अनीता परिहार के बाद अब अनु टंडन ने दिया प्रदेश कॉंग्रेस से इस्तीफा

उन्नाव के साथ ही उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की जड़ मजबूत करने के अभियान में काफी जोरशोर से लगीं अन्नू टंडन के इस्तीफा देने से पार्टी को बड़ा झटका लगा है। इस्तीफा ट्वीट करते हुए उन्होंने प्रदेश नेतृत्व से तालमेल न होने और सहयोग न मिलने के आरोप लगाए हैं।

कांग्रेस (Congress) की वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के उन्नाव से सांसद रह चुकीं अनु टंडन (Annu Tandon) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी. बयान जारी करते हुए उन्होंने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को पत्र लिखकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

प्रदेश नेतृत्व पर लगाया व्यक्तिगत ब्रांडिंग का आरोप

अन्नू टंडन ने कहा कि उन्हेंं इतना दुख 2019 का लोकसभा चुनाव हारने का नहीं हुआ जितना की पार्टी संगठन की तबाही और बिखराव देखकर हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस का नेतृत्व सोशल मीडिया मैनजमेंट और व्यक्तिगत ब्रांडिंग में लीन है। पार्टी और वोटरों के बिखर जाने से उनको कोई मतलब नहीं है। पूर्व सांसद ने कहा कि नेक इरादों के बावजूद मेरे कुछ सहयोगी और बेहद ही अस्तित्वहीन व्यक्ति मेरा झूठा प्रचार कर रहे हैं। तकलीफ तब होती है, जब शिकायत के बाद भी पार्टी का नेतृत्व कोई प्रभावी कदम नहीं उठाता है। मेरी बात पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी से भी हुई कोई भी विकल्प या आगे का रास्ता नहीं निकल पाया। यूपी और अन्य राज्यों के वरिष्ठ नेता भी असहाय नजर आए।

Today, I have submitted my resignation from the Indian National Congress. My statement with regard to this is being shared by me. Need love and blessings of all my well wishers!🙏 pic.twitter.com/iyArB2fNPf

बांगरमऊ उप चुनाव पर पड़ेगा असर

उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव अपने पूरे शबाब पर हैं लेकिन इस सब के बीच अन्नू टंडन के इस्तीफा से कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। उन्नाव से 2009 में सांसद का चुनाव जीतने वाली कद्दावर नेता अन्नू टंडन के पार्टी से इस्तीफा देने से उन्नाव की बांगरमऊ सीट पर भी काफी प्रभाव पड़ेगा। उपचुनाव से ठीक पहले अन्नू टंडन के कांग्रेस छोडऩे पर कई सवाल खड़े हो गए हैं।

प्रदेश नेतृत्व पर सवाल

अपना इस्तीफा ट्वीट करते हुए उन्होंने प्रदेश नेतृत्व से कोई तालमेल न होने और सहयोग न मिलने के आरोप लगाए हैं। अन्नू टंडन ने कहा है कि पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा से बातचीत से भी आगे का कोई रास्ता नहीं निकल सका। उन्होंने बताया कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को को इस्तीफा भेज दिया है। उन्होंने पार्टी की नीतियों पर काफी नाराजगी भी जताई है। अन्नू टंडन का कहना है सोनिया गांधी और राहुल गांधी से सहयोग मिलता रहा। अभी प्रदेश नेतृत्व से सहयोग नहीं मिल रहा था। उनकी कार्यशैली ठीक नहीं थी। इस बारे में प्रियंका वाड्रा से बातचीत का हवाला देते हुए कहा कि उनसे बात के बाद भी कोई रास्ता नहीं निकल सका। उन्होंने प्रदेश नेतृत्व से कोई तालमेल न होने और सहयोग न मिलने के आरोप लगाए हैं। कांग्रेस में रहते हुए पंद्रह सालों मे मिले सहयोग के लिए सोनिया गांधी का आभार भी जताया। 

अभी भविष्य का फैसला नहीं

अब समाजवादी पार्टी में जाने की चर्चा पर उन्होंने कहा कि अभी कुछ तय नहीं है। अब आगे का फैसला तो सोच समझ कर लूंगी। 2014 के लोकसभा चुनाव में अन्नू टंडन चौथे और 2019 के चुनाव में तीसरे नम्बर पर रहीं थीं। 

अन्नू टंडन के साथ ही कुछ समय पहले ही कांग्रेस प्रदेश महासचिव बनाए गए अंकित परिहार ने भी इस्तीफा दिया है। इसी तरह उन्नाव के करीब 50 कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़ दी है।

पुलिस फाइलें, पंचकुला – 29 अक्टूबर

दिनांक 29, अक्टूबर 2020

पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने कानून व्यवस्था के सम्बन्ध मे सामुदायिक लोगो समूह के मैम्बरो के साथ की  बैठक

