आज का पंचांग

पंचांग 09 सितंबर 2019   

विक्रमी संवत्ः2076, 

शक संवत्ः1941,

मासः भाद्रपद़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः एकादशी रात्रि 12.31 तक, 

वारः सोमवार, 

नक्षत्रः पूर्वाषाढ़ाः प्रातः 08.36 तक है, 

योगः सौभाग्य सांय 05.06 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः सिंह, 

चंद्र राशिः धनु, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः06.07, 

सूर्यास्तः 06.29 बजे।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

“निक्कमी सरकार, विपक्ष बेकार, स्वराज की सीटी अबकी बार” – योगेंद्र यादव

स्वराज इंडिया के जनसरोकार अभियान के अंतर्गत हरियाण में यात्रा कर रहे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव का काफ़िला शुक्रवार को हिसार पहुँचा।

मीडिया को संबोधित करते हुए योगेंद्र यादव समेत अन्य पार्टी पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता करके बताया कि एक नए राजनीतिक विकल्प के रूप में स्वराज इंडिया प्रदेश में बदलाव के लिए सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

योगेंद्र यादव ने कहा कि जिस खट्टर सरकार ने किसानों को फसल का दाम नहीं दिया, बेरोज़गारों को काम नहीं दिया, महिलाओं को सम्मान नहीं दिया और हरियाणा को कर्ज़े में धकेल दिया, उसे जनता से आशीर्वाद पाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को असल में जनआशीर्वाद यात्रा नहीं, प्रदेश की जनता के बीच जाकर प्रायश्चित-यात्रा निकालनी चाहिए।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव गोदारा ने कहा कि हरियाणा में एक नया विकल्प देने के लिए स्वराज इंडिया ने एक तिहाई युवाओं और एक तिहाई महिलाओं को टिकट देने का वादा किया है। इसी के तहत पार्टी ने अब तक 18 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है जिसमें 5 महिलाएं और 7 युवा हैं। शुचिता और सिद्धांतों के प्रति स्वराज इंडिया की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए राजीव गोदारा ने बताया कि गन्नौर के स्वराज इंडिया प्रत्याशी की उम्मीदवारी इसलिए रद्द कर दी गयी क्यूंकि वो चुनावों में शराब बांटने की योजना बना रही थी।

स्वराज इंडिया के प्रदेश महासचिव दीपक लांबा ने बताया कि जनसरोकार अभियान की शुरुआत 1 सितंबर को गुरुग्राम से हुई और प्रदेश के 13 जिलों से होते हुए यात्रा का समापन 9 सितंबर को करनाल में होगा। उन्होंने बताया कि यात्रा के अंतिम दिन योगेंद्र यादव ने श्री मनोहर लाल खट्टर को बेरोज़गारी के सवाल पर खुली बहस के लिए आमंत्रित किया है।

यूथ फॉर स्वराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष और स्वराज इंडिया प्रेसीदियम के सदस्य मनीष कुमार ने कहा कि हरियाणा में आज बेरोज़गारी चरम पर है लेकिन खट्टर सरकार इसका समाधान करना दूर मानने को भी तैयार नहीं। जिस वक़्त देश में बेरोज़गारी दर ने 45 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, उसी वक़्त हरियाणा में यह दर राष्ट्रीय औसत से भी तीन गुना अधिक है। बड़े राज्यों की श्रेणी में बेरोज़गारी के मामले में हरियाणा आज नंबर 1 है। लेकिन विडम्बना यह है कि प्रदेश को बेरोज़गारी के अंधकार में धकेलने वाली सरकार आज बेशर्मी से अपनी ही पीठ थपथपा रही है।

पंचकूला हल्के से स्वराज इंडिया के उम्मीदवार मधु आनंद ने कहा कि उन्हें साढ़े पाँच साल के लिए उम्मीदवार बनाया गया है और वो किसान, युवा व वंचित समूहों के अधिकारों के लिए हमेशा संघर्ष करते रहें हैं और आगे भी करते रहेंगे। उन्होंनें यह भी बताया कि उनकी तैयारी ज़ोर शोर से चल रही है और पूरी टीम हल्के के सभी गाँवों में जाकर स्वराज का संदेश पहुँचा रही है।

चंद्रयान के सौ सेकेंड ने देश को जगाया और जोड़ दिया, हिंदुस्तान में अब इसरो स्पिरिट: मोदी

”बीते 5 साल में हरियाणा को भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार के डबल इंजन का लाभ मिला। वर्तमान में हरियाणा में करीब 25 हजार करोड़ रुपए के बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है। हरियाणा में परिवारवाद और भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार किया गया है। सरकारी नौकरियों में बंदरबांट की गलत परंपरा खत्म हुई। इन 5 वर्षों में बेरोजगार युवाओं के कौशल से लेकर उनको मिलने वाली मदद तक में वृद्धि की गई।”

