अनुरूप शहर का सुनियोजित विकास करें: मण्डलायुक्त

             सहारनपुर मण्डलायुक्त ए0वी0राजमौलि ने सहारनपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि शासन की मंशा के अनुरूप शहर का सुनियोजित विकास किया जाए। उन्होंने कहा कि आवासीय और व्यवसाययिक भवनों के मानचित्र स्वीकृत करने में दिशा निर्देशों का पालन एवं निर्धारित नियमों तथा समय सीमा के भीतर किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि अवैध भवनों के ध्वस्तीकरण एवं सील लगाये जाने की कार्रवाही की पत्रवालियों को सुरक्षित रखने के साथ ही कार्रवाही की वीडियों रिकार्डिंग भी की जाए। उन्होने कहा कि कोई भी व्यक्ति नियमों से ऊपर नही हो सकता। नियमों की अनदेखी करने वालों को चिन्हित कर दण्ड़ित किया जायेंगा।

मंडलायुक्त ए॰वी॰राजमौलि आज यहां अपने कैम्प कार्यालय में सहारनपुर विकास प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा करते हुए यह बात कही।उन्होने कहा कि नक्शों को समय सीमा के अन्दर स्वीकृत किया जाये। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होने कहा कि प्राधिकरण की आय के स्त्रोत बढाए जाने की दिशा में कार्य किये जाए। उन्होंने कहा कि बिना किसी औचित्य के कोई भी पत्रवाली किसी भी पटल पर रोक कर नहीं रखी जाए। उन्होंने कहा कि अनाधिकृत रूप से निर्मित भवनों को चिन्हित कर कार्रवाही सुनिश्चित की जाए।

मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर मामले लम्बित न रखेें जाए। आईजीआरएस पोर्टल के सभी प्रकरणों को निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारित किया जाए। उन्होने कहा कि प्राधिकरण द्वारा कितनी अवैध कालोनियां धवस्त करायी गयी और कितने अवैध निर्माण सील किये गये इनका भी फोटोग्राफ के साथ रिकार्ड होना चाहिए। उन्होने यह भी निर्देश दिए कि प्राधिकरण द्वारा निर्मित पार्कों की व्यवस्था से कितने लोग लाभान्वित हो रहे है। इसकी जांच कर सूची भी बनायी जाये। ए0वी0 राजमौलि ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी कार्य संस्कृति में बदलाव लाए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप विकाय कार्यों को पूरा किया जाए। उन्होने कहा कि यदि कोई अधिकारी छुट्टी पर जाता है तो वह अपने प्रभारी को जिम्मेदारी सौैंप कर जाये। कार्य किसी भी स्थिति में रूकना नही चाहिए। उन्होने प्राधिकरण की सीमा के विस्तार की भी बात कही।

उन्होने कहा कि यदि कोई मामला शासन स्तर पर लम्बित है तो उसका पुनः अनुस्मारक पत्र उनके स्तर से भिजवा कर समुचित कार्यवाही की जाए।

बैठक में सहारनपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र सिंह, अपर आयुक्त प्रशासन डी0पी0सिंह, अधिशासी अभियन्ता विकास प्राधिकरण अनिल कुमार मिश्रा, सहायक अभियन्ता विकास प्राधिकरण, प्रदीप कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।

गंदगी फैलाने वालों पर फिर चला निगम का डंडा, दुकानदारों पर जुर्माना

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

नगरायुक्त के निर्देश पर प्रवर्तन दल द्वारा महानगर मंे गंदगी, पाॅलीथिन व अतिक्रमण के खिलाफ चलाये गए अभियान के तहत दर्जनों दुकानदारों पर भारी जुर्माना किया गया।

