इलाहाबाद कोर्ट द्वारा दंगाइयों को कानूनी कवच मिल गया क्या?

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ लखनऊ में प्रदर्शन के दौरान हिंसा व तोडफ़ोड़ करने वालों का सार्वजनिक स्थल पर पोस्टर लगाने के मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सोमवार को अपना फैसला दिया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को सभी सार्वजनिक जगहों पर लगाए गए पोस्टर्स व होर्डिंग्स हटाने का आदेश दिया है। फैसला आने के बाद ट्वीटर पर ‘वाह रे कोर्ट’ और ‘इलाहाबाद हाईकोर्ट’ लगातार ट्रेंड कर रहा है.

यह आदेश चीफ जस्टिस गोविन्द माथुर तथा न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा की खंडपीठ ने दिया है। कोर्ट ने कहा है कि बिना कानूनी उपबंध के नुकसान वसूली के लिए पोस्टर मे फोटो लगाना अवैध है। यह निजता अधिकार का हनन है। बिना कानूनी प्रक्रिया अपनाये किसी की फोटो सार्वजनिक स्थानों पर प्रदर्शित करना गलत है।

नई दिल्ली: 

उत्तर प्रदेश में दंगाइयों के पोस्टर लगाने पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया. हाईकोर्ट ने नागरिकता कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन करने वाले दंगाईयों के पोस्टर लखनऊ शहर से हटाने का आदेश दिया है. लखनऊ के अलग-अलग चौराहों पर वसूली के लिए 57 दंगाइयों के 100 पोस्टर लगाए गए थे. कोर्ट ने पोस्टर लगाने को निजता का उल्लंघन माना है. ऐसे में उन लोगों को क्या जिन्होंने इस हिंसा में अपने लोगों को खोया. सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान हुआ. उसकी भरपाई कैसे होगी.

इलाहाबाद हाइ कोर्ट को क्या योगी का ‘दंगा वसूली प्लान’ कोर्ट को कबूल नहीं ? क्या यूपी के ‘दंगाइयों’ को ‘कानूनी कवच‘ मिल गया है? ऐसे में जो हिंसा करेगा उसे ‘दंड’ कैसे दिया जाएगा? आखिर दंगों में नुकसान की भरपाई कौन करेगा ? जो दंगे भड़काएं उनके चेहरे क्यों छिपाएं?

‘दंगा वसूली पोस्टर’ पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लखनऊ में हिंसा के आरोपियों के पोस्टर हटाने का आदेश दिया है. कोर्ट ने कमिश्नर और डीएम को पोस्टर, होर्डिंग्स हटाने को कहा गया. कोर्ट का आदेश है कि हिंसा के 57 आरोपियों के 100 पोस्टर लखनऊ से हटाए जाएं.  इस मामले में हाईकोर्ट ने यूपी सरकार से 16 मार्च से पहले रिपोर्ट मांगी हैं. 

कोर्ट को योगी का ‘दंगा वसूली प्लान’ कबूल नहीं?

5 मार्च 2020 लखनऊ में 57 दंगाइयों के होर्डिंग्स और पोस्टर लगाए गए थे. पोस्टर में 1 करोड़ 55 लाख रुपए की वसूली का जिक्र था. 7 मार्च 2020 पोस्टर लगाने पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया. हाईकोर्ट ने पूछा- किस कानून के तहत पोस्टर लगाए . 8 मार्च 2020 इलाहाबाद हाईकोर्ट में पोस्टर मामले पर सुनवाई हुई. हाईकोर्ट ने कहा कि बिना इजाजत पोस्टर लगाना निजता का हनन है. इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया.  9 मार्च 2020 हाईकोर्ट ने हिंसा के आरोपियों के पोस्टर हटाने का आदेश दिया. आदेश पूरा करने की जानकारी देने के लिए 16 मार्च तक वक्त दिया है.

यूपी में हिंसा से कितना नुकसान ?  

आपको बता दें कि नागरिकता कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शनों के चलते लखनऊ में अब तक 1.61 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. वहीं रामपुर में यह आंकड़ा 25 लाख, संभल में 15 लाख, बिजनौर में19.7 लाख, मेरठ में14 लाख और मऊ में 11.9 लाख का नुकसान हुआ है.

दंगे पर ‘वसूली पोस्टर’ में क्या? 

लखनऊ में 57 दंगाइयों के होर्डिंग्स और पोस्टर लगाए गए. पोस्टर में दंगाइयों का नाम, तस्वीर और पता लिखा था. पोस्टर के जरिए इन आरोपियों से 1 करोड़ 55 लाख रुपए की वसूली का आदेश था. पैसा नहीं चुकाने पर संपत्ति कुर्की का आदेश था. तोड़फोड़ और आगजनी पर नुकसान की भरपाई. 

यूपी के ‘दंगाइयों’ को ‘कानूनी कवच’ ?

यूपी में 9 दिन तक CAA के विरोध में हिंसा हुई थी. 17 जिलों में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए थे. 19 लोगों की हिंसक प्रदर्शन में मौत हुई. 288 पुलिसकर्मी हिंसा में घायल हुए. 1246 लोग हिंसा के आरोप में गिरफ्तार किए गए. 372 लोगों पर हिंसा के मामले में FIR दर्ज की गई. 405 अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए गए.

यूपी में CAA विरोधी हिंसक प्रदर्शन

19 दिसंबर 2019 को लखनऊ के हज़रतगंज में हिंसक प्रदर्शन  हुआ, पत्थरबाजी के बाद OB वैन जलाई. 19 दिसंबर 2019 को ही लखनऊ- हसनगंज में प्रदर्शन के दौरान गाड़ियों में आग लगाई. इसी दिन  लखनऊ- परिवर्तन चौक के पास 20 बाइक, 10 कार, 3 बस को जलाया गया. 19 दिसंबर 2019 को ही संभल में दंगाइयों ने रोडवेज की बस में आग लगाई.

20 दिसंबर 2019 को गोरखपुर में दंगाइयों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की. 20 दिसंबर 2019 को बुलंदशहर में दंगाइयों ने गाड़ियों में आग लगाई, भारी पुलिस की तैनाती. 20 दिसंबर 2019 को मेरठ में दंगाइयों ने पुलिसकर्मियों पर पत्थर फेंके. 21 दिसंबर 2019 को पुलिस ने प्रदर्शन में 15 लोगों की मौत, 263 पुलिसकर्मी घायल, 705 लोगों को गिरफ्तार बताया. 21 दिसंबर 2019 को कानपुर में दंगाइयों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की, पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े.

हिंसक प्रदर्शनों पर क़ानून?

1984 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान रोकथाम अधिनियम बना सजा 6 महीने से 5 साल तक जेल की सजा, जुर्माने का प्रावधान 29.8%  औसत सजा हुई। नुकसान के मुकदमों में 14876 केस देश के कई अदालतों में लंबित है NCRB के मुताबिक 6300 केस लंबित हैं, सिर्फ हरियाणा, यूपी, तमिलनाडु में।

दिल्ली दंगों से कितना नुकसान ?   

कुल संपत्तियां- 759 
घर             122
दुकान         322
गाड़ियां        301
गोदाम            5
मस्जिद          4
फैक्ट्री            3

हिंसक प्रदर्शन पर सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस

कोर्ट किसी मामले पर खुद संज्ञान ले सकता है. कोर्ट नुकसान की पड़ताल कराने का आदेश दे सकता है. कोर्ट मुआवजे की व्यवस्था करने का सिस्टम बनाएगा. साजिशकर्ताओं, आयोजकों की जिम्मेदारी तय की जाएगी. हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट साजिशकर्ताओं, आयोजकों से जवाब मांगेगा.

