Police Files, Chandigarh – 26/11

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 26.11.2020

Action against violation of orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 104, U/S 188 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh against Manager of Esko Bar Club, Sector-9, Chandigarh namely Sahil Thakur R/o # 3093/1, Sector41 D, Chandigarh who served Huka to the visitors at the said club on 25.11.2020 and violated the orders of District Magistrate, UT, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 178, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh on the complaint of Ajay Kumar R/o Jhuggi No. 19, Indira Colony, Chandigarh who alleged that driver of CTU bus No. CH01GA-7087 namely Deepak Kumar R/o # 1194, Shakti Nagar, Derabassi, Mohali (PB) hit to complaint’s Activa No. CH01BL3234 near Post Office, Motor Market, Manimajra, Chandigarh on 24.11.2020. Complainant got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

वन नेशन, वन इलेक्शन आज भारत की जरूरत है: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि वन नेशन, वन इलेक्शन आज भारत की जरूरत है. देश में हर कुछ महीने में कहीं ना कहीं चुनाव हो रहे होते हैं, ऐसे में इसपर मंथन शुरू होना चाहिए. पीएम मोदी ने कहा कि अब हमें पूरी तरह से डिजिटलकरण की ओर बढ़ना चाहिए और कागज के इस्तेमाल को बंद करना चाहिए. आजादी के 75 साल को देखते हुए हमें खुद टारगेट तय करना चाहिए. पीएम ने कहा कि संविधान की रक्षा में न्यायपालिका की काफी बड़ी भूमिका है. पीएम बोले कि 70 के दशक में इसे भंग करने की कोशिश की गई, लेकिन संविधान ने ही इसका जवाब दिया. इमरजेंसी के दौर के बाद सिस्टम मजबूत भी होता गया, उससे हमें काफी कुछ सीखने को मिला है. 

नयी दिल्ली(ब्यूरो):

संविधान दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर वन नेशन वन इलेक्शन की बात पर जोर दिया है. गुरुवार को अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि एक देश एक चुनाव पर बहस बहुत जरूरी है.

मोदी ने कहा ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ केवल विचार-विमर्श का मुद्दा नहीं है, बल्कि देश की भी जरूरत है. यह विकास कार्य को बाधित करता है और आप सभी इसके बारे में जानते हैं. हमें इसके बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए.’

पीएम ने कहा कि  लोकसभा, विधानसभा और अन्य चुनावों के लिए केवल एक मतदाता सूची का उपयोग किया जाना चाहिए. हम इन सूचियों पर समय और पैसा क्यों बर्बाद कर रहे हैं?

सरदार पटेल की प्रतिबद्धता को प्रणाम करने का दिन – पीएम

इससे पहले पीएम ने कहा कि मैं हर भारतीय नागरिक को संविधान दिवस की शुभकामना देता हूं. मैं संविधान बनाने में शामिल सभी सम्मानित व्यक्तियों को धन्यवाद देना चाहता हूं. पीएम ने कहा कि आज डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद और बाबा साहेब अंबेडकर से लेकर संविधान सभा के सभी व्यक्तित्वों को भी नमन करने का दिन है, जिनके अथक प्रयासों से देश को संविधान मिला है. आज का दिन पूज्य बापू की प्रेरणा को, सरदार पटेल की प्रतिबद्धता को प्रणाम करने का दिन है.

उन्होंने कहा कि आज की तारीख, देश पर सबसे बड़े आतंकी हमले के साथ जुड़ी हुई है. पाकिस्तान से आए आतंकियों ने मुंबई पर धावा बोल दिया था. इस हमले में अनेक लोगों की मृत्यु हुई थी. कई देशों के लोग मारे गए थे. मैं मुंबई हमले में मारे गए सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.

लव जिहाद पर कानूनी मुहर

उत्तर प्रदेश में लव जिहाद के गुनहगारों के दिन पूरे हो गए है. क्योंकि यूपी की योगी सरकार जिहादियों के खिलाफ एक्शन के लिए पूरी तरह तैयार हो गई है. योगी कैबिनेट ने इस कानून पर अंतिम मुहर भी लगा दी है..

लखनऊ: 

मजहब की आड़ में लव जिहाद का गंदा खेल खेलने वाले सावधान हो जाए. क्योंकि उनकी सारी करतूतों का हिसाब करने वाला कानून यूपी की योगी कैबिनेट में पास हो गया है. सीएम आवास पर हुई बैठक में लव जिहाद पर कानून पास कर दिया गया है. लव जिहाद और गैरकानूनी धर्म परिवर्तन रोकने के लिए यूपी सरकार अध्यादेश लाई. राज्यपाल की मंजूरी के बाद ये कानून लागू हो जाएगा.

Love Jihad कानून पर मुहर

उत्तर प्रदेश में लव जिहाद करने वालों की अब खैर नहीं. आज योगी कैबिनेट की बैठक हुई. जिसमें लव जिहाद के खिलाफ कड़े कानून को मंजूरी दे दी गई. ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि इसे गैर कानूनी धर्मांतरण निरोधक बिल के नाम से जाना जाएगा.

उत्तर प्रदेश के कई शहरों में लव जिहाद के मामले सामने आने के बाद योगी सरकार ने लव जिहाद के खिलाफ कानून लाने का ऐलान किया था. अब इस कानून पर योगी कैबिनेट ने मुहर भी लगा दिया है.

लव जिहाद पर यूपी के क़ानून में क्या?