नगरायुक्त के निर्देश पर प्रवर्तन दल द्वारा बुधवार को बासठ फुटा रोड, चिलकाना रोड, सब्जी मंडी, मंडी समिति में गंदगी फैलाने वाली पांच डेरियों पर पांच हजार रुपये जुर्माना करते हुए उन्हें भविष्य में गंदगी न फैलाने की चेतावनी दी गयी। चिलकाना रोड पर भी तीन दुकानदारों पर तीन हजार रुपये का जुर्माना किया गया। इसके अलावा मंडी समिति में तीन दुकानदारों पर 5300 रुपये का जुर्माना किया गया। इस कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन दल प्रभारी  कर्नल बी एस नेगी के अलावा नरेश चंद, हेमराज, रणदीप, सिपाही नबाबुद्दीन, लोकेश पंवार, सैनेटरी इंस्पैक्टर मनोज व महेश चंद राणा आदि मौजूद रहे।

इसके अलावा राघंड़ों की पुलिया से बंजारों की पुलिया तक गंदगी के खिलाफ चलाये गए अभियान के तहत अनेक दुकानदारों पर 5900 का जुर्माना किया गया। दो दुकानदारों को प्रतिबंधित पाॅलीथिन का उपयोग करने पर दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। इस दौरान मुख्य सफाई निरीक्षक अमित तोमर, प्रकाश चंद, व सफाई निरीक्षक अनवर शामिल रहे। गोलकोठी के निकट पार्षद मनोज की मौजूदगी में बहुत पुराना व जर्जर हुआ रिक्शा स्टैंड तथा चार दुकानदारों का अतिक्रमण भी हटवाया गया।

विश्वकर्मा चोक पर बस शैल्टर का मेयर व नगरायुक्त ने किया उद्घाटन

सहारनपुर:

विश्वकर्मा चौक पर स्टार पेपर मिल के सौजन्य से बनाए गए बस शैल्टर व ट्रैफिक सिपाही के लिए बनाये गए शेड का बुधवार को मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया।

महानगर सहारनपुर में जहां नगर निगम नागरिकों के लिए सुविधाएं बढ़ाते हुए सहारनपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए कार्य कर रहा है वहीं अनेक बड़े प्रतिष्ठान व संस्थाएं भी सहयोग के लिए आगे आ रही हैं। बुधवार को सहारनपुर के प्रख्यात औद्योगिक संस्थान स्टार पेपर मिल के सौजन्य से विश्वकर्मा चैक पर बनवाये गए बस शैल्टर और ट्रैफिक सिपाही के लिए बनाये गए शेड का मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया। ये दोनों पूर्णतया स्टील से निर्मित की गयी है। इस अवसर पर स्टार पेपर मिल के महाप्रबंधक मोहन शर्मा व सीजेएम आई जे सिंह के अलावा पार्षद प्रदीप उपाध्याय, सिद्धार्थ सैनी, पार्षद प्रतिनिधि अजय शर्मा व भाजपा के निवर्तमान महानगर महामंत्री नीरज महेश्वरी आदि भी मौजूद रहे।

मेयर संजीव वालिया ने कहा कि आज अगर सहारनपुर विकास पथ पर दौड़ रहा है तो उसमें सहारनपुर के सभी वर्ग-संप्रदाय के लोगों का सहयोग है। लाॅक डाउन में सामाजिक, व्यापारिक व आध्यात्मिक संस्थाओं तथा कई बड़े औद्यौगिक प्रतिष्ठानों ने जो सहयोग दिया है उसी के सहारे सहारनपुर नगर निगम प्रदेश में एक मिसाल कायम कर पाया है। उन्होंने बस शैल्टर व सिपाही शेड में सहयोग के लिए स्टार पेपर मिल का आभार जताया।

नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने कहा कि नगर निगम लगातार नागरिक सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है। शहर के लिए बनायी गयी योजनाएं अब धरातल पर उतरनी शुरु हो गयी है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य सहारनपुर को कूड़ा मुक्त कर स्वच्छता में पूरे देश में नंबर वन पर लाना है। उन्होंने सभी लोगों से स्वच्छता अभियान में सहयोग देने की अपील करते हुए कहा कि जन सहयोग के बिना कोई भी योजना सफल नहीं हो सकती। इंदौर अगर आज नंबर वन है तो उसमें वहां के हर नागरिक का सहयोग है और यदि इंदौर नंबर वन आ सकता है तो सहारनपुर क्यों नही।

rashifal

राशिफल, 17 दिसंबर

aries
aries

17 दिसम्बर 2020:  नफ़रत को दूर करने के लिए संवेदना का स्वभाव अपनाएँ, क्योंकि नफ़रत की आग बहुत ज़्यादा ताक़तवर है और मन के साथ शरीर पर भी बुरा असर डालती है। याद रखें कि बुराई अच्छाई से ज़्यादा आकर्षक ज़रूर दिखाई देती है, लेकिन उसका असर ख़राब ही होता है। आज के दिन आप धन से जुड़ी समस्या के कारण परेशान रह सकते हैं। इसके लिए आपको अपने किसी विश्वास पात्र से सलाह लेनी चाहिए। पड़ोसियों से झगड़ा आपका मूड ख़राब कर सकता है। लेकिन अपना आपा न खोएँ, इससे सिर्फ़ आग और भड़केगी। अगर आप सहयोग न करें, तो कोई आपसे नहीं झगड़ सकता है। सबसे अच्छा रिश्ता बनाए रखने की कोशिश करें। आपके प्रिय के कड़वे शब्दों के कारण आपका मूड ख़राब हो सकता है। अपनी पेशेवर क्षमताओं को बढ़ाकर आप करिअर में नए दरवाज़े खोल सकते हैं। अपने क्षेत्रे में आपको अपार सफलता मिलने की संभावना भी है। अपनी सभी क्षमताओं को निखारकर औरों से बेहतर बनने की कोशिश करें। आप जिस प्रतियोगिता में भी क़दम रखेंगे, आपका प्रतिस्पर्धी स्वभाव आपको जीत दिलाने में सहयोग देगा। रिश्तेदारों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में परेशानी पैदा कर सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus
Taurus

17 दिसम्बर 2020:  घर और दफ़्तर में कुछ दबाव आपको ग़ुस्सैल बना सकता है। जिन लोगों ने लोन लिया था आज उन्हें उस लोन की राशि को चुकाने में दिक्कतें आ सकती हैं। कुछ भी चालाकी भरे काम को करने से बचें। मानसिक शांति के लिए इस तरह के कामों में से दूर रहें। आप जहाँ हैं वहीं रहेंगे, बावजूद इसके प्यार आपको एक नए और अनोखे लोक में ले जाएगा। साथ ही आज आप रोमानी सफ़र पर भी जा सकते हैं। कार्यक्षेत्र में समझ-बूझ के उठाए गए आपके क़दम फलदायी होंगे। इससे आपको समय पर योजनाएँ पूरी करने में मदद मिलेगी। साथ ही नई परियोजनाएँ शुरू करने के लिए सही समय है। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे। प्यार, नज़दीकी, मस्ती-मज़ा – जीवनसाथी के साथ यह एक रोमानी दिन रहेगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini
Gemini

17 दिसम्बर 2020: ज़्यादा यात्रा करना झुंझलाहट पैदा कर सकता है। आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे- जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुँचाएंगे। जब निवेश करने का सवाल आपके सामने हो, तो स्वतन्त्र बनें और अपने फ़ैसले ख़ुद लें। सावधान रहें, क्योंकि प्यार में पड़ना आज के दिन आपके लिए दूसरी कठिनाइयाँ खड़ी कर सकता है। अगर आप अपने काम पर ध्यान एकाग्र करें, तो आप अपनी उत्पादकता दोगुनी कर सकते हैं। आज अपने लिए वक्त निकालकर अपने जीवनसाथी के साथ आप कहीं घूमने जा सकते हैं। हालांकि इस दौरान आप दोनों के बीच थोड़ी बहुत कहासुनी हो सकती है। जीवनसाथी की ख़राब सेहत का असर आपके काम-काज पर भी पड़ सकता है, लेकिन आप किसी तरह चीज़ें संभालने में क़ामयाब रहेंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer
Cancer