                   पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया श्री मोहित हाण्डा भा.द.स के नेतृव्य में क्षेत्र के गणमाननीय सामूदायिक लोगो के साथ आज दिनाकं 29 अक्तूबर को जिला स्तरीय गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिस गोष्ठी का शुरुआत पुलिस बैण्ड शो के द्वारा की गई पुलिस बैण्ड शो शुरुआत की गई । जिस गोष्ठी मे सामूदायिक गनमाननीय लोगो नें गोष्ठी में कहा कि पचंकूला पुलिस का धन्यावाद करते हुए कहा कि पचंकूला पुलिस अच्छे से कार्य कर रही है जिन्होने कहा कि पचंकूला पुलिस कानून व्यवस्था पर अपराधो पर रोकथाम पर अच्छे कार्य कर रही है । तथा गोष्ठी में गणमान्य लोगो ने अपनी समस्या भी रखी गई  जिस पर पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने उन समंस्या  पर विचार विमर्श करके समाधान करने के लिए सम्बन्धित को बतलाया गया । इस गोष्ठी का आयोजन श्री हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता द्वारा दिनाक 29 सितम्बर 2020 को जिला स्तर पर इस गोष्ठी को आयोजन किया गया था । जो यह गोष्ठी हर महीने आयोजित की जायेगी । इस गोष्ठी के दौरान श्री राजकुमार ह.पु.से सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला ,श्रीमति नूपुर बिशनोई ह.पु.से सहायक आयुक्त पचंकूला, श्री Sh. V. K Kapoor I.P.S (Retd.), Sh. Kapil Chadha, Sh. D.P Singhal, Sh. D.P Soni, Deepak Garg, Sh. Mukesh Chhabra, Sh. Chetan Singh , Sh. K.J Singh , Sh. KJ Singh व अन्य मौजूद रहे ।

पचंकूला पुलिस ने बिजली का करंट लगने के कारण मौत के मामले मे चार आरोपीयो को गिरप्तार किया गया ।

                  पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पचंकूला अपराधियो की धरपकड करते हुए कल दिनाक 28.10.2020 को पुलिस चौकी मढावाला की टीम ने चार आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जो गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान जोरावर सिह पुत्र प्रेम सिह वासी बहादुरगढ पटियाला हाल बिहार कालौनी मढावाला, रविन्द्र कुमार पुत्र राम चन्द्र वासी बसौला पिन्जौर पचंकूला, प्रीतम पुत्र भगवान दास वासी कालका तथा अरविन्द कुमार पुत्र महाबीर सिह वासी चण्डीमन्दिर पचंकूला के रुप मे हुई

दिनाक 14.08.2020 को शिकायतकर्ता  बबली पत्नी स्व् हरिलाल वासी मढावाला पिजौर जिला पंचकुला ने शिकायतदर्ज करवाई कि शिकायतकर्ता का लडका रोहित जो मैक्सी कम्पनी मंढावाला मे काम करता था । जो दिनाक 14.08.2020  करीब 9-00 बजे सुबह अपने दोस्त की मोटरसाईकल लेने के लिये गाव सीतोमाजरा जा रहा था । जो प्रीतम कालौनी से एक कच्चा रास्ता (पगड्डी) गाव सीतोमाजरा मे जाता है । जो मेरा लडका रोहित उस कच्चा रास्ता से गया था । शिकायतकर्ता को 10-30 बजे फोन आया कि रोहित को सीतोमाजरा के पास बिजली की तारो से कंरन्ट लगने से सिविल हस्पताल कालका मे मौत हो गई है ।जिसके माथे पर बिजली का कंरन्ट लगा हुआ है । जो मेरे लडके की मौत प्रीतम कालौनी से सीतो माजरा जाने वाले कच्चा रास्ते मे बिजली की तार जमीन से लगभग 3/4 फुट उपर होने के कारण बिजली की तार से करंट लगने के कारण हुई है । जो पहले भी अन्य व्यकित को इसी जगह से सिर पर करंट लगा था जो वह भी काफी समय बाद ठीक हुआ है। जो बिजली विभाग की लापरवाही है । जो ऐसा हादसा पहले भी कई बार हो चुका है। फिर भी बिजली विभाग ने तारो को ऊचा नही किया । जिस प्राप्त दरखास्त पर थाना पिन्जौर में धारा 304 –A IPC के तहत अभियोग दर्ज किया जाकर कार्यवाही की गई । जिस अभियोग में अनुसधानकर्ता ने अनुंसधान में गहनता से जांच करते हुए कल दिनाक 28.10.2020 को आरोपीयो को गिरप्तार करके माननीय पेश अदालत किया जाकर कार्यवाही की गई ।

पचंकूला पुलिस ने शहीदो की शहादत पर पुलिस झंडा दिवस के नौवे दिन पुलिस बैण्ड शो पचंकूला मे अलग अलग जगह पर कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

