अमरावती विद्यालय का 12वीं का परिणाम रहा शानदार

पंचकूला :

अमरावती विद्यालय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 12वीं कक्षा का परिणाम शानदार रहा। स्कूल के चेयरमैन कुलभूषण गोयल ने बताया कि अमरावती विद्यालय के शिवम शर्मा ने कॉमर्स में 97 प्रतिशत, तनुश्री श्रीवास्तव ने साइंस में 91.6 प्रतिशत, डिंपल ने आट्र्स में 93.4 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल के जानवी अरोड़ा, शुभम केतन त्रिवेदी, रत्नाकर ध्रुव वत्स, राजपुरोहित निकिता, सामर्थ डोगरा, रजत, उर्जा ठाकुर, आकांक्षा शर्मा, हिमांशी भट्ट, आदित्य, सहज दीप कौर ने साइंस विषय में 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। इसी तरह अक्षत जैन, अर्चिता, मल्लिका शर्मा, आदित्य शर्मा ने कॉमर्स में 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किये हैं। जबकि आट्र्स में परमजीत, दिव्यांश राठी, अनन्या, ईशिता मेहता, कृति सोनी ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। कुलभूषण गोयल ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और टीचरों को बधाई दी है।

पुलिस फ़ाइल, पंचकुला

पंचकूला, 14 जुलाई :

7 किलो ग्राम गांजा के साथ एक काबू

मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे नशे की रोकथाम व नशा तस्करो को धरपकड़ करते हुए उनके विरूद्ध कडी कार्यवाही करने के दिये हुये सख्त निर्देशो के तहत कार्यवाही करते पंचकुला पुलिस की डिटैक्टिव स्टाफ सैक्टर-25 की टीम द्वारा निरीक्षक श्री महमूद खान के नेतृत्व मे दौराने गस्त 7 किलो ग्राम गान्जा के साथ एक आरोपी को काबू किया गया है ।

            प्राप्त जानकारी के अनुसार डिटैक्टिव स्टाफ सैक्टर-25, पंचकुला की टीम दुर्गा नगर रतपुर कालोनी के पास गश्त के दौरान मौजुद थी । इसी समय एक युवक बगंला बस्ती की तरफ से हाथ मे लिये बैग आता दिखाई दिया । तभी उस व्यकित को काबू करके उसकी तालाशी ली गई तो उसके पास से 7 किलो ग्राम गान्जा बरामद किया गया । जो डिटैक्व स्टाफ सैक्टर 25 की टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए पुलिस कर्मचारी की मदद से आरोपी को काबू कर लिया गया और आरोपी के कब्जा से 7 किलो ग्राम मादक पदार्थ गान्जा बरामद किया गया ।

                   आरोपी की पहचान मंगल राम पुत्र किशन राम वासी वासी बंगला बस्ती पिन्जौर के रूप मे हुई है । आरोपी मंगल राम के खिलाफ थाना पिन्जौर मे 20-61-85 एन0डी0पी0एस एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही करके अमल मे लाई गई है ।

लडाई-झगड़ा करने व  हत्या करने की कोशिश करने के मामले मे दो आरोपियो को गिरफ्तार किया । 

मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ करते हुए पुलिस थाना रायपुररानी की टीम द्वारा घर मे घुसकर लडाई झगडा करने व गाली गलौच करने तथा जान से मारने की नियत से कस्सी से वार करने के आरोपियो पर कार्रवाई करते हुए हमला करने वाले दो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया । पकड़े गए आरोपियों की पहचान धर्म सिह पुत्र तुलसी सिह व सुखदीप सिह पुत्र धर्म सिह , दोनो आरोपी वासी गाँव शाहपुर जिला पंचकुला के रूप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते माह  गाँव नारायणपुर जिला पचंकुला मे लडाई-झगडा होने बारे प्राप्त दरखास्त शिकायतकर्ता रवि कुमार पुत्र चतर सिह वासी गाँव नारायणपुर जिला पचंकुला मे हुई लडाई झगडा करने , गाली गलौच करने व जान से मारने की कोशिश के मामले मे शिकायत प्राप्त करके पर थाना रायपुररानी  के दवारा कार्यवाही करते हुए अभियोग दर्ज करके अभियोग मे गहनता से कार्यवाही करते हुए आरोपीयो को गिरफ्तार करके कार्यवाही अमल मे लाई गई ।