इन प्रोजेक्ट का पीएम ने किया शिलान्यास

  • शीतला माता देवी चिकित्सा महाविद्यालय, गुरुग्राम। 
  • एबीडी फरीदाबाद स्मार्ट सिटी में सड़क तंत्र सेंटर।
  • मेगा फूड पार्क, आईएमटी रोहतक।
  • समेकित कमांड एवं नियंत्रण केंद्र, करनाल।
  • पुलिस परिसर, भोंडसी में 576 आवास का निर्माण। 

इन प्रोजेक्ट का हुआ लोकार्पण 

  • दुल्हेड़ा डिस्ट्रीब्यूटरी का पुनर्वास।
  • रोहतक में सस्ते आवास।
  • कन्या महाविद्यालय, बड़ौली व मंकोला (पलवल), पुन्हाना(नूंह), उगलान (हिसार) व कालांवाली (सिरसा)
  • कुरुक्षेत्र के थानेसर, लाडवा, शाहबाद व पिहोवा में केंद्रीकृत नियंत्रित एवं निरीक्षण प्रणाली के साथ-साथ ऊर्जा-क्षम स्ट्रीट लाइट परियोजना।
  • समेकित कमांड एवं नियंत्रण कक्ष, फरीदाबाद।

रोहतक में पूरा पंडाल भारत माता और वंदे मातरम् के नारों से गूंज रहा था। लोग पूरे जोश के साथ मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे। जैसे ही प्रधानमंत्री मोदी मंच पर पहुंच लोगों का उत्साह भी दोगुना हो गया। उन्होंने भारत माता के नारे और हरियाणवी बोली के साथ अपने संबोधन की शुरूआत की।

पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव में हरियाणा की 10 की 10 सीटों को भाजपा की झोली में डालने के लिए प्रदेश की जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा कि आज राजनीति में 50 से 55 प्रतिशत वोट को वो जन जागृति के रूप में देखते हैं।

हरियाणा का जितना भी धन्यवाद करूं वो उतना ही कम है। कुछ महीनों में मुझे तीसरी बार रोहतक आने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि पहले कभी सर छोटूराम की मूर्ति के अनावरण में आया था। फिर अपने काम का हिसाब देने आया था। अब एक बार फिर जन आशीर्वाद लेने आया हूं।

पीएम मोदी ने हरियाणा की मनोहर लाल सरकार की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि मनोहर सरकार ने जैसा काम किया है, ये जनसैलाब उसी का जीता जागता उदाहरण है। पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग पूछते हैं कि असली नाम क्या है। कोई ‘नमोहर’ कहता है कोई ‘मनोहर’ कहता है। आज की सभा जनविश्वास को मोहर लगा रही है। 

पिछले पांच साल में भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार के डबल इंजन का पूरा लाभ हरियाणा को मिला है। अभी हरियाणा में केंद्र की मदद से करीब 25 हजार करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं पर काम चल रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि आज ही लगभग 2 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया है।रोहतक में करीब छह सौ गरीब परिवारों को घर दिए गए हैं। वहीं मेगा फूड पार्क की सौगात दी गई है। इस बार जिनकी दिवाली अपने घर में मनने वाली है उन सभी को मेरी ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाएं हैं। जिस प्रकार दिल खोलकर प्यार और अपनापन दिया, समर्थन दिया, एक नई ऊर्जा दी। ये अभूतपूर्व है। आपने जो भरोसा भाजपा और मुझ पर जताया है, उसके लिए विनम्रता से शीश झुकाता हूं। 

मोदी ने कहा कि ये संयोग है कि मैं हरियाणा ऐसे समय में आया हूं जब भाजपा और एनडीए सरकार के सौ दिन पूरे हो रहे हैं। ये सौ दिन विकास के रहे हैं। विश्वास के रहे हैं। देश में बड़े-बड़े परिवर्तन के रहे हैं। ये सौ दिन जन संकल्प के रहे हैं। जनहित के उद्धार के रहे हैं। पिछले सौ दिन में जो भी बड़े फैसले लिए गए हैं, उनकी प्रेरणा 130 करोड़ भारतवासी हैं। आपके विश्वास से ही सरकार कृषि से लेकर राष्ट्र की सुरक्षा के फैसले लिए हैं।

अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए काम किया। देश में बैंकिंग व्यवस्था को सुधारने के लिए फैसले लिए। इसका भी आने वाले समय में फायदा मिलेगा। सौ दिनों में संसद के सत्र में जितने बिल पास हुए उतना आज तक पिछले साठ साल में नहीं हुआ।

इसके लिए सभी दलों को धन्यवाद देता हूं। बीते सौ दिन में देश और दुनिया ने देखा है कि भारत अब हर चुनौती को चुनौती देता है। फिर चाहे जम्मू-कश्मीर व लद्दाख का मामला हो या गंभीर होता जल संकट हो।

पीएम मोदी ने ‘उज्जवला योजना’ का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि केवल हरियाणा में 7 लाख परिवारों को इसका लाभ मिला है। किसान परिवारों के लिए 3 हजार रुपये मासिक पेंशन योजना भी शुरू हो चुकी है।

हरियाणा में 33 हजार से अधिक किसान इस योजना में शामिल हैं। आने वाले समय में इस योजना में व्यापक परिवर्तन होने वाले हैं। 2022 तक किसानों की आय दोगुनी होकर रहेगी। रोहतक में बन रहा मेगा फूड पार्क हरियाणा के किसानों को फायदा पहुंचाएगा। उन्होंने रोहतक और पूरे हरियाणा से पानी बचाने का आह्वान किया। पीएम ने कहा कि जल बचाना अपनी आने वाली पीढ़ी नाती-पोतों के लिए बहुत जरूरी है। 

पीएम मोदी ने जनता से एक बार फिर सीएम मनोहर लाल को समर्थन देने की बात कही। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में सरकार ने परिवारवाद, भ्रष्टाचार को खत्म किया। सरकारी नौकरी में भ्रष्टाचार को समाप्त किया। हरियाणा में किसानों की जमीन पर जो भ्रष्टाचार किया जा रहा था वो पिछले पांच साल में खत्म किया गया है।

मुझे भरोसा है कि मनोहर लाल के साथ हरियाणा का ये विश्वास बना रहेगा। 07 सितंबर की देर रात 1 बजकर 50 मिनट पर पूरा देश टीवी पर नजरें टिकाए बैठा था। देश-दुनिया एक नजर से वहां देख रही थी। एक बजकर 1:50 मिनट और 100 सेकेंड पर मैंने एक और साक्षात्कार देखा। एक घटना ने 100 सेकेंड के अंदर पूरे देश को जगा दिया। 

100 सेकेंड में देश को जोड़ दिया। अब हिंदुस्तान में इसरो स्पिरिट है। अब देश में नकारात्मकता की कोई जगह नहीं है। देश पुरषार्थ और पराक्रम की पूजा करता है। हिंदुस्तान के उज्जवल भविष्य की ये बहुत बड़ी पूंजी है। जो लोग निराशा में जीते हैं। उन्हें संकल्प और आशा की ताकत क्या होती है, वो सौ सेंकेंड में अटक से कटक और कश्मीर से कन्याकुमारी तक ने दिखा दिया है। 

पीएम मोदी ने कहा कि हम निर्णय ले पा रहे हैं क्योंकि देश की जनता को विश्वास है। देशहित के सिवा हमारा कोई और तराजू और मापदंड नहीं है। अंत में पीएम मोदी ने हरियाणा की जनता का आभार जताया है और भारत माता के जयकारे के साथ अपने संबोधन को समाप्त किया।

सीएम मनोहर लाल, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर, कृषि मंत्री ओपी धनखड़, कविता जैन, कृष्ण लाल पंवार, हरियाणा बीजेपी प्रभारी डॉक्टर अनिल जैन, प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश भट्ट, वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा, पूर्व सांसद सुधा, राज्यसभा सदस्य डीपी वत्स, अलवर के सांसद महंत बालकनाथ, राज्यसभा सदस्य बीरेंद्र सिंह, सांसद धर्मबीर सिंह, मंत्री अनिल विज, चुनाव सहप्रभारी भूपेंद्र सिंह, सांसद संजय भाटिया, रमेश कौशिक भी मौजूद रहे हैं।

विक्रम लैंडर का पता लगा, संपर्क साधने की कोशिश जारी

  • वैज्ञानिक ऑर्बिटर के जरिए विक्रम लैंडर को संदेश भेजने की कोशिश कर रहे हैं
  • डेटा एनालिसिस के बाद पता चलेगा कि विक्रम लैंडर और प्रज्ञान रोवर कितना काम करेंगे

इसरो (ISRO) को चांद पर विक्रम लैंडर की स्थिति का पता चल गया है. ऑर्बिटर ने थर्मल इमेज कैमरा से उसकी तस्वीर ली है. हालांकि, उससे अभी कोई संचार स्थापित नहीं हो पाया है. ये भी खबर है कि विक्रम लैंडर लैंडिंग वाली तय जगह से 500 मीटर दूर पड़ा है. चंद्रयान-2 के ऑर्बिटर में लगे ऑप्टिकल हाई रिजोल्यूशन कैमरा (OHRC) ने विक्रम लैंडर की तस्वीर ली है.

