उज्जवला योजना में हर वर्ग का गरीब ले सकता है गैस कनैक्शन- मुकुल कुमार

 – 26 जनवरी तक शत-प्रतिशत घरों में कनैक्शन का लक्ष्य। 

प्ंाचकूला 8 जनवरी।:

  प्रधानमंत्री उज्जवला योजना- के तहत अब सभी गरीब परिवारों को रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके लिए सभी गैस संचालकों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं ताकि 26 जनवरी तक जिला के सभी पात्र उपभोक्ताओं को गैस कनेक्शन मुहैया करवाए जा सकें।

   यह जानकारी देते हुए उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक मेघना की अध्यक्षता में जिला के गैस संचालको की बैठक आयोजित की गई। जिनके माध्यम से अब तक 50 से अधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन करके ओपीएच कार्ड धारकों को 280 गैस कनैक्शन उपलब्ध करवाए जा चुके हैं तथा 300 से अधिक फार्म भरे गए है जिनकी औपचारिकताएं पूरी की जा रही है।

   उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति जो गरीब परिवार से संबंध रखता हो वह इस योजना का लाभ उपरोक्त बिन्दुओं के आधार पर उठा सकता है। उज्जवला योजना-2 में गैस कनैक्शन महिला के नाम से ही जारी किया जाएगा और यह कनैक्शन सुरक्षा राशि मुक्त कनैक्शन होगा। इसके लिए राशन कार्ड का होना अनिवार्य है और साथ में परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड भी देना होगा।

      उपायुक्त ने बताया कि कनैक्शन के लिए संबंधित परिवार को लोन की सुविधा भी प्रदान की गई है। राज्य सरकार ने 26 जनवरी तक शत प्रतिशत घरों में गैस कनैक्शन उपलब्ध करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस योजना का लाभ पहले बीपीएल परिवारों व अंत्योदय अन्न योजना के पात्रों को दिया गया था। उन्होंने यह भी बताया कि आरंभ में सामाजिक, आर्थिक व जाति जनगणना के आंकडों के आधार पर गैस कनैक्शन जारी किए गए थे, लेकिन उज्जवला योजना-2 में अब सभी गरीब परिवारों के लिए गैस कनैक्शन लेने का रास्ता खोल दिया गया है। 

ग्रामीण आजिविका मिशन से जुड़ कर स्वावलम्बी बन रही महिलाएं -मुकुल कुमार

पंचकूला 8 जनवरी: 

हरियाणा राज्य ग्रामीण आजिविका मिशन के तहत जिला की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सीधे रूप से वितिय सहायता एवं प्रशिक्षण देकर स्वावलम्बी बनाया जा रहा है। जिले की अधिकांश महिलाओं को आजिविका मिशन लाभदायक सिद्व हो रहा है और महिलाएं नियमित इस मिशन से जुड़कर आगे बढ रही है।

  उपायुक्त मुकुल कुमार ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि आज के दौर मे ना केवल महिलाए समाज के हसिए से निकलकर आगे आ रही है अपितु ंउन नई आजीविका गतिविधियों में भी शामिल हो रही है जो कभी सिर्फ पुरूष प्रधान समाज का ही हक समझी जाती थी। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित फतेह स्वयं सहायता समूह मोलेवाली पिंजौर की सदस्य मनजीत कौर इसी पहल का एक उदाहरण है। गरीब परिवार की सदस्य मनजीत कौर के पति एक फैकट्री में कार्य करते है। उसने अपने स्वयं सहायता समूह  से 1 लाख रूपये उधार लेकर साझेंदारी में जिम का व्यवसाय अपने  ही गावं से शुरू किया। खालसा जिम में करीब सुबह. शाम मेें 60 व्यक्ति आते है जिससे करीब 18 से .20 हजार रूपये मासिक आमदनी हो जाती है।