लडाई-झगड़ा करने व  हत्या करने की कोशिश करने के मामले मे दो आरोपियो को गिरफ्तार किया । 

मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ करते हुए पुलिस थाना रायपुररानी की टीम द्वारा घर मे घुसकर लडाई झगडा करने व गाली गलौच करने तथा जान से मारने की नियत से कस्सी से वार करने के आरोपियो पर कार्रवाई करते हुए हमला करने वाले दो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया । पकड़े गए आरोपियों की पहचान धर्म सिह पुत्र तुलसी सिह व सुखदीप सिह पुत्र धर्म सिह , दोनो आरोपी वासी गाँव शाहपुर जिला पंचकुला के रूप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते माह  गाँव नारायणपुर जिला पचंकुला मे लडाई-झगडा होने बारे प्राप्त दरखास्त शिकायतकर्ता रवि कुमार पुत्र चतर सिह वासी गाँव नारायणपुर जिला पचंकुला मे हुई लडाई झगडा करने , गाली गलौच करने व जान से मारने की कोशिश के मामले मे शिकायत प्राप्त करके पर थाना रायपुररानी  के दवारा कार्यवाही करते हुए अभियोग दर्ज करके अभियोग मे गहनता से कार्यवाही करते हुए आरोपीयो को गिरफ्तार करके कार्यवाही अमल मे लाई गई ।

पंचकुला पुलिस ने उदघोषित अपराधी  को पकडने की कार्यविधि ।

  मोहित हाण्डा, भा.पु.से., भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्दशो के तहत जिला पचकुला मे अपराध की रोकथाम वा अपराधियो की धरपकड करते हुए ।  दिंनाक  13.07.2020 को पुलिस थाना सैक्टर 05 वा पुलिस थाना कालका की टीम द्वारा दो उदघोषित अपराधीयो  गिरफ्तार किया गया  । जो अपराधी थाना सैक्टर 5 पचंकुला व थाना कालका के अभियोगो मे उदघोषित अपराधी है । पकडे गये अपराधीयो की पहचान छब्बील दास पुत्र दीप चन्द वासी कैथल जिसके खिलाफ  थाना कालका पंचकुला मे 174A IPC के तहत कार्यवाही की गई है ।  व  सिन्द्र पाल पुत्र देवानन्द वासी नालागढ सोलन हिमाचल प्रदेश जिसके खिलाफ थाना सैक्टर 05 पंचकुला  मे 174A IPC के तहत कार्यवाही की गई है । 

पंचकुला पुलिस ने उदघोषित अपराधी  को पकडने की कार्यविधि ।

मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्दशो के तहत जिला पचकुला मे अपराध की रोकथाम वा अपराधियो की धरपकड करते हुए ।  दिंनाक  13.07.2020 को पुलिस थाना सैक्टर 05 वा पुलिस थाना कालका की टीम द्वारा दो उदघोषित अपराधीयो  गिरफ्तार किया गया  । जो अपराधी थाना सैक्टर 5 पचंकुला व थाना कालका के अभियोगो मे उदघोषित अपराधी है । पकडे गये अपराधीयो की पहचान छब्बील दास पुत्र दीप चन्द वासी कैथल जिसके खिलाफ  थाना कालका पंचकुला मे 174A IPC के तहत कार्यवाही की गई है ।  व  सिन्द्र पाल पुत्र देवानन्द वासी नालागढ सोलन हिमाचल प्रदेश जिसके खिलाफ थाना सैक्टर 05 पंचकुला  मे 174A IPC के तहत कार्यवाही की गई है । 

Webinar on Startup Ecosystem and Grant Writing organized by BioNEST- PU

Chandigarh July 14, 2020 :

The Bioincubator of the Panjab University, BioNEST-PU organized an online interactive session-cum-webinar entitled, “Introduction to Startup Ecosystem and Grant Writing”. The webinar was hosted by the incubator to enable young startups and researchers learn about opportunities for growth in the startup ecosystem. The speakers aimed at enumerating the opportunities in the startup ecosystem available for life-science innovators, to help young innovators with the basics of grant-writing for flawless project proposals.

