आज बिहार चुनावों की गणना शुरू हुई तो रुझान महागठबंधन के पक्ष में आ रहे थे जो घंटे भर बाद एनडीए की ओर झुक गए। एनडीए खेमे में खुशी की लहर दौड़ गयी तो आरजेडी के मृत्युंजय तिवार ने कहा की लालटेन शाम ही में जलती है, ठीक वैसा ही अब दिखने भी लगा है, अब अचानक ही से रुझान महागठबंधन के पक्ष में जाने लगे हैं। यह निर्णायक पल हैं जो रुझानों को नतीजों में बदलने की कुव्वत रखते हैं।
पटना/नई दिल्ली:
बिहार विधान सभा चुनाव में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. रुझानों के मुताबिक सत्तारूढ़ एनडीए भले ही बहुमत के लिए जरूरी 122 सीटों के आंकड़े के आस-पास दिख रहा है लेकिन एक वक्त में काफी पिछड़ रहे महागठबंधन ने शाम होते-होते एक बार फिर रफ्तार पकड़ी है. इस वक्त के रुझान के मुताबिक एनडीए 121 और आरजेडी के नेतृत्व वाला महागठबंधन 113 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. यदि दलगत स्थिति की बात की जाए तो सबसे बड़े दल के लिए बीजेपी और राजद के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है. इस वक्त के रुझानों के मुताबिक बीजेपी 71 सीटों पर आगे है, वहीं राजद 74 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. यानी इस वक्त तेजस्वी यादव की पार्टी आरजेडी सबसे बड़े दल के रूप में उभरती हुई दिख रही है.
बदलते समीकरण मतगणना के रुझानों में भाजपा 71 सीटों पर आगे चल रही है और उसे एक सीट पर जीत हासिल हुई है. जबकि उसकी सहयोगी जदयू 42 सीटों पर आगे चल रही है और एक सीट पर जीत मिली है. मतगणना में हम पार्टी तीन सीट और वीआईपी पार्टी 5 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/11/navbharat-times.jpg405540Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-11-10 12:44:212020-11-10 12:44:43बिहार में शाम होते होते लालटेन जल उठी
रायपुररानी क्षेत्र से ए.सी चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारदेते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने सभी थाना प्रबंधक व सभी पुलिस चौकी इन्चार्ज व सभी क्राईम ब्राचं को अपराधो की रोकथाम लगाने हेतु तथा लम्बित अभियोगो में जल्द से जल्द कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये है । जिन निर्देशो की पालना करते हुए पुलिस थाना रायपुररानी की टीम नें रायपुररानी क्षेत्र से ए.सी चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सोनू पुत्र राजकुमार वासी गाँव रोहटा जिला मेरठ उतर प्रदेश के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 08.11.2020 को शिकायतकर्ता आशीष कुमार सिंह प्रोजेक्ट ईन्चार्ज सुमाजा इलेक्ट्रोइन्फ्रा ने शिकायत दर्ज करवाई कि उनकी साईट सुमाजा इलेक्ट्रोइन्फ्रा से 66 KV पावर हाउस टापरियन से 2 टन का AC चोरी हो गया है । जिस बारे सूचना पुलिस थाना रायपुररानी में पहुँचने पर पुलिस थाना रायपुररानी ने अभियोग दर्ज किया गया । जो अभियोग में गहनता से जांच करते हुए उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत किया जाकर आगामी कार्यवाही की गई ।
ट्रैफिक पुलिस पचंकूला ने त्यौहारो पर कर रही है सुरक्षा के प्रबन्ध ।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने यातायात पुलिस पचंकूला को चल रहे त्यौहारो पर बाजारो में उमडने वाली लोगो की भीड व वाहनो के कारण लगनी वाली ट्रैफिक जांम को नियत्रण करने के लिए निर्देश दिये गये है जो इन्चार्ज निरिक्षक श्री सुखदेव सिह शहरी यातायात पचंकूला ने ट्रैफिक को नियत्रण के लिए सुरक्षा के लिए शहर पचंकूला होनी वाली किसी भी प्रकार की असामाजिक दुर्घटना के मामलें पर नियत्रण करने के लिए सडक पर सुरक्षा व चैकिंग के नाके लगाये जा रहे है ताकि पचंकूला क्षेत्र में किसी भी प्रकार की होने वाली असामाजिक दुर्घटना ना उत्पन्न हो । पचंकूला क्षेत्र में ज्यादा भीड-भाड वाले इलाको में पुलिस की मुस्तैदी बढाई जा रही है साथ ही महिलाओ की सुरक्षा हेतु महिला पुलिस कर्मचारियो की तैनाती की जा रही है (दुर्गा शक्ति स्टाफ) ताकि होने वाली किसी भा असामाजिक गतिविधि पर जल्द से जल्द नियत्रण किया जा सके ।
इसके अलावा त्यौहारो के दिनो में बाजार में होने वाली भीड-भाड वाले एरिया में (बाजार ,मार्किट तथा सार्वजनिक स्थान ) लगे लाउडस्पीकर के माध्यम से सभी दुकानदारो व पब्लिक को कोविड-19 से सम्बन्धित हिदायते जैसे की मास्क पहनना व सामाजिक दुरी बनाये रखने बारे हिदायतें दी जा रही है निरिक्षक सुखदेव सिह इन्चार्ज यातायात पचंकूला ने सैक्टर 20,सैक्टर 7,सैक्टर 8,सैक्टर 9,सैक्टर 15,सैक्टर 16 पचंकूला इत्यादि इलाको में सडक पर ट्रैफिक जाम लगने से रोकने के लिए लाऊडस्पीकर के माध्यम से सूचित किया जा रहा है तथा बाजारो में शापिंग करते वक्त स्नैंचिग व चोरी जैसी वारदातो से बचने के लिए भी पचंकूला पुलिस आप को जागरुक कर रही है शापिंग करते समय अपना सामान व पर्स व मोबाईल फोन तथा ज्यूलर्स का ध्यान रखें ।
