खरीद-फरोख्‍त का आरोपों से घिरे लालू कैली बंगले से हस्पताल में हुए शिफ्ट

बिहार में नवगठित राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार को गिराने की कोशिश के तहत राष्‍ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के फाेन कॉल की एक और कहानी समाने आई है। हिन्दुस्‍तानी आवाम मोर्चा के अध्‍यक्ष जीतन राम मांझी तथा विकासशील इंसान पार्टी के अध्‍यक्ष मुकेश सहनी ने इसका खुलासा करते हुए बताया है कि लालू प्रसाद यादव उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे। इसके लिए वे लगातार फोन कर रहे थे। मांझी व सहनी के आरोपों से पूर्व उपमुख्‍यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी के वरीय नेता सुशील कुमार मोदी के उस आरोप को बल मिला है, जिसमें उन्‍होंने लालू प्रसाद यादव द्वारा विधानसभा स्‍पीकर के निर्वाचन में विधायकों की खरीद-फरोख्‍त का आरोप लगाते हुए एक ऑडियो ट्वीट किया है।

रांची/पटना(ब्यूरो):  

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का कथित ऑडियो वायरल होने के बाद सियासत जोरों पर है। अब एक बार फिर कैली बंगले से लालू प्रसाद को राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज शिफ्ट कर दिया गया है। तो वहीं कथित वायरल ऑडियो मामले को लेकर झारखंड के आईजी जेल ने जांच के आदेश दे दिए हैं। आईजी ने रांची डीसी और एसएसपी के साथ ही रांची जेल के अधीक्षक को भी कहा कि जो मीडिया में ऑडियो चल रहा है, उसकी जांच कर रिपोर्ट सौंपी जाए। जेल आईजी ने यह भी कहा है कि यह सुरक्षा के मामले में लापरवाही ठीक नहीं है। ऐसे मामलों में शिकायत पर जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जा सकती है।

आईजी की तरफ से लालू यादव की सुरक्षा में तैनात जवानों को निर्देश जारी किया गया है, इसमें कहा गया है कि बिना अनुमति कोई भी लालू यादव से मिल नहीं सकता है। अगर कोई बिना अनुमति मिलता है तो सुरक्षा कर्मियों पर कार्रवाई होगी। बता दें कि बिहार में विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव से पहले लालू यादव का एक कथित ऑडियो वायरल हो गया। इसमें लालू यादव पर गंभीर आरोप लगे हैं। मामले को लेकर बिहार की सियासत गर्मा गई है। बीजेपी और जेडीयू के नेताओं ने वायरल ऑडियो को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

खरीद फरोख्त का आरोप

कथित ऑडियो वायरल होने के बाद लालू यादव पर विरोधी दल गंभीर आरोप लगा रहे हैं। कहा जा रहा है कि बिहार विधानसभा के अध्यक्ष के चुनाव से पहले लालू यादव ने बीजेपी विधायक को खरीदने की कोशिश की। इसको लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने कई आरोप लगाए हैं। पार्टी के अन्य नेताओं ने भी मामले को लेकर आरजेडी नेताओं पर निशाना साधा है। आपको बता दें कि बिहार विधानसभा के अध्यक्ष का चुनाव हुआ, जिसमें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याशी विजय कुमार सिन्हा की जीत हुई। सिन्हा ने विपक्ष के उम्मीदवार अवध बिहारी चौधरी को हरा दिया।

ललन के बाद अब मांझी व साहनी ने लगाए आरोप

विदित हो कि लालू प्रसाद यादव द्वारा बीजेपी विधायक ललन पासवान (BJP MLA Lalan Paswan) को फोन कर स्‍पीकर के निर्वाचन के दौरान अनुपस्थित हो जाने को कहा गया था। सुशील मोदी ने इसका ऑडियो ट्वीट किया। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। जेल में रहते हुए लालू प्रसाद यादव के फोन से बात करने के कथित ऑडियो की जांच शुरू कर दी गई है। इस बीच अब इस मामले में जीतन राम मांझी और मुकेश सहनी भी कूद गए हैं। दोनों नेताओं ने दावा किया है कि उन्हें भी लालू प्रसाद यादव ने फोन किए थे।

