लेफ्ट द्वारा एबीवीपी पर लगातार हमला बोलना खुद उन्हे ही संदेह के घेरे में खड़ा करता है

दिल्ली पुलिस ने जेएनयू वाली घटना में साजिश के एंगल से जांच शुरू कर दी है. सूत्रों के मुताबिक जब पेरियार हॉस्टल में नकाबपोशों का हमला हुआ तो उसके बाद कुछ WhastsApp ग्रुप बने.
जेएनयू में छात्रों पर हुए हमले के पीछे लोगों की पहचान का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन लेफ्ट द्वारा लगातार एबीवीपी हमला बोलना खुद उन्हें सवालों के घेरे में घेर रहा है।
लेफ्ट और एबीवीपी उस रात हुए हमले को लेकर एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं और इन सबके बीच कुछ whatsapp चैट वायरल हो रहे हैं. इन चैट्स को घटना वाली रात का बताया जा रहा है. इन चैट्स में जेएनयू परिसर में लोगों को बुलाने की बात कही जा रही है. घटना के बाद से ही इन whatsapp चैट्स के स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं और उनकी सत्यता की जांच की जा रही है.
जेएनयू में छात्रों पर हुए हमले के पीछे लोगों की पहचान का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन लेफ्ट द्वारा लगातार एबीवीपी हमला बोलना खुद उन्हें सवालों के घेरे में घेर रहा है।

जेएनयू के हॉस्टलों में घुसकर छात्रों के साथ हुई हिंसा निस्संदेह ही शर्मनाक घटना है। लेकिन इस घटना के लिए बिन सोचे समझे केंद्र सरकार या फिर एबीवीपी पर हमलावर हो जाना उतना ही अधिक निंदनीय। रविवार की रात मुँह पर नकाब पहने और हाथ में लाठी लिए परिसर में घुसे कुछ दंगाई कौन थे? कहाँ से आए थे? किस समूह से थे? ये किसी को नहीं मालूम। मगर फिर भी अगर सोशल मीडिया पर देखें तो कुछ ही पल में एक नैरेटिव तैयार किया गया कि ये सब भाजपा के छात्र संघ एबीवीपी का किया धरा है। और तो और ये लोग प्रोपेगेंडा के तहत आनन-फानन में गृहमंत्री से इस्तीफा भी माँगने लगे!

इस पूरे प्रकरण में एबीवीपी के छात्र खुद काफी चोटिल हुए और घटना के ख़िलाफ़ हुए प्रदर्शन में उनकी मौजूदगी भी अन्य समूह जितनी ही रही। लेकिन, फिर भी इसी बीच वामपंथी गिरोह के लोगों द्वारा अपना नैरेटिव सिद्ध करने के लिए, कुछ व्हॉट्सअप चैट वायरल की जाने लगीं और दावा किया गया कि जेएनयू में जो कुछ हुआ, वो सब पहले से निर्धारित था।

उल्लेखनीय है कि इन व्हॉट्सएप स्क्रीनशॉट्स की क्या प्रमाणिकता है, ये किसी को अभी तक नहीं मालूम। मगर, फिर भी जेएनयू की पूर्व अध्यक्ष गीता द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट्स से लेफ्ट का ही पर्दाफाश हो गया… वो कैसे? आइए जानें…

दरअसल, एबीवीपी को बदनाम करने के लिए जिस ग्रुप चैट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर जेएनयू की पूर्व अध्यक्ष गीता द्वारा शेयर किया गया, उसमें कई नंबर साफ नजर आए। ऐसे में जब इन नंबरों की पड़ताल हुई तो एक नंबर उसमें अमन सिन्हा नामक छात्र का निकला।

अमन सिन्हा द्वारा साल 2016 में किए ट्वीट पर उसका नंबर साफ तौर पर लिखा है। जबकि उसका फेसबुक अकॉउंट देखने पर पता चलता है कि अमन सिन्हा, जिसका नंबर लेफ्ट टेरर डाउन नामक ग्रुप में है और जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि वो एबीवीपी का ‘गुंडा’ है। उसका लेना-देना संघ या भाजपा से नहीं, बल्कि कन्हैया कुमार, उमर खालिद जैसे वामपंथियों और कट्टरवादियों से है। जिनके द्वाया आयोजित कार्यक्रमों में अक्सर उसे देखा जाता है।

अमन सिन्हा की वॉल पर, उसके द्वारा शेयर की गई तस्वीरों से साफ पता चलता है कि इस पूरे कारनामे को सुनियोजित ढंग से अंजाम देने के लिए किसने अपनी भूमिका निभाई।

सोशल मीडिया पर खुलासा होते ही, अन्य यूजर भी अमन सिन्हा से जुड़े कई तथ्य निकालकर लेकर आने लगे। लोगों ने पूछा कि क्या ये वही छात्र है, जिसने अफजल गुरु के शहीदी के नारे लगाए और उसके पोस्टर लेकर घूमा था।

