मंदिर के प्रशासक को हटाने की मांग उठी

पंचकुला:

Sh. Snatan Dhram Sabha sector 19 की कार्यकारी कार्यकारणी ने पंचकूला उपायुक्त महोदय एवम् जिला रजिस्ट्रार फर्म व् सोसाइटी से उपरोक्त सभा के चुनाव के लिये नियुक्त प्रशासक नायब तहसीलदार पंचकूला को शीघ्र प्रशासक पद् से हटाये जाने की माँग की है ।

मुख्य कारण

नायब तहसीलदार 2015 यानी पिछले 5 वर्षों से प्रशासक नियुक्त है । चुनाव करवाना तो दूर की बात मंदिर की व्यवस्था भी बिगाड़ दी। एक डिक्टेटर की तरह अपने निजी स्वार्थ के लिये राजनितिक दबाव में अपने खास आदमियों की अवैध कमेटियां बना कर मंदिर को नुकसान पहुंचा रहा है पहले बनाई कमेटी माननीय न्यायालय ने ख़ारिज कर दी व Naib Tehsildar Pkl. Ko सभा व् मंदिर में कोई भी दखलंअदाजी / interfeirence करने पर रोक लगा दी । उस आदेश की अवेहलना कर दोबारा कमेटी बनाने की कोशिश, पद् का दुरुपयोग करते हुए मंदिर में बिना कमेटी की सलाह से मंदिर में सेवादार/ पुजारी की नियुक्ति। मंदिर की कार्यकारणी के सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार करने व एक 74 वर्षीय सीनियर सिटीजन को मंदिर में आज के बाद मंदिर में आने पर जेल करवाने की धमकी

सवाल

  • जिला रजिस्ट्रार पंचकूला ने apne Act ke अनुसार इसे प्रशासक पद से क्यों नहीं हटाया जब के प्रशासक का समय 1 साल से 3 साल तक होता है वः भी किसी आपात अवस्था में तो यह क्यों है प्रशासक पिछले 5 सालों से तुरंत प्रभाव से हटाया जाये।
  • प्रशासन व जिला रजिस्ट्रार फर्म एंड सोसाइटी के आदेश अनुसार केवल चुनाव करवाने व मंदिर में दिन प्रति दिन के कार्यो को देखना है
  • मंदिर में कर्मचारियों, पुजारी, व सेवादार को रखना या निकालने का काम इस का नहीं तो कर्मचारी की नियुक्ति किस नियम पर ?

मांग

  • नायब तहसीलदार को प्रशासक पद से हटाया जाये।
  • मंदिर में रखे कर्मचारी को शीघ्र हटवाया जाये।
  • कमेटी के मेंबर्स से दुर्यवहार व् धमकी के खिलाफ जाँच व बनती कार्यवाही हो।

लायंस क्लब पंचकूला प्रीमियम द्वारा चण्डीगढ़ सेक्टर 15 की मार्केट में आम जनता को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया

चण्डीगढ़  25 July:

कोविड19 की महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है इसके मद्देनजर लायंस क्लब पंचकूला प्रीमियम द्वारा चण्डीगढ़  सेक्टर 15 की मार्केट में आम जनता को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया गया जिसमें लायंस क्लब के पदाधिकारियों शाइनी तनेजा, शैली तनेजा, दिनेश सचदेवा व इकेश,सुरेन्द्र सिंह, जतीन अरोड़ा ने भाग लिया, इस मौके पर लगभग 250 मास्क,  250 सैनिटाइजर 250 साबुन इलाका वासियों को कोविड  से बचने के लिए बांटे गए व  जागरूक किया गया व उनसे विनती की गई कि बिना काम के बिल्कुल भी घर से बाहर ना निकले व हाइजीन का पालन करें इस मौके पर इलाका एसएचओ  को भी अनथक प्रयास के लिए  सम्मानित किया गया

पुलिस फ़ाइल, पंचकुला

पंचकुला, 25 जुलाई 2020

50 ग्राम हिरोईन सहित एक काबू

                             माननीय पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के द्वारा चलाये गये स्पैशल अभियान के अनुसार मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकूला के द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकूला मे नशे की रोकथाम व नशे तस्करो की धरपकड़ करते हुए । कल दिनाक 24.07.2020 को पचकुला की क्राईम ब्रांच 19 ने दिये हुये सख्त निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुऐ एक आरोपी को 50 ग्राम हिरोईन के साथ काबू किया ।

               प्राप्त जानकारी के अनुसार क्राईम ब्रांच-19, की टीम बराये गस्त व पडताल जुराईम सै0 14,15,11,10 पंचकुला से गस्त करते हुये सै0 12 ए रैली चौंक पंचकुला पर थी । दौराने मुखबर खास ने सुचना दी कि एक लडका जिसका नाम सफल पुत्र विनोद कुमार वासी नजदीक रेलवे क्रासिंग नालागढ रोड पिंजौर जिला पंचकुला का रहने वाला है जो नशीला पद्रार्थ हैरोइन बेचने का काम करता है जो की आज दिनाक 24.07.2020 को गांव रैली सै0 12 ए की पार्किंग मे हैरोइन बेचने के लिये जायेगा ।  जिसको हैरोइन सहित काबू किया जा सकता है जिस पर क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचकुला की टीम दवारा गांव रैली मे  पँहुचने पर मुखबर खास ने आरोपी की की तरफ इशारा करते हुए बतलाया । जो लडका पुलिस पार्टी की गाडी को देखकर वापिस एक दम मुडकर तेज कदमो से चलने लगा । जिसको क्राईम ब्रांच-19 की टीम ने लडके को करीब 25-30 कदमो पर काबु किया । जिसकी पहचान सफल पुत्र विनोद कुमार वासी गांव कानी खेडी जिला हिसार हाल नजदीक रेलवे क्रासिंग नालागढ रोड पिंजौर जिला पंचकुला को काबू करके उसकी तालाशी ली गई तो उसके पास से 50 ग्राम हिरोईन बरामद की गई । जो क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 की टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए पुलिस कर्मचारी की मदद से आरोपी को काबू कर लिया गया और आरोपी के कब्जा से 50 ग्राम मादक पदार्थ हिरोईन बरामद किया गया ।

               आरोपी की पहचान सफल पुत्र विनोद कुमार वासी गांव कानी खेडी जिला हिसार हाल नजदीक रेलवे क्रासिंग नालागढ रोड पिंजौर जिला पंचकुला के खिलाफ थाना सैक्टर 14 पचकुला मे  मे 21-61-85 एन0डी0पी0एस एक्ट के तहत अभियाग दर्ज करके कार्यवाही की गई ।

अवैध देसी शराब सहित किया काबू

माननीय पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के द्वारा चलाये गये स्पैशल अभियान के अनुसार  मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकूला के द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकूला मे नशे की रोकथाम व नशे तस्करो की धरपकड़ करते हुए । कल दिनाक 24.07.2020 को पचकुला की थाना पिन्जौर की टीम दवारा दिये हुये सख्त निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुऐ एक आरोपी को 11 अवैध देस्सी बातल मार्का सन्तरा सहित काबू किया । पकडे गये आरोपी की पहचान  परशोतम पुत्र अर्जुन वासी शाहपुर जिला पचकुला थाना पिन्जौर  के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना पिन्जौर, की टीम दवारा बराये गस्त व पडताल पिन्जौर से गश्त करते हुये T-Point पर अचानक एक व्यकित शराब का कटटा सिर पर रख लेकर आते हुए दिखाई दिया जिसको कर्मचारियो की मदद से काबू करके उसकी तालाशी ली गई तो जिसके  पास से 11 बोतल अवैध देसी शराब बरामद की गई । जो जिसके खिलाफ थाना पिन्जौर अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई ।

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने हरियाणा की स्वास्थ्य सेवाओं की दयनीय अवस्था पर चिंता प्रकट की

पचकुलां 25 जुलाई:

हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने आरोप लगाया है कि हरियाणा प्रदेश में सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं, लेकिन सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है। इसका ताजा उदाहरण मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का गृह  जिला करनाल  का सरकारी अस्पताल है।  जहां पर प्रसूति विभाग में तीन महिलाओं को एक बैंड  शेयर करने के लिए विवश किया गया।

                चन्द्र मोहन ने आरोप लगाया कि अस्पताल की  इससे बड़ी दुर्दशा का उदाहरण हरियाणा प्रदेश में पहले कभी भी देखने में नहीं आया है , जहां  सरकारी अस्पताल के प्रसूति वार्ड में एक बिस्तर पर तीन महिलाओं को रखा गया और अधिकारियों ने इन  महिलाओं को कोविड सम्पर्क से खतरे के लिए छोड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि इससे बड़े दुर्भाग्य की और कोई बात नहीं हो सकती है कि हरियाणा मानवाधिकार को अस्पताल की दुर्दशा के बारे में संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य विभाग के  महानिदेशक को नोटिस देने पर मज़बूर होना पड़ा है।