इस चल रहे विशेष अभियान के तहत पचंकूला पुलिस ने स्पैशल नाकों पर चैकिंग के दौरान यातायात के नियमों की उल्लघंना करने वाले चालान किये जा रहे है आप लोगो से अपिल है कि जब भी आप घर से बाहर निकलें तो मुँह पर मास्क व दो पहिया वाहन पर हैल्मैट व चार पहिया वाहन में सीट बैल्ट का प्रयोग करें ।
पचंकूला पुलिस माननीय अदालत के आदेशो की उल्लघंना करने वाले 30 उदघोषित अपराधियो को कर चुकी है गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने सभी थाना प्रबंधक व सभी पुलिस चौकी इन्चार्ज व सभी क्राईम ब्राचं को अपराधो की रोकथाम लगाने हेतु व अपराधियो की धरपकड करने हेतु निर्देश दिये गये है । जिन निर्देशो की पालना करते हुए पुलिस चौकी सैक्टर 21 की टीम ने अभियोग में लम्बित उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रविन्द्र सांगवान पुत्र जय सिह वासी जिला भिवानी के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 19.10.2018 को कंवल कुमार जे.एम.आई.स, पचंकूला की कोर्ट के आदेशानुसार उपरोक्त आरोपी को NI ACT के तहत उदघोषित अपराधी जुर्म जेर धारा 174-ए भा0द0स0 का होना पाया जाने पर उपरोक्त अपराधी के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में 174-ए भा0द0स0 के तहत अभियोग दर्ज किया गया था जिस अभियोग में गहनता से जांच करते हुए कल दिनाक 09.11.2020 को आरोपी को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत करके आगामी कार्यवाही की गई ।
इसके अतिरिक्त पचंकूला पुलिस ने माह अगस्त,सितम्बर,अक्तूबर 2020 में 30 उदघोषित अपराधीयो को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत किया जा चुका है ।
दिनांक 10, नवम्बर 2020.
लापरवाही से ट्रक चलाकर एक्सीडैन्ट करने के मामलें में ट्रक ड्राईवर को किया गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने सभी थाना प्रबंधक व सभी पुलिस चौकी इन्चार्ज व सभी क्राईम ब्राचं को अपराधो की रोकथाम लगाने हेतु निर्देश दिये गये है । जिन निर्देशो की पालना करते हुए पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला की टीम नें लापरवाही से ट्रक चलाकर पीछे से कार को टक्कर मारनें के आरोप में ड्राईवर को गिरफ्तार किया गया जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मौहम्द कबीर पुत्र मौहम्मद रजीद वासी राजौरी जम्मू और कशमीर के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 06.11.2020 को शिकायतकर्ता राहुल निरवानी वासी FLAT NO. 202 जिनिया ब्लॉक-7 फेज-3 अमरावती अपार्टमेंट्स बद्दी थाना बद्दी जिला सोलन हि0प्र0 दिनांक 6.11.2020 को जब वह अपनी पत्नी के साथ फॉरचूनर गाड़ी में सवार होकर दोपहर बाद घरेलू सामान लेने अंलाटेमॉल चंडीगढ़ गये थे जो सामान खरीदने के बाद हम जीरकपुर चले गए जीरकपुर ढाबे पर खाना खाने के बाद रात्रि समय करीब 10 बजे जीरकपुर से बद्दी घर जाने के लिए चल पड़े। जब हम माजरी चौक पुल के ऊपर पहुंचे तो मेरी गाड़ी का ड्राईवर साईड का पिछला टायर फट गया । गाड़ी का टायर बदलने के लिए मदद के लिए अपने दोस्त अमित कुमार पांडे वासी प्रीत कालोनी जीरकपुर को फोन करके बुलाया जो अमित कुमार अपनी वैगनार कार पहुंच गया और जिसनें अपनी कार शिकायतकर्ता की कार फारचुनर गाडी के पीछे खड़ी कर दी और हम दोनों अमित को कार की डिग्गी खोलकर जैक निकालने लगे तो इतने में समय करीब 10:30 बजे रात्रि का होगा कि पीछे जिरकपुर की तरफ से कंटेनर का चालक अपने कंटेनर को गफलत, लापरवाही तेज रफ्तारी से चलाता हुआ आया और मेरे को वा मेरे दोस्त अमित कुमार पांडे को अपनी वैगनार कार से जैक निकालते समय अपने कंटेनर से हमारी वैगनार कार में सीधी टक्कर मारी टक्कर लगने से मैं एकदम बाईं तरफ गिर गया और मेरे दोस्त अमित कुमार पांडे को कंटेनर अमित कुमार की गाड़ी सहित घसीटता हुआ ले गया और वैगनार कार आगे खड़ी मेरी फॉरचूनर में टकराकर मेरी फॉरचूनर पुल की रेलिंग के साथ टकराकर रुक गई कंटेनर चालक नाम पता नामालूम अपने कंटेनर को थोड़ा पीछे करके कंटेनर से उतर कर भाग गया जो मौका काफी आने जाने वाले लोगों ने मिलकर मेरे दोस्त अमित पांडे को उठाया और एंबुलेंस में डालकर ALCHEMIST हस्पताल ले गये जहां पर मेरे दोस्त का ईलाज चल रहा है इस ACCIDENT में मेरे दोस्त अमित कुमार पांडे की दोनों टांग टूट गई व मेरे को दाहिने कोहनी पर व मेरी पत्नी को फॉरचूनर गाड़ी में आगे कंडक्टर सीट पर बैठी थी की ठोडी व सिर की बाई तरफ मामूली चोटें लगी है दोनों गाड़ियों का बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है जिस बारे पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में शिकायत प्राप्त होने पर जुर्म धारा 279,337,338,427 भा0द0स0 का पाया जाने पर उपरोक्त आरोपी ट्रक चालक के खिलाप अभियोग दर्ज किया गया । जो अभियोग में गहनता से कार्यवाही करते हुए कल दिंनाक 09.11.2020 को आरोपी को गिरफ्तार करके आगामी कार्यवाही की गई ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/panchkula-police-1.jpg250300Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-11-10 12:28:472020-11-10 12:32:38पुलिस फाइलें, पंचकूला -10 नवंबर
हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने बड़ोदा के उपचुनाव में कांग्रेस के एक साधारण से कार्यकर्त्ता ने भारतीय जनता पार्टी के धुरंधर उम्मीदवार योगेश्वर दत्त को 10 हजार से अधिक वोटों से हरा कर सिद्ध कर दिया है कि भाजपा और जेजेपी की गठबंधन सरकार के कुशासन के अन्त की शुरुआत हुई है।
कांग्रेस के उम्मीदवार इन्दु राज को जीत की बधाई देते हुए कहा कि इस गठबंधन के लिए सबसे बड़ी शर्मनाक बात यह है कि इस सरकार ने पिछले महीने 26 अक्टूबर को अपनी सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा किया है। उन्होंने कहा कि लोगों ने गठबंधन सरकार को नकार दिया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इस सरकार की अकर्मण्यता और असंवेदनहीनता को लेकर लोगों में जो रोष था ,उस पर लोगों ने बड़ी समझदारी का परिचय देते हुए सरकार को आईना दिखा दिया है।
चन्द्र मोहन ने कहा कि मतदाताओं ने मुख्यमंत्री के उस भ्रामक विज्ञापन को भी नकार दिया कि जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर -अच्छा बीता पहला साल- को भी पूरी तरह नकार दिया है। इस विजय ने यह भी सिद्ध कर दिया कि किसानों, कमरे और पिछड़े वर्गों और अनुसूचित जाति के लोगों ने एक जूट होकर सरकार के कुशासन के खिलाफ एक जूट होकर मतदान किया है।
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक जूट होकर मेहनत की और सरकार ने जिस प्रकार से सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग किया और मतदाताओं को विभिन्न प्रकार के लालच देकर उनका ईमान खरीदने का प्रयास किया, लेकिन मतदाताओं ने योगेश्वर दत्त को लगातार दूसरी बार हरा कर सिद्ध कर दिया कि कांग्रेस ने अपनी लोकप्रियता कायम रखा और विकास के नारे को धता बता दी है।
उन्होंने कहा कि गठबंधन के लिए सबसे बड़ी शर्म की बात यह है कि कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को इन चुनावों में 60132 वोट मिले हैं। जबकि 2019 में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को 36851 वोट मिले थे, जो इस चुनाव में उससे 23281 वोट अधिक मिलें हैं। उन्होंने कहा कि योगेश्वर दत्त को कुल 50176 वोट मिले हैं। जबकि 2019 में योगेश्वर दत्त को 32214 वोट मिले थे और जजपा के उम्मीदवार को 26972 वोट मिले थे। अगर दोनों पार्टियों के वोट भी मिला दिए जाएं तब भी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को अधिक वोट मिले हैं। कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार इन्दु राज नरवाल 10517 वोटों से विजयी घोषित किए गए हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/07/chandramohan.jpg780720Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-11-10 11:24:062020-11-10 11:25:04बड़ौदा उपचुनाव जीतने पर अपनी पार्टी के इन्दु राज को बधाई: चंद्रमोहन
Chandigarh Police arrested Krishan R/o # 2066, Maulijagran, Complex, Chandigarh, (age 28 years) from near Prachin shiv Mandir, maulijagran on 09.11.2020 and recovered 10 gram heroin. A case FIR No. 200 U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-Maulijagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
MV Theft
Suresh Kumar R/o # 296, Sector-30/A, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s car No. CH01 BM-1124 from in front of his residence. A case FIR No. 204, U/S 379 IPC has been registered in PS-I/A, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Accident
A case FIR No. 134, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-I/A, Chandigarh on the complaint of Happy R/o # 1773, Sector-25, Chandigarh, against Govind driver of motorcycle No. CH01CB 7728, who hit to a bicyclist Bansi Lal near Gate No. 3, PU near Sector14/25 dividing road on 09.11.2020. Both motorcyclist and bicyclist got injured and admitted in GH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Assault /Eve teased
A case FIR No. 199, U/S 324, 354, 354A, 451, 456, 506 IPC has been registered in PS-Maulijagran, Chandigarh on the complaint of a girl resident of Chandigarh against Brijesh resident of Chandigarh who trespassed in complainant residence, quarreled/beaten and eve teased her on 08.11.2020. Investigation of the case is in progress.
