मुझे डर यह है कि महामारी के प्रकोप के बाद विश्व पहले की दुनिया की तरह बदतर हो जाएगा: जीन-यवेस ली ड्रियन

  1. हम वैसा ही सम्‍मान चाहते हैं, जैसा चीन चाहता है- फ्रांस के विदेश मंत्री
  2. अंतरराष्ट्रीय समन्‍वय में बढ़ती दरार को देख रहे हैं- फ्रांस के विदेश मंत्री
  3. फ्रांस के विदेश मंत्री ने कहा- यह संघर्ष विश्व शक्तियों के बीच के संतुलन के लिए एक खाई की तरह

चीन ने प्रकोप को लेकर किसी भी प्रकार की जानकारी को छिपाने या इस वायरस के कारण हुई मौतों की संख्‍या के बारे में झूठ बोलने से इनकार किया है. उसने तो यहां तक कह दिया है कि हो सकता है कि अमेरिकी सेना ने इस महामारी की शुरुआत की हो. ऐसी स्थितियां लंबे समय तक चलने वाले व्यापार युद्ध की ओर भी इशारा करती हैं.

इस रस्साकशी के बीच यूरोप के लिए यह आवश्यक था कि वह अपना ‘नेतृत्व’ खोजे. वहीं चीन को यूरोपीय संघ का ‘सम्मान’ करना चाहिए, जो हमेशा ऐसा नहीं  करता है : फ्रांस के विदेश मंत्री जीन-यवेस ली ड्रियन

पेरिस: 

कोरोना वायरस की महामारी वैश्विक कूटनीति में ‘दरार’ डाल रहा है. ऐसा फ्रांस के विदेश मंत्री जीन-यवेस ली ड्रियन का कहना है. सोमवार को प्रकाशित हुए एक इंटरव्‍यू में उन्‍होंने कहा कि यह वायरस अमेरिका-चीन की प्रतिद्वंद्विता को बढ़ा रहा है और ये बहुपक्षवाद को कमजोर कर रहा है.

ली ड्रियन ने मोंडे अखबार से कहा, “मुझे लगता है कि हम वर्षों से अंतरराष्ट्रीय समन्‍वय में बढ़ती दरार को देख रहे हैं. इस महामारी ने इसे जारी रखते हुए शक्तियों के बीच संघर्ष को और बढ़ाया है. मुझे डर यह है कि महामारी के प्रकोप के बाद विश्व पहले की दुनिया की तरह बदतर हो जाएगा.”  

चीन ने जिस तरह इस प्रकोप के प्रबंधन को लेकर रवैया अपनाया और उससे दुनियाभर में 1,64,000 से अधिक लोगों की जानें गई हैं, उसके बाद अमेरिका के नेतृत्व में पश्चिम में चीन को लेकर आलोचना बढ़ रही है. इस महामारी ने वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित किया है.

यह वायरस दिसंबर में चीनी शहर वुहान में पैदा हुआ और फिर दु‍निया में फैल गया. अमेरिका इस महामारी की चपेट में आने वाला ऐसा देश है, जहां संक्रमण के मामलों और मौतों की संख्‍या दुनिया में सबसे ज्‍यादा है.

हालांकि चीन ने प्रकोप को लेकर किसी भी प्रकार की जानकारी को छिपाने या इस वायरस के कारण हुई मौतों की संख्‍या के बारे में झूठ बोलने से इनकार किया है. उसने तो यहां तक कह दिया है कि हो सकता है कि अमेरिकी सेना ने इस महामारी की शुरुआत की हो. ऐसी स्थितियां लंबे समय तक चलने वाले व्यापार युद्ध की ओर भी इशारा करती हैं.

पिछले सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विश्व स्वास्थ्य संगठन को दी जाने वाली फंडिंग को रोकने की घोषणा की थी. साथ ही ट्रंप ने कहा कि यूएन की यह बॉडी बीजिंग के आगे झुक गई है.

ली ड्रियन ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति का यह कदम ‘बहुपक्षवाद के लिए एक और चुनौती’ था. ट्रंप के ऐसे रवैये के चलते अमेरिका पहले ही कई अंतरराष्ट्रीय निकायों और समझौतों से पीछे हट चुका है.

उन्होंने कहा कि यह संघर्ष विश्व शक्तियों के बीच के संतुलन के लिए एक खाई की तरह है. इसे हमने पहले ही मतलब महामारी से पहले चीनी-अमेरिकी प्रतिद्वंद्विता के साथ उभरते देखा था.

ली ड्रियन ने आगे कहा कि इस तरह अमेरिका का वैश्विक नेतृत्व की भूमिका से ‘पीछे हटना’ विभिन्न प्रमुख सवालों पर सामूहिक कार्रवाई में बाधा डाल रहा था और चीन को इस भू‍मिका के लिए दावा करने को प्रेरित कर रहा था.

