E-auction of left over fancy/special registration numbers

E-auction of left over fancy/special registration numbers of previous series “CH01-CA”, “CH01-BZ”, “CH01-BY”, “CH01-BX”, “CH01-BW”, “CH01-BV”, “CH01-BU”, “CH01-BT” & “CH01-BS”.

Chandigarh.16th March,2020: It is for the information to the general public/residents of Chandigarh that the registration for participating in e-auction of left over fancy/special registration numbers of previous series “CH01CA”, CH01BZ”, “CH01-BY”, “CH01-BX”, “CH01-BW”, “CH01-BV”, “CH01-BU”, “CH01-BT” & “CH01-BS”(list enclosed) will be started from 17.03.2020 (10:00 AM) and will continue till 24.03.2020 (05:00 PM). The e-auction/bidding will be started from 25.03.2020 (10:00 AM) to 27.03.2020 (05:00PM).

The owner of the vehicle can register himself/herself on the National Transport website: https://vahan.parivahan.gov.in/fancy and the link of the same is available on the Chandigarh Administration, Transport Department website: www.chdtransport.gov.in and obtain the Unique Acknowledgement Number (UAN). The owner of the vehicle who has purchased the vehicle at Chandigarh address only will be allowed to participate in e-auction. Sale Letter i.e. Form No. 21, UID i.e. Aadhaar Card and address proof of Chandigarh are mandatory to participate in the e-auction. After getting himself/herself registered on the above cited National Transport website or/through Chandigarh Administration, Transport Department website, the owner of the vehicle will deposit the fee for registration for participating in e-auction and reserve amount of the special/choice registration numbers in the O/o Registering & Licensing Authority, Near Municipal Corporation Building Sector-17, U.T., Chandigarh by way of DD in favor of “Registering & Licensing Authority, U.T., Chandigarh” payable at Chandigarh.

The detail of fee for registration for participating in e-auction, the list of reserve price for each special number, the detail of left over registration number of series “CH01CA”, “CH01BZ”, “CH01-BY”, “CH01-BX”, “CH01-BW”, “CH01-BV”, “CH01-BU”, “CH01-BT” & “CH01-BS” procedure of online auction and terms & Conditions for e-auction is available on Chandigarh Administration, Transport Department website: www.chdtransport.gov.in . For any further information and query please contact at 0172-2700341 or Inquiry Counter located at O/o Registering & Licensing Authority, Chandigarh (U.T.).

TRANSPORT DEPARTMENT CHANDIGARH UT, CHANDIGARH

Left over special/fancy numbers of series “CH01CA”

Serial NoRegistration No
1CH01-CA-0038
2CH01-CA-0043
3CH01-CA-0048
4CH01-CA-0052
5CH01-CA-0054
6CH01-CA-0056
7CH01-CA-0057
8CH01-CA-0062
9CH01-CA-0065
10CH01-CA-0073
11CH01-CA-0074
12CH01-CA-0076
13CH01-CA-0082
14CH01-CA-0084
15CH01-CA-0086
16CH01-CA-0087
17CH01-CA-0088
18CH01-CA-0089
19CH01-CA-0092
20CH01-CA-0094
21CH01-CA-0095
22CH01-CA-0151
23CH01-CA-0202
24CH01-CA-0300
25CH01-CA-0323
26CH01-CA-0414
27CH01-CA-0440
28CH01-CA-0444
29CH01-CA-0456
30CH01-CA-0505
31CH01-CA-0515
32CH01-CA-0525
33CH01-CA-0550
34CH01-CA-0567
35CH01-CA-0575
36CH01-CA-0606
37CH01-CA-0616
38CH01-CA-0660
39CH01-CA-0678
40CH01-CA-0717
41CH01-CA-0770
42CH01-CA-0789
43CH01-CA-0800
44CH01-CA-0818
45CH01-CA-10111
46CH01-CA-1112
47CH01-CA-2021
48CH01-CA-2345
49CH01-CA-2424
50CH01-CA-2828
51CH01-CA-2929
52CH01-CA-3031
53CH01-CA-3232
54CH01-CA-3434
55CH01-CA-3456
56CH01-CA-3636
57CH01-CA-3737
58CH01-CA-3838
59CH01-CA-3939
60CH01-CA-4040
61CH01-CA-4041
62CH01-CA-4242
63CH01-CA-4343
64CH01-CA-4567
65CH01-CA-4646
66CH01-CA-5050
67CH01-CA-5051
68CH01-CA-5151
69CH01-CA-5252
70CH01-CA-5353
71CH01-CA-5656
72CH01-CA-5678
73CH01-CA-5858
74CH01-CA-5959
75CH01-CA-6060
76CH01-CA-6061
77CH01-CA-6161
78CH01-CA-6363
79CH01-CA-6464
80CH01-CA-6565
81CH01-CA-6767
82CH01-CA-6789
83CH01-CA-6868
84CH01-CA-6969
85CH01-CA-7071
86CH01-CA-7171
87CH01-CA-7373
88CH01-CA-7474
89CH01-CA-7575
90CH01-CA-7676
91CH01-CA-7878
92CH01-CA-7890
93CH01-CA-8080
94CH01-CA-8081
95CH01-CA-8181
96CH01-CA-8383
97CH01-CA-8484
98CH01-CA-8585
99CH01-CA-8686
100CH01-CA-8787
101CH01-CA-8989
102CH01-CA-9091
103CH01-CA-9292
104CH01-CA-9393
105CH01-CA-9595
106CH01-CA-9797
107CH01-CA-9898