Arms act
Chandigarh Police arrested Gurdeep Singh @ Deepu R/o Village Raipur, Distt. Ropar (PB) Age 21 years and recovered one pistol from his possession, near Verka Plant, Phase-1, Ind. Area, Chandigarh on 09.11.2020. A case FIR No. 205, U/S 25-54-59 Arms Act has been registered in PS-I/A, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Chandigarh-Police-Coaching-in-Chandigarh.jpg319889Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-11-10 11:19:012020-11-10 11:19:04Police Files, Chandigarh – 10 November
10 नवम्बर 2020: चूँकि यात्रा के लिहाज़ से आप अभी कुछ कमज़ोर हैं, इसलिए लंबी यात्राओं से बचने की कोशिश कीजिए। माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे। यह परिवार में दबदबा बनाए रखने की अपनी आदतों को छोड़ने का वक़्त है। ज़िंदगी के उतार-चढ़ाव में उनके कंधे से कंधा मिलाकर साथ दें। आपका बदला हुआ बर्ताव उनके लिए ख़ुशी का सबब साबित होगा। आपका संगी आपका भला सोचता है इसलिए कई बार आप पर गुस्सा भी कर बैठता है, उनके गुस्से पर नाराज होने से बेहतर यह होगा कि आप उनकी बातों को समझें। सहकर्मियों के साथ काम करते वक़्त युक्ति और चतुरता की ज़रूरत होगी। दिन उम्दा है, आज के दिन अपने लिए समय निकालें और अपनी कमियों और खुबियों पर गौर फर्माएं। इससे आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे। जीवनसाथी का बिगड़ता स्वास्थ्य आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
10 नवम्बर 2020: आप अपने सकारात्मक रवैये और आत्मविश्वास की वजह से आस-पास के लोगों को प्रभावित करेंगे। आपकी लगन और मेहनत पर लोग ग़ौर करेंगे और आज इसके चलते आपको कुछ वित्तीय लाभ मिल सकता है। दोस्त मददगार और सहयोगी रहेंगे। सिर्फ़ स्पष्ट समझ के माध्यम से आप अपनी पत्नी/पति को भावनात्मक सहारा दे सकते हैं। दूसरे आपसे काफ़ी ज़्यादा समय की मांग कर सकते हैं। उनसे किसी भी तरह का वादा करने से पहले यह देख लें कि आपका काम उससे प्रभावित न हो और साथ ही वे आपकी उदारता और सुहृदयता का ग़लत फ़ायदा न उठाएँ। आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे। वैवाहिक जीवन का आनन्द लेने के पर्याप्त मौक़े हैं आज आपके पास। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
10 नवम्बर 2020: आज आप उम्मीदों की जादुई दुनिया में हैं। आज के दिन आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है लेकिन इसके साथ ही आपको दान-पुण्य भी करना चाहिए क्योंकि इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। दफ़्तर के कामकाज में ज़्यादा व्यस्तता के चलते अपने जीवनसाथी के साथ आपका रिश्ता तनावपूर्ण हो सकता है। फूल देकर अपने प्यार का इज़हार करें। पेशेवर तौर पर अपने अच्छे काम की पहचान आपको मिल सकती है। आज आप फुर्सत के क्षणों में कोई नया काम करने का सोचेंगे लेकिन इस काम में आप इतना उलझ सकते हैं कि आपके जरुरी काम भी छूट जाएंगे । आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
10 नवम्बर 2020: आपमें आज चुस्ती-फुर्ती देखी जा सकती है। आपका स्वास्थ्य आज पूरी तरह से आपका साथ देगा। सिर्फ़ अक़्लमंदी से किया गया निवेश ही फलदायी होगा- इसलिए अपनी मेहनत की कमाई सोच-समझ कर लगाएँ। ऐसे कामों में सहभागिता करने के लिए अच्छा समय है, जिसमें युवा लोग जुड़े हों। आज प्यार के नज़रिए से दिन काफ़ी विवादास्पद रहेगा। नए कामों को पूरा करने में महिला सहकर्मियों का भरपूर सहयोग मिलेगा। इस राशि के बच्चे आज खेलकूद में दिन बिता सकते हैं, ऐसे में माता-पिता को उनपर ध्यान देना चाहिए क्योंकि चोट लगने की संभावना है। ज़रूरत के वक़्त आपका जीवनसाथी आपके परिवार की अपेक्षा अपने परिवार को ज़्यादा तरजीह देता हुआ नज़र आ सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
10 नवम्बर 2020: रचनात्मक शौक़ आज आपको सुक़ून का एहसास कराएंगे। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें। परिवार में किसी बुज़ुर्ग की ख़राब तबियत परेशानी का कारण बन सकती है। कुछ लोगों के लिए जल्द ही शादी की शहनाई बज सकती है, जबकि दूसरे ज़िन्दगी में नए रोमांस का अनुभव करेंगे। इस राशि के जो लोग रचनात्मक कार्यों से जुड़े हैं उन्हें आज परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज आपको महसूस हो सकता है कि रचनात्मक कार्य करने से बेहतर नौकरी करना था। इस राशि के छात्र छात्राओं को आज के दिन पढ़ाई में मन लगाने में दिक्कतें आ सकती हैं। आज आप अपना कीमती समय दोस्तों के चक्कर में बर्बाद कर सकते हैं। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आपको प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
10 नवम्बर 2020: जीत का जश्न आपके दिल को ख़ुशी से भर देगा। इस उत्साह को दोगुना करने के लिए आप अपनी ख़ुशी में दोस्तों को भागीदार बना सकते हैं। धन से जुड़ा कोई मसला आज हल हो सकता है और आपको धन लाभ हो सकता है। बच्चे भविष्य की योजनाएँ बनाने की अपेक्षा घर के बाहर ज़्यादा समय बिताकर आपको निराश कर सकते हैं। आज ही लंबे वक़्त से चले आ रहे झगड़ों को सुलझा लें, क्योंकि हो सकता है कि कल बहुत देर हो जाए। किसी लघु या मध्यावधि पाठ्यक्रम में दाखिला लेकर अपनी तकनीकी क्षमताओं में निखार लाएँ। जो लोग बीते कुछ दिनों से काफी व्यस्त थे उन्हें आज अपने लिए फुर्सत के पल मिल सकते हैं। जीवनसाथी का बर्ताव आपके पेशेवर रिश्तों पर ग़लत असर डाल सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