गौरतलब है कि अभी तक रविवार को जेएनयू में छात्रों पर हुए हमले के पीछे लोगों की पहचान का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन लेफ्ट द्वारा लगातार एबीवीपी हमला बोलना खुद उन्हें सवालों के घेरे में घेर रहा है। सोशल मीडिया पर एक ओर जहाँ कई लोग इस हिंसा के लिए उचित कार्रवाई की माँग कर रहे हैं। तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो प्रत्यत्क्ष रूप से लेफ्ट को जिम्मेदार बता रहे हैं और अमन सिन्हा का खुलासा होने के बाद उनसे सवाल भी कर रहे हैं।

चंडीगढ़ में मेयर पद के लिए राजबाला बनीं भाजपा की पसंद

चंडीगढ़: 

चंडीगढ़ को 10 जनवरी को नया मेयर मिल जाएगा. बीजेपी और कांग्रेस के पार्षदों ने मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के पद के लिए अपने नामांकन भर दिए हैं. भाजपा ने राजबाला म‍लिक को मेयर पद का उम्मीदवार बनाया है. जबकि सीनियर डिप्टी मेयर के लिए रविकांत शर्मा व डिप्टी मेयर के लिए जगतार जग्गा के नाम पर मुहर लगायी है. तीनों उम्मीदवारों ने सांसद किरण खेर, संगठन मंत्री दिनेश कुमार, प्रदेशअध्यक्ष संजय टंडन, पुर्व सांसद सत्यपाल जैन औऱ अन्य सभी पार्षदों की मौजूदगी में नामांकन भरा. वहीं कांग्रेस ने मेयर सहित तीनों पदों पर महिलाओं को मैदान में उतारा है.

काग्रेंस की तरफ से  मेयर पद के लिए गुरबख्श रावत, सीनियर डिप्टी मेयर पद पर शीला फूल सिंह और डिप्टी मेयर पद पर रविंदर कौर गुजराल को उम्मीदवार बनाया गया है. मेयर पद के उम्मीदवार को लेकर भाजपा में दो नामों पर खूब चर्चा रही. पार्टी ने भी इस पर अंत तक सस्पेंस बरकरार रखा.

भाजपा की ओर से मेयर पद के लिए दो पार्षदों राजबाला मलिक और हीरा नेगी में कड़ा मुकाबला देखने को मिला. इसको लेकर पार्टी के भीतर भी काफी दिनों से गहमागहमी चल ही रही थी इसलिए अंत में भी यह फैसला बंद कमरे में लिया गया. जिसमें भाजपा के सभी मुख्य लीडर मौजूद थे.

पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि भाजपा अपने मेयर पद के उम्मीदवार की घोषणा रविवार शाम तक कर देगी लेकिन स्थानीय भाजपा नेताओं की अल्ग अल्ग राय के कारण हाईकमान ऐसा नहीं कर पाई. मेयर पद के लिए उम्मीदवार का नाम फाइनल करने चंडीगढ़ आए पार्टी प्रभारी प्रभात झा ने पार्षदों द्वारा ली गई राय पर अपनी रिपोर्ट राष्ट्रीय संगठन मंत्री और अध्यक्ष अमित शाह को सौंपी. शाह की मंजूरी लेने के बाद हाईकमान की ओर से नाम तय करके इसकी जानकारी संगठन मंत्री दिनेश कुमार को दे दी गई.  

सांसद किरण खेर ने कहा कि सभी पार्षदों की राय ली गई है जिसके बाद ही निर्णय लिया गया है. उन्होनें कहा हर किसी को दावेदारी पेश करने का हक है. खेर ने कहा पार्टी का फैसला हर किसी को मंजूर होना चाहिए. उन्होनें कहा पिछले दो सालों में हुए मेयर चुनावों में क्राॅस वोटिंग हुई थी जिसको गंभीरता से लिया गया कि ऐसा फिर से न हो इसलिए पार्टी के आला नेताओं को यहां भेजा गया और नाम मांगे गए और सबकी राय जानने के बाद ही फैसला लिया गया.

सांसद खेर ने कहा कि भाजपा के हर मेयर ने शहर के विकास के लिए बहुत काम किया है. लेकिन राजेश कुमार कालिया ने सबका दिल जीत लिया. शहरवासियों को 29 एमजीडी पानी, डपिंग ग्राऊंड से निजात दिलवाना और कई अहम कदम उनकी तरफ से उठाए गए. पानी के रेट बढ़ाने को लेकर सांसद खेर ने कहा कि रेट नहीं बढाएगें या टेक्स नहीं लगाएंगें तो रेवेन्यू कैसे जेनरेट करेंगें.