इसी गावं की सदस्य कर्मजीत कौर जो फतेह स्वयं सहायता समूह  की ही सदस्य है। उसने परिवार की आमदनी बढाने के लिए पशुओं के साथ साथ एक दुकान भी खोली ताकि अतिरिक्त आमदनी भी हो सके। दुकान पर अब वो फोटो कापी, लेमिनेशन व पैन कार्ड बनाने का भी काम करती है। इससे परिवार की आमदनी बढी है और वह घर पर रहते हुए 4 हजार रूपये तक मासिक आमदनी आसानी कमा रही है।

   उपायुक्त ने बताया कि  जिला के खण्ड पिंजौर के गांव मोलेवाली की महिलाए ही नहीं अपितु पूरे पंचकुला  में हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन  से जुडी महिलाएं अनेक तरह की आजीविका गतिविधयों में शामिल होकर पुरे परिवार की आमदनी में मदद कर रही है। जिला में गठित 850 स्वंय सहायता समूहों को लगभग 6 करोड़ रुपए की राशि बैंकों के माध्यम से ऋण के रूप में मुहैया करवाई गई है जबकि सामुदायिक निधि के तहत लगभग एक करोड़ रुपए की राशि प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि जिला की और महिलाओं को मिशन से जोड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ताकि जिला की सभी महिलाओं को आर्थिक रूप से सम्पन्न बनाया जा सके। 

Police File

DATED : 08.01.2019

Dowry

A lady resident of Sector-21, Chandigarh alleged that her husband resident of Distt.-Kapurthala, Punjab harassed complainant’s to bring more dowry. A case FIR No. 21, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Manimajra, Chandigarh alleged that her husband resident of Distt.-Panchkula, Haryana harassed complainant’s to bring more dowry. A case FIR No. 22, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Action against obstructing public way

A case FIR No.05 U/S 283 IPC has been registered in PS-I.T Park, Chandigarh against one person namely Raghbir Singh R/o Jhuggi near Prem farm, Village-Kishangarh, Chandigarh who was arrested, while he was running Rehri/Fari at public place near Airtel Building, I.T Park, Chandigarh and obstructing public way. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

          Subhash Kumar R/o # 1255, Gali No.5, Shaheed Bhagat Singh Nagar, Derabassi, Distt.-Mohali, Punjab reported that unknown person stolen away complainant’s Motor Cycle No. PB-08BN-7772 while parked near Sadar Bazar, Sector-19/C, Chandigarh on 07.01.2019. A case FIR No. 04, U/S 379 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

          Amit Kumar R/o # C-68, Village-Barmajra, Distt.-Mohali, Punjab reported that unknown person stolen away complainant’s Motor Cycle No. CH-01AX-9416 from Khukrain Bhawan, Sector-35/D, Chandigarh on 04.01.2019. A case FIR No. 08, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.      

Nikhil Mehta R/o # 40 Top Maa Shimla, Part No.1, Desu Majra, Kharar, Punjab reported that unknown person stolen away complainant’s Activa scooter No. PB-65AF-4673 while parked at Lake Parking, Sector-42, Chandigarh on 03.01.2019. A case FIR No. 09, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.   

Snatching

Mandeep Kumar R/o # 144, Phase-2, Ramdarbar, Chandigarh reported that two unknown persons occupant of Motor cycle snatched away mobile phone from complainant near horse cart stand, Phase-II, Industrial Area, Chandigarh on 07.01.2019. A case FIR No. 07, U/S 356, 379 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Assault

