पुलिस फ़ाइल, पंचकुला

पंचकूला 03 जूलाई :

पचंकुला पुलिस ने खुलेआम शराब पीने के आदी लोगों पर लगाम लगाने के लिए पचकुला पुलिस दिन प्रतिदिन सख्ताई बरती जा रही हेै

              मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰ पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालो लगातार कडी सख्ती बरती जा ही  है । सभी थाना प्रबव्धक वा सभी चौकी इन्चार्ज पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये गये निर्देशो की पालना करते हुए । माह जुन 2020 से अब तक आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए आबकारी अधिनियम के 35 अभियोग दर्ज  करके 35 लोगो के खिलाफ कार्यवाही की जा चुकी है और इन अभियोग से 686 देसी बोतल व 1 आफ देसी भी बरामद किया जा चुका है । जो पचकुला क्षेत्र मे सड़क किनारे, पार्किंग, पार्क या बाजार में खुलेआम शराब पीना आपके लिए महंगा सौदा साबित हो सकता है । पकड़े जाने पर न आपके के खिलाफ कानून कार्यवाही की जायेगी । व चलती या खड़ी गाड़ी में भी शराब पीना जुर्म है । यहां तक कि अब सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के लिए इस्तेमाल में लाई गई गाड़ी को इम्पाउंड भी किया जा सकता   । खुलेआम शराब पीने के आदी लोगों पर लगाम लगाने के लिए पचकुला पुलिस ने बदला रुख ।

सार्वजनिक स्थान पर मास्क ना पहनने व सार्वजनिक स्थान पर थूकने वालो पर कार्यवाही दिन प्रतिदिन बढती जा रही है ।      

सावधान! पचकुला पुलिस की नजर में हैं आप, इस मामले में लापरवाही न बरतें

मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला ने सभी प्रबन्धक थाना वा सभी चौकी इन्चार्ज को कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचने के लिए लागू किए गए निर्देशो की पालना ना करने वालो के खिलाफ जिला पुलिस द्वारा जारी अभियान के तहत पुलिस द्वारा  सार्वजनिक स्थान पर मास्क ना पहनने पर सभी पचकुला युनिटो ने इन्ही आदेशो की पालना करते हुऐ पचकुला पुलिस के दवारा अलग अलग सार्वजनिक स्थानो पर बिना मास्क के घुमने वालो के किये चालान ।  जो अभी तक कुल मास्क ना पहने वाले लोगो के 2050 चालान किये गये । ताकि पचंकुला क्षेत्र से कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को नियत्रण किया जा सके ।

जहां, प्रशासन पहले शहर के लोगों को कोरोना से बचाव के नियमों जैसे मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग रखने के बारे में जागरूक कर रहा था, अपील कर रहा था, जो इन नियमों को लेकर लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी । इनको किसी भी कीमत पर न बख्शा जाऐगा ।

उधर, इस लिहाज से अब पचंकुला पुलिस की पैनी नजरें उन लोगों पर हैं जो बिना मास्क लगांए सार्वजनिक स्थानों पर पैदल व वाहनों से घूम रहे हैं । पचंकुला पुलिस बिना मास्क के पैदल चलने वाले लोगों पर 500 रूपये का जुर्माना लगा रही है । पचंकुला पुलिस अब तक एक बड़ी संख्या में लोगों पर यह कार्रवाई कर चुकी है । जो अभी तक कुल मास्क ना पहने वाले लोगो के 2050 चालान किये जा चुके है । आपको यह भी बता दें  । अगर आप जुर्माने की राशि जमा नहीं करते हैं तो ऐसे में आप पर आईपीसी सेक्शन-188 के तहत कार्रवाई की जाएगी ।