               हर वर्ष 21 अक्तूबर पुलिस स्मृति दिवस हमारे वीर पुलिसकर्मियो के प्रति आभार व्यक्त करने का दिन होता है  । जिन्होने अपना कर्तव्य को निभाते हुए अपने प्राण देश के लिए न्योछावर कर दिये थे । जो पुलिस शहीदो की शहादत के लिए पुलिस स्मृति दिवस पर गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार राज्य स्तर पर पुलिस झंडा दिवस 21 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक शहीदो की शहादत पर अलग अलग  कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है । जो पचंकूला पुलिस ने आज पुलिस झंडा दिवस के नौवे दिन पचंकूला में अलग अलग क्षेत्र में बैण्ड शो कार्यक्रम आयोजित किये गये है पुलिस लाईन पचंकूला में , सैक्टर 09 पचंकूला की मार्किट, पी.डबल्यू.डी. रैस्ट हाऊस सैक्टर 01 पचंकूला तथा  सैक्टर 20 पचंकूला की मार्किट में बैण्ड शो का कार्यक्रम आयोजित किया गया है । पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा भा.पु.से. ने कहा कि पचंकूला पुलिस इस शहीदो की शहादत पर 31 अक्तूबर को पुलिस लाईन पचंकूला में पुलिस खेल प्रतियोगिता तथा सास्कृंतिक कार्यक्रम आयोजित कर रही है ।

थाना सैक्टर 14 पचंकूला की टीम ने गस्त पडताल करते हुए 240 बोतल देस्सी शराब सहित आरोपी को किया काबू ।

 पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार पचंकूला मे नशे की रोकथाम हेतु तथा नशे के तसकरो को पकडने हेतु अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला की टीम ने दिये गये निर्देशो की पालना करते हुए कल दिनाक 28.10.2020 को 240 बोतल अवैध शराब सहित आरोपी को नाकाबन्दी करते हुए गस्त पडताल के दौरान काबू किया गया है जो काबू किये गये आरोपी की पहचान  पहंचान दीपक कुमार पुत्र लीलू राम वासी गाँव शहजादपुर जिला मेरठ के रुप में हुई ।

दिनाक 28.10.2020 को त्यौहारो के सीजन मे अपनी कानून व्यव्स्था बनाये रखने के लिए पचंकूला पुलिस की टीम गस्त पडताल करते हुए मार्किट सैक्टर 15 पचंकूला मे मौजूद थी । तभी मुखबर खास ने सूचना दी की उपरोक्त आरोपी जो अवैध शराब की तशकरी करता है जो कि आज अपनी गाडी में अवैध शराब भर कर जीरकपुर की तरफ जायेगा । जिस प्राप्त जानकारी पर पुलिस की टीम ने सैक्टर 16 पचंकूला नाके पर नाकाबन्धी शुरु कर दी तभी एक कार आती दिखाई दी जिस कार को इशारा करके रुकवाकर चालक से पुछताछ की गई जिस पर उन्होने अपना नाम उपरोक्त बतलाया तभी पुलिस की टीम आरोपी पर सन्देह कार को चैक किया तो उसकी कार से 240 बोतल देस्सी शराब को बरामद करके आरोपी को खिलाफ थाना सैक्टर 14 पचंकूला अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई ।

लिबरल पत्रकारों के ट्वीट और आज उन पर भारतियों के तंज़

पाकिस्तानी सांसद जब अपनी संसद में पुलवामा नरसंहार को अपनी जीत बताते हैं तब भी शायद इन धूर्त लिब्रल्स को शरम का कीड़ा छू भी न पाये। बालाकोट में हमले के बाद जब विंग कमांडर अभिनंदन को छोड़ा गया तब इन धूर्तों के बयान सुनने वाले थे। इनहोने सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी वज़ीर – ए – आजम की तारीफ में वो कसीदे पढे की भारतीय सेना का सिर शर्म से झुक जाय। आज जब पाकिस्तानी सांसद ने पाकिस्तान की पोल पट्टी खोल कर रख दी तो इमरान खान की ही भाँती यह बेशर्म हँसते हुए दीख जाएगे। आज पाकिस्तानी संसद में हुए खुलासे के पश्चात इनकी हालत देखने वाली होगी।

राजवीरेन्द्र वसिष्ठ, चंडीगढ़

rajvirendra

भारतीय सेना (थल, नभ या वायु) की वीरता के किस्से पूरी दुनिया में मशहूर हैं। लेकिन इनके चरम शौर्य का किस्सा सुनना हो तो दुश्मन देश की सेना पर क्या बिती है, वह सुनिए। ताजा किस्सा भारतीय वायु सेना के फायटर पायलट अभिनंदन को लेकर है। इनके माध्यम से पाकिस्तान की संसद में भारतीय सेना की खौफ के चर्चे हुए।