A case FIR No. 05, U/S 147, 148, 323, 324, 307, 506 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh on the complaint of Rahul R/o # 3346, Sector-25, Chandigarh who alleged that Ajay R/o # 3016, Sector-25, Chandigarh, Vijay, Amit, Popli & others attacked on complainant with sharp weapons and also threatened him near # 3346, Sector-25, Chandigarh on 06.01.2019. Complainant got injured and admitted in PGI, Chandigarh. Later one alleged person namely Popli (age-23 yrs) was arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 07, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh on the statement of Ramesh R/o # 15, Village-Kishangarh, Chandigarh who alleged that driver of Mahindra Thar Jeep No. CH-01AG-9000 namely Jasvir Singh R/o Village- Dadu Majra, Distt.-Fatehgarh Sahib, Punjab hit to complainant’s Motor Cycle No.CH-04B-4043 near T-Point, Golf Ground, Chandigarh on 06.01.2019. Pillion rider namely Sanjay R/o # 154, Village-Saketri, Haryana got injured and admitted in GH-16, Chandigarh.  Alleged person arrested and bailed out. Investigation of the case is in progress.

अवैध माइनिंग-गैंगवार्स-रेप-चोरी-डकैती-नशा तस्करी के किस्से कालका में आम हुए: विजय बंसल

भाजपा के साढ़े वर्ष से कालका क्षेत्र बना क्राइम का अड्डा
नए साल में 2 बढ़े आपराधिक हादसों से कालका दहला,जनता असुरक्षित 


विजय बंसल

भाजपा के कुशासन में कालका क्षेत्र में आए दिन क्राइम अपनी जड़ों को मजबूत करता जा रहा है जिससे क्षेत्रवासी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे है।एक समय था जब , कालका सबसे ज्यादा शांतिपूर्ण क्षेत्र माना जाता है परन्तु अब आए दिन चोरी,डकैती ,मर्डर व गैंगवार के मामलों से कालका में अशांति समेत गुंडागर्दी बढ़ गई है जिसको नियंत्रित करने के लिए सरकार समेत पुलिस प्रशासन विफल साबित हो रहा है।

विजय बंसल ने बताया कि सूत्रों के मुताबिक जानकारी के अनुसार भाजपा के कुशासन में कालका में हर 36 घण्टे के बाद किसी न किसी चोरी का किस्सा,प्रति 3-4 माह में कोई मर्डर का किस्सा, 6 माह में 10 के लगभग लूट और अब तक लगभग 10 बढ़े गैंग्वार्स के किस्से सामने आए है जिसमें सरकार की नाकामी ने क्षेत्र को दहलाया हुआ है। क्षेत्र में रेप जैसे दुष्कर्म की घटनाएं हुई , अवैध माइनिंग जोर शोर से चल रही है , नशा तस्करी के किस्से आए दिन सामने आते है उसके बावजूद इनके नियंत्रण के लिए पुलिस प्रशासन व सरकार ने कोई ठोस कदम नही उठाया।आज कालका की जनता स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रही है।

हाल ही में नववर्ष के बाद 2 बड़े मामलों का हवाला देते हुए बंसल ने कहा कि पुलिस के नाक के नीचे हिमाचल-हरियाणा के बॉर्डर पर एक पुजारी का मर्डर कर दिया जाता है व मोरनी में एक व्यक्ति का शव मिलता है ऐसे में पुलिस प्रशासन व सरकार की असक्षमता व निःसतर्कता का परिचय भली भांति मिलता है।विजय बंसल ने कहा कि हैरानी की बात है कि अनेको बार मांग करने के बावजूद पिंजोर-कालका की सीमाओं पर पुलिस के नाके नही लगाए गए व क्षेत्र में पुलिस की पेट्रोलिंग नामात्र है जिससे शरारती तत्वों द्वारा ऐसे मामलों को अंजाम दिया जा रहा है।नाके न होने की वजह से कोई भी कभी भी किसी बढ़ी घटना व अपराध को अंजाम दे देता है।विजय बंसल ने डीजीपी पुलिस से यह भी मांग करी है कि दोनों मामलों के दोषियों को 24 घण्टे के अंदर पकड़ा जाए।

