मरकज के 11 बैंक अकाउंट समेत 125 संदिग्ध बैंक अकाउंट क्राइम ब्रांच की रडार पर

सूत्रों का कहना है कि जमात की टुकड़ी जिन इलाकों में जाती थी, अमूमन वहां पर यह लोग मस्जिदों में रहते थे. साथ ही स्थानीय लोगों के घरों में खाते पीते थे. ऐसे में इन लोगों का खर्च बेहद कम होता था. पूछताछ के दौरान इस तरह के तथ्य सामने आए हैं कि जो पैसा बच जाता था वह जमात के निजामुद्दीन मुख्यालय का मान लिया जाता था.

नई दिल्ली: 

मौलाना साद और उसके बेटों समेत मरकज के 11 बैंक अकाउंट समेत 125 संदिग्ध बैंक अकाउंट क्राइम ब्रांच की रडार पर आ गए हैं. जांच के दौरान एजेंसियों को पता चला कि ये वो जमाती हैं, जिनके बैंक अकाउंट में जनवरी से मार्च के महीने में काफी पैसा आया था.

बाद में ये पैसा दूसरे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो गया. क्राइम ब्रांच ने ऐसे ही 125 बैंक अकाउंट की लिस्ट बनाई है. जिसमें कुछ विदेशों से आए जमाती भी हैं. करीब 2041 जमाती मरकज से जुड़े हुए हैं. क्राइम ब्रांच को शक है कि इतने ज्यादा बैंक अकाउंट के जरिए विदेशों से मिलने वाली विदेशी करेंसी को हवाला के जरिए भारतीय करेंसी में बदलकर छोटी-छोटी रकम के तौर पर डाल दी जाती होगी, ताकि बैंक की गाइडलाइंस के मुताबिक किसी को कोई शक भी नहीं होगा.

उसके बाद उन पैसों को कहीं दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है. क्राइम ब्रांच अब इन 125 अकाउंट होल्डर की पहचान करने में जुटी है. क्राइम ब्रांच को अभी तक अपनी जांच में पता चला है कि सबसे ज्यादा पैसे सऊदी अरब और मिडल ईस्ट के देशों से मरकज को हवाला के जरिए मिलता था.

पैसों को जमातियों के रहने-खाने और धर्म के प्रचार के लिए लिया जाता था. विदेशों के आर्थिक रूप से सम्पन्न तबलीगी जमात के लोगों से एक दिन में 1000 जमातियों के रहने-खाने और पीने के खर्चे के तौर पर अगर 50,000 का खर्चा आता है और इस 50 हजार को 365 दिन यानी एक साल के हिसाब से गुणा करें, तो ये बहुत बड़ा अमाउंट हो जाता है. ऐसी मोटी रकम लगातार मरकज को मिलती रहती थी, जिसको अलग-अलग बैंक अकाउंट में डाल दिया जाता था.

धर्म के प्रचार के लिए जाने वाली टुकड़ी ऐसे बचाती थी पैसे !

सूत्रों के मुताबिक अपने धर्म के प्रचार के लिए मरकज से अलग-अलग टुकड़ियां बाहर जाती थीं, किस टुकड़ी में कितने लोग हैं और उनके आने-जाने, रहने और खाने पीने पर कितना खर्च आएगा, इस पर बहुत सी चीजें तय होती थीं. किस टुकड़ी में कौन-कौन जाएगा, इसका फैसला भी मौलाना साद करता था.

टुकड़ी में जाने वाले लोगों की आर्थिक स्थिति भी देखी जाती थी, हर टुकड़ी में कुछ विदेशी भी होते थे. हर एक टुकड़ी का एक लीडर बना दिया जाता था, और हर टुकड़ी से पैसा जमा करा लिया जाता था. जमा कराया पैसा टुकड़ी के लीडर को दे दिया जाता था. उस लीडर के पास ही उस पैसों को खर्च करने का अधिकार होता था.