पाकिस्तान की संसद में भारतीय सेना की खौफ के चर्चे! जी हाँ, यह सच है – 100 फीसदी सच। लेकिन दूसरा सच यह भी है कि दुश्मन देश जहाँ हमारी सेना और सेना के पीछे स्टील-फ्रेम की भाँति खड़े राजनीतिक दल की चर्चा कर रहा है, वहीं अपने देश के चंद लिबरल (धूर्त) इस घटना के वक्त अपने देश की सेना और सत्ता के साथ न खड़े होकर दुश्मन देश के PM इमरान खान की तारीफ में गीत गा रहे थे।

पहले नंबर पर हैं राजदीप। उन्होंने इसे भारतीय नेताओं (मतलब जो सत्ता में थे, मतलब बिना नाम लिए PM मोदी को टारगेट) के लिए वोट का मसला बता दिया था जबकि इमरान को विजेता घोषित कर दिया था।

फिर नंबर आता है बरखा जी का। ये इमरान के स्वागत में ट्वीट कर रही थीं।

शोभा डे तो पाकिस्तानियों को ही धन्यवाद कहने लगी थीं।

रिफत जावेद तो अपने देश के TV चैनलों को ज्ञान देने लगे थे। इसमें ज्ञान से ज्यादा PM मोदी के नाम पर तंज था।

प्रशांत भूषण कैसे पीछे रहते। इमरान खान को उन्होंने परिपक्व और बड़ा निर्णय लेने वाला करार दिया था।

लेकिन इन 11 लिबरलों (धूर्तों) को शायद यह नहीं पता था कि वो या तो किसी (दुश्मन देश) के हाथों कठपुतली की भाँति खेल रहे हैं या फिर अपने ही देश के किसी खास पार्टी के इशारे पर केंद्र सरकार को नीचा दिखाने का अजेंडा चला रहे हैं। पता तो शायद उन्हें यह भी नहीं होगा कि एक दिन उनकी धूर्तता की पोल कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान का ही एक सांसद खोल कर रख देगा।

‘अल्लाह के वास्ते’ विंग कमांडर को छोड़ दो: पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी

‘अल्लाह के वास्ते’ विंग कमांडर को छोड़ दो बलकोट स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी एफ़ – 16 को गिरने वाले विंग कमांडर अभिनंदन जब अपना प्लेन क्रैश होने के बाद पकस्तान के हाथों पड़ गए थे तब उन्हे छ्दाने के भारत सरकार के दबाव में आई पाकिस्तान सरकार की आंतरिक आपात बैठकों के गंभीर मुद्दों को उजागर करते हुए पाकिस्तानी सांसद ने अपनी संसद में ब्यान दिया। यह चर्चा न बैठकों के बारे में है जिनमें हिस्सा लेने की पाकिस्तानी ‘वज़ीर – ए- आजमइमरान खान की हिम्मत जवाब दे चुकी थी और बाजवा की रूह तक कांप चुकी थी, वह भारत के हौसलों से डर चुके थे।

इस्लामाबाद/नयी दिल्ली(ब्यूरो):

पाकिस्तानी राजनीतिक दल पाकिस्तान मुस्लिम लीग एन (पीएमएल-एन) के एक सांसद ने भारतीय वायु सेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई को लेकर बड़ा खुलासा किया है। सांसद ने पाकिस्तान की संसद में दावा किया कि इमरान खान ने भारत के हमले के डर से मार्च 2019 अभिनंदन को रिहा किया था। सांसद के मुताबिक़ अभिनंदन की रिहाई नहीं होने पर भारत पकिस्तान पर हमले के लिए तैयार बैठा था।

पीएमएल-एन के नेता अयाज सादिक ने पाकिस्तान की संसद नेशनल असेंबली में इस मुद्दे पर खुलासा किया। उन्होंने कहा, “विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक अहम बैठक में कहा था कि अगर हम विंग कमांडर अभिनंदन को नहीं छोड़ते हैं तो भारत 9 बजे तक हम पर हमला कर देगा।” पाकिस्तानी सांसद के इस बयान का वीडियो फ़िलहाल पूरे सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है, जिसमें देखा जा सकता है कि वह पाकिस्तानी सरकार और सेना के भय की वास्तविकता बता रहे हैं। 

इसके बाद पाकिस्तानी सांसद अयाज सादिक ने कहा कि इस घटना के ठीक बाद विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने पीएमएल-एन, पीपीपी और पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के अलावा अन्य नेताओं और अधिकारियों के साथ एक बैठक बुलाई थी। इस बैठक के बारे में बात करते हुए अयाज सादिक ने कहा, “मुझे बहुत अच्छे से याद है कि बैठक के दौरान सेना प्रमुख बाजवा कमरे में दाखिल हुए थे। उस दौरान बेहद घबराए हुए थे, वह पसीना-पसीना थे और उनके पैर तक काँप रहे थे।” 

