सारिका तिवारी हरयाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट की हरियाणा प्रदेश की संयोजक मनोनीत

कोरल, चंडीगढ़ 28 नवंबर

वेब न्यूज़ www॰डेमोक्रेटिकफ्रंट॰कॉम की एडिटर और हिंदी दैनिक समाचार क्यारी की हरियाणा चंडीगढ़ प्रभारीसारिका तिवारी को हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के अध्यक्ष संजय राठी ने हरियाणा प्रदेश की संयोजक मनोनीत किया । यह जानकारी संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रवक्ता राजेश शर्मा ने दी । उन्होंने कहा सारिका की योग्यता अनुभव और निष्ठा को देखते हुए उन्हें प्रदेश के पत्रकारों को एकजुट करने का दायित्व सौंपा गया है । उन्होंने आशा जताई कि वह अपने इस महत्वपूर्ण दायित्व को बखूबी निभाएंगी।

राजेश शर्मा ने कहा की प्रदेशाध्यक्ष संजय राठी ने सारिका तिवारी को दिए गए नियुक्ति पत्र में कहा है कि वे पत्रकारों के कल्याण एवं उत्थान के लिए अपना बहुमूल्य योगदान देंगीं। इसके साथ ही पत्रकारिता के उच्च मूल्य और आदर्शों करने में भी अपने अहम भूमिका अदा करेंगीं।

सारिका तिवारी लंबे समय से मीडिया के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं और उन्हें समसामयिक विषयों का ज्ञान है इसके साथ ही उनके सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक मुद्दों पर खासी पकड़ है हमें आशा है ई वे हरियाणा यूनियन ऑफ जॉर्नलिस्ट में अपनी अहम भूमिका निभाएंगी।

Administrator Launches Two Mobile Anganwadi Vans

Korel,Chandigarh. 28th November, 2019:

The Department of Social Welfare with the auspicious hands of Sh. V.P Badnore, Punjab and Administrator UT Chandigarh launched 02 Mobile Anganwadi Van for serving “POSHAN ON WHEELS” to the children of construction workers as they tend to get consistently left out of developmental initiatives and to provide the benefits of ICDS schemes to the uncovered population.  The main aim of these vans is to cover the uncovered marginalized population on the construction sites as, because of their unique migrant nature.

The Department of Social Welfare Women and Child Development has always shown a great zeal when it comes about serving the society. The POSHAN Abhiyaan envisages earmarking funds for the development and implementation of innovations and pilots particularly showing the convergent nutrition action to achieve one or more desirable nutritional result.

The Administrator of Chandigarh flagged off the Mobile Vans, embarking from Raj Bhawan, Sector 6 Chandigarh to serve Children of constructions sites. The event was also graced by Sh. Manoj Parida, IAS, Advisor, Sh. B.L Sharma, Secretary Social Welfare and Director Social Welfare, Ms. Navjot Kaur and other officials of UT Chandigarh.

These mobile vans will cover the population of the construction sites of Colony No. 4 (EWS Houses), Sanjay Colony Industrial Areas, Construction Site of PGI, Police Flats in Dhanas and Construction area near Secretariat, Sector-9 Chandigarh. Total beneficiaries are approximately 415 including Children in the age group of 6 month-6 year, Pregnant Ladies, Nursing Mother and Adolescent Girls.

During the event, thr Administrator Chandigarh checked the food which will be provided to the Children’s. Earlier, there was one mobile van, which served the food to the children’s of Construction Area PGIMER. Now, the addition of these two will cover the areas which were left out so that the whole Chandigarh will become POSHTIK Chandigarh and combat the malnutrition in the city beautiful.

Two Day Gala Global Alumni Event Commences at PU

Urged the Youth to be Disrupters-Sunil Arora, CEC

Korel, Chandigarh November 28, 2019

          ‘Coming to Alma Mater is like a pilgrimage’, said Mr. Sunil Arora, Chief Election Commissioner of India(CEC) and also Alumnus of Panjab University while addressing at the Annual Global Alumni Meet hosted by Panjab University Alumni Association(PUAA), here today at  PU. While sharing the transition of Panjab University from Lahore to the present location at Chandigarh, he shared his personal and professional links to the different institutes of PU.