    चन्द्र मोहन ने कहा कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है और उन्हें झूठ बोलने पर विवश किया जा रहा है। इसका ताजा उदाहरण  डॉ रमेश पुनिया है , जिस पर भाजपा के नगर निगम के मेयर  जोकि कोरोना  पोजीटिव थे, उनको नैगेटिव  करने के लिए दबाव डाला गया , लेकिन उस बहादुर डॉ ने दबाव में आने से इन्कार कर दिया और इसकी सजा उसे स्थानान्तरण के रूप में भुगतना पड़ा है। उन्होंने कहा है कि अधिकारियों की चाटूकारिता ने  स्वास्थ्य सेवाओं को गर्त में पहुंचा दिया गया है।

           उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार को लोगों के स्वास्थ्य की चिंता नहीं, अगर गरीब व्यक्ति मरता है तो मरे, क्योंकि स्वास्थय  मंत्री श्री विज साहब बीमार होते हैं तो वह अपना इलाज प्राईवेट अस्पताल में करवा लेते हैं, क्योंकि उन्हें सरकारी अस्पतालों पर विश्वास नहीं है। लेकिन गरीब व्यक्ति कहां  पर जाएं।  मुख्यमंत्री के गृह जिले में स्वास्थय सेवाओं का यह हाल है तो  सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश के अन्य जिलों के अस्पतालों का हाल होगा। 

  ‌‌ ‌         चन्द्र मोहन ने कहा कि  सरकार बताए कि वर्तमान सरकार के दौरान  पिछले 6 सालों के दौरान  प्रदेश में कितने मैडिकल कॉलेज, अस्पताल और डिस्पैंसरियां खोली गई है। आयुष्मान भारत के नाम पर प्राईवेट अस्पतालों को करोड़ों का लाभ पहुंचाया गया और स्वास्थ्य सेवाओं  का ढांचा  निरन्तर चरमराता ‌रहा है। उन्होंने याद दिलाया कि केवल मात्र घोषणाओं के नाम पर  प्रदेश के लोगों को मूर्ख बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 28 फरवरी 2019 में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने लोकसभा चुनाव से पहले मनेठी-रेवाडी में  1249 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले एम्स बनाने की स्वीकृति दी थी, लेकिन डेढ़ साल बीतने के बाद भी आज तक उसका कोई अता-पता नहीं है।

           उन्होंने कहा कि भाजपा ने 2014 में विधानसभा चुनाव से पहले प्रत्येक जिले में एक मैडिकल कॉलेज खोलने की बात अपने घोषणापत्र में लिखी थी, लेकिन 6 साल बीतने के बाद भी एक ‌भी मैडिकल कॉलेज नजर नहीं आया, अपितु सरकार की अकर्मण्यता के कारण एक प्राईवेट मैडिकल कॉलेज बन्द हो गया।  उन्होंने स्वास्थय  मंत्री से अपील की है कि वह राजनीति छोड़ कर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं की तरफ ध्यान दें ताकि गरीब वर्गो के लोगों को  बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकें। क्योंकि  बेहतर शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना प्रत्येक सरकार का सर्वोच्च कर्त्तव्य है।     

दूसरों के दिलों में जिंदा रहने का सबसे आसान तरीका है रक्तदान-तंवर

पंचकूला, 25 जुलाई

लोगों में कोरोना वायरस का डर बैठा हुआ है, जिस वजह से ब्लड बैंकों की स्थिति भी दिन-ब-दिन खराब हो रही है। लोग ब्लड डोनेट नहीं कर रहे इस कारण जरूरतमंदों को समय पर खून नहीं मिल पा रहा। इसी जरूरत को देखते हुए शनिवार को लायन क्लब ने रक्तदान शिविर लगाया। शिविर में सैंकड़ो लोगो को मास्क भी वितरित किए। इस ब्लड डोनेट व मास्क वितरण समारोह में पूर्व सांसद डॉ. अशोक तंवर ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरक्त की। 

