ज्ञान चंद गुप्ता ने की पंचकुला बरवाला के मूददों पर प्रेसवार्ता

हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बीते दिन पंचकूला के रेड बिशप कॉन्पलेक्स में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया इस वार्ता के दौरान ज्ञान चंद गुप्ता ने पंचकूला बरवाला के जनों से प्रत्येक माह एक जनता दरबार का आयोजन करने को कहा जिसमें वह अपने सारे ही सामाजिक गतिविधियां और समस्याओं पर चर्चा एवं उनका समाधान निकालेंगे
इस वार्ता के दौरान ज्ञान चंद गुप्ता ने अपनी सरकार की बढ़ाई करते हुए पारदर्शी भ्रष्टाचार मुक्त और जवाबदेही प्रशासन देना जैसे शब्दों को इस्तेमाल करते हुए अपनी सरकार का मुख्य उद्देश्य बताया और कहां की यह तभी संभव है जब सरकारी अधिकारी और जनप्रतिनिधि मिलकर जनसेवा की भावना से मिलकर काम करें उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार द्वारा ही है इसका मुख्य कारण सरकार की पारदर्शिता और जवाबदेही की नीति है
गुप्ता की सरकार के अंदर आने वाले जितने भी अधिकारी हैं उन सब को कुत्ता ने आदेश दिया कि वह अनुशासन के साथ अपने सभी काम जल्द से जल्द निपटान और जनता से मिलने में किसी भी तरह की कोताही ना बरतें यहां तक कि अपने कार्यालय में एक सिटीजन चार्टर लगाएं और जिस दिन कहां से शुरू होगा उसी दिन उसके संपन्न होने की तिथि भी निर्धारित कर दें उन्होंने उपायुक्त को निर्देश दिए कि पेंडिंग पड़े कार्यों की सूची उन्हें 7 दिनों के भीतर भी जाएं सभी अधूरे विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करवाएं
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार दोबारा बनने का कारण जन सेवा ही है वाह उन्होंने सब कोई आश्वासन दिलाया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में एक बार फिर प्रदेश का विकास तेज गति से दौड़ेगा
इस वार्ता का मूल सार यह था कि गुप्ता पूर्ण रूप से तैयार है जनता की सेवा करने के लिए वह उनके नेतृत्व में जनता कभी भी निराश ना होंगे
इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा नगर नमक आयोग राजेश जोगपाल पुलिस उपायुक्त कुल कमलदीप गोयल अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे

आखिर हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार का विस्‍तार हो ही गया

चंडीगढ़ 14 नवम्बर,

आखिर हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार का विस्‍तार हो ही गया यह विस्तार मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर और उपमुख्‍यमंत्री दुष्‍यंत चौटाला के शपथ लेने के करीब 17 दिन दिन बाद हुआ।

हरियाणा कैबनेट में आज नए मंत्रियों को शपथ दिलाई गई। इसके लिए बुधवार देर रात तक गतिविधियां चलीं और मंत्रियों के नाम तय हुए।
बता दें कि यह विस्‍तार मुख्‍यमंत्री  
भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल विज समेत छह विधायकों ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली। वहीं पूर्व हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह समेत चार विधायकों को राज्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई। खट्टर सरकार में शपथ लेने वाले 10 मंत्रियों में एक निर्दलीय विधायक रणजीत सिंह चौटाला हैं, जो इंडियन नेशनल लोकदल(इनेलो) के प्रमुख और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके ओमप्रकाश चौटाला के भाई हैं। इनके अलावा कंवर पल गुज्जर, मूल चंद शर्मा, जे पी दलाल,बनवारी लाल,ओम प्रकाश यादव,कमलेश ढांडा,और अनूप धानक हैं।
आइए जाने इन मंत्रियों के बारे में।

अनिल विज

अनिल विज हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार के वरिष्ठ नेता हैं। इसी के चलते उन्होंने सबसे पहले कैबिनेट मंत्री के रूप में पद व गोपनीयता की शपथ ली। वह पिछले खट्टर कैबिनेट के जो दो मंत्री इस बार चुनाव जीते हैं, उनमें से एक हैं। अनिल विज हरियाणा की अंबाला कैंट विधानसभा से छठी बार विधायक हैं। पिछली सरकार में वह स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं।

कंवर पाल गुज्जर

जगादरी से भाजपा विधायक कंवर पाल गुज्जर ने शपथ ली। जगादरी से यह तीन बार विधायक रह चुके हैं। पिछली बार यह हरियाणा विधानसभा के स्पीकर थे। इस बार इन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया जा रहा है।