Prof. Raj Kumar,Vice Chancellor of the Panjab University opened the webinar with encouraging words for all the researchers on-board to keep working for their growth from wherever they are. He also highlighted how the Bioincubator of the University has been actively functioning even during the lockdown with innovators getting involved in the online seminars, applying for various projects, and receiving government funding. Professor Raj Kumar proudly informed the audience that the BioNEST has garnered financial support of over 1.27 Cr from its corporate allies under industry-academia bonding. He also emphasized on the need for industry-academia collaborations and why these collaborations are needed now more than ever.

Dr. Rohit Sharma, the Project Leader of BioNEST-PU informed how their team had received an overwhelming response for the webinar in just one day after it was announced online. “The webinar got an inquisitive audience of more than 100 participants and that shows how excited and interested we all are to find out solutions to the problem of unemployment, the youth is looking forward to opportunities for becoming job-providers.” Dr. Sharma said. Students and faculty from not just the university, but from the neighboring institutes as well as educational institutes from all over the country attended the session and remained present online throughout.

The speaker for the webinar, Dr. Ashutosh Pastor is managing Startup Incubation at the Foundation for Innovation and Technology Transfer at Indian Institute of Technology Delhi. He is supporting implementation of various funding programs for innovators and entrepreneurs in the Biotechnology domain like BIRAC BIG, SEED, LEAP, Pfizer-IIT Delhi Innovation and IP program, and many other government and CSR funded programs. Dr. Vikas Pandey, co-Founder and Managing Director of Valetude Primus Healthcare also joined as a guest speaker and shared his journey and learning’s as a startup.

Dr. Sharma informed that the BioNEST-PU has also been selected for a greater role to be played as a regional center for i-TTO. Innovation Technology Transfer office (i-TTO) is a regional TTO established at Foundation for Innovative and Technology Transfer (FITT) under National Biopharma Mission of BIRAC with a mandate to assist the individual innovators, startup, bioincubators for IP, technology transfer and Academia- Industry collaborations. Dr Tripta Dixit, Deputy Project Manager at I-TTO briefed the audience about the significance of iTTO.

PU Results

Chandigarh July 14, 2020:

              It is for the information of the general public and students of Panjab University Teaching Departments/Colleges in particular that result of the following examinations have been declared:-

            1. BA, B.Ed-5th Semester, Dec-19

The students are advised to see their result in their respective Departments/Colleges/University website.

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 14.07.2020

03 persons arrested for disobeying orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 126, U/S 188 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh against Kanwarpal Singh R/o # 1146, Phase-10, Mohali who was arrested while roaming in car No. PB65AX4414 without pass permission during lockdown hours near Modella light point, Chandigarh and thus, disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh on 13.07.2020. Later, he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 127, U/S 188 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh against Ashok Kumar R/o # 153, Village Dariya, Chandigarh who was arrested while roaming without any reason during lockdown hours near Gali No.3, Village Dariya, Chandigarh and thus, disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh on 13.07.2020. Later, he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 128, U/S 188 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh against Arun Paswan R/o Shanti nagar, Manimajra, Chandigarh who was arrested while roaming without any reason during lockdown hours near Royal Plaza Hotel, Village Dariya, Chandigarh and thus, disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh on 13.07.2020. Later, he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

One arrested for obstructing public way

 A case FIR No. 161, U/S 283 IPC has been registered in PS-IT park, Chandigarh against Santosh R/o # 12, Village Kishangarh, Chandigarh who was arrested near Kishangarh, Chandigarh, while he was obstructing public way with rehri/fari on 13.07.2020. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