फिर अयाज सादिक ने कहा, “पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस बैठक में शामिल होने से साफ़ मना कर दिया था और विदेश मंत्री कुरैशी ने तो सेना प्रमुख से गुजारिश करते हुए कहा था कि अल्लाह के वास्ते अभिनंदन को छोड़ दो नहीं तो भारत की सेना 9 बजे तक हमला कर देगी।” मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ सादिक ने यहाँ तक कहा कि विपक्ष ने उस वक्त अभिनंदन समेत कई अन्य मुद्दों पर पाकिस्तान की सरकार का समर्थन किया था लेकिन उन्होंने कहा था कि वह आगे से नहीं कर पाएँगे। 

गुज़रे साल फरवरी के दौरान भारतीय सेना ने बालाकोट में स्थित आतंकवादी कैम्प पर एयर स्ट्राइक किया था। इसके ठीक बाद पाकिस्तानी सेना ने भी अपने विमान भारत पर हमले के लिए भेजे थे, जिसे भारतीय वायु सेना ने खदेड़ दिया था। तब इस एयर-फाइट में विंग कमांडर अभिनंदन ने मिग-21 से पाकिस्तानी वायु सेना के विमान एफ़-16 को मार गिराया था। इसी कड़ी में वह पाकिस्तानी सीमा के भीतर चले गए थे और एक पाकिस्तानी मिसाइल से उनका प्लेन हिट हुआ था, जिसके कारण वो इजेक्ट कर पाकिस्तानी सीमा में गिरे थे। वहाँ की सेना ने उन्हें हिरासत में ले लिया था और उनसे पूछताछ भी की थी। 

इसका एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें देखा जा सकता है कि पाकिस्तानी सेना के अधिकारी विंग कमांडर अभिनंदन को चाय के लिए पूछ रहे थे। इस वीडियो के ज़रिए पाकिस्तान यह दिखाने का प्रयास कर रहा था कि वह अभिनंदन की किस कदर खातिरदारी कर रहे हैं। भारत की तरफ से बरकरार रहे कड़े रवैये ने पाकिस्तान को झुकने के लिए मजबूर किया था, नतीजतन पाकिस्तान ने अभिनंदन को रिहा किया था। 1 मार्च 2019 को विंग कमांडर अभिनंदन अटारी वाघा बॉर्डर से भारत आए थे।    

आकांक्षा के सम्मान के लिए योगी सरकार लामबद्ध

अपनी मेधा से कुशीनगर के अभिनायकपुर की छात्रा आकांक्षा सिंह ने देशभर में उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस एग्जामिनेशन 2020 (नीट) में शत प्रतिशत अंक पाकर कर इतिहास रचने वाली इस बेटी और उनके पूरे परिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को अपने सरकारी आवास पर सम्मानित किया। उत्तर प्रदेश में महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा और सम्मान के लिए मिशन शक्ति चला रहे सीए योगी प्रदेश की इस बेटी से प्रभावित हैं, इसीलिए उसे सम्मानित करने का फैसला किया। प्रदेश सरकार ने आकांक्षा की एमबीबीएस की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने का भी निर्णय लिया है। भविष्य में कोई दिक्तत न हो, इसके लिए पूरी रकम एक मुश्त दी जाएगी।

उप्र(ब्यूरो):

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार (28 अक्टूबर 2020) को मुख्य सचिव को एक आदेश दिया। आदेश में उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) को कहें कि आकांक्षा सिंह को भी शोएब आफ़ताब के साथ-साथ राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) में ‘ऑल इंडिया जॉइंट टॉपर’ घोषत किया जाए। बुधवार को ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आकांक्षा सिंह को साल 2020 की नीट परीक्षा में उत्कृष्ट अंक (पूरे अंक) हासिल करने के लिए सम्मानित भी किया। 

आकांक्षा सिंह को इस परीक्षा में ऑल इंडिया दूसरा पायदान हासिल हुआ था। इस मामले पर विवाद तब शुरू हुआ था, जब एनटीए ने उड़ीसा के शोएब आफ़ताब को पहला स्थान दिया था। जबकि ठीक उतने ही अंक पाने वाली आकांक्षा सिंह को दूसरा स्थान दिया गया था। शोएब आफ़ताब और आकांक्षा सिंह दोनों को ही 720 अंकों की परीक्षा में 720 अंक मिले थे। लेकिन उम्र को आधार बनाते हुए एनटीए ने शोएब आफ़ताब को पहला स्थान दिया था और आकांक्षा सिंह को दूसरा स्थान।

एनटीए की टाई ब्रेकिंग पालिसी (tie breaking policy) के अनुसार इस तरह के मामलों में जिन प्रतिभागियों की उम्र ज़्यादा होगी, उन्हें कम उम्र के प्रतिभागियों की तुलना में ज़्यादा प्राथमिकता मिलेगी। क्योंकि 18 साल के शोएब आफ़ताब की उम्र परिणाम जारी होने के बाद आकांक्षा सिंह की तुलना में ज़्यादा थी, इसलिए उसे रैंकिंग के मामले में प्राथमिकता मिली और उसे पहले स्थान पर रखा गया। 

