महबूबा की आरोपों की राजनीति शुरू

धारा 370 के हटने के बाद से वादी में से आतंकवादियों के सफाये की मुहिम ने ज़ोर पकड़ा और तकरीबन आतंकवादियों का सफाया हो गया. एक साल तक महबूबा समेत कई सरमायेदारों/राजनेताओं को नज़रबंद रखा गया। घाटी के लोगों ने चैन की सांस ली और ज़िंदगी पटरी पर आने लगी। फिर अचाना ही महबूबा की नज़रबंदी खत्म हो गयी और वह लोगों से मिलने लगीं। वैसे तो उन्हे अमनपसंद रियों काश्मीरियों ने नकार दिया लेकिन राजनीति तो फिर राजनीति है और अलगाववाद की राजनीति का तो मुफ़्ती परिवार धुरंधर खिलाड़ी रहा है। जब से महबूबा मुफ़्ती रिहा हो कर आयीं हैं तभी से काश्मीर में आए दिन वारदातें होने लगीं हैं। आतंकवाद की समर्थक रही महबूबा के परिवारिक इतिहास के बारे में अलगाववादी नेता हिलाल वार ने अपनी किताब ‘ग्रेट डिस्क्लोजरः सीक्रेट अनमास्क्ड’ में बताया है कि किस तरह पीडीपी नेता मुफ्ती मोहम्मद सईद ने गृहमंत्री रहते हुए अपनी बेटी रूबिया सईद का अपहरण की साजिश रच आंतकवादियों को छुड़वाया और इसके बाद किस तरह बिगड़ गए कश्मीर के हालात।अलगाववादी नेता हिलाल वार ने अपनी पुस्तक में पूरे घटनाक्रम का सिलसिलेवार ब्यौरा दिया है। उन्होंने लिखा है कि कश्मीर को अस्थिर करने की पटकथा बहुत पहले लिखी जा चुकी थी। इसका असली काम शुरु हुआ 13 दिसंबर 1989 को। 90 के दशक में इक्का-दुक्का घटनाओं को छोड़ दिया जाए तो कश्मीर के हालत ठीक-ठाक थे। हिलाल वार के अनुसार आतंकवाद की शुरुआत करने वाले रुबिया सईद अपहरण कांड एक ड्रामा था। इसे राजनीतिक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए खेला गया था। इसके बाद कश्मीर के हालात बिगड़ते चले गए। आईसी 814 विमान को हाईजैक, संसद हमला और घाटी में बड़ी आतंकी घटनाएं इसी अपहरण कांड के बाद से ही शुरु हुईं।

काश्मीर/चंडीगढ़:

श्रीनगर. 

पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को कहा कि जम्मू कश्मीर के संसाधनों को बर्बाद किया जा रहा है और भारत सरकार हमारी अवमानना कर रही है. मुफ्ती ने दावा कि राज्य में अवैध रेत खनन हो रहा है और साइट पर उन्हें जाने से रोका गया.

मुफ्ती ने ट्वीट किया, ‘मुझे स्थानीय प्रशासन ने आज रामबियारा नाला जाने से रोका. जहां अवैध टेंडर के जरिए खनन हो रहा है और हमारे संसाधनों को बाहर भेजा जा रहा है. स्थानीय लोगों को इलाके में भी जाने से रोका जा रहा है. हमारी जमीन और संसाधन भारत सरकार द्वारा बर्बाद किए जा रहे हैं. भारत सरकार हमारी अवमानना कर रही है.’

केंद्र सरकार पर अधिकारों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए मुफ्ती ने लगातार ट्वीट किए. उन्होंने लिखा, ‘ये उनका नया कश्मीर है. रेत माफिया दिन दहाड़े खनन कर रहे हैं और हमसे चुप रहने की उम्मीद की जाती है. एक नेता के तौर पर मेरी जिम्मेदारी है कि मैं इन मुद्दों को उठाऊं. लेकिन, बीजेपी लगातार मेरे अधिकारों का उल्लंघन कर रही है और सुरक्षा के नाम पर मेरे आवागमन को रोका जा रहा है.’

बता दें कि जम्मू कश्मीर प्रशासन ने हाल ही में महबूबा मुफ्ती को डिटेंशन से रिहा किया था, जिसके बाद बीजेपी की पूर्व सहयोगी ने क्षेत्रीय पार्टियों के साथ मिलकर पीपुल्स एलायंस फॉर गुपकर डिक्लरेशन का ऐलान किया था.