कान पर फंसाकर गले को नहीं ढकना है मुँह और नाक को ढकना है….अगर आपने मास्क सही तरीके से नहीं लगाया हुआ है तो भी आप कार्रवाई की चपेट में आएंगे । जैसे आपने मास्क पहना तो हुआ है लेकिन उससे ढक कुछ और ही रखा है । मतलब आप मास्क कान में फंसाकर गले को ढके हुए हैं तो आप कार्रवाई के पात्र होंगे । आपको मास्क सही ढंग से लगाते हुए कान में फंसाकर गले की जगह मुँह और नाक को ढकना है । इसलिए इस मामले में बिल्कुल सावधान हो जाइए क्योंकि पचंकुला पुलिस की नजर आप पर है ।

पचंकुला पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान कानून की उल्लंघना करने वालो  के खिलाफ की कार्यवाही ।

             मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पचंकुला ने सभी प्रबन्धक थाना वा सभी चौकी इन्चार्ज को कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचने के लिए लागू किए गए निर्देशो की पालना ना करने वालो के खिलाफ जिला पुलिस पचंकुला द्वारा जारी अभियान के तहत अब तक 184 अभियोग दर्ज किये जा चुके है जो अभियोगो मे 590 लोगो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की गई ।  पचंकुला पुलिस आगे भी इस तरह कानून की उल्लंघना व सरकार के द्वारा दिये गये आदेशो की पालना ना करने वालो के खिलाफ कार्यवाही जारी है ।  

 पचकुला पुलिस ने सरकार के द्वारा दिये गये आदेशो की अवहेलना करने वाले आरोपीयान को किया काबू ।

मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰ पुलिस उपायुक्त पंचकुला ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ कड़े दिशा-निर्देश दिए हुए है । इन्ही दिशा-निर्देशो के तहत थाना कालका की टीम द्वारा लॉकडाउन के आदेशो की उल्लंघना करने वाले दो आरोपीयान के खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया था । प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते माह मे थाना कालका टीम के दवारा दौराने गस्त पडताल , नाका मील चुंगी के पास, रात्री गैर समय मे ठेका शराब की दुकान खोलने व सरकार के दिये गये आदेशो की अवेहलना करने के आरोप मे थाना कालका मे अभियोग दर्ज किया गया था । उक्त व्यकियो के खिलाफ पुलिस थाना कालका में लॉकडाउन के आदेशो की उल्लंघन करने पर धारा 188, 269 भा0द0सं0 के तहत कार्यवाही की गई थी । जो आरोपीयान मौके से फरार हो गये थे । जिन आरोपियान को अनुसंधानकर्ता व थाना कालका टीम के द्वारा अभियोग मे तत्परता से कार्य करते हुये ।  दिनाक 02.07.2020 को आरोपियान को विधि-पूर्वक गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई । 

प्रधान मंत्री मोदी के लेह दौरे से चिढ़ा चीन

तनाव के बीच पीएम नरेंद्र मोदी के लेह दौरे से चीन चिढ़ गया है। भारत के तेवर देखकर अब चीन बातचीत और कूटनीति की दलीलें दे रहा है। शुक्रवार को चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत और चीन के बीच बातचीत चल रही है। तनाव घटाने के लिए सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर बातचीत हो रही है। ऐसे में किसी पक्ष को हालात बिगाड़ने वाले कदम नहीं उठाने चाहिए।

चीन विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी के दौरे को लेकर पूछे जाने पर कहा, ”सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर बातचीत के जरिए भारत और चीन तापमान को घटाने की कोशिश कर रहे हैं। किसी पक्ष को ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए जिससे स्थिति बिगड़े।”

पूर्वी लद्दाख में भारतीय एवं चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प के कुछ ही दिनों बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अचानक लेह पहुंचे। यहां उन्होंने थलसेना, वायुसेना और आईटीबीपी के जवानों से बातचीत की। मोदी प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत के साथ सुबह करीब साढ़े 9 बजे लेह पहुंचे।
     

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री निमू में एक अग्रिम स्थल पर गए। वहां उन्होंने थलसेना, वायुसेना और आईटीबीपी के कर्मियों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को सीमा की स्थिति से अवगत कराया।