          He urged the youth to be disrupters by becoming innovators and initiating start ups which is the need of the nation. He urged all to individually and collectively be part of the change to take the country to greater heights.

            While appreciating PU in organizing this Alumni Meet and
also simultaneously commemorating 3 events namely 550 years of the
Guru Nanak Dev Ji, 150 Years of Mahatma Gandhi and 100 years of PU
Honours School, said that all these events fill the gap between the
vision and its practice. The leanings from each of these metamorphosed
into movements led by these individuals who talked of things that were
much ahead of times. In their own way, each of them transcended time
and left an impact that is felt even today. He highlighted that the PU
has had the good fortune of having been nurtured by teachers and
administrators who were nothing short of Legends.

          He further added that by virtue of its history, achievements, the character of its institutions and the thread that binds it to the past, PU has both a national stature as well as international acclaim. Over the years, the University has emerged as an institution that is at the frontier of innovative teaching practices, academic research, and interdisciplinary approach.

          Mia Yen, Counsul General of Canada in Chandigarh discussed India Canada relations and emphasised the significant contribution of Indian students to the economy of Canada. She also shared her views on women empowerment, gender equality and dynamic bilateral relations. She shared that in last one year, there is an increase of trade between the two countries by 60%.

          Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University, Chandigarh in his welcome address said that this event is being organized to create a strong bond with the Alumni. This will also help to revive all Alumni Chapters spread all over India and the ones established overseas. He said that he is looking forward to people gathered here to reconnect and relive their moments and be the Ambassadors of PU.

          Eight PU achievers Sunil Arora, Harit Nagpal, Ambassador Prof. Paramjit Sahai, Prof. Balram Gupta, Dr. Jaspreet S. Dhau, Dr. Arun Arora, Mrs Keshni Anand Arora, Harish Chander Sharma and Dr. Gambhir were honoured during the event.

          Prof. Deepti Gupta, Dean Alumni Relations and Secretary of PUAA informed about various events being planned for the 2 days event for the Alumni. This reunion ignited the memories of past days among all the alumni members, she added.

          Mr. Sunil Arora, CEC visited Boys Hostel No. 1, PU where he stayed for few months with his brother for the preparation of administrative services. He said that visit to his hostel filled him with nostalgia which has taken him back to his student life. He inaugurated Wall of Alumni in the Common Room of BH-1 which had pictures of ex-residents who achieved distinguished position in their life like Lt. Captain Vikram Batra (Martyr), Naunihal Singh (Inspector General of Police, Punjab), Lt. Vikas Kundu (Indian Army), Pawan Kumar (Crime Branch, Chandigarh Police), Malwinder Kang (B.J.P Spokesperson, Punjab State), Dr. Manoj Kumar Teotia (CRRID, Chandigarh), Kuljeet Singh Nagra (M.L.A. from Fatehgarh Assembly, Punjab), Anmol Rattan Sidhu ( Addl. Solicitor General of India). Prof. Emanual Nahar, Dean Student Welfare(DSW) and Prof. Neena Capalash, DSW(W), Dr. Rajeev Kumar, Warden, Boys Hostel No. 1 and all other Wardens of Boys and Girls Hostels were present on the occasion.

           A  first ever Hostel Magazine of Boys Hostel No. 3, connecting residents and the Hostel Alumni, was launched during the event. It carries memorable moments of the residents and the alumni visiting the hostels time to time during the year.  This was published under the supervison of Dr. Sanjeev Gautam as editor-in-chief and Sh. Saransh Fazilka as Editor.

          There was a ‘Fire Side Chat on Brand Building for Higher Education Institutes’ by Dr. Sandeep Goyal, an advertising Veteran and Mr. Harit Nagpal, CEO, Tata Sky.

          The day 1 of the event concluded with a Light, Sound and Sight show on Guru Nanak Devji and the lighting of lanterns and lamps marking 100 years of the Panjab University Honours School.

          Large number of PU Alumni, PU Fellows, Former VCs, Dignitories from the City, Chairpersons, PU Officials, Faculty and students were present on the occasion.

          Mr. Arora made a courtesy visit at the residence of Mr. R.S.Bawa, former Principal of Government College, Hoshiarpur who was teacher of his elder brother and brother in law.