पीडीपी (PDP) के अलावा इस एलायंस में नेशनल कॉन्फ्रेंस, जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (एम) भी शामिल है. एलायंस ने हाल ही में आगामी जिला विकास परिषद चुनावों में हिस्सा लेने का ऐलान किया था.

महबूबा ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया था कि बीजेपी (BJP) उम्मीदवारों को छोड़कर अन्य पार्टियों के नेताओं को जिला विकास परिषद चुनाव में प्रचार करने से रोका जा रहा है.

“पांच टीएमसी सांसद किसी भी वक्त इस्तीफा दे सकते हैं और बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.” अर्जुन सिंह

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद अर्जुन सिंह ने दावा किया है कि तृणमूल कांग्रेस के सांसद और पार्टी के बड़े नेता सौगत रॉय कैमरे के सामने टीएमसी नेता होने का दावा कर रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि टीएमसी एक पांच सांसद किसी भी वक्त पार्टी से इस्तीफा दे सकते हैं. सिंह शनिवार को नॉर्थ 24 परगनास जिले के जगदल घाट पर छठ पूजा में पहुंचे थे. उन्होंने कहा ‘मैं बार-बार कह रहा हूं कि पांच टीएमसी सांसद किसी भी वक्त इस्तीफा दे सकते हैं और बीजेपी (BJP) में शामिल हो सकते हैं.’

कोलकतता/नयी दिल्ली:

जैसे-जैसे पश्चिम बंगाल में चुनाव की घड़ी नजदीक आ रही है वैसे-वैसे राजनीतिक पारा बढ़ता जा रहा है। ममता बनर्जी के सबसे करीबी माने जाने वाले दिग्गज टीएमसी नेता शुभेंदु अधिकारी के बीजेपी में शामिल होने की खबरों के बीच एक और बड़ी जानकारी सामने आई है। अब भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह ने दावा किया है कि तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) के पाँच सांसद कभी भी इस्तीफा दे देंगे। बता दें कि राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है।

भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने दावा किया है कि तृणमूल कॉन्ग्रेस के सांसद सौगत राय समेत चार अन्य सांसद जल्द ही पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि सौगत रॉय (टीएमसी सांसद) कैमरे के सामने टीएमसी नेता होने का दिखावा करते हैं। 

अर्जुन सिंह ने शनिवार (नवंबर 21, 2020) को दावा किया कि सौगत राय टीएमसी से इस्तीफा देना चाहते हैं। सांसद अर्जुन सिंह ने कहा, “मैं बार-बार कह रहा हूँ कि पाँच टीएमसी सांसद कभी भी इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो जाएँगे।” जब उनसे पूछा गया कि क्या इन 5 नामों में सौगत राय भी शामिल हैं, तो अर्जन सिंह ने कहा, “कैमरे के सामने सौगत राय टीएमसी नेता और ममता बनर्जी का मीडिएटर होने का ढोंग कर रहे हैं। लेकिन एक बार कैमरा घूमेगा, आप इस लिस्ट में उनका नाम भी शामिल कर सकेंगे।”

गौरतलब है कि सौगत राय तृणमूल कॉन्ग्रेस के बड़े नेता हैं। भाजपा सांसद का ये बयान ऐसे समय में आया है जब हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल का दौरा कर लौटे हैं।

बीजेपी सांसद ने आगे कहा, “शुभेंदु अधिकारी एक बड़े जनाधार वाले नेता हैं। ममता बनर्जी आज बड़ी नेता हैं क्योंकि शुभेंदु अधिकारी और उनके जैसे कई नेताओं ने संघर्ष किया है। पार्टी के लिए अपना खून दिया है, लेकिन अब ममता बनर्जी उन सब का बलिदान भूल कर अपने भतीजे को कुर्सी पर बैठाना चाहती हैं। कोई भी बड़ा नेता यह स्वीकार नहीं कर सकता। जिस तरह से शुभेंदु अधिकारी जैसे नेताओं का अपमान किया गया है, उन्हें टीएमसी छोड़ देनी चाहिए।”