सूत्रों का कहना है कि जमात की टुकड़ी जिन इलाकों में जाती थी, अमूमन वहां पर यह लोग मस्जिदों में रहते थे. साथ ही स्थानीय लोगों के घरों में खाते पीते थे. ऐसे में इन लोगों का खर्च बेहद कम होता था. पूछताछ के दौरान इस तरह के तथ्य सामने आए हैं कि जो पैसा बच जाता था वह जमात के निजामुद्दीन मुख्यालय का मान लिया जाता था.

पूछताछ के दौरान यह भी पता चला है कि पैसों का लेन देन अलग-अलग लोग करते थे, लेकिन पैसों वाले खातों का हिसाब मौलाना साद के तीन बेटों मोहम्मद यूसुफ, मोहम्मद सईद और मोहम्मद इलियास के साथ-साथ मौलाना साद के भांजे ओवैस के पास रहता था.

*राजनीति में बोदा नहीं सदा समृद्ध रहा है बरोदा * अब फिर बन सकते हैं दो-तीन चेयरमैन

धर्मपाल वर्मा, चंडीगढ़

सोनीपत जिले के गोहाना उपमंडल में शुरू से 2 विधानसभा क्षेत्र है। एक गोहाना दूसरा बरोदा। संयुक्त पंजाब के समय गोहाना नाम के दो हल्के हुआ करते थे। एक गोहाना जनरल दूसरा गोहाना रिजर्व। गोहाना रिजर्व में लाखन माजरा महम तक का क्षेत्र आता था। कहने को बरोदा में न कोई कस्बा है मैं उद्योग धंधे हैं। जबकि कुछ रौनक दिखती है तो गोहाना में  दिखती है। यहां एक यूनिवर्सिटी है एक मेडिकल कॉलेज है। शहर के नाम पर गोहाना है। खानपुर और मोहाना कस्बे का रूप लेने लगे हैंl

 रौनक  गोहाना में  ,चौधर  बरोदा में

सरसरी तौर पर बरोदा को बहुत पिछड़ा इलाका माना जाता है परंतु हरियाणा बनने से लेकर आज तक की सारी की सारी राजनीतिक चौधर बरोदा हलके के लोगों  के हाथ में रही है l इसमें एक अपवाद यह जरूर है कि गोहाना विधानसभा क्षेत्र के गांव बीधल से संबंधित चौधरी धर्मपाल सिंह मलिक दो बार सांसद एक बार विधायक और हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे हैं l

चाहे मंत्री बने चाहे सांसद , चेयरमैन या दूसरे ऊंचे ओहदे ,हमेशा से बरोदा का पलड़ा काफी भारी रहा है lअब भी हालात ऐसे दिख रहे हैं कि आने वाले समय में उपचुनाव जीतने के लिए मौजूदा सरकार बरोदा हलके के दो तीन प्रभावशाली लोगों को किसी न किसी लाभ के पद पर सुशोभित जरूर करेगी l

पूर्व सांसद स्वर्गीय किशन सिंह सांगवान

लोकदल ने बरोदा के उम्मीदवारों को लड़ाया गोहाना में

चौधरी देवीलाल या ओमप्रकाश चौटाला की बात करें तो यह बात साफ होती है कि उन्होंने तो गोहाना हल्के की टिकटें भी बरोदा हलके वालों को दी lइस कोशिश में बरोदा हलका में नूरन खेड़ा गांव के स्वर्गीय किशन सिंह सांगवान और धनाना गांव के डॉक्टर रामकुमार सैनी गोहाना के विधायक बने lदेखें तो चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने पूर्व चेयरमैन प्रेम सिंह मलिक और उनके पुत्र अतुल मलिक को भी गोहाना से चुनाव लड़वाया lबेशक उनका गांव गोहाना हल्के में आता था परंतु आज यही गांव बरोदा हलके का हिस्सा है l

इनेलो की टिकट पर गोहाना से चुनाव लड़ने वालों में डॉ केसी बांगड़ का नाम भी शुमार है lजिन्होंने गोहाना से दो बार चुनाव लड़ा  l जाहिर है उनका गांव अभी बरोदा हलके में पड़ता है l