अब इसरो वैज्ञानिक ऑर्बिटर के जरिए विक्रम लैंडर को संदेश भेजने की कोशिश कर रहे हैं ताकि, उसका कम्युनिकेशन सिस्टम ऑन किया जा सके. इसरो के विश्वस्त सूत्रों ने aajtak.in को बताया कि बेंगलुरु स्थित इसरो सेंटर से लगातार विक्रम लैंडर और ऑर्बिटर को संदेश भेजा जा रहा है ताकि कम्युनिकेशन शुरू किया जा सके.

इसरो प्रमुख के सिवन ने बताया कि हमें विक्रम लैंडर के बारे में पता चला है, वह चांद की सतह पर देखा गया है. ऑर्बिटर ने लैंडर की एक थर्मल पिक्चर ली है. लेकिन अभी तक कोई संचार स्थापित नहीं हो पाया है. हम संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं.

भविष्य में विक्रम लैंडर और प्रज्ञान रोवर कितना काम करेंगे, इसका तो डेटा एनालिसिस के बाद ही पता चलेगा. इसरो वैज्ञानिक अभी यह पता कर रहे हैं कि चांद की सतह से 2.1 किमी ऊंचाई पर विक्रम अपने तय मार्ग से क्यों भटका. इसकी एक वजह ये भी हो सकती है कि विक्रम लैंडर के साइड में लगे छोटे-छोटे 4 स्टीयरिंग इंजनों में से किसी एक ने काम न किया हो. इसकी वजह से विक्रम लैंडर अपने तय मार्ग से डेविएट हो गया. यहीं से सारी समस्या शुरू हुई, इसलिए वैज्ञानिक इसी प्वांइट की स्टडी कर रहे हैं.

इसके अलावा चांद के चारों तरफ चक्कर लगा रहे ऑर्बिटर में लगे ऑप्टिकल हाई रिजोल्यूशन कैमरा (OHRC) से विक्रम लैंडर की तस्वीर ली जाएगी. यह कैमरा चांद की सतह पर 0.3 मीटर यानी 1.08 फीट तक की ऊंचाई वाली किसी भी चीज की स्पष्ट तस्वीर ले सकता है.

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 08.09.2019

One arrested for consuming liquor at public place

          A case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-49 Chandigarh against one person who was arrested while consuming liquor at public place near Ajanta Enclave Society, Chandigarh on 07.09.2019. Later he was released on bail.

One arrested for possessing illegal liquor

Chandigarh Police arrested a lady resident of Sector 56, Chandigarh while she was illegally possessing 22 quarters of country liquor near sports complex, Sector 56, Chandigarh on 07.09.2019. A case FIR No. 300, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

Snatching

A case FIR No. 241, U/S 379, 356 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh on the complaint of a lady resident of Manimajra, Chandigarh who reported that one unknown person on motor cycle snatched away complainant’s purse containing DL, RC, Adhar Card, ATM card and cash Rs. 20,000/- near Shiv Mandir, Chandigarh Club, Sector 1, Chandigarh on 04.09.2019. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 243, U/S 379, 356 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh on the complaint of Deepak R/o # 1276, Village-Burail, Chandigarh who reported that three unknown person on motor cycle snatched away complainant’s mobile phone near main gate, CT Emporium, Ph-1, Ind. Area, Chandigarh on 31.07.2019. Investigation of the case is in progress.

Criminal breach of trust by public servant

A case FIR No. 242, U/S 409 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh on the complaint of Dr. N. S Bharadwaj, Deputy Director, Ayush (Ayurveda), first floor, Sec-24B, Chandigarh against Surinder Kumar, then the PA to Joint Secretary Finance, Sector 9, Chandigarh regarding misplacing of vigilance enquiry file. Investigation of the case is in progress.