उन्होंने कहा कि शुभेंदु एक बड़े नेता हैं, उनका हमेशा भारतीय जनता पार्टी में स्वागत है। बीजेपी पश्चिम बंगाल में सरकार बनाने जा रही है। शुभेंदु जैसे ही बीजेपी में शामिल होंगे, ममता सरकार ज्यादा दिनों तक प्रदेश में टिक नहीं पाएगी। यह सरकार खत्म हो जाएगी।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों तृणमूल कॉन्ग्रेस के लोकप्रिय नेता और परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने बगावती तेवर दिखाते हुए नंदीग्राम दिवस पर टीएमसी से अलग रैली की थी। अधिकारी की रैली में सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तस्वीर भी नहीं थे। यहीं नहीं उन्होंने अपनी रैली में भारत माता की जय के नारे भी लगाए।

जब चेन्नई में शाह सड़कों पर उतरे

गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को तमिलनाडु के चेन्नई में रोड शो किया. अमित शाह ने सड़क पर पैदल चलकर बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. गृहमंत्री का ये दौरा इसलिए भी खास है, क्योंकि राज्य में अगले साल 2021 में विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं. इस राज्य में अपना प्रदर्शन सुधारने के लिए बीजेपी पूरी जी जान से लगी है. ऐसे में गृहमंत्री अमित शाह का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है. लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी को यहां पर कोई कामयाबी नहीं मिली थी. चुनाव में स्टालिन पार्टी डीएमके ने सबसे ज्यादा सीटें बटोरीं थीं.

चेन्नई/नयी दिल्ली:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को चेन्नई पहुंचे, जहां वे चेन्नई मेट्रो रेल के दूसरे चरण की आधारशिला रखने के साथ 67 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यक्रमों का शिलान्यास करेंगे. अमित शाह शनिवार को तीन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

पूर्व मुख्यमंत्री एमजी रामचंद्रन
पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता

अमित शाह के ऑफिस की ओर से जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक गृहमंत्री राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एमजी रामचंद्रन और पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता को शाम 4.30 बजे श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इसके 10 मिनट बाद कई अहम विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे.

शाम के 6 बजे गृह मंत्री अमित शाह पार्टी कार्यकर्ताओं और जिला अध्यक्षों से मिलेंगे. माना जा रहा है कि इस बैठक में अमित शाह अगले साल होने वाले तमिलनाडु चुनाव पर चर्चा कर सकते हैं. गृह मंत्री दो दिवसीय दौरे पर चेन्नई पहुंचे हैं. एयरपोर्ट पर, गृह मंत्री अमित शाह का राज्य के मुख्यमंत्री और उनके डिप्टी ओ. पन्नीरसेल्वम ने स्वागत किया. राज्य के मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट सदस्य और बीजेपी के राज्य अध्यक्ष एल. मुरुगन भी शामिल थे.

जैसे ही अमित शाह का काफिला एयरपोर्ट से निकला, बीजेपी नेता ने सबको चौंकाते हुए प्रोटोकॉल तोड़ा और गाड़ी से बाहर निकलकर व्यस्त जीएसटी रोड पर अपने कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया. बता दें कि अमित शाह के आने की खबर के साथ ही शनिवार सुबह से हजारों पार्टी कार्यकर्ता चेन्नई एयरपोर्ट के बाहर मजमा लगाए थे. अमित शाह के ऑफिस ने कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते हुए बीजेपी नेता का वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया.

शाह का दौरा उस समय हो रहा है, जब बीजेपी और अन्नाद्रमुक के रिश्तों में वेत्री वेल यात्रा को लेकर दरार दिख रही है. हालांकि लोकसभा चुनावों के बाद से अन्नाद्रमुक और बीजेपी के रिश्ते ठीक नहीं चल रहे हैं. राज्य सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के चलते बीजेपी को वेत्री वेल यात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी थी. अन्नाद्रमुक के मुखपत्र ने इस यात्रा को बांटने वाला करार दिया था. हालांकि बीजेपी नेता 6 नवंबर तक राज्य में यात्रा निकालने में जुटे थे, लेकिन बाद में राज्य पुलिस ने नेताओं को गिरफ्तार कर लिया.

एक दैनिक की रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी ने शुक्रवार को एक बार फिर अन्नाद्रमुक नेता ई. पलानीस्वामी को विधानसभा चुनावों के लिए मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर स्वीकार करने से मना कर दिया.

पिछले महीने अन्नाद्रमुक नेताओं ने पार्टी में आतंरिक तौर पर विचार विमर्श के बाद उपमुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम ने 2021 विधानसभा चुनाव के लिए पलानीस्वामी को अन्नाद्रमुक का मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किया.