मांझी बोले: मुख्‍यमंत्री बनाने तक का दिया था प्रलोभन

बिहार विधानसभा सत्र के दौरान सदन के बाहर जीतन राम मांझी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने उन्हें जेल से दर्जनों बार फोन किया। लालू प्रसाद यादव ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाने और उनके विधायकों को मंत्री बनाने तक के प्रलोभन दिए। मांझी ने कहा कि लालू की ये आदत रही है। वे दबाव बनाने की राजनीति करते हैं। उन्होंने मेरे परिवार के सदस्यों को भी कई बार फोन किया और दबाव बनाने की कोशिश की। हालांकि, कोई उनके प्रलोभन में फंसने वाला नहीं है।

साहनी ने कहा: मेरे पास भी आए लालू यादव के फोन

वीआइपी के अध्यक्ष और पशुपालन व मत्स्य विभाग के मंत्री मुकेश सहनी ने भी कहा कि उनके पास भी लालू प्रसाद यादव के फोन कॉल आए थे। उन्होंने कहा कि उन्हें जो जवाब देना था, दे दिया। साहनी ने कहा कि लालू की पार्टी को पीठ में खंजर मारने की आदत है। वे खुद इसका शिकार हो चुके हैं। मुकेश सहनी ने इससे अधिक कुछ भी कहने से इनकार किया।

आरजेडी की सफाई: बेबुनियाद आरोप लगाते हैं मांझी

इस मामले में आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र ने भी सफाई दी है। उन्‍होंने कहा है कि जीतन राम मांझी जैसे नेता की बात का कोई भरोसा नहीं किया जा सकता है। मांझी की आदत है कि वे इस प्रकार के बेबुनियाद आरोप लगाते रहते हैं। हर चुनाव के पहले पाला बदलते हैं और परिवार की राजनीति करते हैं।

आम आदमी पार्टी पंचकुला इकाई ने मनाया स्थापना दिवस

पंचकुला – 26/11

आम आदमी पार्टी की पंचकूला इकाई के अध्यक्ष योगेश शर्मा की अध्यक्षता में आज का आयोजन किया गया। जिसमें पार्टी के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

आम आदमी पार्टी की स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने शपथ ली कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता होने के नाते वे पार्टी के नाम को सार्थक करेंगे और आम आदमी की समस्याओं को जड़ से समाप्त करने का अथक प्रयास करेंगे ।

इस अवसर पर योगेश्वर शर्मा ने बताया कि नगर निगम के आगामी चुनाव में पार्टी सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी योगेश्वर ने अन्य पार्टियों को चेताया कि अब वे अपने जुमलेबाजी से बाज आएँ क्योंकि जनता अब उनकी बातों में आने वाली नहीं।

तीन और ने महबूबा के बयानों से आहात हो कर पार्टी छोड़ि

पार्टी के सदस्य पीडीपी की लीडरशिप की तरफ से आ रहे बयानों से भी खासे नाराज हैं. उन्होंने लिखा कि एनसी की बी-टीम बनने के अलावा पार्टी नेतृत्व ने हाल ही में ऐसे भड़काऊ और विवादित बयान दिए हैं, जो पार्टी के संस्थापक के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है.उन्होंने लिखा, इस स्थिति के चलते और दिवंगत मुफ्ती मोहम्मद सईद के शिष्य होने के नाते हमारे लिए ऐसी पार्टी में काम करना मुश्किल हो रहा था, जो एनसी की बी टीम बनी हुई है. हम भारी मन के साथ पार्टी छोडऩे के इस मुश्किल फैसले को लेने के लिए मजबूर हैं, वह पार्टी जिसे हमने दिवंगत मुफ्ती मोहम्मद साहब के शिष्यों के तौर पर बनाया था.

जम्मू/कश्मीर(ब्यूरो):

जम्मू-कश्मीर में डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट काउंसिल के मतदानों में कुछ ही दिनों का वक्त बचा है. ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट के सदस्य लगातार उनका साथ छोड़ते जा रहे हैं. हाल ही में तीन और सदस्य पार्टी से अलग हो गए हैं. एक महीने पहले ही तीन सदस्यों ने पार्टी को अलविदा कहा था. इन सदस्यों ने आरोप लगाया है कि पीडीपी अपने सिद्धांतों से हटकर अब नेशनल कांफ्रेंस की ‘बी-टीम’ बनती जा रही हैं. जम्मू-कश्मीर में 8 चरणों में डीडीसी के चुनाव होने हैं. इनकी शुरुआत 28 नवंबर से हो जाएगी, जो 19 दिसंबर तक जारी रहेगी. वहीं, मतगणना 22 दिसंबर को होगी.

