Police Files, Chandigarh

Korel, Chandigarh September 5, 2019

One arrested with fake number plate on Activa Scooter

Chandigarh Police arrested Happy R/o # 764, Balwadi Mandir, near Govt. School Hallo Majra, Chandigarh near T-point, Iron Market, Sector-29, Chandigarh while he was using fake Registration No. PB-65TC-7241 on Activa Scooter on 04.09.2019. In this regard, a case FIR No. 241, U/S 473, 411 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress. 

Assault/Outrage modesty of women

A lady resident of Chandigarh alleged that a boy namely Kalu stopped complainant, eve-teased and beaten her near Jhuggi, New Indira Colony, Manimajra, Chandigarh on 04.09.2019. A case FIR No. 201, U/S 323, 341, 354, 506 IPC has been registered in PS-IT Park, Chandigarh. Alleged person namely Rajat @ kalu R/o Jhuggi No. 170, NIC, Mani Majra, Chandigarh has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Sukhbir Kumar R/o # 4468, Sector-46/D, Chandigarh reported that unknown person stolen away M/Cycle No. CH-01AE-7783 parked near Fragrance Garden, Sec-36, Chandigarh. A case FIR No. 180, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Amrinder Singh R/o # 2506, First Floor, Sector-37/C, Chandigarh reported that unknown person stolen away M/Cycle No. PB-26E-3945 parked near his residence. A case FIR No. 296, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

A case FIR No. 110, U/S 420, 120B IPC has been registered in PS-49, Chandigarh on the complaint of Krishan Lal Vaid R/o # 3040, Tribune Society, Sector-50/D Chandigarh reported that unknown person called on mobile phone of complainant and told himself HOD in finance ministry and introduced GP Insurance Senior Citizen scheme. Alleged person told complainant that investment of Rs. 6.23 lakh will give return of Rs. 19 lakh every year. Alleged person cheated Rs. 6,23,000/- transferred through RTGS by complainant on 14.08.2019.  Investigation of the case is in progress.

Fresh Batch for UGC(NET)

      The Centre for IAS and other Competitive Examinations, Panjab University, Chandigarh is going to start a fresh batch of coaching classes for UGC(NET) paper-1 from 12th September 2019. The last date for receipt of applications is 11th September 2019.The registration form is available from the centre and also available on website// iasc.puchd.ac.in

Gate No. 1 of PU will remain closed on 6.9.2019

Korel, Chandigarh September 5, 2019

      It is informed that Gate No. (PGI side) of Panjab University will remain closed
from 12.00 noon to 4.30 pm on 6.9.2019.

A.C.Joshi Library will remain closed on 6.9.2019

Korel, Chandigarh September 5, 2019

      The A.C.Joshi Library of Panjab University, Chandigarh will remain closed from 6.00 am to 11.00 pm on 6.9.2019 due to counting Process / declaration of results etc of PUCSC elections.

Teachers’ Day 2019: 5 Sept.

Why Teachers’ Day is so special and why do we celebrate Teachers’ Day in India?  In India, Teachers’ day is celebrated on September 5 to honour Dr. Sarvepalli Radhakrishnan on his birth anniversary. 

Teacher’s Day 2019 will commemorate the 131st birth anniversary of Dr. Sarvepalli Radhakrishnan. Dr. Radhakrishnan highly believed that teachers should be the best minds in the country. Teachers’ Day began being celebrated on his  birthday since 1962, the year he became the second President of India.

Teachers’ Day 2019: Teacher’s Day is celebrated every year on September 5 to honour Dr. Sarvepalli Radhakrishnan on his birth anniversary. Dr. Sarvepalli Radhakrishnan was India’s first Vice President and second President. Dr. Radhakrishnan was born on September 5, 1888.

Teachers’ Day 2019: Significance

Teachers’ Day aims to value and acknowledge the contribution of all the teachers in shaping one’s lives. Though it is not a holiday and students are required to report to school, normal classes are replaced by activities of celebration in school, honouring the teachers for their hard work and endless contribution to a student’s educational life.

Teachers’ Day is dedicated to all the teachers, gurus and mentors who guide their successors to become better human beings, just like Dr Sarvepalli Radhakrishnan did in his time.

Teachers’ Day 2019: Dr. Sarvepalli Radhakrishnan

Dr. Sarvepalli Radhakrishnan served as India’s first Vice President from 1952-1962 and as India’s second President from 1962-1967.

Dr. Sarvepalli Radhakrishnan was one of India’s most distinguished scholars of the 20th century. His book, ‘The Philosophy of Rabindranath Tagore’ attracted global attention to Indian philosophy.