गृह मंत्री अमित शाह की यात्रा को देखते हुए चेन्नई में चाक चौबंद सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बल लगाए गए हैं. अमित शाह रविवार को दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

पुलिस फाइलें, पंचकूला – 21 नवंबर

दिनांक 21, नवम्बर  2020.  

क्राईम ब्रांच पचंकूला 5000 रुपये ईनामी ने मोस्ट वाण्टेड को लिया पुलिस रिमाण्ड प्राप्त पर 

                       पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने जिला पचंकूला में लम्बित अभियोगो में अपराधियो को जल्द से जल्द पकडने के लिये अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत पचंकूला पुलिस सक्रीयता से कार्यवाही करते हुए के इन्चार्ज निरिक्षक अमन कुमार व उसकी टीम नें दिनांक 20 नवम्बर 2020 को 5000 रुपये के इनामी मोस्ट वाण्टेड अपराधी को गिरफ्तार किया गया है । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान कपिल यादव पुत्र जय राम वासी गाँव सकरथाली जिला अमरोहा उतरप्रदेश के रुप में हुई । तथा क्राईम ब्रांच इन्चार्ज निरिक्षक अमन कुमार ने बतलाया कि यह आरोपी वर्ष 2019 मोटर साईकिल चोरी करने वाले गैंग के साथ सम्बन्ध रखता है जिस खुलासा वर्ष 2019 में 150 मोटर साईकिल बरामद कि गई थी । जो आरोपी फरार चल रहा था ।  जिस पर पचंकूला पुलिस ने उपरोक्त आरोपी को पकडने पर 5000 रुपये को भी इनाम घोषित कर दिया गया था । 

             प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता  कमल कुमार पुत्र श्री किशोरी लाल वासी छाटी वाला पिंजौर पचंकूला ने शिकायत दर्ज करवाई कि जब वह दिनाक 1-4-2019 को पंचकुला के यमनिका पार्क मे दोपहर को घूमने के लिए गया था और वह अपना मोटर साईकिल पार्किंग मे खडा करके अन्दर चला गया वापिस आने पर शिकायतकर्ता का मोटर साईकिल पार्किग मे नही था जिसको काफी तलाश करने बाद मोटर साईकिल का कोई पता नही चला जिस प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला ने धारा 379 भारतीय दंड सहिता का जुर्म पाया जाने पर अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई । जिस अभियोग की आगामी तफतीस क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जिस अभियोग की तफतीश में गहनता से कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार किया । जो उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत एक दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ताकि अन्य चोरी की वारदातो को खुलास व चोरी की गई वस्तुओ  बरामदगी की जायें । 

क्राईम ब्रांच पचंकूला ने चोरी की वारदातो को खुलासा करते हुए मोबाईल की दुकान से चोरी करने के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार करके भेजा जेल     

                      पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने जिला पचंकूला में अपराधियो की धरपकड करने के लिए अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम ने चोरी जैसी वारदातो पर नियत्रण करते हुए मुस्तैदी से कार्य करते हुए । गाँव खेडाबसौला पिन्जौर पचंकूला से दुकान से सामान चोरी करने के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राम सिह पुत्र भुरे सिह वासी बैहरोनपुर जिला सम्भाल उतर प्रदेश के रुप में हुई ।

                प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायकर्ता हरप्रीत सिंह पुत्र श्री सुरेन्द्र सिंह वासी गांव खेडा बसौला जिला पंचकुला  ने शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायतकर्ता की मोबाइल केयर के नाम से गांव बसौला के मेन बस अडडा पर दुकान चलाता हूँ । जो रोजाना की तरह दिनांक 15.01.2019 को अपनी दुकान बन्द करके घर पर चला गया था । जब शिकायतकर्ता 16.01.2019 को सुबह जब अपनी दूकान पर पहुँचा तो दूकान का शटर का ताला खोल कर देखा तो दूकान का सामान इधर-उधर बिखरा पडा था और मेरी दूकान की पिछली तरफ से इंटे निकली हुई थी तथा रैक टुटा हुआ था।  जिस प्राप्त शिकायत पर दुकान से  2 लैपटाप और मोबाइल हैंड फोन, पैनड्राईव, मैमोरी कार्ड व अन्य सामान तथा 40 हजार रूप्ये नकद के मामलें मे धारा 380,457 IPC के तहत पुलिस थाना पिन्जौर  अभियोग दर्ज रजिस्टर किया जाकर  आगामी तफतीश हेतु क्राईम ब्राचं पचकूला ने गहनता से जांच करते हुए कल दिनाक 20 नवम्बर 2020 उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । जिस अभियोग में पहले दो आरोपीयो को गिरप्तार किया जा चुका है व इस आरोपी से एक चोरी हुआ मोबाईल बरामद आरोपी को माननीय पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया  ।

