कोरोना के खिलाफ जंग में पीएम मोदी की अपील के बाद देशवासी आज रात 9 बजे 9 मिनट दीया, कैंडल, मोबाइल फ्लैश और टार्च जलाकर एकजुटता का परिचय देंगे. लोग दीया जलाने की तैयारी कर लिए हैं.
नई दिल्ली:
कोरोना वायरस के खिलाफ पूरे देश ने एकजुट होकर प्रकाश पर्व मनाया. पीएम मोदी की अपील पर एकजुट होकर देश ने साबित कर दिया कि कोरोना के खिलाफ हिंदुस्तान पूरी ताकत से लड़ेगा. देश के इस संकल्प से हमारी सेवा में 24 घंटे, सातों दिन जुटे कोरोना फाइटर्स का भी हौसला लाखों गुना बढ़ गया. गौरतलब है कि पूरी दुनिया कोरोना महामारी की चपेट में हैं. अमेरिका और ब्रिटेन जैसे विकसित देश कोरोना के आगे बेबस और लाचार नजर आ रहे हैं लेकिन भारत के संकल्प की वजह से देश में कोरोना संक्रमण विकसित देशों के मुकाबले कई गुना कम है.
Live Updates-
कोरोना के खिलाफ एकजुट हुआ भारत, प्रकाश से जगमगाया पूरा देश
पीएम मोदी की अपील पर हिंदुस्तान ने किया कोरोना के खिलाफ जंग का ऐलान
कोरोना के खिलाफ जापान में जला पहला दीया,
कुछ देर बाद 130 करोड़ हिंदुस्तानी लेंगे एकजुटता का संकल्प
अमित शाह ने जलाए दीये
दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह ने अपने आवास पर सभी लाइट बंद करने के बाद मिट्टी के दीपक जलाए.
योगी आदित्यनाथ ने जलाया दीया
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दीया जलाकर एकता की पेश की मिसाल. दीए की रोशनी से बनाया ऊं.
अनुपम खेर ने जलायी मोमबत्ती
अनुप खेर ने दीया जलाकर दिया एकता का संदेश
बता दें कि पीएम मोदी ने शुक्रवार को अपील की थी कि पूरे देश के लोग रविवार रात 9 बजे घर की बत्तियां बुझाकर अपने कमरे में या बालकनी में आएं और दीया, कैंडिल, मोबाइल और टॉर्च जलाकर कोरोना के खिलाफ जंग में अपनी एकजुटा प्रदर्शित करें.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/navjivanindia_2020-04_148487f8-a244-4808-a0a3-f67f62f61ceb_WhatsApp_Image_2020_04_05_at_9_16_56_PM.jpeg6751200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-04-05 18:07:362020-04-05 18:13:52मोदी के आवाहन पर भारत ने दिखाई एकता, की दीपावली
निजामुद्दीन मरकज के दिल्ली जमात के सर्वेसर्वा मौलाना मोहम्मद साद का कोरोना वायरस लॉकडाउन को पलीता लगाने का आह्वान नित नए रंग लेकर आ रहा है. क्वेरंटाइन सेंटरों में तबलीगी जमात के सदस्यों का डॉक्टरों और नर्सों से ‘नंगा नाच’ मानो कम नहीं था. रविवार को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एय़रपोर्ट से चोरी-छिपे तरीके से मलेशिया भागने की फिराक में जुटे मलेशिया के 8 नागरिकों को हिरासत में लिया गया है. आईजीआई एयरपोर्ट में हिरासत में लिए गए सभी लोग निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे.
नई दिल्ली:
निजामुद्दीन के तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए मलेशिया के 8 नागरिकों को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (दिल्ली एयरपोर्ट) पर पकड़ा गया है. बताया जा रहा है कि ये सभी मलेशिया मालिंदो एयर रिलीफ फ्लाइट में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे. ये फ्लाइट राहत सामग्री लेकर आई थी. हालांकि, आईजीआई इमिग्रेशन के अधिकारियों ने इन लोगों को ट्रेस कर लिया और फ्लाइट में चढ़ने से पहले ही पकड़ लिया. उन्हें अब पुलिस को सौंप दिया जाएगा.