17 दिसम्बर 2020:  उन भावनाओं को पहचानें, जो आपको प्रेरित करती हैं। डर, शंका और लालच जैसी नकारात्मक भावनाओं को छोड़ें, क्योंकि ये विचार उन चीज़ों को आकर्षित करते हैं, जो आप नहीं चाहते हैं। अनचाहा कोई महमान आज आपके घर आ सकता है जिसके आने से आपको घर के उन समानों पर भी खर्चा करना पड़ सकता है जिनको आपने अगले महीने पर टाला हुआ था। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। आपका महबूब आज आपको बड़ी ख़ूबसूरती से कुछ ख़ास करके चौंका सकता है। व्यवसायियों के लिए अच्छा दिन है, क्योंकि उन्हें अचानक बड़ा फ़ायदा हो सकता है। आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फँसकर परेशान हो सकते हैं। चुनाव आपको करना है। बढ़िया खाना, रोमानी पल और जीवनसाथी का साथ – यही ख़ास है आज। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

17 दिसम्बर 2020:  कोई अच्छी ख़बर मिल सकती है। आज सिर्फ़ बैठने की बजाय कुछ ऐसा कीजिए जो आपकी कमाई में इज़ाफ़ा कर सके। दोस्त और रिश्तेदार साथ में ज़्यादा वक़्त बिताने की मांग करेंगे लेकिन यह सभी दरवाज़े बन्द करके राजसी आनन्द लेने का समय है। आज आपको प्यार का जवाब प्यार और रोमांस से मिलेगा। भले ही छोटी-मोटी बाधाओं का सामना करना पड़े, लेकिन कुल मिलाकर यह दिन कई उपलब्धियाँ दे सकता है। उन सहकर्मियों का ख़ास ध्यान रखें, जो उम्मीद के मुताबिक़ चीज़ न मिलने पर जल्दी ही बुरा मान जाते हैं। शाम के वक्त आज आप किसी करीबी के घर वक्त बिताने जा सकते हैं लेकिन इस दौरान आपको उनकी कोई बात बुरी लग सकती है और आप तय समय से पहले वापस लौट सकते हैं। आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार और रुमानियत को महसूस कर सकते हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo
Virgo

17 दिसम्बर 2020:  अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें, जो आध्यात्मिक जीवन के लिए आवश्यक है। मस्तिष्क जीवन का द्वार है, क्योंकि अच्छा-बुरा सब-कुछ इसी के माध्यम से आता है। यही ज़िंदगी की समस्याएँ दूर करने में सहायक सिद्ध होता है और सही सोच से इंसान को आलोकित करता है। निवेश के लिए अच्छा दिन है, लेकिन उचित सलाह से ही निवेश करें। पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें। अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें। आज के दिन आप किसी क़ुदरती ख़ूबसूरती से ख़ुद को सराबोर महसूस करेंगे। कामकाज से जुड़े मामलों में दोस्त का अहम सहयोग मददगार रहेगा। आज के दिन आपके कुछ दोस्त आपके घर में आ सकते हैं और उनके साथ आप समय बिता सकते हैं हालांकि इस दौरान शराब, सिगरेट जैसे पदार्थों का सेवन करना आपके लिए अच्छा नहीं रहेगा। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