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 28.11.2019

03 persons arrested for consuming liquor at public places

        A case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-17, PS-26, PS-49 Chandigarh against 03 persons who were arrested while consuming liquor at public places on 27.11.2019. Later they were released on bail.

Accident

A case FIR No. 193, U/S 279, 427 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh on the statement of Constable Anand, Traffic Staff, against unknown driver of unknown white car hit to traffic Barricades of plastic at Sector 25/38 light point and damaged them on 27-11-2019. Investigation of the case is in progress.

Using Fake registration number

A case FIR No. 194, U/S 473 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh on the complaint of Constable Sunil Kumar, PCR Staff, against Bhajan Lal R/o Village Choti Makori, Distt. Ropar, PB, who was using fake Registration number PB12T-8343 on his motorcycle. Accused arrested in this case.Investigation of the case is in progress.

Theft

A case FIR No. 292, U/S 379 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh on the complaint of a girl resident of Dhakoli, Zirakpur, reported that unknown person stole away complainant’s bag containing laptop, driving license, debit card, hard disk and cash Rs. 4000/- from her car No. RJ19CD-8213, while parked near stair No.4, Sukhna Lake on 27.11.2019 by breaking the driver side rear glass. Investigation of case is in progress.

Vikram Kapoor R/o # 53, D-Block, Shivalik vihar, Naya Gaon, Mohali reported that Amit and Santosh, who stole away 145 RGB lights with DMX controller, 50 flood lights of LED 15W, 5 Hallonex company of 150Watt, 20 Flood light of LED 150 Watt from Kalagram Kraft Mela on 26.11.2019. A case FIR No. 202, U/S 379, 34 IPC has been registered in PS-Maulijagran, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

MV theft

          Avneet Katoch R/o # 2126/3, Pipli Wala town, MM, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s M/Cycle No. PB12AB-4108 near his residence. A case FIR No. 202, U/S 379 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

First ever DLIS Alumni Meet @ 2019

Korel,Chandigarh November 28, 2019

            The Department of Library and Information Science, Panjab University, Chandigarh organized the first Alumni Meet today at Golden Jubilee Hall. In the inaugural session of the meet, Prof. Roshan Lal Raina, Vice Chancellor, JK Lakshmipat University, Jaipur, Rajasthan and Alumnus of the department addressed the gathering. In his address, he cherished his memories of good old days spent here, he also shared his journey from a Librarian to Vice Chancellor. Prof. G.C. Bansal, Chief Guest also shared his memories as a student as well as faculty member. Prof. Shankar ji Jha, DUI, delivered the presidential remarks and congratulation the department for organizing the event. Prof. Preeti Mahajan, Chairperson of the department welcomed the dignitaries as well as the Alumni and highlighted the journey of the department to new heights. More than 150 Alumni participated in the meet and shared their memories and achievements. The department honored all the Alumni members. The information Broacher of the department is also released on the event.

अंतरिक्ष में भारत का सबसे शक्तिशाली आँख

आज का दिन भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि का दिन है. आज ISRO ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से PSLV-C47 रॉकेट की मदद से. अंतरिक्ष में एक साथ 14 Satellites की कामयाब लॉन्चिंग की है. परिश्रमी और मेहनती लोगों के आंसू उनकी असफलता की निशानी नहीं बल्कि उनकी आने वाली कामयाबी का सबूत होते हैं. करीब दो महीने पहले चंद्रयान Two की असफलता के बाद आपने ISRO के चेयरमैन K Sivan की भावुक तस्वीरें देखी होगी… लेकिन सिर्फ दो महीनों में उसी लगन और मेहनत से K Sivan और ISRO के वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है और ये कीर्तिमान है अंतरिक्ष में भारत के सबसे शक्तिशाली कैमरे की सफल लॉन्चिंग.

नयी दिल्ली(ब्यूरो):

आज PSLV-C47 रॉकेट ने स्वदेशी Cartosat-3 सैटेलाइट के साथ अमेरिका के 13 Nano Satellites को भी अंतरिक्ष में स्थापित किया है. PSLV-C47 रॉकेट श्रीहरिकोटा से आज सुबह 9 बजकर 28 मिनट पर रवाना हुआ और सिर्फ 17 मिनट 38 सेकेंड में इसने Cartosat-3 को अपनी मंजिल तक पहुंचा दिया . लेकिन आज की सबसे बड़ी कामयाबी है. दुश्मनों पर नजर रखने की भारत की क्षमता में बड़ी सफलता. इसलिए आज हम इसके बारे में विस्तार से बात करेंगे.