उन्‍होंने कहा, इस रस्साकशी के बीच यूरोप के लिए यह आवश्यक था कि वह अपना ‘नेतृत्व’ खोजे. वहीं चीन को यूरोपीय संघ का ‘सम्मान’ करना चाहिए, जो हमेशा ऐसा नहीं  करता है.

ली ड्रियन बीजिंग पर इस मामले को लेकर भी बरसे. जिसमें बीजिंग ने फ्रांसीसी केयर होम्‍स के कर्मियों की यह कहकर छवि खराब करने की कोशिश की थी कि इन कर्मियों ने रातभर के लिए अपने पद पर काम करना छोड़ दिया था, जिससे कई बूढ़े लोगों की भूख और बीमारी से मृत्यु हो गई.

इन दावों पर स्‍पष्‍टीकरण देने के लिए चीनी राजदूत को बुलाया गया था. ली ड्रियन ने कहा, “हम वैसे ही सम्मान की उम्मीद करते हैं, जैसे चीन खुद सम्मान चाहता है.”

rashiphal-500x500

आज का राशिफल

Aries

21 अप्रैल 2020: धन लाभ के योग हैं‌. दुश्मनों पर जीत मिल सकती है‌. नौकरी में प्रोग्रेस होगी‌. आपका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा‌, दिन अच्छा है‌. ज्यादातर मामलों में आप नुकसान से बच जाएंगे‌. कुछ लोगों के साथ रिश्तों में सुधार आ सकता है‌. दोस्तों से मदद मिल सकती है‌. संतान से सुख और आर्थिक मदद मिलने के योग बन रहे हैं‌.

Taurus

21 अप्रैल 2020: आपकी बात और काम का असर भी लोगों पर हो सकता है‌. लोग आपकी बातें सुनेंगे‌. ऑनलाइन मीटिंग का बुलावा भी आज आपको मिल सकता है‌. परिवार वालों का पूरा समर्थन और सहयोग मिलेगा‌. दूर स्थान के लोगों से बातचीत होगी‌. आप घर पर आराम कर सकते हैं‌. आज आप पुराने विवाद निपटाने का मन बना सकते हैं‌.

Gemini

21 अप्रैल 2020: पैसों की स्थिति में सुधार हो सकता है‌. इनकम बढ़ाने के कुछ अच्छे मौके भी आपको मिल सकते हैं‌. जिनसे आप खुद भी हैरान हो सकते हैं‌. हाल ही में कुछ नए दोस्त मिल सकते हैं‌. आप अपनी पसंद या मनमर्जी के कामों के लिए उत्सुक होंगे‌. जिस स्थिति का सामना कर रहे हैं, उससे आपको फायदा ही होगा‌. जो खास बात हो उसे गंभीरता से ही लें‌. आज अपनी सोच पॉजिटिव रखें और काम करने के तरीके में बदलाव करें‌. सब ठीक हो जाएगा‌.

Cancer

21 अप्रैल 2020: आपका पूरा ध्यान अपने करियर में आगे बढ़ने पर होगा‌. आप थोड़े मूडी और थोड़े ज्यादा ही संवेदनशील हो सकते हैं‌. दिन सामान्य रहेगा‌, सुखद घटनाएं होंगी‌. परिवार के साथ अच्छे से समय बीतेगा‌. आप जिसे अपनी समस्या समझ रहे हैं, वही थोड़े समय बाद आपके लिए जीवन में पॉजिटिव बदलाव लाने वाली साबित हो सकती है‌.

Leo

21 अप्रैल 2020: आज किसी भी कठिन परिस्थिति में कई लोग आपका साथ देने के लिए तैयार रहेंगे‌. ज्यादातर दोस्त आपके साथ हैं और आपका साथ निभाएंगे‌. कुछ दोस्त गुप्त रुप से भी आपकी मदद कर सकते हैं‌. अच्छा समय चल रहा है‌. आपका मन प्रसन्न रहेगा‌. आर्थिक परेशानियां भी खत्म हो सकती हैं‌. नई जिम्मेदारी भी आपको मिल सकती है‌.

Virgo

21 अप्रैल 2020: आपके लिए दिन सामान्य रहेगा‌. लेन-देन और निवेश के मामलों में नई प्लानिंग करेंगे‌. आपके आसपास चहल-पहल भी रहेगी‌. आपकी एकाग्रता चरम पर होगी और एक साथ कई काम भी संभालने पड़ सकते हैं‌. लोगों से मिलने या परिवार के साथ कहीं जाने का कार्यक्रम बन सकता है‌. काम और मेहनत दोनों ज्यादा रहेंगे लेकिन आपको सफलता मिल सकती है‌.