मूलचंद शर्मा

बल्लभगढ़ से भाजपा विधायक मूलचंद शर्मा ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली। यह ब्राह्मण समुदाय से आते हैं।

रणजीत सिंह चौटाला

रानिया से निर्दलीय विधायक रणजीत सिंह चौटाला ने ली पद और गोपनीयता की शपथ ली। यह ओम प्रकाश चौटाला के भाई हैं। उन्हें चुनाव परिणाम के बाद भाजपा को बिना किसी शर्त के समर्थन देने का इनाम कैबिनेट मंत्री के तौर पर मिला है।

जेपी दलाल

भिवानी के लोहारू से भाजपा विधायक जेपी दलाल ने भी कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली है। यह जाट समुदाय से आते हैं। जेपी दलाल पहली बार विधायक बने हैं।

बनवारी लाल

बावल से भाजपा विधायक बनवारी लाल भी कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं, उन्होंने छठे नंबर पर पद और गोपनीयता की शपथ ली। बनवारी लाल पिछली सरकार में भी मंत्री थे।

राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार)

ओमप्रकाश यादव

ओमप्रकाश यादव ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। वह नारनौल से भाजपा विधायक हैं, ओमप्रकाश लगातार दूसरी बार विधायक बने हैं। यह सांसद राव इंद्रजीत सिंह के करीबी माने जाते हैं। पहली बार मंत्री बन रहे हैं।

कमलेश ढांडा

भाजपा की तीन महिला विधायकों में से एक कमलेश ढांडा को राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) के तौर पर शपथ दिलाई है। कमलेश कलायत से भाजपा विधायक हैं। वह खट्टर सरकार में एकमात्र महिला मंत्री हैं।

अनूप धानक

अनूप धानक उकलाना विधानसभा सीट से जजपा विधायक हैं। उन्होंने राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में शपथ ली।

संदीप सिंह

पूर्व हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह ने राज्यमंत्री पद के रूप में शपथ ली। वह पिहोवा से भाजपा विधायक हैं।

भाजपा असल में गांधी नेहरू परिवार से डर चुकी है: सैलजा

पंचकूला 14 नवम्बर (सारिका तिवारी)

भाजपा असल में गांधी नेहरू परिवार से डर चुकी है और अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए किसी न किसी रूप में परिवार की भर्त्सना करती हैं और अब गांधी परिवार से सुरक्षा वापस लेकर क्या साबित करना चाहते हैं ।सुरक्षा वापस लेना किसी भी तरह से उचित नहीं क्योंकि ऐसे ही पहले भी देश खामियाजा भुगत चुका है जबकि राजीव गाँधी की सुरक्षा कम की गई थी।पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्षा कुमारी सैलजा ने जिला युवा कांग्रेस द्वारा आज आयोजित एक कार्यक्रम में कहे।

सैलजा ने कहा गांधी नेहरू परिवार और स्वतंत्रता की लड़ाई को अलग अलग करके नहीं देखा जा सकता। सत्ता के नशे में चूर भाजपा कुछ भी नहीं सोच रही और हर वर्ग का शोषण कर रही है। किसान जोकि हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है बुरी तरह से शोषित हो रहा है और आर एस एस और भाजपा नेहरू और गांधी के खिलाफ तरह तरह का प्रचार करके और जनता को गुमराह कर रही है। शैलजा ने कहा भाजपा के पास अपना इतिहास बताने के लिए कुछ भी नहीं इसलिए अब बांटने की राजनीति करने पर उतारू हो गई है ।

युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष सचिन कुंडू ने कहा कि प्रदेश में सरकार जनता की भावनाओं के विपरीत जाकर बनाई गई है जो कि लंबे समय तक नहीं चल पाएगी । पंडित जवाहरलाल नेहरू जोड़ने की राजनीति करते थे जबकि सत्ता पर काबिज मौजूदा पार्टी कभी धर्म तो कभी जाति के आधार पर बांटने का काम करती है, लेकिन जनता भली प्रकार जानटी है कि ऐसी ताकतों का जवाब हरियाणा में आए जनादेश से स्पष्ट होता है कि जनता को वर्गलाया नहीं जा सकता ।

सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी का माफीनामा स्वीकार किया

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट की अवमानना का मामला बंद हो गया है. जानकारी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी का माफीनामा स्वीकार कर लिया.

