रामगढ़ की एचसीएस बनने वाली शिवजीत को शिवालिक गौरव से नवाजा

– शिवालिक विकास मंच के अध्यक्ष विजय बंसल व अन्य पदाधिकारियों ने शिवजीत को किया सम्मानित
– विजय बंसल ने शिवजीत को कहा,जिंदगी में हमेशा गरीब व जरूरतमंद की सुनवाई कर समस्याओ का करना हल
– विजय बंसल ने स्मृति चिह्न देकर किया सम्मानित

हरियाणा(ब्यूरो), 28 दिसंबर 19:

हाल ही में हरियाणा सिविल सर्विस की परीक्षाओं में रामगढ़ के गुरमान सैनी की बेटी शिवजीत भारती का चयन होने पर शिवालिक विकास मंच के अध्यक्ष,पूर्व चेयरमैन विजय बंसल ने स्मृति चिह्न देकर शिवालिक गौरव से सम्मानित किया और शिवजीत का हौसला बढ़ाया।विजय बंसल ने कहा कि यह गौरव की बात है कि हमारे इलाके की बेटी हरियाणा सिविल सर्विस में चयनित हुई है व बंसल ने यह कामना कि जल्द शिवजीत आईएएस बनकर इलाके का नाम रोशन करें।शिवजीत ने विजय बंसल को।पुनः आमंत्रित किया कि बहुत जल्द आईएएस बनूंगी जिसके बाद आपका आशीर्वाद अवश्य है।इसके साथ ही बंसल ने अपने 40 साल के राजनीतिक अनुभव को सांझा करते हुए शिवजीत को कहा कि प्रशासनिक व शासनिक सेवाओ में हमेशा प्राथमिक रूप से गरीब व जरूरतमंद लोगों की समस्याओं को अवश्य सुनकर हल करना,क्योंकि गरीब का आशीष जिंदगी में तरक्कियां देता है।विजय बंसल ने शिवजीत के घर पहुंचकर शिवालिक गौरव से नवाजा व शिवजीत के परिवारजनों को शुभकामनाएं दी।शिवजीत ने विजय बंसल व तमाम पदाधिकारियो का आभार प्रकट किया।इस दौरान उपाध्यक्ष दीपांशु बंसल,उपाध्यक्ष बालकराम मुसाफिर,जिलाध्यक्ष कर्म सिंह सैनी,गुरुबचन,सचिव मोहिंदर खोवाल आदि विशेष रुप से मौजूद थे।

— शिवालिक क्षेत्र की महान हस्तियों होती है शिवालिक गौरव से सम्मानित..

गौरतलब है कि शिवालिक गौरव से इलाके की महान हस्तियों को शिवालिक विकास मंच द्वारा सम्मानित किया जाता है जो शिक्षा,प्रशासन व अन्य क्षेत्रों में इलाके का नाम रोशन करते है।शिवालिक क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले 45 व्यक्तियों को विजय बंसल द्वारा शिवालिक गौरव से सम्मानित किया जा चुका है जिसमें प्रमुखतः बॉलीवुड कलाकार रोहिताश्व गौड़,पीजीआई डायरेक्टर डॉ जगत राम,आईएएस समीर पाल सरो,पंजाबी म्यूसिक डायरेक्टर अतुल शर्मा आदि शामिल है।

— युवाओ व छात्रों द्वारा नाम रोशन करना,हमारा गौरव..

विजय बंसल ने बताया कि शिवालिक क्षेत्र राजनीतिक रूप से उपेक्षित क्षेत्र है जिसमे शिक्षा,रोजगार व विकास में इलाका पिछड़ा हुआ है बावजूद इसके युवा व छात्र विभिन्न क्षेत्रो में इलाके का नाम रोशन कर रहे है जोकि हमारे लिए गौरव की बात है।बेटियों का प्रशासनिक सेवाओं में आगे बढ़ना हमारे लिए गौरव है।

Police Files Chandigarh

CHANDIGARH – 28.12.2019

One person arrested for consuming liquor at public place

A case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh against a person who was arrested while consuming liquor at public place on 27.12.2019. Later they were released on bail.

