महाराष्ट्र में मुसलमानों को 5% आरक्षण पर भाजपा गरम तो उद्धव नर्म

इससे पहले अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक ने विधान परिषद में घोषणा की थी कि सरकार ने शैक्षिक संस्थानों में मुस्‍लिमों को पांच प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने का प्रस्ताव किया है. वाहन फाड़नवीस ने शिव सेना से कुछ तीखे सवाल पूछे।

मुंबई. 

महाराष्ट्र सरकार की तरफ से मुस्लिमों को पांच प्रतिशत कोटा प्रदान करने के राकांपा नेता एवं मंत्री नवाब मलिक के बयान के कुछ ही देर बाद वरिष्ठ मंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि अभी तक ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है. शहरी विकास मंत्री और वरिष्ठ शिवसेना नेता शिंदे ने कहा कि सत्तारूढ़ महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के नेता चर्चा करने के बाद इस मुद्दे पर कोई फैसला लेंगे.

इससे पहले अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मलिक ने विधान परिषद में घोषणा की थी कि सरकार ने शैक्षिक संस्थानों में मुसलमानों को पांच प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने का प्रस्ताव किया है. शिंदे ने विधानसभा परिसर के बाहर संवाददाताओं से कहा कि उन्हें घोषणा की जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा, ‘एमवीए के नेता एक साथ किसी भी समुदाय को आरक्षण देने वाले नीतिगत फैसलों पर विचार करेंगे. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे उचित समय पर उचित निर्णय लेंगे. अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है.’

मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र में विधानसभा का बजट सत्र खत्म होने से पहले मुस्लिमों को शिक्षा में पांच फीसदी आरक्षण देने की बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि पिछली सरकार में अदालत का फैसला होने के बाद भी बीजेपी अध्यादेश नहीं लाई थी.

इसी बीच देवेंद्र फाड़नवीस पूर्व मुख्यमंत्री महाराष्ट्र ने अपने एक बयान में इसे संविधान के साथ साथ तोड़ने वाला निर्णय कहा।

बता दें महाराष्ट्र में 2014 में हुए विधानसभा चुनाव से पहले जून महीने में प्रदेश की तत्कालीन कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन सरकार ने मुस्लिमों के लिए पांच फीसदी आरक्षण की व्यवस्था की थी और इस संबंध में अध्यादेश भी जारी किया था.इससे पहले एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भी एक कार्यक्रम के दौरान अल्पसंख्यकों की प्रशंसा की थी. उन्होंने कहा था कि अल्पसंख्यकों, विशेष तौर पर मुस्लिमों ने राज्य चुनाव में भाजपा के लिए वोट नहीं किया. उन्होंने कहा कि समुदाय के सदस्य जब कोई निर्णय करते हैं तो यह किसी पार्टी की हार सुनिश्चित करने के लिए होता है. लेकिन अब कुछ करने की हमारी बारी है. उन्होंने कहा कि राकांपा ने इस पर जोर दिया था कि राज्य सरकार में अल्पसंख्यक मामलों का विभाग कल्याणकारी कार्य करने के लिए उनकी पार्टी को दिया जाना चाहिए.

प्रदेश को कर्ज़ में डुबोने और विकास को धक्का पहुंचाने वाला है बजट- भूपेंद्र सिंह हुड्डा

  • मुख्यमंत्री ने की सिर्फ़ भाषणबाज़ी और हवा-हवाई बातें- भूपेंद्र सिंह हुड्डा
  • औद्योगिक विकास और रोज़गार सृजन को लेकर बजट ख़ामोश- हुड्डा

सारिका तिवारी, 28 फरवरी चंडीगढ़ः

हरियाणा के वित्त बजट 2020-21 पर पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये प्रदेश को कर्ज़ में डुबोने और विकास को धक्का पहुंचाने वाला बजट है। बीजेपी ने तमाम रिकॉर्ड तोड़ते हुए, प्रदेश को 1 लाख 98 हजार 700 करोड़ के कर्ज़ तले दबा दिया है। इसका मतलब ये हुआ कि हरियाणा में हर बच्चा करीब 80 हज़ार रुपये का कर्ज़ सिर पर लेकर पैदा होता है। 2013-14 में जो कर्ज़ 61 हज़ार करोड़ रुपये था, वो आज 3 गुणा से भी ज़्यादा बढ़ गया है।