  1. सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी का माफीनामा स्वीकार किया
  2. राहुल के खिलाफ अवमानना का मामला बंद किया
  3. साथ ही भविष्य में और सतर्क रहने को भी कहा

नई दिल्ली : 

कांग्रेस नेता राहुल गांधीके खिलाफ कोर्ट की अवमानना का मामला बंद हो गया है. जानकारी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी का माफीनामा स्वीकार कर लिया और इसके बाद मामला बंद कर दिया. मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को चेतावनी दी और कहा कि राजनीतिक बयानबाजी में कोर्ट को न घसीटें. एससी ने राहुल गांधी को भविष्य में और सतर्क रहने को भी कहा. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ राफेल मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में ‘चौकीदार चोर है’ टिप्पणी के लिए लंबित अवमानना मामले में सुनवाई की और फैसला सुनाया. आपको बता दें कि प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति के एम जोसेफ की पीठ ने राहुल गांधी के खिलाफ अवमानना कार्यवाही के लिये लंबित इस मामले पर 10 मई को सुनवाई पूरी की थी. पीठ ने कहा था कि इस पर फैसला बाद में सुनाया जायेगा.

राहुल गांधी उस वक्त कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष थे और उन्होंने पीठ से कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से संबंधित अपनी टिप्पणी गलत तरीके से शीर्ष अदालत के हवाले से कहने पर वह पहले ही बिना शर्त माफी मांग चुके हैं. राहुल गांधी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने पीठ से कहा था कि कांग्रेस नेता ने शीर्ष अदालत के मुंह में गलत तरीके से यह टिप्पणी डालने के लिये खेद व्यक्त कर दिया है. हालांकि, भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने कहा था कि गांधी की क्षमा याचना अस्वीकार की जानी चाहिए और उनके खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जानी चाहिए. रोहतगी ने यह भी दलील दी थी कि न्यायालय को राहुल गांधी को अपनी टिप्पणियों के लिये सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिये कहना चाहिए.

क्या है पूरा मामला?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राफेल मामले में न्यायालय के 14 दिसंबर, 2018 के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका के समर्थन में चुनिन्दा दस्तावेज की स्वीकार्यता पर केन्द्र की प्रारंभिक आपत्तियां अस्वीकार करने के शीर्ष अदालत के फैसले के बाद पीएम पर कोर्ट के हवाले से ‘चौकीदार चोर है’ की टिप्पणी की थी. हालांकि बाद में उन्होंने अपनी इस टिप्पणी को अदालत के हवाले से कहने के लिये पीठ से बिना शर्त माफी मांग ली थी. 

Interactive session on media ethics at SCS, PU

            Kanwar Sandhu, Member of Legislative Assembly from Kharar constituency of Punjab delivered an interactive section to the students of School of Communication Studies(SCS), Panjab University, Chandigarh.

            “Questions about the issue of Jammu & Kashmir and Punjab need much wider discussion.” says, Kanwar Sandhu when answering the questions from students. Kanwar Sandhu believes adherence and non-adherence to ethics has always been a major issue in the media industry. He even stated to report what one sees and do not get bogged down by political pressure.

            Sandhu did not subscribe to the idea of reporting when one is in doubt about any news or any subject. He mentioned that he reported from conflict zones and journalism is one of the toughest professions in the world. Professor Jayanth N. Pethkar of School of Communication Studies, recalled Sandhu’s contribution to the field of journalism and politics. Sandhu in his concluding remarks proposed the students to do something for the society and encouraged youngsters to join politics while the older people should retire from getting political mileage.   

            Kanwar Sandhu was the former editor of The Tribune, The Indian Express and Hindustan Times and Day and Night news channel. He did his bachelor in journalism from School of Communication Studies earlier known as Department of Journalism and Mass Communication. He encouraged the students to be compassionate and always have document state of mind. He picked up several instances from his life when he was reporting for several media houses.

Poster-Making Competition at PU

Chandigarh November 14, 2019

            As a part of celebration of 550th Birth Anniversary of Guru Nanak Dev Ji, Itihāsārthī of Department of History organized the Poster-Making Competition on the theme Guru Nanak, his Ideology, Teachings, Poetry and Messages, here today. In all 15 entries were received for poster making. The posters were displayed and adjudged by the faculty of the Department. The prizes were given to the students who bagged first three positions by teachers, Professor Surinder Singh (Retired), Professor M. Rajivlochan and Professor Anju Suri, the Chairperson. The certificates of participation were given to all the participants.

PU Results

Chandigarh November 14, 2019

              It is for the information of the general public and students of Panjab University Teaching Departments/Colleges in particular that result of the following examinations have been declared:-

            1. B.E (Chemical) with MBA-Ist Semester, July-19(Golden Chance)

            2. B.E (Chemical) with MBA-2nd Semester, July-19(Golden Chance)

            3. B.E (Chemical) with MBA-3rd Semester, July-19(Golden Chance)

            4. B.E (Chemical) with MBA-4th Semester, July-19(Golden Chance)

            5. B.E (Chemical) with MBA-5th Semester, July-19(Golden Chance)

                     The students are advised to see their result in their respective Departments/Colleges/University website.