TRANSPORT DEPARTMENT CHANDIGARH UT, CHANDIGARH

Left over special/fancy numbers of series “CH01BZ”

Serial NoRegistration No
1CH01-BZ-0046
2CH01-BZ-0052
3CH01-BZ-0062
4CH01-BZ-0068
5CH01-BZ-0071
6CH01-BZ-0076

मोरनी, रायपुर रानी और दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों के लिए पंचकुला से नयी बसे शुरू

पंचकूला,16 मार्च:

हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष एवं पंचकूला के विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि परिवहन विभाग पंचकूला के लोगों के लिए पर्याप्त मात्रा में सिटी बस सेवा लेकर आया हैं। इस सेवा के शुरू हो जाने से मोरनी, रायपुररानी जैसे दुर्गंम पहाड़ी क्षेत्रों में बेहतर यातायात की सुविधाएं मिलेगी। इसके साथ ही घग्गर पार शहर के नागरिकों का भी आवागमन सुगम होगा।

  विधानसभा अध्यक्ष आज सैक्टर-5 स्थित पंचकूला बस स्टैण्ड पर मिनी बसों को हरी झंड़ी दिखा कर रवाना कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला में कोरोना से बचने के लिए विशेष हिदायतें जारी की गई है। लोगों को घबरानें की आवश्यकता नहीं है बल्कि इससे सचेत एवं जागरूक रहना हैं। उन्होंने कहा कि पूर्ण रूप  से सफाई व्यवस्था अपनाते हुए कोरोना को भगाएगें और देश को बचाएगें यह दृढ़ संकल्प लेकर हमें आगे बढ़ना है।

उन्होंने कहा कि इन बसो का शुभारंभ विशेष कर महिलाओं एवं बुजुर्गों के लिए नई सौगात लेकर आया है। इन लो-फलोर बसों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त किया गया है। इनमें सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ-साथ सुरक्षा की दृष्टि से जीपीएस भी लगाए गए है। इसके अलावा एलईडी- डेस्टीनेशन बोर्ड भी लगाए गए है जो यात्रियों को गन्तव्य स्थल की जानकारी देगा। उन्होंने कहा कि इन बसों में चालक के पास माईक सैट का भी प्रबंध किया गया है ताकि किसी भी तरह की आपत्ति व समस्या के दौरान तुरंत यात्रियों को सचेत किया जा सके।

 विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि  हरियाणा सरकार की सुरक्षित वाहन और छात्रा परिवहन सुरक्षा नीति के तहत 24 मिनी बसें शुरू की गई है। इनमें सभी महाविद्यालयों में शिक्षा ग्रहण करने वाली लड़कियों के लिए अलग से 7 बसें लगाई गई है जो महिलाओं को ग्रामीण क्षेत्रों से लाकर निशुल्क महाविद्यालय में छोडने का कार्य करेगीं। इसके अलावा रेलवे स्टेशन के लिए अब तक पंचकूला आने वाले यात्रियों की सुविधा हेतू कोई बस सेवा नहीं थी यह सुविधा भी अब नागरिकों को मिलेगी।

गुप्ता ने कहा कि मनसा देवी से जीरकपुर रूट काफी दिनों से बसों की कमी के कारण बंद पड़ा था यह भी शुरू किया गया है। इसी प्रकार डेराबसी ,जीरकपुर से सांय काल के समय 8 बजे के बाद घग्गर पार वाले सैक्टरों में आने वाले नागरिकों के लिए भी बसों की सुविधा मुहैया करवाई गई है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि पंचकूला के नागरिकों को चण्डीगढ़ की तर्ज पर यातायात की सुविधाएं मिले और जिला में आधुनिक स्तर की कार्यशाला स्थापित हो। उन्होंने कहा कि लगभग 50 करोड़ रुपए की लागत से कार्यशाला का निर्माण किया जा रहा है, जो शीघ्र ही बनकर तैयार हो जाएगी।