Dr. Radhakrishnan taught in several distinguished educational institutions including Oxford University, University of Chicago, Calcutta University, Mysore University and Madras Presidency College.

Dr. Radhakrishnan’s philosophy was grounded in Advaita Vedanta. He defended Hinduism against “uninformed Western criticism” and played a major role in the formation of contemporary Hindu identity. He earned the reputation of being the bridge-builder between India and the West.

Dr. Radhakrishnan was one of the founders of Helpage India, a renowned NGO for elderly underprivileged in India.

Dr. Sarvepalli Radhakrishnan Awards

Dr. Radhakrishnan was awarded the Bharat Ratna, India’s highest civilian award, in 1954.

He was awarded several other distinguished awards as well such as a knighthood in 1931 and honorary membership of the British Royal Order of Merit in 1963.

Dr. Sarvepalli Radhakrishnan was nominated for the Nobel Prize 27 times, 16 times for the Nobel Prize in literature and 11 times for the Nobel Peace Prize.

आज का राशिफल

Aries

05 सितंबर 2019: धन लाभ के योग हैं‌. दुश्मनों पर जीत मिल सकती है‌. ऑफिस में मेहनत ज्यादा हो सकती है‌. नौकरी में प्रोग्रेस होगी‌. आपका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा‌. दिन अच्छा है‌. ज्यादातर मामलों में आप नुकसान से बच जाएंगे‌. अपने साथ या आसपास के कुछ लोगों के साथ रिश्तों में सुधार आ सकता है‌. दोस्तों से मदद मिल सकती है‌. संतान से सुख और आर्थिक मदद मिलने के योग बन रहे हैं‌. विवाह प्रस्ताव भी मिल सकता है‌.

Taurus

05 सितंबर 2019: आपकी बात और काम का असर भी लोगों पर हो सकता है‌. लोग आपकी बातें सुनेंगे‌. किसी बैठक-समारोह का बुलावा भी आज आपको मिल सकता है‌. परिवार वालों का पूरा समर्थन और सहयोग मिलेगा‌. दूर स्थान के लोगों से बातचीत होगी‌. आज ऐसी यात्रा हो सकती है, जिसका फायदा आपको आने वाले दिनों में मिलेगा‌. आप घर पर आराम कर सकते हैं‌. आज आप पुराने विवाद निपटाने का मन बना सकते हैं‌.

Gemini

05 सितंबर 2019: पैसों की स्थिति में सुधार हो सकता है‌. इनकम बढ़ाने के कुछ अच्छे मौके भी आपको मिल सकते हैं‌. जिनसे आप खुद भी हैरान हो सकते हैं‌. हाल ही में कुछ नए दोस्त मिल सकते हैं‌. आप अपनी पसंद या मनमर्जी के कामों के लिए उत्सुक होंगे‌. जिस स्थिति का सामना कर रहे हैं, उससे आपको फायदा ही होगा‌. जो खास बात है उसे गंभीरता से ही लें‌. आज अपनी सोच पॉजिटिव रखें और काम करने के तरीके में बदलाव करें‌. सब ठीक हो जाएंगा‌.

Cancer

05 सितंबर 2019: आपका पूरा ध्यान अपने करियर में आगे बढ़ने पर होगा‌. आप थोड़े मूडी और थोड़े ज्यादा ही संवेदनशील हो सकते हैं‌. सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होने का मौका भी आपको मिल सकता है‌. दोस्तों के साथ बहुत अच्छा समय बीतेगा‌. दिन सामान्य रहेगा‌. सुखद घटनाएं होंगी‌. परिवार के साथ अच्छे से समय बीतेगा‌. आप जिसे अपनी समस्या समझ रहे हैं, वही थोड़े समय बाद आपके लिए जीवन में पॉजिटिव बदलाव लाने वाली साबित हो सकती है‌.

Leo

05 सितंबर 2019: सामाजिक दायरे में आप बहुत सक्रिय और सफल भी हो सकते हैं‌. किसी भी कठिन परिस्थिति में कई लोग आपका साथ देने के लिए तैयार रहेंगे‌. ज्यादातर दोस्त आपके साथ हैं और आपका साथ निभाएंगे‌. कुछ दोस्त गुप्त रुप से भी आपकी मदद कर सकते हैं‌. अच्छा समय चल रहा है‌. न्यायालयीन कामों में जीत मिलने के योग हैं‌. आपका मन प्रसन्न रहेगा‌. आर्थिक परेशानियां भी खत्म हो सकती हैं‌. नई जिम्मेदारी भी आपको मिल सकती है‌.