Cartosat-3… तीसरी पीढ़ी का यानी Third Generation Advanced Earth Observation Satellite है. इसे अंतरिक्ष में 509 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थापित किया गया है. और 1625 किलोग्राम का ये सैटेलाइट अगले 5 वर्षों तक अंतरिक्ष में काम करता रहेगा.

Cartosat Series के Satellite में State-Of-The-Art Camera लगा हुआ है. आसान शब्दों में कहें तो ये Satellite पृथ्वी की कक्षा में मौजूद एक High Tech कैमरे जैसा है. जिसकी मदद से पृथ्वी की बेहद साफ तस्वीरें ली जा सकेंगी.

509 किलोमीटर की ऊंचाई से ये कैमरा 25 सेंटीमीटर आकार की वस्तुओं की साफ तस्वीर ले पाएगा . यानी सैकड़ों किलोमीटर दूर से आपके मोबाइल Tablet की तस्वीर ली जा सकती है. एक उदाहरण से इसे समझिए. दिल्ली से लखनऊ की दूरी करीब 5 सौ किलोमीटर है. और आपकी गाड़ी की नंबर प्लेट का आकार 25 सेंटीमीटर से थोड़ा बड़ा होता है. और ये सैटेलाइट दिल्ली से ही लखनऊ में मौजूद आपकी गाड़ी की नंबर प्लेट की तस्वीर ले सकता है . इसी तरह पृथ्वी पर अगर 1 फीट ऊंची कोई वस्तु है… यानी सीमा पर तैनात दुश्मन का कोई सैनिक… तो Satellite की मदद से उसकी भी साफ तस्वीर मिलेगी.

आज आपके लिए गर्व करने की बात ये भी है कि Cartosat-3 Satellite और इसके कैमरे का निर्माण वैज्ञानिकों ने देश में ही किया है…Cartosat-3 Satellite से ली गई तस्वीरें कैसी दिखेगीं…इसे समझने के लिए हमने ISRO की Website की मदद ली. और इस वक्त आप Cartosat-2 Series के Satellite से ली गई तस्वीरें देख रहे हैं. ये तस्वीर राजस्थान के किशनगढ़ रेलवे स्टेशन की हैं, जिसे 26 जून 2017 को अंतरिक्ष से लिया गया था.

लेकिन Cartosat-3 Satellite की तस्वीर इससे ज्यादा साफ और स्पष्ट होगी… जिसे देखकर किसी इलाके के बारे में पूरी जानकारी मिल पाएगी . जो तस्वीर आप इस वक्त देख रहे हैं… ये एक प्राइवेट कंपनी के Satellite से ली गई तस्वीरें हैं . जिसकी क्षमता Cartosat-3 के बराबर है. यानी ऐसी ही तस्वीर हमारे स्वदेशी Satellite की भी होगी.

Cartosat-3 Satellite इसरो के सबसे मुश्किल Projects में एक रहा है . इसके बारे में आपको बताने के लिए आज हमने अंतरिक्ष विशेषज्ञों से भी बात करके पूरी खबर को आसान भाषा में तैयार किया है . ताकि शक्तिशाली कैमरे वाले इस Satellite के बारे में आपको हर सवाल का जवाब मिल सके.

इन्हीं खूबियों की वजह से ये Satellite भारतीय सेना और सुरक्षाबलों के लिए काफी मददगार है. और इसका इस्तेमाल भारत की पूर्वी और पश्चिमी सीमा के इलाकों में दुश्मनों पर नज़र रखने के लिए भी किया जा सकता है. पिछले 10 वर्षों में Satellite Imaging यानी अंतरिक्ष से तस्वीरें लेने की तकनीक में बड़ा बदलाव हुआ है. अंतरिक्ष से किसी देश की जासूसी करना फायदेमंद है क्योंकि इसके लिए किसी की सीमा में दाखिल होने की जरूरत नहीं होती है.