हरियाणा लोक सेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन डॉक्टर केसी बांगड़

सोनीपत लोकसभा में 5 बार जीते बरोदा के उम्मीदवार

सोनीपत के जो सांसद रहे उनमें दो नेता बरोदा हलका के थे। यह कुल मिलाकर 5 बार जीते हैं  lयह थे स्वर्गीय कपिल देव शास्त्री और स्वर्गीय श्री किशन सिंह सांगवान। इनके गांव क्रमशः घड़वाल और नूरन खेड़ा है। यह दोनों गांव बरोदा हलके के हैं।
गोहाना क्षेत्र से जो भी मंत्री रहे थे, ज्यादातर बरोदा का प्रतिनिधित्व करने वाले रहे।

पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर स्वर्गीय चौधरी श्यामचंद

विकास के पर्याय ,  पहले  कैबिनेट मंत्री चौधरी श्यामचंद 

नमें स्वर्गीय चौधरी श्यामचंद का नाम सबसे ऊपर है lचौधरी श्यामचंद 1972 से 1977 तक मंत्री रहे lचौधरी बंसीलाल के प्रमुख कैबिनेट मिनिस्टर चौधरी श्यामचंद के पास  एक या दो नहीं बल्कि नो महत्वपूर्ण विभाग होते थे l आप समझ सकते हैं कि चौधरी श्यामचंद के पास excise and taxation, food and supply, urban local bodies development and panchayat  social welfare जैसे महत्वपूर्ण तथा भारी भरकम विभाग हुआ करते थे चौधरी श्यामचंद हरियाणा अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी HUDA के फाउंडर चेयरमैन के रूप में याद किए जाएंगे। वह पूरे राज्य में विकास पुरुष के रूप में जाने जाते हैं l

दूसरे महत्वपूर्ण मंत्री थे डॉ के आर पुनिया l वे 1987 में चौधरी देवीलाल की सरकार में दूसरे नंबर के मंत्री रहे l वे उद्योग मंत्री हुआ करते थे l डॉक्टर पूनिया ने हल्के में थोड़े समय में ही खूब काम किएl परंतु डेढ़ साल के बाद उन्होंने मंत्रिमंडल से त्यागपत्र दे दिया और फिर पार्टी भी छोड़ दी थी l
गोहाना हल्के के प्रतिनिधि के रूप में दो ही व्यक्ति मंत्री रहे l एक थे पूर्व बिजली सिंचाई मंत्री स्वर्गीय रामधारी गॉड और दूसरे थे राज्यमंत्री जगबीर मलिक lइन दोनों के भी पैतृक गांव आज बरोदा हलके में आते हैं l

सत्ता सुख की दौड़ में आगे रहे  बरोदा वाले 

यदि हम सरकार में लाभ के पदों की बात करें तो सारे मौके भी बरोदा हल्का वालों को ही मिले हैं l गोहाना हल्के वालों का कभी कभार नंबर आया l प्रत्यक्ष को प्रमाण की जरूरत नहीं गोहाना उपमंडल के 5 लोग हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन में रहे हैं lइनमें से गोहाना हल्के की केवल एक जबकि बरोदा के चार व्यक्ति इनमें भी एक चेयरमैन का रुतबा पाने में सफल रहे हैं l

आप हैरान रहेंगे की बरोदा हलके के गांव कोहला से दो मुंडलाना से दो यानी एक ही परिवार के दो दो सदस्य हरियाणा लोक सेवा आयोग जैसी संवैधानिक संस्था के सदस्य या चेयरमैन रहे हैं l