  • उ.प्र.विधि विरुद्ध प्रतिषेद अध्यादेश 2020
  • धोखा या लालच देकर शादी करना अपराध
  • शादी के बाद जबरन धर्म बदलवाने पर सज़ा
  • दोषी को 5 से 10 साल तक की सज़ा का प्रावधान

वहीं यूपी की तरह ही मध्य प्रदेश सरकार भी लव जिहाद के खिलाफ कड़े कानून लाने की तैयारी कर रही है. मध्य प्रदेश सरकार ने अपने प्रस्तावित बिल में पांच साल की कठोर सजा का प्रावधान किया है और मामले गैर जमानती धाराओं में दर्ज होंगे. वहीं हरियाणा में निकिता तोमर की हत्या के बाद हरियाणा सरकार ने भी लव जिहाद के ख़िलाफ़ कानून लाने की बात कही है. फिलहाल आज योगी सरकार ने लव जिहाद पर सबसे पहले कानून लाकर इतिहास रच दिया है. अब 20 करोड़ हिन्दुस्तानियों को लव जिहाद से आजादी मिल गई है. हमारी मुहिम है कि 130 करोड़ हिन्दुस्तानियों को लव जिहाद से आजादी मिले.

सोमवार को ही उत्तर प्रदेश के कानपुर में 14 में से 11 मामले में लव जिहाद की पुष्टि हुई थी.  SIT की जांच रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ था. जानकारी के मुताबिक सिर्फ 3 मामलों में लड़की बालिग थी.

लव जिहाद संगठित अपराध?

– कानपुर लव जिहाद मामले में SIT जांच से बड़ा खुलासा
– 2019-20 के 14 में से 11 केस में लव जिहाद की पुष्टि
– 11 केस में आरोपियों ने हिंदू लड़कियों को धोखा दिया
– 4 लड़कों ने हिंदू लड़कियों को धोखे देकर निकाह किया
– 3 लड़कों ने हिंदू नाम बताकर लड़कियों को धोखा दिया
– आरोपियों ने धार्मिक पहचानकर बदलकर शादियां की
– धोखे से शादी के बाद लड़कियों का जबरन धर्म बदला
– जांच में पाया गया कि 4 लड़के एक दूसरे के संपर्क में थे
– धोखे की शिकार हुई हिंदू लड़कियों में से 8 नाबालिग थीं
– सिर्फ़ 3 मामलों में लड़कियों का लड़कों के पक्ष में बयान

अब आपको लव जिहाद को लेकर देश में मचे संग्राम के बारे में जानकारी दे देते हैं. क्योंकि इस कानून को लेकर देशभर में सियासी बवाल छिड़ा हुआ है.

लव जिहाद पर ‘आर-पार’

योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश – बेटियों से खिलवाड़ करने वालों का राम नाम सत्य होगा
Vs
अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री, राजस्थान – लव जिहाद कोई शब्द नहीं, बीजेपी का सांप्रदायिक शिगूफ़ा है

शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश – विवाह के नाम पर साजिश करने वालों पर कड़ा क़ानून लाएंगे
Vs
असदुद्दीन ओवैसी, अध्यक्ष, AIMIM – लव जिहाद पर क़ानून असली मुद्दों से ध्यान हटाने की साज़िश

अनिल विज, गृहमंत्री, हरियाणा – लव जिहाद के खिलाफ़ कड़ा और प्रभावी कानून लाया जाएगा
Vs
नुसरत जहां, सांसद, TMC – प्यार निजी मामला है, धर्म को राजनीतिक हथियार नहीं बनाएं

धर्म पर क्या कहता है संविधान?

– अनुच्छेद 25, 26, 27 और 28 में हर नागरिक को धार्मिक स्वतंत्रता
– अनुच्छेद 25 में सभी को अपना धर्म मानने, उसके प्रचार की आज़ादी
– धर्म प्रचार के अधिकार में किसी अन्य के धर्मांतरण का अधिकार नहीं
– अनुच्छेद 26 में सभी संप्रदायों को धार्मिक कार्यक्रम करने का अधिकार
– अनुच्छेद 27-  किसी धर्म विशेष को दान देने के लिये ज़बर्दस्ती नहीं

लव जिहाद या फिर संगठित अपराध? लव जिहाद के खिलाफ़ योगी सरकार आज अध्यादेश को मंजूरी दे दी है. मुख्यमंत्री योगी ने जो ऐलान किया था, उसपर मुहर लग चुकी है. लव जिहाद पर मध्य प्रदेश सरकार और हरियाणा सरकार के भी प्रस्तावित कानून पाइप लाइन में हैं, यानी उनपर काम जारी है. यूपी में लव जिहाद पर अध्यादेश को मंज़ूरी से पहले कानपुर के मामलों में SIT रिपोर्ट सामने आई है. जांच का सार ये है कि सब कुछ सोचे-समझे तरीके से हो रहा है. यानी पहले धर्म छिपाना, फिर प्रेम जाल में फांसना और उसके बाद ज़बर्दस्ती करके हिंदू लड़की का धर्म बदलवा देना.

धोखे से धर्म परिवर्तन और विवाह पर नया कानून, होगी 10 वर्ष की सज़ा

योगी सरकार उत्तर प्रदेश में महिलाओं के जबरदस्ती धर्म परिवर्तन के खिलाफ एक अध्यादेश लेकर आई है. इसमें दो अलग धर्मों के लोगों के बीच होने वाले विवाह को भी रखा गया है और ऐसा अध्यादेश लाने वाला उत्तर प्रदेश, देश का पहला राज्य बन गया है. इसके तहत अगर दो अलग-अलग धर्मों के लोग आपस में विवाह करते हैं और जांच में ये पाया जाता है कि इस विवाह का मकसद धर्म परिवर्तन कराना था तो अपराधी को 1 से 10 वर्ष तक की सजा हो सकती है.गैर कानूनी रूप से धर्म परिवर्तन के खिलाफ ये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बड़ी स्ट्राइक मानी जा रही है.