 कार्यक्रम में हरियाणा राज्य परिवहन विभाग के महाप्रबंधक रविन्द्र पाठक ने बताया कि इन बसों के शुरू हो जाने से पंचकूला में परिवहन सुविधाओं में इजाफा होगा। उन्होंने कहा कि सिटी बस सेवा के साथ-साथ मांधना, टिक्कर ताल, मोरनी, कालका , मल्लाहा जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में भी यातायात की सुविधाएं बढ़ाई जाएगीं। उन्होंने बताया कि जीरकपुर से मनसा देवी, जीरकपुर से सैक्टर-43 चंडीगढ़, सैक्टर-17 चंडीगढ़ से सैक्टर-20 पंचकूला, माजरी चैक पंचकूला से बस स्टैण्ड सैक्टर-17, सकेतड़ी से जीरकपुर, रामगढ़ से चंडीगढ़, भानु से सैक्टर-43 चंड़ीगढ़, पंचकूला रेलवे स्टेशन से वाया रिंग रोड सर्विस सहित अन्य मार्गो पर सिटी बसें चलाई गई है।

बैठक में भाजपा के जिला महामंत्री हरेन्द्र मलिक, उमेश सुद, कुलभुषण गोयल, जोगिन्द्र शर्मा, राम कुमार गुप्ता, भरतपाल शर्मा, रत्न जांगड़ा सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे। 

PU Results

Chandigarh March 16, 2020

PU Results

              It is for the information of the general public and students of Panjab
University Teaching Departments/Colleges in particular that result of the following
examinations have been declared:-
        1. BALLB (Hons.)-10th Semester, Jan.2020
        2. B.Com LLB (Hons.)-10th Semester, Jan.2020
        3. Master of Journalism & Mass Communication-3rd Semester, Dec-19
        4. MA-Economics-Ist Semester, Dec-19
        5. Bachelor of Fine Arts-7th Semester, Dec-19
        The students are advised to see their result in their respective
Departments/Colleges/University website.

कोरोना के चलते बाल कल्याण परिषद् द्वारा चलाए जा रहे डे-केयर सैंटर, कम्पयुटर प्रशिक्षण केन्द्र, ब्यूटी केयर व सिलाई कढ़ाई तथा बाल पुस्तकालय आदि बंद

पंचकूला,16 मार्च:

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कोरोना वायरस के चलते बाल कल्याण परिषद् द्वारा चलाए जा रहे डे-केयर सैंटर, कम्पयुटर प्रशिक्षण केन्द्र, ब्यूटी केयर व सिलाई कढ़ाई तथा बाल पुस्तकालय आदि बंद करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशनुसार जिला के सभी स्कूल एवं काॅलेज बंद कर दिए गए है। इसी प्रकार बाल कल्याण केन्द्र में चलाई जा रही गतिविधियों को भी तुरंत प्रभाव से बंद करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि इन केन्द्रों के आस-पास स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी हिदायतों पूर्ण स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए गए है। इसके अलावा सभी विभागाध्यक्षो को भी संबंधित परिसरों में सफाई व्यव्स्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि कार्यालय परिसरों के दरवाजें, नोब, हैंडल रेलिंग, चेयर, बैंच, टेबल आदि को 1 प्रतिशत हाईड्रोकोलोराईड सोलुशन के साथ सेनेटाईज करने के निर्देश दिए गए है। 

उपायुक्त ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार जिला में स्थित सभी सिनेमा हाॅल, जिम, स्वीमिंग पुल, नाईट कल्ब को बंद करने के आदेश दिए गए है। जिला में किसी भी सामाजिक, राजनैतिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक, खेल प्रतियोगिता व पारिवारिक कार्यक्रमों में 200 से ज्यादा लोगों को एकत्र होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि लोगों को एहतियात के तौर पर नवरात्रों व अन्य मेलों में जाने की बजाये अपने घरों पर ही पूजा -पाठ को त्वज्जों देने का अनुरोध किया गया है ताकि भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचा जा सकें।

उपायुक्त ने कहा कि लोगों को दिन में कई बार लगातार 20 सैंकेड़ तक हाथों को साबुन से धोने तथा ज्यादा से ज्यादा तरल पर्दाथों का सेवन करने और पूर्ण रूप  से सेनेटाईज करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। कार्यालयों में प्रवेश करने से पहले सभी कर्मचारियों व अधिकारियों के हाथों को सेनेटाईज किया गया है। इसके अलावा परिवहन विभाग की बसों को सेनेटाईज करने के लिए 5 टीमों का गठन किया गया है। जो नियमित रूप से सुबह शाम को बसों को सेनेटाईज करने का कार्य कर रहे हैं। सार्वजनिक स्थलों बस स्टैंड आदि पर स्थापित शौचालयों की सफाई पर भी विशेष बल दिया जा रहा है। इसके अलावा सार्वजनिक स्थलो ंपर सफाई व्यव्स्था बनाए रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार 900 मिलिलीटर पानी में 100 मिलीलीटर हाईपोकोलोराईड सोलुशन का प्रयोग किया जा रहा है। बाजार में 5 से 10 प्रतिशत हाईपोकोलोराईउ सोलुशन आसानी से उपलब्ध हो रहा है।

UIET student receives cash prize for excellent GATE result

Chandigarh March 16, 2020

Rahul Ahlawat, a fourth year B.E. student of UIET-PU, has secured All India Rank-25 in Mechanical Engineering stream of the Graduate Aptitude Test in Engineering (GATE) examinations, the results of which were declared by IIT Delhi on Friday. Rahul scored 81.93 marks out of 100.