क्राईम ब्रांच पचंकूला ने कार चोरी करने की कोशिश व अवैध हथियार एंव अवैध नशीला पदार्थ रखने के जुर्म में नशीला पदार्थ की सप्लाई करने के मामले में भेजा जेल

                      पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने जिला पचंकूला में अपराधियो को पकडने हेतु अभियान चलाया गया है । जिस अभियान के तहत क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की इन्चार्ज निरिक्षक अमन कुमार व उसकी टीम ने मुस्तैदी से कार्य करते हुए इस अभियोग में नशीला पदार्थ सप्लाई करने के मामले में दो आरोपियो को गिरफ्तार में सफलता हासिल की है जिन अपराधियो की पहचान गुरप्रीत सिह उर्फ प्रीत पुत्र रणजीत सिह वासी बादल कालौनी जीरकपुर मौहाली पंजाब तथा गुरवीरइन्द्र सिह मंगत उर्फ बोब मंगत पुत्र बलराज सिह मंगत वासी समराला, जिला  लुधियाना हाल मुल्लापुर जिला मौहाली पंजाब के रुप में हुई ।

                     प्राप्त जानकारी के अनुसार क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम अपराधो पर रोकथाम करने हेतु गस्त पडताल  के दौरान गुरुदवारा मोड मनसा देवी पंचकुला में  मौजुद थी । तभी मुखबर खास ने क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला को सूचना दी कि गोतम गोयल पुत्र रामेश्वर दास गोयल वासी जीरकपुर जो इस समय एक गाडी मार्का होन्डा अमेज बारंग सिल्वर जोकि चोरी करके बेचने की फिराक मे मनसा देवी बस स्टैंड की पार्किग में लेकर खडा है । जिस पर क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम ने मुखबर को साथ लेकर मौका पर नजदीक बस स्टैंड मनसा देवी पहुँचे तो वहा पर एक कार बा रंग सिल्वर की तरफ इशारा करके बतलाया कि यह वही चोरी शुदा कार है जिसको बेचने के लिये गौतम गोयल लेकर आया हुआ है, तभी क्राईम ब्राच की टीम ने अपनी गाडी सरकारी के उस कार के नजदीक पहुँचा ही था कि कार के अन्दर बैठे व्यक्ति ने पुलिस की गाडी को देखकर एकदम कार को स्टार्ट  करके भगाने की कौशिश की, कार के आगे लगवाकर कार को रूकवाया व अन्दर बैठे व्यक्ति को कार से नीचे उतारकर नामपता पूछा जिसने अपना नामपता गोतम गोयल पुत्र रामेश्वर दास गोयल वासी रेलवे रोड टोहाना, जिला फतेहाबाद, हालः- किरायेदार फलैट न0 170-बी शांति कुँज अपार्टमैन्ट पटियाला रोड जीरकपुर जिला मोहाली बतलाया । जो शक के आधार चैकिंग के दौरान एक रिवाल्वर .22 बोर मिला तथा जिसमें 7 रौंद लोड मिले जो रिवाल्वर तथा गौतम गोयल की जीन्स की बांई जेब से तलाशी लेने पर एक पोलोथीन पाऊच नशीला पदार्थ कोकीन 1.10 ग्राम बरामद किया गया । जिस आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना मन्शा देवी पचंकूला अवैध लाईसैंस के रिवाल्वर व रौंद, बिना परमिट के कोकीन (नशीला पदार्थ) रखकर व चोरी शुदा कार रखकर जुर्म जेर धारा 25-54-59 शस्त्र अधिनियम, 21-61-85 NDPS ACT व 379,411 भा0द0स0 अभियोग दर्ज करके आगामी तफतीश हेतु क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला अभियोग में गहनता से जांच करते हुए दिंनाक 20 नवम्बर 2020 को नशीला पदार्थ की सप्लाई करने के मामलें में दो आरोपीयो को गिरप्तार किया गया । जो उपरोक्त आरोपीयो को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