संक्रामण से बचने के लिए जिले में bio-metrec हाजिरी न लगाने के उपायुक्त पंचकुला के निर्देश

पचंकूला, 9 मार्च-

  • उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस से बचाव के चलते कर्मचारियों को 31 मार्च 2020 तक बायोमेट्रिक हाजिरी न लगाने के निर्देश जारी किए हैं। 
  • उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि जिला के लोगों को कोरोना वायरस से घबराने की आवश्यकता नहीं है बल्कि संक्रमण का खतरा कम करने के लिये अपने हाथों को साबुन से बार-बार धोये। 

उपायुक्त आज लघु सचिवालय स्थित सभागार में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला में अब तक 26 बाहरी व्यक्तियों में कोरोना वायरस के लक्षण पाये गये थे, जिनको निगरानी में रखकर उपचार दिया गया। इनमें से 14 व्यक्तियों के निगरानी के 28 दिन पूरे हो चुके है, उन्हें घर भेज दिया गया है। शेष 12 व्यक्तियों की भी शीघ्र ही निगरानी अवधि पूरी होने वाली है। उन्होंने कहा कि जिला में अब कोरोना वायरस की स्थिति पूर्ण निगरानी में है इसलिये लोगों को डरने की कोई आवश्यकता नहीं है। 

उपायुक्त ने कहा कि लोगों को मास्क व हैंड सेनीटाईजर के पीछे नहीं भागना चाहिए। कई स्थानों पर मास्क उपलब्ध न होने की सूचना मिल रही है, इसके लिये स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा कोरोना वायरस से सचेत एवं जागरूक करने के लिये दस हजार से अधिक पंपलेट्स छपवाकर आंगनवाॅडी केंद्रों के माध्यम से घर-घर भेजे जा रहे है। इसके अलावा किसी भी तरह की कोई सूचना मिलती है तो विभाग द्वारा जारी हैल्पलाईन नंबरों पर जानकारी लें सकते है।

  उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की गवर्निंग बाॅडी की बैठक हुई, जिसमें कई आवश्यक निर्णय लिये गये। उन्होंने अस्पताल परिसर में 5 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों के आधार कार्ड बनाने के लिये मशीन मुहैया करवाने के निर्देश दिय। इसके अलावा वीएलई स्तर पर भी आधार कार्ड बनाने के लिये डिवाईस लगाने तथा आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बनाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने गर्मी के मौसम में होने वाले संक्रमण से फैलने वाली बीमारियों पर अंकुश लगाने के लिये आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये। इसके अलावा वाॅटर जनित रोगों के लिये भी स्वास्थ्य विभाग को तत्पर रहकर कार्यवाही करने के आदेश दिये।

बैठक में नगराधीश सुशील कुमार, सिविल सर्जन डाॅ. जसजीत कौर, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी दमन सिंह, डीआईओ सतपाल शर्मा, डिप्टी सीएमओ डाॅ. राजीव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

PU Result

Korel,Chandigarh – March 9, 2020

              It is for the information of the general public and students of Panjab University Teaching Departments/Colleges in particular that result of the following examinations have been declared:-

1. P.G.Diploma in chemical Analysis of Food-Ist Semester, Dec-19

            2. Master of Hotel Management & Catering Technology-Ist Semester, Dec-19

            3. M.Sc-Forensic Science & Criminology-Ist Semester, Dec-19

            4. B.Sc (Agriculture)-7th Semester, Dec-19

            5. MA-Governance & Leadership-3rd Semester, Dec-19

            6. MA (Political Science)-Ist Semester, Dec-19

            7. P.G.Dip. in Health Family Welfare & Population Education-Ist   Semester,Dec-                        19

            8. Master in Business Administration (CIT)-Ist Semester, Dec-19

            9. Master in Business Administration-3rd Semester, Dec-19

            10. M.Com –Ist Semester, Dec-19

            11.MA-Public Administration-Ist Semester,Dec-19

The students are advised to see their result in their respective Departments/Colleges/University website.