बंसल ने कहा कि भाजपा के चार वर्षों के कुशासन ने कालका को क्राइम का अड्डा बना दिया है जिससे न केवल कालका की अस्मिता को नोचा गया है बल्कि सरकार की सक्षमता पर भी प्रश्न चिह्न खड़ा करता है।बंसल ने सरकार से मांग करी है कि उक्त आरोपियों को पकड़ा जाए व क्षेत्र में नाकाबंदी ,पेट्रोलिंग व उपयुक्त कदम उठाकर क्षेत्र की शांति को पुनः कायम किया जाए।इसके साथ ही क्षेत्र में पुलिसकर्मियों के रिक्त पदों को भरा जाए।

The Milkha Junior Golf Championship” at Chandigarh Golf Club

127 junior golfers from all over the country teed off today at the second edition of “The Milkha Junior Golf Championship” at Chandigarh Golf Club.  This is the highest participitation for a junior tournament on a 18 golf course in the country , credit goes to the management of the Chandigarh golf club who have been promoting junior golf in a big way . 

The best score of the day  , 73 ( one over par) was bought in by three  players Heena Kang , Jujhar Singh and Manjot Singh , all three  from the Chandigarh Golf Club. Harjai Milkha Singh playing his first 18 hole tournament,  is the leader in his category with a score of 78. Mohul Dhingra had a rare hole in one on the par three 11th hole. A performance based cut was applied after the first round , the qualifying players will advance to the next two rounds.

Four Junior champions , two boys and two girls will earn a spot to compete in the Jakarta Junior world Golf Championship scheduled in Jakarta , Indonesia in May 2019. All four juniors will be supported by the Milkha charitable trust by way of sponsored air tickets to compete in the above tournament . 

पत्थरबाजी : काश्मीर से चल कर पहुंची केरल

Er. S. K. Jain

काश्मीर में पाकिस्तान द्वारा भेजे गए आतंकियों ने वहाँ के युवाओं को गुमराह कर सेना पर पत्थरबाजी कारवाई। हमें नाज़ है हमारे जवानों पर जिनहोने संयम से काम लेते हुए पत्थर बाजों पर गोलियां नहीं चलाईं बल्कि खुद घायल होते रहे। ऐसी सहनशीलता की मिसाल दुनिया में कहीं नहीं मिलेगी। अभी हाल ही में केरल से ख़बरें आ रहीं हैं की वहाँ भी पत्थरबाजी ने अपने “अदरक के पंजे” फैलाने शुरू कर दिये हैं

हमारे देश में हिन्दू आस्था के खिलाफ षड्यंत्र करने वालों व इसे तहस नहस करने वालों की संख्या दिन-ओ-दिन बढ़ती ही जा रही है। साजिशे रचीं जा रहीं हैं। अब तो केरल सरकार और प्रशासन इसका हिस्सा बनते हुए नज़र आ रहे हैं। हिन्दू आस्था को बदनाम और तार तार करने के लिए नए नए तरीके अपनाए जा रहे हैं।  मदिर में प्रवेश करने के लिए केरल की वामपंथी सरकार साजिश रचती है। 2 महिलाओं को धोखे से मंदिर के अंदर प्रवेश करवाया जाता है। इन महिलाओं ने मंदिर में प्रवेश करने के लिए किसी भी परंपरागत नियम का पालन नहीं किया है। (आप सबको याद दिला दें कि सबरी माला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर कोई निषेध नहीं है, बस एक खास उम्र कि महिलाओं के मंदिर प्रवेश पर पाबंदी है वही महिला जब उस आयु को पार कर लेती है तो वह उस मंदिर में प्रवेश पा सकती है।)      करीब रात एक(1:00am) बजे पुलिस महिलाओं के साथ एंबुलेंस के जरिए मंदिर में प्रवेश करती है। पुलिस कहती है कि यह महिलाएं नहीं किन्नर हैं। मंदिर प्रशासन को गुमराह करने की कोशिश होती है। जबर्दस्ती उन्हे अंदर भेजा जाता है और पूजा कारवाई जाती है। मंदिर प्रशासन इस पर सख्त एतराज करता है, बाद में प्रशासन मंदिर के द्वार बंद कर देता है। इसके बाद मंदिर और देवता का शुद्धिकरण किया जाता है और कपाट पुन: खोल दिये जाते हैं। लेकिन फर्जी महिलाओं के मंदिर प्रवेश पर भक्तों का गुस्सा अपनी चरम सीमा पर पहुँच जाता है।