Action against obstructing public way

A case FIR No. 268, U/S 283 IPC has been registered in PS-IT park, Chandigarh against Pintu Gupta R/o # 457, Village Kishangarh, Chandigarh who was arrested while he was obstructing public way with rehri/fari on 27-12-2019. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

Theft

Devinder Sethi R/o # 0731, Agar Nagar, Malerkotla, Sangrur, PB, reported that unknown person stole away complainant’s 2 laptops, passport, 2 pen drive and some documents from car No. PB10DH-6888 by breaking the left side front mirror, while parked from infront of # 3910, Sector-22, Chandigarh on 27.12.2019. A case FIR No. 400, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

MV Theft

 Iqbal Singh R/o # 559/B, LIC colony, Mundi Kharar, Mohali reported that unknown person, who stole away his car No. CH01AG1887 from infront Plot No.177, Phase-1, I/A, Chandigarh on 20.12.2019. A case FIR No. 316, U/S 379 IPC has been registered in PS-I/A, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Gurcharan Singh r/o # 2555, MWT, MM, Chandigarh reported that unknown person stole away his Tata Ace No. CH01TA-6706 from infront of his residence. A case FIR No. 220, U/S 379 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Manas Chugh R/o # 282, Advocate Enclave, sector 49/A, Chandigarh reported that unknown person stole away his Activa Scooter No. CH01BH2803 from infront of his residence. A case FIR No. 165, U/S 379 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Accident

Purshotam Mehta R/o # 2872, Sector-47, Chandigarh reported that Vinder Singh R/o VPO Dareta Mandi, Distt. Mansa (PB) driver of car No. PB65AR-5004, who hit to his Alto car No. CH01BA-2818 and other vehicles near South End Chowk on 27.12.2019. A case FIR No. 261, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

शहर मे सही ट्रेवल एजेंटों को तंग परेशान करने वाले प्रधानों की अब खैर नही

शिवसेना बाला साहेब ठाकरे की एक विशेष मीटिंग जालन्धर दफ्तर हुई जिसमें विशेष तौर पर इस बात पर चर्चा की गई कि आज कल आये दिन शहर के कुछ लोगो जोकि अपने आपको प्रधान कहते उनके द्वारा सही ट्रेवल एजेंटों को तंग परेशान किया जा रहा है, जिसके पर आज की हुई मीटिंग में जिला प्रधान रोहित जोशी द्वारा कड़ा संज्ञान लेते हुए कहा की अगर कोई प्रधान या संस्था किसी सही व्यक्ति को तंग परेशान करती है तो शिवसेना बाला साहेब ठाकरे ऐसे प्रधानों का विरोध करती और साथ ही जिला प्रधान ने कहा कि सही तरीके से काम करने वाले ट्रेवल एजेंट से ऐसे प्रधानों से डरे नही बल्कि इसे प्रधानों को बेनकाब करे।

इस के लिए शिवसेना बाला साहेब ठाकरे शहर मे सही तरीके से कम करने वाले ट्रेवल एजेंट के साथ खड़ी है और अगर किसी को कोई प्रधान अवैधरूप से तंग परेशान करता है तो पीड़ित ट्रेवल एजेंट उन्हें उनके नम्बर 98726-42222 पर सम्पर्क करके शिकायत कर सकता है।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को बुलंद अरने वाले नसीब सिंह का HCS में चयन

सेक्टर-4 निवासी नसीब सिंह का एचसीएस में चयन
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को कर रहे बुलंद
देश की सेवा के बाद अब प्रदेश के लोगों की सेवा
कड़ी मेहनत से हासिल किया मुकाम

पंचकूला, 27 दिसंबर:

सेक्टर-4 निवासी नसीब सिंह का हरियाणा सिविल सर्विसेज(एचसीएस) में चयन को लेकर सैक्टर वासियों में खुशी का महौल है। नसीब सिंह सैक्टर के मकान नंबर 551 में रहते हैं। नसीब ने कहा कि सिविल सर्विसेज में आकर वह बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को साकार करना चाहाते है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को अपना योगदान देना चाहते हैं। नसीब सिंह की दो बेटियां निधि और अपूर्वा इन्हें आगे बढने की प्रेरणा देती है। पंजाब विश्वविद्यालय से कानून विभाग से एलएलबी करने वाले नसीब कुमार का
एचसीएस में चयन हुआ है। नसीब एक साधारण किसान परिवार से है। सेना में नौकरी के बाद पंजाब विश्वविद्यालय के कानून विभाग से 75 फीसदी अंकों के साथ एलएलबी की डिग्री हासिल की। नसीब सिंह अम्बाला जिले के शहजादपुर राजकीय महाविद्यालय में एसीस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात है। मूलरूप से दादरी जिले के गांव खातीवास निवासी है। भारतीय सेना में भी इनका केवल 17 साल की उम्र में चयन हुआ और देश की सेवाएं के बाद अब एचसीएस बनकर प्रदेश के लोगों की सेवा करने का मौका मिला है। एमए अंग्रेजी और एमए पालिटिकल साइंस करने के बाद इन्होंंने हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन के तहत 2017 में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति हासिल की। इस परीक्षा में भी नसीब मेरिट लिस्ट में टॉप 10 में रहे।
नसीब ने एक बहुत ही साधारण किसान परिवार से तालुक रखते हैं। हरियाणा के चरखी दादरी जिले के सरकारी स्कूल से शुरुआती पढ़ाई की। पंजाब यूनिवर्सिटी के लॉ विभाग से 2014-17 सत्र में 75 फीसद अंकों के साथ एलएलबी की डिग्री हासिल की। पंजाब यूनिवर्सिटी लाइब्रेरी में घंटों तैयारी करने वाले नसीब ने कहा कि ऐसी परीक्षा के लिए लगातार और पूरी लगन के साथ तैयारी की जरुरत होती है। उन्होंने कहा कि एक साधारण परिवार से होते हुए भी उनके चयन से दूसरे युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी।

आज का राशफल

Aries

28 दिसंबर 2019 शब्द आज आपके मजबूत क्षत्र हैं. यदि आप किसी को आपके लिए कुछ करने के लिए पाने का अर्थ रखते हैं, तो आज का दिन उनके पास आने का है. आप आसानी से हर उस चीज़ को प्राप्त करने में सक्षम होने जा रहे हैं जिसे आप चाहते हैं. हालाँकि, इस क्षमता का गलत तरीके से उपयोग न करें. अपना रास्ता पाने के लिए इसका उपयोग करें, लेकिन इसे सही करें.

Taurus

28 दिसंबर 2019 आपको आज खुद को प्रेरित करना चाहिए. पिछले कुछ दिन आपके पक्ष में रहे हैं और अब आपको वह सब कुछ प्राप्त होने वाला हा जिसे आप चाहते हैं, उसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है. सुनिश्चित करें कि आप दिन के लिए अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अपने कार्यों को पूरा करने के लिए प्रेरित हैं.

Gemini

28 दिसंबर 2019 आज आपके लिए सही निर्णय लेना आसान होगा. आप सीधे सोच रहे हैं और आप बहुत स्पष्ट स्थिति में हैं. यदि कोई बड़ा निर्णय लेना है, तो आज उसे करने का एक अच्छा समय है. यदि कोई ऐसा व्यक्ति है जो जानता है कि वह दुविधा में हो सकता है, तो आप उनकी मदद कर सकते हैं.

Cancer

28 दिसंबर 2019 आप अपने जीवन को अपने हाथों में लेना पसंद करेंगे और यह एक अच्छी बात है. अपनी सारी ऊर्जा लगाएं और उसे प्राप्त करें जो आप किसी को पता लगाए बिना करने की कोशिश कर रहे हैं. अपने आप से उद्यम करें और आप महसूस करें कि आप कितना कुछ कर सकते हैं, और आपको वास्तव में किसी की ज़रूरत नहीं है.

Leo

28 दिसंबर 2019 आपके दिमाग में बहुत कुछ है लेकिन आज चिंता करने की जरूरत नहीं है. आप सोच सकते हैं कि चीजें आपके लिए काम नहीं कर रही हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. उन्हें बस जगह मिलने में समय लग रहा है जितना आप सोचते हैं, उतनी ही जल्दी सब कुछ घटने वाला है. कोशिश करें कि आज ज्यादा तनाव न लें.