सिंधु नदी के तट पर 11,000 फुट की ऊंचाई पर स्थित निमू सबसे दुर्गम स्थानों में से एक है। यह जंस्कार पर्वत श्रृंखला से घिरा हुआ है। मोदी ने रविवार को आकाशवाणी पर मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात के जरिए देश को संबोधित करते हुए कहा था कि भारत ने लद्दाख में अपनी भूमि पर आंख उठाकर देखने वालों को करारा जवाब दिया है।     

उन्होंने यह भी कहा था कि भारत मित्रता की भावना का सम्मान करता है लेकिन यदि कोई उसकी भूमि पर आंख उठाकर देखता है तो वह इसका उचित जवाब देने में भी सक्षम है। गलवान घाटी में चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के साथ हिंसक झड़प में शहीद हुए 20 जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था कि भारत के वीर सपूतों ने दिखा दिया कि वे कभी भी मां भारती के गौरव को आंच नहीं आने देंगे।

हम मुरलीधर को भी पूजते हैं और सुदर्शन धारी को भी : प्रधान मंत्री मोदी

सच पूछो , तो शर में ही, बसती है दीप्ति विनय की
सन्धि-वचन संपूज्य उसी का, जिसमें शक्ति विजय की।

सहनशीलता, क्षमा, दया को, तभी पूजता जग है
बल का दर्प चमकता उसके, पीछे जब जगमग है।

नई दिल्ली : 

आज लद्दाख पहुँच प्रधान मंत्री मोदी ने न केवल सेना का मनोबल बढ़ाया अपितु वीर माताओं को भी याद किया। कविवर दिनकर की उपरोक्त पंक्तियाँ याद करते हुए याद दिलाया की हम कृष्ण के उपासक हैं जो गोपियों – गायों और प्रजा के लिए मुरली बजाते थे और शिशुपाल इत्यादि शत्रुओं के लिए सुदर्शन चक्र का आवाहन भी करते थे।

चीनी सेना के साथ झड़प के बाद जारी तनाव के बीच आज पीएम नरेंद्र मोदी अचानक लद्दाख पहुंच गए. भारत के प्रधानमंत्री का इस इलाके में अचानक दौरे को चीन को पसंद नहीं आया है. चीन के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दोनों देशों के बीच कूटनीतिक और सैन्य स्तर पर बातचीत हो रही है ऐसें में किसी पक्ष को तनाव बढ़ाने वाले कदम नहीं उठाने चाहिए. लेकिन लद्दाख पहुंचे पीएम मोदी की बॉडी लैंग्वेज से अंदाजा लग रहा था कि वे चीन की किसी भी प्रोपेगेंडा में फंसने वाले नही हैं और लद्दाख में जवानों को संबोधित करते हुए उन्होंने चीन का नाम तो नहीं लिया लेकिन ‘देश के दुश्मनों’ को जरूर चेताया. उन्होंने जवानों कहा कि आपने जिस तरह से देश ने जिस तरह से सेवा की है वह पराक्रम की पराकाष्ठा है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कई बातें कह डालीं जो जिससे चीन बौखला गया है.

‘लद्दाख भारत का मस्तक है’
पीएम मोदी ने कहा कि लद्दाख भारत का मस्तक है और इस पर कोई आंख उठाकर देख नहीं सकता है. उन्होंने बीते जून में हुई घटना का जिक्र करते हुए जवानों से कहा कि आपकी वीरता दुनिया में अदम्य साहस का प्रतीक है. देश के वीरों ने गलवान घाटी में जो वीरता दिखाई है उससे सबको गर्व है.