Virgo

05 सितंबर 2019: आपके लिए दिन सामान्य रहेगा‌. लेन-देन और निवेश के मामलों में नई प्लानिंग करेंगे‌. आपके आसपास चहल-पहल भी रहेगी‌. आपकी एकाग्रता चरम पर होगी और एक साथ कई काम भी संभालने पड़ सकते हैं‌. लोगों से मिलने या परिवार के साथ कहीं जाने का कार्यक्रम बन सकता है‌. काम और मेहनत दोनों ज्यादा रहेंगे, लेकिन आपको सफलता मिल सकती है‌.

Libra

05 सितंबर 2019: आपके काम रुकेंगे नहीं‌. कोई काम एक बार जब शुरू हो जाएगा, तो आपके संकोच भी दूर हो जाएंगे‌. कुछ लोग आपसे ज्यादा ही अपेक्षाएं रख सकते हैं‌. दूसरों की जरूरतों को पूरा करने पर आपको ध्यान देना होगा‌. आज सामने आने वाले अवसरों पर निगाह रखें‌. इससे आपकी पैसों की स्थिति में सुधार हो सकता है‌. तुला राशि वाले लोगों के लिए समय अच्छा है‌. साथ वाले लोगों की मदद मिल सकती है‌. समय से काम भी पूरे हो जाएंगे‌.

Scorpio

05 सितंबर 2019: पद, वेतन या आपके अधिकार बढ़ सकते हैं‌. किसी नए स्थान पर जाने का योग हैं‌. नई चीज भी आप सीख सकते हैं‌. प्रेमी के साथ संबंधों और नजदीकी रिश्तों के मामलों में प्रगति होगी‌. आपके संबंध मजबूत हो सकते हैं‌. दिमाग में उथल-पुथल हो सकती है, लेकिन आपको फायदा भी होगा‌. जितना हो सके प्रैक्टिकल रहें‌. नौकरी में खुद के प्रदर्शन पर ध्यान दें तो बेहतर रहेगा‌. पैसों के काम से छोटी यात्रा भी आपको करनी पड़ सकती हैं‌.

Sagittarius

05 सितंबर 2019: महत्वपूर्ण लोगों के साथ आपका बहुत अच्छा तालमेल रहेगा‌. महत्वपूर्ण रिश्ते और अच्छे हो सकते हैं‌. पैसों की स्थिति को लेकर थोड़ा विचार भी कर सकते हैं‌. कुछ नई जिम्मेदारियां भी आप पर हो सकती है‌. जिन्हें खुशी-खुशी स्वीकार करना आपके लिए अच्छा रहेगा‌. गोचर कुंडली का पंचम चंद्रमा आपकी योजनाओं को सफल बना सकता है और आपको सफलता देगा‌. कुछ अनसुलझे सवाल आपके सामने आ सकते हैं‌. परिवार में एकजुटता रखें‌.

Capricorn

05 सितंबर 2019: बिजनेस और नौकरी में कुछ अच्छा होने के इशारे मिल सकते हैं‌. किसी खास मामले को लेकर परिवार से बातचीत हो सकती है‌. ऑफिस के काम या अपने किसी शौक के कारण आप व्यस्त हो सकते हैं‌. किसी जरूरी पार्टनरशिप की दिशा में प्रगति होने के भी योग बन रहे हैं ‌. कुछ जिम्मेदारियां और जरूरी काम आपको निपटाने पड़ सकते हैं‌. निवेश करने या किसी को आर्थिक मदद देने के पहले सलाह कर लें‌. नए मकान खरीदने का मन बन सकता है‌. धार्मिक यात्रा का भी योग है‌.

Aquarius

05 सितंबर 2019: पुराने संबंधों को मजबूत करने में सफलता मिलेगी‌. कोई एक्स्ट्रा काम हाथ में लेने के पहले इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आपको रोज की कुछ जिम्मेदारियां भी निभानी हैं‌. दूसरों की मदद करेंगे और इससे आपको खुशी मिलेगी‌. धन लाभ हो सकता है‌. आपके सोचे हुए काम भी पूरे हो जाएंगे‌. आपको कुछ ऐसे अनुभव हो सकते हैं जो इसके पहले कम ही हुए हों‌. पिता से मदद मिल सकती है‌. ऑफिस या फील्ड में आपको साथियों से सहयोग मिलेगा‌.

Pisces

05 सितंबर 2019: आपकी लाइफ में कोई बड़ा बदलाव भी हो सकता है‌. परेशानियां कम हो सकती हैं‌. आपके मन में जो भी बातें घूम रही हैं, उन पर किसी और के साथ सोच-विचार करेंगे, तो फायदा होगा‌. आपके पास समय भी ज्यादा रहेगा‌. ज्यादातर मामलों में सफल हो जाएंगे‌. घर-परिवार में आपके लिए बहुत काम हो सकता है‌. किसी नई बात, योजना या काम के लिए दिन सही है‌. कुछ नया करें तो आपके लिए अच्छा रहेगा‌. प्रेम के मामलों मे सफलता मिल सकती है‌.