हरियाणा बनने से लेकर 2014 तक तमाम सरकारों ने जितना कर्ज़ लिया था, उससे भी 3 गुणा ज़्यादा कर्ज़ अकेले बीजेपी की सरकार ने लिया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार में महज़ 61 हज़ार करोड़ कर्ज़ लेने पर बीजेपी ने सवाल उठाए थे। इतना ही नहीं 2014 में बीजेपी सरकार श्वेत पत्र ले आई थी। लेकिन अब कर्ज़ तीन गुणा से ज़्यादा बढ़ गया है। ऐसे में इस सरकार को श्वेत पत्र जारी कर बताना चाहिए कि ये राशि कहां इस्तेमाल हुई। इतना कर्ज़ बढ़ना समझ से परे है, क्योंकि बीजेपी सरकार के दौरान प्रदेश में कोई बड़ी परियोजना, कोई बड़ा संस्थान, कोई नई मेट्रो लाइन, रेलवे लाइन, कोई नया पावर प्लांट या बड़ा उद्योग नहीं आया।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बजट में सिर्फ़ हवा-हवाई वादे किए हैं। क्योंकि बजट की 30 फीसदी राशि तो कर्ज़ का ब्याज और मूल देने में चली जाती है। बाकी राशि पेंशन, सैलेरी, अन्य सेवाओं के भुगतान, संचालन और संरक्षण में चली जाती है। ऐसे में रोड, स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल और यूनिवर्सिटी बनाने के लिए राशि कहां से आएगी?

इस बजट की घोषणा के साथ प्रदेश में गठबंधन सरकार का भ्रम और कॉमन मिनिमम प्रोग्राम का जुमला भी ख़त्म हो गया। साफ़ हो गया है कि गठबंधन सहयोगी ने सत्ता के लालच में बीजेपी का समर्थन नहीं, बल्कि बीजेपी के सामने समर्पण कर दिया है। क्योंकि बजट में उनकी किसी भी चुनावी घोषणा को जगह नहीं मिली है। इसलिए इस सरकार का कोई कॉमन मिनिमम प्रोग्राम नहीं आने वाला। और अगर अब कोई प्रोग्राम आता भी है तो उसका कोई मतलब नहीं रह जाता।

इस बजट में पुरानी पेंशन स्कीम, 5100 रुपये बुढ़ापा पेंशन, पंजाब के समान कर्मचारियों का वेतन करने, किसानों की कर्ज़माफ़ी और किसानों की फसलों पर बोनस देने जैसी तमाम मांगों को पूरी तरह नज़रअंदाज़ किया गया है। इससे प्री बजट चर्चा के सुझावों को मानने के दावे की भी पोल खुल गई है।

आज हरियाणा पूरे देश में सबसे ज़्यादा बेरोज़गारी झेल रहा है। इससे पार पाने के लिए बजट में कोई विशेष ऐलान नहीं किया गया। उद्योगों को आकर्षित करने के लिए सरकार के पास कोई योजना नहीं है। लगातार घाटे में चल रहे ऑटोमोबाइल और रियल इस्टेट जैसे क्षेत्रों को बूस्ट करने के लिए सरकार ने कोई प्रावधान नहीं किया। पानीपत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री से लेकर यमुनानगर के पोपुलर उद्योग को फिर से रफ्तार देने की मांगों पर बजट चुप्पी साधे हुए है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस बजट में नशे से पार पाने के लिए किसी नई योजना के ऐलान की उम्मीद थी। क्योंकि NCRB के आंकड़ों से साफ हो गया है कि बीजेपी राज में हरियाणा ने नशे के मामले में पंजाब को भी पीछे छोड़ दिया है। साल 2018 आंकड़ों से पता चला है कि हरियाणा में एनडीपीएस के 2,587 मामले सामने आए, जो उत्तर भारत में सबसे ज्यादा हैं। साल 2018 में हरियाणा में नशे की ओवर डोज़ से 86 मौतें हुई हैं जबकि पंजाब में इससे कम 78 मौत हुई हैं। इसी तरह नकली शराब पीने से 162 लोगों की मौत हुई। पीजीआई रोहतक और सिरसा की रिपोर्ट्स बताती हैं कि प्रदेश के युवा ही नहीं बच्चे भी नशे की ज़द में समाते जा रहे हैं। इतने ख़तरनाक हालातों के बावजूद बजट में नशे पर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया गया। नशे और अपराध को कम करने की पूरे बजट में कोई दिशा दिखाई नहीं देती।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकार अटल भूजल योजना चलाने का तो हवाला देती है, लेकिन वॉटर कंज़रवेशन के लिए बनी प्रदेश की सबसे कारगर दादूपुर-नलवी परियोजना को बंद कर देती है। बजट में किसानों और विपक्ष की मांग पर इस परियोजना की बहाली की उम्मीद थी। लेकिन सरकार ने इस मांग को भी अनदेखा कर दिया।

