कर्फ्यू पास मांगने पर तिलमिलाए निहंगों ने ASI का हाथ काट डाला, फरार
चंडीगढ़, 12 अप्रैल:
कोरोना ने पूरे देश में हाहाकार मचा रखा है. जहां एक ओर पुलिस लॉकडाउन पीरियड में सेफ्टी के लिहाज से लोगों को घरों में भेज रही हैं. वहीं कुछ लोग इन संगीन हालातों में भी माहौल में हिंसा फैलाने से बाज नहीं आ रहे. पंजाब के पटियाला में भी कुछ ऐसी ही सनसनीखेज वारदात देखने को मिली है. यहां के निहंग सिखों (परंपरागत हथियार रखने वाले और नीली लंबी कमीज पहनने वाले सिख) ने एक पुलिसकर्मी का हाथ पूरी तरह से काट दिया. इस हमले में दूसरे पुलिसकर्मी की भी घायल होने की खबर है.
पीजीआई में एडमिट है पुलिसकर्मी
ये घटना रविवार सुबह की है. जहां पंजाब के पटियाला में सब्जी मंडी के मेन गेट पर सिखों ने पुलिस पर हमला कर दिया. डीजीपी दिनकर गुप्ता ने बताया कि हमले में एसएसआई हरजीत सिंह का हाथ कट गया है. जिसके बाद उन्हें चंडीगढ़ पीजीआई में एडमिट कराया गया है. इस हमले में कई दूसरे पुलिसकर्मी और मंडी बोर्ड के पुलिस अधिकारी भी घायल हुए है. साथ ही सात लोगों की गिरफ़्तारी भी हुई है.
कर्फ्यू पास मांगने पर तिलमिलाए सिख
पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि उनसे (कर्फ्यू) पास दिखाने को कहा था, लेकिन उन्होंने अपनी गाड़ी से दरवाजे और वहां लगाए गए अवरोधकों पर टक्कर मार दी. इसके बाद उन लोगों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. एक सहायक उप निरीक्षक (एसएसआई) का तलवार से हाथ काट दिया. इसके अलावा पटियाला सदर थाने के प्रभारी की कोहनी में चोट आई है जबकि एक अन्य पुलिस अधिकारी की बांह में भी इस हमले में चोट आई है.
मौके से फरार हुए निहंग सिख
घायल एसएसआई को राजेंद्र अस्पताल ने जाया गया जहां से उसे पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया. एसएसपी से मिली जानकारी के मुताबिक हमले के बाद निहंग मौके पर फरार हो गए. मौके पर एडीजीपी राकेश चंद्र और कमांडो फ़ोर्स भी मौके पर पहुंच चुकी है. फरार सिखों की गिरफ़्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं. पंजाब के स्पेशल चीफ सेक्रटरी केबीएस सिद्धू ने बताया कि बलबेरा के गुरुद्वारे से 7 निहंगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से एक पुलिस फायरिंग में घायल हो गया था और उसे अस्पताल ले जाया गया है.