लखनऊ/दिल्ली:

10 साल तक की कड़ी सजा का प्रावधान

योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से पारित किए अध्यादेश में धोखे से धर्म बदलवाने पर 10 साल तक की सजा का प्रावधान किया गया है. यानी कि धोखा देकर, नाम बदलकर, धर्म बदलकर महिलाओं का धर्म परिवर्तन करवाने वाले लव जेहादियों को अब जेल जाना पड़ेगा. वहीं अब सिर्फ शादी के लिए किया गया धर्म परिवर्तन मान्य नहीं होगा. ऐसी शादी को शून्य माना जाएगा. इसके अलावा योगी सरकार के अध्यादेश में सामूहिक धर्म परिवर्तन करवाने वालों के खिलाफ भी सजा और जुर्माने का प्रावधान है. 

यूपी में ‘लव जेहाद’ के ख़िलाफ़ अध्यादेश ! 

बता दें कि उत्तर प्रदेश में जबरन धर्म परिवर्तन के 100 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. इस अध्यादेश में पहचान छिपाकर या जबरन धर्म परिवर्तन और शादी पर सजा का प्रावधान है. दोषी पाए जाने पर 1 से 5 साल की सजा और 15 हजार का जुर्माना तय किया गया है. अवयस्क, एससी/एसटी महिलाओं के धर्म परिवर्तन पर और कठोर सजा का प्रावधान किया गया है. ऐसे मामलों में 10 साल तक की सजा और 25 हजार रुपये जुर्माना लगाया जाएगा. 

‘प्रदेश में कपटपूर्वक धर्म परिवर्तन हो रहा है’

योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह  ने कहा कि प्रदेश में जबरन धर्म परिवर्तन किया जा रहा है. बलपूर्वक कपट नीति से धर्म परिवर्तन किया जा रहा है, वो दिल दहलाने वाला है. इसके लिए योगी जी की कैबिनेट अध्यादेश लेकर आए हैं. उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश 2020 के जरिए योगी सरकार उत्तर प्रदेश को लव जेहाद से मु​क्त करने की तैयारी कर रही है. 

दूसरे धर्म में शादी कैसे होगी ? 

वैसे ऐसा भी नहीं कि अब उत्तर प्रदेश में दूसरे धर्म में शादी करना अब नामुमकिन हो गया है. दूसरे धर्म में शादी के लिए जिलाधिकारी से अनुमति लेनी होगी. दो महीने पहले सूचना देकर अनुमति मिलने पर शादी और धर्म परिवर्तन संभव हो सकेगा. 

सामूहिक धर्म परिवर्तन पर होगी सख्त कार्रवाई

उत्तर प्रदेश में सामूहिक धर्म परिवर्तन को भी संगीन अपराध की श्रेणी में रखा गया है . सामू​हिक धर्म परिवर्तन करवाने वाली संस्थाओं के लिए भी जुर्माने और जेल का प्रावधान किया गया है. ऐसे मामलों में 3 से 10 वर्ष की सजा ओर 50 हजार का जुर्माना भी लगाया जाएगा. इस अध्यादेश के कानून का रूप लेने के बाद गैरकानूनी धर्म परिवर्तन के साथ-साथ लव जेहाद पर भी रोक लग जाएगी.

यूपी की राह पर चलेंगे दूसरे राज्य !

योगी सरकार ने लव जेहाद के खिलाफ जो कड़े कदम उठाने की बात कही थी. अब जमीन पर भी उसकी बानगी दिख रही है. लव जेहाद के खिलाफ़ अध्यादेश पारित करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य है. अब योगी सरकार की राह पर चलते हुए कुछ और राज्य भी लव जेहाद के खिलाफ़ कड़ा कानून बना सकते हैं. 

हरियाणा सरकार ने चंडीगढ़ और पंजाब में रोडवेज बस सेवा बंद कर दी

पंजाब के किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। हरियाणा सरकार ने चंडीगढ़ और पंजाब में रोडवेज बस सेवा बंद कर दी है। सभी डिपो प्रबंधकों को यह आदेश जारी कर दिए गए हैं। वहीं आपात स्थिति के लिए अतरिक्त बसों के इंतजाम का आदेश भी सरकार ने जारी किया है। हरियाणा में फरीदाबाद और कैथल समेत कुछ जिलों में धारा 144 लगा दी गई है। उल्लंघन करने पर आईपीसी की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।

पचंकूला :

किसान व फसल की कीमत को लेकर किसानों के ‘चलो दिल्ली’ प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए पचंकूला जिले में पुलिस अलर्ट के साथ साथ ट्रैफिक एडवाईजरी भी जारी की गई. पचंकूला की तरफ जाने वाले वाहन तथा पचंकूला से होकर आगे जाने वाले वाहन पंजाब में व नेशनल हाईवे की तरफ जाने वाले रास्तो पर यातायात जाम होने की सम्भावना है जिसको मध्य नजर रखते हुए निर्देश दिये गये है कि यातायात वाहन अति आवश्यक स्थिति मे चलाये जायें । आपातकालीन वाहनों को दिनाक 26  व 27 नवंबर को  आवश्यक सेवाओ तथा आपातकाली वाहनो को दिल्ली की तरफ व पजाब की तरफ तब तक जाने दिया जायेगा । जब तक पडौसी राज्यो पंजाब, केन्द्र शासित प्रदेश चण्डीगढ तथा हरियाणा राष्ट्रीय राजमार्ग एन.एच. 44 पर प्रस्थितिया अनूकूलन रहेगी ।