फिर छेड़ दी चीन को चिढ़ाने वाली बात
पीएम मोदी ने कहा कि सीमा पर आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए खर्च को तीन गुना कर दिया है. कई जगहों पर पुल और सड़कें बन रही हैं या बना दी गई हैं. उन्होंने कहा कि इससे हथियार और जरूरी सामान आपको जल्द से जल्द मिल जाएगा. दरअसल चीन, सीमा पर भारत की ओर से किए गए निर्माण से ही चिढ़ा हुआ है. दरअसल अभी तक सीमा पर चीन ही निर्माण कार्य करता रहा है लेकिन भारत की ओर से इस पर ध्यान नहीं दिया गया था. लेकिन भारत ने बीते कुछ सालों में चीन सीमा पर अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है. 

‘स्रामाज्यवादी मिट गए’
वहीं इसके बाद सीमा पर चीन की विस्तारवादी नीति पर भी पीएम मोदी ने चेताते हुए कहा कि अब साम्राज्यवाद का युग चला गया है और पूरी दुनिया विकास के रास्ते पर चल रही है. उन्होंने कहा जो देश साम्राज्यवादी थे वह हार गए और उनको भुला दिया गया. 

तिरछी नज़र: बात है हरियाणा महिला कांग्रेस की

हरियाणा कांग्रेस में पिछले कई बरसों से सब कुछ ठीक नहीं चल रहा। यही हाल पंचकूला में भी है।

सारिका तिवारी, पंचकुला – 03 जुलाई

हरियाणा महिला कांग्रेस में पिछले कई बरसों से सब कुछ ठीक नहीं चल रहा। यही हाल पंचकूला में भी है। खबर है कि अंजली बंसल के बाद पंचकूला की एक और नेत्री अब कांग्रेस छोड़ने की तैयारी में है। पार्टी में महत्वपूर्ण पद पर आसीन यह नेत्री एक ओर जहाँ मौजूदा नेताओ की कार्यशैली से नाखुश हैं वहीं प्रदेश के आला नेता भी उनकी उपेक्षा करते हैं। पार्टी के आंतरिक सूत्रों की मानें तो पार्टी की वर्तमान अध्यक्ष सैलजा बहुत ही कम लोगों की पसंद हैं, दूसरे पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं का कहना है कि सैलजा का किसी को माफ न करने का स्वभाव भी पार्टी में सौहार्द को ठेस पहुंचने का कारण है।

वर्ष 2019 में पंचकूला विधानसभा की टिकट के बहुत से दावेदार थे लेकिन दिल्ली में ज़्यादातर दो महिला उम्मीदवारों के नाम ही एक दूसरे से होड़ में थे लेकिन डॉ अशोक तंवर के खेमे के सभी लोगों को प्रदेश अध्यक्ष ने खारिज कर दिया। परिणामस्वरूप केवल एक ही उम्मीदवार ऐसी थीं जो स्वयं और बाकी कांग्रेसी यही समझ रहे थे कि पंचकूला की सीट उनकी झोली में पड़ गई लेकिन स्क्रीनिंग समिति के सदस्यों ने इस नेत्री को टिकट देने की बजाए पंचकूला की सीट भाजपा को परोसना बेहतर समझा और राजनैतिक पटल पर से ओझल हुए चन्द्रमोहन बिश्नोई को यहाँ से उम्मीदवार बनाया गया ।

आजकल देखने सुनने में आ रहा है कि हरियाणा महिला काँग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा चौहान लगातार अपनी पुरानी टीम के सम्पर्क बनाये हुए हैं। पिछले दिनों चंडीगढ़ पंचकूला के अपने दौरे के दौरान वह कांग्रेस पार्टी से मायूस नेत्रियों से मिलीं। सूत्रों की मानें तो जीरकपुर के एक होटल में बाकायदा महिला कांग्रेस की पदाधिकारियों से अनऔपचारिक बैठक की गई ।

