कर्फ्यू पास मांगने पर तिलमिलाए निहंगों ने ASI का हाथ काट डाला, फरार

चंडीगढ़, 12 अप्रैल:

कोरोना ने पूरे देश में हाहाकार मचा रखा है. जहां एक ओर पुलिस लॉकडाउन पीरियड में सेफ्टी के लिहाज से लोगों को घरों में भेज रही हैं. वहीं कुछ लोग इन संगीन हालातों में भी माहौल में हिंसा फैलाने से बाज नहीं आ रहे. पंजाब के पटियाला में भी कुछ ऐसी ही सनसनीखेज वारदात देखने को मिली है. यहां के निहंग सिखों (परंपरागत हथियार रखने वाले और नीली लंबी कमीज पहनने वाले सिख) ने एक पुलिसकर्मी का हाथ पूरी तरह से काट दिया. इस हमले में दूसरे पुलिसकर्मी की भी घायल होने की खबर है.

पीजीआई में एडमिट है पुलिसकर्मी

ये घटना रविवार सुबह की है. जहां पंजाब के पटियाला में सब्जी मंडी के मेन गेट पर सिखों ने पुलिस पर हमला कर दिया. डीजीपी दिनकर गुप्ता ने बताया कि हमले में एसएसआई हरजीत सिंह का हाथ कट गया है. जिसके बाद उन्हें चंडीगढ़ पीजीआई में एडमिट कराया गया है. इस हमले में कई दूसरे पुलिसकर्मी और मंडी बोर्ड के पुलिस अधिकारी भी घायल हुए है. साथ ही सात लोगों की गिरफ़्तारी भी हुई है.

कर्फ्यू पास मांगने पर तिलमिलाए सिख

पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि उनसे (कर्फ्यू) पास दिखाने को कहा था, लेकिन उन्होंने अपनी गाड़ी से दरवाजे और वहां लगाए गए अवरोधकों पर टक्कर मार दी. इसके बाद उन लोगों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. एक सहायक उप निरीक्षक (एसएसआई) का तलवार से हाथ काट दिया. इसके अलावा पटियाला सदर थाने के प्रभारी की कोहनी में चोट आई है जबकि एक अन्य पुलिस अधिकारी की बांह में भी इस हमले में चोट आई है.

मौके से फरार हुए निहंग सिख

घायल एसएसआई को राजेंद्र अस्पताल ने जाया गया जहां से उसे पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया. एसएसपी से मिली जानकारी के मुताबिक हमले के बाद निहंग मौके पर फरार हो गए. मौके पर एडीजीपी राकेश चंद्र और कमांडो फ़ोर्स भी मौके पर पहुंच चुकी है. फरार सिखों की गिरफ़्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं. पंजाब के स्पेशल चीफ सेक्रटरी केबीएस सिद्धू ने बताया कि बलबेरा के गुरुद्वारे से 7 निहंगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से एक पुलिस फायरिंग में घायल हो गया था और उसे अस्पताल ले जाया गया है.

लॉकडाउन के दौरान पार्टी करना पड़ा भारी, 3 युवतियों सहित 10 गिरफ़्तार

पंचकुला 12 अप्रैल :

कोरोना वायरस के बढ़ेत संक्रमण से बचने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के नियमों का जिला पुलिस द्वारा लोगों से शत प्रतिशत पालन करवाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए जिला पुलिस द्वारा गश्त की जा रही है तथा शहर में जगह जगह नाके भी लगाए जा रहे हैं। बावजूद इसके लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करने से बाज़ नहीं आ रहे हैं। इसके लिए जिला पुलिस इन लोगों के ख़िलाफ़ लॉकडाउन का उल्लंघन करने के कारण क़ानूनी कार्यवाही भी कर रही है। इसी के तहत लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में पुलिस थाना पिंजौर में लॉकडाउन के दौरान सरकार के आदेशों की उल्लंघना कर पार्टी इंजॉय करने के मामले में तीन युवतियों सहित 10 लोगो को गिरफ़्तार किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी अमरावती में सूचना प्राप्त हुई थी कि अलग अलग जगह से आकर dLF वैली में कुछ युवक तथा युवतियां एकत्रित होकर पार्टी मना रहे हैं तथा सरकार द्वारा लागू लॉकडाउन के आदेशों की उल्लंघन कर रहे हैं जिससे की महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने का ख़तरा हो सकता है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम महिला पुलिस कर्मचारी को साथ लेकर तुरंत मौक़े पर पहुँची तथा वहाँ जाकर फ्लैट चैक करने पर 7 व्यक्ति तथा 3 युवतिया मौजूद मिलें । पुलिस द्वारा इन सभी को हिरासत में ले लिया तथा पुलिस थाना पिंजौर मे अभियोग अंकित कर लॉकडाउन के नियमो का उल्लंघन करने पर धारा 188, 269 भा0द0सं0 के तहत कार्यवाही की गई है ।