प्रो॰ संदीप कुमार जो कि “साउथ इंडिया स्टडीज़” के जानकार माने जाते हैं का कहना है कि हिन्दू धर्म को तोड़ने व इसका सत्यानाश करने के लिए यह कमयूनिस्ट सरकार कि सोची समझी साजिश है। केरल के सांसद और वरिष्ठ नेता श्री वी मुरलीधरन जी का कहना है:

              “केरल कि वामपंथी सरकार जिसकी धर्म (हिन्दू) और मंदिर (सबरीमाला) में कोई आस्था नहीं है, वह सबरीमाला मंदिर कि परम्पराओं एवं आस्था को तोड़ने का प्रयास कर रही है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर  और इसके आधार पर बहाना बना कर 2 महिलाओं को मंदिर में प्रवेश करवाया और पूजा पाठ करवाया, इसका पता चलते ही भारतीय जन मानस में आक्रोश की लहर दौड़ गयी। इससे बचने के लिए वामपंथियों द्वारा भाजपा और आरएसएस के दफ्तरों में बमों से हमले किए गये, भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं के घरों में आगजनी के साथ साथ बंब भी फेंके गये।“

इन सब घटनाओं के मद्देनजर कुछ सवाल उठते हैं जैसे:

  • क्या केरल की वामपंथी सरकार को हिंदुओं की धार्मिक आस्था एवं आज़ादी से कोई लेना देना नहीं?
  • क्या केरल में हिंदुओं की आस्था सुरक्षित नहीं?
  • क्या केरल वामपंथी पत्थरबाज़ों का अड्डा बन गया है?
  • क्या केरल में भी काश्मीर की तर्ज़ पर पत्थरबाज़ों का जन्म हो गया है?
  • क्या वामपंथी सरकार के चलते केरल इस्लामिक स्टेट बनने को अग्रसर है?
  • क्या काशमीर की ही तरह हिंदुओं को केरल से भी पालायन करना होगा?
Sabrimal Temple

केरल में अत्याचार हो रहे हैं और सरकार दमन के लिए नए हथकंडे अपना रही है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा की सभी आयु वर्ग की महिलाएं मंदिर जा सकतीं हैं, यह तो नहीं कहा कि हिन्दू धर्म में आस्था ण रखने वाली मुस्लिम महिलाओं को जबर्दस्ती मंदिर में भेजो? बाहर सड़कों पर हिन्दू धर्म की महिलाएँ अपनी आस्था को लेकर प्रदर्शन कर रहीं हैं, उनका मानना है की उन्हे मंदिर में प्रवेश नहीं चाहिए, वह भगवान अय्याप्पा स्वामी की भक्ति ही में खुश हैं, वह दर्शनभिलाषी नहीं, उनकी स्नेह भाजन हैं। उन्हे भगवान अय्याप्पा की मर्ज़ी के खिलाफ उनके दर्शन नहीं चाहिए। लाखों की संख्या में महिलाए हाथों में पूजा की थाली ले कर दीप प्रज्ज्वलित कर कन्याकुमारी तक पांकती बद्ध हो कर सड़कों पर प्रदर्शन कर रहीं हैं, लेकिन जबर्दस्ती अनास्थावान स्त्रियॉं को लेकर उन्हें मंदिर पहुंचाने की ज़िद! केरल सरकार की शह पर वहाँ हिंसा में उतारू लोगों का उद्दंडता से भर नंगा नाच हो रहा है।