Cheating

A case FIR No. 127, U/S 420 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh on the complaint of Mohammad Amjad R/o #1718, Sector-45, Burail, Chandigarh who alleged that Mohammad Akhlash Saify R/o # 254, Street No. 10, Jujhar Nagar, Mohali, PB, cheated complainant and took Rs. 1,60,000/- from complaint regarding allotment of house under Pradhan Mantry Awas Yojna. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 135, U/S 420 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of Sanjeev Kumar R/o VPO Ramba, Distt. Karnal, Haryana and others, who alleged that Santosh Singh R/o Proprietor of Yogi Enterprises, SCO No. 148-149, cabin No. 416, Sector 34, Chandigarh, cheated Rs. 2.50 lac each from complainant and other persons (total 5 candidates) for sending them abroad. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Prince Bunger R/o # 2224/C, Block-12, Sector-63, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s motorcycle No. CH01-BE-1069 parked near his residence. A case FIR No. 54, U/S 379 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Missing /Abduction

A case FIR No. 136, U/S 363 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of a lady resident of Chandigarh who reported that her grand- daughter age about 15 years has been missing from residence since 13.07.2020. Investigation of the case is in progress.

प्राची शर्मा ने 12वीं कॉमर्स में 96% अंक ले कर स्कूल ओर अभिभावकों का नाम किया रौशन

पंचकुला – 14 जुलाई

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं (साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स) के रिजल्ट्स की घोषणा कर दी है। बोर्ड ने अपनी आधिकारिक रिजल्ट वेबसाइट cbseresults.nic.in पर नतीजे जारी किए हैं। आप इस रिजल्ट पेज पर सीबीएसई की मुख्य वेबसाइट cbse.nic.in के जरिए भी जा सकते हैं।

जहां पंचकुला जिले का परिणाम 92.52% रहा वहीं छात्राओं ने इस परिणाम में अपना अधिक योगदान दिया। पंचकुला में इस बार भी लड़ाइयों ने ही बाज़ी मारी। सैक्टर 16 स्थित सेंट सोल्जर स्कूल की छात्रा प्राची शर्मा ने कॉमर्स में 96% अंक हासिल किए हैं। उन्हे 500 में से 480 अंक मिले।

CBSE 12th result 2020: एक नजर में रिजल्ट

कुल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स की संख्या – 12,03,595
परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या – 11,92,961
परीक्षा में पास होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या – 10,59,080
कितना रहा कुल पास प्रतिशत – 88.78 फीसदी
छात्राओं का पास प्रतिशत – 92.15 फीसदी
छात्रों का पास प्रतिशत – 86.19 फीसदी

इस साल सीबीएसई 12वीं में स्टूडेंट्स का कुल पास प्रतिशत पिछले साल की तुलना में 5.38 फीसदी ज्यादा रहा। पिछले साल कुल 83.40 फीसदी स्टूडेंट्स सफल रहे थे। वहीं, इस बार फिर से छात्राओं ने बाजी मारी है। छात्रों की तुलना में 5.96 फीसदी ज्यादा छात्राएं सफल रही हैं।

त्रिवेंद्रम पहले, पटना आखिरी पायदान पर
इस साल 12वीं के पास प्रतिशत के आधार पर त्रिवेंद्रम जोन पहले नंबर पर है। जबकि पटना जोन आखिरी स्थान पर रहा है। जोन वाइज कहां कितने स्टूडेंट्स सफल रहे, देखें पूरी लिस्ट –
त्रिवेंद्रम – 97.67 फीसदी
बेंगलुरू – 97.05 फीसदी
चेन्नई – 96.17 फीसदी
दिल्ली पश्चिम – 94.61 फीसदी
दिल्ली पूर्व – 94.24 फीसदी
पंचकूला – 92.52 फीसदी
चंडीगढ़ – 92.04 फीसदी

भुवनेश्वर – 91.46 फीसदी
भोपाल – 90.95 फीसदी
पुणे – 90.24 फीसदी
अजमेर – 87.60 फीसदी
नोएडा – 84.87 फीसदी
गुवाहाटी – 83.37 फीसदी
देहरादून – 83.22 फीसदी
प्रयागराज – 82.49 फीसदी
पटना – 74.57 फीसदी