17 दिसम्बर 2020:  आप ख़ुद को ऊर्जा से सराबोर महसूस करेंगे- लेकिन काम का बोझ आपमें खीज पैदा करेगा। कोई पुराना मित्र आज आपसे आर्थिक मदद मांग सकता है और यदि आप उसकी आर्थिक मदद करते हैं तो आपके आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं। अचानक आयी ज़िम्मेदारी आपकी दिन की योजनाओं में बाधा डाल सकती है। आप पाएंगे कि आप दूसरों के लिए ज़्यादा और ख़ुद के लिए कम कर पा रहें। मतभेद के चलते व्यक्तिगत संबंधों में दरार पड़ सकती है। आपकी अतिरिक्त काम करने की क्षमता उन लोगों को चौंका देगी, जिनका प्रदर्शन आपसे कमतर है। आपका खाली समय आज मोबाइल या टीवी देखने में बर्बाद हो सकता है। इससे आपके जीवनसाथी को आपसे खिन्नता भी होगी क्योंकि आप उनसे बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाएँगे। रिश्तेदारों को लेकर जीवनसाथी के साथ नोंकझोंक हो सकती है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio
Scorpio

17 दिसम्बर 2020:  किसी दोस्त की ज्योतिषीय सलाह आपकी सेहत के लिए काफ़ी उपयोगी रहेगी। आज आप अच्छा पैसा कमाएंगे- लेकिन ख़र्च में इज़ाफ़ा आपके लिए बचत को और ज़्यादा मुश्किल बना देगा। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। प्यार का बुख़ार आपके सर पर चढ़ने के लिए तैयार है। इसका अनुभव कीजिए। अपनी कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए नयी तकनीकों का सहारा लें। आपकी शैली और काम करने का नया अन्दाज़ उन लोगों में दिलचस्पी पैदा करेगा, जो आप पर नज़दीकी से ग़ौर करते हैं। इस राशि के लोगों को आज अपने आप को समझने की जरुरत है। यदि आपको लगता है कि आप दुनिया की भीड़ में कहीं खो गये हैं तो अपने लिए वक्त निकालें और अपने व्यक्तित्व का आकलन करें। अगर थोड़ी-सी कोशिश की जाए तो जीवनसाथी के साथ आज का दिन आपकी ज़िन्दगी के सबसे रोमानी दिनों में से एक हो सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Sagittarius
Sagittarius

17 दिसम्बर 2020:  आपका दानशीलता का व्यवहार आपके लिए छुपे हुए आशीर्वाद की तरह सिद्ध होगा, क्योंकि यह आपको शक, अनास्था, लालच और आसक्ति जैसी ख़राबियों से बचाएगा। धन से जुड़ा कोई मसला आज हल हो सकता है और आपको धन लाभ हो सकता है। आपकी निजी ज़िंदगी के बारे में दोस्तों से आपको अच्छी सलाह मिलेगी। अपनी बातों को सही साबित करने के लिए आज के दिन आप अपने संगी से झगड़ सकते हैं। हालांकि आपका साथी समझदारी दिखाते हुए आपको शांत कर देगा। सेमिनार और गोष्ठियों में हिस्सा लेकर आज आप कई नए विचार पा सकते हैं। आपका व्यक्तित्व ऐसा है कि ज्यादा लोगों से मिलकर आप परेशान हो जाते हैं और फिर अपने लिए वक्त निकालने की कोशिश करने लग जाते हैं। इस लिहाज से आज का दिन आपके लिए बहुत उम्दा रहने वाला है। आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा। वैवाहिक जीवन में निजता का ध्यान रखना भी आवश्यक है। लेकिन आज के दिन आप दोनों ज़्यादा-से-ज़्यादा एक-दूसरे के क़रीब जाना चाहेंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn
Capricorn