आज का पंचांग

पंचांग 05 सितंबर 2019   

विक्रमी संवत्ः2076, 

शक संवत्ः 1941,

मासः भाद्रपद़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः सप्तमी रात्रि 08.50 तक, 

वारः गुरूवार, 

नक्षत्रः अनुराधा रात्रि 04.09 तक है, 

योगः वैधृति सांय 06.38 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः सिंह, 

चंद्र राशिः वृश्चिक, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः06.05, 

सूर्यास्तः06.34 बजे।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

उच्च न्यायालय ने 13 दिनों तक डीके शिवकुमार की जमानत याचिका पर सुनवाई टाली

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी डीके शिवकुमार की जमानत पर अब 13 दिन बाद ही सुनवाई हो सकती है. बुधवार को सुनवाई के दौरान ही शिवकुमार के वकीलों ने जमानत की याचिका भी लगाई. हालांकि कोर्ट ने इस पर सुनवाई नहीं की.

  1. समर्थकों ने की ED गाड़ी रोकने की कोशिश
  2. गाड़ी में मौजूद थे कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार
  3. 13 सितंबर तक ED की हिरासत में रहेंगे

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की जमानत अर्जी कोर्ट ने खारिज करते हुए उन्हें 13 सितंबर तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया है. वहीं डीके शिवकुमार को ले जाते वक्त उनके समर्थकों ने ईडी की गाड़ी को रोकने की कोशिश की. उस गाड़ी में डीके शिवकुमार भी थे.

समर्थकों की इस हरकत की वजह से गाड़ी को आगे ले जाने में लगातार दिक्कत हो रही थी. समर्थकों की भीड़ के आगे सुरक्षाकर्मी भी बेबस नजर आ रहे थे. हालांकि किसी तरह समर्थकों को गाड़ी के पास से हटाने में पुलिस को कामयाबी मिल गई.

ईडी ने डीके शिवकुमार की 14 दिन की कस्टडी मांगी थी. ईडी की कस्टडी में रोज आधा घंटे परिजन और वकील डी के शिवकुमार से मिल सकते हैं. इससे पहले कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था.

सुनवाई के दौरान अडिशनल सॉलिसिटर जनरल (ASG) केे एम नटराजन ने कहा कि इनकम टैक्स विभाग को जांच के दौरान विभिन्न जगहों से कई अहम दस्तावेज और पैसे मिले हैं. डीके शिवकुमार के वकील ने कोर्ट में दो अर्जी दाखिल की थीं. पहली अर्जी में रिमांड को चुनौती दी गई और दूसरी में जमानत याचिका दाखिल की गई थी.

 बता दें कि डीके शिवकुमार को ईडी ने मंगलवार को मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार हुए हैं. डीके शिवकुमार 2016 की नोटबंदी के दौरान चर्चा में आए थे. आयकर विभाग और ईडी लंबे समये से उनके आर्थिक लेन-देन की जांच कर रही थी. दो अगस्त, 2017 को नई दिल्ली स्थित आवास पर आयकर ने छापा मारा था, जिसमें 8.59 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए थे.

इसके बाद आयकर विभाग ने कांग्रेस नेता और उनके चार दूसरे सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. आयकर विभाग के आरोपपत्र के आधार पर ईडी ने शिवकुमार के खिलाफ धनशोधन का मामला दर्ज किया था. डीके शिवकुमार ने गिरफ्तारी से पहले ही कहते आ रहे हैं कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार उनके खिलाफ बदले की भावना से काम कर रही है. डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी पर कांग्रेस के कई दिग्गज नेता बीजेपी पर राजनीतिक प्रतिशोध करने का आरोप लगा रहे हैं.

शैलजा को मिली हरियाणा की कमान

विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा कांग्रेस में बड़ा बदलाव हुआ है. पार्टी की वरिष्ठ नेता कुमारी शैलजा को हरियाणा कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है.