इस मौके पर पंहुचे लेागो को संबोधित करते हुए डॉ. अशोक तंवर ने ने लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि दूसरों के दिलों में जिंदा रहने का सबसे आसान तरीका रक्तदान है। कई ऐसे लोग है जिन्हें समय पर खून नहीं मिल पाता, वैसे लोगों को इसका महत्व समझ आता है। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति किसी के लिए भी नहीं आने दे कि खून की कमी के कारण किसी को जान गंवानी पड़े। उन्होने कहा कि  इस महामारी को लेकर भी लोगों में रक्तदान को लेकर काफी गलत धारना है, ब्लड डोनेट करने से कोरोना नहीं होता है। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने स्वैच्छिक रक्तदान के महत्व के बारे बताते हुए भी लोगों को जागरूक किया।

पूर्व सांसद ने कहा कि पिछले कई वर्षो से लायन क्लब देश में बहुत अच्छे समाज को प्रेरित करने का काम कर रहा है। कोरोना महामारी में भी क्लब ने रक्तदान शिविर लगाकर लोगों की भलाई के लिए काम किया है इस काम के लिए उनकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। तंवर ने क्लब के लोगों को किसी भी प्रकार की सहायता का आश्वसन भी दिया। इस मौके पर उन्होंने ब्लड डोनेट करने वाले लोगो को सर्टिफिकेट देकर उनका हौंसला भी बढ़ाया। इस मौके पर लायन सुभाष गोयल, लायन सिर्दाथ कंसल, लायन शशी कुठियाला समेत अनेक लोग मौजूद रहे। 

भाजपा “सेवा ही संगठन” नाम से सेवा कार्यों पर बनाएगी डिजिटल बुक

पंचकुला 25 जुलाई:

कोरोना वैश्विक महामारी के चलते लॉकडाउन के दौरान कोरोना वॉरियर्स के साथ मिलकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी जान जोखिम में डालकर जरूरतमंदों की सेवा के लिए आगे आकर ऐतिहासिक कार्य किए।

भाजपा अब हर जिले में मंडल स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए सेवा कार्यों की  डिजिटल बुक तैयार करने जा रही है।आज भाजपा ज़िलाध्यक्ष दीपक शर्मा की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय में “सेवा ही संगठन” डिजिटल बुक के लिए गठित कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की।

जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा,” माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से कोरोना काल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जो नि:स्वार्थ सेवा भाव से जरूरतमंदों की सेवा की है,उसकी सराहना पूरी दुनिया में हो रही है। दूसरों के प्रति निस्वार्थ का सेवा भाव रखना ही जीवन की कामयाबी का मूलमंत्र है। लाक्डाउन के दौरान हर जरूरतमंद तक खाने एवं राशन के पैकेट पहुंचाना, कार्यकर्ताओं द्वारा तैयार किए गए चेहरे के मास्क का वितरण करना, प्रवासी श्रमिकों को हर प्रकार से सहायता उपलब्ध कराने जैसे किए गए कार्यों पर यह डिजिटल बुक तैयार की जाएगी।”

दीपक शर्मा ने कहा सेवा ही परमो धर्म का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल में नि:स्वार्थ सेवा भाव से जरूरतमंदों की सेवा की है।मंडल स्तर पर किए गए कार्यों का संकलन कर जिला व प्रदेश स्तर पर डिजिटल बुक तैयार की जाएगी। इसके लिए हर मंडल में दो-दो कार्यकर्ताओं को ज़िम्मेवारी सौंपी गई है।

आज इस अवसर पर जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा, मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग, चंदन कुमार, युवराज कौशिक, योगेंद्र शर्मा व हरीश मोंगा उपस्थित रहे।

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 25.07.2020

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Narender Kumar R/o Govind Nagar, Village-Jhampur, Mohali, (PB) and recovered 5 gm smack, 600 capsule of Tramadol Hydrocholoride IP and 40 bottles of Chloropheniramine Maleate and codeine phosphate syrup from his possession near Football Ground Sector-17, Chandigarh on 24-07-2020. A case FIR No. 136, U/S 21 & 22 NDPS Act has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Two persons arrested for disobeying orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 152, U/S 188 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh against Gurwinder Singh R/o # 196, Jagatpura, SAS Nagar, Mohali (PB) and Rambuj R/o # 3, Village-Hallomajra, Chandigarh, who was arrested while roaming without pass permission during lockdown hours near Samadha Baba, Mandi, Hallo Majra, Chandigarh on 24.07.2020.  They disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh. Later, they were bailed out. Investigation of the case is in progress.