Palak Sood awarded by Himachal Govt.

Korel, Chandigarh March 9, 2020:

Himachal Pradesh Govt. awarded with a laptop to Ms. for receiving highest C.G.P. in graduation (B.A.), in the year 2018. Presently Ms. Palak Sood is doing M.A. in Vocal music, Panjab University Chandigarh.

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 09.03.2020

Action against obstructing public way

A case FIR No. 45, U/S 283 IPC has been registered in PS-IT Park, Chandigarh against Rinku R/o # 1214, NIC, Mani Majra, Chandigarh who was arrested while he was obstructing public way with rehri/fari near Shiv Mandir NIC Mani Majra, Chandigarh on 08.03.2020. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Sukhdev Singh R/o # 2099/3, PWT, Mani Majra, Chandigarh and recovered 11 Gram Heroin from his possession near EWS Flats, BDC, Sector-26, Chandigarh 08.03.2020. A case FIR No. 48, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Gourav R/o # 1268, Ph-2, Ram Darbar, Chandigarh reported that unknown person stole away Complainant’s Discover M/Cycle No. CH-01AT-5734 parked near Leisure Valley, Sector-10, Chandigarh on 01-03-2020. A case FIR No. 32, U/S 379 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Vikram Kalyan R/o # 998/1, DMC, Chandigarh reported that unknown person stole away Complainant’s M/Cycle No. CH-01AJ-3364 from dividing road Sector-39/40, Chandigarh on 07-03-2020. A case FIR No. 85, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 08.03.2020

Action against violation of orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 40, U/S 188 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh against Vikash, Owner of Ace off Square Club, ground floor, Berkley Square, Plot No. 24, Ph-1, Ind. Area, Chandigarh for disobeying the orders of DM by opening the said club beyond the permissible time limit on 07.03.2020. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 41, U/S 188 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh against Karan, Manager of Play Boy Club, 3rd floor, City Emporium, Ph-1, Ind. Area, Chandigarh for disobeying the orders of DM by opening the said club beyond the permissible time limit on 07.03.2020. Investigation of the case is in progress.

Action against obstructing public way

A case FIR No. 44, U/S 283 IPC has been registered in PS-IT park, Chandigarh against Rupesh R/o # 2192/7-A, Pipli Wala Town, Mani Majra, Chandigarh who was arrested while he was obstructing public way with rehri/fari at main road Subhash Nagar, MM, Chandigarh on 07.03.2020. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

One arrested in Theft case

Hemant Kumar, Auto Pace Network Pvt. Ltd, Plot No. 112/113, Ph-1, Ind. Area, Chandigarh alleged that mechanic namely Mohan Chander R/o # 1201, Ph-1, Ram Darbar, Chandigarh has stolen new spare parts which were issued from store of service center for the service vehicles came at said plot. A case FIR No. 42, U/S 380, 411 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Alleged person has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Kapil Chawla R/o # 2704, Sector-22/C, Chandigarh reported that unknown person stole away Complainant’s Honda City car No. CH-01AN-8240 parked near his house on 05-03-2020. A case FIR No. 37, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Nirmal Singhal R/o # 1148, top floor, Sector-21/C, Chandigarh reported that unknown person stole away Complainant’s car No. CH-04F-3583 parked near his residence on 21-02-2020. A case FIR No. 20, U/S 379 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 20, U/S 279, 337, 338 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh on the complaint of Ashish Thakur R/o # 3303, Sector-47/D, Chandigarh who alleged that driver of car No. CH-01AX-2478 namely Bhupinder Pal Gupta had hit to complainant’s M/Cycle No. CH-01BS-2873 near light point, Sector-46/47/48/49, Chandigarh on 06.02.2020. Complainant was got injured and was admitted in PGI, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 21, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh on the complaint of Akshu R/o # 2013/30, Sector-32/C, Chandigarh who alleged that driver of PRTC Bus No. PB-02TR-7395 hit to complainant’s Polo car No. CH-01AU-0369 near Sec-46/47/48/49 light point on 07-03-2020. Complainant got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh. Bus driver namely Balkaran Singh R/o # Village Ubba, Distt. Mansa (PB) arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.