Rahul was awarded a cash prize of Rs. 3000/- for achieving best GATE score in Mechanical Department of UIET. The award was given by the Director Prof. Savita Gupta in the presence of Mechanical Coordinator Prof. Manu Sharma and GATE Committee Incharge Dr. Shankar Sehgal.

Rahul, 20, who secured such a good rank in the first attempt, said that it was truly a proud moment for his family and university. Discussing his future strategy, he said “I want to prepare for the UPSC exam in future, however, my immediate next goal is to join in a Public Sector Unit (PSU) for serving the nation.”

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 16.03.2020

Two arrested for consuming liquor at public place

          Two different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC have been registered in PS-Mauli Jagran and PS-49, Chandigarh against two persons who were arrested while consuming liquor at public place on 15.03.2020. Later they were released on bail.

One arrested for Theft

Rajesh Kumar Das, Security Guard, SCO No. 37, Reliance Jewelers, Mani Majra, Chandigarh alleged that Vijay R/o # 759/9, Thakur Dawara, Mani Majra, Chandigarh who was caught red handed while he was stealing AC Copper Pipe from rear side of said SCO on 15.03.2020. A case FIR No. 35, U/S 379, 411 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Alleged person has been arrested in this case. Investigation of case is in progress.

Two arrested for Snatching

Guddu Shah R/o # 1431, Burail, Chandigarh reported that 4 unknown persons forcibly snatched away 3 Mobile Phones, Purse Containing Aadhar Card, D/L, SBI ATM Card and cash Rs. 350/- from complainant and his friend Kamlesh at Village Burail, Chandigarh on 15-03-2020.  A case FIR No. 40, U/S 379/B, 356, 34 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Later two persons namely Nitin @ Tira R/o # 1901, Burail, Chandigarh age 19 years & Raja Ram @ Raja R/o # 853, Burail, Chandigarh age 22 years have been arrested in this case. Investigation of case is in progress.

Assault/Rioting

A case FIR No. 45, U/S 147, 149, 323, 341, 506 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh on the complaint of Rana Gurtegh Singh R/o # 250, Sector-11A, Chandigarh who alleged that Harsh @ arsh along with 5-6 other persons attacked on complainant and his friends namely Prince and Abhinav Aggarwal at parking, Hostel No. 1, P.U., Sector-14, Chandigarh on 12.03.2020. Investigation of the case is in progress.

Burglary

Rajender Kaushik R/o # 1074/1, Sector-44B, Chandigarh reported that unknown person stole away cash Rs. 35000/- and gold ornaments after breaking kitchen window of his house between 14.03.2020 & 15.03.2020. A case FIR No. 42, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

मध्य प्रदेश का सियासी घमासान: कमलनाथ सरकार पर नहीं है कोई संकट, विधान सभा 26 मार्च तक स्थगित

गवर्नर के संक्षिप्त अभिभाषण के पश्चात स्पीकर ने कोरोना वाइरस का हवाला दे कर विधान सभा को 26 मार्च तक किया स्थगित, एक बड़ा संवैधानिक संकट टाला। अब कमल नाथ मुख्यमंत्री बने रहेंगे और राजनैतिक प्रतिशोध का अजेंडा चलाते रहेंगे।

बताया जा रहा है कि बीजेपी सदन में फ्लोर टेस्ट की मांग उठाएगी. इस बीच, देर रात सीएम कमलनाथ राज्यपाल से राजभवन गए. गवर्नर से मुलाकात के बाद उन्होंने बताया, ‘मुझे राज्यपाल लालजी टंडन ने चर्चा के लिए बुलाया था. विधानसभा सत्र को लेकर राज्यपाल चर्चा करना चाहते थे.’ सीएम ने उम्मीद जताई कि सदन की कार्यवाही शांतिपूर्वक चलेगी. सीएम ने कहा, ‘विधानसभा कैसे चलेगी? मतदान कैसे होगा? यह मैं तय नहीं करता हूं. मैंने तो राज्यपाल से कहा था कि फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हूं.’

विधानसभा के बाहर और अंदर दिलचस्प नज़ारे देखने मिल रहे हैं. कोरोना के खौफ के बीच शिवराज सिंह सहित कई विधायक मास्क लगाकर विधानसभा पहुंचे. वो सदन में सेनेटाइजर लगाते दिखे. कांग्रेस और बीजेपी दोनों तरफ के नेता विक्टरी का साइन दिखाते हुए अंदर दाखिल हुए.

भोपाल.