बता दें कि डॉ केसी बांगड़ आयोग के चेयरमैन और उनकी पत्नी संतोष बांगड़ सदस्य रही हैं l उधर जिले और हल्के के प्रमुख गांव मुंडलाना से स्वर्गीय पंडित रतिराम शर्मा और उनके पुत्र प्रेम प्रकाश पंडित हरियाणा लोक सेवा आयोग के सदस्य रह चुके हैं lगोहाना से एकमात्र सदस्य श्रीमती सुधा मलिक रही हैं। बड़े शैक्षिक समायोजन की बात करें तो डॉक्टर केसी बांगड़ दो तीन बार अलग-अलग विश्वविद्यालयों में वाइस चांसलर रहे हैं lपहले ही बताया जा चुका है कि डॉक्टर बांगड़ का ताल्लुक बरोदा हलके से हैइसके अलावा ओम प्रकाश चौटाला के शासनकाल में बरोदा हलके के गांव गंगेसर से संबंधित श्रीमती विमल लाठर को एससीईआरटी हरियाणा का निदेशक बनाया गया था l 

चेयरमैन और सदस्य भी बरोदा के ही ज्यादा

विभिन्न सरकारों में जो चेयरमैन या सदस्य आदि बनाए गए उनमें भी बरोदा का एकतरफा प्रतिनिधित्व रहा है lजबकि गोहाना के हिस्से कभी यह सौगात भी नहीं आई lचौधरी बंसीलाल की सरकार में स्वर्गीय मास्टर चंद्रभान को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग का सदस्य बनाया गया था l बता दें कि गोहाना उपमंडल से विभिन्न सरकारों में जो चेयरमैन बने, अमूमन बरोदा हल्का से ताल्लुक रखने वाले ही थे l इनमें स्वर्गीय कपिल देव शास्त्री हैफेड स्वर्गीय किशन सिंह सांगवान हैफेड रामकुमार सैनी आयुर्वेदिक बोर्ड दादा बलजीत सिंह मलिक हरियाणा मिनरल्स लिमिटेड के चेयरमैन रहे l इन सबके गांव बरोदा हल्के में पड़ते हैं  l

ऐसे ही कई और उदाहरण भी हैं जिससे यह साबित होता है कि गोहाना और बरोदा की तुलना करें तो राजनीतिक हिस्सेदारी में बरोदा का पलड़ा सदा भारी ही नहीं बहुत भारी रहा है और आने वाले समय में भी मनोहर लाल सरकार बरोदा हलके के एक दो नहीं तीन-तीन चेयरमैन आदि भी बना सकती है lऐसा उपचुनाव जीतने की योजना के तहत उसी तरह किया जा सकता है जैसे जींद उपचुनाव में कई लोगों को सरकार में समायोजित करके किया गया था l यह लाभ पाने वाले कौन-कौन लोग हो सकते हैं ,इस पर चर्चा आगे करेंगे l

महंगाई भत्ता नही दिया जाएगा यह कर्मचारियों पर कुठाराघात है: भूपेंद्र सन्धु

सुशील पंडित, यमुनानगर:

उतरी रेलवे  मजदूर यूनियन के मण्डल सचिव भूपेंद्र सिंह संधू ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत सरकार ने महंगाई भत्ते को 18 महीने के लिए रोक दिया है जिसके चलते रेलवे कर्मचारियों में भारी रोष है उन्होंने कहा कि सरकार को अपने इस निर्णय पर पुनर्विचार करने की आवश्यकता है सन्धु ने कहा कि इस विपदा की घड़ी में सभी रेलवे कर्मचारी सरकार व समाज के साथ है लेकिन सरकार को भी कर्मचारियों की निजी समस्याओं का संज्ञान लेना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति में सभी रेल कर्मचारियों को अनेकों समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है जैसे बच्चों की शिक्षा, मकान का किराया, स्वास्थ्य आदि सरकार के द्वारा अचानक यह फरमान जारी करना कि महंगाई भत्ता नही दिया जाएगा यह कर्मचारियों के साथ कुठाराघात है। सन्धु ने  कहा कि कोविड19 के दौरान किसी भी रेलवे कर्मचारी व अधिकारी की सेवा के दौरान मृत्यु हो जाती है तो मृतक के परिवार को 1करोड़ रुपये राशि का मुआवजा व शहीद का दर्जा भी दिया जाए भूपेंद्र सन्धु ने कहा कि इस तुगलकी फरमान पर सरकार अपनी नीतियों में बदलाव करें अन्यथा भविष्य में इसका खामियाजा भुगतना होगा।