बताया जाता है कि पृथ्वी की कक्षा में 140 ऐसे Satellites हैं जो दिन रात किसी भी देश की तस्वीरें ले सकते हैं.अमेरिका और रूस के पास ऐसे कई Satellites हैं जो पृथ्वी पर मौजूद किसी कार की License Plate की भी साफ तस्वीर ले सकते हैं . दिसंबर 2018 में चीन ने गाओफेन-4(Gaofen) नामक एक Satellite लॉन्च किया था… जिसमें अंतरिक्ष से तस्वीरें लेने वाला सबसे शक्तिशाली कैमरा होने का दावा किया जाता है

लेकिन ये सर्वश्रेष्ठ कैमरे वाला सबसे बेहतर Satellite नहीं है. अमेरिका और रूस इस तकनीक का इस्तेमाल पिछले करीब 60 वर्षों से कर रहे हैं . और ऐसे Spy Satellite की लॉन्चिंग और तैनाती की खबरों को भी classified यानी गुप्त रखा जाता है . इनके बारे में कोई देश दूसरों को जानकारी नहीं देता है .

आज हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान की चिंता बढ़ गई होगी… क्योंकि, अब आसमान से भारत की आंख… उसकी एक-एक हरकत पर नज़र रखेगी. पाकिस्तान के आतंकवादी और भारत के खिलाफ अभियान चलाने वाले पाकिस्तान के सैनिक इस Satellite की नज़रों से बच नहीं पाएंगे.

Cartosat सीरीज के Satellites वर्ष 2005 से लॉन्च किए जा रहे हैं… और आज लॉन्च किए गए Cartosat-3 सहित पृथ्वी की निगरानी करने वाले… ऐसे 9 उपग्रह अबतक अंतरिक्ष में भेजे गए हैं . Cartosat-3 का इस्तेमाल Urban और Rural Infrastructure Development के अलावा, भौगोलिक स्थिति से जुड़ी जानकारियां हासिल करने के लिए होगा. इसकी मदद से ली गई तस्वीरों के आधार पर शहरों के लिए ज़रुरी Data इकट्ठा किया जाता है. इसलिए आज का दिन ISRO के लिए भी बड़ी कामयाबी का दिन है .

भारत ने PSLV रॉकेट के ज़रिए Satellite छोड़ने के काम में महारत हासिल कर ली है. भारत ये काम दुनिया के दूसरे देशों के मुकाबले बहुत सस्ते दामों में कर पाता है . ये Make In India का एक ऐसा चमत्कार है… जिसे पूरी दुनिया सलाम कर रही है . अब समझिए कि आज इसरो ने क्या नई कामयाबियां हासिल की हैं.

PSLV-C47… Satish Dhawan Space Centre से किया गया 74वां लॉन्च है .इस महत्वपूर्ण Satellite के लिए ISRO ने अपने सबसे भरोसेमंद PSLV सीरीज के रॉकेट का इस्तेमाल किया और ये PSLV की 49वीं उड़ान है. अब PSLV सीरीज में ही ज्यादा ताकतवर रॉकेट बनाए गए हैं जिसका नाम है PSLV-XL..और Cartosat-3 को इसी से लॉन्च किया गया है . ये रॉकेट 1800 किलोग्राम तक के Satellites को अंतरिक्ष में ले जा सकता है. और वर्ष 2019 में ISRO की ये 5वीं सफल लॉन्चिंग है…

श्रीहरिकोटा से लॉन्च किए गए सभी Missions को मिलाएं तो इसरो के कुल 76 में से 68 मिशन सफल रहे हैं और सिर्फ 8 नाकाम हुए हैं. इस हिसाब से ISRO…अब अंतरिक्ष की दुनिया का ऐसा खिलाड़ी है, जिसका Strike Rate 89 प्रतिशत है. अंतरिक्ष में भारत की अपार सफलता के पीछे ISRO के वैज्ञानिकों की काबिलियत और मेहनत का सबसे बड़ा योगदान है. आज का दिन ISRO के हर वैज्ञानिक और उनके परिवार को प्रणाम करने का है. क्योंकि इन्होंने ही दिन रात मेहनत करके दुनिया के मंच पर भारत की शान बढ़ाई है

साभार “DNA”

कार्टोसैट 3 को उसकी कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित

चंद्रयान 2 (Chandrayaan 2) में मिली आंशिक सफलता के बाद इसरो (ISRO) ने बुधवार को एक बार फिर अंतरिक्ष में सफलता का झंडा गाड़ा। देश की सबसे ताकतवर मिलिट्री सैटेलाइट कार्टोसैट-3 (Cartosat-3) 27 नवंबर को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से बुधवार सुबह लॉन्च किया गया. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) अपने पीएसएलवी-एक्सएल वेरिएंट के साथ 14 उपग्रहों को अंतरिक्ष में स्थापित करेगा. इसकी मदद से आतंकी गतिविधियों पर भारतीय सेनाएं नजर रख सकेंगी.