पुलिस लॉकडाउन बुलेटिन

पंचकुला, 12 अप्रैल:

  •      जिला पंचकुला मे 600 पुलिस कर्मचारी दिन-रात मुस्तैद के साथ डियूटी कर रहे है#     लॉकडाउन के चलते जिला पंचकुला मे 46 पुलिस नाके लगाये गए है जिनमें 25 अंतरराज्यीय तथा 21 अंतरजिला है
  •     नाकाबंदी के दौरान जिला पंचकुला मे दिनांक 12.04.2020 को 1077 वाहनों को चैक किया गया    
  •     12 अप्रैल को कुल 05 फोन कॉल प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के सम्बंध मे बनाये गए कन्ट्रोल रूम मे प्राप्त हुई
  •     जिला पुलिस द्वारा लगभग 4280 फूड पैकेट्स बांटे गए, जिनमें से 375 पैकेट्स डियूटी पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों तथा लगभग 3905 पैकेट्स आमजन मे बांटे गए
  •     दिनांक 12.04.2020 को पुलिस द्वारा 137 क्वारंटाइन किए गए लोगो को चैक किया गया
  •     प्रशासन द्वारा बनाये गए शैल्टर होम मे 407 लोगो को पहुंचाया गया
  •     लॉकडाउन के दौरान लगाये गए नाकों पर नाकाबंदी के दौरान 2053 वाहनों का चालान किया गया तथा 129 वाहनों को इम्पाउंड किया गया जिनमे से 75 चालान दिनांक 12.04.2020 को किए गये ।
  •     अब तक कुल 125 वाहनों के चालान सी0सी0टी0वी0 कैमरा द्वारा किये गए
  •     पुलिस द्वारा लॉकडाउन के दौरान पैट्रोलिंग करने के लिए 14 पैट्रोलिंग वाहनों का बंदोबस्त किया गया है
  •     लॉकडाउन के नियमों की उल्लंघना करने वालो के खिलाफ 69 अभियोग अंकित किए गये है
rashifal 1

आज का राशिफल

Aries

12 अप्रैल 2020: आज आपको अपनी समस्या को हल करने के लिए उतरना होगा. आपके दो लोगों की समस्याओं के बीच फंसने की सबसे अधिक संभावना है और आप इसे उनके लिए हल करने वाले हैं. तो अपना समय लेने के लिए और पक्षों को समझाएं. उन लोगों के बीच छांटे बिना चीजों को पाने की कोशिश करें.

Taurus

12 अप्रैल 2020: आज दूसरे क्या कह रहे हैं इसे सुनें. अपने विचार रखना अच्छा है, लेकिन दूसरों को जो कहना है उसे सुनना भी अच्छा है. चीजें हमेशा इस बात पर नहीं चल सकती हैं कि आप उन्हें कैसे चाहते हैं. इसीलिए आपको आज दूसरों से सहमत होना सीखना होगा.

Gemini

12 अप्रैल 2020:  दूसरे लोगों की राय का सम्मान करना बहुत महत्वपूर्ण है. हम जानते हैं कि आपकी अपनी राय है और कोई भी आपको उन्हें बदलने के लिए नहीं कह रहा है. लेकिन यह सुनना भी अच्छा है कि दूसरे क्या कहना चाह रहे हैं. आप बस नई चीजें सीखेंगे और हो सकता है कि आप उनके साथ सहमत होना समाप्त कर दें.

Cancer

12 अप्रैल 2020: दूसरे लोग क्या कहते हैं, यह सुनना बहुत महत्वपूर्ण है. आप हमेशा सही नहीं हो सकते हैं, और आज आप यह महसूस करने जा रहे हैं. जब आज कोई बात कर रहा है तो वे जो कह रहे हैं उसे ध्यान से सुनें. इससे आपको अपने लिए अधिक ज्ञान प्राप्त करने में मदद मिलेगी. तो यह अच्छी बात है.

Leo

12 अप्रैल 2020:  भले ही आप अंतर्मुखी हों, कभी-कभी आपको अपनी राय देने की आवश्यकता होती है और आज उन दिनों में से एक है. आपको अन्य लोगों को यह बताने की आवश्यकता है कि आप क्या सोच रहे हैं, और आपके विचार क्या हैं. अन्यथा आप अपने आस-पास के सभी लोगों द्वारा दबाए जा रहे हैं.