इस बार दमन भसीन, फलैल सिंह और प्रीतम कोटवाल ने पीडीपी से खुद को अलग कर लिया है. इन सदस्यों ने पत्र में लिखा, ‘राजनीतिक करियर को दांव पर लगाकर हम पीडीपी के गठन के पहले दिन ही इसमें शामिल हो गए थे. जिसका मकसद भ्रष्ट और वंशवाद एनसी का विकल्प प्रदान करना था.’ उन्होंने लिखा, ‘दिवंगत मुफ्ती मोहम्मद सईद के पास सांप्रदायिक और ओछे तत्वों को हटाने का एक नजरिया था. लेकिन दुर्भाग्य से पार्टी नेतृत्व ने एनसी की बी-टीम बनने के लिए मुफ्ती साहब के एजेंडे को छोड़ दिया है.’

महबूबा मुफ्ती के बयानों पर भी सवाल उठाए

पार्टी के सदस्य पीडीपी की लीडरशिप की तरफ से आ रहे बयानों से भी खासे नाराज हैं. उन्होंने लिखा, ‘एनसी की बी-टीम बनने के अलावा पार्टी नेतृत्व ने हाल ही में ऐसे भड़काऊ और विवादित बयान दिए हैं, जो पार्टी के संस्थापक के मूल सिद्धांतों के खिलाफ हैं.’ उन्होंने लिखा, ‘इस स्थिति के चलते और दिवंगत मुफ्ती मोहम्मद सईद के शिष्ट होने के नाते हमारे लिए ऐसी पार्टी में काम करना मुश्किल हो रहा था, जो एनसी की बी टीम बनी हुई है. हम भारी मन के साथ पार्टी छोड़ने के इस मुश्किल फैसले को लेने के लिए मजबूर हैं, वह पार्टी जिसे हमने दिवंगत मुफ्ती मोहम्मद साहब के शिष्यों के तौर पर बनाया था.’

पहले भी पार्टी छोड़ चुके हैं पीडीपी नेता

बीते अक्टूबर में टीएस बाजवा, वेद महाजन और हुसैन ए वफा ने भी पार्टी छोड़ दी थी. इन सदस्यों ने भी पार्टी छोड़ने का कारण महबूबा मुफ्ती के कुछ कामों और गैरजरूरी बयानों को बताया था. इन तीनों सदस्यों ने मुफ्ती के तिरंगे वाले बयान के बाद इस्तीफा दिया था. मुफ्ती ने कहा था कि उनकी पार्टी के सदस्य तब तक तिरंगा नहीं उठाएंगे, जब तक उन्हें जम्मू-कश्मीर के झंडे की अनुमति नहीं मिल जाती.

पुलिस फाइलें, पंचकुला – 26/11

पंचकुला – 26/11 :

महिला पुलिस पचंकूला ने पोक्शो एक्ट के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करके भेजा जेल     

                  प्राप्त जानकारी के पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने जिला पचंकूला मे अपराधो पर रोकथाम लगाने तथा अपराधियो की धरपकड करते हुए दिनाक 25.11.2020 को दिये गये निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुए महिला पुलिस पंचकूला थाना की टीम ने पोक्शो एक्ट के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया जो गिरप्तार किये गये आरोपी की पहचान अकिंत वासी पचंकूला के रुप में हुई । 

                 प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 अगस्त 2020 को शिकायतकर्ता ने महिला थाना पचंकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि जब वह रात को खाना खा कर सो गये तो रात को शिकायतकर्ता ने अपनी नाबालिगं लडकी (पौती) को उसके बिस्तर देखा तो वह वहा पर नही मिली जिसको आसपास तलाश किया गया । जब वह सुबह 4 बजे बाथरुम में चैक करने गयी तो बाथरुम में बेहोश मिली जब होश होने पर पीडीता लडकी ने सब कुछ बता दिया तभी शिकायतकर्ता ने महिला थाना पचंकूला मे कानूनी कार्यवाही हेतु शिकायत दर्ज करवाई महिला व बच्चो के विरुद अपराध पर महिला थाना पचंकूला ने ततपर्ता से कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपी के खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया । जो अभियोग में आगामी जाँच हेतु कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत भेजा गया । 

क्राईम ब्रांच पचंकूला ने नशे के तशकरो पर कडी कार्यवाही करते हुए 06 किलो 400 ग्राम गांजा सहित आरोपी को गिरप्तार किया

