पुलिस फ़ाइल, पंचकुला
पंचकूला, 02 अगस्त :
लडाई झगडे के मामले मे आरोपी को किया काबू
मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । कल दिनाक 01.08.2020 को थाना रायपुररानी की टीम के द्वारा लडाई झगडे के मामले मे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । जो पकडे गये आरोपीयो की पहचान नर सिह उर्फ गुलजार उर्फ भुरा पुत्र अजमेर सिह वासी गाव गनौली पचकुला के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 29.07.2020 को गाव गनौली मे हुए लडाई झगडा व गाली गलौच के सम्बव्ध मे दिनाक 30.07.2020 को थाना रायपुरानी मे प्राप्त दरखास्त शिकायतकर्ता टेक चन्द पुत्र नत्थु राम की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए अभियोग अकित करके मामले जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाही अमल मे लाई गई ।
पचंकुला पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वालो पर कार्यवाही करते हुए एक को किया काबू
मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । कल दिनाक 01.08.2020 को थाना मन्शा देवी की टीम के द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वाले आरोपी को किया काबू जो पकडे गये आरोपीयो की पहचान राजू पुत्र बादशाह वासी सकेतरी पचंकुला के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 01.08.2020 को थाना मन्शा देवी थाना की टीम दवारा दौराने गस्त पडताल सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वाले को किया काबू करके थाना मन्सा देवी दवारा अभियोग दर्ज करके कार्यवाही अमल मे लाई गई ।
अवैध जमीन कब्जा करने के मामले के आरोपी को किया गिरफ्तार
मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । कल दिनाक 01.08.2020 को पचकुला की थाना रायपुररानी की टीम द्वारा दिये हुये सख्त निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुऐ जमीन के मामले मे एक व्यकित को को काबू किया । पकडे गये आरोपी की पहचान जसमेर सिह पुत्र बचना राम वासी बागवाली पचकुला के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जुन माह 2020 मे शिकायतकर्ता बारु राम पुत्र काशी राम वासी न्यु कालोनी दलीपगढ अम्बाला के द्वारा दी हुई दरखास्त बाबत जमीन के कुछ हिस्से पर कब्जा करने बरखिलाफ विपिन व जसमेर सिह पुत्र बचना राम की शिकायत पर थाना रायपुररानी के द्वारा अभियाग दर्ज करके अभियोग मे गहनता से जांच करते हुए आरोपी को विधि-पूर्वक गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई । इस अभियोग मे पुलिस आरोपी विपिन के पहले गिरफ्तार कर चुकी हेै
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!