Virgo

28 दिसंबर 2019 आज किसी भी जानकारी को वापस न रखें. यदि आपको कुछ ऐसा पता चलता है जो आपको लगता है कि आपके आसपास के अन्य लोगों को पता होना चाहिए, तो इसे साझा करें. यह आपके और आपके आसपास के लोगों के लिए फायदेमंद होगा. आज स्वयं निर्णय लेने के बजाय निर्णय लेते समय मदद मांगना सबसे अच्छा है.

Libra

28 दिसंबर 2019 यात्रा आज आपके कार्ड में है. वहाँ कोई है जिसे आपने कुछ समय में नहीं देखा है और आप उन्हें देखने के लिए जाने की सोच रहे हैं. सोचना बंद करो और जाओ इसे करो. स्थान बदलने से आपके तनाव से छुटकारा पाने में मदद मिलेगी और आप एक पुराने दोस्त को भी देख पाएंगे. यह आपके लिए अच्छा है क्योंकि यह आपके दिमाग को साफ कर देगा और आप अपने लक्ष्यों पर अधिक ध्यान केंद्रित करेंगे

Scorpio

28 दिसंबर 2019 आप अपने से छोटे किसी से सलाह लेना चाह सकते हैं. मानो या न मानो, वे इन दिनों बहुत कुछ जानते हैं. आपको किसी ऐसी चीज़ का सामना करना पड़ेगा जिसमें आपको किसी ऐसे व्यक्ति की मदद की ज़रूरत है जो हर नई चीज़ पर सेट होता है. जितना आप नई दुनिया के साथ बने रहने का प्रयास करते हैं, आप अभी भी एक पुरानी आत्मा हैं.

Sagittarius

28 दिसंबर 2019 आज जोखिम न लें. पेशेवर बनें और पारंपरिक मार्ग को हर चीज की ओर ले जाएं. नई चीजों की कोशिश करने और जोखिम उठाने के लिए यह एक अच्छा दिन नहीं है. जो आप जानते हैं उससे चिपके रहें और यह आपके लिए एक अच्छा दिन होगा. आपको किसी अनपेक्षित रूप से किसी का समर्थन प्राप्त होगा. चौंकिए मत॰

Capricorn

28 दिसंबर 2019 आपकी संचार शक्तियाँ आज मजबूत हैं. लोगों को आमतौर पर आपको समझने में कठिन समय लगता है, लेकिन आज वह बिल्कुल भी समस्या नहीं है. आप आज खुले और खुश लग रहे हैं कप. चीजें आपके रास्ते पर चलेंगी और लोग चीजों के प्रति आपके सनकी दृष्टिकोण को समझेंगे.

Aquarius

28 दिसंबर 2019 आज आप अपने शत्रुों से सावधान रहें. ऐसे लोग हैं जो आपके सामाजिक जीवन में आपकी जगह लेने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि चिंता मत करो, आपके असली दोस्त कभी भी आपके साथ ऐसा कुछ नहीं होने देंगे. आप प्यार करते हैं और लोग आपके बारे में परवाह करते हैं, इसलिए बहुत ज्यादा तनाव न करें क्योंकि यह सिर्फ एक गुजरता हुआ चरण है.

Pisces

28 दिसंबर 2019 आपको ऐसा लगता है कि आप अपने आसपास की चीज़ों से बचे हुए हैं, और यह सच हो सकता है. जानकारी प्राप्त करने के नए तरीके खोजें जो आप नहीं जानते. हो सकता है कि लोग आपको लूँ से बाहर रख रहे हों, क्योंकि वे आपकी रक्षा कर रहे हैं, लेकिन उन्हें याद दिलाएं कि आप खुद को चीजों को संभालने के लिए काफी मजबूत हैं, इसलिए अगर सच को आपके सामने रखा जाए तो बेहतर है

आज का पंचांग

पंचांग 28 दिसम्बर 2019   

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः पौष़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः द्वितीया प्रातः 11.10 तक है, 

वारः शनिवार, 

नक्षत्रः उत्तराषाढ़ा सांय 06.43 तक है, 

योगः व्यातिपात रात्रि 08.27 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः धनु, 

चंद्र राशिः मकर, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 07.17, 

सूर्यास्तः 05.29 बजे।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी,गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

Police Files, Chandigarh

CHANDIGARH – 27.12.2019

One person arrested for consuming liquor at public place

A case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh against a person who was arrested while consuming liquor at public place on 26.12.2019. Later they were released on bail.