Action against obstruction in public way

 A case FIR No. 168, U/S 283 IPC has been registered in PS-IT park, Chandigarh against Charan Singh R/o # 1302/A, NIC, Manimajra, Chandigarh who was arrested near Govt School, NIC, Manimajra, Chandigarh, while he was obstructing public way with rehri/fari on 24.07.2020. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

Action against Gambling

Chandigarh Police arrested Deepak R/o # 2502/1, NIC, Manimajra, Chandigarh, Chandigarh (age 34 years) while he was playing satta near Durga Nursery, Shastri Nagar, Manimajra, Chandigarh on 24.07.2020. Total cash Rs. 1350/- was recovered from his possession. A case FIR No. 169, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-IT Park, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Mithun Kumar R/o # 883, Janta Colony, Nayagaon, Mohali, (PB) (age 30 years) while he was playing satta near Raju Farm, Fish Market, Shastri Nagar, Manimajra, Chandigarh on 24.07.2020. Total cash Rs. 10,280/- was recovered from his possession. A case FIR No. 170, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-IT Park, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Nikhil Khere R/o # 4, Colony No. 1, Khuda Lohra, Chandigarh reported  that unknown person stole away complainant’s M/Cycle No. HR49D0688 parked near his house on the night intervening 20/21-07-2020. A case FIR No. 102, U/S 379 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh Investigation of the case is in progress. 

Rajesh Kumar R/o # 235A, Gali No. 8A, Shanti Nagar, Manimajra, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Splendor Plus M/Cycle No. HR08-Y-3311 parked near his house on the night intervening 14/15-07-2020. A case FIR No. 112, U/S 379 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh Investigation of the case is in progress. 

Assault/Quarrel

          A case FIR No. 162, U/S 323, 341, 506, 34 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh on the complaint of Shri Niwas R/o # 485, CS Colony, Mauli Jagran, Chandigarh who alleged four unknown persons attacked on complainant and also beaten his son’s friend namely Lucky with sharp weapon near Govt. School, CS Colony, Mauli Jagran, Chandigarh on 23.07.2020. Both got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Theft

Rajesh Batra R/o # 1007, Sector-91, Mohali, (PB) alleged that his employee namely Vicky Singh R/o Jhuggi No. 99, Block-I, Colony No. 4, Chandigarh stole away 9 mobile phones, 3 laptops & 1 I-pad from his office Genierobo Learning Pvt. Ltd., Plot No. 163, Ph-1, Ind. Area, Chandigarh on 24-07-2020. A case FIR No. 147, U/S 381 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh Investigation of the case is in progress.

Burglary

Ankit Gupta R/o # 2101, Sector-35/C, Chandigarh reported that unknown person ran away after stealing Sony Experia Mobile Phone of his driver namely Ravinder Kumar from Servant/driver Room situated at the backside of his residence on 23-07-2020. A case FIR No. 143, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

A case FIR No. 144, U/S 379A, 34 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of a lady resident of Village-Attawa, Chandigarh who reported that unknown person snatched gold chain from complainant and sped away on motorcycle with another person near # 1467/69, Sector-42/B road, Chandigarh on 24.07.2020. Investigation of the case is in progress.

Challaning Branch

Challaning Branch, Traffic Lines, Sector 29, Chandigarh and Impound Section of Chandigarh Traffic Police will be sanitized for the safety of general public on 26.07.2020 and therefore public dealing will not be undertaken on 26.07.2020 (Sunday).

        Chandigarh Police appeals to the general public to please follow Traffic Rules and keep social distancing for their own safety.

शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव, उमा भारती ने स्वास्थ्यलाभ की कामना की

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव (Shivraj Singh Chouhan Corona Positive) हो गए हैं। शनिवार सुबह यह जानकारी आने के बाद से बोपाल से लेकर लखनऊ तक हड़कंप मचा हुआ है। सीएम भोपाल स्थित मंत्रालय में नियमित बैठकें करने के अलावा पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन के अंतिम संस्कार में शामिल होने लखनऊ भी गए थे।

भोपाल – 25 जुलाई :

एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। शनिवार सुबह उन्होंने ट्वीट कर खुद इसकी पुष्टि की और अपने संपर्क में आए लोगों को टेस्ट कराने की सलाह दी। इसके बाद से राजधानी भोपाल से लेकर यूपी के लखनऊ तक में हड़कंप मचा हुआ है। चौहान पिछले सप्ताह पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन के अंतिम संस्कार में शामिल होने लखनऊ भी गए थे। शिवराज सिंह के कोरोना संक्रमित होने पर उमा भारती ने कहा कि शिवराज जी और अनिल भदौरिया, लालजी की अंत्योष्टि में शामिल हुए थे. उसके कुछ दिन बाद ही भदौरिया पजिटिव आए थे, इसके बाद से हम सब उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित थे. उन्होंने कहा मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं जल्द ही वह ठीक हो और सिर्फ वह ही नहीं इस धरती पर जो भी इस वायरस की चपेट में आए वो जल्द से जल्द ठीक हो. उमा भारती ने कहा कि इस वायरस ने हमारे खिलाफ जैविक युद्ध छेड़ दिया है. 

पिछले दिनों किनसे मिले सीएम

  1. शुक्रवार शाम मंत्रालय में आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसे कई विभागों के शीर्ष अधिकारी शामिल थे।
  2. बुधवार को चौहान ने प्रदेश कैबिनेट की बैठक ली थी। वे दो दिनों तक मंत्रियों से अलग-्अलग भी मिले।
  3. इससे पहले वे लखनऊ में लालजी टंडन के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे। इसमें उनके साथ गए एक मंत्री पहले ही कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।
  4. चौहान गुरुवार शाम को भोपाल स्थिक प्रदेश बीजेपी मुख्यालय गए थे। यहां उनकी मौजूदगी में कांग्रेस के पूर्व विधायक नारायण पटेल ने कांग्रेस की सदस्यता ली थी।
  5. सीएम रोजाना शाम को कोरोना की समीक्षा बैठक करते हैं। इसमें जिलों के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शामिल होते हैं, लेकिन मंत्रालय के कुछ वरिष्ठ अफसर उनके साथ होते हैं।

कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘मैं कोरोना गाइडलाइन का पूरा पालन कर रहा हूं. डॉक्टर की सलाह के अनुसार स्वयं को क्वारंटाइन करूंगा और इलाज कराऊंगा. मेरी प्रदेश की जनता से अपील है कि सावधानी रखें, जरा सी असावधानी कोरोना को निमंत्रण देती है. मैंने कोरोना से सावधान रहने के हर संभव प्रयास किए लेकिन समस्याओं को लेकर के लोग मिलते ही थे. मेरी उन सब को सलाह है कि जो मुझसे मिले, वह अपना टेस्ट करवा लें.’ 

महिला अधिवक्ताओं की तरफ से अधिवक्ताओं को 5 लाख रुपए तक का लोन देने के लिए राष्ट्रीयकृत बैंकों को निर्देश देने की मांग उठी

अधिवक्ता भूमिका चौबीसा, उदयपुर – 25 जुलाई:

अधिवक्ता भूमिका चौबीसा

संपूर्ण भारत की महिला अधिवक्ताओं द्वारा कोविड महामारी के कठिन समय में सभी अधिवक्ताओं की आर्थिक स्थिति का संज्ञान लेते हुए सर्व अधिवक्ताओं के हितों और आत्मसम्मान का ध्यान रखते हुए बैंक ॠण हेतु एक याचिका राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन माध्यम से सहमति प्रपत्र अभिसमर्थित किया गया। जिसे देशभर की महिला अधिवक्ता शक्ति का विधिक इतिहास में पहली बार संगठित स्वरूप के रूप में देखा गया।

उक्त याचिका केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के समक्ष महिला प्रतिनिधियो द्वारा हस्ताक्षरित कर प्रस्तुत की गयी, जिसमें अधिवक्ताओ के विधि व्यवसाय के अतिरिक्त अन्य आय स्रोत के निर्बंधनों और बार कौंसिल द्वारा की गयी मदद अपर्याप्त होने से आपदा प्रबंधन अधिनियम 2015 के अंतर्गत अधिवक्ता 5,00,000/- तक के ॠण प्राप्ति की सुविधा हेतु निवेदन याचिका के माध्यम से दिनांक 24.07.2020 को प्रस्तुता किया गया। याचिका में न्यायिक दृष्टांत के माध्यम से भी अधिवक्ताओं की समस्याओं पर प्रकाश डाला गया तथा विकट परिस्थितियों में अधिवक्ताओं को हुई जीवन क्षति से भी अवगत कराया गया।