जमात के सदस्यों के संक्रमित होने से तेजी से बढ़ी संख्या
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कहर से दुनिया के अधिकांश देश बेहाल हैं. भारत में संक्रमितों की संख्या 3000 पार कर गई है और ये संख्या तेजी से बढ़ रही है. यहां यहां कतई नहीं भूलना चाहिए कि निजामुद्दीन इलाके में तबलीगी जमात के कार्यक्रम का मामला सामने आने के बाद से कोरोना मरीजों की संख्या में एकदम से इजाफा हो गया है. ऐसे में तबलीगी जमात से जुड़े विदेशियों को भी एयरपोर्ट पर कस्टडी में ले लिया जा रहा है. बताया जा रहा है कि ये सभी मलेशिया से राहत सामग्री लेकर आए फ्लाइट में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे. इमिग्रेशन अधिकारियों ने उन्हें ट्रेस कर लिया.
मलेशिया भागने की फिराक में थे
ये सभी लोग हाल ही में हुए तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे. IGI इमिग्रेशन विभाग ने मलेशिया के लिए मालिंदो एयर रिलीफ फ्लाइट में सवार होने की कोशिश करते हुए इन लोगों को पकड़ा. उन्हें पुलिस अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा. बता दें कि निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के कार्यक्रम में पिछले महीने हजारों लोग शामिल हुए थे. इनमें भारत के अलावा 16 अन्य देशों के नागरिक भी शामिल हुए थे. इनमें बड़ी संख्या में लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में अब तक एक हजार से अधिक जमाती कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. देश में आए कुल मामलों में करीब 30 फीसदी इनकी हिस्सेदारी है.
617 लोगों में कोरोना के लक्षण
निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात के मुख्यालय में जमात के 2300 से अधिक कार्यकर्ता रूके हुए थे और उन्हें पिछले तीन दिनों में वहां से निकाला गया. इनमें से 617 लोगों में कोविड-19 के लक्षण सामने आने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि शेष को अलग रखा गया है. गृह मंत्रालय ने मंगलवार को कहा था कि 21 मार्च को देश के विभिन्न स्थानों पर तबलीगी जमात की शाखाओं में करीब 824 विदेशी रुके हुए थे.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/yq-indiascreening0-05022021.jpg520780Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-04-05 14:52:312020-04-05 14:52:48तबलिगी जमात के 8 मलेशियाई आईजीआई से गिरफ्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोनावायरस से देश में बढ़ते संकट के बीच न केवल अभी तक देशवासियों को कई बार संबोधित कर चुके हैं बल्कि वह समय समय पर देशवासियों, कोरोना पीड़ित मरीज जो ठीक हो कर घर पहुंच चुके हैं उनके साथ-साथ देश के खिलाड़ियों से भी बात की. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पूर्व प्रधानमंत्री, पूर्व राष्ट्रपति सहित विपक्ष के नेताओं से भी बात की है.
नई दिल्ली.
कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण देश भर में लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में इसे रोकने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) लगातार प्रभावी कदम उठा रहे हैं. वहीं खबर है कि कोरोना वायरस (Covid-19) के खिलाफ लड़ाई में पीएम मोदी कोई बड़ा उठा सकते हैं. दरअसल सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से फोन पर बातचीत की है. इसके अलावा उन्होंने विपक्ष के कई नेताओं से भी बात की, जिसमें सोनिया गांधी से लेकर ममता बनर्जी तक शामिल हैं. बताया कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राजनीतिक दलों को एक मंच पर लाने की कोशिश में जुटे हैं.
कई बड़े नेताओं से की बात
सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी ने सबसे पहले पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से बातचीत की, जो किसी जमाने में कांग्रेस के संकटमोचक माने जाते थे. इसके अलावा उन्होंने पूर्व पीएम डॉक्टर मनमोहन सिंह को भी कॉल किया. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल से भी बातचीत की. इस सिलसिले में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी बातचीत की. इसके अलावा समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव, तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, बीजू जनता दल सुप्रीमो और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक, डीएमके चीफ एमके स्टालिन और तेलंगाना के सीएम केसीआर से भी फोन पर बात की. उन्होंने अकाली दल के सीनियर नेता प्रकाश सिंह बादल को भी फोन मिलाया.