शिवानन्द चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट का चौथा ब्लड डोनेशन कैंप

संजय कुमार चौबे

शिवानन्द चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट का चौथा ब्लड डोनेशन कैंप एन . एस .एस विंग पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज सेक्टर ४६ के साथ मिलकर 5 मार्च को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक कॉलेज ऑडिटोरियम सेक्टर 46 में शिवानन्द चौबे की पुण्यतिथि के अवसर पर लगाया जायेगा ! इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर 13 वी बटालियन सी . आर . पी . एफ के कमांडेंट श्री हरमिंदर सिंह उपस्थित रहेंगे

ट्रस्ट के चेयरमैन संजय कुमार चौबे ने बताया की इस कैंप में डॉक्टर नवदीप कौर बोपाराय की टीम द्वारा फ्री हेल्थ चेकअप कैंप भी लगाया जायेगा।

ट्रस्ट की सचिव सरोज चौबे ने सभी लोगो से इस महान कार्य में भाग लेने की अपील की

कन्हैया कुमार पर चलेगा राजद्रोह का केस, गृह विभाग द्वारा मिली अनुमति

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में देश विरोधी नारे लगाने के मामले में टुकड़े टुकड़े गैंग को बड़ा झटका लगा है. इस मामले में आरोपी कन्हैया कुमार पर अब देशद्रोह का केस चलेगा. दिल्ली की केजरीवाल सरकार के गृह विभाग ने दिल्ली पुलिस को कन्हैया कुमार के खिलाफ देशद्रोह का केस चलाने की अनुमति दे दी है. दिल्ली सरकार ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को कन्हैया के खिलाफ देशद्रोह की धाराओं में मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है. यह फाइल दिल्ली सरकार के गृह विभाग के पास थी. जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर वर्ष 2016 में जेएनयू परिसर में लगे भारत विरोधी नारे और नफरत फैलाने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने सालभर पहले आरोप पत्र दाखिल किया था.

नयी दिल्ली(ब्यूरो) – 28 फरवरी

दिल्ली सरकार ने राजद्रोह के एक मामले में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार और दो अन्य लोगों पर मुकदमा चलाने के लिए दिल्ली पुलिस को मंजूरी दे दी. सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने 2016 के इस मामले में कुमार के साथ ही जेएनयू के पूर्व छात्रों उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था.

पुलिस ने कहा था कि आरोपियों ने नौ फरवरी, 2016 को जेएनयू परिसर में एक कार्यक्रम के दौरान जुलूस निकाला और वहां कथित रूप से लगाये गये देश-विरोधी नारों का समर्थन किया था.

बता दें, जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार पर वर्ष 2016 में जेएनयू परिसर में लगे भारत विरोधी नारे और नफरत फैलाने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने सालभर पहले आरोपत्र दाखिल किया था. कन्हैया कुमार पर देशद्रोह समेत कई धाराएं लगाई गई है. इस मामले में जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार और अन्य शामिल हैं.

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि 9 फरवरी 2016 को जेएनयू में देश विरोधी नारे लगाने के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पटियाला हाउस के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सुमीत आनंद की कोर्ट में 1200 पन्नों की चार्जशीट दायर की थी. इस चार्जशीट में कन्हैया कुमार, उमर खालिद और अनिर्बान के अलावा सात कश्मीरियों को भी आरोपी बनाया गया.

इन्‍हें बनाया गया है गवाह

इस मामले में सभी कश्मीरी छात्रों से पूछताछ की जा चुकी है. इनके खिलाफ चार्जशीट में 124A (राजद्रोह), 323, 465, 471, 143, 149, 147, 120B जैसी धाराएं लगाई गई हैं. स्पेशल सेल ने इस संबंध में दिल्ली पुलिस के कमिश्नर और अभियोजन से भी बातचीत की थी. मामले में ABVP के कार्यकर्ताओं और जेएनयू के सुरक्षाकर्मियों को गवाह बनाया गया है.