योगी आदित्यनाथ ने आकांक्षा सिंह को सम्मानित किया और साथ ही साथ ऐलान भी किया कि उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार आकांक्षा सिंह की आगे की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाएगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि आकांक्षा सिंह उत्तर प्रदेश के लिए गर्व का विषय हैं। आकांक्षा ने साबित किया है कि लड़कियाँ किसी भी मामले में लड़कों से कम नहीं हैं।

इसके बाद उन्होंने कहा, “आकांक्षा ने इच्छा जताई है कि वह अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में प्रवेश लेना चाहती हैं। उत्तर प्रदेश सरकार उनकी पूरी पढ़ाई का खर्च उठाएगी।” 

इसके अलावा योगी आदित्यनाथ ने मुख्य सचिव को दिए गए आदेश में कहा कि वह आकांक्षा सिंह के परिवार से पूरे खर्च की जानकारी लें, जिससे उन्हें भविष्य में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इसके अलावा उन्होंने आकांक्षा और उसके भाई को उपहार स्वरूप एक टेबलेट भी दिया। 

आकांक्षा सिंह वायुसेना के सार्जेंट और प्राइमरी विद्यालय शिक्षिका की बेटी हैं। वह कक्षा 8 तक आईएएस अधिकारी बनना चाहती थीं लेकिन जैसे ही उन्हें पता चला कि एम्स के माध्यम से लोगों की मदद कर सकती हैं, तब उन्होंने इसकी तैयारी करने का निर्णय लिया। योगी आदित्यनाथ आकांक्षा सिंह के गाँव की सड़क का नाम भी उसके नाम पर रखने का फैसला किया है।     

फ्रांस में नीस शाहर के नोट्रे डेम पर ‘अल्लाह-हू-अकबर बोलते हुए’ आतंकी हमला

पैगंबर कार्टून विवाद में फ्रांस में टीचर की गला काटकर हत्‍या के बाद अब इसी तरह एक और हत्‍या का मामला सामने आया है। फ्रांस के एक चर्च में एक हमलावर ने एक महिला का गला काट दिया और दो अन्‍य लोगों की चाकू मारकर निर्मम तरीके से हत्‍या कर दी। यह घटना फ्रांस के नाइस शहर में हुई है। शहर के मेयर ने इस खौफनाक घटना को आतंकवाद करार दिया है।

पेरिस :

फ्रांस के नीस शहर में स्थित कैथेड्रल चर्च में एक आतंकवादी घटना हुई है। इस आतंकी घटना में एक व्यक्ति ने अल्लाह-हू-अकबर बोलते हुए कई लोगों पर धारदार हथियार से हमला किया। इस घटना में अभी तक 3 लोगों की जान जा चुकी है और कई घायल बताए जा रहे हैं। मरने वालों में एक महिला भी शामिल है, जिनका गला काट दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना 29 अक्टूबर 2020 की सुबह 9 बजे नीस शाहर के नोट्रे डेम (Notre Dame) चर्च के पास हुई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले पर कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने हमलावर को गिरफ्त में ले लिया है।

इस घटना पर ट्वीट करते हुए शहर के मेयर क्रिश्चन एसट्रोसी (Christian Estrosi) ने कहा, “मैं पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुँच गया हूँ। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जाँच भी शुरू कर दी है। अभी तक जितनी जानकारी सामने आई है उसके आधार पर इसे आतंकवादी हमला कहा जा सकता है।” इसके अलावा मेयर ने अपने ट्वीट में घटनास्थल की तमाम तस्वीरें भी साझा की।

इसके बाद फ्रांस के मंत्री गेराल्ड डरमनिन (Gerald Dermanin) ने भी इस घटना पर ट्वीट किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि लोग घटनास्थल पर इकट्ठा होने से बचें क्योंकि पुलिस वहाँ जाँच कर रही है। हमले के ठीक बाद एक बैठक भी बुलाई गई थी, जिसमें आम लोगों से निवेदन किया गया कि वह जारी किए गए दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करें। इस मुद्दे पर शहर के मेयर और संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक के बाद आगे की कार्यप्रणाली तय होगी। 

गौरतलब है कि 16 अक्टूबर को पेरिस में इतिहास के शिक्षक सैमुअल पैटी की कट्टरपंथी हमले में हत्या कर दी गई थी। उन्होंने अपनी कक्षा में छात्रों को पैगंबर का विवादित कैरिकेचर दिखाया था। इसके बाद ही एक 18 साल के मुस्लिम युवक ने उन पर हमला बोल दिया और उनका सिर कलम कर दिया। इस घटना की निंदा करते हुए फ्रांस समेत पूरी दुनिया में शिक्षक के समर्थन में आवाजें उठने लगीं।