  1. शैलजा हरियाणा कांग्रेस की नई अध्यक्ष
  2. भूपिंदर हुड्डा विधानसभा में विपक्ष के नेता
  3. हुड्डा चुनाव प्रबंधन कमेटी के प्रमुख भी

नई दिल्ली:

विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा कांग्रेस में बड़ा बदलाव हुआ है. पार्टी की वरिष्ठ नेता कुमारी शैलजा को हरियाणा कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंदर सिंह हुड्डा विधानसभा में विपक्ष के नेता रहेंगे. इसके अलावा हुड्डा चुनाव प्रबंधन कमेटी के प्रमुख भी होंगे. बता दें कि कुमारी शैलजा गांधी परिवार की बहुत नजदीकी मानी जाती हैं. सोनिया गांधी के करीबी नेताओं में उनकी गिनती होती है. हरियाणा में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं.  सोनिया गांधी की करीबी मानी जाने वाली शैलजा ने अशोक तंवर का स्थान लिया है. दूसरी तरफ़, हुड्डा ने किरण चौधरी का स्थान लिया है.

हरियाणा के कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने बताया कि शैलजा को प्रदेश अध्यक्ष और हुड्डा को विधायक दल का नेता नियुक्त किया गया है. कांग्रेस आलाकमान के इस फैसले को हुड्डा की नाराजगी और राज्य के पार्टी नेताओं के आपसी कलह को दूर करने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है.

दरअसल, नाराजगी की खबरों के बीच, हुड्डा ने मंगलवार को अपने समर्थक नेताओं के साथ बैठक की थी, जिसमें इन नेताओं ने उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव के संदर्भ में आगे का निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया था. हरियाणा कांग्रेस में अंदरूनी कलह खासकर हुड्डा एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक तंवर के बीच टकराव की खबरें लंबे समय से आ रही हैं. हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि हुड्डा पार्टी नेतृत्व से नाराज हैं और अलग होने का रास्ता भी चुन सकते हैं.

नाराजगी की अटकलों के बीच ही गत 29 अगस्त को हुड्डा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद ऐसी खबरें आई थीं कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को बदला जा सकता है और टिकट बंटवारे में हुड्डा की भूमिका सुनिश्चित की जा सकती है. 

कमाल आर खान ने मोदी से पाकिस्तानी हिंदुओं को भारत बुलाने की अपील की

बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान ने भारत सरकार को संबोधित करते हुए एक ट्वीट किया है, जिसने देखते ही देखते सबका खूब ध्यान खींचा है.

  1. बॉलीवुड एक्टर ने ट्वीट कर किया भारत सरकार से अनुरोध
  2. पाकिस्तानी हिंदुओं और सिखों को लेकर की बात
  3. ट्वीट सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

नई दिल्ली: पाकिस्तान में इस्लाम के अलावा अन्य धर्म मानने वालों पर होने वाले लगातार अत्याचारों की खबर से बॉलीवुड के एक एक्टर का मन भर आया है. उन्होंने अब मोदी सरकार से पाकिस्तान के गैर इस्लामिक लोगों के लिए भारतीय नागरिकता देने की अपील कर डाली है. इसी अपील के चलते आज वह ट्विटर पर छाए हुए हैं. 

बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान हमेशा ही ट्विटर पर एक्टिव रहते हैं. वह हर समसामयिक मुद्दे पर और हर हालिया रिलीज फिल्म पर अपनी राय जरूर देते हैं. लेकिन अब KRK एक नई वजह से चर्चा में हैं. एक समय में पीएम मोदी का विरोध करने वाले KRK ने मोदी सरकार से एक मानवीय अपील की है. देखिए यह ट्वीट…

इस ट्वीट में KRK ने भारत सरकार को संबोधित करते हुए एक भावुक संदेश लिखा है. उन्होंने अपने इस ट्वीट में लिखा है, “मैं भारत सरकार से अपील करता हूं कि पाकिस्तान में रह रहे हिंदू, सिख और ईसाई धर्म के लोगों को भारतीय नागरिकता दें जिससे वह यहां आराम से रह सकें. वह पाकिस्तान जैसे देश में शांति से नहीं रह सकते हैं.”

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब KRK अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में हैं. इसके पहले भी बीते दिनों उन्होंने कश्मीर के लिए पाकिस्तान से बॉर्डर पर लड़ने की इच्छा जताई थी. जिसके बाद कई लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया था तो कुछ ने उनकी तारीफ भी की थी.

गौरतलब है कि कमाल आर खान ने फिल्म ‘देशद्रोही‘ से बतौर हीरो बॉलीवुड में कदम रखा था. फिल्म तो फ्लॉप हुई लेकिन सलमान के शो ‘बिग बॉस 3’ में आने के बाद वह सबकी नजरों में आ गए. अब वह अपने फिल्म रिव्यूज को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं. हाल ही में उनका ‘साहो’ फिल्म का रिव्यू जमकर वायरल हुआ था.