उक्त राष्ट्र व्यापी मुहिम में उदयपुर विभाग से जिला एवं सत्र न्यायालय, उदयपुर की अधिवक्ता भूमिका चौबीसा के द्वारा विभिन्न जिलों में महिला अधिवक्ताओं को इस विषय के बारे में जानकारी देते हुए सहमति पत्र भरने हेतु आग्रह किया जिसमें सभी महिला अधिवक्ताओं के पूर्ण सहयोग से उदयपुर विभाग से 53 पत्रक भरकर सहमति प्रदान की गयी। महिला अधिवक्ताओं के द्वारा सामुहिक रूप से यह प्रथम प्रयास था, जिसमें पूरे भारत से ढाई हजार के लगभग महिला अधिवक्ताओं की सहभागिता रही।

नाग पंचमी 2020

व्रत – उपवास – त्यौहार, चंडीगढ़ – 25 जुलाई:

नाग पंचमी का त्योहार आज 25 जुलाई को मनाया जा रहा है. आज लोग सांपों/नाग देवताओं की पूजा करेंगे और नाग देवता को दूध पिलाएंगे. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, नाग पंचमी के दिन नागदेव की पूजा करने से कुंडली के राहु और केतु से संबंधित दोष दूर होते हैं. जिन जातकों की कुंडली में सांप का भय और सर्पदंश का योग होता है वो नाग पंचमी के दिन कालसर्प योग की पूजा करेंगे. आज कई महिलाएं सांप को भाई मानकर उनकी पूजा करती हैं और भाई से अपने परिवार की रक्षा का आशीर्वाद मांगती हैं. आइए नाग पंचमी के मौके पर पढ़ते हैं नाग पंचमी कथा …

नाग पंचमी कथा:

नाग पंचमी की पौराणिक कथा के अनुसार, बहुत समय पहले की बात है जब प्राचीन नगर में एक सेठजी के सात पुत्र थे. सातों के विवाह हो चुके थे. सबसे छोटे पुत्र की पत्नी श्रेष्ठ चरित्र की विदूषी और सुशील थी, परंतु उसके भाई नहीं था.

एक दिन बड़ी बहू ने घर लीपने को पीली मिट्टी लाने के लिए सभी बहुओं को साथ चलने को कहा तो सभी धलिया और खुरपी लेकर मिट्टी खोदने लगी. तभी वहां एक सर्प निकला, जिसे बड़ी बहू खुरपी से मारने लगी. यह देखकर छोटी बहू ने उसे रोकते हुए कहा- ‘मत मारो इसे? यह बेचारा निरपराध है.’

यह सुनकर बड़ी बहू ने उसे नहीं मारा तब सर्प एक ओर जा बैठा. तब छोटी बहू ने उससे कहा-‘हम अभी लौट कर आती हैं तुम यहां से जाना मत. यह कहकर वह सबके साथ मिट्टी लेकर घर चली गई और वहां कामकाज में फंसकर सर्प से जो वादा किया था उसे भूल गई.

उसे दूसरे दिन वह बात याद आई तो सब को साथ लेकर वहां पहुंची और सर्प को उस स्थान पर बैठा देखकर बोली- सर्प भैया नमस्कार! सर्प ने कहा- ‘तू भैया कह चुकी है, इसलिए तुझे छोड़ देता हूं, नहीं तो झूठी बात कहने के कारण तुझे अभी डस लेता. वह बोली- भैया मुझसे भूल हो गई, उसकी क्षमा मांगती हूँ, तब सर्प बोला- अच्छा, तू आज से मेरी बहन हुई और मैं तेरा भाई हुआ. तुझे जो मांगना हो, मांग ले. वह बोली- भैया! मेरा कोई नहीं है, अच्छा हुआ जो तू मेरा भाई बन गया.

कुछ दिन व्यतीत होने पर वह सर्प मनुष्य का रूप रखकर उसके घर आया और बोला कि ‘मेरी बहन को भेज दो.’ सबने कहा कि ‘इसके तो कोई भाई नहीं था, तो वह बोला- मैं दूर के रिश्ते में इसका भाई हूं, बचपन में ही बाहर चला गया था. उसके विश्वास दिलाने पर घर के लोगों ने छोटी को उसके साथ भेज दिया. उसने मार्ग में बताया कि ‘मैं वहीं सर्प हूं, इसलिए तू डरना नहीं और जहां चलने में कठिनाई हो वहां मेरी पूंछ पकड़ लेना. उसने कहे अनुसार ही किया और इस प्रकार वह उसके घर पहुंच गई. वहां के धन-ऐश्वर्य को देखकर वह चकित हो गई.