किसानों के लिए शुरु की गई जुर्माना माफी योजना 2019

दो लाख से अधिक किसान उठा सकेंगे योजना का लाभ
– बिना जुर्माना सिर्फ बकाया मूल राशि जमा करवाकर निकलें बकायदारों की सूची से बाहर
– ट्यूबवैल बिजली कनेक्शनों पर 31 मार्च, 2019 तक के बकाया बिलों का जुर्माना माफ

पंचकूला, 14 नवंबर- 

हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों को राहत देते हुए जुर्माना माफी योजना-2019 शुरु की गई है। यह योजना उन किसानों के लिए है जो किसी कारण अपने ट्यूबवैल कनेक्शनों पर बिजली बिल नहीं जमा करवा पाए। 31 मार्च, 2019 तक के बकायदार किसान बिना जुर्माने के सिर्फ मूल बिल राशि जमा करवाकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। यह योजना 30 नवंबर तक लागू रहेगी।

यह जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने बताया कि 31 मार्च, 2019 तक उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अंर्तगत 152 हजार से अधिक कृषि उपभोक्ताओं के बिजली बिल लंबित हैं। जिसमें करनाल सर्कल के 35235 उपभोक्ता, यमुनानगर के 30641, कुरुक्षेत्र के 20894, पानीपत के 20046, सोनीपत के 14388, कैथल के 12871, अंबाला के 11657, झज्जर के 5649 और रोहतक सर्कल के 787 उपभोक्ता शामिल हैं। वहीं, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अंर्तगत 105 हजार से अधिक कृषि उपभोक्ताओं के बिजली बिल लंबित हैं। जिसमें सिरसा सर्कल के 18183 उपभोक्ता, फतेहाबाद के 15189, भिवानी के 13828, रेवाड़ी के 11774, नारनौल के 10088, जींद के 8339, पलवल के 7242, हिसार के 6974, गुरुग्राम-1 के 5585, फरीदाबाद के 4348 और गुरुग्राम-2 सर्कल के 3773 उपभोक्ता शामिल हैं। 

उन्होंने आगे बताया कि वे किसान जिनका कनेक्शन बिजली बिल न जमा करवाने के कारण काट दिया गया है, वो भी इस योजना का लाभ उठा पाएंगे। जिन किसानों का टयूबवेल बिजली कनेक्शन बीते दो साल में कटा है, बिना जुर्माने के सिर्फ बकाया मूल राशि जमा करवाने व निगम के अनुसार रीकनेक्शन की फीस जमा करवाने पर उनका कनेक्शन चालू कर दिया जाएगा। वहीं, दो साल से भी पुराने कटे हुए कनेक्शनों की बकाया मूल राशी जमा करवाने पर किसान नए कनेक्शन के लिए आवेदन भी कर पाएंगे। जिन उपभोक्ताओं के बकाया बिल संबंधी मामले कोर्ट में लंबित हैं, वह भी अपना केस वापिस लेकर सिर्फ मूल राशि जमा करवाकर इस योजना का लाभ उठा पाएंगे। 

योजना का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ता संबंधित बिजली दफतर से संपर्क कर सकते हैं। 

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 14.11.2019

Three persons arrested for consuming liquor at public place

          Three different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC have been registered in PS-17 & 26, Chandigarh against three persons who were arrested while consuming liquor at public place on 13.11.2019. Later they were released on bail.

One arrested under NDPS Act

          Chandigarh Police arrested a lady resident of Sector 25, Chandigarh and recovered 19 injections of pheniramine maleate and Buperanorphine drugs from her possession near Chowk Sector 38/38W/39/40, Chandigarh on 13.11.2019. A case FIR No. 412, U/S 22 NDPS Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 223, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh on the statement of Mangleshwar Parsad R/o Village-Nawada Distt-Ahemdabad (UP) who reported that unknown driver of Alto car No. PB011517 sped away after hitting to cyclist namely Sanjay Kumar R/o Village-Nawada Distt- Ahemdabad (UP) near Small Chowk Sector-11, Chandigarh on 12.11.2019. He got injuries and admitted in PGI, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A case FIR No. 289, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh on the complaint of Chirag R/o # 117/B, Sector-30/B, Chandigarh who reported that driver of Three Wheeler No. CH-01TA-8407 namely Rajinder R/o # 819, Milk Colony, Dhanas, Chandigarh hit to complainant (pedestrian) near Verka Booth turn, Ph-1, Ind. Area, Chandigarh on 09.11.2019. Alleged person arrested and later bailed out. Investigation of case is in progress.