इन मुद्दों पर हुई चर्चा
सूत्रों के मुताबिक, बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए उठाए गए कदमों पर चर्चा की. साथ ही उन्होंने इस गंभीर मसले पर बाकी नेताओं की राय ली और आगे के कदमों के लिए सहयोग मांगा.
बता दें कि पिछले महीने पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश भर में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया था. लेकिन सोनिया गांधी सहित कांग्रेस के कई नेताओं ने सरकार पर आरोप लगाया था कि बिना तैयारी के लॉकडाउन को लागू कराया गया है. हालांकि पीएम मोदी और बीजेपी के सारे नेता कह रहे हैं कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए उनके पास कोई चारा नहीं था. पीएम मोदी कई बार ये दोहरा चुके हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग ही इस वायरस से बचने का सबसे कारगर तरीका है.
पीएम मोदी ने इससे पहले गुरुवार को देश के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत की थी. उस दौरान उन्होंने लॉकडाउन खत्म होने की सूरत में उन सभी से आगे लोगों को सड़कों पर निकलने से रोकने के लिए रोडमैप मांगा था.
खिलाड़ियों से भी की थी बात
पिछले दिनों शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों को कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के लिए पांच एस यानी संकल्प, संयम, सकारात्मकता, सम्मान और सहयोग का मंत्र दिया था. पीएम मोदी के साथ इस वीडियो कांफ्रेंस में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में कई प्रमुख क्रिकेटर शामिल हैं. इनमें सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और विराट कोहली के अलावा विश्व कप विजेता पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान, युवराज सिंह और केएल राहुल का नाम भी है.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/pm-modi-1-1.jpg500972Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-04-05 13:39:112020-04-05 13:41:55विपक्षी नेताओं से मोदी की वार्ता देती है बड़े कदम के संकेत
Chandigarh police achieved a
major success by nabbing 01 notorious criminal namely Sagar Kumar S/O Surender Kumar R/O House
No.12 Bank colony Mani majra age 23 hours, who is involve in snatching case and vehicle theft cases.
The
brief facts of the case are that on dated 02.04.2020, FIR NO.49,U/S 379-A,356
IPC added 411 IPC was registered in this Police station on
the complaint of Smt.Poonam Kumari w/o
Jawalla Parsad R/O h no. 378, Mohalla Dera sahib Gurudwara, Mani Majra,
Chandigarh. Age-48 yrs. she stated that
she was purchasing vegetable from vendor
from near her street in the
meantime 01 activa rider looking hindu gentle man came from her behind and
snatched her gold chain weight approx 15
gm and fled away from the spot.
During
course of investigation a team was constituted in the supervision of SDPO/East alongwith INSP/SHO PS Mani Majra including
other police officials and on secret information a naka was laid down near
railway under bridge near Town and on the identification of complainant the
accused person namely Sagar Kumar S/O Surender Kumar R/O House No.12 Bank
colony Mani majra age 23 years has been arrested alongwith stolen activa no.HR-03-U-9568 which was stolen
from Rajiv Colony Panchkula and stolen gold chain of above mentioned case has been recovered from his possession ,During
further investigation accused person disclosed that he has also committed 01
snatching in the area of Mani Majra and
01 vehicle theft and by arresting the
accused 03 cases of this police station i.e., FIR NO.49,dated 02.04.2020 U/S
379-A,356 IPC added 411 IPC FIR NO.53, 03.04.2020U/S 379 IPC added 411 IPC
regarding stolen of Honda
AVAITOR No. CH01AY 4395, WHITE Color which was recovered from parking area of shivalik garden
Mani Majra and FIR
NO.41, dated 23.03.2020 U/S 379-A IPC added 411 IPC regarding the snatching of
gold chain which has been recovered from
back side Bitta petrol pump on the identification of complainant.
Case history of accused Sagar Kumar .
SR
NO.
PS
FIR
NO. date
U/S
Vehicle
theft/Article snatched
Mani
Majra
41
23.03.2020
379-A,356IPC
added 411 IPC
Gold
Chain
Mani
Majra
49
02.04.2020
379-A,356IPC
added 411 IPC
Gold Chain
Mani
Majra
53
03.04.2020
379
IPC added 411 IPC
AVAITOR No. CH01AY 4395
PS-14,Panchkula
106
05.04.2020
379
IPC
HR-03-U-9568 taken into Police possession u/s 102 CrPc
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/Picture1.jpg1020964Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-04-05 13:19:252020-04-05 13:19:28Notorious Snatcher Nabbed
Due to COVID-19 pandemic in the country, the Panjab University, Chandigarh has rescheduled the date of entrance test for PU-CET (U.G.)-2020 as 16th May 2020 instead of 26th April 2020 for admission to B.Pharmacy and B.Sc. (Hons. School), informed Prof Parvinder Singh, Controller of Examinations.