उन्होनें कहा वो हमेशा से केंद्र से शहर के लिए पर्याप्त फंडस लाईं है लेकिन प्रशासन और नगर निगम को भी तो रेवेन्यू जेनरेट करना होगा.

राजबाला मलिक का नाम फाईनल होने के बाद उन्होनें कहा कि हर कोई कोशिश करता है और उन्होनें भी दावेदारी पेश की थी. मलिक ने कहा उनकी प्राथमिकता शहर का विकास करना है पिछले सालों ने भाजपा ने कई काम शूरू किए है उन्हीं को वो आगे बढ़ाएगीं. बता दें राजबाला मलिक इससे पहले 2012 में भी नगर निगम की मेयर रह चुकी हैं.

मेयर बनने के समय राजबाला मलिक कांग्रेसी पार्षद थी. साल 2014 में हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान राजबाला मलिक भाजपा में शामिल हो गई थी.वहीं राजबाला मलिक के साथ साथ मेयर पद की रेस में शामिल हीरा नेगी ने कहा कि उन्हें पार्टी का निर्णय मंजूर है उनके भाग्य में जो लिखा है वो उन्हें मिलेगा.

इस दौरान वो भाजपा में किस किस पद पर रही और उन्होनें पार्टी में कौन कौन सी सेवाएं दी है वो भी गिना दी. दरअसल हीरा नेगी हमेशा से भाजपा का हिस्सा रही जबकि राजबाला मलिक काग्रेंस पार्टी से भाजपा में आयी है. नेगी के चेहरे पर इसलिए भी मायुसी देखने को मिली क्योकिं हीरा नेगी को दूसरी बार मेयर पद से हाथ धोना पड़ा है.

मेयर चुनाव के लिए भाजपा से पहले कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी. कांग्रेस ने मेयर सहित सभी 3 पदों पर महिलाओं को मैदान में उतारा है. उम्मीदवारों का ऐलान कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा ने किया. मेयर पद के लिए गुरबख्श रावत का नाम फाइनल किया गया है.

जबकि सीनियर डिप्टी मेयर पद पर शीला फूल सिंह और डिप्टी मेयर पद पर रविंदर कौर गुजराल को उम्मीदवार बनाया गया. काग्रेंस से मेयर पद की उम्मीदवार गुरबख्श रावत ने कहा कि भले ही हमारे पार्षद कम है लेकिन हमें हमेशा भाजपा के बीच गुटबाज़ी का फायदा मिलता है. और 10 जनवरी को देखिए होता है क्या.

गौरतलब है पिछले दो साल से मेयर चुनाव में दो बार भाजपा में बगावत हो चुकी है. पिछले साल 2019 में जब पार्टी ने राजेश कालिया को उम्मीदवार बनाया तो सतीश कैंथ ने बगावत करके निर्दलीय तौर पर चुनाव लड़ा था. जिसमें कैंथ को कांग्रेस का समर्थन मिला और भाजपा के पांच वोट क्रॉस हुए.

जबकि साल 2018 में जब पार्टी ने देवेश मोदगिल को मेयर का उम्मीदवार बनाया तो टंडन गुट से पूर्व मेयर आशा जसवाल से बागी उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भर दिया था. हालांकि बाद में पार्टी आशा जसवाल का नामांकन वापस करवाने में कामयाब भी रही. पांच पार्षदों के साथ मैदान में उतरी कांग्रेस को चुनाव जीतने के लिए 14 वोट की जरूरत है. वहीं भाजपा के 20 पार्षद हैं. ऐसे में कांग्रेस को चुनाव जीतने के लिए भाजपा पार्षदों में चल रही गुटबाजी से फायदा मिलने की उम्मीद है.

बता दें कुल 27 वोट शहर का मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर तय करते हैं. इनमें से 26 वोट पार्षदों के होते है और 1 वोट सांसद का. फिलहाल भाजपा के पास 19 पार्षद है और भाजपा की गठजोड़ पार्टी अकाली दल का 1 पार्षद है, 1 पार्षद निर्दलीय है 5 पार्षद कांग्रेंस के है. मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के लिए वोट 10 जनवरी को डाले जाएंगें और उसी दिन ही फैसला भी जाएगा.

जेएनयू हिंसा में लिप्त नकाबपोश लड़की मिली, पर उसके दावे अलग हैं

नकाब में वायरल हो रही लड़की का नाम शाम्भवी है. शाम्भवी का कहना है कि जेएनयू में जब हिंसा हुई उस वक्त वह वहां मौजूद ही नहीं थी.