rashifal-3

आज का राशिफल

Aries

02 मई 2020: चंद्रमा आज भी आपकी राशि के पराक्रम भाव में है, जहां उस पर मंगल, शनि और गुरु की दृष्टियां हैं और वह स्वयं आपकी राशि से भाग्य भाव को देख रहा है. दोस्तों और भाइयों का सहयोग कल की तरह बना रहेगा. उनकी मदद से आज आपका कोई एक ऐसा बड़ा काम निपट जाएगा, जो आपके लिए महत्वपूर्ण था. आज आप अपने किसी रिश्तेदार को लेकर थोड़े परेशान महसूस कर सकते हैं. या तो वह रिश्तेदार आपसे कोई ऐसी मांग कर रहा होगा, जिसे पूरा कर सकना आपके लिए आसान नहीं होगा, या वह आपके सामने अपनी ऐसी शेखी बघारेगा कि आप बहुत जल्दी बोर हो जाएंगे और सारी असलियत जानने के बावजूद कुछ कहने की स्थिति में नहीं होंगे. कुछ और मामलों में भी आज आपको अपनी बात कहने में परेशानी का अनुभव हो सकता है. आज आपको अपना नियमित कामकाज निपटाने में भी थोड़ी समस्या आएगी. आपके मन में जो भी कार्य और जो भी कार्यक्रम है, उसे लेकर थोड़ा धैर्य रखें, लेकिन अटकते चले आ रहे महत्वपूर्ण कार्यों को निपटाने पर जरूर ध्यान दें. आज आपको कोई महत्वपूर्ण और नई बात पता चलेगी. परिवार में, मेहमानों में या पड़ोस में आज कुछ समस्याओं का या समस्या पैदा करने वाले लोगों का सामना करना पड़ सकता है. शत्रुओं से भी सावधान रहें.

Taurus

02 मई 2020: आपके शरीर में भारी थकान भर चुकी है. आज आप भारी शारीरिक मेहनत वाला काम न करें और अगर आवश्यक ही हो, तो किसी की मदद ले लें. दिन भर काफी व्यस्तता रहेगी, लेकिन आज आपको लगभग हर काम में कोई न कोई मददगार व्यक्ति मिलता जाएगा. सकारात्मक परिणाम प्राप्त करने के लिए आपको बहुत समझदारी से काम लेना होगा. सकारात्मक सोचें और हिम्मत से काम लें. क्रोध पर और खास तौर पर वाणी पर नियंत्रण रखें. आज आपका बहुत सारा समय अपने मित्रों के साथ बीतेगा. चाहे उनसे प्रत्यक्ष मुलाकात हो या फोन पर बात हो. आपके मित्र आज आपके लिए बहुत सकारात्मक भी रहेंगे और उनकी मदद से आपको जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी मिलेगी और अवसर भी मिलेंगे. किसी भी महत्वपूर्ण मसले पर बात करने के लिए आज का दिन अच्छा है. अगर आपके नजदीकी रिश्तों या परिवार में कोई समस्या है, तो आज आप उसे सुलझा सकते हैं. संदेह और संकोच समाप्त होंगे.