10 नवम्बर 2020: कुछ ऐसी घटनाएँ आपकी परेशानी का कारण बन सकती हैं, जिन्हें टालना मुमकिन न हो। लेकिन आप ख़ुद को शांत बनाए रखें और हालात से निपटने के लिए तुरंत प्रतिक्रिया न करें। आज किया गया निवेश आपकी समृद्धि और आर्थिक सुरक्षा में इज़ाफ़ा करेगा। आज आपका ऊर्जा से भरपूर, ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा व्यवहार आपके आस-पास के लोगों को ख़ुश कर देगा। आपकी आकर्षक छवि मनचाहा परिणाम देगी। काम और घर पर दबाव आपको थोड़ा ग़ुस्सैल बना सकता है। कार्यक्षेत्र के किसी काम में खराबी की वजह से आज आप परेशान रह सकते हैं और इस बारे में सोचकर अपना कीमती वक्त बर्बाद कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन के लिए विशेष दिन है। अपने जीवनसाथी को बताएँ कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
10 नवम्बर 2020: आज आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी। रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे। ऐसा कोई जिसे आप जानते हैं, आर्थिक मामलों को ज़रूरत से ज़्यादा गंभीरता से लेगा और घर में थोड़ा-बहुत तनाव भी पैदा होगा। आपका प्रिय दिन भर आपको याद करने में समय बिताएगा। भागीदार आपकी योजनाओं और व्यावसायिक ख़यालों के प्रति उत्साही होंगे। अपनी बातचीत में मौलिकता रखें, क्योंकि किसी भी तरह का बनावटीपन आपको फ़ायदा नहीं पहुँचाएगा। मतभेदों की एक लम्बी श्रृंखला के पनपने के कारण आपको सामंजस्य बिठाने कें मुश्किल आएगी। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
10 नवम्बर 2020: अपने मनमौजी और ज़िद्दी स्वभाव को क़ाबू में रखें, ख़ास तौर पर किसी जलसे या पार्टी में। क्योंकि ऐसा न करने पर वहाँ का माहौल तनावग्रस्त हो सकता है। आज के दिन आपको शराब जैसे मादक तरल का सेवन नहीं करना चाहिए, नशे की हालत में आप कोई कीमती सामान खो सकते हैं। पुराने संपर्क और दोस्त मददगार रहेंगे। अपने प्रिय को आज निराश न करें- क्योंकि ऐसा करने की वजह से बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। ज़रूरत के वक़्त तेज़ी और होशियारी से काम करने की आपकी क्षमता आपको लोगों की प्रशंसा की पात्र बना देगी। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे। आपके जीवनसाथी की ओर से मिला कोई ख़ास तोहफ़ा आपके खिन्न मन को ख़ुश करने में काफ़ी मददगार साबित होगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
10 नवम्बर 2020: आउटडोर खेल आपको आकर्षित करेंगे- ध्यान और योग आपको फ़ायदा पहुँचाएंगे। आज किसी पार्टी में आपकी मुलाकात किसी ऐसे शख्स से हो सकती है जो आर्थिक पक्ष को मजबूत करने के लिए आपको अहम सलाह दे सकता है। दूसरों के मामलों में दख़ल देने से आज बचें। कुछ लोगों के लिए जल्द ही शादी की शहनाई बज सकती है, जबकि दूसरे ज़िन्दगी में नए रोमांस का अनुभव करेंगे। नए प्रस्ताव आकर्षक होंगे, लेकिन जल्दबाज़ी में निर्णय लेना समझदारी का काम नहीं है। ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आपको प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
10 नवम्बर 2020: हर इंसान को ग़ौर से सुनें, हो सकता है आपको अपनी समस्या का समाधान मिल जाए। जिन व्यापारियों के संबंध विदेशों से हैं उन्हें आज धन हानि होने की संभावना है इसलिए आज के दिन सोच समझकर चलें। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। प्रेमी को आज आपकी कोई बात चुभ सकती है। वो आपसे रुठें इससे ही पहले ही अपनी गलती का अहसास कर लें और उन्हें मना लें। आज आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को काफ़ी सराहना मिलेगी और इसके चलते अचानक लाभ मिलने की संभावना भी है। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं। आज आपको महसूस होगा कि जीवनसाथी की ज़िन्दगी में आपकी कितनी एहमियत है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
10 नवम्बर 2020: आपके पति/पत्नि की सेहत तनाव और फ़िक्र की वजह बन सकती है। आज मुमकिन है कि आपको धन से जुड़ी कोई समस्या हो लेकिन अपनी सूझबूझ से आप हानि को भी मुनाफे में बदल सकते हैं। एक पारिवारिक आयोजन में आप सभी के ध्यान का केन्द्र होंगे। आपके जीवन-साथी के पारिवारिक सदस्यों की वजह से आपका दिन थोड़ा परेशानीभरा हो सकता है। आपके लिए आज बहुत सक्रिय और लोगों से मेल-जोल भरा दिन रहेगा। लोग आपसे आपकी राय मांगेंगे और जो भी आप कहेंगे, उसे बिना सोचे मान लेंगे। आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे। आपका जीवनसाथी रोज़ाना की ज़रूरतों को पूरा करने से अपने हाथ पीछे खींच सकता है, जिसके चलते आपका मन उदास होने की संभावना है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/07/unnamed.jpg256512Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-11-10 02:42:122020-11-10 02:42:51राशिफल, 10 नवंबर
आज 10 नवंबर को हिंदू पंचांग के अनुसार मंगलवार है. मंगलवार का दिन बजरंगबली को समर्पित होता है. हनुमान जी एक ऐसे देवता हैं जिनकी पूजा में सावधानी बहुत जरूरी है. मंगलवार को अगर सुबह बड़ के पेड़ के एक पत्ते को तोड़कर गंगा जल से धो कर हनुमान जी को अर्पित करें तो धन की आवक बढ़ती है. आर्थिक संकटों से मुक्ति मिलती है.