Police Files, Chandigarh – 21 November

‘Purnoor’ Koral, CHANDIGARH – 21.11.2020

One arrested for possessing illicit liquor

Operation Cell of Chandigarh Police arrested Bharat Kumar R/o # 2025, Sector-21, Chandigarh (aged 25 years) and recovered 25 boxes (12 bottles each box) of Royal Stag English Wine from his bolero pickup No. CH01TB 0865, near Kishangarh chowk on 20.11.2020. A case FIR No. 203, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-IT park, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Two arrested under NDPS Act

Operation cell of Chandigarh Police arrested a lady resident of Delhi, (age 40 years) from near furniture market, Sec-54 on 20.11.2020 and recovered 200 gram heroin from her possession. A case FIR No. 364 U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Sushil R/o # 3300, Uraban Estate, Sector-11, Jind (HR) (age 25 years) from near Sec-40 C/D turn on 20.11.2020 and recovered total 55 injections (23 injections of Buprenorphine and 32 injections of Pheniramine maleate) from his possession. A case FIR No. 365 U/S 22 NDPS Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

A case FIR No. 366, U/S 406, 420 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of Radha Krishan R/o # 28, Sector 41, Chandigarh against Happy @ Vikash Sethi R/o # 3087, Sector 37, Chandigarh who cheated complainant for Rs. 3, 70, 000/- in the year 2018, In pretext to provide him visa for Cyprus Country. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 216, U/S 120-B, 419, 420 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of a lady resident of Chandigarh against unknown person who cheated Rs. 1 lac on 24.09.2020 by transacting fraudulently from her credit card on flipcart.  Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 103, U/S 420, 120-B IPC has been registered in PS-3, Chandigarh on the complaint of Harjap Singh R/o Village Lohgarh, The Dharamkot, Distt. Moga, PB, against Gurminder Singh and his wife both resident of Chandigarh cheated complainant Rs. 7, 50,000/- for providing him study VISA for Australia in April 2016. But they neither provided VISA nor returned his money.  Investigation of the case is in progress.

One arrested in theft case

Manjit Singh, Superintendent of Psychology Department, PU, Sector-14, Chandigarh reported that unknown person stole away 48 chairs from Psychology department, PU, Sector-14, Chandigarh by breaking the locks of door from 1.11.2020 to 03.11.2020. A case FIR No. 137, U/S 380 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Later alleged namely Sarafraj R/o # 12, Ward No. 14, Baltana, arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Theft

Sunil Bansal r/o # 170, Sector 18, Chandigarh reported that unknown person who stole two mobile phones and motorcycle No. CH01BJ3169 from # 1297, Sector 18 on the night intervening 17/18.11.2020. A case FIR No. 88, U/S 379 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Panchang

पंचांग 21 नवम्बर 2020

आज 21 नवंबर को हिंदू पंचांग के अनुसार शनिवार है. शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित माना जाता है. इस दिन शनिदेव का खास तरह से पूजा करने पर व्यक्ति के सभी कष्ट दूर हो जाते है. वहीं जिन लोगों पर शनि की साढ़ेसाती चल रही होती है वह भी खत्म हो जाती है. माना जाता है कि शनिदोष से मुक्ति के लिए मूल नक्षत्रयुक्त शनिवार से आरंभ करके सात शनिवार तक शनिदेव की पूजा करने के साथ साथ व्रत रखना चाहिए. 

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः कार्तिक मास, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः सप्तमी रात्रिः 09.49 तक है, 

वारः शनिवार, 

नक्षत्रः श्रवण प्रातः 09.53 तक, 

योगः ध्रवं प्रातः 06.01 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः वृश्चिक, 

चंद्र राशिः मकर, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 06.52, 

सूर्यास्तः 05.22 बजे।

नोटः  आज रात्रि 10.26 से पंचक प्रारम्भ हो रहे है। पंचक काल में तृण, काष्ठ, धातु का संचय व भवन निर्माण और नवीन कार्य तथा यात्रा आदि कर्म वर्जित होते हैं। पंचक काल में शव दाह का भी निषेध होता है।चूंकि शव को इतनी लंबी अवधि हेतु रोकना देश काल परिस्थिति के अनुसार मुश्किल हैं, अतः योग्य वैदिक ब्रह्मण की सलाह लेकर पंच पुतलों का दाह और पंचक नक्षत्रों की शांति विधि पूर्वक करानी चाहिए। क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि मृतक व्यक्ति के परिवार व संबंधियों में से ही पाॅच व्यक्तियों के अकालमृत्यु होने की आशंका बनी रहती है।

नोटः आज सूर्य सायन धनु राशि में।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।