सनद रहे सुमित्रा चौहान के जाने के बाद हरियाणा महिला कांग्रेस अध्यक्ष पर स्थाई नियुक्ति पर अभी भी निर्णय नहीं लिया जा सका। अभी तक कार्यकारी अध्यक्ष से ही काम चलाया जा रहा है। पार्टी के सूत्रों का कहना है कि अध्यक्ष पद के लिए सभी बड़े नेताओं ने अपनी सूचियाँ तैयार रखी हैं। परंतु किसी भी एक नाम पर सहमति नहीं बन पा रही। वर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष न तो वरियता के आधार पर और न ही पार्टी के आकाओं की पसन्द हैं हालाँकि आजकल प्रदेशाध्यक्ष सैलजा के आसपास ज़रूर दिखाई देती हैं। यहाँ तक कि सैलजा को खुश करने या कि यूँ कहें कि कार्यकारी अध्यक्ष पद पर पक्का होने की उम्मीद से अपनी टीम से भी किनारा कर लिया है। लेकिन पता नहीं वह क्यों नहीं जान पा रहीं कि स्थाई नियुक्ति भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पसंद से ही होगी।

आपको याद होगा जब डॉ अशोक तँवर को प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया उस समय भी हुड्डा ही पार्टी की प्राथमिकता थे, इसकी एवज में सुमित्रा चौहान को महिला कांग्रेस की कमान सौंपी गयी थी।

अब केवल अनुभवहीन महिलाएं इनके आसपास दिखती हैं। पंचकूला, आसपास और अन्य जिलों से महिलाओं को शिकायत है कि कार्यकारी अध्यक्ष की ओर से किसी भी कार्यक्रम की सूचना उन्हें नहीं पहुंचती। सच तो यह कि सोशल मीडिया और मीडिया पर कार्यकारी अध्यक्ष के साथ केवल एक या दो महिलाएं ही महिला कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करती नज़र आती हैं। दबी आवाज़ में कार्यकर्ता कहती हैं कि सैलजा मात्र एक तिनका हैं जिसका सहारा लेकर पार नहीं उतरा जा सकता

डिजिटल लर्निंग के बच्चों पर प्रभाव व अन्य विकल्प पर चर्चा को बैठक आयोजित

विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों ने सुझाए डिजिटल लर्निंग के अन्य विकल्प, डिजिटल लर्निंग से बच्चों के मनोविज्ञान पर पड़ रहा प्रभाव

पंचकूला  3 जुलाई:

   हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा छोटे बच्चों के डिजिटल लर्निंग के प्रभाव और सीखने के लिए वैकल्पिक दृष्टिकोण को लेकर सैक्टर 6 स्थित आवास भवन कार्यालय में विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न विभागों के विशेषज्ञों ने डिजिटल लर्निंग से बच्चों पर पड़ रहे प्रभाव के बारे में अपने विचार रखे। इसके अलावा विशेषज्ञों ने डिजिटल लर्निंग के अन्य विकल्पों के बारे में भी अपनी राय दी।

हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की चैयरपर्सन ज्योति बेंदा ने बताया कि बैठक में छोटे बच्चों पर डिजिटल शिक्षण का क्या प्रभाव पड़ा है और पढ़ाई के लिए वैकल्पिक दृष्टिकोण क्या हो, इस विषय पर गहन विचार विमर्श किया गया। बैठक में 5वीं कक्षा तक के बच्चों का सिलेब्स सीमित करने पर जोर दिया गया। आयोग ने अनुशंसा की है कि बच्चों को ऐसे सिलेब्स करवाए जाए जिसमें इंटरनेट सर्चिग बहुत कम करनी पड़े। ज्योति बैंदा ने बताया कि कोविड-19 काल के दौरान ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करने के बाद इसके परिणाम के स्वरूप यह देखा जा रहा है कि बच्चे इंटरनेट के आदि होते जा रहे हैं। बच्चों में चिड़चिड़ापन व अवसाद की स्थिति भी आ रही है, जो गंभीर है। छोटे बच्चें मनौवैज्ञानिक दबाव में भी है। इस काल में अभिभंावकों की जिम्मेवारी भी बढ़ी है।