हरियाणा में कल हजारों कर्मचारी व मजदूरों की हड़ताल, रोडवेज का दो घंटे चक्का जाम

किसानों के दिल्ली कूच के बीच हरियाणा के हजारों कर्मचारी, मजदूर गुरुवार को हड़ताल पर रहेंगे। रोडवेज का दो घंटे चक्का जाम रहेगा। शिफ्ट में काम करने वाले कर्मचारी 25 नवंबर रात दस बजे से हड़ताल पर चले गए हैं। 26 नवंबर को कर्मचारी सरकारी सेवाओं को बाधित नहीं करेंगे। राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान देश की 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों, केंद्र एवं राज्य सरकार के कर्मचारियों की सैकड़ों अखिल भारतीय फेडरेशनों ने संयुक्त रूप से किया है। 

हरियाणा सरकार हड़ताल को अवैध करार दे चुकी है। हड़ताली कर्मचारियों की गैरहाजिरी दर्ज की जाएगी। हड़ताल में राज्य के सभी सरकारी विभागों, बोर्ड, निगमों, विश्वविद्यालयों, नगर निगम, परिषदों, पालिकाओं और केंद्रीय परियोजनाओं में कार्यरत कर्मचारी शामिल होंगे।

इंडिया स्टेट गवर्नमेंट इंप्लाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा, महासचिव सतीश सेठी ने दावा किया कि राष्ट्रव्यापी हड़ताल अभूतपूर्व होगी। केंद्र सरकार कोरोना को अवसर मानकर सार्वजनिक क्षेत्र को तेजी से निजी घरानों को सौंप रही है।  किसानों व मजदूरों के तीखे विरोध के बावजूद कॉरपोरेट घरानों को मदद पहुंचाने के लिए तीन कृषि कानून लाए गए। 44 श्रम कानूनों को समाप्त करने, डीए की कटौती करने से कर्मचारियों एवं मजदूरों में आक्रोश है। हड़ताली कर्मचारी अपने कार्यालयों पर सरकार की नीतियों के खिलाफ और अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन करेंगे।

संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश कुमार शास्त्री, उप महासचिव सबिता मलिक, मुख्य संगठनकर्ता धर्मवीर फोगाट, उप प्रधान जग रोशन, सीलक राम मलिक व प्रवक्ता इंद्र सिंह बधाना ने बताया कि सरकार आर्थिक संकट का बहाना बनाकर कर्मचारियों की कोई भी मांग मानने से इंकार कर रही है। दूसरी तरफ बरोदा उपचुनाव से ठीक पहले आर्थिक संकट में 21 बोर्ड व निगमों के चेयरमैन बनाकर करोड़ों रुपये का खर्च बढ़ा दिया।

ये सेवाएं जारी रहेंगी

स्वास्थ्य, बिजली, दमकल, एंबुलेंस आदि आपातकालीन सेवाओं में तैनात कर्मचारी हड़ताल में शामिल होते हुए भी आवश्यक सेवाओं को बहाल रखेंगे। ये कर्मचारी हड़ताल में शामिल होकर सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर तो करेंगे लेकिन जनहित में आवश्यक सेवाओं को बहाल रखने में मदद करेंगे।

नहीं रहे कॉंग्रेस के संकटमोचन अहमद पटेल

अहमद पटेल को लेकर सुबह से हर कॉन्ग्रेसी नेता अपना दुख प्रकट कर रहा है. सोनिया गाँधी खुद उनके निधन को अपने लिए एक बड़ा नुकसान बता रही हैं. उनका कहना है कि उन्होंने एक वफादार सहयोगी और दोस्त खोया है. लेकिन, क्या यह शब्द काफी हैं इस कथन को साबित करने के लिए कि वरिष्ठ नेता अहमद पटेल की कॉन्ग्रेस में गाँधी परिवार के सदस्यों जितनी पैठ थी?

  • अहमद पटेल का 71 साल की उम्र में निधन
  • अहमद पटेल 8 बार सांसद रहे, लेकिन मंत्री नहीं बने
  • पटेल को कांग्रेस का संकट मोचक माना जाता था

नयी दिल्ली(bयूरो):

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और गांधी परिवार के करीबी रहे अहमद पटेल का निधन हो गया है. कांग्रेस का उन्हें चाणाक्य कहा जाता था. पार्टी के लिए साधन जुटाने का काम हो या किसी संकट से किसी को उबारने का काम हो इसमें अहमद पटेल माहिर थे. इसीलिए अहमद पटेल ने अपने सियासी जीवन में मंत्री बनने के बजाय खुद के कांग्रेस पार्टी के बैकडोर मैनेजर की भूमिका में रखा. उन्होंने दुनिया से ऐसे समय में अलविदा कहा है जब कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार को उनकी खासी जरूरत थी. 

सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल कांग्रेस में बेहद ताकतवर असर रखने वाले नेता होने के बावजूद खुद को लो-प्रोफाइल रखते थे. अहमद पटेल अपने युवा अवस्था में क्रिकेट खेलने के दौरान भले ही फ्रंटफुट पर आकर बैटिंग करना पसंद करते थे, लेकिन सियासत में बैकडोर में यानी पर्दे के पीछे रह कर काम करना पसंद करते थे. गांधी परिवार के अलावा किसी को नहीं पता कि उनके दिमाग में क्या रहता था. 2004 से 2014 तक केंद्र की सत्ता में कांग्रेस के रहते हुए अहमद पटेल की राजनीतिक ताकत सभी ने देखी है. 