एक दिन सर्प की माता ने उससे कहा- ‘देश परंतु सर्प के समझाने पर शांत हो गई. तब सर्प ने कहा कि बहिन को अब उसके घर भेज देना चाहिए. तब सर्प और उसके पिता ने उसे बहुत सा सोना, चांदी, जवाहरात, वस्त्र-भूषण आदि देकर उसके घर पहुंचा दिया.

इतना ढेर सारा धन देखकर बड़ी बहू ने ईर्ष्या से कहा- भाई तो बड़ा धनवान है, तुझे तो उससे और भी धन लाना चाहिए. सर्प ने यह वचन सुना तो सब वस्तुएं सोने की लाकर दे दीं. यह देखकर बड़ी बहू ने कहा- ‘इन्हें झाड़ने की झाड़ू भी सोने की होनी चाहिए’. तब सर्प ने झाडू भी सोने की लाकर रख दी.

सर्प ने छोटी बहू को हीरा-मणियों का एक अद्भुत हार दिया था. उसकी प्रशंसा उस देश की रानी ने भी सुनी और वह राजा से बोली कि- सेठ की छोटी बहू का हार यहां आना चाहिए.’ राजा ने मंत्री को हुक्म दिया कि उससे वह हार लेकर शीघ्र उपस्थित हो मंत्री ने सेठजी से जाकर कहा कि ‘महारानीजी छोटी बहू का हार पहनेंगी, वह उससे लेकर मुझे दे दो’. सेठजी ने डर के कारण छोटी बहू से हार मंगाकर दे दिया.

छोटी बहू को यह बात बहुत बुरी लगी, उसने अपने सर्प भाई को याद किया और आने पर प्रार्थना की- भैया ! रानी ने हार छीन लिया है, तुम कुछ ऐसा करो कि जब वह हार उसके गले में रहे, तब तक के लिए सर्प बन जाए और जब वह मुझे लौटा दे तब हीरों और मणियों का हो जाए. सर्प ने ठीक वैसा ही किया. जैसे ही रानी ने हार पहना, वैसे ही वह सर्प बन गया. यह देखकर रानी चीख पड़ी और रोने लगी.

यह देख कर राजा ने सेठ के पास खबर भेजी कि छोटी बहू को तुरंत भेजो. सेठजी डर गए कि राजा न जाने क्या करेगा? वे स्वयं छोटी बहू को साथ लेकर उपस्थित हुए. राजा ने छोटी बहू से पूछा- तुने क्या जादू किया है, मैं तुझे दंड दूंगा. छोटी बहू बोली- राजन ! धृष्टता क्षमा कीजिए, यह हार ही ऐसा है कि मेरे गले में हीरों और मणियों का रहता है और दूसरे के गले में सर्प बन जाता है. यह सुनकर राजा ने वह सर्प बना हार उसे देकर कहा- अभी पहनकर दिखाओ. छोटी बहू ने जैसे ही उसे पहना वैसे ही हीरों-मणियों का हो गया.

यह देखकर राजा को उसकी बात का विश्वास हो गया और उसने प्रसन्न होकर उसे बहुत सी मुद्राएं भी पुरस्कार में दीं. छोटी वह अपने हार और इन सहित घर लौट आई. उसके धन को देखकर बड़ी बहू ने ईर्ष्या के कारण उसके पति को सिखाया कि छोटी बहू के पास कहीं से धन आया है. यह सुनकर उसके पति ने अपनी पत्नी को बुलाकर कहा- ठीक-ठीक बता कि यह धन तुझे कौन देता है? तब वह सर्प को याद करने लगी.

तब उसी समय सर्प ने प्रकट होकर कहा- यदि मेरी धर्म बहन के आचरण पर संदेह प्रकट करेगा तो मैं उसे खा लूंगा. यह सुनकर छोटी बहू का पति बहुत प्रसन्न हुआ और उसने सर्प देवता का बड़ा सत्कार किया. उसी दिन से नागपंचमी का त्योहार मनाया जाता है और स्त्रियां सर्प को भाई मानकर उसकी पूजा करती हैं.