Theft

          Sh. Joginder Bansal R/o # 2801, Sector-38/C, Chandigarh reported that unknown person stole away 3 LPG gas cylinders from backyard of his house on night intervening 06/07-03-2020. A case FIR No. 84, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Cheating

A case FIR No. 83, U/S 420, 120-B IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of Naresh Kumar R/o # 3468, Sector-37/D, Chandigarh who reported that unknown person cheated Rs. 24,898/- by sending paytm QR code on whatsapp for purchasing furniture from complainant which was advertised by complainant on OLX. Investigation of the case is in progress.

आज का राशिफल

Aries

08 मार्च 2020: बेरोजगार लोगों के लिए दिन अच्छा हो सकता है. करियर में आगे बढ़ने के मौके मिल सकते हैं. आपको कॉन्फिडेंस के कारण जोखिम भरे कामों में सफलता मिल सकती है. पैसों और बिजनेस के मामलों पर ध्यान देना होगा. करियर में आगे बढ़ने के मौके मिल सकते हैं. सामाजिक सम्मान भी बढ़ सकता है. पारिवारिक संबंधों में सुधार के योग बन रहे हैं. सेहत पर ध्यान दें. आपका खर्चा बढ़ सकता है.

Taurus

08 मार्च 2020: ऑफिस में कामकाज बहुत रहेगा. कुछ लोग आपसे अपना काम निकलवाने की कोशिश कर सकते हैं. सावधान रहें. मानसिक भटकाव के कारण काम पर ध्यान देने में कठिनाई होगी. ज्यादा न सोचें. अपने दिल की बातें पार्टनर से बिल्कुल न छुपाएं. शारीरिक रूप से ज्यादा नहीं,लेकिन मामूली परेशानियां जरूर रहेंगी.

Gemini

08 मार्च 2020: बिजनेस और नौकरी में परिवार से सहयोग मिलेगा. कार्यस्थल पर सोच-समझकर बोलें. उन्नति के रास्ते खुलेंगे. बिजनेस में फायदा होने के योग बन रहे हैं. घर में उपयोग होने वाली वस्तुएं खरीद सकते हैं. अपनी सोच सकारात्मक रखें. विश्वसनीय व्यक्ति का सहयोग भी मिलसकता है. आपका पार्टनर संवेदनशील मूड में रहेगा. आपकी भावनाओं का सम्मान होगा. आपको अपनी सेहत पर विशेष ध्यान देना चाहिए.

Cancer

08 मार्च 2020:  नए बिजनेस की ओर आकर्षित होंगे. नौकरी में बदलाव का योग है. इनकम बढ़ सकती है. कोई पुरानी योजना अचानक याद आ सकती है और आप उस पर काम करने की कोशिश भी करेंगे. व्यवहारकुशलता से आपको अधिकारियों से सम्मान मिल सकता है. सेहत में भीसुधार हो सकता है. पुराने रोग दूर होंगे. कुछ नया करने की इच्छा भी होगी.

Leo

08 मार्च 2020: बिजनेस में नई योजनाएं बन सकती हैं. रुका हुआ पैसा मिलने के योग बन रहे हैं. किसी से उधार पैसा भी लेना पड़ सकता है. आपकी कोशिशें सफल हो जाएगी. ऑफिस के किसी काम से यात्रा के योग हैं. जो आपके लिए बहुत हद तक फायदेमंद हो सकती है. जीवनसाथी सेसहयोग मिलेगा. आज आपकी कोई इच्छा पूरी हो जाएगी. अविवाहित लोगों के लिए दिन अच्छा है. विवाह प्रस्ताव भी मिलने के योग बन रहे हैं.