राशिफल 14 जुलाई 2020

Aries

14 जुलाई 2020: अगर आप पर्याप्त आराम नहीं कर रहें है तो आप बहुत ज़्यादा थकान महसूस करेंगे और आपको अतिरिक्त आराम की ज़रूरत होगी. निवेश के लिए अच्छा दिन है, लेकिन उचित सलाह से ही निवेश करें. परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों को तरजीह दें. उनके सुख-दुःख के भागीदार बनें, ताकि उन्हें महसूस हो कि आप वाक़ई उनका ख़याल रखते हैं. रोमांस का मौसम है, लेकिन अपने जज़्बात क़ाबू में रखें, नहीं तो रिश्ते में खटास पैदा हो सकती है. अपनी कोशिशों को सही दिशा दें और आपको असाधारण क़ामयाबी से नवाज़ा जाएगा. टैक्स और बीमे से जुड़े विषयों पर ग़ौर करने की ज़रूरत है. आपको महसूस हो सकता है कि आपके जीवनसाथी ने आपको चोट पहुंचाई है. संभव है कि आज आपकी जीभ को भरपूर मज़ा मिले. लज़ीज़ खाने का लुत्फ़ उठा सकते हैं.

Taurus

14 जुलाई 2020: आपकी व्यक्तिगत समस्याएं मानसिक शांति को भंग कर सकती हैं. मानसिक दबाव से बचने के लिए कुछ रोचक और अच्छा पढ़ें. ख़र्च करते वक़्त ख़ुद आगे बढ़ने से बचें, नहीं तो आप खाली जेब लेकर घर लौटेंगे. आपके परिवार वाले किसी छोटी-सी बात को लेकर राई का पहाड़ बना सकते हैं. साझीदारी की परियोजनाएं सकारात्मक परिणाम से ज़्यादा परेशानियां देंगी. कोई आपका बेजा फ़ायदा उठा सकता है और उसे ऐसा करने देने के लिए आप ख़ुद से ही नाराज़ हो सकते हैं. देर शाम तक आपको कहीं दूर से कोई अच्छी ख़बर सुनने को मिल सकती है. आपको और आपके जीवनसाथी को वैवाहिक जीवन में कुछ निजता की ज़रूरत है. जब आपके पास ज़्यादा खाली समय हो, तो नकारात्मक विचार आपको ज़्यादा परेशान करते हैं. अतः सकारात्मक पुस्तकें पढ़ें, कोई मनोरंजक फ़िल्म देखें या मित्रों के साथ समय व्यतीत करें.

Gemini

14 जुलाई 2020: दिन फ़ायदेमन्द साबित होगा और आप किसी पुरानी बीमारी में काफ़ी आराम महसूस करेंगे. जल्दबाज़ी में फ़ैसले न लें. ख़ासतौर पर अहम आर्थिक सौदों में मोलभाव करते वक़्त. आपको अपना बाक़ी वक़्त बच्चों के संग गुज़ारना चाहिए, चाहे इसके लिए आपको कुछ ख़ास ही क्यों न करना पड़े. आपका हमदम आपको पूरे दिन याद करता रहेगा. उसे कोई प्यारा सरप्राइज़ देने की योजना बनाएं और इसे उसके लिए एक ख़ूबसूरत दिन में तब्दील करने के बारे में सोचें. यह दूसरे देशों में व्यावसायिक संपर्क बनाने का बेहतरीन समय है. यात्रा आपके लिए आनंददायक और बहुत फ़ायदेमंद होगी. ख़र्चों को लेकर जीवनसाथी से तनातनी संभव है. अपने प्रिय के साथ पर्याप्त समय बिताने की संभावना है. ऐसा हो भी क्यों न, ऐसे पल ही तो किसी संबंध को प्रगाढ़ बनाते हैं.