                              प्राप्त जानकारी के पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने जिला पचंकूला मे नशे की रोकथाम तथा नशे के तशकरो पर कडी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये । जिन निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुए क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला की टीम ने गस्त पडताल करते हुए नशे गांजा की तशकरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रिपु पुत्र वीर बहादुर वासी टिपरा परमाणु हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई ।  

                             प्राप्त जानकारी के अनुसार क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला की टीम ने नशे के तशकरो पर कडी रोकथाम करते हुए कल दिनाक 25.11.2020 को गस्त पडताल के दौरान कालका क्षेत्र से हाईवे शिमला के पुल के निचे से पंचकुला की तरफ मुडने लगे तो एक नौजवान लडका जिसके दाहिने हाथ मे एक निले रंग का प्लाटिक का कट्टा पकडा हुआ था जो सामने से आ रही पुलिस पार्टी की बत्ती लगी गाडी को देखकर वह लडका एक दम मुडकर तेज कदमो से गांव टिपरा की और चलने लगा जो लडके पर संदेह जनक व्यक्ति होने का शक होने पर गाडी से उतरकर मन नि0 ने साथी मुलाजमान की ईमदाद से लडके को काबु करके उसका नामपता पुछा जिसने अपना नाम रिपु पुत्र वीर बहादुर सिहं वासी गांव टिपरा थाना परमाणु जिला सोलन हि. प्र. बतलाया जो रिपु उपरोक्त के दाहिने हाथ मे पकडे प्लासिट के कट्टा को खोलकर चैक करने पर उसके अन्दर सुखा पत्ती नुमा वा बीज सहित पद्रार्थ बरामद हुआ जिसको अनुभव के आधार पर सुघ कर, नशीला पदार्थ गांजा शिनाख्त हुआ । जिसका ईलैक्ट्रोनिक कांटा से वजन करने पर कुल वजन प्लास्टिक कट्टे सहित 6 किलो 400 ग्राम हुआ । जो उपरोक्त आरोपी के खिलाफ धारा 20-61-85 NDPS ACT  का  पाया जाने पर पुलिस थाना कालका में अभियोग दर्ज करके आरोपी को नशीला पदार्थ सहित आरोपी को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत किया गया ।

क्राईम ब्रांच पचंकूला नें साईकिल सवार सिक्यूरीगार्ड से मोबाईल स्नैचिग के मामलें में आरोपियो को लिया रिमाण्ड पर

                           प्राप्त जानकारी के पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने जघन्स अपराधो पर जल्द से जल्द व ततपर्ता से कार्यवाही करते हुए साईकिल पर सवार सिक्यूरिटी गार्ड से मोबाईल फोन स्नैच करने के मामलें में क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला ने आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान सन्नी कुमार पुत्र विरेन्द्र सिह वासी डबडिया जिला रोहताश बिहार , अजय श्री वास्तव पुत्र महेन्द्र श्री वास्तव वासी कचुआ जिला रामपुर उतर प्रदेश हाल कुण्डी सैक्टर 20 पचंकूला तथा रघुवीर सिह उर्फ पुन्नु पुत्र सन्सार सिह वासी बबरपुर जिला बिजनौर उतर प्रदेश हाल गाँव कुण्डी सैक्टर 20 पचंकाल के रुप में हुई ।