नई दिल्ली(ब्यूरो): 

जवाहर लाल नेहरू विवि (जेएनयू) परिसर में रविवार को हुई हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर एक नकाबपोश लड़की की तस्वीर वायरल हो रही है. लोग लिख रहे हैं कि यही लड़की हमलावरों की अगुवाई कर रही थी. पत्रकारों से बातचीत के दौरान लड़की ने अपनी पूरी बात दुनिया के सामने रखी है. नकाब में वायरल हो रही लड़की का नाम शाम्भवी है. शाम्भवी का कहना है कि जेएनयू में जब हिंसा हुई उस वक्त वह वहां मौजूद ही नहीं थी. उसने बताया कि जिस समय साबरमती हॉस्टल में हंगामा हुआ वह उस समय हॉस्पिटल में भर्ती थी. उनके पास पर्ची भी है जब शाम 6.30 बजे वह AIIMS में भर्ती थी. उसने बताया कि पेरियार हॉस्टल में जब हमला हुआ था तब वो घायल हो गयी थी. शाम्भवी का आरोप है कि जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वह है ही नहीं. वह आज भी वहीं चेक शर्ट पहनी हुई है. उसका कलर और उनके शर्ट का कलर दोनों अलग है.

JNU हिंसा में दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR

इस मामले में वसंत कुंज थाने में दर्ज हुए मुकदमें मे कहा गया है कि जेएनयू के छात्र पिछले कुछ दिनों से हॉस्टल फीस वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. हाईकोर्ट के निर्देश के अनुसार प्रशासनिक ब्लॉक के 100 मीटर के दायरे में किसी भी विरोध की अनुमति नहीं है. मुकदमें में आगे कहा गया है कि एक इंस्पेक्टर की अगुवाई में एक पुलिस दल 5 जनवरी को अपराह्न 3.45 बजे प्रशासनिक ब्लॉक में तैनात किया गया, कुछ छात्रों के बारे में सूचना मिली कि पेरियार हॉस्टल में इकट्ठा हुए हैं और उनके बीच लड़ाई हुई है और वे संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं. 

निरीक्षक अन्य पुलिसकर्मियों के साथ पेरियार हॉस्टल पहुंचे जहां उन्होंने लगभग 50 लोगों को नकाब पहने और लाठियों से लैस पाया. भीड़ हॉस्टल में छात्रों को पीट रही थी और संपत्ति को नुकसान पहुंचा रही थी, लेकिन पुलिस को देखकर वे सभी भाग गए. शाम करीब 7 बजे साबरमती हॉस्टल में भड़के छात्रों और छात्रों की पिटाई के बारे में हिंसा के पीसीआर कॉल आने लगे. 

पीए सिस्टम की मदद से वैंडल्स को चेतावनी जारी की गई थी लेकिन वे संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे थे और छात्रों की पिटाई कर रहे थे. वे सब भाग गए. कई छात्रों को चोटें आईं और उन्हें एम्स ले जाया गया. सार्वजनिक संपत्ति अधिनियम को नुकसान की रोकथाम में आईपीसी की धारा 145, 147, 148 149, 151 और धारा 3 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

दिल्ली पुलिस ने क्या कहा?

दिल्ली पुलिस के PRO मनदीप सिंह रंधावा ने बताया, ‘दोनों गुटों ने बाहरी लोगों को बुलाया था. रविवार (5 जनवरी) की घटना से पहले दिल्ली पुलिस तीन FIR पहले दर्ज कर चुकी है. कुल चार कैस दर्ज हुए हैं. शाम 5 बजे के बाद कॉल मिली था. ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन हुआ था. वहीं चेक करते हैं एडमिन ब्लॉक के पास पुलिस होती है. एडमिन ब्लॉक में पुलिस की दो पोलीमेंट होती है. सीसीटीव कलेक्ट कर जांच शरू कर दी गयी है. 34 एडमिट हुए थे सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया है.’

उन्होंने कहा कि फैक्ट फाइंडिंग कमिटी बनाई गई है. शालनी सिंह लीड कर रही हैं. सभी बिंदु की जांच की जा रही है. पीसीआर कॉल मिलते ही पुलिस गयी थी. सोशल मीडिया के वाट्सऐप की जांच की जा रही है.

आज का राशिफल

Aries

07 जनवरी 2020:  आज आप अपने किसी समकक्ष व्यक्ति के साथ परस्पर लाभ के समझौतों पर हस्ताक्षर करने के लिए सहमत होगे। जिससे संबंधित क्षेत्रों में बढ़त अर्जित करने में अच्छी कामयाबी की स्थिति होगी। सेहत के लिए आज का दिन ज्यादा बेहतर नहीं होगा। जिससे आपको कुछ उपचार लेने की जरूरत होगी।

Taurus

07 जनवरी 2020:  आज आप अपने कारोबारी जीवन में तरक्की की राह पर होगे। कुछ मामलों में आप अपने कामों को साधने के लिए स्वतः हस्ताक्षेप करते हुए होगे। जिससे उनकी गति आबाध रूप से बनी हुई होगी। धन निवेश व विदेश के कामों में आपका रूतबा बना हुआ होगा। इस हेतु आपको और परिश्रम करने की जरूरत होगी।

Gemini

07 जनवरी 2020: आज आप अपने वाणी को संयमित करने में लगे हुए जिससे किसी संभावित नुकसान से बचने में अच्छी तरक्की की स्थिति होगी। आज सूचना, संवाद, फिल्म, निर्माण के क्षेत्रों में कोई वांछित मुकाम हासिल होगा। पे्रम संबंधों में साथी के साथ आज मधुर संवादों की स्थिति होगी। किन्तु भूमि के कामों में विवाद होगे।

Cancer

07 जनवरी 2020: आज आप स्थानीय बाजार के रूख को समझते हुए कुछ और आकर्षक उत्पादों को बाजार में उतार सकते हैं। धन निवेश व विदेश के कामों में यद्यपि आपका रूतबा बना हुआ होगा। जिससे आप खुश होगे। पे्रम संबंधों में साथी के साथ कहा-सुनी की स्थिति हो सकती है। किन्तु पूंजी के मामलों में आप परेशान होगे।

Leo

07 जनवरी 2020:  आज आप अपने प्रतिद्वन्दी को पराजित करने तथा उनसे आगे बढ़ने की हसरत मे होगे। हालांकि आपके लिए यह इतना आसान नहीं होगा। किन्तु नामुंकिन भी नहीं होगा। जिससे आप प्रयासरत होगे। धन निवेश व विदेश के कामों में आपकी प्रगति सुनिश्चित होगी। आपके लाभ का स्तर पहले से अधिक अच्छा होगा। 

Virgo

07 जनवरी 2020:  आज आप अपने दैनिक कामों को पूरा करने में पहले से अधिक सक्रिय होगे। जिससे आने वाले समय में आपकी तरक्की निश्चित होगी। सेहत के लिए आज का दिन बढ़िया होगा। ऐसे जातक जिन्हें कोई बीमारी हैं, उनके स्वास्थ्य में अच्छे सुधार के संकेत होगे। जो स्वास्थ्य हैं, वह और पुष्ट होगे। ऐसे ग्रहीय संकेत हैं।

Libra

07 जनवरी 2020:  आज आप अपने व्यवसायिक आधार को और मजबूत बनाने में तत्पर होगे। जिससे आप प्रतिस्पर्धी दौड़ में कहीं पीछे नहीं छूट जाएं। इस हेतु आपको कड़ी मेहनत की जरूरत होगी। पे्रम संबंधों में साथी का विश्वास अर्जित करने की मुहिम होगी। किन्तु लेन-देन के मामलों में परेशानी होगी। ऋणों के भुगतान में और समय देना होगा।

Scorpio

07 जनवरी 2020: आज आप अपने भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में पूरी तरह से ध्यान देते हुए होगे। किन्तु अभी आपको और इस बावत सफर तय करने की जरूरत होगी। सेहत के लिहाज से आज का दिन अच्छा होगा। यदि आप पढ़ने लिखने वाले छात्र है। या फिर फिल्म व लेखन के कामों से जुड़े हैं। तो आपकी प्रगति होगी। 

Sagittarius

07 जनवरी 2020: आज आप एक के बाद एक अपने सार्थक प्रयासों को जारी रखने में पूरा ध्यान देगे। जिससे पिछले दिनों की हुई भूल को दोहराने से आप बचते हुए होगे। सेहत के लिए यह समय अच्छा होगा। आज आपका ध्यान मनोरंजन के कामों की तरफ होगा। जिससे आप खुश होगे। धन निवेश व विदेश के कामों में बढ़त होगी।

Capricorn

07 जनवरी 2020:  आज आप एक के बाद एक अपने उत्पादों को संबंधित बाजार में उतारने के लिए तैयार होगे। ऐसे स्थानों को चिन्हित करने पर जोर होगा। जहाँ से आमदनी आ सकती है। सेहत के लिए आज का दिन कुछ पीड़ाकारी हो सकता है। अतएव अपने खान-पान का पूरा ध्यान दें। अन्यथा हानि हो सकती है।

Aquarius

07 जनवरी 2020:  आज आप यह सिद्ध करने में लगे हुए होगे। कि यदि इरादे मजबूत हो, तो मंजिल दूर नहीं है। किन्तु कमजोर इच्छा शक्ति आपको लक्ष्य से विमुख कर सकती है। आपकी कार्य शैली व बोल -चाल की भाषा को भी लोगों द्वारा सराहा जाता हुआ होगा। पे्रम संबंधों में साथी के साथ लगाव की स्थिति होगी। किन्तु ऋणों के भुगतान में परेशान होगे।

Pisces

07 जनवरी 2020: आज आप सफलता की श्रेणी में अपना नाम दर्ज कराने में लगे हुए होगे। क्योंकि चाहे आप व्यवसायी हो या फिर नौकरी कर रहे हो आपको इन दोनों पहलुओं में अच्छे लाभ के संकेत हैं, धैर्य से काम लें, तो सफल होगे। सेहत के लिहाज से आज का दिन अच्छा होगा। जिससे आप खुश होगे। किन्तु पे्रम संबंधों में तनाव होगे।

आज का पंचांग

पंचांग 07 जनवरी 2020   

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः पौष़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, तिथिः द्वादशी रात्रि 04.15 तक है, 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः कृतिका अपराहन् 03.24 तक है, 

योगः शुभ रात्रि 10.42 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः धनु, 

चंद्र राशिः वृष, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.19, 

सूर्यास्तः 05.35 बजे।

नोटः आज सुजन्म द्वादशी व्रत है।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन, मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

अभी भी महिला सशक्तिकरण मात्र एक दिवास्वप्न

Sarika Tiwari Editor, demokratikfront.com

घर के साथ नौकरी चलाने का जैसा दबाव महिलाओं के ऊपर होता है, पुरुष न तो वैसा दबाव झेलते हैं और न ही नियोक्ता से लेकर घर-समाज उनसे वे अपेक्षाएं करता है।
यह बड़ी विडंबना है कि एक तरफ महिलाओं के साथ उनका समाज कोई रियायत नहीं बरतता, तो दूसरी तरफ कार्यस्थल पर उन्हें यह कहकर कोई छूट नहीं मिलती कि उन्हें तो पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर चलना है। महिला सशक्तिकरण हो जाए और घर के कामकाज में स्त्री के हाथ लगने का सुभीता बना रहे, इसके लिए अध्यापन जैसे पेशे को महिलाओं के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है। कोई शिक्षिका यह नहीं कर सकती कि सुबह उठकर वह स्कूल जाने की तैयारी करे, पर घर का कामकाज न करे, परिवार के लिए भोजन न पकाए। जबकि उसी स्कूल में पढ़ाने वाले पुरुष शिक्षक घर में अखबार पढ़ने या चाय पीते हुए टीवी देखने से ज्यादा कोई योगदान शायद ही करते हों।

हम महिला सशक्तिकरण की चाहे जितनी डींगें हांक लें, लेकिन21वीं सदी में भी महिलाओं की स्थिति में कोई ज्यादा बदलाव नहीं आया है। वे पढ़-लिखकर कामकाजी जरूर हुई हैं, पर घर से बाहर उन्हें और ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नौकरी के लिए निकलते हुए उन्हें अपने पति और सास-ससुर से इजाजत लेनी पड़ती है। मर्दों से कम वेतन पर उन्हें ज्यादा असुविधाजनक माहौल में काम करना पड़ता है, बॉलीवुड इसका जीता जागता उदाहरण है जहाँ हर स्तर पर महिला कलाकारों का पुरूष कलाकारों के मुकाबले पारिश्रमिक कम है।योग्यता होते हुए भी महिलाओं को कई क्षेत्रों में एक सहायिका की तरह तो रखा जाता है लेकिन एक एक्सपर्ट की हैसियत से उसके लिए कोई स्थान नहीं जैसे कि बॉलीवुड में मेकअप का क्षेत्र वहाँ महिलाओं को मेकअप के लिए काम नहीं मिलता क्योंकि मेकअप मैन एसोसिएशन महिलाओं को इस क्षेत्र में रोजगार पाने में बरसों से रोड़ा अटका रही है।
कई बार सार्वजनिक स्थानों पर यौन उत्पीड़न सहना पड़ता है और वे हिंसा का शिकार भी होती हैं। इसके बाद भी उन्हें घर के काम या अन्य जिम्मेदारियों से छूट नहीं मिलती।
विश्व बैंक की ‘महिला, कारोबार और कानून 2016’ रिपोर्ट में किया गया था। रिपोर्ट में कहा गया था कि यह घोर अन्याय है कि जिस समाज की उन्नति में महिलाएं अपना भरपूर योगदान देती हैं, वही समाज महिलाओं के नौकरी पाने की उनकी क्षमता या आर्थिक जीवन में उनकी भागीदारी पर पाबंदियां लगाता है। इस रिपोर्ट में कहा गया था कि 30 देशों में विवाहित महिलाएं इसका चयन नहीं कर सकतीं कि उन्हें कहां रहना है और 19 देशों में वे अपने पति का आदेश मानने को कानूनन बाध्य होती हैं।

समाज तो जब बदलेगा, तब बदलेगा, लेकिन महिला कर्मचारियों को नियुक्त करने वाली कंपनियां-फैक्टरियां तो ऐसे प्रबंध कर ही सकती हैं कि वे कार्यस्थल पर महिलाओं के अनुकूल वातावरण बनाएं और उनकी अपेक्षाओं-जरूरतों को ध्यान में रखें। अभी हमारे देश में ऐसी पहलकदमी करने वाली कंपनियां उंगलियों पर गिनी जा सकती हैं।

Impressive Podium For Talent

To give a boost to the youth and bring out the best from the young talent,  a renowned company  Quest Rempli Films and Actor Yograj Singh have formed a  working group to develop High Standard for New Talent in Punjabi Film/Music Industry. It is designed to take the relationship between a social media celebrity and their audience beyond videos and encourage a more interactive experience.

If you’re looking to sharpen your teeth with like-minded talents, there’s no better way .The Goal of this working group is to simplify development for newcomers and create good content for Movies/Music industry. Under the Mentorship of Yograj Singh, Company Directors namely Neena Bundhel and Amitoj Garg will take an open -source approach for the development and implementation of a new, unified connectivity working protocol in Film/Music Industry. With the same positive belief Punjabi Film Industry’s Music Director Sukhpal Sukh is on Board as “Music Head” with Quest Rempli Films.This platform will be welcoming all upcoming singers, writers, and artists from across the world to participate in and contribute to the perfect standard. Aiming High with all marketing strategies this working team is packed with all necessary platforms like talent hunt, artist workshops, film and music production unit, TRU Digital Unit.

“We are committed to final  delivering a curated catalogue where every service offers young mind a new innovative experience that pushed the boundaries of what a film can be “, said Neena Bundhel. 

 “Quest Rempli Films and Music are great new addition to industry. We are really excited and we are sure that we will be able to  give a platform where the true talent have the best chance to win” said Amitoj Garg.

They have already assigned two artist in company namely Pinky Paras (USA) and Gul Hassan (NEWZEALAND).Quest Rempli Films ‘s in  2020 upcoming music attractions of Sukhpal Sukh’s  is  Gurlej Aktar & Baljit Sandhu’s ONLINE CHARCHE , New talents are  J-Raj ” Bilando”  and Gavvy – B “Tareef”. Untitled Movie Projects are in pipeline for later part of the year. QRF Group will live with  the dreams of all participants and help them to reach their goals with great motivation and professional approach.So you want to know how to become an actor? Well, you’ve come to the right place! If one thing is for certain in this business, however, it’s that there is more than one road to success.

The Senate Election of the Panjab University of Registered Graduate Constituency on 20.09.2020

Korel, Chandigarh January 6, 2020

                The Senate Election of the Panjab University of Registered Graduate Constituency will be held on 20.09.2020. In this Election, the existing voters and new voters can cast their votes. Fifteen (15) members are to be elected from this Constituency.

  1. The following classes of graduates of the Panjab University shall be eligible for enrolment provided that they are domiciled in India:
  2. Those who have taken a Doctorate degree or Master’s degree, in any Faculty of the University;
  3. Those who have graduated, not less than 5 years before registration, in any Faculty of the Panjab University, Chandigarh; or from the University of the Panjab, Lahore. For this purpose, the period of 5 years shall be counted from the year in which a person passed the degree examination concerned.

Illustration:- A Person was declared to have passed the B.A. examination in 2015 or before, he will be eligible for enrolment in 2020.

  • The voter shall also indicate the year and Roll No. of passing the Matriculation/Higher Secondary Examination along with the name of University/Board from where he has passed the said examination

Those who fulfill the above condition/s can deposit the application form upto 24.02.2020, obtainable from the P.U website (http:senateelections.puchd.ac.in/show-noticeboard.php?nbid=1) with cost of Rs. 1/- (application form) and fee of Rs. 15/- (life membership) (Total Rs. 16/-) along with self attested Photo Residence proof and one latest passport size photograph.

  • They can also send the above documents (scanned copies) by sending email with subject “Registration P.U. Senate Election 2020” to elections@pu.ac.in.
  • Existing voter: A voter, whose name already exists in the voter list used for election in 2016, need not send the above documents to revalidate his/her name. However, to be eligible to vote in the Election Scheduled in Sept. 2020, a photo ID with address such as Aadhaar Card, Voter Card, valid Passport, Driving License, Senior Citizen Card, Bank Passbook is a must at the time of voting for all the voters
  • Change of Address: If any voter wants to get the address changed, he/she can download the same form P.U. website and deposit the same upto 23.04.2020 in the election Cell, P.U. Chandigarh. No fee is required to be deposited with Change of Address form.