विक्रमी संवत्ः 2077,
शक संवत्ः 1942,
मासः कार्तिक मास,
पक्षः कृष्ण पक्ष,
तिथिः दशमी रात्रिः 03.23 तक है,
वारः मंगलवार,
नक्षत्रः मघा प्रातः 07.56 तक,
योगः ऐन्द्र रात्रि 10.44 तक,
करणः वणिज,
सूर्य राशिः तुला,
चंद्र राशिः सिंह,
राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक,
सूर्योदयः 06.43,
सूर्यास्तः 05.28 बजे।
विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन, मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/10/aaj_ka_panchang-1200_0-sixteen_nine.jpg6751200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-11-10 02:08:422020-11-10 02:09:10पंचांग 10 नवम्बर 2020
कॉंग्रेस की सबसे बड़ी परेशानि उन मुद्दों को लेकर है जिन मुद्दों क मोदी सरकार ने सहज ही निपटा दिया है। पूर्व प्रधानमंत्री नहरु का दिया हुआ काश्मीर विवाद भी उनही में से एक है। कॉंग्रेस को आज भी भारत में काश्मीर को ले कर ‘दो विधान दो निशान दो परधान चाहिए’, वह धारा 370 के हटाये जाने के विरोध में है। इस पार्टी के नये पुराने सभी नेता भारतीय संसद मे पारित हुए मोदी सरकार के किसी भी प्रस्ताव को असंवैधानिक मानती है। धारा 370 पर कॉंग्रेस आज भी यदा कदा बयान देते रहते हैं। ताज़ा मामला जहाँ जेब सिरवाल का है जो युवा कॉंग्रेस नेता हैं ओर उन्हे जो बायडेन से बहुत उम्मीद है। ज़ेब सिरवाल को यकीन है कि नव निर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति काश्मीर में एक बार फिर धारा 370 बहाल करवाने में मदद करेंगे।
जम्मू/ चंडीगढ़:
जम्मू कश्मीर की स्थानीय पार्टियों का भारत-विरोधी रुख तो जगजाहिर है, लेकिन अब कॉन्ग्रेस पार्टी भी फ़ारूक़ अब्दुल्लाह और महबूबा मुफ़्ती जैसे नेताओं के सुर में सुर मिला रही है। कम से कम जम्मू कश्मीर में कॉन्ग्रेस नेताओं के बयान देख कर तो यही लगता है। ताज़ा मामला है जहाँ जेब सिरवाल का, जो प्रदेश में कॉन्ग्रेस के चर्चित नेताओं में से एक हैं। वो अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बायडेन की मदद से अनुच्छेद-370 को वापस लाने का दावा कर रहे हैं।
अमेरिका में ‘डेमोक्रेटिक पार्टी’ के जो बायडेन और ने वहाँ के पदस्थ राष्ट्रपति व ‘रिपब्लिकन पार्टी’ के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प को हरा दिया है और कमला हैरिस उनकी डिप्टी के रूप में चुनी गई हैं। कॉन्ग्रेस नेता जहाँजेब सिरवाल ने भी इन दोनों नेताओं को जीत की बधाई दी लेकिन इस दौरान वो अपना भारत-विरोधी रवैया उजागर करना नहीं भूले। कॉन्ग्रेस के युवा नेता ने इसे व्यक्तिगत जीत न होकर एक ‘विचारधारा की जीत’ करार दिया।
उन्होंने इसे लोकतंत्र की जीत बताते हुए कहा कि जहाँ तक भारत और जम्मू-कश्मीर की बात है, उनकी जीत से यहाँ सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और इतना तो साफ है उनकी जीत से इस्लामोफोबिया में कमी आएगी। बता दें कि ये कट्टरपंथी नेता इस्लामी आतंकवाद के खिलाफ आवाज़ उठाने को भी ‘इस्लामोफोबिया’ कहते हैं। कमोबेश पूरी दुनिया में इस्लामी कट्टरपंथियों का लगभग यही रुख है और वो आतंकवाद की निंदा तक नहीं करते।
इसी तरह कॉन्ग्रेस के युवा नेता जहाँजेब सिरवाल ने कहा कि जो बायडेन के पुराने बयानों से ऐसा प्रतीत होता है कि वो भारत सरकार पर दबाव बनाएँगे और सरकार अनुच्छेद-370 और 35-ए को फिर से वापस लाएगी और इन्हें लागू करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अलोकतांत्रिक तरीके से अनुच्छेद-370 को हटाया था और इसे वापस लाने से ‘इस्लामोफोबिया’ में कमी आएगी।
इससे पहले जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्लाह ने ‘लाइन ऑफ एक्चुअल कण्ट्रोल (LAC)’ पर चीन के आक्रामक रवैये के लिए भारत सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त किए जाने के फैसले को जिम्मेदार बताया था। ‘नेशनल कॉन्फ्रेंस’ के अध्यक्ष ने कहा था कि चीन ने कभी भी अनुच्छेद 370 को लेकर भारत सरकार के फैसले को स्वीकार नहीं किया है। साथ ही उन्होंने उम्मीद भी जताई थी कि चीन की मदद से फिर से अनुच्छेद 370 को वापस लाया जा सकेगा।
उन्हीं के नक्शेकदम और चलते हुए जम्मू कश्मीर की एक अन्य पूर्व-मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने कहा था कि जब तक उनका झंडा (जम्मू कश्मीर का पुराना झंडा) वापस नहीं मिल जाता, तब तक वह दूसरा झंडा (तिरंगा) नहीं उठाएँगी। मुफ्ती ने कहा था कि उनका झंडा ‘डाकुओं’ ने ले लिया है। उन्होंने कहा था कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को बहाल करने तक उनका संघर्ष खत्म नहीं होगा और वो कश्मीर को पुराना दर्जा दिलवाने के लिए जमीन आसमान एक कर देंगी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/11/684571-jammu-kashmir-congress-youth-leader.jpg400700Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-11-09 15:14:022020-11-09 15:21:45जो बायडेन की मदद से अनुच्छेद-370 को वापस लायेंगे: युवा कॉंग्रेस नेता जहाँ जेब सिरवाल
त्यौहारो पर ऑनलाइन शॉपिंग करने का प्लान कर रहे हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत है. आजकल फर्जी शॉपिंग साइस्ट पर बड़े ऑफर्स देकर लोगों को फंसाया जाकर उनसे ऑनलाइन ठगी की जा सकती है ।
त्यौहारो के दिनों (दिवाली) पर लोग जमकर शॉपिंग करते हैं लेकिन इस बार कोरोना महामारी की वजह से ज्यादातर लोग ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं खरीददारी करने के लिए लोग शॉपिंग साइट्स की ऐप डाउनलोड कर रहे हैं. लेकिन किसी भी शॉपिंग ऐप को डाउनलोड करने से पहले आपको सचेत होने की जरूरत है. क्योंकि आजकल साइबर अपराधी लोगों के बढ़ते ऑनलाइन शॉपिंग इंट्रेस्ट का फायदा उठा रहे हैं. साइबर क्राइम में शामिल लोग जनता को इस तरह से चूना लगा रहे हैं अब उनके निशाने पर बड़ी बड़ी नामी ई-कॉमर्स कंपनियां भी है ऐसे अपराधी इन ऐप्स या वेबसाइट का क्लोन बना कर लोगों को चूना लगा रहे हैं ये वेबसाइट आपको ऑरीजनल वेबसाइट के जैसी ही लगेंगी यहां आपको प्रोडक्ट्स पर भारी ऑफर और डिस्काउंट देकर फंसाया जाएगा. लेकिन जब आप इन वेबसाइट्स या एप्स पर पेमेंट कर देंगे उसके कुछ देर बाद ये लिंक गायब हो जाएगा. आज हम आपको ऐसी ठगी से बचाने के लिए कुछ जरूरी बातें बता रहे हैं जिससे आप किसी भी तरह की धोखाधड़ी से बच सकें.