(वारदात का सार) प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 19.11.2020  को शिकायतकर्ता अजीत कुमार पुत्र श्री शिवचरण गाव सेगडा थाना महेन्द्रगढ जिला महेन्द्रगढ हाल म0न0 1175 सैक्टर 11 पंचकुला थाना सैक्टर 5 जिला पंचकुला जो कि दक्ष प्राईवेट सिक्योरटी प्राईवेट लिमिटिड मे ग्रवमैन्ट पोलटैनिन्क सै0 26 पंचकुला मे बतौर सिक्योरटी गार्ड नौकरी करता है  जो कल दिनाक 18-11-2020 को शाम को डियुटी खत्म करके अपनी साईकल से अपने घर पर जा रहा था । जब वह ठेका शराब सै0 21 पंचकुला से थोडा आगे बने ब्रेक से थोडी दूरी पर पहंचा तो पीछे से मोटर साईकल सवार ने मेरी साईकल मे टक्कर मारी मे सडक पर गिर गया मोटर साईकल पर 4 लडके बैठे थे जिन्होने मेरे साथ मारपीट की वा मेरे बाया कुहला मे एक लडके ने चाकु से बार किया वा दुसरे ने मेरी पेन्ट की जेब से मेरा मोबाईल फोन मार्का OPPO A71 बा रंग सफेद वा GOLD जबरदस्ती छिन्न लिया औऱ वह सभी नौजवान लडके अपनी काले रंग की सपलैन्डर मोटर साईकल पर मौका से भाग गये जिनको मे सामने आने पर पहचान सकता हुँ जो कुछ देर के बाद वहा पर पुलिस की PCR गाडी आ गई जिन्होने मुजे ईळाज के लिए सरकारी हस्पीटल सै0 6 पंचकुला पहुचाया जहा पर डा0 साहब ने पट्टी करने के बाद मुझे छुट्टी दे दी औऱ मे अपने कमरे पर आ गया था जिस प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना सैक्टर 05 पचकूला में प्राप्त होने पर उक्त आरोपियो के खिलाफ धारा 379 B,34 IPC के तहत अभियोग दर्ज करके आगामी कार्यवाही करते हुए तथा अभियोग में आगामी जांच तफतीश हेतु क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला में भेजी गई जिस अभियोग मे क्राईम ब्राच सैक्टर 26 पचंकूला ने अभियोग से गहनता से  जाँच करते हुए कल दिनाक 25.11.2020 उपरोक्त तीनो आरोपियो को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत 3 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ताकि इन आरोपियो से अन्य वारदातो का भी खुलासा हो सकता है ।

केंद्र सरकार द्वारा तीन कृषि सुधार बिलों का विरोध कर रहे किसानों की आवाज को दबाने के लिए कुत्सित प्रयास कर रही है : चंद्रमोहन

पंचकूला 26 नवंबर:

हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा कि  हरियाणा सरकार, केंद्र सरकार द्वारा तीन  कृषि सुधार बिलों का विरोध कर रहे किसानों की आवाज को दबाने के लिए कुत्सित प्रयास कर रही है और आज संविधान दिवस के अवसर पर, जिस प्रकार से दिल्ली कूच कर रहे किसानों पर  आंसू गैस के गोले और कड़कती ठंड में पानी की बौछार डलवा कर उन्हें प्रताड़ित कर रही है उससे प्रदेश में भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार का असली चेहरा बेनकाब हो गया है।       

चन्द्र मोहन ने कहा कि हमारे देश भक्तों और महान शूरवीरों ने अपने प्राणों की आहुति इस लिए नहीं दी थी कि, संविधान दिवस के अवसर पर देश के अन्नदाता किसान और असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रर्मिकों और बेरोजगार युवाओं को अपने अस्तित्व को बचाने के लिए केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध करने के लिए हड़ताल और विरोध का सहारा लेने पर विवश होना पड़ें। मैं सरकार से पूछना चाहता हूं कि क्या अपने अधिकारों की रक्षा करने के लिए लोकतांत्रिक तरीके से इस देश के किसानों को अपनी बात गुगीं-बहरी सरकार को जगाने के लिए दिल्ली जाने का अधिकार नहीं है।  

         ‌         उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से रात के अंधेरे में उग्रवादियों की तरह किसान नेताओं को गिरफ्तार किया गया और अवैध तरीके से उन्हें  नजरबंद किया गया है, उससे यह स्पष्ट हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी के लिए देश का पेट पालने वाले  किसान मजदूर महत्वपूर्ण नहीं है अपितु उसके लिए कारपोरेट घराने महत्वपूर्ण हैं,जिनको लाभ पहुंचाने के लिए उनके  इशारों पर यह सरकार काम कर  रही। है।  उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से निहत्थे और निरपराध  किसानों पर बर्बरतापूर्ण और बेरहमी पूर्वक तरीके से आंसू गैस  के गोले और पानी की बौछार  इस सर्दी के मौसम में छोड़ी गई और लाठियां भांजी गई , उसने अंग्रेजी हुकूमत की याद ताजा कर दी है।   

                  चन्द्र मोहन ने कहा कि  गठबंधन सरकार का यह फैसला आने वाले समय में उनके कफ़न में आखरी  कील साबित होगा। उन्होंने कहा कि अपनी फसल के उचित दाम मांगना अगर अपराध है, तो मैं भी इसका दोषी हूं, क्योंकि एक किसान होने के नाते मुझे संविधान ने यह अधिकार दिया है कि मैं  अपनी फसल  को  उचित मूल्य पर बेच सकूं‌। इसका मुझे अधिकार है । कोई भी कानून किसी पर जबरदस्ती  तरीके से थोपा नहीं जा सकता है।

