वन विभाग द्वारा फोरैस्ट सर्टिफिकेषन विषय पर एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजन किया गया। वन परिसर पिंजौर में आयोजित इस कार्यषाला की अध्यक्षता प्रधान वन सरक्षंक अनिल कुमार हुडडा ने की। इस कार्यक्रम में नैटवर्क फॉर सर्टिफिकेषन एण्ड कजंरवेषन ऑफ फोरैस्ट के प्रतिनिधियों ने फोरैस्ट सर्टिफिकेषन की जानकारी दी।
हुडडा ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे फोरैस्ट सर्टिफिकेषन की प्रक्रिया की सही जानकारी प्राप्त करें ताकि इस नई व्यवस्था को लागू करने में किसी प्रकार की दिक्कत न आए। कार्यषाला के दौरान वन विभाग में एडीजी अरूण कुमार बसंल ने फौरेस्ट प्रबन्धन सर्टिफिकेषन से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी। प्रबधंन ऑडिटर सुश्री तरूणा ने तकनीकि कार्यषाला में वन प्रबन्धन पर जानकारी दी और प्रतिभागियों की शंकाओं का निवारण किया। प्रधान वन सरक्षंक जगदीष चन्द्र ने कार्यषाला के आयोजन के महत्व तथा वन विभाग में तकनीकि सुधार की सभंावनाओं पर चर्चा की।
इसके अलावा मुख्य वन सरक्षंक टीपी सिंह, केसी मीणा, जी रमन, अतुल सिरीसकार, परमजीत सांगवान सहित अम्बाला, यमुनानगर, करनाल, कैथल के वन मण्डल अधिकारियों ने भी विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/09/PKL-1.jpg13501950Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-09-13 12:51:052019-09-13 12:51:53वन विभाग द्वारा एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजन किया गया
The three-weeks in-service
faculty training programme- 123rd Orientationcourse sponsored by the University
Grants Commission and conducted by theHuman Resource Development Centre, Panjab
University, held a special lecture by Prof. BrijKishore Kuthiala, Chairperson
of Haryana Higher Education Council, formerVice Chancellor of MakhanlalChaturvedi National University of
Journalism& Communication, Bhopal, a popular teacher, practitioner and
researcher inthe field of journalism and media.
Prof. Kuthialaspoke on ‘Ecosystem
of a Teacher in Higher Education-Present and Future. The interaction mainly
focused on the natural andinherent advantages of being a teacher in India, the
perception of ateacher in the minds of stakeholders of higher education in
particular andthe society in general and also about the self-image of the
teacher. Thespeaker emphasized that by virtue of being Indian, growing up in a
diverseand democratic country, being seeped in its culture and tradition,
ourstudents get hardwired for being innovative, hardworking, and sincere.
Theydevelop effective crisis management skills too. He exhorted the teachers
towork on these aspects of our external ecosystem to develop an
internalecosystem which is optimistic, positive and effective. He said
teachersmust appreciate the image of a teacher in the society, which is that of
atrustworthy, respectable, knowledgeable and wise person. It was
alsohighlighted that contributing or paying back to the society is also one
ofthe teacher’s duty in addition to classroom teaching and research.
Participants which included to
newly inculcated faculty of different colleges anduniversities in Haryana,
Punjab, Uttar Pradesh, Himachal Pradesh andChandigarh,interacted with the
resource persons with their queries andcomments and most of them were of the
view that the session has given thema different and positive perspective
regarding the role of the teacher andexpectations of the society from a
teacher. Prof S.K.Tomar,Director-UGC-HRDC, presented the vote of thanks.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/09/Press-note-4.jpg16812096Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-09-13 12:47:372019-09-13 12:47:40123rd Orientation course commenced at PU
Tagore Literary Club of the Institute of Educational Technology & Vocational Education, Panjab University today organized an Essay Writing competition, Dictation Competition, Poster making and Slogan writing activities on the occasion of Hindi Diwas.
The topic of the event was “Hindi, Hind Ki Dhadkan”. 25 students from the Institute participated in the Poster making and Slogan Writing and 20 students participated in essay writing and dictation. During this celebration the students showed their talent and creative skills.
Dr.KanwalpreetKaur, Chairperson of the Institute highlighted the importance of ‘Hindi’ as MatreBhasha. She gave a brief description of history of this language. Event Coordinator Dr.AmritpalKaur described the changing face of Hindi in the present scenario through her presentation. All faculty members were presented to make this programme a success.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/09/Press-note-21.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-09-13 12:45:272019-09-13 12:45:29Competitions held for Hindi Diwas at PU
550thBirth Anniversary of
Shri. Guru Nanak DevJi was celebrated by the Department of Music, Panjab
University, Chandigarh with presentation of Kirtan by the students of the
department and Dr.Alankar Singh, Department of Music, Punjabi University,
Patiala and lecture-cum-demonstration by Prof. Nivedita Singh, Department of
Music, Punjabi University, Patiala.
Prof.
Karamjit Singh, Registrar, in his address said that the message of Shri Guru
Nanak DevJi is to remove ego from your life and focus on work. While quoting
various references from Shri Guru Granth Sahib, he talked about tolerance, inequality,
corruption, women exploitation and universal brotherhood.
Prof. ShankarjiJha, Dean University
Instructionsgraced the occasion.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/09/Press-note-11.jpg476869Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-09-13 12:42:232019-09-13 12:42:26Celebrated 550th Birth Anniversary of Shri. Guru Nanak DevJi
उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने जिला के सभी सरपंचों को पर्यावरण संरक्षण में सहयोग देने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि सभी सरपंच अपने.अपने गांव में किसानों को पराली के अवशेष न जलाने के लिए प्रेरित करें और उन्हें पराली के वैज्ञानिक प्रबंधन की जानकारी दें।
उपायुक्त ने कहा कि धान की फसल की कटाई का समय नजदीक है और इस मौसम में किसानों द्वारा धान की पराली व बचे हुए अवशेषों को जलाने से पर्यावरण प्रदूषित होता है। उन्होंने कहा कि ऐसा करके किसान जहां पर्यावरण का नुकसान करते हैं वहीं स्वयं का भी नुकसान करते है क्योंकि पराली जलाने से भूमि की उर्वरा शक्ति कम होती है। उन्होंने कहा कि भूमि में मौजूद मित्र कीट इस आग के कारण मर जाते हैं और इसका प्रभाव भूमि की उपजाउ शक्ति पर पड़ता है।
उन्होंने कहा कि यह पराली जलाने से पर्यावरण में प्रदूषण का स्तर बढ़ता है जिससे मानव अन्य जीवों के स्वास्थ्य पर भी दुष्प्रभाव पड़ता है। विशेषकर अस्थमा व अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को इस धुंए के कारण अधिक दिक्कत पेश आती है। उन्होंने कहा कि किसान धान की पराली को जलाने की बजाए इसका वैज्ञानिक प्रबंधन करें और इसके लिए कृषि विभाग द्वारा 8 तरह के उपकरण 50 प्रतिशत से लेकर 80 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध करवाये जाने हैं। उन्होंने कहा कि जो छोटे किसान यह उपकरण अपने स्तर पर खरीदने की स्थिति में नहीं है उनकी सुविधा के लिए जिला में कस्टम हायरिंग सैंटर स्थापित किये गये है। इन सैंटरों से कोई भी किसान किराये पर उपकरण लेकर पराली का वैज्ञानिक प्रबंधन कर सकता है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/09/paddy-residue.jpg4501000Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-09-13 12:38:242019-09-13 12:38:27सरपंच किसानों को पराली के अवशेष न जलाने के लिए प्रेरित करें और उन्हें पराली के वैज्ञानिक प्रबंधन की जानकारी दें
A case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-IT Park, Chandigarh against one person who was arrested while consuming liquor at public place near Stadium, New Indira Colony, MM, Chandigarh on 07.09.2019. Later he was released on bail.
Dowry
A lady resident of Chandigarh alleged that her husband & others resident of Sector 41, Chandigarh harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 110, U/S 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.
A lady resident of Chandigarh alleged that her husband & others resident of Dhanas, Chandigarh harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 111, U/S 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.
Theft
A girl resident of Sector 21, Chandigarh reported that unknown person ran away after stealing cash Rs. 5000/- from her purse at his residence on night intervening 11/12-09-2019. A case FIR No. 112, U/S 380, 509 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Cheating
Shailendra Vikrant R/o # 194, Saketri Road, Kishangarh, Chandigarh alleged that Vineet Kumar R/o # 145, Village Kishangarh, Chandigarh working as helper in complainant’s CSPL Trading Company has taken cash payments from customers and submitted signed bills as credit sales of customers by putting fake signatures. A case FIR No. 204, U/S 409, 467, 468, 471 IPC has been registered in PS-IT Park, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Accident
A case FIR No. 188, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of Prithvipal Singh R/o # 621, Sector-16/D, Chandigarh who alleged that driver of car No. CH-01BU-8708 namely Ranvir Singh R/o # 1136, Sector-40/B, Chandigarh hit to complainant’s Activa Scooter No. CH-01BK-9051 at Chowk, Sector 36/37/41/42, Chandigarh on 11.09.2019. Complainant got injured admitted in GH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Chandigarh-Police-Coaching-in-Chandigarh.jpg319889Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-09-13 12:26:522019-09-13 12:26:55Police Files, Chandigarh
नेताओं, अधिकारियों यहाँ तक कि नाड्ढा साहेब गुरुद्वारे को जा रही मुख्य सड़क के भी ध्यान से गुम हो चुके जिंदा गाँव का नाम है ‘गुमथला’।
यहाँ पहुंचने के लिए कोई रास्ता नहीं। सरकार के रिकॉर्ड में इस गाँव का कोई रास्ता नहीं है । यहाँ पहुंचने के लिए किसी की निजी पर से हो कर गुज़रना पड़ता है। परन्तु प्रशासनिक और राजनीतिक व्यवस्था के तहत इसे पंचकूला नगर निगम के दायरे में कर दिया गया है वो भी मूलभूत असुविधाओं के साथ ।
गाँव वाले या तो किसी की निजी ज़मीन पर एक पगडंडी नुमा रास्ते से हो कर शहर तक आते हैं या फिर नदी के रास्ते रास्ते आना – जाना पड़ता है। ज़रा सी बेमौसमी बरसात में यह गाँव मुख्य धारा से कई दिनों के लिए कट जाता है फिर बरसात के मौसम की तो क्या कहें। पर साल बरसात के मोसम में 2 बच्चों के डूब जाने की दु:खद खबर भी आई थी।
यूं तो विधायक बहुत कर्मठ हैं, वकील भी हैं और पिछले दिनों मुख्यमंत्री की जनआशीर्वाद यात्रा के लिए समर्थन के लिए या शायद अपने रिपोर्टकार्ड में एक और गांव का नाम जोड़ने के लिए विधायक लतिका शर्मा ज़रूर आईं थीं। समस्याओं का स्वयं संज्ञान लेने की बजाय ग्राम वासियों को मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र लिखने की सलाह देकर चली गईं। मानों उनको इस गाँव से इस गाँव के नागरिकों की समस्याओं से कोई सरोकार ही नहीं। उन्हे विश्वास है की यह थोड़ी सी वोटें उनकी जीत में कोई मायने नहीं रखतीं।
आज demokraticfront ने दौरा किया तो पाया कि मुख्य सड़क से 3 से 4 किलोमीटर दूर बसे इस गाँव में कोई पक्की सड़क नहीं जाती। वहाँ पहुँचने के लिए एक सूखी नदी भी पार करनी पड़ती है जहां से गाँव मुश्किल से 1 या सवा किलोमीटर दूर है। गाँव पहुँचने पर हमें वहाँ टाइलों से बनी सड़क दिखाई पड़ी। एक प्राइमरी स्कूल, आंगनबाड़ी के दो कमरे बस सरकार ने यही दो चीज़ें मुहैया करवा रखीं हैं। बिजली कि तारें तो पड़ी हुई हैं लेकिन बिजली कभी कभार ही आती है। और ट्रांसफार्मर के नाम पर लकड़ी का फट्टा जिस पर तारें खुले में ही जोड़ रक्खीं हैं।
गांव के युवा टेक राम ने बताया करते हुए कहा कि गाँव तो बहुत पुराना है, शायद हरियाणा बनाने से पहले का, कितनी सरकारें आयीं कितने चुनाव भुगत लिए लें गाँव कि दुर्दशा बाद से बदतर होती गयी है। हमारी टीम ने जब गाँव वालों से पूछा तो उन्होने अपने सभी ज़ख़म खोल कर रख दिये। महिलाओं कि तो हालत ओर भी बुरी थी। गाँव में कोई भी चिकित्सीय केंद्र नहीं है, यहाँ तक कि आशा वर्कर भी साल में शायद ही कभी आती हो।
गाँव के शामलाल ने बताया कि कम आबादी और कम बच्चों का हवाला दे कर सरकार ने तकरीबन 6 साल पहले प्राइमरी स्कूल भी बंद कर दिया जो कि अब चुनावों अथवा कभी कभार आने वाले सरकारी लोगों के लिए खोला जाता है। बच्चे पंचकुला के नामचीन विद्यालयों में पढ़ने जाते हैं लेकिन उन विद्यालयों कि भी मजबूरी है कि सड़क कि सुविधा न होने के कारण वह बच्चों को लेने नहीं आ पाते। बच्चों को स्कूल अपने साधनों से ही जाना पड़ता है। ओर बरसातों में तो बच्चों कि तो क्या बड़ों तक कि छुट्टी हो जाती है। पहले भी इस नदी को पार करने के दौरान दो बच्चों कि मौत हो चुकी है।
आज प्रदेश जहाँ लोकतन्त्र के उत्सव की तैयारी में जुटा है वहीं इस गाँव के लिए मौलिक सुविधाओं से भी वंचित है । इसी वर्ष लोक सभा चुनावों में अंबाला सांसदिया क्षेत्र और कालका विधान सभा के गाँव गुमथला में लोगों ने चुनावों का बहिष्कार कर दिया था। परन्तु विडम्बना यह रही कि बहिष्कार के बावजूद प्रशासन और स्थानीय सांसद और विधायक तो दूर किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने इस गाँव की सुध तक नहीं ली।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/09/b649db36-cf29-4706-b4e2-217cf8a5b345.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-09-13 10:42:562019-09-13 10:42:58हरियाणा के नक्शे से गुम होता गाँव ‘गुमथला ‘
13 सितंबर 2019: अचानक फायदा हो सकता है. धन लाभ के योग बन रहे हैं. आपकी मुलाकात कुछ ऐसे लोगों से हो सकती है जो आपको अपनी सोच बदलने के लिए प्रेरित कर सकते हैं. आज आप अपनी भावनाएं और टेंशन अच्छी तरह शेयर कर सकेंगे. रोजमर्रा के कुछ काम पूरे हो सकते हैं.पार्टनर से सहयोग मिलने के योग बन रहे हैं.
13 सितंबर 2019: अपने कामकाज के बारे में गंभीरता से विचार करें. आपको दूसरों की सलाह पर ध्यान देना होगा. नए लोगों से मुलाकात होने से आपको कुछ फायदे हो सकते हैं. शिक्षा, बिजनेस, नौकरी या महत्वपूर्ण कागजात से जुड़ी यात्रा हो सकती है. यात्रा के दौरान ही कई नई बातें आपकोपता चल सकती है. विवाह संबंधी चर्चा हो सकता है. किसी सकारात्मक व्यक्ति से आपकी लंबी बात होगी.
13 सितंबर 2019: संतान से मदद मिलने के योग हैं. बिजनेस में किस्मत के सहयोग से ज्यादातर काम भी पूरे हो सकते हैं. पैसों या रोजगार के संबंध में कोई खुशखबरी मिलने के भी योग बन रहे हैं. आसपास के कुछ लोगों के साथ आपका व्यवहार और बातचीत बहुत हद तक सफल हो सकती है.आप सकारात्मक रहेंगे. आज आप जो भी कोशिश करेंगे, लोगों से उसका समर्थन भी आपको मिल सकता है. आपके सोचे हुए ज्यादातर काम भी पूरे हो सकते हैं.
13 सितंबर 2019: आज आपका जोश भी चरम पर हो सकता है. नए लोग आपसे जुड़ सकते हैं. रिश्तों से जुड़े कई पहलू आपके लिए खास हो सकते हैं. किसी रिश्ते को मजबूत करने या टूटते रिश्ते को बचाने के लिए कोई सलाह लेनी हो, तो आपके लिए समय बहुत अच्छा हो सकता है. आजआप ऐसे कई काम निपटा सकते हैं, जिनकी अनदेखी आप काफी समय से करते आ रहे हैं. अचानक सामने आने वाले कामों के लिए खुद को पहले से तैयार कर लें.
13 सितंबर 2019: आपका रवैया काफी सहानुभूतिपूर्ण और लचीला हो सकता है. ज्यादातर मामलों को आप पूरी गहराई में जाकर ही समझ सकेंगे. माता-पिता के साथ संबंधों में सुधार होने के योग बन रहे हैं. किसी दोस्त को आपकी सलाह से बड़ा फायदा हो सकता है. आपकी मदद से साथ वाले लोगों की कोई समस्या खत्म हो जाएगी. आप कोई ऐसा फैसला भी कर सकते हैं, जिसका असर दूसरों पर पड़ता हो. दोस्त आपसे संपर्क करते रहेंगे. आपका दाम्पत्य जीवन भी अच्छा रहेगा.
13 सितंबर 2019: आपके जीवन में कई बदलाव हो सकते हैं. आज नए लोगों से दोस्ती होने और संपर्क बनाने का योग है. आपका व्यक्तित्व और क्षमताएं आज विकसित हो सकती हैं. आप अपनी अलग पहचान बनाने में समर्थ रहेंगे. प्रेमी के साथ संबंधों में सुधार होने के योग बन रहे हैं. भागीदारी में आपके फैसले फायदेमंद हो सकते हैं. सेहत का पूरा ध्यान रखें. स्टूडेंट्स के लिए दिन अच्छा रहेगा.
13 सितंबर 2019: सुखद और आनंददायक दिन रहेगा. आप खुद में कुछ बदलाव भी करने की कोशिश करेंगे. कोई योजना भी आपके मन में है, तो आपके लिए दिन खास हो सकता है. करियर के लिहाज से दिन यादगार है. जो भी प्रस्ताव है, उस पर बातचीत में आप पूरी तरह सफल हो सकते हैं. पैसे कमाने के कुछ नए अवसर आज आपको मिल सकते हैं. ऑफिस में अपने व्यवहार में विनम्रता रखें. कोई रिश्तेदार आपसे मिलने आ सकता है. परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा.
13 सितंबर 2019: किसी बात को लेकर मन में उत्सुकता रहेगी. अच्छा बोलकर आपकी कोशिशें पूरी हो सकती हैं. आपको कोई महत्वपूर्ण बातचीत करनी हो या इंटरव्यू आदि हो, तो सफलता मिल सकती है. आज आप निस्वार्थ ढंग से कई काम कर सकते हैं. आप सकारात्मक भी रहेंगे. आपकेलिए दिन सामान्य रहेगा. परिवार में कोई नया सदस्य भी आ सकता है. खुद पर भरोसा रखें तो आपकी सेहत अच्छी हो सकती है.
13 सितंबर 2019: आज दिमागी और शारीरिक तौर पर व्यस्त रहेंगे. अपने काम से पीछे न हटें. पैसे कमाने के कुछ नए और अच्छे मौके भी मिल सकते हैं. अपने आत्मविश्वास के दम पर आप दूसरों से अलग पहचान बनाने में सफल हो सकते हैं. आपकी इनकम बढ़ेगी. संतान की उन्नति से खुशीहो सकती है. आज आप बिजनेस में नई योजनाएं बना सकते हैं. जो आगे जाकर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं.
13 सितंबर 2019: आज आप थोड़े व्यावहारिक रहेंगे. इससे आपको फायदा होगा. सामाजिक तौर पर आप बहुत सक्रिय भी रहेंगे. भावनात्मक दृष्टि से आप उत्साहित रहेंगे. आपको खुद पर भी पूरा भरोसा है और दूसरों पर भी रहेगा. नए विचार भी आपके दिमाग में आएंगे. कोई नया प्रेम संबंध भीशुरू होने की संभावना है. बहुत से लोगों के चहेते बन सकते हैं. स्टूडेंट्स के लिए भी समय अच्छा कहा जा सकता है.
13 सितंबर 2019: किस्मत का साथ मिल सकता है. आज के हालात और आपसे मिलने वाले लोग आपको कुछ नया करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं. इस समय की गई कोशिशों की सफल होने की उम्मीद भी ज्यादा हो सकती है. आज हो सकता है कि आपको वर्तमान नौकरी में ही एक्स्ट्रा जिम्मेदारी या काम मिल जाए. आपकी इनकम बढ़ने के भी चांस ज्यादा है. आपका मन काम में लगेगा. ससुराल पक्ष से कोई उपहार मिलने के योग बन रहे हैं.
13 सितंबर 2019: लेन-देन और बचत के मामलों में आज आपको सीरियस रहना होगा. आपके लिए दिन अच्छा है. भविष्य की योजनाओं पर ध्यान दें. जीवनसाथी के साथ मतभेद खत्म करने की कोशिश हो सकती है, इसमें आपको सफलता मिल सकती है. जीवनसाथी की भावना समझने की कोशिश करें. संतान संबंधित कोई अच्छी खबर आपको मिल सकती है. माता-पिता की मदद मिलती रहेगी.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/rashifal.jpg476715Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-09-13 02:47:312019-09-13 02:48:13आज का राशिफल
तिथिः चतुर्दशी (की वृद्धि है जो शुक्रवार को प्रातः 07.36 तक है)
वारः शुक्रवार,
नक्षत्रः शतभिषा सांय 07.59 तक है,
योगः धृति रात्रि 08.30 तक,
करणः वणिज,
सूर्य राशिः सिंह,
चंद्र राशिः कुम्भ,
राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक,
सूर्योदयः 06.08,
सूर्यास्तः 06.25 बजे।
नोटः आज श्रीसत्यनारायण व्रत व पूर्णिमा का श्राद्ध है।
विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Hindu-Panchang-1.jpg388997Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-09-13 02:30:242019-09-13 02:31:08आज का पंचांग
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.