इन कश्मीरी छात्रों को बनाया गया है आरोपी

जानकारी के मुताबिक, उमर खालिद के खिलाफ धोखाधड़ी का भी मामला दर्ज किया गया है. इनके अलावा 36 लोग ऐसे थे, जिन्हें जांच के दायरे में रखा गया था. इनमें यूनिवर्सिटी के छात्र और सुरक्षाकर्मी भी शामिल थे, हालांकि उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला. चार्जशीट में कश्मीरी छात्रों को भी आरोपी बनाया गया है. आरोपी बनाए गए कश्मीरी छात्रों के नाम आकिब हुसैन, मुजीब हुसैन, मुनीब हुसैन, उमर गुल, रईस रसूल, बशरत अली, और खालिद बशीर भट्ट के नाम शामिल हैं.

खट्टर ने हरियाणा सरकार का बजट किया पेश, कोई नया टैक्स नहीं, किसानों को मिली बिजली दरों में राहत

हरियाणा में वर्ष 2020 21 का 142,343,78 रोड रुपए के प्रावधानों एवं अन्य प्रस्तावों का बजट पेश किया है l इसमें शिक्षा स्वास्थ्य सुरक्षा स्वावलंबन पर फोकस किया किया गया है l

सारिका तिवारी, चंडीगढ़:

मनोहर लाल खट्टर ने राज्य विधानसभा में 1,42,343 करोड़ रुपये के बजट की घोषणा की। खट्टर ने कहा कि कर्ज 2020-21 में बढ़कर 1.98 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 1.76 लाख करोड़ रुपये था।

  • बतौर वित्तमंत्री पहली बार बजट (Haryana Budget 2020-21) पेश कर रहे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस बार 1,42,34,378 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। बजट में पहली बार शिक्षा पर 15 फीसदी खर्च का प्रस्ताव रखा गया है। इससे पहले सीएम खट्टर डिजिटल इंडिया के नारे को साकार करते हुए सूटकेस की जगह टैब लेकर विधानसभा पहुंचे और पुरानी प्रथा को समाप्त किया। इसी के साथ विधासभा की कार्रवाई को पेपरलेस करने की तरफ कदम उठाया गया। सभी विधायकों को भी टैब सौंपा गया। 

सरकार ने कृषि को 5,474.25 करोड़ रुपये, शिक्षा और खेल और संस्कृति को 19,343 करोड़ रुपये, स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा को 6,533 करोड़ रुपये, ग्रामीण विकास और पंचायत को 6,294 करोड़ रुपये, उद्योगों को 349 करोड़ रुपये और पेंशनों को 9,000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।

  • हरियाणा में किसानों को बड़ी राहत। खेत से जुड़ी कई आर्थिक गतिविधियों से जुड़े किसानों को मिलिगी सस्ती बिजली। विद्युत विनियामक आयोग में बनेगी नई कैटेगिरी। किसान को 7.50 रुपये प्रति यूनिट की जगह 4.75 रुपये प्रति यूनिट की दर से मिलेगी बिजली। 
  • हरियाणा में खुलेंगे 4000 प्ले-वे स्कूल। 
  • आठवीं क्लास के लिए शुरू होगी बोर्ड परीक्षा। 
  • स्कूल में बच्चों को रोजाना मिलेगा दूध। सभी सरकारी स्कूलों में लगेंगे आरओ। 
  • सरकार के इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूशन्स से ग्रेजुएशन कर जाने वाले छात्रों को मिलेंगे मुफ्त में पासपोर्ट। 
  • खिलाड़ियों का दैनिक खुराक भत्ता 150 से बढ़ा कर 250 रुपए करने का निर्णय। कैथलैब सेवाएं, एमआरआई, डायलिसिस, वेंटीलेटर की सेवाएं सभी जिलों में होंगी शुरू। 
  • अचानक दिल से जुड़ी तकलीफ जानलेवा न हो जाये इसके लिए सोर्बिट्रेट की गोली सभी सार्वजनिक स्थानों जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अनाज मंडी में मुफ्त में रखी जाएगी। 
  • हरियाणा के हर व्यक्ति को मिलेगा ऑनलाइन हेल्थ कार्ड। 
    -नर्सिंग की पढ़ाई कर रही लड़कियों को सरकार देगी इंग्लिश की मुफ्त कोचिंग। बेटियों के बनवाये जाएंगे मुफ्त में पासपोर्ट। 
    -दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के स्तर पर 9.60 करोड़ रुपये की लागत से बल्क मिल्क कूलर के माध्यम से दूध की शीतकरण सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। 
  • सीएम ने किसानों को बड़ी सौगात देते हुए बिजली के दाम कम कर दिए हैं। अब किसानों को 7.50 रुपये प्रति यूनिट की जगह 4.75 रुपये देंगे होंगे। 