Cancer

14 जुलाई 2020: निवेश से जुड़े अहम फ़ैसले किसी और दिन के लिए छोड़ देने चाहिए. परिवार वालों का हंसी-मज़ाक भरा बर्ताव घर के वातावरण को हल्का-फुल्का और ख़ुशनुमा बना देगा. उपहार/भेंट वग़ैरह भी आज आपके प्रिय का मूड बदलने में नाकाम रहेंगे. सहकर्मियों से उम्मीद के मुताबिक़ सहयोग नहीं मिलेगा, लेकिन धैर्य का दामन थामे रहें. वक़ील के पास जाकर क़ानूनी सलाह लेने के लिए अच्छा दिन है. यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है. आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है. संगीत तनाव दूर करने की रामबाण दवा है. आज के दिन अच्छा संगीत सुनना आपके हफ़्ते भर के तनाव को छूमंतर कर सकता है.

Leo

14 जुलाई 2020: कुछ लोग सोच सकते हैं कि आप नया सीखने के लिए काफ़ी उम्रदराज़ हो चुके हैं, लेकिन यह सच्चाई से बहुत दूर है. आप अपने तेज़ और सक्रिय दिमाग़ की वजह से कुछ भी आसानी से सीख सकते हैं. होशियारी से निवेश करें. माता-पिता के साथ अपनी ख़ुशियां साझा करें. उन्हें महसूस करने दें कि आपके लिए उनकी कितनी अहमियत है. इससे उनका अकेलेपन का एहसास अपने आप ख़त्म हो जाएगा. हमारी ज़िंदगी का क्या फ़ायदा, अगर हम एक-दूसरे का जीवन आसान न बना सकें. मुमकिन है कि आपके आंसुओं को पोंछने के लिए कोई ख़ास दोस्त आगे आए. वेब डिज़ाइनर्स के लिए बेहतरीन दिन है. पूरी एकाग्रता से काम करें, क्योंकि आज आप चमक सकते हैं. छुपे हुए दुश्मन आपके बारे में अफ़वाहें फैलाने के लिए अधीर होंगे. क्या आपको लगता है कि शादी महज़ समझौतों का नाम है? अगर हां, तो आप आज हक़ीक़त महसूस करेंगे और जानेंगे कि यह आपके जीवन की सबसे अच्छी घटना थी. दिन के पहले भाग में ख़ुद को थोड़ा अलसाहट भरा महसूस कर सकते हैं, लेकिन अगर आप घर से बाहर निकलने की हिम्मत जुटाएं तो काफ़ी काम किया जा सकता है

Virgo

14 जुलाई 2020: माता-पिता का स्वास्थ्य चिंता का कारण बन सकता है. आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैसा होगी. आज आप कुछ अलग क़िस्म के रोमांस का अनुभव कर सकते हैं. अगर आपको एक दिन की छुट्टी पर जाना है तो चिंता न करें, आपकी ग़ैरहाज़िरी में सभी काम ठीक से चलते रहेंगे और अगर किसी ख़ास वजह से कोई परेशानी खड़ी भी हो जाए, तो आप लौटने पर उसे आसानी से हल कर लेंगे. चीज़ों और लोगों को तेज़ी-से परखने की क्षमता आपको दूसरों से आगे बनाए रखेगी. आप बिना किसी बात के अपने जीवनसाथी से झगड़ सकते हैं. व्यक्ति पैसे के चक्कर में स्वास्थ्य गंवाता है, फिर स्वास्थ्य के लिए पैसा. स्वास्थ्य अमूल्य धरोहर है, इसलिए आलस्य त्यागकर अपनी शारीरिक सक्रियता को बढ़ाना फ़ायदेमंद रहेगा.