केरल राज्य से हिंसा की वारदातों की खबरें आ रहीं हैं। मंदिर परिसर में पत्थर बाज़ी से 55 वर्ष के मंदिर कमेटी के भक्त की मौत हो जाती है, केरल सरकार उसे हृदयाघात (Cardiac Arrest/ Attack) बता रही है। जबकि डॉ। की रिपोर्ट बता रही है की मौत गंभीर चोट लगने से हुई है। पूरे केरल में वामपंथी काश्मीरी पत्थरबाज़ों की तरह भगवान अय्यापा के भक्तों पर पर पत्थरबाजी कर रहे हैं। करीब 1400 भक्त गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। केरल में पीएफ़आई पहिले से ही सक्रिय है। अगर पीएफ़आई इसमें शामिल है तो केरल को काश्मीर बनने से कोई नहीं रोक सकता। अगर सरकार ही षड्यंत्र करवाने पर उतारू हो जाये तो कौन बचाएगा? सरकार हिंदुओं को कानून हाथ में लेने के लिए मजबूर कर रही है। पुलिस गुंडों की तरह व्यवहार कर रही है। एक विडियो में दिख रहा है की कैसे पुलिस एक बाइक सवार को बाइक से उतार कर पीट रही है। बाइक सवार कसूर इत्न था की उसके हाथ में भगवा झण्डा था।  यदि यह अधिकार भी किसी व्यक्ति को नहीं है, तो क्या यह राज्य भारतवर्ष का हिस्सा हो सकता है? यह अपने आप में  बहुत बड़ा प्रश्न है।

तमिलनाडू में जल्लीकुट्टू पर केंद्र सरकार को अध्यादेश लाना पड़ा तो सबरीमाल पर भी केंद्र सरकार को चाहिए कि जल्दी ही अध्यादेश लाये।

पेट्रोल के दामों में राहत स्थायी नहीं


पेट्रोल और डीजल की कीमतों में सोमवार को इजाफा होने के बाद मंगलवार को राजधानी समेत चारों महानगरों में तेल के दामों में राहत मिली. सोमवार को पेट्रोल के रेट में 21 पैसे की तेजी आई थी लेकिन मंगलवार को दाम पुराने स्तर पर ही बने रहे.

नई दिल्लीः पेट्रोल और डीजल की कीमतों में सोमवार को इजाफा होने के बाद मंगलवार को राजधानी समेत चारों महानगरों में तेल के दामों में राहत मिली. सोमवार को पेट्रोल के रेट में 21 पैसे की तेजी आई थी लेकिन मंगलवार को दाम पुराने स्तर पर ही बने रहे. वहीं डीजल के रेट भी 62.24 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर कायम रहे. ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की

पेट्रोल
देहली 68.50
कोलकतता 70.64
मुंबई 74.16
चेन्नई 71.70

कीमतों में तेजी आने से भविष्य में पेट्रोल और डीजल के रेट बढ़ सकते हैं. मंगलवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के रेट पुराने स्तर क्रमश: 68.50 रुपये, 70.64 रुपये, 74.16 रुपये और 71.07 रुपये प्रति लीटर पर कायम रहे.

7 जनवरी को पहली बार बढ़ी कीमत

वहीं दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल के रेट क्रमश: 62.24 रुपये, 64.01 रुपये, 65.12 रुपये और 65.70 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर ही बने रहे. आपको बता दें नए साल में 1 जनवरी को पेट्रोल के रेट में 19 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई थी.

डीज़ल
देहली 62.24
कोलकतता 64.01  
मुंबई 65.12
चेन्नई 65.70

2 और 3 जनवरी को कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ, लेकिन 4 जनवरी को 21 पैसे और फिर 5 जनवरी को 15 पैसे प्रति लीटर पेट्रोल सस्ता हुआ. इसके बाद 6 जनवरी को कीमत स्थिर रहीं, जबकि सोमवार 7 जनवरी को कीमतें पहली बार बढ़ी. इसके बाद 8 जनवरी को पेट्रोल और डीजल के रेट पुराने स्तर पर ही कायम रहे.