Virgo

08 मार्च 2020: नौकरी और बिजनेस के फैसले भावनाओं में आ कर न लें. विवादों का सामना करना पड़ सकता है. कोई पुराना विवाद सामने आ सकता है. परिवार की समस्याएं बनी रहेंगी. मानसिक परेशानियां बढ़ सकती हैं. नजदीकी संबंधों में अचानक उलटफेर होने के योग हैं. इससे आपथोड़े परेशान जरूर हो सकते हैं. वाहन का उपयोग सावधानी से करें.

Libra

08 मार्च 2020: कर्ज से छुटकारा मिल सकता है. अपने काम पर पूरी नजरे रखें. अधिकारियों से सहयोग मिलेगा. आज आपके लिए योजना बनाना मेहनत करने से भी ज्यादा कारगर साबित हो सकता है. आपके लिए परिवार, जमीन-जायदाद के मामले, दोस्त और रिश्तेदार बहुत खास हो सकतेहैं. आपका व्यवहार पार्टनर को खुशी देगा. कुछ नया और सकारात्मक काम करेंगे, तो आप अपने जीवन में अच्छा खासा सुधार कर सकते हैं.

Scorpio

08 मार्च 2020: बिजनेस अच्छा चलेगा. आपका कोई खास काम पूरा हो सकता है.आपकी सेहत ठीक रहेगी. भौतिक सुख सुविधाओं की ओर आपका रुझान बढ़ेगा. व्यक्तिगत समस्याएं हल होंगी. जमीन-जायदाद खरीदने में आपका ध्यान रहेगा. निवेश की योजना बन सकती है. अचानकसूझने वाली बात या अचानक मिलने वाला कोई व्यक्ति आपको फायदा दे जाएगा. आपको आराम मिल सकता है.

Sagittarius

08 मार्च 2020: नौकरी में पदोन्नति की संभावना बन रही है. खुद का कोई बिजनेस है तो उस पर पूरा ध्यान रहेगा. बिजनेस और कामकाज से जुड़ी परेशानियां खत्म होंगी. फालतू भाग-दौड़ खत्म हो सकती है. आपके लिए दिन अच्छा रहेगा. घर और ऑफिस, दोनों जगह का माहौल आपके लिएखुशनुमा रहेगा. लव लाइफ और दाम्पत्य जीवन के लिए समय अच्छा है. थकान या तनाव की शिकायत भी हो सकती है.

Capricorn

08 मार्च 2020: आर्थिक मामलों में सुधार हो सकता है. नए कॉन्टैक्ट से फायदा हो सकता है. आपके कामकाज की तारीफ भी होगी. अचानक कहीं से धन लाभ भी हो सकता है. नौकरी में मनचाहा स्थानांतरण या पदोन्नति की संभावना बन रही है. दाम्पत्य जीवन भी आपके लिए सुखद रहेगा.लव लाइफ के लिए दिन अच्छा रहेगा. भारी भोजन करने से परेशानी हो सकती है. सेहत को लेकर सावधान भी रहें.

Aquarius

08 मार्च 2020: बिजनेस में आत्मनिर्भरता रहेगी. नए लोगों से कॉन्टैक्ट बनेंगे. कामकाज बढ़ेगा. साथ के लोगों से सहयोग मिल सकता है. नए लोगों से भी अच्छे संबंध बनेंगे. बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलेगा. आपकी आर्थिक स्थिति में जल्दी ही सुधार लाने में सफल रहेंगे. आपके सोचे हुए काम समय पर पूरे हो जाएंगे. पुरानी समस्याओं का समाधान मिल सकता है. मौसमी बीमारियां भी हो सकती हैं.

Pisces

08 मार्च 2020: आज आप अपनी वाणी पर संयम रखें. अनियमित दिनचर्या के कारण आलस्य और थकान हो सकती है. कुछ छोटे कामों में परेशानियां रहेंगी. इनकम के अनुसार ही खर्चा करें तो अच्छा रहेगा. अपने आत्मविश्वास को नियंत्रण में रखना होगा. किसी बात पर थोड़ी बेचैनी भी होसकती है. जोश में आकर नया निवेश न करें. कामकाज में परेशानियां बढ़ सकती हैं. आपकी सेहत सामान्य रहेगी.