आयोग की चेयरपर्सन ने बताया कि अभिभावकों को भी चाहिए कि वे बच्चों की रूटीन फिर से सेट करें। जैसे बच्चों को समय पर सुलायें और सुबह जल्दी उठाकर तैयार करके पढ़ाई के लिए मोटिवेट करें। ऑनलाइन क्लास के बाद बच्चों को मोबाइल से दूर रखें, डिजिटल गेम न खेलने दें नहीं तो उनकी आंखों व मस्तिष्क पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। बच्चों में कोरोना का फोबिया पैदा करने के बजाए उनको सहज तरीके से हाइजीन, सोशल डिस्टेंसिंग आदि की ट्रेनिंग दें। उन्होंने बताया कि अभिभावक बच्चों के साथ संतुलित व्यवहार करें।

छात्र नेता पुरनूर ने छात्रों के साथ साथ अभिभावकों के भी मार्गदर्शन की बात कही अपनी बात को रखते हुए उनहोंने कहा की आज के समय में जब सभी छात्र अपने अपने घरों में हैं तो उन पर मानसिक दबाव बढ़ता जा रहा है। बिना अध्यापक को देखे सुने पढ़ने और फिर ऑन लाइन परीक्षाओं में उत्तीर्ण होना अपने आप में एक बहुत ही मुश्किल काम है उस पर माता पिता का पढ़ाई को ले कर दबाव और भी कठिनाई पैदा करने वाला है। ऐसे समय में माता पिता को भी अधिक संवेदनशील और समझदार होना होगा, इस पर काम करने की बहुत आवश्यकता है और साथ ही ब्च्चों को एक्सट्रा क्योररिकलम के माध्यम से प्रिशिक्षित किया जा सकता है।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव अमित झा ने कहा कि स्कूलों के संबंध में ऑनलाइन लर्निंग के लिए स्कूलों ने अध्यापकों के पर्सनल नंबर से सोशल मीडिया ग्रुप बनाए हुए हैं। ऐसा होने से अध्यापकों को नंबर पब्लिक डोमेन में आ रहा है जो सही नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि अध्यापकों व बच्चों के नंबर सार्वजनिक न हों और उनकी फोटो भी अन्य स्थानों पर शेयर न की जाएं। स्कूल अपने स्तर पर अध्यापक को नंबर उपलब्ध करवाए ताकि प्राइवेसी बनी रहनी चाहिए। बैठक में इंटरनेट के ज्यादा इस्तेमाल के दौरान बच्चों द्वारा दूसरी अनावश्यक साइट खोले जाने की भी संभावना बनी हुई है। ऑनलाइन एब्यूज और साइबर क्राइम का रिस्क भी है, जो गंभीरता जताता है।

उन्होंने बताया गया कि बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर होने वाले प्रभावों बारे दिए गए सुझावों में ऑनलाइन पढ़ाई किसी भी प्रकार से स्कूली पढ़ाई का पूरक नहीं हो सकती। जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर न होने से ऑनलाइन सिस्टम में बड़े बच्चों को ही परेशानी हो रही है वहीं छोटे बच्चों को तो और भी मुश्किलें हैं। ऐसे में बहुत सारे बच्चे तनाव और चिंता से घिर रहे हैं। घर में बंद रहने और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लम्बे समय तक जुड़े रहने से बच्चों का स्वभाव बदल रहा है और वे तनाव और चिंता में हो सकते हैं। ऐसे में पेरेंट्स को भी उनसे ज्यादा जुड़ाव रखना होगा।

बैठक में आयोग के सचिव कैप्टन मनोज कुमार, प्रमोद कुमार, डॉ. एनपी शर्मा, डॉ. आरजू गुप्ता, डॉ. सुनीरा मित्तल, प्रवीण जोशी, डॉ. प्रतिभा सिंह, पूजा पांडे, छात्र नेता पुरनूर और कुछ अभिभावक भी मौजूद रहे।

मक्का की बुआई के लिए किसानों को मुफ्त में मिल रही है मशीन

पधाना गांव के प्रगतिशील किसान शेखर ने मक्का बुआई मशीन का उठाया लाभ सहायक कृषि अभियन्ता जगदीश मलिक

 मनोज त्यागी, करनाल 3 जुलाई:

    हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई मेरा पानी-मेरी विरासत स्कीम के अंतर्गत धान की फ सल के विविधिकरण के लिए मक्का फसल की बिजाई के लिए सहायक कृषि अभियन्ता करनाल के कार्यालय द्वारा निशुल्क मशीन उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि मक्का की बुआई का खर्चा किसान पर ना पड़े। इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा प्रति एकड़ 7 हजार रूपये की राशि प्रोत्साहन के रूप में दी जाती है। यह जानकारी सहायक कृषि अभियन्ता जगदीश मलिक ने दी।

उन्होंने बताया कि इन सभी मशीनों से किसानों के खेतों में मक्का बिजाई के प्रदर्शन प्लाट आयोजित किए जाएंगे ताकि किसान धान की फ सल को छोडकर दूसरी फ सलों की बिजाई करें। क्योंकि धान की फ सल में पानी की बहुत खपत होती है, जिसमें हमारा भू-जल स्तर लगातार नीचे गिरता जा रहा है।उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सहायक कृषि अभियन्ता करनाल की टीम द्वारा कृषि विकास अधिकारी कुलबीर खत्री,  जेई अनिल कुमार व ए.पी.ओ सैरभ, करनाल ब्लाक के गांव पधाना के किसान शेखर  के खेत में मक्का बिजाई मशीन द्वारा प्रदर्शन प्लाट का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शन प्लाट के दौरान लगभग 3 एकड़ में मक्के की फ सल की बिजाई की गई और वहां उपस्थित 20 किसानों को मशीन के सही संचालन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

इस मौके पर जेई अनिल कुमार ने बताया कि अगर कोई भी किसान इस मशीन से निशुल्क बिजाई करवाना चाहता है, तो वह मो0 न0 9050464134 पर सम्पर्क कर सकते है। मक्का बुआई मशीन की सुविधा पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर मिलेंगी

रेहड़ी-फड़ी लगाने वालो को मिलेगा पी.एम. स्वनिधि योजना के तहत बिना गारन्टी का ऋण

 बिना गारंटी दिए 10 हजार रूपये का ऋण, 12 मासिक किस्तों में –  उपायुक्त एवं निगमायुक्त निशांत कुमार यादव।  

 मनोज त्यागी करनाल 3 जुलाई:

सत समाचार पत्रकार राजेश मदान भारत सरकार के आवास और शहरी मामले मंत्रालय की ओर से कोविड-19 महामारी के दौरान लॉकडाउन के चलते शहरी स्ट्रीट विक्रेताओं की आजीविका पर पडऩे वाले प्रतिकूल प्रभाव को कम करने के लिए, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वैंडर आत्मनिर्भर, पी.एम. स्वनिधि नाम से एक विशेष सूक्ष्म ऋण सुविधा योजना शुरू की गई है। योजना के तहत ऐसे व्यक्ति 10 हजार रूपये का ऋण ले सकेंगे, जिसमें किसी प्रकार की गारंटी देने की जरूरत नहीं होगी।

         उपायुक्त एवं नगर निगम आयुक्त निशांत कुमार यादव ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना का लाभ केवल वही रेहड़ी-फड़ी / पथ विक्रेता ले सकेंगे, जो 24 मार्च 2020 से पहले करनाल शहर में रेहड़ी-फड़ी लगाने का कार्य करते थे। इनकी पहचान करने के लिए नगर निगम की ओर से एक सर्वे एजेंसी द्वारा सर्वे करवाया गया था, जिसमें 4 हजार 559 स्ट्रीट वेंडर्स शामिल किए गए थे।