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 28.02.2020

Three arrested for consuming liquor at public place

Three different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC have been registered in PS-03, Mauli Jagran & 49 Chandigarh against three persons who were arrested while consuming liquor at public places on 27.02.2020. Later they were released on bail.

One arrested for Theft

Saudagar Singh R/o # 150, Village-Dhanas, Chandigarh reported that Vishal R/o # 1472/B, EWS Colony, Dhanas, Chandigarh, who was caught red handed while he tried to run away with stolen electric wire/cable from Tube Well at Botanical Garden, Sarangpur, Chandigarh on 27.02.2020. A case FIR No. 23, U/S 379, 411 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Accused Vishal arrested in this case. Investigation of case is in progress.

Action against Gambling

Chandigarh Police arrested Neeraj R/o # 1862, New Indra Colony, Mani Majra, Chandigarh while he was playing satta near Khera Mandir, NIC, Mani Majra, Chandigarh on 27.02.2020. Total cash Rs. 870/- was recovered from his possession. In this regard, a case FIR No. 35, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-IT Park, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for possessing illegal liquor

Chandigarh Police arrested Ramkesh R/o # 671, Janta Colony, Sector-25, Chandigarh and recovered 48 bottles of country liquor near Tikona Park, DMC, Chandigarh on 27.02.2020. A case FIR No. 31, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

Action against obstructing public way

A case FIR No. 36, U/S 283 IPC has been registered in PS-IT park, Chandigarh against Raju R/o # 88, Madrasi Colony, BDC, Sec-26, Chandigarh, who was arrested while he was obstructing public way with rehri/fari near Puja Plant Nursery, Shashtri Nagar, Manimajra on 27.02.2020. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 17, U/S 283 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh against Uday Shyam R/o # 415/2, Sec-52, Chandigarh, who was arrested while he was obstructing public way with rehri/fari near BSNL turn Sector-50, Chandigarh on 27.02.2020. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

Quarrel/ Assault

Yudhveer Singh R/o Village Bamnara, Tehsil Chamkaur Sahib, Distt. Ropar (PB) alleged that Harwinder Singh and Parwinder Singh both R/o # 1162, near Bus Stand, Mullanpur Mohali (PB) beaten and threatened complainant near Gate No. 1, PGI, Chandigarh on 27.02.2020. Complainant got injured and admitted in PGI, Chandigarh. A case FIR No. 32, U/S 323, 341, 506 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Both alleged person have been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Attempt to murder

Neeraj R/o # 769, Hallo Majra, Chandigarh alleged that Sahil, Akash @ Giyani, Karan, Suraj, Deepak, Faisal, Ritik, Manu attacked on complainant and his brother Vishal with knife and punch in front of mobile shop near Govt. School, Hallo Majra, Chandigarh on 27.02.2020. Complainant and his brother both got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh. A case FIR No. 34, U/S 307, 34 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

A lady resident of Manimajra, Chandigarh reported that two unknown persons occupant of motor cycle snatched away complainant’ gold chain with locket near Shop No. 258/D, Gali No. 2, Shanti Nagar Mani Majra on 27.02.2020.  A case FIR No. 32, U/S 379-A, 356, 34 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Mischief by fire

          A case FIR No. 45, U/S 435 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of Arvind Shah R/o # P-922, Teen Colony, Sector-52, Chandigarh against unknown person who set fire on complainant’s Auto No. CH-04L-9013 parked near his residence on 27.02.2020. Investigation of the case is in progress. 

आज का राशिफल

Aries

28 फरवरी 2020: धन लाभ के योग हैं‌. दुश्मनों पर जीत मिल सकती है‌. ऑफिस में मेहनत ज्यादा हो सकती है‌. नौकरी में प्रोग्रेस होगी‌. आपका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा‌. दिन अच्छा है‌. ज्यादातर मामलों में आप नुकसान से बच जाएंगे‌. अपने साथ या आसपास के कुछ लोगों के साथ रिश्तों में सुधार आ सकता है‌. दोस्तों से मदद मिल सकती है‌. संतान से सुख और आर्थिक मदद मिलने के योग बन रहे हैं‌. विवाह प्रस्ताव भी मिल सकता है‌.