He added that the last date for submission of information on the website to generate the Bank challan has also been extended from 10th April 2020 to 4th May 2020. The candidates can also pay their fee through Net Banking / Debit Card/ Credit Card. After successful online payment, candidate will be able to complete his/her form immediately. Detailed revised schedule is also available on the website. To apply, please visit the website https://cetug.puchd.ac.in
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/PU-CET-UG-Common-Entrance-Test.jpg271507Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-04-05 13:08:412020-04-05 13:08:44PU-CET (U.G.)-2020 will held on 16th May 2020 instead of 26th April 2020 for admission to B.Pharmacy and B.Sc. Hons.
कोरोना को लेकर कम्युनल पोस्ट शेयर किए जाने पर चंडीगढ़ में पहली एफआईआर दर्ज -पहला मामला सारंगपुर थाने में दूसरा सेक्टर 3 थाने में साइबर सेल की जांच के बाद किया गया दर्ज -चंडीगढ़ पुलिस को ट्विटर अकाउंट पर मिली थी शिकायत -फेसबुक ग्रुप में कम्युनल पोस्ट को लेकर दी गई थी शिकायत -पुलिस ने ग्रुप के एडमिन पर दर्ज की एफआईआर
चंडीगढ:
कोरोना को लेकर फैलाई जाने वाली अफवाहों और धर्म विशेष पर की जाने वाली टिप्पणी अब आपको काफी महंगी पड़ सकती हैं। शनिवार देर शाम चंडीगढ़ पुलिस की साइबर सेल ने फेसबुक पर एक धर्म विशेष के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर आई शिकायतों पर एफआईआर दर्ज की है।
पहली शिकायत सारंगपुर थाने मैं दर्ज की गई। जिसमें फेसबुक ग्रुप के ही एक सदस्य द्वारा चंडीगढ़ पुलिस के ट्विटर अकाउंट पर की गई। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि ग्रुप के एक सदस्य ने धर्म विशेष को लेकर वीडियो पोस्ट करने के साथ ही आपत्तिजनक टिप्पणी की। जिसे समर्थन देते हुए फेसबुक ग्रुप के एडमिन ने भी इसे बकायदा शेयर करते हुए गलत टिप्पणियां की है। वही दूसरा मामला सेक्टर 3 थाने में दर्ज किया गया। यहां भी एक व्यक्ति ने पुलिस को फेसबुक पर धर्म विशेष के खिलाफ गलत टिप्पणी करने की शिकायत दर्ज कराई है। दोनों ही मामलों में साइबर सेल की ओर से की गई प्रारंभिक जांच के बाद संबंधित थाना पुलिस ले केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ पुलिस ट्विटर अकाउंट पर एक फेसबुक अकाउंट पर कम्युनल पोस्ट शेयर किए जाने की शिकायत मिली थी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक शिकायतकर्ता ने बताया कि सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर एक ग्रुप बना हुआ है। वह खुद भी उस ग्रुप का मेंबर है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि फेसबुक ग्रुप में कोरोना को एक धर्म विशेष से जोड़ते हुए गलत टिप्पणी की गई है। ग्रुप में वीडियो के साथ फोटो अपलोड हुए हैं और बकायदा पोस्ट के ऊपर धर्म विशेष के बारे में लिखा गया है। आरोपों के मुताबिक पहले मेंबर ने यह हरकत की। जिसके बाद फेसबुक ग्रुप के एडमिन ने भी इसे शेयर करते हुए टिप्पणी की। मामले की गंभीरता को देखते हुए चंडीगढ़ पुलिस की साइबर सेल टीम ने प्रारंभिक जांच के बाद उक्त फेसबुक ग्रुप के एडमिन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।
केस- 2 कोरोना को लेकर धर्म विशेष पर फेसबुक अकाउंट पर की गई टिप्पणी को लेकर दूसरा केस सेक्टर 3 थाने में दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता का आरोप है कि आरोपी ने फेसबुक पोस्ट के जरिए एक धर्म विशेष के खिलाफ पोस्ट डाल लोगों को भड़काने का काम किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल की ओर से की गई प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के बाद सेक्टर-3 थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/timthumb.jpg5231000Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-04-05 03:24:432020-04-05 03:51:22एडमिन अपने ग्रुप पर डाली गयी पोस्ट के लिए होंगे जिम्मेदार
05 अप्रैल 2020: दोस्तों और भाइयों से सहयोग मिलेगा. नए काम शुरू होंगे और सोचे हुए काम भी पूरे होंगे. संपत्ति के कामकाज पर ध्यान देंगे. आपका पराक्रम बढ़ सकता है. सौदेबाजी में बहुत अच्छी सफलता भी मिलने के योग हैं. आपका दिन परिवार, निजी जीवन और पैसों के मामले में ही बीत सकता है. जरूरी कामों की योजना बन सकती है. अपनी जिम्मेदारियों पर पूरा ध्यान दें. पार्टनर के लिए समय निकालें. सेहत के मामले में सावधानी जरूर रखें.