           उन्होंने बताया कि ऋण प्राप्त करने के लिए वैंडर्स किसी भी अटल सेवा केन्द्र पर जाकर ऑनलाईन अप्लाई कर सकते हैं। ऐसे स्ट्रीट वैंडर्स को बैंको से 10 हजार रूपये का ऋण दिया जाएगा, जो 12 मासिक किस्तों में चुकाना होगा और उस पर 7 प्रतिशत ब्याज की छूट दी जाएगी। लाभार्थी द्वारा रूपये का लेन-देन डिजिटल प्रणाली से करने पर कैशबैक का लाभ भी दिया जाएगा। इसके लिए  उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति किसी बैंक से डिफाल्टर होगा, वह इस योजना का लाभ नहीं ले सकेगा। योजना से सम्बंधित जानकारी नगर निगम के नेहरू पैलेस स्थित जिला नगर योजनाकार प्रवीन चुघ के कार्यालय से सम्पर्क करके ली जा सकती है।

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 03.07.2020

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested a lady resident of Mauli Jagran, Chandigarh and recovered 30 injections of (15 Pentazocinelactate IP-1ml each and 15 Prometcazine Hydrochloride IP 2ml each)  drugs from her possession near Shani Mandir, Railway Road, Mauli Jagran Chandigarh on 02.07.2020. A case FIR No. 139, U/S 22 NDPS Act has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

A girl resident of Sector 15, Chandigarh reported that unknown person stole away HP laptop with bag, lady purse, cash Rs. 2000/-, debit card, Aadhar card and R.C. from her Maruti car No. CH01Y8225 while parked in Parking of Gaushala, Sector-25 Chandigarh on 01.07.2020. A case FIR No. 95, U/S 379 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Burglary

Grees Sharma R/o # 314/A, Utility House, 4th floor, Sarangpur, Chandigarh reported that unknown person stole away electrical copper wires from under construction Medical College Building, NMIMS, Sarangpur, Chandigarh during the lockdown period. A case FIR No. 91, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Farakhat Khan R/o # 4423, Mauli Complex, Chandigarh reported that unknown person stole away cash Rs. 1,50,000/-, 3 pairs ear rings, 2 pairs gold rings, 1 gold chain along with locket from complainant’s house Chandigarh on the night intervening 30-06-2020/01-07-2020. A case FIR No. 138, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Assault

A case FIR No. 118, U/S 323 IPC & 75 JJP Act 2005 has been registered in PS-26, Chandigarh on the complaint of a lady resident of Sector-26, Chandigarh who alleged that her son namely Mohit Goyal R/o # 113, BDC, Ph-1, Sector-26, Chandigarh beaten complainant’s grandson age 10 years at her residence on 01.07.2020. Alleged person has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Resistance to lawful apprehension

A case FIR No. 121, U/S 224 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh against Sanjay @ Sanju R/o VPO Karni Bundhana, Teh. & Distt. Doda, J&K, (age24 years) who was arrested in case FIR No. 120 U/s 380, 411 IPC, PS-17, Chandigarh and escaped from police custody at Sector 22, Chandigarh on 02.07.2020. Accused has been arrested. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Rakesh Kumar Dhingra R/o # 2154, Sector-35/C Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Innova Crysta car No. CH01BK2154 parked near his residence on the intervening night 01.02-07-2020. A case FIR No. 129, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Arvind Deep R/o # 4171, Sector-46D, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Mahindra Maximo vehicle No. CH04-L-2762 parked near Ground, Sector-41/A, Chandigarh on the intervening night 04/05-06-2020. A case FIR No. 210, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Attempt to Snatching

          A case FIR No. 100, U/S 379-A, 356, 511 has been registered in PS-Maloya, Chandigarh on the complaint of Dharmender R/o # 119/A, Govind Nagar, Jhampur, Distt. Mohali (PB) who reported that two unknown persons tried to snatch cash from complainant near Dronacharya Mandir, Village Dadu Majra, Chandigarh on 01.07.2020. Investigation of the case is in progress.