Theft

A girl resident of Sector-47-C, Chandigarh reported that unknown person, who stole away her mobile phone from Neelam Cenema, Sector-17, Chandigarh on 25.12.2019. A case FIR No. 398, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Parvesh Goyal R/o # 21, near Kanth enclave, Baltana reported that unknown person, who stole away her mobile phone from Neelam Cenema, Sector-17, Chandigarh on 25.12.2019. A case FIR No. 399, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Parveen Gupta R/o # 401, GH-15, Sector-20, Panchkula reported that unknown person, who stole away his mobile phone from pocket of his jacket at Elante Mall on 25.12.2019. A case FIR No. 314, U/S 380 IPC has been registered in PS-I/A, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Akshay Chouhan r/o # 3265/2, Village Badheri, Chandigarh reported that three unknown person stole away some silver items from Shop No. 8, Village Badheri on 26.12.2019 by breaking the lock & shutter. A case FIR No. 465, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Escape from custody

A case FIR No. 316, U/S 223, 224 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of SI Varinder Singh (Haryana Police) against ASI Jagdish Chand, HC Vinod Kumar both are of Haryanan Police. They were on duty while a prisoner namely Ajay R/o Village Islam Nagar, PS-Pinjor escape from their custody who was taken to GMCH-32, Chandigarh for treatment on 26.12.2019. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 289, U/S 279, 304-A IPC has been registered in PS-26, Chandigarh on the complaint of Raju Saha R/o Village Kalupar, Distt. West Champaram (Bihar) against Ashok Kumar R/o Village Phalu, Distt. Hamirpur (HP) was driving truck No. HP67-3621 who hit to complainant’s brother namely Rameshwar Saha (pedestrian) at parking area of TPT, Sector-26, Chandigarh on 26.12.2019. Victim was lifted to GH-16, Chandigarh, where duty doctor declare him brought dead. Accused arrested and released on bail. Investigation of the case is in progress.

Mohit Srivasta R/o # 1615/c, Sector-38-W, Chandigarh reported that unknown driver of car No. PB10BZ-6667, who hit to complainant’s Activa No. CH49(T)8850 at Market, Sector 38/C, Chandigarh on 21.12.2019. A case FIR No. 467, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Tej Parkash R/o # 1510/3, EWS Colony, Maloya, Chandigarh reported that Sumit R/o # 5479, Maloya colony, Chandigarh driver of Verna car No. HR13H-0007, who hit to complainant’s brother (cyclist) namely Shiv Bachan near Maloya turn, Shiv Mandir on 25.12.2019. Shiv Bachan aged about 50 years got injured and admitted in PGI, Chandigarh. A case FIR No. 217, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

धार्मिक एवं समाजिक सौहार्द बिगड़ने की चेष्टा के लिए अरूंधती राय के खिलाफ शिकायत दर्ज

नई दिल्ली: लेखिका अरुंधति रॉय के खिलाफ दिल्ली के तिलक मार्ग थाने में शिकायत दर्ज हुई है. शिकायत में रॉय के खिलाफ धार्मिक आधार पर घृणा फैलाने, धर्म के निरादर और शांति भंग के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है. वकील राजीव रंजन ने यह शिकायत दर्ज कराई है. 

बता दें कि अरुंधति रॉय ने दिल्ली विश्वविद्यालय में नागरिकता संशोधन कानून और NRC के विरोध में आयोजित रैली में हिस्सा लिया था. इस दौरान प्रदर्शन में शामिल लोगों को उन्होंने कहा कि जब अधिकारी राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के लिए आपसे जानकारी लेने के लिए आपके घर आएं तो आप उन्हें अपना नाम और पता गलत बता दीजिए. उन्होंने कहा, ‘जब एनपीआर लेकर आएंगे. आपसे आपका नाम पूछेंगे. हम पांच नाम तय करते हैं. आप अपना नाम रंगा-बिल्ला या कुंगफू कुत्ता या 7 रेस कोर्स रोड बताइएगा. हम सिर्फ लाठी और गोली खाने पैदा नहीं हुए हैं और भी सोचकर करना होगा.’