05 अप्रैल 2020: किसी नकारात्मक मामले में फंसे तो आप कोई महत्वपूर्ण मौका भी गंवा सकते हैं. आज आप न कोई फैसला लें और न ही कोई निष्कर्ष निकालें. स्वभाव में तेजी या थोड़ी उलझन रहेगी. दिन आपके लिए थोड़ी सावधानी भरा रहेगा. आज सोच-समझकर बोलें. आज आप दूसरे की बात भी सुनने का ध्यान रखें. पार्टनर के साथ वाहन चलाते समय सावधानी रखें. सेहत ठीक-ठाक ही रहेगी. अच्छा भोजन भी मिलेगा.
05 अप्रैल 2020: परेशानियों से निपटने के लिए दिन अच्छा रहेगा. कोई नया ऑफर भी मिल सकता है. सोचे हुए काम शुरू कर दें, आपके काम जल्दी ही पूरे हो जाएंगे. रोजमर्रा के काम पूरे होने में कोई रुकावट नहीं आएगी. आप आगे भी बढ़ेंगे. महत्वपूर्ण मीटिंग और काम करने के लिए दिन शुभ है. समस्याएं भी जल्दी ही खत्म हो जाएंगी.
05 अप्रैल 2020: लव लाइफ में गलतफहमियां हो सकती हैं. किसी मामले में लापरवाही न करें. जॉब और बिजनेस में लापरवाही या जल्दबाजी न करें. सोचे हुए काम पूरे होने में थोड़ा समय लग सकता है. आज किसी भी काम में आपको मेहनत ज्यादा करनी पड़ सकती है. कर्क राशि वाले लोग आज सेहत के मामले में लापरवाह न रहें.
05 अप्रैल 2020: आज आपके सोचे हुए कुछ काम पूरे नहीं हो पाएंगे. कई तरह के विचारों में आज आप उलझ सकते हैं. आप अपने पैसे संभाल कर रखें. लेन-देन और निवेश के मामले में सोच-समझकर फैसला लें. मन में कोई समस्या या परेशानी रहेगी. कड़वी बातें न करें. आज कोई प्लान न बनाएं, पुराने काम निपटा लें, संभलकर रहें. काम में मन नहीं लगने से परेशानी बढ़ सकती है. सेहत के मामले में दिन अच्छा है.
05 अप्रैल 2020: बिजनेस में कुछ नई योजनाओं पर काम शुरू हो सकता है. पार्टनर से सहयोग और सुख मिलेगा. लव लाइफ के लिए दिन अच्छा रहेगा. आज सोचे हुए कुछ काम पूरे हो जाएंगे. आपकी मुलाकात महत्वपूर्ण लोगों से हो सकती है. अचानक कोई तरीका आपके दिमाग में आ सकता है. आज अपने काम पर ध्यान दें. अधूरे काम समय पर निपट सकते हैं, धैर्य रखें. आपकी सेहत अच्छी रहेगी. मन भी प्रसन्न रहेगा.
