दो ही दिनों में शिव सेना हिन्द को छोड़ शिवसेना हिन्दुस्थान में शामिल हुए बंटी

अनिल वर्मा, जालन्धर – 16 फरवरी:

बिना पंजिकरण के चलाई जा रही शिव सेना हिन्द के मुह पर उस वक्त तमाचा पड़ा जब जुमा जुमा दो तीन दिन पहले ही शामिल हुए थे सुनील कुमार बंटी, और आज अचानक सुनील कुमार बंटी द्वारा शिवसेना हिंदुस्तान का दामन थामा गया है।

आज एक विशेष मीटिंग जालन्धर के सर्कट हॉउस में की गई जहाँ शिवसेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेर -ए- हिन्द पवन गुप्ता विशेष तौर पर आए और उनका पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण लाल शर्मा व पंजाब कार्यकारणी मेंबर संजीव देम ने जालंधर पहुँचने पर स्वागत किया और जहा पर सुनील कुमार (बंटी) को राष्ट्रीय अध्यक्ष शेरे हिन्द पवन गुप्ता ने सुनील कुमार (बंटी) को सारोपा डाल कर पार्टी में शामिल किया व सुनील कुमार (बंटी) को शिव सेना हिंदुस्तान का युवा चेयरमैन पंजाब व जिला प्रभारी नियिक्त किया और सुनील कुमार (बंटी) ने राष्ट्रीय प्रधान पवन गुप्ता को विश्वास दिलाया के वह पार्टी की सेवा तन मन धन से करेगे।

अब सोचने वाली बात ये है कि शिवसेना हिन्द में ऐसी क्या बात है कि सुनील कुमार बंटी ने दो तीन दिनों में ही शिवसेना हिन्द को अलविदा कह दिया?

आपको बता दे की सुनील कुमार बंटी से पहले भी इस शिवसेना हिन्द के बड़े पद अधिकरिओ द्वारा शिवसेना हिन्द को अलविदा कहा गया था और अब दो तीन दिनों में सुनील कुमार बंटी द्वारा शिवसेना हिन्द को अलविदा कहना कोई छोटी बात नही है। जब शामिल हुए थे तो खबरों में कहा था कि शिवसेना समाजवादी में सुनील कुमार बंटी घुटन महसूस कर रहे है,परन्तु कही सुनील कुमार बंटी शिवसेना हिन्द में तो नही घुटन महसूस कर रहे थे या फिर बात कुछ और है, इसका खुलासा सुनील कुमार बंटी जल्द ही करने वाले है।

परन्तु आये दिन कोई न कोई इस शिवसेना हिन्द को अलविदा कह रहा है इसके पीछे क्या वजह हो सकती ये भी एक सवालिया निशान है!

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply