डिजिटल मीडिया विज्ञापन की पहली पसंद

Sarika Tiwari Editor, demokraticfront.com

आज सुबह ही एक दैनिक अंग्रेजी अखबार पढ़ते समय उसका एडवरटाइजमेंट पुल आउट देखते ही डिजिटल दुनिया के शक्ति प्रदर्शन की ओर ध्यान चला गया कि किस तरह लगातार मीडिया यानी अखबारों में रोजगार के अवसर कम से कमतर होते जा रहे हैं । कारण, मीडिया के बदलते रूप खासकर डिजिटलाइजेशन ने अखबारी दुनिया पर ठोस प्रहार किया है। बड़े-बड़े अखबारों में जहां पहले स्पेस मार्केटिंग और सरकुलेशन के पास संस्थान का बड़ा हिस्सा हुआ करता था वहीं आज विज्ञापन से संबंधित स्टाफ ज्यादा परिणाम नहीं दे पाता।

डिजिटल या कंप्यूटरीकरण से हमारे देखते-देखते काफी बदलाव आए। सबसे पहले संपादन के क्षेत्र में कई पद जैसे कि सब एडिटर चीफ सब एडिटर प्रूफ्रीडर टाइपिस्ट आदि धीरे धीरे लुप्त हो रहे थे लेकिन मार्केटिंग और सरकुलेशन के पास पास आशा की किरण बाकी थी । डिजिटल दुनिया के प्रभाव ने प्रिंट मीडिया से उसके विज्ञापन छीन लिए ।हालांकि अखबार ने अपना अस्तित्व बचाने के लिए नए नए प्रयोग कर रही हैं लेकिन सच माने तो मीडिया के हर एक नए अवतरण का असर सबसे पहले प्रिंट मीडिया पर पड़ता है। पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के आने से अखबारों के एडवरटाइजिंग रेवेन्यू पर विपरीत असर पड़ा बल्कि सम्पादन टीम भी इलेक्ट्रॉनिक की ओर आकर्षित हुई। जहां पहले रिपोर्टर नाम से जाने जाते थे अब टी वी ने उसे पाठको और दर्शकों से रू-ब-रू कराया। लेकिन आज हम बात कर रहे हैं मीडिया के व्यवसाय की क्योंकि लगातार विज्ञापनदाता भी अब अखबारों की बजाए दूसरे माध्यमों की सेवाएं लेने लगे। डिजिटल मीडिया के आने से बहुत ही कम खर्च और कम समय में ज्यादा लोगों तक पहुंचना फायदेमंद है, हालांकि टीवी अभी भी ट्रेंड में है। वर्ष 2019 के आंकड़े देखें तो सामने आता है कि कुल विज्ञापन का 40% केवल टीवी विज्ञापन में गया। वर्ष 2019 में टीवी का व्यवसाय 15.4% बढा। अध्ययन करने वाली कंपनियों की माने तो वर्ष 2023 तक विज्ञापन वृद्धि लगातार 12.5% बढ़ने की संभावना है ।

अंतरराष्ट्रीय मीडिया ब्रांड अध्ययन संस्था मैग्ना का दावा है कि वर्ष 2020 में डिजिटल विज्ञापन में 15% और विज्ञापन में 25% वृद्धि की संभावना है ।मैग्ना का मानना है डिजिटल इंडस्ट्री का 73 प्रतिशत विज्ञापन मोबाइल के माध्यम से प्रसारित होते हैं ।

भारतीय उपमहाद्वीप में पाकिस्तान में विज्ञापन का 15% डिटेल माध्यम से प्रसारित किया जाता है, श्रीलंका मैं 14 प्रतिशत जबकि भारत 13% के साथ तीसरे स्थान पर है। डिजिटल के बाद टीवी अभी अपनी पकड़ बनाए हुए हैं हालांकि 30% लोग अब डाटा के माध्यम से टीवी देखते हैं फिर भी कुल विज्ञापन का 31% हिस्सा टेलीविजन के पास और इस वर्ष इसमें 14% की वृद्धि संभावित है। रेडियो में विज्ञापन 1. 2 % कम हुए हैं जबकि प्रिंट मीडिया में 8% गिरावट आई है। सोशल मीडिया इस समय विज्ञापन समाचार प्रसारण का बेताज बादशाह बन रहा है। ईमेल मार्केटिंग, ब्लॉगिंग, वीडियो, न्यूज़ और अन्य वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयत्न किये जा रहे हैं ।

यही कारण है अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बड़े-बड़े पब्लिकेशन हाउसेस मैं भारी मात्रा में छटनी की गई । पारंपरिक विचारधारा भले ही कि प्रिंट मीडिया की खबर के मुकाबले ज्यादा प्रभावित करती है हालांकि मनोवैज्ञानिकों की माने तो यह काफी हद तक यह सच भी है लेकिन बदलती प्रिंट मीडिया के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है। लेकिन सराहनीय है कि प्रिंट मीडिया ने विचलित होने की बजाय अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए वेब दुनिया में भी अपनी हिस्सेदारी डाल रहा है।

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH 16.01.2020

Three arrested for consuming liquor at public place

Three different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC have been registered in PS-17 and PS Ind. Area, Chandigarh against three persons who were arrested while consuming liquor at public place on 15.01.2020. Later they were released on bail.

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Harish Kumar @ Happy R/o # 13/7, Krishna Colony, Gali No.2, Hansi, Hisar (HR) Age 32 years           and recovered 20 gram heroin/ smack from his possession near Sector-31/Ind. Area, Phase-2 light point 15.01.2020. A case FIR No. 09, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Dowry

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband & others resident of Sarangpur, Chandigarh harassed her to bring more dowry. A case FIR No. 04, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband & other resident of Mauli Jagran, Chandigarh harassed her to bring more dowry. A case FIR No. 05, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Assault on Public Servant

          A case FIR No. 08, U/S 332, 353 IPC has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh on the complaint of Constable Amit Kumar of PS-Manimajra, Chandigarh against driver of Scorpio car No.HR70G-0004 who along with two other occupants of same car quarreled/beaten and deterred complainant from govt. duty near Mansa Devi road turn, Manimajra, Chandigarh on 15.01.2020. Investigation of case is in progress.

Theft

A lady resident of Ph-3B2, Mohali (PB) reported that unknown person stole away complainant’s purse containing 2 passports, Aadhar card, pan card, HDFC Debit and Credit Cards, Almirah keys, Cheque Book and Cash Rs.4000/- after breaking back window pane of her Honda Jazz car No. PB11BB7317 while parked at parking Cremation ground, Sector-25, Chandigarh 15.01.2020. A case FIR No. 12, U/S 379 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Sector-23D, Chandigarh reported that unknown person stole away one ring and cash Rs. 15,000/- from her house after breaking the locks on 15.01.2020. A case FIR No. 11, U/S 380, 454 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

इंदिरा गांधी अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला से मिलने के लिए मुंबई आया करती थीं. संजय राउत

नयी दिल्ली (ब्यूरो): 

शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने अपने एक बयान में दावा किया कि इंदिरा गांधी अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला से मिलने के लिए मुंबई आया करती थीं. राउत ने मुंबई में अंडरवर्ल्ड के दौर की बात करते हुए कहा, “एक दौर था जब दाऊद इब्राहिम, छोटा शकील और शरद शेट्टी यह तय किया करते थे कि मुंबई के पुलिस कमिश्नर कौन होंगे और सरकार के किस मंत्रालय में कौन बैठेगा? हमने अंडरवर्ल्ड का वो दौर देखा है, लेकिन अब वो यहां सिर्फ चिल्लर हैं.” राउत ने मुंबई के उस दौर को याद करते हुए कहा, “जब हाजी मस्तान मंत्रालय आया करता था, पूरे मंत्रालय के कर्मचारी उसे देखने नीचे आया करते थे.” 

शिवसेना सांसद राउत का बयान ऐसे समय सामने आया है जब गैंगस्टर एजाज़ लकड़ावाला ने मुंबई पुलिस की पूछताछ में डी कंपनी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. सूत्रों के मुताबिक एज़ाज़ लकड़ावाला ने बताया है कि दाऊद एब्राहिम अब भी कराची में रहता है. एजाज़ लकड़ावाला ने पुलिस को दाऊद के कराची के घर का पता बताया है. उसने 6A, खायाबान तंज़ीम, फेज़-5, डिफेंस हाउसिंग एरिया, कराची और D-13, ब्लॉक-4, क्लिफटन, कराची, पाकिस्तान ये दो पते बताए हैं. 

मुंबई का सबसे पहला माफिया डॉन करीम लाला था

हाजी मस्तान को भले ही मुंबई अंडरवर्ल्ड का पहला डॉन कहा जाता है लेकिन सही मायने में कहा जाए तो करीम लाला ही मुंबई का पहला माफिया डॉन था. करीम लाला ने मुंबई में 1960 से लेकर 1980 तक पूरी मुंबई में जुएं, शराब के अड्डे चलाए. तस्करी की. जब करीम लाला की मुंबई में तूती बोलती थी, तब हाजी मस्तान और वरदाराजन मुदलियार भी इस शहर में सक्रिय थे. तीनों ने मिलकर इलाके बांट लिए थे ताकि खूनखराबा न हो. 2002 में करीम लाला की मौत हो गई थी. 

आज का राशिफल

Aries

16 जनवरी 2020: आज आपको अपनी अहमियत पता चल सकता है. रोजमर्रा के काम समय से निपटाने की कोशिश करेंगे. जिम्मेदारियां निभाने वाला दिन है. एक के बाद एक कोई न कोई काम चलता रहेगा. किसी से नया संबंध बन सकता है, जिससे आपको नई ऊर्जा महसूस होगी. अचानक धन लाभ के योग बन रहे हैं. हर मामले को अपने स्तर से निपटाने की कोशिश करें तो आपके लिए अच्छा रहेगा. राजनीति से जुड़े लोगों को कोई बड़ा पद मिलने की संभावना है. नौकरी में पदोन्नति और कारोबार में बड़े फायदे के योग हैं.

Taurus

16 जनवरी 2020: भावनाओं में उतार-चढ़ाव और जीवन में बदलाव महसूस कर सकते हैं. किसी बात की ज्यादा चिंता न करें तो यही आपके लिए अच्छा रहेगा. साथ काम करने वाले लोग मददगार रहेंगे. पिछले कुछ समय से चला आ रहा झंझट खत्म होने की संभावना है. कोई अच्छी खबर भी आपको मिल सकती है. आप कुछ अच्छी योजनाएं बनाएंगे जिनसे आने वाले दिनों में आपको फायदा होने के योग हैं.

Gemini

16 जनवरी 2020: पैसों के मामले में आपका काम नहीं रुकेगा. अचानक धन लाभ हो सकता है. लोगों के मन में क्या चल रहा है, यह आप समझ जाएंगे. निजी और पारिवारिक जीवन में सफलता और संतुष्टी मिल सकती है. बिजनेस में मेहनत के दम पर सफलता मिलने के योग हैं. खर्चा करने के मामलों में मन पर नियंत्रण रखने की कोशिश करें. पारिवारिक मामले आसानी से सुलझ सकते हैं. धैर्य रखेंगे तो सक्सेस मिल सकती है. अटके हुए काम भी पूरे होने के योग हैं और आपके कामों की तारीफ हो सकती है.

Cancer

16 जनवरी 2020: अचानक धन लाभ या किसी योजना से आपको बड़ा फायदा हो सकता है. आपके ज्यादातर अधूरे काम पूरे हो सकते हैं. आज लिए गए फैसले लंबे समय तक अच्छा असर दिखाएंगे. फायदेमंद लोग आपसे अचानक मिल सकते हैं. छोटी कारोबारी यात्रा होने की भी संभावना है. किसी भी तरह का निवेश पार्टनर की सलाह लेकर ही करें.

Leo

16 जनवरी 2020: किसी व्यक्ति के साथ आपके संबंधों में सुधार होने के योग हैं. आत्मविश्वास से काम करें. किसी काम की जिद भी न करें. अपनी आदत सुधारने की कोशिश करें. आपके लिए दिन सामान्य रहेगा. छिटपुट तौर पर बिगड़े हुए रिश्ते और कामकाज में सुधार हो सकता है. लोगों के प्रति आपका व्यवहार दोस्ताना रहेगा. पिछले निवेश से भी आपको फायदा हो सकता है.

Virgo

16 जनवरी 2020: कोई व्हीकल खरीदने का मूड भी बन सकता है. आज आप ज्यादा ही संवेदनशील हो सकते हैं. बिजनेस और कार्यक्षेत्र से जुड़ी यात्राएं हो सकती हैं. पुरानी मेहनत का फल मिल सकता है. थोड़ा समय जरूर लगेगा. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. धन लाभ के भी योग हैं.

Libra

16 जनवरी 2020: किसी काम को खुद लीड करेंगे तो आपके लिए अच्छा रहेगा, लेकिन दूसरों के निर्देशों को मानते हुए काम करना हो, तो आपके लिए दिन सामान्य है. आपकी राशि के लिए चंद्रमा की स्थिति ठीक है. कामकाज ज्यादा रहेगा. आज मेहनत भी ज्यादा हो सकती है. इससे आपको बड़ा फायदा होगा. कोई नई चीज सीख सकते हैं. मांगलिक समारोह में भी शामिल होने के योग हैं. नए दोस्तों से मुलाकात फायदेमंद हो सकती है.

Scorpio

16 जनवरी 2020: चंद्रमा की स्थिति आपकी राशि के लिए अच्छी हो सकती है. कम से कम समय में बहुत से काम निपटाने की कोशिश करेंगे. कार्यक्षेत्र में सफलता के योग बन रहे हैं. कोई अच्छी खबर भी आज आपको मिल सकती है. इस राशि वाले लोगों के रोमांटिक संबंधों में नई गति आ सकती है. बिजनेस में फायदा और नौकरीपेशा लोगों को अधिकारियों से मदद मिल सकती है. प्रॉपर्टी और लेन-देन के मामलों में किस्मत का साथ भी मिल सकता है.

Sagittarius

16 जनवरी 2020: कुछ खास काम परिवार की मदद से पूरे हो सकते हैं. धन लाभ के भी योग बन रहे हैं. किस्मत का साथ मिल सकता है. नौकरी और कारोबार का तनाव भी आज दूर हो सकता है. एकाग्रता से आपको सफलता मिलने के योग हैं. निपटाया गया काम आपके लिए बहुत हद तक फायदेमंद साबित हो सकता है. आपको आगे बढ़ने के लिए नए रास्ते मिल सकते हैं. लोग आपका ध्यान अपनी ओर खींचने की कोशिश कर सकते हैं.

Capricorn

16 जनवरी 2020: एक्स्ट्रा समय निकाल कर चलें. आज आप कामकाज में लगे रह सकते हैं. मकर राशि वालों के मन में तारीफ पाने की इच्छा हो सकती है. अपनी बात साफ तरीके से रखें. आज आप हर किसी की भी बात पर भरोसा कर सकते हैं. ऑफिस में आपके कामकाज की जांच हो सकती है. स्थितियां आपके ही फेवर में हो सकती हैं.

Aquarius

16 जनवरी 2020: कामकाज की वजह से सम्मान मिलने के योग हैं. पार्टनर से सहयोग ओर फायदा मिल सकता है. सितारों की स्थिति अच्छी होने से दिन शुभ रहेगा. खर्च-निवेश का फैसला भी खुद ही करें. रोजमर्रा के काम भी समय पर पूरे होने के योग हैं. घर-परिवार और ऑफिस में आपको फायदा हो सकता है. आपको सहयोग भी मिल सकता है. जमीन से संबंधित बिजनेस करने वालों को फायदा होने के योग बन रहे हैं.

Pisces

16 जनवरी 2020: आज आप किसी भी तरह अपना काम पूरा कर ही लेंगे और लोगों से भी आपको मदद मिलती रहेगी. कोर्ट-कचहरी से जुड़े काम समय से पूरे होने के योग बन रहे हैं. पुराना लोन बाकी रहा हो तो वो चुकाने का मन बन सकता है. रिश्तों के दायरे में कुछ पुराने मामलों में फैसले लेने से आपको फायदा हो सकता है. आपके रुके हुए काम भी पूरे हो सकते हैं. ऑफिस में कुछ लोग आपसे खुश रहेंगे. काम के प्रति समर्पण होने से अधिकारी और बड़े लोग भी इम्प्रेस हो सकते हैं.

आज का पंचांग

पंचांग 16 जनवरी 2020   

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः माघ़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः षष्ठी प्रातः 09.42 तक है, 

वारः गुरूवार, 

नक्षत्रः हस्त रात्रि 02.31 तक है, 

योगः अतिगण्ड सांय 06.02 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः मकर, 

चंद्र राशिः कन्या, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.19, 

सूर्यास्तः 05.42 बजे।

नोटः आज शीतला षष्ठी व्रत है। सप्तमी तिथि का क्षय है।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।