अहमद पटेल तीन बार लोकसभा और पांच बार राज्यसभा सदस्य रहे. इस दौरान इंदिरा गांधी से लेकर राजीव गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ काम किया. उनके सियासी सफर में छह बार केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी. इंदिरा और राजीव ने अपनी कैबिनेट में अहमद पटेल को लेना चाहा, लेकिन उन्होंने सरकार के बजाय संगठन में काम करना पंसद किया. इसके बाद सोनिया के राजनीतिक सलाहकार बने तो फिर बैकडोर मैनेजर की अपनी भूमिका तय कर ली. वो खुद भी कहा करते थे, ‘मैं सिर्फ सोनिया गांधी के एजेंडे पर अपनी पूरी ईमानदारी से काम करता हूं.’

कांग्रेस के तालुका पंचायत अध्यक्ष के पद से करियर शुरू करने वाले पटेल की कांग्रेस में तूती बोलती थी. कांग्रेस संगठन ही नहीं बल्कि सूबे से लेकर केंद्र तक में बनने वाली सरकार में कांग्रेस नेताओं का भविष्य भी अहमद पटेल तय करते थे. 2005 में चाहे भूपेंद्र सिंह हुड्डा के हरियाणा के सीएम बनाने का फैसला रहा हो या फिर पृथ्वीराज चौव्हाण को महाराष्ट्र की सत्ता सौंपनी हो. ऐसे कई उदाहारण मिल जाएंगे, जहां अहमद पटेल की छाप साफ दिखाई दी. कांग्रेस के सहयोगी दलों से बात करनी हो या फिर वरिष्ठ नेताओं को साधकर रखने का काम हो, यह काम अहमद पटेल बाखूबी तरीके से किया करते थे. 

अहमद पटेल हर मिलने वाले को मनोवैज्ञानिक नजर से देखते हैं. उनका यही हुनर उन्हें ‘किंगमेकर’ बना रखा था. केंद्र में यूपीए सरकार में पार्टी की बैठकों में सोनिया जब भी ये कहतीं कि वो सोचकर बताएंगी, तो मान लिया जाता कि वो अहमद पटेल से सलाह लेकर फैसला करेंगी. यहां तक कि यूपीए 1 और 2 के ढेर सारे फैसले पटेल की सहमति के बाद लिए गए. यही नहीं कांग्रेस की कमान भले ही गांधी परिवार के हाथों में रही हो, लेकिन अहमद पटेल के बिना पत्ता भी पार्टी में नहीं हिलता था. यानी रिमोट उन्हीं के पास रहता था. इस तरह से कांग्रेस सरकार हो या फिर पार्टी, दोनों के बीच संतुलन बनाकर रखते थे. 

कांग्रेस में कुछ भी बिगड़ने पर भले सबसे पहले अहमद को निशाना बनाया जाता हो, लेकिन सोनिया गांधी का भरोसा उन पर हमेंशा कायम रहा. यही वजह रही कि कांग्रेस के छोटे और बड़े सभी नेताओं के साथ वो मिलते और उनकी बात को सुनते थे. अहमद पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया है. दिग्विजय सिंह ने कहा है, ‘अहमद पटेल नहीं रहे. एक अभिन्न मित्र विश्वसनीय साथी चला गया. हम दोनों सन 77 से साथ रहे. वे लोकसभा में पहुंचे, मैं विधानसभा में. हम सभी कांग्रेसियों के लिए वे हर राजनीतिक मर्ज की दवा थे. मृदुभाषी, व्यवहार कुशल और सदैव मुस्कुराते रहना उनकी पहचान थी.’

अहमद पटेल के निधन पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि मैंने एक सहयोगी को खो दिया है, जिसका पूरा जीवन कांग्रेस पार्टी को समर्पित था. उनकी ईमानदारी और समर्पण, कर्तव्य के प्रति उनकी प्रतिबद्धता, हमेशा मदद करने की कोशिश, उदारता… उनमें यह सभी दुर्लभ गुण थे, जो उन्हें दूसरों से अलग करते थे. वहीं, प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘अहमद जी न केवल एक बुद्धिमान और अनुभवी सहकर्मी थे, जिनसे मैं लगातार सलाह और परामर्श के लिए मुखातिब थी बल्कि वे एक ऐसे दोस्त थे जो हम सभी के साथ खड़े रहे. दृढ़, निष्ठावान और अंत तक भरोसेमंद रहे. उनका निधन एक विशाल शून्य छोड़ देता है. उनकी आत्मा को शांति मिले.’

थाना जनकपुरी पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

सहारनपुर थाना जनकपुरी प्रभारी  अभिषेक सिरोही ने पुलिस टीम के साथ जनता रोड चौक पर   रात्रि मैं चलाया चेकिंग अभियान संदिग्ध व्यक्ति की गई चेकिंग क्षेत्र में किया गया पैदल गस्त कोरोना के बढ़ते मामले और लोगों की लापरवाही के कारण पुलिस प्रशासन एक बार फिर सख्त हो गया है। जिसके चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ एस चनप्पा के आदेशानुसार जनपद में चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के तहत थाना जनकपुरी प्रभारी अभिषेक सिरोही  ने पुलिस टीम के साथ   मिलकर जनता रोड चौक के तिराहे पर रात्रि में पैदल गस्त जनता रोड चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग भी की गई जिसमें पुलिस द्वारा बिना मास्क लगाए चल रहे लोगों ने काटे चालान कोविड-19 के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए पुलिस द्वारा चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान लोगों को जागरूक करते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील गई है। चेकिंग के दौरान  जनकपुरी पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