Eve-teasing

A lady resident of Chandigarh alleged that unknown caller of mobile number is making vulgar and obscene phone calls at her office landline number and harassing office co-staff since last two months. A case FIR No. 243, U/S 354A, 354D IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A lady resident of Chandigarh alleged that unknown person caller of mobile number is harassing complainant by calling and messaging on mobile phone of complainant. A case FIR No. 139, U/S 354D, 509 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Burglary

Dr. Raj Kamal Nimesh R/o Flat No. 5, Block No. 141, ITBP Complex, Sector-32/A, Chandigarh reported that unknown person stolen away gold jewelry, camera, wrist watch, handy cam and cash Rs. 15,000/- from complainant’s house between 02.09.2019 to 07.09.2019. A case FIR No. 225, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Anurag Wasan R/o SCO No. 60, first floor, Sec-40C, Chandigarh reported that unknown person stolen away six mobile phones, one Saurosky pen, one leather purse of Snefaur from his office i.e. Dream Overseas Consultant, SCO No. 60, first floor, Sec-40C, Chandigarh on the night intervening 06/07.09.2019. A case FIR No. 299, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

मर्जर के विरोध में उतरा इलाहाबाद बैंक यूनियन – निकाला कैंडल मार्च

चंडीगढ़: 07.09.2019

सरकार की गलत कुनीतियों के चलते बैकों का गलत तरीके से मर्जर किया जा रहा है जिसके विरोध में इलाहाबाद बैंक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा बड़ी संख्या में धरना प्रदर्शन किया गया। आल इंडिया इलाहाबाद बैंक अधिकारी संघ के सेक्रेटरी सचिन कटियार ने बताया कि इलाहाबाद बैंक देश की सबसे पुरानी बैंक है यह 155 साल से देश की सेवा कर रही है । यह बैंक नहीं देश का स्वर्णिम इतिहास है इलाहाबाद बैंक ने हर विपदा में देश का साथ दिया है । अधिकारी संघ ने सरकार से एन पी ए से निपटने के लिए सख्त कानून बनाने की मांग की है । बैकों के विलय से न केवल अनेको शाखाएं बंद होंगी जिससे कई लोग बेरोजगार होंगे बल्कि सरकार का 5 ट्रिलियन इकोनॉमी का सपना भी अधूरा रह जाएगा। इलाहाबाद बैंक सभी सरकारी योजनाओं के क्रियान्यवन में हमेशा अग्रणी रहा है अतः इसका अस्तित्व बचाये रखने की जिम्मेदारी स्वयं सरकार की ही है जबकी इसके विपरीत सरकार नें ओछी राजनीति के चलते इलाहाबाद बैंक का अस्तित्व ही खत्म करने का कुकृत्य किया है । अतः उपस्थित सभी अधिकारियों ने सरकार से ये अपील की है कि देश के प्राचीनतम बैंक इलाहाबाद बैंक को मर्ज न किया जाय 

आज का राशिफल

Aries

08 सितंबर 2019: धन लाभ हो सकता है. ऐसे काम से फायदा होगा जो लंबे समय तक चलेगा. कई तरह के रोचक विचार और योजनाएं आज बन सकती हैं. अविवाहित लोगों का विवाह भी तय हो सकता है. आप बुद्धि से अपने काम पूरे करवा सकते हैं. आज आप खुद को साबित करके दिखा देंगे. दोस्तों और परिवार से सहयोग मिलने के योग हैं. कोई अच्छी खबर भी आज आपको मिल सकती है. आप खुश हो जाएंगे. बेरोजगार लोगों के लिए दिन अच्छा कहा जा सकता है.

Taurus

08 सितंबर 2019: ऑफिस या बिजनेस में नई पहल करने का समय है. अपने कामकाज में नया प्रयोग करने में आप सफल हो सकते हैं. दिन आपके लिए ठीक है. आज आप जो भी सोचेंगे, उसमें सफलता मिल सकती है. अधिकारी आपकी तारीफ करेंगे. जीवनसाथी के साथ समय बीतेगा. साझेदार से फायदा भी होगा. रोजमर्रा के कामों से फायदा हो सकता है. प्रॉपर्टी के काम भी पूरे हो सकते हैं. पुराने काम समय से पूरे हो जाएंगे. पारिवारिक समस्याओं के समाधान का मौका मिल सकता है.

Gemini

08 सितंबर 2019: कामकाज के साथ आपकी जिम्मेदारी बढ़ सकती है. दिनभर व्यस्तता भी रहेगी. बिजनेस के कुछ मामले आप समझदारी से निपटा सकते हैं. बहुत हद तक आप सफल रहेंगे. ऑफिस में थोड़ी शांति रहेगी. यात्रा का कोई कार्यक्रम भी बना सकते हैं. परेशानियों से निपटने की प्लानिंग बनेगी.

Cancer

08 सितंबर 2019: आर्थिक स्थिति में कुछ बड़े बदलाव होने के योग हैं. जिनसे आप खुश भी रहेंगे. आपकी महत्वाकांक्षा बढ़ी हुई रहेगी. अपनी अपेक्षाओं को संतुलित रखना होगा. आपको बिजनेस या कार्यक्षेत्र से जुड़ी यात्राएं करनी पड़ेंगी. अधिकारी आपसे खुश रहेंगे. ऑफिस में तनावपूर्ण स्थिति खत्म हो सकती है. मेहनत औरसमझदारी के साथ आप कुछ ऐसे काम निपटा सकते हैं जो जोखिम भरे हैं. कोई बड़ी टेंशन भी खत्म हो सकती है.

Leo

08 सितंबर 2019: अचानक धन लाभ हो सकता है. रुका हुआ पैसा मिलने के योग हैं. पैसों के मामले सुलझ सकते हैं. दोस्त आपको समस्याओं से बाहर निकलने में मदद करेंगे. कामकाज से संबंधित अच्छे और व्यावहारिक आइडिया आपके दिमाग में आएंगे. किसी भी अनबन को जल्दी ही सुलझाने की कोशिश करें. व्यवहारकुशलताऔर सहनशक्ति से काम लेंगे तो ज्यादातर मामले खुद ही सुलझ जाएंगे.

Virgo

08 सितंबर 2019: पुरानी टेंशन खत्म हो जाएगी. खुद पर ध्यान देंगे. नए कपड़े खरीद सकते हैं. आपकी सक्रियता का स्तर बढ़ सकता है. समाज व परिवार दोनों क्षेत्रों के कामकाज पूरे हो सकते हैं. दिमाग में कई तरह के आइडिया भी आ सकते हैं. इनकम और खर्चो के मामलों पर आपको ध्यान देना होगा. सफलता के लिए धैर्य जरूरी है. दोस्तों से मदद मिलती रहेगी.

Libra

08 सितंबर 2019: कोई महत्वपूर्ण काम भी कर सकते हैं. जो आपको बड़ा फायदा देने वाला रहेगा. पूरी मेहनत करने पर मजा आएगा. किसी पुराने काम को निपटाने के बाद आपको फायदा मिलेगा. नया काम शुरू करने के बजाए, पुराना काम समेटने पर ज्यादा ध्यान दें. जो लोग अविवाहित हैं उनके लिए दिन अच्छा रहेगा. दूसरोंसे आगे निकलने की इच्छा आज तेज हो सकती है.

Scorpio

08 सितंबर 2019: नौकरी, करियर और पैसों के लिहाज से दिन अच्छा है. नई नौकरी या प्रमोशन की कोशिश में है, तो आपकी कोशिशें पूरी हो सकती हैं. आपकी उत्सुकता भी चरम पर हो सकती है. आज आप नए लोगों से संपर्क कर सकते हैं. कार्यक्षेत्र में बहुत से लोग आपसे सहमत भी हो सकते हैं. बहुत से लोग आपकी मदद करनेके लिए तैयार रहेंगे.

Sagittarius

08 सितंबर 2019: आपके लिए दिन खास रहेगा. कुछ ऐसी बातें या चीजें सामने आ सकती हैं, जो आपको आने वाले दिनों में बड़ा फायदा देंगी. किसी कठिन मामले को सुलझाने के लिए अच्छा दिन है. अपनी समझदारी का इस्तेमाल करें. कार्यक्षेत्र में जान-पहचान के लोग मददगार रहेंगे. नया सौदा आपके लिए फायदेमंद हो सकताहै. दिन शुभ रहेगा. कोई बीमारी भी ठीक हो जाएगी. किस्मत का साथ और रुका हुआ पैसा मिलने सकता है.

Capricorn

08 सितंबर 2019: सोचे हुए पुराने काम शुरू करें. फायदा हो सकता है. आज आप अच्छा महसूस करेंगे. सामूहिक और सामाजिक काम के लिए दिन अच्छा है. परिवार के ज्यादातर काम आपको निपटाने पड़ सकते हैं. दोस्तों के साथ समय बिताएंगे. किसी तरह के निवेश की योजना भी बना सकते हैं. धन लाभ हो सकता है. उधारदिया गया पैसा आपको मिल सकता है. ऑफिस और बिजनेस में आपके लिए गए फैसले बड़ा फायदा देने वाले होंगे.

Aquarius

08 सितंबर 2019: आज आप जो भी काम करेंगे उससे आपको कुछ न कुछ फायदा तो होगा ही. कामकाज से आपको पैसा मिलेगा. मन में पैसों को लेकर कई तरह के विचार आ सकते हैं. इन पर तुरंत कोई कदम भी उठा सकते हैं. आप कागजी काम निपटाने पर भी ध्यान दें. कुछ कागज आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं या हो सकतेहैं. घूमने फिरने के लिए भी समय अच्छा रहेगा.