नयी दिल्ली(ब्यूरो) : 

देश के ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी-सी47) ने बुधवार सुबह कार्टोसैट 3 को उसकी कक्षा में सफलतापूर्वक छोड़ दिया और अमेरिका के 13 वाणिज्यिक छोटे उपग्रहों को भी उनकी निर्धारित कक्षा में स्थापित कर दिया. पीएसएलवी-सी47 को श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र शार से बुधवार सुबह 9.28 बजे अंतरिक्ष के लिए छोड़ा गया. इस दौरान आसमान में बादल छाए हुए थे. काटरेसैट-3 उपग्रह उच्च गुणवत्ता की तस्वीरें लेने की क्षमता से लैस तीसरी पीढ़ी का उन्नत उपग्रह है. यह 509 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित कक्षा में 97.5 डिग्री पर स्थापित जाएगा.

सुबह 9.55 तक PSLV-C47 ने सफलतापूर्वक कार्टोसैट 3 अंतरिक्ष यान को कक्षा में स्‍थापित कर दिया. साथ ही अमेरिका के 13 वाणिज्यिक उपग्रह सफलतापूर्वक ऑर्बिट में स्‍थापित कर दिया गया. 

कार्टोसैट 3  की खास बातें..

-पृथ्वी से 509 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्‍थापित किया जाएगा.
-दुनिया का सबसे एडवांस और ताकतवर कैमरा लगा हुआ है.
-हाथ की घड़ी का समय तक देख लेगा कार्टोसैट- 3 सैटेलाइट.
-जमीन पर 0.25 मीटर (9.84इंच) की ऊंचाई तक की तस्‍वीर ले सकता है.
-सीमाओं की निगरानी और आतंकी घुस्‍पैठ राकने में मिलेगी मदद.
-पाकिस्‍तान की नापाक हरकतों और आतंकी गतिविधियों पर नजर रखेगा.
-सभी प्रकार के मौसम में पृथ्वी की तस्‍वीरें लेने में सक्षम.

आज का राशिफल

Aries

28 नवंबर 2019: बिजनेस ठीक चलेगा‌. पुराना पैसा वापस मिल सकता है‌. जमीन-जायदाद के मामलों में फायदा होने के योग हैं‌. पुराना पैसा भी कहीं अटका हुआ होगा तो वो भी आज मिलने की संभावना है‌. कर्जे से निपटने के लिए सहयोग और रास्ता भी मिलेगा‌. पैसों से जुड़े कुछ मामलों पर विचार करना होगा‌. पिता से पूरी मदद मिल सकती है‌. कार्य स्थल पर आपको साथियों से सहयोग मिल सकता है‌.

Taurus

28 नवंबर 2019: नौकरी वालों को अधिकारियों से सहयोग मिलेगा‌. आज बहुत सारा काम करना पड़ सकता है, लेकिन कामकाज से घबराएं नहीं‌. पार्टनर से प्यार और सुख मिलने के योग बनेंगे‌. धन लाभ के योग हैं‌. उलझे हुए मामलों को सुलझाना आपके लिए आसान हो सकता है‌. निवेश के भी योग बन रहे हैं‌. नए मकान खरीदने का मन बनेगा‌. धार्मिक यात्राएं हो सकती हैं‌. कोई अच्छा मौका आपको मिल सकता है‌. सेहत में थोड़ा सुधार हो सकता है‌.

Gemini

28 नवंबर 2019: किस्मत और समय आपके फेवर में हो सकते हैं‌. आज किसी काम में उलटफेर होने के कारण आपको फायदा भी हो सकता है‌. पुराना काम निपटाने और नया काम शुरू करने लिए अच्छा दिन है‌. आपके जरूरी काम भी पूरे हो जाएंगे‌. जोखिम भरे कामों में सफलता मिलने के योग हैं‌. ज्यादातर समय दोस्तों के साथ बिता सकते हैं‌. दोस्तों के बहुत से काम आपकी मदद से ही होंगे‌.