मानव जीवन की सुरक्षा करना सभी का दायित्व – मण्डलायुक्त

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

सहारनपुर मंडलायुक्त ए0वी0राजमौलि ने कहा कि मानव जीवन महत्वपूर्ण है। मानव जीवन की सुरक्षा करना सभी का दायित्व है। हमें सडक सुरक्षा के नियमों का सख्ती से पालन स्वयं भी करना चाहिए तथा आने वाली पीढी को भी इस संबंध में जागरूक करना चाहिए। उन्होने कहा यातायात के नियमों के साथ ही कोविड-19 की गाइड लाइन का भी सख्ती से पालन किया जाना जरूरी है। मण्डलायुक्त ए0वी0राजमौलि आज जनमंच प्रेक्षागृह में सडक सुरक्षा सप्ताह के समापन समारोह में सभी को संबोधित करते हुये सभी स्कूल संचालकों से अनुरोध किया कि एसम्बली के समय बच्चो को यातायात नियमों के बारे में बताया जाये तथा बच्चों द्वारा यातायात नियमों के सम्बन्ध में भाषण दिलाया जाये। उन्होने ने सभी जनपद वासियों से यातायात नियमों तथा कोविड-19 के सम्बन्ध में जारी गाईड लाइन्स के अनुपालन की अपील की। सडक सुरक्षा सप्ताह 2020 के अन्तर्गत समापन समारोह का आयोजन जनमंच पे्रक्षागृह में किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि आयुक्त सहारनपुर मण्डल सहारनपुर श्री ए.वी. राजमौलि, विशिष्ठ अतिथि के रूप में पुलिस उप महानिरीक्षक, सहारनपुर रेंज, श्री उपेन्द्र अग्रवाल रहें। कार्यक्रम के अन्तर्गत सडक सुरक्षा से सम्बन्धित भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता एवं सेव लाईफ फाउन्डेशन के सहयोग से जीवन रक्षक माॅड्यूल पर आन लाइन प्रशिक्षण दिया गया।पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा भी समारोह को सम्बोधित करते हुये यातायात नियमों के पालन की अपील की गयी, जिससे सडक दुर्घटनाओं को रोका जा सके। उन्होेने कहा कि सडक सुरक्षा सप्ताह के बदले इस सप्ताह का नाम नागरिक सुरक्षा सप्ताह होना चाहिए, क्योंकि सही मायने में यातायात नियमों के पालन से नागरिकों की सडक दुर्घटना से सुरक्षा होती है। इसके अतिरिक्त कार्याशाला में सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) के0डी0 सिंह द्वारा कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत की गयी तथा सडक सुरक्षा सप्ताह के उद्देश्यों के बारें में विस्तारपूर्वक बताया गया। अन्त में सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) राधेश्याम द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया गया तथा सभी वाहन चालकों व उपस्थित छात्रों व उनके परिजनों से यातायात नियमों एवं कोविड-19 के सम्बन्ध में जारी गाईड लाइन के पालन की अपील की गयी।

सडक सुरक्षा सप्ताह के समापन समारोह में अपर जिलाधिकारी प्रशासन  एस.बी.सिंह, एस0पी0 सीटी विनीत भटनागर, संयुक्त निदेशक शिक्षा आर0पी0 शर्मा, क्षेत्रीय प्रबन्धक  नीरज सक्सेना, जिला विद्यालय निरीक्षक अरूण दुबे, सहायक क्षेत्रिय प्रबन्धक जगदीश प्रसाद, पी0डब्ल्यू0डी0 एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें। इसके अतिरिक्त परिवहन विभाग के  के0डी0 सिंह, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), राधेश्याम, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), आर0पी0मिश्रा, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), सतीश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन),  खेमानन्द पाण्डेय, यात्री/मालकर अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें। निर्णायक मण्डल के रूप में सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) अमित सैनी एवं राजकीय कन्या, इण्टर कालेज, सहारनपुर की प्राचार्य शोभा चौधरी उपस्थित रहें।

पुलिस फाइलें, पंचकुला – 25 नवम्बर

 25 नवम्बर 2020

किसान रैली के सम्बन्ध में पचंकूला पुलिस ने ट्रैफिक के सम्बन्ध में एडवाईजरी की ।

                           पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 ने  किसान व फसल की कीमत को लेकर किसानों के ‘चलो दिल्ली’ प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए पचंकूला जिले में पुलिस अलर्ट के साथ साथ ट्रैफिक एडवाईजरी भी जारी की गई. पचंकूला की तरफ जाने वाले वाहन तथा पचंकूला से होकर आगे जाने वाले वाहन पंजाब में व नेशनल हाईवे की तरफ जाने वाले रास्तो पर यातायात जाम होने की सम्भावना है जिसको मध्य नजर रखते हुए निर्देश दिये गये है कि यातायात वाहन अति आवश्यक स्थिति मे चलाये जायें । आपातकालीन वाहनों को दिनाक 26  व 27 नवंबर को  आवश्यक सेवाओ तथा आपातकाली वाहनो को दिल्ली की तरफ व पजाब की तरफ तब तक जाने दिया जायेगा जब तक पडौसी राज्यो पंजाब, केन्द्र शासित प्रदेश चण्डीगढ तथा हरियाणा राष्ट्रीय राजमार्ग एन.एच. 45 पर प्रस्थितिया अनूकूलन रहेगी ।

लडाई –झगडा करने व घर मे तोडफोड करने तथा मोटर साईकिल के मामले मे तीन साल से फरार आरोपी को पचंकूला पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