Pisces

08 सितंबर 2019: आज आप मजबूती और धैर्य से काम लेंगे. दिनभर पैसों के बारे में ही सोचते रहेंगे. भूमि और प्रॉपर्टी के कामों से भी धन लाभ होने के योग बन रहे हैं. कोई नया काम करने की सोच रहे हैं तो आपके सामने कुछ और काम आ सकते हैं. रोजमर्रा के कामकाज ज्यादा ही रहेंगे. थोड़े समय में सब ठीक हो जाएगा. धैर्यरखें. ऑफिस में अपनी प्रगति के बारे में विचार करेंगे. आगे बढ़ने के लिए आपको कुछ नया सीखना होगा. सेहत संबंधी मामलों में आपकी चिंता कम हो जाएगी.

आ का पंचांग

पंचांग 08 सितंबर 2019   

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः भाद्रपद़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः दशमी रात्रि 10.41 तक, 

वारः रविवार, 

नक्षत्रः मूल (की वृद्धि है जो कि रविवार को प्रातः 06.29 तक है), 

योगः आयुष्मान, सांय 04.45 तक है, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः सिंह, 

चंद्र राशिः धनु, 

राहु कालः सायंः 4.30 से सायं 6.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.06, 

सूर्यास्तः 06.31 बजे।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर रविवार को पान खाकर लाल चंदन, गुड़ और लड्डू का दान देकर यात्रा करें।

टीम हुड्डा की सेलजा होंगी विधान सभा चुनावों में पार्टी का चेहरा

नई जिम्मेदारी मिलने के बाद सैलजा के सामने चुनौती कार्यकर्ताओं को साधने के साथ ही अशोक तंवर, किरण चौधरी, कैप्टन अजय सिंह यादव और कुलदीप बिश्नोई को साथ लेकर चलने की है। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार विधानसभा चुनाव में सैलजा पार्टी का बड़ा चेहरा होंगी, लेकिन प्रबंधन और फील्ड में सक्रियता के हिसाब से हुड्डा पर पूरा दारोमदार रहने वाला है। इसके लिए अभी से टीम हुड्डा ने तैयारी भी शुरू कर दी है।

सैलजा की कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के दरबार में उनकी मजबूत पकड़ है। रणदीप सुरजेवाला दिल्ली में व्यस्त होने के बावजूद हरियाणा में सक्रिय रहते हैं। कु. सैलजा अंबाला व सिरसा लोकसभा सीटों से सांसद रही हैं। इन दोनों संसदीय क्षेत्रों के अलावा सैलजा की बाकी जिलों में भी अच्छी पकड़ है, लेकिन अधिकतर कार्यकर्ताओं को मिलने के लिए उनके दिल्ली निवास पर जाना पड़ता है। अब चूंकि राज्य में विधानसभा चुनाव हैं, इसलिए सैलजा हर जिले के दौरे पर रहेंगी, लेकिन कार्यकर्ताओं के बीच हर समय उपलब्धता का कोई फार्मूला निकालना उनके लिए जरूरी हो गया है।

पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सैलजा-हुड्डा की जोड़ी को आश्वासन दिया कि वह उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। उनका जो भी आदेश होगा उसका पालन किया जाएगा। नेताओं ने विधानसभा चुनाव में अपना सौ फीसद सहयोग देने का आश्वासन दिया। बता दें, पार्टी हाईकमान ने अशोक तंवर को अध्यक्ष पद से हटाकर कुमारी सैलजा को कमान सौंपी है।

इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को विधायक दल का नेता बनाया गया है।
सैलजा के सामने जहां गुटों में बंटी कांग्रेस को एक करने की बड़ी चुनौती होगी, वहीं बाकी प्रदेश अध्यक्षों की तरह उन्हें भी आम कार्यकर्ताओं के लिए हर समय उपलब्ध रहने के लिए समय निकालना होगा। सैलजा के बारे में आम धारणा है कि वे कार्यकर्ताओं को आसानी से उपलब्ध नहीं हैं।

पंचकुला से सुधा भारद्वाज

सैलजा ने पत्रकारों सम्बोधित करते हुए कहा कि सैलजा ने हमें सीधे विधानसभा चुनाव में जाना है, इसलिए सभी कार्यकर्ताओं तत्काल चुनाव अभियान में जुट जाना चाहिए। दोनों नेता हरियाणा के विभिन्न जिलों से रोड शो निकालते हुए यहां पहुंचे। कार्यक्रम में हरियाणाभर से पार्टी के वरिष्ठ नेता पहुंचे। इसके अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नवी आजाद, पंजाब के कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़, पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल, रणदीप सुरजेवाला भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