Gemini

02 मई 2020: आज चंद्रमा आपकी ही राशि में है. आपका राशिस्वामी नीच स्थिति में, लेकिन अपने ही नक्षत्र में है. आज आप मनोरंजक गतिविधियों में शामिल होकर अपने आप को व्यस्त और प्रसन्न बनाए रखें. स्थितियों को और दिन भर के परिणामों को अपने पक्ष में लाने के लिए आज आपको कुछ अतिरिक्त प्रयास करने होंगे. मन में तरह-तरह के विचार चलते रहेंगे. सुस्ती और विश्राम इन सारे विचारों में शामिल रहेगी. आज आपका इरादा घर से बाहर नहीं निकलने का रहेगा. स्वयं के लिए सकारात्मक सोचें और हिम्मत करके दिन की शुरुआत थोड़ी सक्रियता से करें. आज आपको अपने किसी एक नजदीकी मित्र के बारे में बातें, संभवतः सोशल मीडिया या फोन के जरिए पता चलेंगी, और आप आश्चर्य में डूब जाएंगे. थोड़ी बहुत परेशानी आपके सामने आ सकती है. आज आप अपना मेलजोल और ज्यादातर समय उन्हीं लोगों के बीच बिताएं, जिनका साथ आपको पसंद हो. आपकी नौकरी के क्षेत्र में कुछ बदलाव होने जा रहा है. इस बारे में आपकी जो भी महत्वाकांक्षाएं हैं, आप उनके बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर सकते हैं.

Cancer

02 मई 2020: आज आप अपनी भावनाओं को नियंत्रण में रखें, और पक्का इरादा कर लें कि किसी भी स्थिति में आपको भावुक नहीं होना है. आज चंद्रमा आपकी राशि से बारहवां है. आज आपको कुछ अप्रिय स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है. थोड़ा कष्ट भी उठाना पड़ेगा. आज आपको अहसास होगा कि आपको अपनी दिनचर्या में बदलाव करना होगा. आज आपके परिचय क्षेत्र का, ज्ञान क्षेत्र का विस्तार होगा और अगर आप सक्रिय रहे, तो आज आपको इसके कई मौके मिलते जाएंगे. आपको इसके लिए अपना मन खुला रखना होगा और अपना दृष्टिकोण थोड़ा व्यापक बनाना होगा. अगर कोई आप पर व्यंग्य करे, आपकी आलोचना करे, या आप पर टिप्पणी करे, तो आप इससे जरा भी परेशान न हों. आज आपको ऐसे लोग मिलेंगे, जो ऊपर से तो आपसे मित्रता का स्वांग कर रहे होंगे, लेकिन वास्तव में वे आपको हर तरह की खरी-खोटी सुनाते रहेंगे. आप ऐसे लोगों से दूर ही रहें. आप जरा सी भी बात पर बहुत उग्र हो सकते हैं. समझदारी इसी में रहेगी कि आप उस व्यक्ति के साथ बहस में पड़ने से इनकार कर दें. सामाजिक समारोहों में शामिल होने से आपको प्रसन्नता मिलेगी.

Leo

02 मई 2020: आज आपको कोई बड़ा ऑफर मिलने वाला है. आपको बड़ा फायदा मिलने के योग हैं. आज आपकी इच्छाएं और जरूरतें बढ़ी हुई रहेगी. आज चंद्रमा आपकी राशि से लाभ भाव में रहेगा. आज के दिन आपके साथ कई सुखद घटनाएं घटेंगी. आप अपनी महत्वाकांक्षाओं को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ेंगे, लेकिन फिर भी आप अपनी महत्वाकांक्षाओं पर नियंत्रण रखें, थोड़ा संतोष का भाव जरूर रखें. आज आपको अपने जीवनसाथी से भी ऐसा प्रेम मिलेगा कि आप आज का दिन कई दिनों तक याद रखेंगे. आप भी अपने जीवनसाथी की सराहना करने में न लापरवाही न करें, न कंजूसी. आज खर्च ज्यादा होगा. लापरवाही में कोई मूल्यवान वस्तु कहीं रखकर भूल भी सकते हैं. नकारात्मक मानसिकता के लोगों से दूर रहें. आज आपका अपने मित्रों या रिश्तेदारों से हल्का तनाव हो सकता है, लेकिन आपको परिवार का समर्थन मिलेगा.