 भारी उठापटक और पल-पल बदल रहे राजनीतिक घटनाक्रम के बीच मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया है. राज्यपाल के अभिभाषण के साथ सदन की कार्यवाही शुरू हुई.राज्यपाल ने एक मिनट में ही अपना भाषण खत्म कर दिया. महामहिम का भाषण खत्म होते ही बीजेपी विधायकों ने टोका-टाकी शुरू कर दी.

भारी गहमा-गहमी के बीच सीएम कमलनाथ, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित कांग्रेस और बीजेपी के विधायक विधानसभा पहुंचे.भोपाल की एक होटल में ठहराए गए कांग्रेस विधायक कड़ी सुरक्षा में दो बसों में विधान सभा लाए गए. उनके साथ मंत्री जयवर्धन सिंह और सचिन यादव भी बस में मौजूद थे. बीजेपी के देर रात 2 बजे मानेसर से भोपाल लौटे बीजेपी विधायक शहर से दूर होशंगाबाद रोड पर एक होटल में ठहराए गए थे. वो भी बसों में लाए गए. विधानसभा के बाहर और  अंदर दिलचस्प नज़ारे देखने मिल रहे हैं. कोरोना के खौफ के बीच शिवराज सिंह सहित कई विधायक मास्क लगाकर विधानसभा पहुंचे. वो सदन में सेनेटाइजर लगाते दिखे. कांग्रेस और बीजेपी दोनों तरफ के नेता विक्टरी का साइन दिखाते हुए अंदर दाखिल हुए.

मध्य प्रदेश में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच सोमवार का दिन बेहद महत्वपूर्ण है. सबकी निगाहें विधानसभा पर टिकी हुई हैं. विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है. पहला ही दिन हंगामेदार होने का आसार है. कांग्रेस में बगावत के बाद अब बीजेपी फ्लोर टेस्ट की मांग पर अड़ी है, लेकिन विधानसभा की कार्यसूची में इसे शामिल ही नहीं किया गया है. ऐसे में कमलनाथ सरकार के विश्‍वासमत को लेकर अभी भी सस्‍पेंस बरकरार है. उधर, देर रात सीएम कमलनाथ फिर गवर्नर लालजी टंडन से मिलने पहुंचे. दूसरी तरफ आधी रात के बाद करीब 2 बजे बीजेपी विधायक मानेसर (गुरुग्राम) से भोपाल लौट आए.

बजट सत्र के शुरुआत में राज्यपाल लालजी टंडन का अभिभाषण होगा. बताया जा रहा है कि बीजेपी सदन में फ्लोर टेस्ट की मांग उठाएगी. इस बीच, देर रात सीएम कमलनाथ राज्यपाल से राजभवन गए. गवर्नर से मुलाकात के बाद उन्होंने बताया, ‘मुझे राज्यपाल लालजी टंडन ने चर्चा के लिए बुलाया था. विधानसभा सत्र को लेकर राज्यपाल चर्चा करना चाहते थे.’ सीएम ने उम्मीद जताई कि सदन की कार्यवाही शांतिपूर्वक चलेगी. सीएम ने कहा, ‘विधानसभा कैसे चलेगी? मतदान कैसे होगा? यह मैं तय नहीं करता हूं. मैंने तो राज्यपाल से कहा था कि फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हूं.’

अल्‍पमत में है कमलनाथ सरकार: शिवराज

बीजेपी नेता और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी भोपाल में देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि सरकार अल्पमत में आ गई है और फ्लोर टेस्ट से भाग रही है. हम फिर से फ्लोर टेस्ट की मांग सदन में रखेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा ने पहले विश्वासमत कराने की बात कही है. राज्यपाल और सीएम की मुलाकात पर शिवराज सिंह ने कहा कि सीएम कमलनाथ का जवाब बहुत मासूम है. उन्होंने इस बात से इंकार किया कि कांग्रेस के किसी विधायक को बीजेपी ने बंधक बना रखा है.

भोपाल पहुंचे बीजेपी विधायक

मध्‍य प्रदेश में जारी सियासी हलचल के बीच रविवार को आधी रात के बाद तकरीबन 2 बजे मानेसर (गुरुग्राम) भेजे गए सभी बीजेपी विधायक वापस भोपाल लौट आए. सोमवार को सभी सदन की कार्यवाही में हिस्‍सा लेंगे. विधायकों की संख्या करीब 104 है. भाजपा के सभी विधायक विशेष विमान से भोपाल पहुंचे. एयरपोर्ट पर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव औऱ प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पार्टी के विधायकों को रिसीव किया. भार्गव ने बाद में बताया कि विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने के लिए बीजेपी के सभी विधायक भोपाल आ गए हैं. उन्होंने हैरत जताई कि विधानसभा की पहले दिन की कार्यसूची में सिर्फ राज्यपाल के अभिभाषण का जिक्र है, फ्लोर टेस्ट की बात नहीं है. भार्गव ने कहा, ‘अगर फ्लोर टेस्ट नहीं हुआ तो हम फिर से सदन में इस पर चर्चा करेंगे. हम राज्यपाल के आदेश का पालन करेंगे.’