Cancer

28 नवंबर 2019: दोहरे विचारों को लेकर काम में मन नहीं लगेगा‌. खास मामलों में फैसले करना कठिन होगा‌. कामकाज में मन कम लगेगा‌. कोई न कोई चिंता भी रहेगी‌. विवाद में पड़ने से बचें‌. कामकाज में एकाग्रता न होने से परेशान रहेंगे‌.   दुश्मन आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे‌. नौकरी में बदलाव के योग बन रहे हैं‌. खर्चा भी ज्यादा हो सकता है‌. फालतू खर्चे बढ़ सकते हैं‌. पेट के रोग और मानसिक तनाव भी रहेंगे‌.

Leo

28 नवंबर 2019: कार्यक्षेत्र में पदोन्नति के योग बन रहे हैं‌. बिजनेस में धन लाभ के योग बन रहे हैं‌. आज प्रेमी और जीवनसाथी ही आपकी बड़ी ताकत होगा‌. नौकरी में पदोन्नति के मौके मिल सकते हैं‌. कामकाज बढ़ सकता है‌. आपको किस्मत से धन लाभ हो सकता है‌. प्रेम में भी सफलता मिलने से पुरानी हताशा दूर हो सकती है‌. महत्वपूर्ण लोगों से संपर्क बढ़ेगा‌. आपको नए मौके मिल सकते हैं और आने वाले समय में आप प्रगति करने में सफल हो सकते हैं‌.

Virgo

28 नवंबर 2019: कार्यक्षेत्र और बिजनेस में दुश्मनों पर जीत मिल सकती है‌. नया काम भी मिल सकता है‌. आपको कार्यक्षेत्र में सहयोग और सफलता मिल सकती है‌. धन लाभ हो सकता है‌. आज आप दुश्मनों पर भारी रहेंगे‌. नौकरी में प्रगति होगी‌. आपको किए गए कामों से धन लाभ होगा‌. संतान से सुख और आर्थिक सहयोग भी मिल सकता है‌. पुराने दोस्तों से मुलाकात हो सकती है‌. आज पैसों और परिवार को लेकर आपकी सोच सही रहेगी‌.

Libra

28 नवंबर 2019: रुका हुआ पैसा वापस आ सकता है‌. अधिकारी आज खुश रहेंगे‌. कोई नई जिम्मेदारी भी मिल सकती है‌. सीनियर्स से सपोर्ट मिलेगा‌. नई जिम्मेदारी भी आपको मिल सकती है‌. लव लाइफ भी अच्छी होगी‌. आपको पैसों की स्थिति में सुधार करने के कुछ अच्छे अवसर मिलसकते हैं‌. रोजमर्रा के कामकाज से धन लाभ हो सकता है‌. पार्टनर को आपसे फायदा हो सकता है‌. किसी पसंदीदा व्यक्ति से भी संपर्क हो सकता है‌. अपनी सेहत पर ध्यान दें खान-पान में सावधानी रखें‌.

Scorpio

28 नवंबर 2019: आपको सेहत से जुड़ी सावधानियां रखनी चाहिए और कामकाज में भी पूरी तरह सावधान रहना चाहिए‌. पार्टनर आपके प्रति उग्र हो सकता है‌. वाणी पर संयम रखें तो आपके लिए अच्छा होगा‌. खुद को नियंत्रण में रखें‌. कार्यक्षेत्र में कोई नया डिसीजन न लें‌. दिनभर की दौड़-भाग सेबदन और सिर दर्द हो सकता है‌. थकान भी हो सकती है‌. आराम करें‌. समय आपके अनुकूल कम ही होगा‌.