आने वाले दिनों में बढ़ सकती हैं कीमत

पिछले कुछ दिनों में कच्चे तेल की कीमत में एक बार फिर तेजी से इजाफा हुआ है. 25 दिसंबर 2018 को 50 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंचने वाला ब्रेंट क्रूड इस समय 57.56 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया है. ऐसे में आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर से तेजी देखने को मिल सकती है.

वसुंधरा राजे शराब की बोतल खोलने में व्यस्त रहीं और काम नहीं किया: रामलाल मीणा

रामलाल मीणा

2018 के विधानसभा चुनाव में प्रतापगढ़ विधानसभा सीट पर मीणा ने बीजेपी के हेमंत मीणा को 16680 मतों से हराकर जीत दर्ज की थी.

कांग्रेस विधायक रामलाल मीणा ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बारे में विवादस्पद बयान दिया है. राजस्थान के कांग्रेस विधायक रामलाल मीणा की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ की गई टिप्पणी के दौरान अमार्यादित भाषा के इस्तेमाल वाले एक वीडियो के वायरल होने से राजनीतिक विवाद पैदा हो गया है. राज्य की प्रतापगढ़ विधानसभा सीट से पहली बार कांग्रेस विधायक बने रामलाल मीणा ने बीते रविवार को वीरावली में जनसमस्या की सुनवाई के दौरान कथित रूप से कहा था कि वसुंधरा राजे शराब की बोतले खोलने में व्यस्त रहीं जबकि विकास कार्य बाधित रहा.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में मीणा ने कहा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किए जा रहे कार्यों के लिए तालियां बजाई जानी चाहिए. उन्होंने (गहलोत ने) सत्ता संभालते ही सही दिशा में काम करना शुरू कर दिया. वसुंधरा राजे शराब की बोतल खोलने में व्यस्त रहीं और काम नहीं किया. उधर मीणा के बयान पर बीजेपी ने आपत्ति जताई है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी ने कहा कि विधायक को इस तरह की भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि मीणा को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए. बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनाव में प्रतापगढ़ विधानसभा सीट पर मीणा ने बीजेपी के हेमंत मीणा को 16680 मतों से हराकर जीत दर्ज की थी.

ऐतिहासिक जीत पर टीम इंडिया को प्र्धंमंत्रिमोदी ने दी बधाई

सीरीज में तीन शतकों सहित कुल 521 रन बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा मैन ऑफ द सीरीज रहे प्रधान मंत्री मोदी ने ट्वीट कर दिया बधाई संदेश

A historic cricketing accomplishment in Australia!
Congratulations to the Indian Cricket Team for the hard-fought and richly deserved series victory.
The series witnessed some memorable performances and solid teamwork.
Best wishes for the various games ahead.52.6K12:01 PM – Jan 7, 2019

लगातार दो दिन तक सिडनी का खराब मौसम भी उस स्याही को धो नहीं पाया, जिससे सोमवार को भारत के लिए इतिहास लिखा गया. बारिश के कारण मजबूत स्थिति होने के बावजूद भले ही भारत को सिडनी टेस्ट में ड्रॉ से संतोष करना पड़ा हो, लेकिन टीम के लिए सोमवार का दिन जश्न मनाने वाला रहा. ठीक 71 साल एक माह और 10 दिन साल कोई एशियन टीम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीत पाई. विराट कोहली की अगुआई में भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की.

सीरीज में तीन शतकों सहित कुल 521 रन बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा मैन ऑफ द सीरीज रहे और इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया में मैन ऑस्ट्रेलिया द सीरीज बनने वाले भारत के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं.