बीजेपी नेता भी राज्यपाल से मिले

भोपाल में बीजेपी नेता रविवार को दोबारा राज्यपाल से मिले. गोपाल भार्गव और नरोत्तम मिश्रा ने राज्यपाल से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा. बीजेपी ने कार्यसूची में फ्लोर टेस्ट को शामिल न करने को असंवैधानिक बताया. बीजेपी ने कहा हमने राज्यपाल से ज्ञापन सौंपकर शिकायत की है. राज्यपाल के आदेश का स्पष्ट उल्लंघन हुआ है. इससे पहले इस तरह की स्थिति पैदा नहीं हुई. राज्यपाल के पास सारी संवैधानिक शक्तियां हैं. गोपाल भार्गव ने कहा कि राज्यपाल ने आश्वासन दिया है कि वह शीघ्र कदम उठाएंगे

समाजवादी पार्टी ने जारी किया व्हिप

कमलनाथ सरकार पर छाए संकट के बीच समाजवादी पार्टी ने व्हिप जारी किया है. पार्टी ने अपने विधायक राजेश शुक्ला के लिए यह व्हिप जार किया है. पार्टी कमलनाथ सरकार के पक्ष में वोट करेगी. सपा अभी कमलनाथ सरकार को बाहर से समर्थन दे रही है.

संवैधानिक संकट से गुज़र रहा मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में आज से बजट सत्र आरंभ होगा, लेकिन अल्पमत की सरकार बजट कैसे पेश करेगी? कमलनाथ फ्लोर टेस्ट से बचने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं, विधानसभा स्पीकर उनके दल के हैं अत: वह भी इसी प्रयास में हैं की किसी भी तरह बजट सत्र आरंभ हो जाये, उसके बाद ही शक्ति परीक्षण हो। परंतु जब पता है की सरकार गिर जाएगी तो बजट कैसा पेश किया जाएगा, आने वाली सरकार के लिए आत्मघाती ही न हो अथवा बजट में अपनों ही को रेवड़ियाँ बाँट दीं गईं हों। असूलन स्पीकर को राज्यपाल का कहना मानना होता है परंतु कॉंग्रेस से इस बात की अपेक्षा कम ही है।

बीजेपी नेता और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी भोपाल में देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा सरकार अल्पमत में आ गयी है. लेकिन वो फ्लोर टेस्ट से भाग रही है.हम फिर से फ्लोर टेस्ट की मांग सदन में रखेंगे. उन्होंने कहा-हमने मांग की थी विश्वास मत पहले होना चाहिए.राज्यपाल और सीएम की मुलाकात पर शिवराज सिंह ने कहा कि सीएम कमलनाथ का जवाब बहुत मासूम है. उन्होंने इस बात से इंकार किया कि कांग्रेस के किसी विधायक को बीजेपी ने बंधक बना रखा है.

भोपाल. 

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि राज्य सरकार अपना बहुमत खो चुकी है और इसी कारण से फ्लोर टेस्ट से बचना चाह रही है.

शिवराज बोले, ‘मध्य प्रदेश सरकार बहुमत खो चुकी है. हम सोमवार को विधानसभा में सरकार से बहुमत साबित करने की मांग करेंगे. मुख्यमंत्री यह कह चुके हैं कि वे फ्लोर टेस्ट चाहते हैं, फिर इससे भाग क्यों रहे हैं. हमारी मांग सिर्फ फ्लोर टेस्ट कराने की है.’ बता दें कि बीजेपी के सभी विधायक भी देर रात जयपुर से भोपाल पहुंच गए.

यह हैं प्रावधान:

भारतीय इतिहास में आज तक ऐसा कभी दिखाई नहीं दिया कि बजट किसी भी कारणवश पारित न हुआ हो। क्योंकि बजट संविधान के अनुसार बजट निचले सदन में पेश किया जाता है जिस वजह से इसे पारित ना होने के कोई कारण ही नहीं रहते क्योंकि निचला सदन बहुमत में होता है। परंतु अगर किसी भी कारणवश बजट पारित नहीं होता तो भारतीय संविधान की धारा 116 के अंतर्गत होने वाली वोटिंग मे बजट के विरोध मे वोटिंग अधिक ही तो उस स्थिति में इसे संवैधानिक संकट माना जाता है और नैतिकता के आधार पर मन्त्रीमंडल को। त्यागपत्र दे देना चाहिए क्योंकि तकनीकी रूप से बजट फेल हो गया। इसका अगला पायदान है सदन में सरकार के खिलाफ अविश्वास पेश करना।

सीएम कमलनाथ द्वारा भाजपा पर विधायकों को बंधक बनाने के आरोप पर जवाब देते हुए कमलनाथ ने कहा, ‘किसी भी विधायक को बंधक नहीं बनाया गया है, राज्य सरकार इन्हें सुरक्षा प्रदान क्यों नहीं कर पा रही.’