आज का पंचांग

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः फाल्गुऩ, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः चतुर्दशी रात्रि 03.04 तक है, 

वारः रविवार, 

नक्षत्रः आश्लेषा प्रातः 06.52 तक, 

योगः सुकृत रात्रि 09.11 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः कुम्भ, 

चंद्र राशिः सिंह, 

राहु कालः सायं 4.30 से सायं 6.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.43, 

सूर्यास्तः 06.21 बजे।

नोटः आज महेश्वर व्रत एवं वृषदान व्रत।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर रविवार को पान खाकर लाल चंदन, गुड़ और लड्डू का दान देकर यात्रा करें।

अलीगढ़ में 2 कारोबारियों की हत्या समाज में भय और रोष

धर्म पाल वर्मा

शहर में 6 मार्च को एक कपड़े के व्यापारी की दिन दहाड़े हत्या कर दी जाती है पुलिस ने अभी उस केस को सुलझा भी नही पाया था कि 7 मार्च 2020 को दूसरी हत्या की खबर आ जाती है वह भी सर्राफा कारोबारी की घर में घुसकर गोली मार दी जाती है सूत्रों के मुताबिक गोली मारने वाले ने खुद को भी गोली मार ली है बताया गया है कि सर्राफा कारोबारी को गोली मारकर भागने पर लोगों के द्वारा खुद को घिरा हुआ पाकर उस शूटर ने खुद को भी गोली मार ली 24 घण्टे में हुई इन दो हत्याओं ने पुलिस प्रशासन को अच्छी खासी चुनौती दे डाली है.

 प्रशासन की इतनी सख्ती के चलते आखिर कैसे हत्याओं पर हत्या करते जा रहे हैं बदमाश ये सवाल प्रशासन की बड़ी लापरवाही की तरफ इशारा कर रहा है अलीगढ़ में 24 घण्टों में दो हत्या वह भी व्यापारियों की आखिर क्या कर रहा है प्रशासन क्यों हो रही हैं हत्या पर हत्या ये बहुत बड़ी चुनौती है.

 अलीगढ़ पुलिस को आपराधिक मामलों पर नकेल कसती अलीगढ़ पुलिस खुद सकते में आ गयी। लगातार दो हत्याओं को देखकर क्या पुलिस की लापरवाही बदमाशों के लिए हौसले का काम कर गयी।  अलीगढ़ के गांधीपार्क के प्रीमियर नगर की घटना सर्राफा कारोबारी की हत्या से सनसनी, घर में घुसकर गोली मारकर हत्या की, परिजनों के पहुंचने पर घर में घिरा हमलावर, घर में घिरता देख खुद को गोली से उड़ाया, हमलावार ने स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

हत्या की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन सकते में आ गया है जांच कर कार्यवाही की जा रही है कारोबारी के पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है

AIBOC DENOUNCES THE PROPOSED BAIL OUT OF YES BANK

ALL INDIA BANK OFFICERS’ CONFEDERATION (AIBOC), the largest supervisory cadre trade union in the banking industry of the country, having a membership of over 3.20 lakh officers, strongly denounces the proposed move of bailing out the beleaguered Yes Bank, the fourth largest private sector bank of the country apparently by SBI and others.

We are reminded of 2004 when the Global Trust Bank, another private sector bank was taken over by the Oriental Bank of Commerce as per diktat of the government. The striking similarity in the high flyer profile of the CEOs of both the private Banks and the much-hyped market capitalisation at the bourses is worth recapitulating. This is, therefore, not something new or innovative as a solution for the crisis. Rather it raises a question if lessons were really learnt from previous experiences. Whether the regulators had formulated any plans to avoid such catastrophes in the first place is a point to ponder. If not, then who takes responsibility is the next question.