                           प्राप्त जानकारी के पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि जिला पचंकूला मे दिनाक 11 अप्रैल 2017 को मुकेश पुत्र श्री जगन्नाथ जाति यादव वासी # सैक्टर-21 पंचकुला ने शिकायत दर्ज करवाई कि वह  कपड़ा की फेरी का काम करता है जिसने बतलाया कि वह 11 अप्रैल 2017 को समय  रात 9.30 बजे जब वह कटिंग पास के सैलून सैक्टर 21 पचंकूला में जा रहा था तभी रास्ते मे 6-7 आदमी दौडते हाथो में डण्डे लेकर वा गाली देते शिकायतकर्ता को आगे से रोक लिया जिस पर डण्डो से वार किया गया शिकायतकर्ता की कमर वा टाँगों पर डण्डे मारे व कहा कि अब इस जान से मार देंगें जिस पर वह चक्कर खाकर नीचे गिर गया । जिसको आसपास के लोगो ने इक्ट्ठा हो गये तभी शिकायतकर्ता को मैडिकल इलाज के लिए अस्पताल सैक्टर 06 पचंकूला ले जाया गया । शिकायतकर्ता ने यह बात अपने दोसत शेखर व आन्नद के बतलाई । जब वह सैक्टर 06 सरकारी अस्पताल में पहुँचा तो वहा पर हमला करने वाले गाँधी ने गांधी ने मुझे देखते ही अपने पास रखा मोबाईल में से किसी को फोन किया कि और बोल रहा था कि “ नन्दी“ ये सब यहां पर है जो करना है कर दे और कुछ देर बाद मेरे पास बाहर पार्किंग से शेखर आया और मुझे बताया कि शेखर के पास उसके भाई का फोन आया था कि नन्दी वा उसके आदमियों ने शेखर के घर पर पथराव किया दरवाजे और शीशे तोड़ दिए और गली में खड़ी प्लसर मोटरसाईकिल को आग लगा दी और बाकी अन्य मोटरसाईकिल करीब 6-7 को तोड़ फोड़ की । जो गली में खड़ी थी । जिनमें जली हुई मोटरसाईकिल वा एक्टिवा जो शेखर की थी । जिस पर अस्पताल से मेडिकल करवाया और अपनी चोट की MLR प्राप्त की डॉक्टर ने चोट को टांके लगाए और पट्टी की । उसके बाद मैं अपने दोस्तो के साथ महेशपुर शेखर के घर पर गए । जहां पर शेखर वा उसके परिवार वालों ने जली मोटरसाईकिल की आग बुझाई वा अन्य तोड़ फोड़ की हुई 6-7 मोटरसाईकिल भी देखी । उसके बाद मेरे मोबाईल पर मेरे छोटे भाई की पत्नी का फोन आया कि घर पर 8-9 लड़के तोड़ फोड़ कर रहे हैं । जो उसके बाद मैं मेरा दोस्त शेखर, सुनील , आनन्द और गोलु हमारे घर पहुँचे । जो देखा कि जाली वाला दरवाजा तोड़ कर साईड में कर रखा था और घर के शीशे तोड़े हुए थे और मेरे भाई राकेश ने बताया कि मुझे यानि राकेश को चोटें पहुँचाई और सिर में कट्टा के निचली साईड से मार कर सिर में चोट नन्दी ने पहुँचाई और अन्य गुम्मा , अण्डा , कटटा उर्फ मन्दीप , सुमित , विक्की वगैरा सभी ने बाजू , कमर वा टांगो पर डण्डे मारे और बीरु ने राकेश की बाई बाजू पर डण्डे मारे और जिसके X-RAY हो गए और रिपोर्ट आनी है । जिस पर पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला मे शिकायत प्राप्त होने पर आरोपियो के खिलाफ गांधी, कामराज, बीरु, नन्दी, गुम्मा, अण्डा, कट्टा @ मन्दीप, सुमित, विक्की वा अन्य 6-7 नाम-पता नामालूम के खिलाफ जुर्म धारा 148,149,341,323,427,435,452,506 भारतीय दण्ड सहिंता तथा 25-54-59 असला अधिनियम के तहत पाया जाने पर अभियोग दर्ज करके आगामी कार्यवाही की गई ।

(गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान ) पुलिस चौकी सैक्टर 21 की टीम इस अभियोग मे अन्य सलिप्त आरोपियो को गिरफ्तार करके माननीय न्यालय में पेश कर चुकी है जो आरोपी राहूल उर्फ गुम्मा पुत्र जुमरु राम वासी ढेहा कालौनी खडक मन्गौली पचंकला जो तीन साल से फरार चल रहा था । जिसको पुलिस चौकी सैक्टर 21 पचंकूला की टीम ने मुस्तैदी से कार्यवाही करते हुए कल दिनाक 24.11.2020 को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत किया गया ।

सैलून में घुसकर लडाई-झगडा मारपिटाई करने वाले तीन आरोपियो गिरफ्तार दो आरोपियो को पुलिस रिमाण्ड पर व एक आरोपियो को भेजा जेल

                           प्राप्त जानकारी के पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि जिला पचंकूला सैक्टर 15 पचंकूला में दिनाक 23.11.2020 को सैलून के अन्दर घुसकर कर मारपिटाई की गई थी । जमील अहमद उर्फ चांद ने सैक्टर 15 पचंकूला ने सैक्टर 15 पचंकूला में शोरुम किराये पर लेकर सैलून बाल कंटिग का कार्य था जिस सैलून में 7 से 8 लडके व लडकिया काम करते हुए है जो दिनाक 23.11.2020 को काम करने वाली लडकी के साथ किसी बात पर कहा सुनी हो गई जिस पर लडकी ने फोन करके अपने भाई को बुला लिया जो कुछ देर बाद लडकी का भाई राहूल व उसक् 7 से 8 लडको ने दुकान में घुसकर सैलून के मालिक जमील अहमद उर्फ चांद को चाकू मारा जो चाकू सैलून मालिक के कूल्हे में घुस गया । जिस पर पीडित को सैक्टर 06 सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए फर्ती करवाया गया ।