रॉय के बयान के बाद मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस पर जवाब दिया था. उन्होंने कहा था कि देश में अरुंधति रॉय जैसी बुद्धिजीवियों का भी रजिस्टर बनाना चाहिए. आज हम अरुंधति रॉय से कुछ सवाल पूछना चाहते हैं. जब अरुंधति रॉय विदेश यात्रा पर जाने के लिए Visa लेने जाती हैं तो क्या संबंधित अधिकारी को अपना नाम रंगा बिल्ला बताती हैं? जब अरुंधति रॉय कोई पुरस्कार लेने के लिए जाती हैं तो क्या वो अपना नाम रंगा बिल्ला बताती हैं.

गौरतलब है कि अरुंधति रॉय को वर्ष 1997 में Booker Prize से सम्मानित किया गया था. ये अवॉर्ड ब्रिटेन में साल के सर्वश्रेष्ठ English Novel के लिए दिया जाता है . वर्ष 2004 में उन्हें Sydney Peace Prize दिया गया था. 

Two arrested for ATM Fraud

Korel, 26.12.19

                Three cases i.e. FIR No. 211,212,213 Dt. 24.12.2019 U/s 420,120B IPC, PS-Maloya have been registered on the Public Window Complaints No. PW201906820, PW2019017527 and PW201919443 for cheating through ATM located in various areas of this Police Station Maloya.

               During the investigation of the said case two accused, namely Vinay S/o Sh. Sohan Singh R/o #1530, DMC UT Chandigarh age-26 (+2 pass) years and Ajay Ghalwot S/o Rajesh Ghalwot R/o #2033, DMC UT Chandigarh age-26 years (B.A 1st year pass) have been arrested on the secret information. Preliminary interrogation reveled that they have done 50 such incidents in tricity. Both the accused are drug addict. They used the modus operandi to put the quick fix on the cancel operating button of ATM machine and wait for victim/person to use the ATM to withdraw the amount. The person put all formalities in the machine but the operating button could not lifted up after one time press and transaction delays.  Another one modus operandi, they usually exchange the ATM Card of the ATM users and latter on withdrew the full amount through ATM Card from the account. The alleged amount in 7 complaints have been recovered from the possession of both accused. The accused have been identified by the victim. The role of accused has been captured in the CCTV Camera installed in the vicinity of area too. A few more their gang members has been identified whom police is trying to nab and more cases can be solved and till  dated 26.12.19 are in Police custody.

1 जनवरी 2020 से खनिज खरीद के समय खरीद सम्बन्धित ई-बिल ही मान्य

कोरल, पंचकूला, 26 दिसम्बर-  

जिला खनन अधिकारी भुपिन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि  खान एवं भू-विज्ञान विभाग, हरियाणा सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि जिला पंचकुला में स्थित सभी स्टोन क्रैशर , स्क्रीनिंग प्लांट मालिक, मिनरल डीलर लाईसेंस धारक दिनांक एक जनवरी 2020 से खनिज बिक्री की ई-बिल्लिंग अनिवार्य रूप से करेंगें।

एक जनवरी 2020 से खनिज बिक्री के हस्तलिखित (मैन्यूअल) बिल मान्य नही होंगे। यदि कोई स्टोन क्रैशर, स्क्रीनिंग प्लांट मालिक अथवा मिनरल डीलर लाईसेंस धारक मैन्यूअल बिक्री बिल जारी करता है व खनिज परिवहन वाहन चालक या मालिक मैन्यूअल बिल के साथ यात्रा करता पाया जाता है तो दोनो के विरूध खनिज के अवैध परिवहन के विषय मे सख्त कानूनी कार्यवाही अम्ल में लाई जाएगी। वाहन को इम्पाऊन्ड करते हुए स्टोन क्रैशिंग लाईसेंस, खनिज डीलर लाईसेंस को भी रद्द कर दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि सभी को यह भी सूचित किया जाता है कि एक जनवरी 2020 से खनिज खरीद के समय खरीद सम्बन्धित ई-बिल की ही मांग करें।