दरअसल साइबर अपराधी प्लेस्टोर पर ऐसी फर्जी एप्स को लॉन्च कर देते हैं जो काफी आसान होता है. आपके प्ले स्टोर पर आपको ऐसे कई फर्जी एप्स मिल जाएंगे. इन एप्स को ब्रांडेड ई-कॉमर्स वेबसाइट्स या एप्स के फर्जी क्लोन के तौर पर बनाया जाता है. उसके बाद शातिर अपराधी अपनी फर्जी वेबसाइट्स पर आपको सामानों पर 60 से 80 फीसदी तक का डिस्काउंट ऑफर करते हैं. आपको जब सस्ती चीजें मिल रही होती हैं तो आप तुरंत ऑर्डर कर देते हो. बस इसी सस्ते के झांसे में लोग फंस जाते हैं. आप अपने पसंदीदा सामान को कम कीमत में देखर तुरंत पेमेंट कर देते हैं. लेकिन आपके सामान की डिलिवरी कभी नहीं आती. जब आप उस लिंक को चेक करते हैं तो वो लिंक भी आपको डिलीट मिलता है.
ये अपराधी इतने शातिर होते हैं कि कई बार प्लेस्टोर की जगह जब गूगल में किसी सामान को ऑनलाइन चेक करते हैं तो ये लोग गूगल एडवर्ड्स के जरिए अपनी फर्जी साइट्स को ट्रेंड करा देते हैं. ऐसे में आप जब सामान खरीदने के लिए उन साइट्स या ऐप्स पर क्लिक करते हैं तो आपको भारी डिस्काउंट दिया जाता है. याद रखें ये ऐप्स आपके ऑर्डर के बाद डिलीट कर दिए जाते हैं. पुलिस का कहना है कि लिंक डिलीट होने की वजह से ऐसे लोगों को ट्रैक करना काफी मुश्किल है.
कई कस्टमर्स को ऐसी फर्जी ऐप्स और साइट्स के बारे में तब पता चला जब डिलीवरी नहीं आने पर उन्होंने कंपनी के कस्मर केयर में फोन किया. सही ई-कॉमर्स कंपनी के स्टमर केयर की ओर से बताया गया कि ऐसी उनकी कोई ऐप नहीं है और न ही कंपनी की ओर से ऐसा कोई ऑफर दिया जा रहा है.
ऑनलाइन फर्जी साइट्स से कैसे बचें :-
1. आप किसी कंपनी की वेबासइट के बारे में इटरनेट से पता लगा सकते हैं. ऑनलाइन ऐसी कई साइट्स हैं जो कंपनी के रजिस्ट्रेशन से लेकर कंपनी कितनी पुरानी है उसकी लीगलिटी क्या है ऐसी तमाम जानकारी आपको दे देंगी. कोई भी पेमेंट करने से पहले ई-कॉमर्स कंपनी के बारे में जांच लें..
2. अगर वेबसाइट के आगे https नहीं लगा तो समझो ये फर्जी साइट है.
3. रजिस्टर्ड वेबसाइट के URL के सामने हमेशा लॉक लगा होता है इसे जरूर चेक कर लें.
4. वेबसाइट के होम पेज पर जाकर Contact पर क्लिक करें अगर यहां आपको एड्रेस जैसी जानकारी न मिले तो ऐसी साइट्स से शॉपिंग करने से बचें ।
5. कृपया ऐसे SMS SBIUPI 2FRs 2FTeI968YACcGQn 2BON96SPid2Nh3y U4dpNIxcTonQ 3D या इसी प्रकार के SMS कभी भी फार्वर्ड न करें । ना ही किसी अन्जान व्यक्ति के द्वारा बतायी गयी कोई एनीडेस्क, टीमव्यूवर आदि ऐप के इस्तेमाल से बचें । कभी भी ऑनलाइन किसी बैंक या कंपनी का कस्टमर केयर नंबर ना खोजें । यह नंबर साइबर अपराधियों का हो सकता है। जब कभी आप गूगल सर्च पर आप किसी का भी कस्टमर केयर नम्बर सर्च करते हैं। जैसे की फ्लिपकार्ट या कोई भी ऑनलाइन शापिंग साइट, एसबीआई बैंक, या गैस एजेंसी तो कोई भी नम्बर आपको मिलता है और वो आपकी मदद के लिये एनीडेस्क ऐप या अन्य कोई डाउनलोड करने के लिए बोलता है तो समझ लिए आपने फ्राड आदमी को फोन किया है। ऐसे ऐप से वो आपके मोबाइल की जानकारी बिना बताए आपके मोबाइल से लेता है । ऐसे में कस्टमर केयर से बात करते समय कोई ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड ना करें। उन्होंने बताया कि गूगल सर्च इंजन पर कस्टमर केयर के नाम पर बहुत से फ्राड करने वालों ने अपने फ्राड वाले नम्बर डाल दिए हैं। इन नम्बर पर जब आपके द्वारा फोन किया जाता है तो ये तुरन्त ही आप की गोपनीय जानकारी एकत्रित करना शूरू कर देते हैं जैसे कि आप को लिंक ओपन करने, ऊपर अंकित वाला जैसा मैसेज फॉरवर्ड करने, ओटीपी तथा कार्ड नम्बर पूछना शुरु कर देते हैं। किसी अनजान व्यक्ति द्वारा भेजे गए लिंक को फॉरवर्ड या ओपन न करें। ऑनलाइन शापिंग ऐप के माध्यम से लाटरी या सफारी गाड़ी निकलने के नाम पर पैसे देने से बचें। बैंक से लोन पास करवाने के नाम पर किसी अनजान/अज्ञात व्यक्ति के फोन आने पर किसी भी खाते में पैसे जमा करने से बचें। नौकरी के नाम पर अनजान व्यक्ति के खाते में पैसा जमा न करें। शातिर अपराधी ऑनलाइन परीक्षा, फोन पर इन्टरव्यू कराकर पास करा देते हैं फिर ज्वाइन, खाता खोलने, सिक्यूरिटी मनी, आईडी मनी, कुरियर मनी आदि के नाम पर पैसे लेते हैं। कोई भी जॉब काल आने पर किसी अज्ञात व्यक्ति के खाते में पैसा न डालें। जब भी OTP का मैसेज आए, उसे पूरा पढ़ें, जो पैसा पेमेंट कर रहा है उतना ही पैसे मैसेज में लिख के आया है चेक कर लें। संक्षेप में OTP न बताएं, मैसेज फॉरवर्ड न करें, लिंक पर क्लिक न करना, अज्ञात व्यक्ति के खाते में पैसे डालना आदि काम भूल से भी ना करें। उक्त सावधानियों को बरतते हुए साइबर अपराध से बचा जा सकता है।