Libra

21 अप्रैल 2020: आपके काम रुकेंगे नहीं‌. कोई काम एक बार जब शुरू हो जाएगा तो आपके संकोच भी दूर हो जाएंगे‌. कुछ लोग आपसे ज्यादा ही अपेक्षाएं रख सकते हैं‌. दूसरों की जरूरतों को पूरा करने पर आपको ध्यान देना होगा‌. आज सामने आने वाले अवसरों पर निगाह रखें‌. इससे आपकी पैसों की स्थिति में सुधार हो सकता है‌. तुला राशि वाले लोगों के लिए समय अच्छा है‌. साथ वाले लोगों की मदद मिल सकती है‌. समय से काम भी पूरे हो जाएंगे‌.

Scorpio

21 अप्रैल 2020: पद, वेतन या आपके अधिकार बढ़ सकते हैं‌. नई चीज भी आप सीख सकते हैं‌. प्रेमी के साथ संबंधों और नजदीकी रिश्तों के मामलों में प्रगति होगी‌. आपके संबंध मजबूत हो सकते हैं‌. दिमाग में उथल-पुथल हो सकती है लेकिन आपको फायदा भी होगा‌. जितना हो सके प्रैक्टिकल रहें‌. नौकरी में खुद के प्रदर्शन पर ध्यान दें तो बेहतर रहेगा‌.

Sagittarius

21 अप्रैल 2020: महत्वपूर्ण लोगों के साथ आपका बहुत अच्छा तालमेल रहेगा‌. महत्वपूर्ण रिश्ते और अच्छे हो सकते हैं‌. पैसों की स्थिति को लेकर थोड़ा विचार भी कर सकते हैं‌. कुछ नई जिम्मेदारियां भी आपको मिल सकती है‌. जिन्हें खुशी-खुशी स्वीकार करना आपके लिए अच्छा रहेगा‌. गोचर कुंडली का पंचम चंद्रमा आपकी योजनाओं को सफल बना सकता है और आपको सफलता देगा‌. कुछ अनसुलझे सवाल आपके सामने आ सकते हैं‌. परिवार में एकजुटता रखें‌.

Capricorn

21 अप्रैल 2020: बिजनेस और नौकरी में कुछ अच्छा होने के इशारे मिल सकते हैं‌. किसी खास मामले को लेकर परिवार से बातचीत हो सकती है‌. अपने किसी शौक के कारण आप व्यस्त हो सकते हैं‌. किसी जरूरी पार्टनरशिप की दिशा में प्रगति होने के भी योग बन रहे हैं ‌. कुछ जिम्मेदारियां और जरूरी काम आपको निपटाने पड़ सकते हैं‌. निवेश करने या किसी को आर्थिक मदद देने के पहले सलाह कर लें‌.

Aquarius

21 अप्रैल 2020: पुराने संबंधों को मजबूत करने में सफलता मिलेगी‌. कोई एक्स्ट्रा काम हाथ में लेने के पहले इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आपको रोज की कुछ जिम्मेदारियां भी निभानी हैं‌. दूसरों की मदद करेंगे और इससे आपको खुशी मिलेगी‌. धन लाभ हो सकता है‌. आपके सोचे हुए काम भी पूरे हो जाएंगे‌. आपको कुछ ऐसे अनुभव हो सकते हैं जो इसके पहले कम ही हुए हों‌. पिता से मदद मिल सकती है.

Pisces

21 अप्रैल 2020: आपकी लाइफ में कोई बड़ा बदलाव भी हो सकता है‌. परेशानियां कम हो सकती हैं‌. आपके मन में जो भी बातें घूम रही हैं, उन पर किसी और के साथ सोच-विचार करेंगे, तो फायदा होगा‌. आपके पास समय भी ज्यादा रहेगा‌. ज्यादातर मामलों में सफल हो जाएंगे‌. घर-परिवार में आपके लिए बहुत काम हो सकता है‌. किसी नई बात, योजना या काम के लिए दिन सही है‌. कुछ नया करें तो आपके लिए अच्छा रहेगा‌. प्रेम के मामलों मे सफलता मिल सकती है‌.

आज का पंचांग

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः वैशाख़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः चतुर्दशी अरूणोदयकाल 05.38 तक है, 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः उत्तराभाद्रपद रात्रि 10.23 तक, 

योगः वैधृति रात्रि 09.26 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः मेष, 

चंद्र राशिः मीन, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.54, 

सूर्यास्तः 06.46 बजे।

नोटः मासशिवरात्रि व्रत है।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन, मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।