Taurus

28 फरवरी 2020: आपकी बात और काम का असर भी लोगों पर हो सकता है‌. लोग आपकी बातें सुनेंगे‌. किसी बैठक-समारोह का बुलावा भी आज आपको मिल सकता है‌. परिवार वालों का पूरा समर्थन और सहयोग मिलेगा‌. दूर स्थान के लोगों से बातचीत होगी‌. आज ऐसी यात्रा हो सकती है, जिसका फायदा आपको आने वाले दिनों में मिलेगा‌. आप घर पर आराम कर सकते हैं‌. आज आप पुराने विवाद निपटाने का मन बना सकते हैं‌.

Gemini

28 फरवरी 2020: पैसों की स्थिति में सुधार हो सकता है‌. इनकम बढ़ाने के कुछ अच्छे मौके भी आपको मिल सकते हैं‌. जिनसे आप खुद भी हैरान हो सकते हैं‌. हाल ही में कुछ नए दोस्त मिल सकते हैं‌. आप अपनी पसंद या मनमर्जी के कामों के लिए उत्सुक होंगे‌. जिस स्थिति का सामना कर रहे हैं, उससे आपको फायदा ही होगा‌. जो खास बात है उसे गंभीरता से ही लें‌. आज अपनी सोच पॉजिटिव रखें और काम करने के तरीके में बदलाव करें‌. सब ठीक हो जाएंगा‌.

Cancer

28 फरवरी 2020: आपका पूरा ध्यान अपने करियर में आगे बढ़ने पर होगा‌. आप थोड़े मूडी और थोड़े ज्यादा ही संवेदनशील हो सकते हैं‌. सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होने का मौका भी आपको मिल सकता है‌. दोस्तों के साथ बहुत अच्छा समय बीतेगा‌. दिन सामान्य रहेगा‌. सुखद घटनाएं होंगी‌. परिवार के साथ अच्छे से समय बीतेगा‌. आप जिसे अपनी समस्या समझ रहे हैं, वही थोड़े समय बाद आपके लिए जीवन में पॉजिटिव बदलाव लाने वाली साबित हो सकती है‌.

Leo

28 फरवरी 2020: सामाजिक दायरे में आप बहुत सक्रिय और सफल भी हो सकते हैं‌. किसी भी कठिन परिस्थिति में कई लोग आपका साथ देने के लिए तैयार रहेंगे‌. ज्यादातर दोस्त आपके साथ हैं और आपका साथ निभाएंगे‌. कुछ दोस्त गुप्त रुप से भी आपकी मदद कर सकते हैं‌. अच्छा समय चल रहा है‌. न्यायालयीन कामों में जीत मिलने के योग हैं‌. आपका मन प्रसन्न रहेगा‌. आर्थिक परेशानियां भी खत्म हो सकती हैं‌. नई जिम्मेदारी भी आपको मिल सकती है‌.

Virgo

28 फरवरी 2020: आपके लिए दिन सामान्य रहेगा‌. लेन-देन और निवेश के मामलों में नई प्लानिंग करेंगे‌. आपके आसपास चहल-पहल भी रहेगी‌. आपकी एकाग्रता चरम पर होगी और एक साथ कई काम भी संभालने पड़ सकते हैं‌. लोगों से मिलने या परिवार के साथ कहीं जाने का कार्यक्रम बन सकता है‌. काम और मेहनत दोनों ज्यादा रहेंगे, लेकिन आपको सफलता मिल सकती है‌.

Libra

28 फरवरी 2020: आपके काम रुकेंगे नहीं‌. कोई काम एक बार जब शुरू हो जाएगा, तो आपके संकोच भी दूर हो जाएंगे‌. कुछ लोग आपसे ज्यादा ही अपेक्षाएं रख सकते हैं‌. दूसरों की जरूरतों को पूरा करने पर आपको ध्यान देना होगा‌. आज सामने आने वाले अवसरों पर निगाह रखें‌. इससे आपकी पैसों की स्थिति में सुधार हो सकता है‌. तुला राशि वाले लोगों के लिए समय अच्छा है‌. साथ वाले लोगों की मदद मिल सकती है‌. समय से काम भी पूरे हो जाएंगे‌.