05 अप्रैल 2020: आज का दिन आपके लिए अच्छा है. आप परिस्थितियों का फायदा उठाकर अपने काम पूरे कर सकते हैं. कामकाज में भी आपका मन लगेगा. आज आपको अचानक कुछ अच्छे अवसर मिल सकते हैं. आप उनका फायदा उठाने के लिए तैयार रहें. अचानक मन में बदलाव आ सकते हैं जो कि आपके लिए फायदेमंद रहेंगे. जीवनसाथी से संबंधों में अनुकूलता रहेगी. पार्टनर से सरप्राइज मिलने के योग हैं. आपकी सेहत अच्छी रहेगी.
05 अप्रैल 2020: नौकरी और बिजनेस में अचानक फैसले लेने पड़ेंगे, नुकसान भी हो सकता है. कन्फ्यूजन बढ़ सकता है. किसी अनचाहे नुकसान के लिए तैयार रहें. फालतू खर्चा होने के भी योग हैं. कार्यक्षेत्र में परेशानी और असुविधा हो सकती है. कोई परेशानी भरी स्थिति है तो आप उससे बहुत सावधानी से ही निपटें. परेशान करने वाले लोग आज आपके आसपास ही रहेंगे. न चाहते हुए भी दो तरफा बातें करनी पड़ सकती है. सेहत में उतार-चढ़ाव आ सकता है.
05 अप्रैल 2020: आर्थिक मामले सुलझ जाएंगे. दाम्पत्य जीवन सुखद हो सकता है. आप समझौते और विनम्रता से उलझे हुए मामले निपटा सकते हैं. रूटीन कामों से धन लाभ हो सकता है. कर्जा लेने का मन बना सकते हैं. आपकी बड़ी परेशानियां भी खत्म हो सकती है. संतान से सहयोग मिल सकता है. नए लोगों से मुलाकात हो सकती है. नौकरी-धंधे की रुकावटें खत्म हो जाएंगी. सेहत के मामले में आपको सावधान रहना होगा.
05 अप्रैल 2020: आज आपको दिन भर सावधान रहना होगा. कुछ लोग अपने स्वार्थ के कारण आपके लिए परेशानी खड़ी करने की कोशिश करेंगे, सावधान रहें. आपके मन में उथल-पुथल हो सकती है. पुरानी बातों में आज आप उलझे हुए रहेंगे. किसी समस्या का समाधान हाथों-हाथ नहीं होगा. कुछ खास काम आज अधूरे रह सकते हैं. काम में आपका मन नहीं लगेगा. बिजनेस में नए एग्रीमेंट अभी न करें तो ही अच्छा है. सेहत के मामले में दिन ठीक-ठाक रहेगा.
05 अप्रैल 2020: आज आपकी योजनाएं सफल हो सकती हैं. आगे के कामों की योजनाएं बनाना आज आपके लिए बहुत आसान रहेगा. रुके हुए काम पूरे करने के लिए दिन अच्छा है. आपको योग्यता और अनुभव से काम करना होगा. आपकी समस्याएं निपट सकती हैं. सेहत के मामले में संभलकर रहें. रक्त विकार होने के योग हैं.
05 अप्रैल 2020: बिजनेस में कुछ नया करने के चक्कर में आपकी परेशानी बढ़ सकती है. मन में जो उठापटक चल रही है उस वजह से आज काम में कहीं मन नहीं लगेगा. आज आप नौकरी और बिजनेस में जल्दबाजी न करें. जोखिम लेने से भी बचें. किसी बात को लेकर प्रोफेशनल लाइफ में आपकी टेंशन बढ़ सकती है. किए गए काम का कोई रिजल्ट न मिलें तो परेशान न हों. सेहत के मामले में दिन ज्यादा अच्छा नहीं है, भोजन समय पर कर लें.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/rashifal.jpg476715Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-04-05 02:38:422020-04-05 02:47:10आज का पंचांग
चंद्र राशिः सिंह, राहु कालः सायंः 4.30 से सायं 6.00 बजे तक,
सूर्योदयः 06.10,
सूर्यास्तः 06.35 बजे।
नोटः आज प्रदोष व्रत है।
विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर रविवार को पान खाकर लाल चंदन, गुड़ और लड्डू का दान देकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Hindu-Panchang-1.jpg388997Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-04-05 02:00:432020-04-05 02:01:08आज का पंचांग
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.