Coming to the matter of intervention of SBI to bail out Yes Bank as reported in the media, it is difficult to fathom the logic behind it. SBI has just come out from the aftermath of a messy and lengthy process of amalgamation of its five subsidiary banks, in spite of sharing a lot of synergy with them. Now, if it has to or it is forced to take the Yes Bank under its fold, then that will surely sound warning bells all around. But then such decisions must have been taken by the executives and approved by the Board, which does not have any representation from the workmen and officers. Such direction is presumably forced upon the members of the board.

On one hand, we find that the Indian Banker’s Association is dragging their feet with inordinate delay in settling the bipartite wage negotiations with the employees and officers represented by the recognized unions pleading lack of funds to meet the wage bill and the aspiration of employees, officers and retirees, while on the other hand, we find huge corporate NPAs being written off in a routine manner and without compunction. And now, with bailouts of their competitors in the private sector, the whole financial infrastructure is being seriously compromised.

The private sector –players basically are overhyped entities generally operating at the whims or fancies of individuals at the behest of vested interest groups. Their business model of reckless, unethical and aggressive growth is laced with an assumption of high-risk assets and possible multiple violations of norms and guidelines which makes the whole system vulnerable. Yet as the going gets good, these persons are unfortunately deified by the media with the help of a certain amount of organised promotion activities and the image of a fast-growing so called efficient company is projected from all available platforms. But in the financial world, it is very difficult to sit upon inherently risky positions for a considerable period of time and therefore the sins of omissions and commissions catch up with these high flyers at some point in time. We have recently seen the heads of the two top private sector Banks being ingloriously and unceremoniously unseated from their positions after long spells of role model stature. So, it will be quite moronic to assume that everyone in the system responsible for monitoring, regulating and disciplining these private sector Banks are innocently unaware of what happened in Yes Bank.

The problem is compounded by the general insensitive approach of the government towards the PSU sector and revival of the PSU banks with a long-term vision and nurturing approach. The recent decision to merge the PSU Banks is one such retrograde step in the wrong direction. This move is contemplated to facilitate the privatisation of these banks through the merged entity as well as to shrink the space of PSBs and yield the ground to the private players. It may be noted that the PSU funds are in effect public money owned by the people of India and to squander them on privately owned companies is a most unwarranted method of financial governance.

Further, the hardship faced by the depositors and the general public in accessing their funds is a matter of deep consternation. Time and again we find such limitations being placed on withdrawal of deposits from banks as a routine knee jerk measure without appreciating how much inconvenience it places the common depositor in. There is now a deep insecurity amongst the public about bank deposits. Without trying to address the basic reasons and create an atmosphere of trust in the banking system, such moves are just patchwork repairs to the torn fabric. Instead of strengthening the PSU sector and nurturing it to robust health to enable it compete with the private sector and global competitors such bailouts are nothing but siphoning of funds to cover up inefficiency, recklessness and avarice of the corporate predators. We also believe that the time is ripe to look deep into the affairs of private sector banks. As they are not within the ambit of CVC, CBI and the Regulatory restrictions as PSBs are, issues of fair practice, governances, non-disclosure and pushing dirt under carpets are imminent. All India Bank Officers’ Confederation (AIBOC), the largest Association of supervisory cadre of banking industry of the country demands that private sector banks be put into stricter scrutiny to protect the customers. Else, many more failures may haunt the country and affect millions of small depositors, who are lured to them with the much hyped promised of better customer service, professionalism, technology et al.

We, therefore, strongly and vehemently protest against the bailout of these new generation Private Sector Banks by the PSU Banks and wish to place our apprehension on record in the public domain to warn the depositors, account holders, customers and the general citizens of the risks and dangers involved, not only to these Banks but to the whole financial system of the nation. It is dire need of the hour that country needs to garner, utilise and harness the capital to achieve Government’s dream of $ 5 Trillion economy and this is only possible by strengthening Public Sector Banks.