   ‌              उन्होंने किसानों की  वकालत करते हुए कहा कि किसानों को लोकतांत्रिक तरीके से अपनी आवाज को उठाने से दिल्ली जाने से रोकने की बजाय  उनकी जायज मांगों को पूरा करते हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य देने के बारे में अलग से कानून बना कर उनकी वेदनाओं ओर कष्ट को दूर करने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसानों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए, केन्द्र सरकार को अड़ियल रवैया त्याग कर तीनों क़ृषि कानूनों को तुरंत वापिस लेना चाहिए, ताकि किसानों के हितों पर डाका डालने से उन्हें बचाया जा सके।        

Police Files, Chandigarh – 26/11

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 26.11.2020

Action against violation of orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 104, U/S 188 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh against Manager of Esko Bar Club, Sector-9, Chandigarh namely Sahil Thakur R/o # 3093/1, Sector41 D, Chandigarh who served Huka to the visitors at the said club on 25.11.2020 and violated the orders of District Magistrate, UT, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 178, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh on the complaint of Ajay Kumar R/o Jhuggi No. 19, Indira Colony, Chandigarh who alleged that driver of CTU bus No. CH01GA-7087 namely Deepak Kumar R/o # 1194, Shakti Nagar, Derabassi, Mohali (PB) hit to complaint’s Activa No. CH01BL3234 near Post Office, Motor Market, Manimajra, Chandigarh on 24.11.2020. Complainant got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

वन नेशन, वन इलेक्शन आज भारत की जरूरत है: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि वन नेशन, वन इलेक्शन आज भारत की जरूरत है. देश में हर कुछ महीने में कहीं ना कहीं चुनाव हो रहे होते हैं, ऐसे में इसपर मंथन शुरू होना चाहिए. पीएम मोदी ने कहा कि अब हमें पूरी तरह से डिजिटलकरण की ओर बढ़ना चाहिए और कागज के इस्तेमाल को बंद करना चाहिए. आजादी के 75 साल को देखते हुए हमें खुद टारगेट तय करना चाहिए. पीएम ने कहा कि संविधान की रक्षा में न्यायपालिका की काफी बड़ी भूमिका है. पीएम बोले कि 70 के दशक में इसे भंग करने की कोशिश की गई, लेकिन संविधान ने ही इसका जवाब दिया. इमरजेंसी के दौर के बाद सिस्टम मजबूत भी होता गया, उससे हमें काफी कुछ सीखने को मिला है. 

नयी दिल्ली(ब्यूरो):

संविधान दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर वन नेशन वन इलेक्शन की बात पर जोर दिया है. गुरुवार को अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि एक देश एक चुनाव पर बहस बहुत जरूरी है.

मोदी ने कहा ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ केवल विचार-विमर्श का मुद्दा नहीं है, बल्कि देश की भी जरूरत है. यह विकास कार्य को बाधित करता है और आप सभी इसके बारे में जानते हैं. हमें इसके बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए.’

पीएम ने कहा कि  लोकसभा, विधानसभा और अन्य चुनावों के लिए केवल एक मतदाता सूची का उपयोग किया जाना चाहिए. हम इन सूचियों पर समय और पैसा क्यों बर्बाद कर रहे हैं?

सरदार पटेल की प्रतिबद्धता को प्रणाम करने का दिन – पीएम

इससे पहले पीएम ने कहा कि मैं हर भारतीय नागरिक को संविधान दिवस की शुभकामना देता हूं. मैं संविधान बनाने में शामिल सभी सम्मानित व्यक्तियों को धन्यवाद देना चाहता हूं. पीएम ने कहा कि आज डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद और बाबा साहेब अंबेडकर से लेकर संविधान सभा के सभी व्यक्तित्वों को भी नमन करने का दिन है, जिनके अथक प्रयासों से देश को संविधान मिला है. आज का दिन पूज्य बापू की प्रेरणा को, सरदार पटेल की प्रतिबद्धता को प्रणाम करने का दिन है.

उन्होंने कहा कि आज की तारीख, देश पर सबसे बड़े आतंकी हमले के साथ जुड़ी हुई है. पाकिस्तान से आए आतंकियों ने मुंबई पर धावा बोल दिया था. इस हमले में अनेक लोगों की मृत्यु हुई थी. कई देशों के लोग मारे गए थे. मैं मुंबई हमले में मारे गए सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.