हिंसक राहुल गांधी का खुले में घूमना ठीक नही है : अनिल विज

राहुल गांधी ने देश के प्रधानमंत्री को खुलेआम मोब लिंचिंग की धमकी देते हुए कहा यह जो नरेंद्र मोदी भाषण दे रहा है। 6 महीने बाद यह घर से बाहर नहीं निकल पाएगा। हिंदुस्तान के युवा इसको ऐसा डंडा मारेंगे इसको समझा देंगे कि हिंदुस्तान के युवा को रोजगार दिए बिना यह देश आगे नहीं बढ़ सकता। राहुल गांधी के इस ब्यान को यदि कुछ यवाओं ने शब्द्श: ले लिया तो इसे परिणाम घातक हो सकता है। गरिमापूर्ण पद पर बैठे लोगों को मर्यादित भाषा का प्रयोग करना चाहिए जिसे कॉंग्रेस भूलती जा रही है।

चंडीगढ़

कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डंडे से मारने के बयान पर हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस नेता पर हमला बोला है। विज ने कहा कि डंडे से मारने की बात करने वाले राहुल गांधी को पागलखाने में भर्ती कराया जाए। उन्‍होंने कहा कि हिंसक राहुल गांधी का खुलेआम घूमना ठीक नहीं है।

विज ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डंडे से मारने की बात करने वाले राहुल गांधी को किसी अच्छे पागलखाने में भर्ती करवा देना चाहिए। हिंसक राहुल गांधी का ऐसे खुले में घूमना लोगों के लिए सुरक्षित नहीं है। उन्‍हें नुकसान हो सकता है।’ इससे पहले दिल्ली की एक चुनावी रैली में राहुल गांधी ने कहा था कि युवा इतने गुस्से में हैं कि छह महीने में मोदी को डंडे पड़ेंगे।

हौज काजी में उनकी ऐसी जुबान फिसली कि उन्होंने पीएम मोदी को लेकर बेहद आपत्तिनजक बात कह दी। रोजगार के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरते हुए बुधवार को राहुल अपनी मर्यादा भूल बैठे और कहा, ‘ये जो नरेंद्र मोदी भाषण दे रहा है, 6 महीने बाद ये घर से बाहर नहीं निकल पाएगा। हिंदुस्तान के युवा इसको ऐसा डंडा मारेंगे, इसको समझा देंगे कि हिंदुस्तान के युवा को रोजगार दिए बिना ये देश आगे नहीं बढ़ सकता।’

पीएम मोदी ने भी दिया करारा जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गुरुवार को राहुली गांधी को करारा जवाब दिया। संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देते समय पीएम ने बिना राहुल का नाम लिए कहा, ‘मेरे बारे में कहा गया है कि छह महीने में मुझे डंडा मारा जाएगा। मैंने भी ठान ली है। छह महीने का टाइम मिला है तो मैं भी सूर्य नमस्कार की संख्या बढ़ा दूंगा। तब डंडों का मेरी पीठ पर कोई असर ही नहीं होगा।’

यह भी पढ़ें: आज फिर संविधान के कुछ पन्ने बचाने में नाकामयाब रही काँग्रेस

‘डंडे खाने के लिए अपनी पीठ को मजबूत करूंगा’ गौरतलब है कि आज पीएम मोदी ने भी राहुल गांधी के इस बयान पर लोकसभा में बयान दिया है, लोकसभा में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव को लेकर चल रही चर्चा के दौरान पीएम ने कहा कि अब मैं सूर्य नमस्‍कार करने की संख्‍या बढ़ा दूंगा। डंडे खाने के लिए अपनी पीठ को मजबूत करूंगा। मैंने छह महीने में डंडे मारने की बात सुनी है।’

आज का पंचांग

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः माघ़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः चतुर्दशी सांय 04.02 तक है, 

वारः शनिवार, 

नक्षत्रः पुष्य रात्रि 10.05 तक, 

योगः आयुष्मान सांय 07.10 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः मकर, 

चंद्र राशिः कर्क, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 07.09, 

सूर्यास्तः 06.01 बजे।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी,गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।