Libra

14 जुलाई 2020: व्यस्त दिनचर्या के बावजूद सेहत अच्छी रहेगी, लेकिन इसे हमेशा के लिए सच मानने की ग़लती न करें. अपनी ज़िंदगी और सेहत का सम्मान करें. अपने ख़र्चों पर क़ाबू रखें और आज हाथ खोलकर व्यय करने से बचें. मुमकिन है कि आज आप ख़रीदारी करने बाहर जाएं, लेकिन आप ग़ैर-ज़रूरी चीज़ों पर ज़्यादा ख़र्च करके अपने साथी को दुःखी कर सकते हैं. आज आप जीवन में सच्चे प्रेम की कमी का अनुभव करेंगे. ज़्यादा चिंता न करें, हर चीज़ समय के साथ बदलती है और इसलिए आपकी रोमांटिक ज़िंदगी में भी बदलाव आएगा. साझेदारी में किए गए काम आख़िरकार फ़ायदेमंद साबित होंगे, लेकिन आपको अपने भागीदारों से काफ़ी विरोध का सामना करना पड़ सकता है. अचानक यात्रा के कारण आप आपाधापी और तनाव का शिकार हो सकते हैं. अपने जीवनसाथी की नुक़्ताचीनी से आप आज परेशान हो सकते हैं, लेकिन वह आपके लिए कुछ बढ़िया भी करने वाला है. दोस्त अकेलापन दूर करने के सबसे अच्छे माध्यमों में से एक हैं. दोस्तों के साथ समय बिताकर आज के दिन आप बेहतरीन चीज़ में समय निवेश कर सकते हैं.

Scorpio

14 जुलाई 2020: धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे. आज सफलता का मंत्र यह है कि उन लोगों की सलाह पर पैसे लगाएं, जो मौलिक सोच रखते हों और अनुभवी भी हों. जिन लोगों के साथ आप रहते हैं वे आपसे बहुत ख़ुश नहीं होंगे, चाहे आपने इसके लिए कुछ भी क्यों न किया हो. रोमांस के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन नहीं है, क्योंकि आप आज सच्चा प्यार ढूंढ़ने में विफल हो सकते हैं. यह दिन आपके धैर्य की परीक्षा ले सकता है. कार्यक्षेत्र में हिम्मत न हारें. आपको याद रखने की ज़रूरत है कि भगवान उसी की मदद करता है, जो ख़ुद अपनी मदद करता है. अगर आपके जीवनसाथी की सेहत कर चलते किसी से मिलने की योजना रद्द हो जाए तो चिंता न करें. आप साथ में अधिक समय व्यतीत कर सकेंगे. संभव है कि आज आपकी जीभ को भरपूर मज़ा मिले. लज़ीज़ खाने का लुत्फ़ उठा सकते हैं.

Sagittarius

14 जुलाई 2020: सिर्फ़ आप जानते हैं कि आपके लिए क्या बेहतर है, इसलिए मज़बूत और स्पष्टवादी बनें. फ़ैसले तुरन्त लें और उनके परिणामों का सामना करने के लिए तैयार रहें. दूसरों को प्रभावित करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें. घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा. आप भी इसमें पूरी सहभागिता करें और महज़ मूक दर्शक न बने रहें. ख़ुशी के लिए नए संबंध की प्रतीक्षा करें. आप क़ामयाबी ज़रूर हासिल करेंगे, बस एक-एक करके महत्वपूर्ण क़दम उठाने की ज़रूरत है. जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि ज़िंदगी में आगे आपको पछताना न पड़े. विवादों की एक लंबी कड़ी आपके रिश्तों को कमजोर कर सकती है. अत: इसे हल्के में लेना ठीक नहीं होगा. सकारात्मक सोच ज़िंदगी में ग़ज़ब का जादू कर सकती है. कोई प्रेरणादायी पुस्तक पढ़ना या फ़िल्म देखना आज के दिन बढ़िया रहेगा.

Capricorn

14 जुलाई 2020: ख़ुद को परिष्कृत करने की कोशिश कई तरीक़ों से अपना असर दिखाएगी. आप ख़ुद को बेहतर और आत्मविश्वास से भरा हुआ महसूस करेंगे. आज आपका सामना कई नई आर्थिक योजनाओं से होगा. कोई भी फ़ैसला करने से पहले अच्छाइयों और कमियों पर सावधानी से ग़ौर फ़रमाएं. पारिवारिक सदस्य या जीवन-साथी तनाव की वजह बन सकते हैं. आज आप जीवन में सच्चे प्रेम की कमी का अनुभव करेंगे. ज़्यादा चिंता न करें, हर चीज़ समय के साथ बदलती है और इसलिए आपकी रोमांटिक ज़िंदगी में भी बदलाव आएगा. आज आराम के लिए बहुत कम समय है, क्योंकि पहले के टाले हुए काम आपको व्यस्त रखेंगे. भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे. यह शादीशुदा ज़िंदगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है. आपको प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे. संगीत तनाव दूर करने की रामबाण दवा है. आज के दिन अच्छा संगीत सुनना आपके हफ़्ते भर के तनाव को छूमंतर कर सकता है.

Aquarius

14 जुलाई 2020: ज़िंदगी की ओर एक उदार रवैया अपनाएं. अपने हालात की शिकायत करने और उसे लेकर दुखी होने से कुछ हासिल नहीं होने वाला. यह ज़्यादा मांगने वाली सोच जीवन की सुगंध को ख़त्म कर देती है और संतोषी जीवन की आशा का गला घोंट देती है. यात्रा आपको थकान और तनाव देगी. लेकिन आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगी. ज़रुरत से ज़्यादा दोस्ताना बर्ताव करने वाले अजनबियों से पर्याप्त दूरी बनाए रखें. आज ही लंबे वक़्त से चले आ रहे झगड़ों को सुलझा लें, क्योंकि हो सकता है कि कल बहुत देर हो जाए. दूसरों को ऐसा काम करने के लिए बाध्य न करें, जो आप स्वयं न करना चाहें. ऐसी जानकारियों को उजागर न करें जो व्यक्तिगत और गोपनीय हों. सुबह जीवनसाथी से आपको कुछ ऐसा मिल सकता है, जिससे आपका सारा दिन ख़ुशगवार गुज़रेगा. छुट्टी का पूरा दिन चीज़ों की मरम्मत कराने की कोशिश में ज़ाया हो जाए, यह वाक़ई बहुत बुरा लगता है. ख़ास तौर पर तब जबकि वह चीज़ ठीक भी न हो.

Pisces

14 जुलाई 2020: परिवार के इलाज से जुड़े ख़र्चों में इज़ाफ़े को नकारा नहीं जा सकता है. होशियारी से निवेश करें. घरेलू काम-काज निपटाने में बच्चे मदद करेंगे. खाली वक़्त में उन्हें ऐसे काम करने के लिए उत्साहित करें. आप आज प्रेमपूर्ण मनोभाव में होंगे, इसलिए अपने प्रिय के साथ कुछ अच्छा समय बिताने की योजना बनाएं. काम में मन लगाएं और जज़्बाती बातों से बचें. आप अपनी छुपी ख़ासियत का इस्तेमाल कर दिन को बेहतरीन बनाएंगे. आपको अपने जीवनसाथी का सख़्त और रुखा पहलू देखने को मिल सकता है, जिसके चलते आप असहज महसूस करेंगे. सितारों की मानें तो आज आप अपने दोस्तों के साथ एक बेहतरीन शाम गुज़ारने वाले हैं. बस इतना याद रखें कि कोई भी चीज़ ज़रूरत से ज़्यादा हो तो अच्छी नहीं होती है.

पंचांग 14 जुलाई 2020

आज 14 जुलाई को हिंदू पंचांग के अनुसार सावन माह (Sawan Somvar) का मंगलवार है. सावन को श्रावण मास भी कहते हैं. मंगलवार हनुमान जी को बजरंगबली को समर्पित माना जाता है पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, मंगलवार के दिन बजरंगबली की पूजा करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और जीवन में आने वाले संकट कट जाते हैं. 

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः श्रावण़़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः नवमी रात्रि 08.25 तक है, 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः अश्विनी दोपहर 02.07 तक, 

योगः वैधृति रात्रि 11.36 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः मिथुन, 

चंद्र राशिः मेष, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, सूर्योदयः 05.36, 

सूर्यास्तः 07.17 बजे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन, मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।