Scorpio

28 फरवरी 2020: पद, वेतन या आपके अधिकार बढ़ सकते हैं‌. किसी नए स्थान पर जाने का योग हैं‌. नई चीज भी आप सीख सकते हैं‌. प्रेमी के साथ संबंधों और नजदीकी रिश्तों के मामलों में प्रगति होगी‌. आपके संबंध मजबूत हो सकते हैं‌. दिमाग में उथल-पुथल हो सकती है, लेकिन आपको फायदा भी होगा‌. जितना हो सके प्रैक्टिकल रहें‌. नौकरी में खुद के प्रदर्शन पर ध्यान दें तो बेहतर रहेगा‌. पैसों के काम से छोटी यात्रा भी आपको करनी पड़ सकती हैं‌.

Sagittarius

28 फरवरी 2020: महत्वपूर्ण लोगों के साथ आपका बहुत अच्छा तालमेल रहेगा‌. महत्वपूर्ण रिश्ते और अच्छे हो सकते हैं‌. पैसों की स्थिति को लेकर थोड़ा विचार भी कर सकते हैं‌. कुछ नई जिम्मेदारियां भी आप पर हो सकती है‌. जिन्हें खुशी-खुशी स्वीकार करना आपके लिए अच्छा रहेगा‌. गोचर कुंडली का पंचम चंद्रमा आपकी योजनाओं को सफल बना सकता है और आपको सफलता देगा‌. कुछ अनसुलझे सवाल आपके सामने आ सकते हैं‌. परिवार में एकजुटता रखें‌.

Capricorn

28 फरवरी 2020: बिजनेस और नौकरी में कुछ अच्छा होने के इशारे मिल सकते हैं‌. किसी खास मामले को लेकर परिवार से बातचीत हो सकती है‌. ऑफिस के काम या अपने किसी शौक के कारण आप व्यस्त हो सकते हैं‌. किसी जरूरी पार्टनरशिप की दिशा में प्रगति होने के भी योग बन रहे हैं ‌. कुछ जिम्मेदारियां और जरूरी काम आपको निपटाने पड़ सकते हैं‌. निवेश करने या किसी को आर्थिक मदद देने के पहले सलाह कर लें‌. नए मकान खरीदने का मन बन सकता है‌. धार्मिक यात्रा का भी योग है‌.

Aquarius

28 फरवरी 2020: पुराने संबंधों को मजबूत करने में सफलता मिलेगी‌. कोई एक्स्ट्रा काम हाथ में लेने के पहले इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आपको रोज की कुछ जिम्मेदारियां भी निभानी हैं‌. दूसरों की मदद करेंगे और इससे आपको खुशी मिलेगी‌. धन लाभ हो सकता है‌. आपके सोचे हुए काम भी पूरे हो जाएंगे‌. आपको कुछ ऐसे अनुभव हो सकते हैं जो इसके पहले कम ही हुए हों‌. पिता से मदद मिल सकती है‌. ऑफिस या फील्ड में आपको साथियों से सहयोग मिलेगा‌.

Pisces

28 फरवरी 2020: आपकी लाइफ में कोई बड़ा बदलाव भी हो सकता है‌. परेशानियां कम हो सकती हैं‌. आपके मन में जो भी बातें घूम रही हैं, उन पर किसी और के साथ सोच-विचार करेंगे, तो फायदा होगा‌. आपके पास समय भी ज्यादा रहेगा‌. ज्यादातर मामलों में सफल हो जाएंगे‌. घर-परिवार में आपके लिए बहुत काम हो सकता है‌. किसी नई बात, योजना या काम के लिए दिन सही है‌. कुछ नया करें तो आपके लिए अच्छा रहेगा‌. प्रेम के मामलों मे सफलता मिल सकती है‌.

आज का पंचांग

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः फाल्गुऩ, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः पंचमी (तिथि की वृद्धि है जो शनिवार को प्रातः 09.10 तक है।) 

वारः शुक्रवार, 

नक्षत्रः अश्विनी रात्रि 04.03 तक है, 

योगः शुक्ल प्रातः 11.19 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः कुम्भ, 

चंद्र राशिः मेष, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.52, 

सूर्यास्तः 06.16 बजे।

नोट: आज याज्ञवल्क्य जयंती है।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।