Seminar on Women’s Participation in Decision Making at PU

Korel,Chandigarh January 6, 2020

        ‘The presence of women in the key positions of Government will contribute immensely in nation building’ said Ms. Rekha Sharma, Chairperson, National Commission for Women (NCW), New Delhi while speaking at a seminar on ‘Women’s  Participation in Decision Making’ organized by Panjab University, Chandigarh in collaboration with the NCW, here today. Women can be empowered by education, which will give them confidence in taking decisions, she added. While starting her address on a positive note, she cited examples which included a great parliamentarian and orator Ms. Sushma Swaraj, who as External Affairs Minister changed the whole scenario with her quick decisions. She also appreciated Dr. Kiran Bedi, Lieutenant Governor of Puducherry, for her commendable work on Jail reforms. The NCW Chairperson urged the women to become independent and not dependent on their male colleagues. They should come forward to put their view point at every step which will further help in bringing the change in society towards women, she added.    

            Shri Satya Pal Jain, Additional Solicitor General of India in his keynote address spoke on ‘Understanding the Issues and Challenges for Women in Decision Making’ and stressed on elimination of women exploitation. He said that awareness for women empowerment at all levels is the need of the hour. Women participation will overall make a better society, he added.  He urged women to stand for their rights. He opined that women should not be divided on the basis of casteism.

            Sh. Gian Chand Gupta, Speaker, Haryana Legislative Assembly, focussed on women empowerment and women leadership. He informed that for the growth of nation, 50% women population of the country cannot be ignored. He informed that the State of Haryana has 31 new Colleges in order to enhance education for girls of every strata.

            Prof. Pam Rajput, Professor Emeritus, coordinator of the event stressed on the indispensable role women play in entrepreneurship.  She informed that in order to assess the challenges to practical implementation of policy measures to empower women as decision makers and to assess the way forward, it is essential to develop holistic and comprehensive policy to elevate the status of women in society.

            Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University, Chandigarh earlier in his address while appreciating the potential of PU teachers, informed that maximum Chairpersons in PU are women and even the female students studying in PU are around 75% of the total strength. He informed about the Mobile Legal Aid Van which will be extended for the legal literacy and sensitization programme in the city as well as rural and remote areas around the city. He appreciated the assurance from NCW in this regard.

            The second session was concerned with the ‘Role of Financial Inclusion in Enabling Decision Making by Women’. The co-ordinator for this session was Smt. Meenakshi Gupta. The panellists for this session were, Smt. Meenakshi Gupta, Deputy CAG, who discussed the reasons for the financial issues faced by women in decision making, Dr. H. Srinivas, DG, V.V. Giri National Labour Institute, who spoke about women entrepreneurs in rural areas,and Smt. Revathi Roy, CEO, Heydeedee who related her own experiences as a woman entrepreneur and discussed the need for women to be financially independent. This was followed by an Open House Discussion.

            The third and final session took up the discussion of ‘Sexual and Reproductive Health and Decision Making: Present Policy Framework and Challenges’. The panellists for this session were Prof. Pam Rajput, Emeritus Deptt. Cum Centre for Women’s Studies and Development Panjab University, Chandigarh, who kicked off the session and spoke about women and their right over their body and sexual health, Dr. Baljit Kaur, Asst. Director Deptt. of Health and Family Welfare Punjab, Sh. A. Asholi Chalai, Joint Secretary, NCW, and Ms. Nanthini Subbiah, Asst. Prof, Deptt. of Community Health and Advisory, NIH&FW. This was followed by another round of Open House Discussion. The event was brought to a close with a vote of thanks by Sh. A. Asholi Chalai.

            Those present at the Seminar included Prof. Shankarji Jha, Dean University Instructions, Prof. R.K. Singla, Dean Research, Prof. Emanual Nahar, Dean Student Welfare, Prof. Neena Capalash(DSW-W), Prof. Ashwani Kaul, Chief of University Security, Representatives from States Commission from Women from the States of Haryana, Punjab & Himachal, senior PU officials, staff and students. 

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 06.01.2020

Five arrested for consuming liquor at public place

Five different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC have been registered in PS-17, PS- Ind. Area & PS-IT park, Chandigarh against five persons who were arrested while consuming liquor at public places on 05.01.2020. Later they were released on bail.

Action against Gambling

Chandigarh Police arrested Bittu R/o # 166, NIC, Manimajra, Chandigarh while he was playing satta near Govt. Tube Well, Indira Colony, Chandigarh on 05.01.2020. Total cash Rs. 11,300/- was recovered from his possession. In this regard, a case FIR No. 05, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-IT Park, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Criminal Breach of Trust

A case FIR No. 03, U/S 406 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh on the complaint of Narender Soni R/o Soni Chain & Jewelry, SCO No.23, Sector-23C, Chandigarh who alleged that Ashish Goswami took away gold weigh 230.150 gram which was provided by complainant for making jewelry for his shop. Investigation of case is in progress.