Virgo

02 मई 2020: आज चंद्रमा आपकी राशि से कर्म भाव में रहेगा. आज मिलने वाले अनुभवों से आप बहुत कुछ सीखेंगे और यह अनुभव आपके लिए जीवन में प्रगति करने के अवसरों के रूप में साबित होंगे. पैसों से जुड़ा आपका काम आज पूरा हो जाएगा. अगर आप किसी से पैसों की मदद लेने का इरादा रखते हैं, तो आज वह व्यक्ति पहले तो जी भर कर आपको सबक सिखाएगा और फिर जो भी रकम आ चाहते हैं, वह दे देगा. पैसों से ज्यादा महत्व उस व्यक्ति द्वारा दिए गए सबक का है, जो सुनने में भले ही आपको बहुत कड़वा लगा हो, फिर भी आप उस पर जरूर ध्यान दें. अगर आपको अपने ही पैसे कहीं से वसूलने होंगे, तो वहां भी आपको कुछ न कुछ सलाह दी जा सकती है. आज आपको शक्तिशाली, समर्थ एवं विद्वान लोगों का पूरा सहयोग मिलेगा. रोमांस के लिहाज से आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा है. विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है, या कोई नया प्रेम प्रसंग शुरु हो सकता है. आज आपको अपने कार्य क्षेत्र में कोई नया दायित्व मिल सकता है.

Libra

02 मई 2020: आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा. अपने नौकरी-धंधे के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए आपके सामने कई नए रास्ते खुलने जा रहे हैं. आज आप बहुत फुर्ती से काम करेंगे. अपनी सारी जिम्मेदारियां आसानी से पूरी करेंगे. आपकी इस क्षमता, मेहनत, फुर्ती और दक्षता पर उन लोगों की नजर रहेगी, जो आपका कोई हित पूरा करने में सक्षम हैं. आपकी महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति होगी और अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए आप बहुत सकारात्मक मानसिकता के साथ आगे बढ़ेंगे. आज आप उम्र में अपने से कहीं बड़े किसी व्यक्ति की ओर बहुत ज्यादा आकर्षित महसूस कर सकते हैं. अगर वह व्यक्ति आपके दफ्तर में ही है, तो आप उससे थोड़ा सावधान ही रहें, वह नौकरी-धंधे के क्षेत्र में आगे बढ़ने की आपकी उत्कंठा के बहाने आपसे नजदीकी बढ़ाना चाह सकता है. आप इस प्रसंग में नहीं पड़ते हैं, तो भी आपको वेतन वृद्धि या प्रमोशन मिल सकता है.

Scorpio

02 मई 2020: आज कर्म भाव में चन्द्रमा का गोचर होगा। फलतः आपको व्यवसाय को बढ़ाने की स्थिति हासिल होगी। जिससे आप प्रसन्न होगे। किन्तु अध्ययन एवं अध्यापन, चिकित्सा के क्षेत्रों में आपको चुनौती होगी। पे्रम संबंधों में साथी की बातों से आपकी परेशानी बढ़ी हुई होगी। जिन्हें सामान्य करने के प्रयास में होगे। संतान पक्ष की उन्नति को लेकर कुछ परेशान होगे।

Sagittarius

02 मई 2020: आज धर्म भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जिससे आप कार्य एवं व्यवसायों को पूरा करने के लिये कुछ और पदों को सृजित करने में लगे हुये होगे। आज का दिन आपको मान एवं प्रतिष्ठा को देने वाला होगा। भौतिक सुख के साधनों में बढ़त की स्थिति होगी। किन्तु भवन एवं वाहन के रख-रखाव की चुनौती से परेशान होगे। यदि आप अध्ययनरत है। तो तनाव होगे।

Capricorn

02 मई 2020: आज आपके लिए दिन अच्छा रहेगा. आप आम तौर पर संतुष्ट रहेंगे. आप अपनी उन्नति और प्रगति की दिशा में आज बहुत कारगर और महत्वपूर्ण किस्म के निर्णय लेंगे. आज आपको जमीन-जायदाद के और अदालती मामलों में सफलता मिलेगी. दिन मित्रों की संगति में या मित्रों के कामों में व्यस्तता में बीतेगा. दिन भर मित्रों से फोन पर बात करते रहेंगे. आज आप जिससे भी मिलेंगे, उससे आपके मित्रवत संबंध हो जाएंगे. लेकिन प्रेमी के साथ, जीवनसाथी के साथ या अन्य नजदीकी संबंधों में उतार-चढ़ाव रहेगा. खासतौर पर जीवनसाथी से आप बहुत नाराज हो सकते हैं, लेकिन कोई भी और बात मन में लाने के पहले अपनी शिकायतों पर आप अपने जीवनसाथी से खुल कर बात करें. आप पाएंगे कि आपका कोई विवाद था ही नहीं. पैसों को लेकर मन में चिंता बनी रहेगी. लेकिन कोई न कोई समाधान भी आसानी से मिल जाएगा. आज बेरोजगारों को मित्रों की मदद से रोजगार या कोई पार्ट टाइम काम मिल सकता है.

Aquarius

02 मई 2020: आज का दिन आपके लिए बहुत उज्ज्वल और बहुत सारी उमीदों से भरा हुआ है. आज आप बहुत कठिन किस्म के मसलों को भी बहुत सरलता से सुलझा लेंगे और निपटा लेंगे. आप की जो भी नई योजनाएं हैं, उनके बारे में आप अपने निकट से निकट व्यक्ति को भी कुछ भी न बताएं. वास्तव में आपकी योजना और आपके इरादे इतने अनूठे हैं, कि वे सामान्य लोगों की समझ के दासरे से बाहर हैं. कल्पना की जितनी बड़ी उड़ान आप उड़ रहे हैं, वह हर किसी के वश की बात नहीं है और इसल कारण लोग आज आपकी बात समझने की स्थिति में नहीं हैं. आप उन्हें समझाने की कोशिश में भी न पड़ें. आप अपना काम शुरू कर दें. जब आपका काम सामने आने लगेगा, तो लोग अपने आप आपकी तारीफ करने लगेंगे. आज छोटे बच्चों के बीच और दूसरी ओर बहुत विद्वान लोगों के बीच आपका बहुत मन लगेगा. संतान और युवा लोगों से जुड़े मामलों, शिक्षा और राजनीति के क्षेत्रों में आज आप बहुत सफल रहेंगे. हालांकि आपको कड़ी मेहनत करनी होगी.

Pisces

02 मई 2020: आज चंद्रमा आपकी राशि से चौथा रहेगा. आज ग्रहों की स्थिति आपके लिए सकारात्मक नहीं है. आज का दिन आपके लिए किसी न किसी तरह की परेशानी और समस्याओं से भरा हुआ है. आप नकारात्मक भावनाओं से बचकर रहें. आज आपको जो भी काम करना है, उसके लिए पहले से योजना की योजना बना लें. अगर किसी काम में सफलता न मिले या विलंब हो, तो निराश न हों. आपको जो भी सफलता मिलनी है, उसके लिए अभी एक दो दिन प्रतीक्षा करनी होगी. तब तक धैर्य रखें. आज आपकी वेशभूषा में, बातचीत की शैली में और दिनचर्या में थोड़ा परिवर्तन होगा. इस परिवर्तन से आप प्रसन्न भी महसूस करेंगे. परिस्थितियां धीरे-धीरे आपके अनुकूल होती जाएंगी. आज आपको अपने महत्वपूर्ण कार्यों में मित्रों और परिवार वालों की पूरी मदद मिलेगी. रोमांस के मामलों में आज आप पहल न करें. आज कुछ नया न करें.

panchang-2-5

आज का पंचांग

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः वैशाख़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः नवमी प्रातः 11.36 तक है, 

वारः शनिवार, 

नक्षत्रः मघा रात्रि 11.40 तक, 

योगः वृद्धि अपराहन् 03.18 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः मेष, 

चंद्र राशिः सिंह, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 05.44, 

सूर्यास्तः 06.53 बजे।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।