कोरोना से सम्बन्धित सरकारी योजनाओ का आनलाईन लालच देकर धोखाधडी करने के मामलों में
इसके अतिरिक्त सरकारी योजनाए आम तौर पर प्रमुख हस्सियों गणमान्य व्यक्तियो आदि के नाम से शुरु की जाती है कुछ धोखेबाज गणमान्य नामो (राष्ट्रपति,प्रधानमन्त्री आदि का ) उपयोग करके नकली वैबसाइट बनाकर कोरोना से प्रभावित लोगो का मदद के लिए सब्सिडी सहायत प्रदान करने का दावा करती है ।
इस प्रकार की योजनाए को प्रदान करने वाली किसी भी वैबसाइट की स्थापित करलें व कोविड-19 से सम्बन्धित सहायता मेल या व्हटसअप पर प्राप्त किसी भी लिंक पर क्लिक करने से बचें ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/panchkula-police-1.jpg250300Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-11-09 14:45:052020-11-09 14:46:03ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त रहें सावधान, फर्जी शॉपिंग साइट्स आपको लगा सकती हैं चूना :- पचंकूला पुलिस
भारत विकास परिषद् व हिन्दू पर्व महासभा के सामूहिक प्रयास से चंडीगढ़ में रुद्राक्ष के पोधो का विधि विधान से रोपण किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में 09-11 -20 को माता शाकुंभरी देवी मंदिर सेक्टर 43 A , में रुद्राक्ष का रोपण सम्पन्न हुआ ।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद् से अजय सिंगला प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर व सचिव नॉर्थ ज़ोन, अशोक गोयल उपाध्यक्ष संपर्क चंडीगढ़ प्रांत व अध्यक्ष वेस्ट जोन , महेश गोयल जी सचिव वेस्ट जोन, मुसाफ़िर पेर्टन वेस्ट 5, पूरी वित्त सचिव वेस्ट 5, श्रीमती दीपा अरोड़ा सचिव वेस्ट 5 , श्रीमती उषा जैन उपाध्यक्ष वेस्ट 5 उपस्थित रहे ।
हिन्दू पर्व महासभा से बी पी अरोड़ा अध्यक्ष , अजय कौशिक लीगल एडवाइजर, राजेन्द्र गुप्ता उपाध्यक्ष , व अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
माता शाकुंभरी देवी मंदिर से पी एस विशिष्ट अध्यक्ष , चमलाल व अन्य सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से चंडीगढ़ महानगर सेवा प्रमुख रवीन्द्र नाथ भी उपस्थिति रहे ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/11/684e0996-b7d0-4787-82e5-2fa840826f35.jpg7801040Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-11-09 12:49:202020-11-09 12:50:2409-11 -20 को माता शाकुंभरी देवी मंदिर सेक्टर 43 A , में रुद्राक्ष का रोपण सम्पन्न हुआ
Vijay R/o # 2448, Sector-24, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Bullet M/Cycle No. CH01-CA-9847 parked in front of his residence on 02.11.2020. A case FIR No. 133, U/S 379 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
A lady resident of Burail, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Activa Scooter No. CH01-BA-4952 parked in front of her residence on 07.11.2020. A case FIR No. 220, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Accident
A case FIR No. 166, U/S 279, 337, 427 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh on the complaint of Sr. C. Palwinder Singh, PS-MM, Chandigarh against unknown driver of car who sped away after hitting to Activa Scooter No. CH01-GA-6722 driven by complainant near small chowk, under bridge, Manimajra, Chandigarh on 08.11.2020. Investigation of the case is in progress.
Assault /Rioting
A case FIR No. 208, U/S 147, 148, 149, 323 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of Mohd. Rahmatulla R/o # 628, Village Kajheri, Chandigarh who alleged that Mohd. Vakil Udeen, Mohd. Saddam, Mohd. Habib, Mohd. Gafur & others assaulted/attacked complainant with knives and sticks near complainant’s residence on 05.11.2020. Victim got injuries and admitted in GMSH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Chandigarh-Police-Coaching-in-Chandigarh.jpg319889Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-11-09 11:15:222020-11-09 11:15:24Police Files, Chandigarh
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.