‘विराट सीरीज’ जीत से चूकी टीम

चार टेस्ट मैचों की सीरीज भारत ने 2-1 से जीती. सिडनी टेस्ट में जीत के करीब होने के बावजूद टीम बड़ी जीत से चूक गई. 622 रन पर पहली पारी घोषित करने के बाद भारत ने मेजबान की पहली पारी को 300 रन पर ही रोक दिया और फॉलोऑन खेलने पर मजबूर कर दिया था. टीम के पास सीरीज जीत के अंतर को 31 करने का मौका था, लेकिन पांचवें दिन के खेल में बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और मैच को ड्रॉ घोषित कर दिय गया. सिडनी टेस्ट का चौथा दिन भी बारिश से प्रभावित रहा था और सिर्फ 25.2 ओवर का ही खेल हो सका था.

टीम इंडिया के लिए खास हैै सिडनी 

वैसे सिडनी क्रिकेट ग्राउंड को सचिन क्रिकेट ग्राउंड भी कहा जाता है.सचिन की 2004 में यहां खेली गई नाबाद 241 रन की पारी तो सबको याद ही होगी. भारत के लिए सिडनी का यह ग्राउंड उनके किसी घरेलू मैदान से कतई कम नहीं है. सिडनी ने टीम ने अपने बेहतरीन बल्लेबाजी और आक्रामक गेंदबाजी से यह एक बार तो यह बता दिया था कि सिडनी में वह मेहमान नहीं हैं. एससीजी पर बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. भारतीय टीम ने इससे पहले 2004 में इसी मैदान पर सात विकेट पर 705 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की थी. 622 रन भारत का ऑस्ट्रेलिया में ओवरऑल दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी है.

पुजारा चूके तो पंत ने लय हासिल की 

चेतेश्वर पुजारा यहां विदेशी जमीं पर अपने दोहरे शतक के काफी करीब थे, लेकिन 193 रन ही बना सके. हालांकि विदेश में पुजारा का यह सर्वोच्च स्कोर बना.ससे पहले पुजारा का सर्वोच्च स्कोर 153 रन का था, जो उन्होंने 2013 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ और 2017 में श्रीलंका के खिलाफ बनाए थे. यही नहीं पुजारा इस श्रृंखला में 1200 से अधिक गेंदें खेल चुके हैं. राहुल द्रविड़ ने 2003-04 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1203 गेंदें खेली थी, लेकिन अब यह रिकॉर्ड पुजारा के नाम पर है. सिडनी में खेली गई शतकीय पारी ना सिर्फ ऑस्ट्रेलिया में किसी भी भारतीय़ विकेटकीपर की पहली शतकीय पारी है बल्कि वह पहले ऐसे एशियाई विकेटकीपर बन गए जिनके बल्ले से इस धरती पर शतक निकला है. हालांकि कुमार संगकारा ने ऑस्ट्रेलिया में शतक जरूर जड़ा है लेकिन उस मैच में वह बतौर विकेटकीपर नहीं खेले थे.

पहले ही मैच में शामिल हो गए 5 विकेट क्लब में

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय अटैक ने काफी प्रभावित किया. मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने 33 रन पर 6 विकेट लिए तो सिडनी में चाइनामैन कुलदीप यादव छाए रह. ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर अपने पहले टेस्ट मैच में ही कुलदीप ने 5 विकेट झटक लिए. कुलदीप पिछले छह सालों में ऑस्ट्रेलिया में पांच विकेट लेने वाले पहले मेजबान स्पिन गेंदबाज भी हैं.

आज का पांचांग

पंचांग 08 जनवरी 2019

विक्रमी संवत्ः 2075, 

शक संवत्ः 1940, 

मासः पौष़, 

पक्षःशुक्ल पक्ष, 

तिथिः द्वितीया प्रातः 11.55 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः श्रवण रात्रि 11.41 तक, 

योगः वज्र रात्रि 04.35 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः धनु, 

चंद्र राशिः मकर, 

राहु कालःअपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक,

सूर्योदयः 07.19, 

सूर्यास्तः 05.36 बजे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।