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है. सत्र में राज्यपाल का अभिभाषण होगा लेकिन फ्लोर टेस्ट होगा या नहीं, इस पर संशय बरकारार है. दरअसल, विधानसभा की कार्यसूची में बहुमत परीक्षण का विषय नहीं है. केवल राज्यपाल के अभिभाषण का जिक्र है. 

इधर, विधायक दल की बैठक में सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) ने कहा कि 21 विधायक बंधक बना लिया गया तो फ्लोर टेस्ट का क्या औचित्य? ऐसे में सवाल यह भी है क्या कमलनाथ राज्यपाल के आदेश की अनदेखी करेंगे. उधर, फ्लोर टेस्ट पर विधानसभा स्पीकर एनपी प्रजापति का कहना है कि कल फ्लोर टेस्ट होगा या नहीं, ये काल्पनिक प्रश्न है. राज्यपाल आदेश दे सकते हैं या नहीं, इसकी व्याख्या भी सोमवार को होगी.

कमलनाथ सरकार पर संकट बरकरार

कमलनाथ सरकार पर संकट बरकरार है. बेंगलुरू से बाकी 16 बागियों ने भी स्पीकर को चिट्ठी भेजकर कहा कि भोपाल नहीं लौटेंगे, इस्तीफा मंजूर करें. बीजेपी ने एक व्हिप जारी करके अपने विधायकों को सोमवार को विधानसभा में उपस्थित रहने और बीजेपी के पक्ष में वोट देने के लिए कहा है. भोपाल में राज्यपाल से रविवार को बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा और गोपाल भार्गव ने मुलाक़ात की. हाथ उठवाकर वोटिंग की मांग की. उन्होंने कहा कि स्पीकर राज्यपाल की बात मानने के लिए बाध्य है.

आज का राशिफल

Aries

16 मार्च 2020: कामकाज के साथ आपकी जिम्मेदारी बढ़ सकती है. दिनभर व्यस्तता भी रहेगी. बिजनेस के कुछ मामले आप समझदारी से निपटा सकते हैं. बहुत हद तक आप सफल रहेंगे. ऑफिस में थोड़ी शांति रहेगी. यात्रा का कोई कार्यक्रम भी बना सकते हैं. परेशानियों से निपटने की प्लानिंग बनेगी.

Taurus

16 मार्च 2020: पुरानी टेंशन खत्म हो जाएगी. खुद पर ध्यान देंगे. नए कपड़े खरीद सकते हैं. आपकी सक्रियता का स्तर बढ़ सकता है. समाज व परिवार दोनों क्षेत्रों के कामकाज पूरे हो सकते हैं. दिमाग में कई तरह के आइडिया भी आ सकते हैं. इनकम और खर्चों के मामलों पर आपको ध्यान देना होगा. सफलता के लिए धैर्य जरूरी है. दोस्तों से मदद मिलती रहेगी.

Gemini

16 मार्च 2020: धन लाभ हो सकता है. ऐसे काम से फायदा होगा जो लंबे समय तक चलेगा. कई तरह के रोचक विचार और योजनाएं आज बन सकती हैं. अविवाहित लोगों का विवाह भी तय हो सकता है. आप बुद्धि से अपने काम को पूरा करवा सकते हैं. आज आप खुद को साबित करके दिखा देंगे. दोस्तों और परिवार से सहयोग मिलने के योग हैं. कोई अच्छी खबर भी आज आपको मिल सकती है. आप खुश हो जाएंगे. बेरोजगार लोगों के लिए दिन अच्छा कहा जा सकता है.

Cancer

16 मार्च 2020: अचानक धन लाभ हो सकता है. रुका हुआ पैसा मिलने के योग हैं. पैसों के मामले सुलझ सकते हैं. दोस्त आपको समस्याओं से बाहर निकलने में मदद करेंगे. कामकाज से संबंधित अच्छे और व्यावहारिक आइडिया आपके दिमाग में आएंगे. किसी भी अनबन को जल्दी ही सुलझाने की कोशिश करें. व्यवहार कुशलता और सहनशक्ति से काम लेंगे तो ज्यादातर मामले खुद ही सुलझ जाएंगे.

Leo

16 मार्च 2020: आर्थिक स्थिति में कुछ बड़े बदलाव होने के योग हैं. जिनसे आप खुश भी रहेंगे. आपकी महत्वाकांक्षा बढ़ी हुई रहेगी. अपनी अपेक्षाओं को संतुलित रखना होगा. आपको बिजनेस या कार्यक्षेत्र से जुड़ी यात्राएं करनी पड़ेंगी. अधिकारी आपसे खुश रहेंगे. ऑफिस में तनावपूर्ण स्थिति खत्म हो सकती है. मेहनत और समझदारी के साथ आप कुछ ऐसे काम निपटा सकते हैं जो जोखिम भरे हैं. कोई बड़ी टेंशन भी खत्म हो सकती है.