17 दिसम्बर 2020:  अपने ऊर्जा-स्तर को फिर से बढ़ाने के लिए पूरा आराम करें, क्योंकि थका हुआ शरीर दिमाग़ को भी थका देता है। आपको अपनी असली क्षमताओं को पहचानने की ज़रूरत है, क्योंकि आपमें क्षमता की नहीं बल्कि इच्छा-शक्ति की कमी है। जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। दिन को ख़ास बनाने के लिए शाम को परिवार के साथ किसी अच्छी जगह खाने जाएँ। आज आप अपने किसी वादे को पूरा नहीं कर पाएंगे जिसकी वजह से आपका प्रेमी आपसे नाराज हो जाएगा। यह उन कुछ दिनों में से एक है, जब आपकी रचनात्मकता अपने चरम पर होगी। एकांत में वक्त बिताना अच्छा है लेकिन आपके दिमाग में कुछ चल रहा है तो लोगों से दूर रहकर आप और ज्यादा परेशान हो सकते हैं। इसलिए आपको हमारी सलाह है कि लोगों से दूर रहने से बेहतर होगा किसी अनुभवी शख्स से अपनी परेशानी के बारे में बात करें। जीवनसाथी के किसी अचानक काम की वजह से आपकी योजनाएँ बिगड़ सकती हैं। लेकिन फिर आपको महसूस होगा कि जो होता है अच्छे के लिए ही होता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius
Aquarius

17 दिसम्बर 2020:  आपका उदार स्वभाव आज आपके लिए कई ख़ुशनुमा पल लेकर आएगा। आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैसा होगी। घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा। आप भी इसमें पूरी सहभागिता करें और महज़ मूक दर्शक न बने रहें। आज आपके प्रिय को आपके अस्थिर रवैये के चलते आपसे तालमेल बिठाने में काफ़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा। आज आपके बॉस का बढ़िया मिज़ाज पूरे कार्यालय के माहौल को अच्छा बना देगा। दिन को कैसे अच्छा बनाया जाए इसके लिए आपको अपने लिए भी समय निकालना सीखना होगा। आपको और आपके जीवनसाथी को वैवाहिक जीवन में कुछ निजता की ज़रूरत हे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces
Pisces

17 दिसम्बर 2020: रचनात्मक शौक़ आज आपको सुक़ून का एहसास कराएंगे। आर्थिक तौर पर बेहतरी के चलते आपके लिए ज़रूरी चीज़ें ख़रीदना आसान होगा। परिवार के लोगों से अपनी परेशानियां साझा करके आप हल्का महसूस करते हैं, लेकिन कई बार आप अपने अहम को आगे रखकर घर वालों को जरुरी बातें नहीं बताते। आपको ऐसा नहीं करना चाहिए ऐसा करके परेशानी और भी बढ़ेगी कम नहीं होगी। अपने प्रेम-प्रसंग के बारे में इधर-उधर ज़्यादा बातें न करें। कुछ लोगों को कार्यक्षेत्र में तरक़्क़ी मिलेगी। आज के दिन अधिकांश समय ख़रीदारी और दूसरी गतिविधियाँ में जाएगा। उबाऊ होती शादीशुदा ज़िन्दगी के लिए कुछ रोमांच ढूंढने की ज़रूरत है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Panchang

पंचांग 17 दिसम्बर 2020

आज 17 दिसंबर को हिंदू पंचांग के अनुसार गुरुवार है. गुरुवार का दिन सुख सम्बृद्धि और सौभाग्य का दिन होता है. यह दिन भगवान विष्णु और मां सरस्वती दोनों की पूजा का दिन होता है. ऐसा कहा जाता है कि भगवान विष्णु जल्दी प्रसन्न नहीं होते, मगर शास्त्रों में उनको प्रसन्न करने के बेहद आसान उपाय भी बताए गए हैं. जिनके माध्यम से आप प्रभु की कृपा के पात्र बन सकते हैं.

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः मार्गशीर्ष, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः तृतीया अपराहन् 03.18 तक है। 

वारः गुरूवार, 

नक्षत्रः उत्तराषाढ़ा प्रातः 07.13 तक है, 

योगः ध्रुव सांय 04.03 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः धनु, 

चंद्र राशिः मकर, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.11, 

सूर्यास्तः 05.23 बजे।

नोटः आज बुध मूल नक्षत्र तथा धनु राशि में प्रवेश में प्रवेश करेंगे।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।