Virgo

12 अप्रैल 2020: आज दूसरे लोगों के साथ राजनीति से बाहर रहने की कोशिश करें. आप बहस में पड़ सकते हैं. लेकिन इससे बचने के लिए,सबसे अच्छी बात यह है कि आप अपनी नाक अन्य लोगों के व्यवसाय से बाहर रख सकते हैं. अपने काम और अपने लक्ष्यों पर ध्यान दें. इस तरह आप किसी से भी टकराव समाप्त नहीं करेंगे.

Libra

12 अप्रैल 2020: आप अपने और किसी के बीच काम पर बहुत सी गलतफहमियाँ देखेंगे, और यह पूरी तरह से ठीक है. हर किसी की राय आपके साथ मेल नहीं खाती है. इसीलिए उन पर अपनी राय और विचारों के लिए मजबूर करने के बजाय, यह सबसे अच्छा है कि आप अपनी राय अपने तक ही रखें और उन्हें अपने तक ही रहने दें.

Scorpio

12 अप्रैल 2020: आपको हमेशा हर चीज का दोष नहीं उठाना पड़ेगा. आप किसी ऐसे व्यक्ति से परेशान हैं जो आपको चीजों के लिए दोषी ठहरा रहा है. लेकिन याद रखें कि यह आपकी गलती नहीं थी. उन्हें अपने रिश्ते को सुधारने के लिए क्षमा याचना करने दें. अपने लिए खड़े हों और उन्हें बताएं कि यह आपकी गलती नहीं थी.

Sagittarius

12 अप्रैल 2020: आज आपको अपने आस-पास के लोगों द्वारा आसानी से छेड़छाड़ की जा सकती है लेकिन ऐसा न होने दें. आप एक अच्छे व्यक्ति हैं और आप निश्चित रूप से अपने आप को अन्य लोगों को सुनने और उनके लिए चीजें करने जा रहे हैं. लेकिन यह आपको अपने स्वयं के कार्यों से विचलित कर सकता है. इसीलिए आज किसी की मदद करने से पहले अपना काम खत्म करें और सुनिश्चित करें कि आपके पास वह तैयार है.

Capricorn

12 अप्रैल 2020: आपका एक घनिष्ठ मित्र है जिसके साथ आप बहुत अधिक समस्याओं का सामना कर रहे हैं. वे आप तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन आप ठंडे हो रहे हैं. हम यह जानते हैं कि यह उनकी गलती है लेकिन आज यह सब माफ करने और भूलने के बारे में है. उस दोस्त को बुलाओ और उन्हें बताओ कि जो कुछ भी हो रहा है उसके लिए आप उन्हें माफ कर दें और शुरू करें. आपका बंधन निश्चित रूप से मजबूत होगा.

Aquarius

12 अप्रैल 2020: आपकी राय आज किसी प्रियजन के साथ टकरा सकती है लेकिन यह आपको बहुत नीचे नहीं जाने देगा. हर कोई आपकी राय के समान नहीं हो सकता है इसीलिए कभी-कभी थोड़ा सा तर्क देना ठीक है. हालांकि सुनिश्चित करें कि आप इसे हाथ से निकलने नहीं देंगे. उनकी राय का सम्मान करें और वे आपका सम्मान करेंगे.

Pisces

12 अप्रैल 2020: कभी-कभी दूर से चीजें बेहतर तरीके से की जाती हैं. इसका मतलब है कि यदि आपके पास किसी के साथ थोड़ा सा झगड़ा है, तो आज कुछ भी नहीं कहना सबसे अच्छा है. यह कहना कि आपके पास इस व्यक्ति के साथ कोई समस्या है आज बहुत सारी समस्याएं पैदा कर सकता है. इसीलिए दिन के लिए इस पर पकड़ बनाना सबसे अच्छा है और शायद आप इसे कल को हल करने के लिए प्राप्त कर सकते हैं.

आज का पंचांग

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः वैशाख़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः पंचमी सांय 05.16 तक है, 

वारः रविवार, 

नक्षत्रः ज्येष्ठा सांय 07.13 तक, 

योगः वरीयान रात्रि 08.54 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः मीन, 

चंद्र राशिः वृश्चिक, 

राहु कालः सायं 4.30 से सायं 6.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.04, 

सूर्यास्तः 06.41 बजे।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर रविवार को पान खाकर लाल चंदन, गुड़ और लड्डू का दान देकर यात्रा करें।