कुमारी सैलजा ने कहा कि हमारे पास कुछ जगह संगठन की कमी है, लेकिन अब हमें इसमें नहीं जाना। हमें सीधे विधानसभा चुनाव में जाना है, इसलिए सभी कार्यकर्ताओं तत्काल चुनाव अभियान में जुट जाना चाहिए। कहा कि कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र में हर वर्ग के लोगों को महत्व दिया जाएगा। इस दौरान सैलजा भाजपा पर भी जमकर बरसी। कहा कि भाजपा ने पांच साल कोई काम नहीं किया। अगर इसने काम किया है तो लोगों को जाति और धर्म के नाम पर लड़ाना। कांग्रेस 36 बिरादरी का पार्टी है। कांग्रेस का नारा भाईचारे का है।

फिर बिदक गया बसपा का हाथी

हरियाणा में पिछले 1 साल से राजनीतिक उठापटक काफी तेज रही है। लोकसभा के चुनाव में इसका एक असर यह देखने को मिला कि मुकाबले दो राष्ट्रीय दलों कांग्रेस और भाजपा में सिमटकर रह गए। यही स्थिति आने वाले विधानसभा में देखने को मिल सकती है। इसका प्रमुख कारण यह है कि क्षेत्रीय दलों ने अपनी विश्वसनीयता समाप्त कर ली है और शायद कांग्रेस और भाजपा भी यही चाहते हैं की मतदाता भी इन क्षेत्रीय दलों से नियमित दूरी बना ले।

राष्ट्रीय कहे जाने वाले दल बसपा को भी हरियाणा के लोग क्षेत्रीय दल की तरह ही समझ कर चलते हैं। उसकी विश्वसनीयता बड़ी तेजी से कम हुई है। बसपा ने हरियाणा में डेढ़ साल के अंदर एक दो नहीं तीन दलों से गठबंधन किए और तोड़ दिए। ऐसी ही स्थिति ज ज पा की है जिसे बने 1 साल भी नहीं हुआ तीन सिंबल बदल लिए दो गठबंधन टूट लिए।

शुक्रवार को नई खबर आई की कुमारी मायावती ने हरियाणा में जेजेपी से अपना गठबंधन समाप्त कर लिया। इसमें सीटों के बंटवारे और जेजेपी के नेताओं द्वारा मनमर्जी के फैसले लेने की शिकायतें सामने आईं बताई गई।

हरियाणा में बीएसपी ने इनेलो से गठबंधन किया तो इसे व्यावहारिक गठबंधन बताया गया। परंतु ओम प्रकाश चौटाला के परिवार की लड़ाई के बाद बसपा ने इनेलो से भी हाथ पीछे खींच लिए फिर समान विचारधारा की बात करते हुए राजकुमार सैनी के दल लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी से गठबंधन कर लिया।चुनाव में हालत खराब हो गई लोगों ने भाव नहीं दिए ।बीएसपी केयह कहते हुए गठबंधन तोड़ लिया हमने एक गलती कर ली थी। कहा गया कि हमें यह गठबंधन नहीं करना चाहिए था। परंतु बसपा नेताओं ने एक और गलती कर ली और दुष्यंत के साथ मिलकर 50 और 40 सीटों के अनुपात पर गठबंधन कर लिया। बताते हैं कि बात इस बात पर बिगड़ी कि एक रिजर्व सीट पर जेजेपी के एक नेता को लेकर दोनों आमने-सामने हो गए l इसकी आशंका पहले भी थी गुरुवार को कुमारी मायावती ने अपने ट्विटर हैंडल पर संदेश भेजकर एलान कर दिया बसपा ने हरियाणा में सपा से अपना गठबंधन समाप्त कर दिया है।

इसमें कोई संदेह नहीं कि अब जज्पा और बसपा सभी सीटों पर अलग-अलग लड़ेंगे और इसका जो नुकसान होगा कांग्रेस को होगा परंतु लोकसभा में मतदान का जो रुझान था ,उसमें यही संदेश गया था लोग आर पार का फैसला करके चले हैं। एक तरफ भाजपा के समर्थक दूसरी ओर भाजपा के विरोधी है। अब भी कमोबेश यही स्थिति रहेगी पक्षधर भाजपा को वोट डालेंगे और विरोधी कांग्रेस को।

अब यह लगभग साफ है कि जाट बहुमत में कांग्रेस को फेवर करेंगे और यदि कांग्रेस कुमारी शैलजा के दम पर दलित वोटरों को अपने पक्ष में करने में सफल हुई तो फिर हरियाणा की राजनीति बहुत रोचक हो जाएगी।