फ्रांस ने इस्लाम के सामने घुटने न टेकने का ऐलान किया। फ्रांस के ऑसिटैन क्षेत्र (Occitanie region) के दो टाउन हॉल मोंटपेलियर (Montpellier) और टूलूज़ (Toulouse) के बाहर शिक्षक सैम्युएल पैटी को याद करते हुए और अभिव्यक्ति की आजादी का समर्थन करने के लिए पैगम्बर मोहम्मद के उन कार्टूनों का 4 घंटे तक प्रदर्शन किया गया, जिनको लेकर शार्ली एब्दो के कर्मचारियों का 2015 में नरसंहार किया गया था। सबसे पहले इन कार्टूनों का प्रकाशन शार्ली हेब्दो पत्रिका में ही किया गया था।

Police Files, Chandigarh – 29 October

Korel ‘Purnoor’, CHANDIGARH – 29.10.2020

04 persons arrested while consuming liquor at public place

          In a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, total 03 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 04 persons were arrested while consuming liquor at public place. All later on bailed out. The details of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:- PS-31=01 case and PS-39= 2 cases.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Two arrested for possessing illegal liquor 

Chandigarh Police arrested Sonu Jaswal R/o # 1854, Village Hallomarja, Chandigarh (Age    years) near Baba Service Station, Village Maulijagran and recovered 4 boxes containing 48 bottles of king fisher strong premium beer 650 ML each and 2 boxes containing 48 halves of Royal Stag Blended whiskey 375 ML each from his possession on 28.10.2020. A case FIR No. 195, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Maulijagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Anil Kumar @ Neelu R/o # 1520, Teen colony, Sector-52, Chandigarh (Age    years) near petrol pump, Sector-44, and recovered 9 bottles  of Empire No.1 Mota Santra from his possession on 28.10.2020. A case FIR No. 214, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for MV Theft

Punit Kumar R/o # 2258, Mariwal town, Manimajra, Chandigarh reported that, who stole away complainant Activa No. CH01BX9663 from near his residence on the night intervening 27/28.10.2020. A case FIR No. 163, U/S 379 IPC has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh. Later accused Joginder Singh R/o # 545, NIC, MM, Chandigarh arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Theft

          Intzaar Ahmad R/o # 2607, GF, Phase-2, Ram Darbar, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant mobile phone, cash Rs. 28500/- and one gold chain from his residence on night intervening 18/19.10.2020. A case FIR No. 207, U/S 380 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

A case FIR No. 213 U/S 420, 120-B IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of Jabeej Singh R/o # 17, Sector-33-A, Chandigarh against unknown person who made fraudulently transaction of Rs. 22, 500/- by swaping debit card issued by ICICI bank, Sector-35, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

यूपी राज्यसभा चुनाव: मायावती की पार्टी में बगावत

बसपा के सात विधायकों के पार्टी से बगावत करने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि बसपा ने जनाधार खो दिया है जल्द ही पार्टी खत्म हो जाएगी। उन्होंने सपा को भी नहीं बख्शा और कहा कि सपा-बसपा जनता के मुद्दों पर बात नहीं करते हैं केवल ट्विटर पर राजनीति करते हैं।

उप्र (ब्यूरो):

कांग्रेस पार्टी ने बसपा सुप्रीमो मायावती से दुश्मनी बढ़ाई है तो भाजपा ने दोस्ती कर ली है। राजस्थान के राजनीतिक संकट के समय भाजपा नेता जब बसपा विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने के मसले पर अदालत पहुंचे थे तभी दोस्ती का संकेत मिला था। बाद में मायावती ने कई तरह से परदे के पीछे की एक पुख्ता दोस्ती का संकेत दिया। उन्होंने मध्य प्रदेश में हो रहे उपचुनावों में कांग्रेस उम्मीदवारों को हराने के लिए कई जगह उम्मीदवार उतारे। वे सीधे भाजपा की मदद कर रही हैं। संसद में वे कई मसलों पर सरकार का साथ देती रही हैं। सो, बदले में अब भाजपा ने भी उन पर एक बड़ी मेहरबानी की है।

भाजपा ने उत्तर प्रदेश में हो रहे राज्यसभा चुनाव में उनके लिए एक सीट छोड़ दी है। अब यह देखना है कि भाजपा अपने बचे हुए वोट बसपा को दिलाती है या जीतने के लिए वे दूसरे वोट का बंदोबस्त करती हैं। बहरहाल, भाजपा चाहती तो आराम से नौ सीट जीत सकती थी। लेकिन उसने आठ ही उम्मीदवार उतारे। समाजवादी पार्टी को पता है कि अपनी ताकत के दम पर उसे एक सीट मिलेगी। सो, उसने रिटायर हो रहे पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव का नामांकन करा दिया। इसके बाद भाजपा ने आठ सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए। जिस दिन भाजपा के उम्मीदवारों की घोषणा हुई उसी दिन बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार ने परचा भरा था। सोमवार को दिन में बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्र के साथ जाकर राजीव गौतम ने परचा दाखिल किया।