(पुलिस कार्यवाही व गिरफ्तारी ) दिनाक 23.11.2020 को पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला में अस्पताल सैक्टर 06 पचंकूला से जानकारी प्राप्त करने पर पुलिस थाना सैक्टर 14 से कर्मचारी ततपर्ता से सरकारी अस्पताल सैक्टर 06 पचंकूला में पहूँच कर पीडीत जमील अहमद उर्फ चांद के ब्यान लेकर आगामी कार्यवाही हेतु उक्त आरोपियो के खिलाफ धारा 148,149,323,324,506,326,452. भा.द.स. को जुर्म पाया जाने पर अभियोग दर्ज आगामी कार्यवाही हेतु पुलिस चौकी सैक्टर 15 पचंकूला के द्वारा कार्यवाही करते हुए कल दिनाक 24.11.2020 को सैलून में मार पिटाई, लडाई-झगडा करने वाले तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया है गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान 1. कार्तिक पुत्र राम मिश्रा वासी इन्दिरा कालौनी सैक्टर 17 पचंकूला, 2. प्रदयुमन पुत्र शिव राम वासी इन्द्रा कालौनी सैक्टर 17 पचंकूला 3. नवरत्न उर्फ गोल्डा पुत्र ब्रिजेश कुमार वासी इन्द्रा कालौनी के रुप में हुई । जो उपरोक्त आरोपियो को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत एक दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया । जो आरोपी प्रदयुमन पुत्र शिव राम वासी इन्द्रा कालौनी सैक्टर 17 पचंकूला को न्यायिक हिरासत भेजा गया तथा अन्य दोनो आरोपियो का एक दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।

पचंकूला पुलिस नें सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वालो के खिलाफ अभियान चलाकर तीन आरोपियो को किया गिरफ्तार

                           प्राप्त जानकारी के पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि जिला पचंकूला में पुलिस उपायुक्त पचंकूला के द्वारा जिला पचंकूला मे सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वालो के खिलाफ अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत दिनाक 24.11.2020 को कार्यवाही करते हुए क्राईम ब्रांच की टीमो ने तथा डिटैक्टिव स्टाफ की टीम ने कार्यवाही करते हुए सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वाले तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान विकास पुत्र आजाद वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पचंकूला , रोहित पुत्र नागेशवर वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ तथा लोकेश राणा पुत्र गोविन्द सिह वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ के रुप में हुई । तीनो आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला में अलग अलग अभियोग दर्ज किये गये व आरोपियो से जुआ से खेलने वासी राशी को बरामद करके गिरफ्तार किया गया ।

(क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचकूला ) जानकारी के अनुसार क्राईम ब्राचं सैक्टर 26 पचंकूला की टीम ने आरोपी रोहित पुत्र नागेशवर वासी मौली जाँगरा को सार्वजनिक स्थान राजीव कालौनी सैक्टर 17 पचंकूला जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया जो गिरफ्तार किये गये आरोपी से जुआ से खेलने वाली राशि 1260/- रुपये सहित बरामद करके आरोपी को खिलाफ धारा 13-ए जुआ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई ।

(क्राईम ब्राचं सैक्टर 19 पचंकूला ) जानकारी के अनुसार क्राईम ब्राचं सैक्टर 19 पचंकूला की टीम ने आरोपी लोकेश राणा उर्फ हैप्पी मिडडा पुत्र गोविन्द सिह वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ को सार्वजनिक स्थान मद्रासी मन्दिर राजीव कालौनी के पास से जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया जो गिरफ्तार किये गये आरोपी से जुआ से खेलने वाली राशि 2420/- रुपये सहित बरामद करके आरोपी को खिलाफ धारा 13-ए जुआ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई ।

(डिटैक्टिव स्टाफ सैक्टर 25 पचंकूला ) जानकारी के अनुसार डिटैक्टिव स्टाफ सैक्टर 25 पचंकूला की टीम ने आरोपी विकास पुत्र आजाद वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पचंकूला को सार्वजनिक स्थान इन्द्रा कालौनी गन्दे नाले के पास से सट्टा खाई वाला (जुआ खेलने )के आरोप में गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी से जुआ से खेलने वाली राशि 1250/- रुपये सहित बरामद करके आरोपी को खिलाफ धारा 13-ए जुआ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई ।

Police Files, Chandigarh – 25 November

‘Purnoor’ Korel,CHANDIGARH – 25.11.2020

One arrested under Arms act

Operation Cell of Chandigarh Police arrested Akshay @ Golu R/o # 771, DBC, Sector-25, Chandigarh (age 22 years) and recovered 1 desi katta from his possession near Cremation Ground, Sector-25, Chandigarh on 24.11.2020. A case FIR No. 138, U/S 25-54-59 Arms Act has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for possessing illicit liquor

Chandigarh Police arrested Surinder Kant R/o # 4945/2, Sector-38/West, Chandigarh and recovered 7 bottles of country made liquor from his possession near Govt. Tube-Well, Sector-38/West, Chandigarh on 24.11.2020. A case FIR No. 165, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Endangering life & personal safety of others

Raja R/o # 1133, Govindpura, Manimajra, Chandigarh alleged that Mohd. Anees R/o # 1133, Govind Pura, Manimajra, Chandigarh negligently placed leaking gas cylinder at gallery in front of complainant’s door due to which his daughter age about 7 months got burn injuries. Child has been admitted to PGI, Chandigarh. A case FIR No. 177, U/S 338 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.