अब स्कूलों में 25 अगस्त से 2 सितंबर तक परिवार पहचान पत्र बनाने की चलेगी मुहिम : एडीसी अशोक बंसल।
मनोज त्यागी करनाल 21 अगस्त:
अतिरिक्त उपायुक्त अशोक बंसल ने बताया कि हरियाणा सरकार के ड्रिम प्रोजैक्ट परिवार पहचान पत्र यानि ट्रिपल-पी को सफल बनाने के लिए सरकार ने नई योजना बनाई है। राज्य के हर परिवार को यूनिक आईडी के तहत पहचान देने का यह कार्यक्रम है। सरकार के निर्देशानुसार अब स्कूलों में भी परिवार पहचान-पत्र बनाने का कार्य किया जाएगा। अभी तक केवल जिला व उपमण्डल कार्यालयों के अलावा सीएससी में आनॅलाईन ही इसके लिए फार्म जमा हो रहे थे।
उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में सरकार की ओर से आदेश प्राप्त हो चुके हैं। परिवार पहचान पत्र बनाने के लिए स्कूलों में सोशल डिस्टैसिंग के नियमों का पालन करते हुए बच्चों को अभिभावकों के साथ बुलाया जाएगा। उन्हें अपने साथ आधार कार्ड व वोटर कार्ड के अलावा बैंक पासबुक लानी होगी। 25 अगस्त से 2 सितंबर तक सभी स्कूलों मेंं परिवार पहचान पत्र बनाने के लिए दस्तावेज जमा करवाने की यह मुहिम चलेगी। छात्र संख्या के आधार पर ग्रुप बनाकर छात्रों और अभिभावकों को कक्षावार परिवार पहचान पत्र बनाने के लिए स्कूलों में बुलाया जाएगा। एक समय में 20 से अधिक लोग स्कूल परिसर में जमा नहीं हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का शैड्यूल व अन्य विवरण सभी जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी 22 अगस्त को सांझा करेंगे।
परिवार पहचान पत्र की नोडल अधिकारी एवं परियोजना अधिकारी संगीता मेहता ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा परिवार पहचान पत्र अपडेशन के कार्य से सम्बन्धित कैम्प का आयोजन दिनांक 03 सितम्बर से 5 सितम्बर, 2020 तक किया जाएगा। जिसका उद्देश्य परिवार पहचान पत्र में किसी प्रकार की शुद्घि करवाई जानी है तथा परिवार का नया रजिस्ट्रेशन करना है। यह कैम्प ग्रामीण क्षेत्र में गांव अनुसार तथा शहरी क्षेत्र में वार्ड अनुसार चिन्हित स्थानों पर किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 25 अगस्त से 27 अगस्त, 2020 तक लोकल कमेटी द्वारा सम्बन्धित परिवारों को भरे हुए फार्म के प्रिंट दिए जाएंगे जिसे सम्बन्धित परिवार, जरूरी शुद्घिकरण उपरान्त भरे हुए फार्म को अपने हस्ताक्षर सहित दिनांक 3 सितम्बर से 5 सितम्बर, 2020 तक कैम्प में लाएंगे तथा आवश्यक बदलाव उपरान्त ऑपरेटर को वापिस देंगे। यदि कोई व्यक्ति स्वयं परिवार पहचान पत्र में अपडेशन करना चाहता है तो वह meraparivar.haryana.gov.in पर जाकर अपडेट फैमिली डिटेल पर क्लिक करके अपना फैमिली आईडी नम्बर एन्टर करके स्वंय अपने स्तर पर भी कर सकता है एवं कैम्प में साईन्ड फोर्म अपलोड करवा सकता है।