Virgo

16 मार्च 2020: ऑफिस या बिजनेस में नई पहल करने का समय है. अपने कामकाज में नया प्रयोग करने में आप सफल हो सकते हैं. दिन आपके लिए ठीक है. आज आप जो भी सोचेंगे उसमें सफलता मिल सकती है. अधिकारी आपकी तारीफ करेंगे. जीवनसाथी के साथ समय बीतेगा. साझेदार से फायदा भी होगा. रोजमर्रा के कामों से फायदा हो सकता है. प्रॉपर्टी के काम भी पूरे हो सकते हैं. पुराने काम समय से पूरे हो जाएंगे. पारिवारिक समस्याओं के समाधान का मौका मिल सकता है.

Libra

16 मार्च 2020: सोचे हुए पुराने काम शुरू करें. फायदा हो सकता है. आज आप अच्छा महसूस करेंगे. सामूहिक और सामाजिक काम के लिए दिन अच्छा है. परिवार के ज्यादातर काम आपको निपटाने पड़ सकते हैं. दोस्तों के साथ समय बिताएंगे. किसी तरह के निवेश की योजना भी बना सकते हैं. धन लाभ हो सकता है. उधार दिया गया पैसा आपको वापस मिल सकता है. ऑफिस और बिजनेस में आपके लिए गए फैसले बड़ा फायदा देने वाले होंगे.

Scorpio

16 मार्च 2020:  आपके लिए दिन खास रहेगा. कुछ ऐसी बातें या चीजें सामने आ सकती हैं, जो आपको आने वाले दिनों में बड़ा फायदा देंगी. किसी कठिन मामले को सुलझाने के लिए अच्छा दिन है. अपनी समझदारी का इस्तेमाल करें. कार्यक्षेत्र में जान-पहचान के लोग मददगार रहेंगे. नया सौदा आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. दिन शुभ रहेगा. कोई बीमारी भी ठीक हो जाएगी. किस्मत का साथ और रुका हुआ पैसा मिलने सकता है.

Sagittarius

16 मार्च 2020: नौकरी, करियर और पैसों के लिहाज से दिन अच्छा है. नई नौकरी या प्रमोशन की कोशिश में है तो आपकी ये कोशिश पूरी हो सकती है. आपकी उत्सुकता भी चरम पर हो सकती है. आज आप नए लोगों से संपर्क कर सकते हैं. कार्यक्षेत्र में बहुत से लोग आपसे सहमत भी हो सकते हैं. कई लोग आपकी मदद करने के लिए तैयार रहेंगे.

Capricorn

16 मार्च 2020: कोई महत्वपूर्ण काम भी कर सकते हैं. जो आपको बड़ा फायदा देने वाला रहेगा. पूरी मेहनत करने पर मजा आएगा. किसी पुराने काम को निपटाने के बाद आपको फायदा मिलेगा. नया काम शुरू करने के बजाए पुराना काम समेटने पर ज्यादा ध्यान दें. जो लोग अविवाहित हैं उनके लिए दिन अच्छा रहेगा. दूसरों से आगे निकलने की इच्छा आज तेज हो सकती है.

Aquarius

16 मार्च 2020: आज आप मजबूती और धैर्य से काम लेंगे. दिनभर पैसों के बारे में ही सोचते रहेंगे. भूमि और प्रॉपर्टी के कामों से भी धन लाभ होने के योग बन रहे हैं. कोई नया काम करने की सोच रहे हैं तो आपके सामने कुछ और काम आ सकते हैं. रोजमर्रा के कामकाज ज्यादा ही रहेंगे. थोड़े समय में सब ठीक हो जाएगा, धैर्य रखें. ऑफिस में अपनी प्रगति के बारे में विचार करेंगे. आगे बढ़ने के लिए आपको कुछ नया सीखना होगा. सेहत संबंधी मामलों में आपकी चिंता कम हो जाएगी. .

Pisces

16 मार्च 2020: आज आप जो भी काम करेंगे उससे आपको कुछ न कुछ फायदा तो होगा ही. कामकाज से आपको पैसा मिलेगा. मन में पैसों को लेकर कई तरह के विचार आ सकते हैं. इन पर तुरंत कोई कदम भी उठा सकते हैं. आप कागजी काम निपटाने पर भी ध्यान दें. कुछ कागज आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं या हो सकते हैं. घूमने-फिरने के लिए भी समय अच्छा रहेगा.

आज का पंचांग

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः चैत्र,

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः अष्टमी रात्रिः 03.00 तक है, 

वारः सोमवार, 

नक्षत्रः ज्येष्ठा प्रातः 11.12 तक, 

योगः सिद्धि दोपहर 01.31 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः मीन, 

चंद्र राशिः वृश्चिक, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.34, 

सूर्यास्तः 06.26 बजे।

नोटः आज शीतला अष्टमी व्रत है।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही, शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।