अगर बसपा को पहले से पता नहीं होता कि भाजपा सीट छोड़ रही है तो सतीश चंद्र मिश्र परचा दाखिल कराने नहीं जाते। बहरहाल, उत्तर प्रदेश की दस राज्यसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है। प्रदेश की 403 में से आठ सीटें खाली हैं, जिन पर उपचुनाव हो रहा है। सो, एक सीट जीतने के लिए 37 वोट की जरूरत है। भाजपा के पास अपने 304 सीटों के साथ साथ अपना दल के नौ और चार निर्दलियों का समर्थन है। यानी उसके पास 317 विधायक हैं। उसे आठ सीट जीतने के लिए 296 वोट की जरूरत है। इसके बाद उसके पास 21 वोट बचते हैं।

दूसरी ओर बहुजन समाज पार्टी के पास सिर्फ 18 विधायक हैं। सीट जीतने के लिए बाकी 19 विधायक कहां से आएंगे? भाजपा अपने बचे हुए सारे वोट ट्रांसफर कर दे तो बसपा आसानी से जीत जाएगी। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के भी चार विधायक हैं। वे भी बसपा का साथ दे सकते हैं। हालांकि अगर वे कांग्रेस के साथ रहतीं तब भी उनकी पार्टी एक सीट जीत सकती थी। सपा के बचे हुए 11 और कांग्रेस के सात विधायकों की मदद से बसपा का उम्मीदवार जीत सकता था। लेकिन यूपी की राजनीति में कांग्रेस की सक्रियता देखते हुए यह संभव नहीं था।

फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ने लगाया ब्लड डोनर्स कैम्प

राहुल भारद्वाज, सहारनपुर:

फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट(रजि०) एव शुभकामना परिवार द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन जैन बाग मे किया यहाँ 30 रक्तदातायो ने निःस्वार्थ भाव से अपने रक्त का दान किया !

आपको बतादे सहारनपुर में फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट ने ब्लड कैम्प का आयोजन किया जिसमें शिविर सयोजक नवनीत जैन ने बताया कि इस कोरोना महामारी का दौर चल रहा है जनपद में कोरोना के साथ-2 डेंगू के केश भी आ रहे है जिससे लोगो मे रक्तदान को लेकर भ्रांति उत्पन्न हो रही है आमजन में रक्तदान जागरूकता के लिये ही कालोनियों मे जाकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा और रक्तकोशों में रक्त की आपूर्ति को पूरा किया जा रहा है।

कोर्डिनेटर नीरू सिंह व शुभकामना परिवार से अजय जैन जी ने बताया कि हम जनपद में रक्त की कमी नही होने देंगे और आज का ये रक्तदान शिविर थैलासीमिया बीमारी से पीड़ित बच्चो को रक्त की कमी ना रहे इस लिये ही लगाया गया है थैलासीमिया एक ऐसी बीमारी है जिसमे बच्चो को हर 15 दिन के अंदर रक्त की जरूरत पड़ती है,इसलिये FBD ट्रस्ट लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहा है। रक्तदान करने वालो में पोरस जैन, रविन्द्र धामा, मुकुल जैन, भाष्कर सहगल, अमित जैनी, नीरू सिंह,अजय जैन, अजय मिश्रा, सोनिया जैन, निहारिका जैन, अंकुर जैन,आदि शामिल रहे।

भाजपा का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का प्रणामी मन्दिर में हुआ समापन

राहुल भारद्वाज, सहारनपुर:

सहारनपुर भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग मंडल प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत भूतेश्वर मंडल में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन एवम समापन किया गया। शिविर में अलग-अलग सत्रों में विभिन्न वक्ताओं ने पार्टी के इतिहास, आत्मनिर्भर भारत और केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनवाई तथा पार्टी की रीति नीति का व्याख्यान किया।इस मोके पर भाजपा भूतेश्वर मण्डल के अध्यक्ष मयंक गर्ग सहित वार्ड 46 की भाजपा पार्षद कु,ज्योति अग्रवाल के साथ-साथ भाजपा के अनेक कार्यकर्ता मोजूद रहे।

भूतेश्वर मंडल के प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने के लिए मंडल के समस्त पदाधिकारियों, पार्षदगणों,सेक्टर संयोजक, वार्ड के अध्यक्ष व समस्त वर्तमान व पूर्व के पदाधिकारियों का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त भी किया गया।उक्त प्रशिक्षण शिविर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद एवम भारत माता की जय के नारे भी लगाये।इस प्रशिक्षण शिविर में भाजपा पार्षद कु,ज्योति अग्रवाल तथा भाजपा भूतेश्वर मण्डल के अध्यक्ष मयंक गर्ग के अलावा देवेन्द्र गुप्ता,श्रवण गुप्ता,पार्षद  कार्तिक चौहान,भूरा सिंह प्रजापति,विजय गुप्ता,सचिन गुप्ता,अमित मदान,श्याम सुन्दर खेडा,हिमांशु खेडा,सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता रहे मोजूद।शिविर का समापन आज भाजपा के पूर्व विधायक राजीव गुम्बर द्वारा किया गया।