Sagittarius

28 नवंबर 2019: बिजनेस के लिए छोटी और फायदेमंद यात्रा होने के योग हैं‌. नई जिम्मेदारी भी आज मिल सकती है‌. नौकरी में तरक्की हो सकती है‌. कुछ नए अवसर भी आपको मिल सकते हैं‌. अचानक धन लाभ हो सकता है‌. बिजनेस के लिए छोटी और फायदेमंद यात्रा हो सकती है‌. आपके कामों की तारीफ हो सकती है‌. नई जिम्मेदारी मिल सकती है‌. नौकरी में तरक्की के योग हैं‌. जीवनसाथी और पार्टनर के साथ आज ज्यादा समय बिता सकेंगे‌. कहीं घूमने भी जा सकते हैं‌. सेहत के मामले में भी दिन अच्छा है‌.

Capricorn

28 नवंबर 2019: निचले वर्ग के लोगों से मदद और फायदा मिल सकता है‌. बिजनेस में नई योजनाएं सामने आ सकती हैं‌. आज आपको एक नई शुरुआत का मौका आपको मिल सकता है‌. जूनियर और सीनियर सब आपकी मदद करेंगे‌. नौकरी बदलने की कोशिश कर रहे हैं, तो आप सफल होसकते हैं‌. पुराने समय में आपने किसी की जो मदद की होगी, वह अचानक आपके काम आ सकती है‌. आज आप प्रेम की तलाश में भावुक हो सकते हैं‌. पार्टनर को खुश करने के लिए खर्चा भी करेंगे‌.

Aquarius

28 नवंबर 2019: आपके कामकाज में या उनको करने के तरीकों में थोड़ा बदलाव आ सकता है‌. नौकरी और बिजनेस में मन कम लगेगा‌. काम कम होगा और कन्फ्यूजन बढ़ सकता है‌. लवर से बहस हो सकती है‌. आपकी जिम्मेदारियों को लेकर कोई सवाल भी उठा सकता है‌. बहस हो सकती है‌.कुछ लोग आपकी मेहनत का क्रेडिट खुद लेने की कोशिश करेंगे‌. अपनी स्थिति सबके सामने स्पष्ट करने से बचें तो आपके लिए अच्छा रहेगा‌.

Pisces

28 नवंबर 2019: नौकरी में प्रदर्शन बेहतर रहेगा‌. बिजनेस में फायदा होने के योग बन रहे हैं‌. सीनियर से आपको मदद मिल सकती है‌. इंटरव्यू अच्छा रहेगा‌. पुराने दोस्त किसी जॉब के लिए आपकी मदद भी कर सकते हैं‌. मन प्रसन्न हो सकता है‌. नौकरी में प्रदर्शन पहले से बेहतर हो सकता है‌. पैसों के काम से छोटी यात्रा हो सकती है‌. कोई छोटी अच्छी खबर मिल सकती है‌. मनोरंजन में समय बीतेगा‌. सेहत को लेकर सावधान रहें‌.

आज का पंचांग

पंचांग 28 नवंबर 2019   

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः मार्गशीर्ष़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः द्वितीया सांयः 05.59 तक, 

वारः गुरूवार, 

नक्षत्रः ज्येष्ठा प्रातः 07.34 तक है, 

योगः धृति सांय 04.19 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः वृश्चिक, 

चंद्र राशिः वृश्चिक, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.58, 

सूर्यास्तः 05.20 बजे।

विशेषः आज दक्षिण पूर्व की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

अपराध शाखा सेक्टर 19 की टीम ने कार लूटने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं

कमलदीप गोयल,  ह.पु.से. पुलिस उपायुक्त पंचकूला के दिशा निर्देशानुसार निरीक्षक कर्मबीर सिंह के नेतृत्व में अपराध शाखा सेक्टर 19 की टीम को बड़ी सफलता प्राप्त हुई हैं। अपराध शाखा सेक्टर 19 की टीम ने कार लूटने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं। शनिवार की शाम शिकायतकर्ता कालका निवासी स्वपनिल से एमडीसी गुरूद्वारे के पीछे चाकू की नोक पर कार लूट कर फरार हो गया था।

आरोपी की पहचान दीपक वासी डेरा बस्सी के रूप मे हुई हैं। आरोपी को बुधवार को कोर्ट मे पेश किया गया। जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया हैं। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से लूटी कार व चाकू बरामद किया जायेगा । निरीक्षक कर्मबीर सिंह ने बताया अपराध शाखा सेक्टर 19 की टीम ने साईबर सेल की मदद से आरोपी को मनीमाजरा चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया हैं।