20.200kg ganja recovered 1 held

The Local Police has achieved a major success by arresting one Shiv Parsad S/o Ram Kumar R/o Vill-Mansukh Baikunthpur, Distt-Koriya Chattisgarh by the team of Police Station-36 Chandigarh. On 10.9.19 SI Rajesh Kumar along with police party was performing Patrolling duty duty at ISBT, Sec-43, Chd.

When they were checking the vehicles at Back Side parking near entry gate  ISBT 43 Chd, they saw that one pedestrian was coming outside from the ISBT- 43, Chd and carrying a plastic bag on his right shoulder. On seeing the police party ahead he immediately turned back and starting moving towards the opposite side. On the basis of suspicion, he was nabbed by police party he disclosed his name Shiv Parsad S/o Ram Kumar R/o Vill-Mansukh Baikunthpur, Distt-Koriya Chattisgarh age 40 yrs. While checking the plastic bag 20KG, 200GM Ganja was recovered from his plastic carry bag.

In this regard Case FIR no. 185 dt. 9.9.19 u/s 20 NDPS Act has been registered in PS-36, Chd  and accused arrested. 

E-auction of vehicle registration numbers of new series “CH01-BY”

E-auction of vehicle registration numbers of new series “CH01-BY” along with e-auction of left over fancy/special registration numbers of previous series “CH01-BX”, “CH01-BW”, “CH01-BV”, “CH01-BU”, “CH01-BT” & “CH01-BS”

Chandigarh, 10th September 2019:It is for the information to the general public/residents of Chandigarh that the registration for participating in e-auction of vehicle registration numbers of new series “CH01-BY” along with e-auction of left over fancy/special registration numbers of previous series “CH01-BX”, “CH01-BW”, “CH01-BV”, “CH01-BU”, “CH01-BT” & “CH01-BS”(list enclosed) will be started from 12.09.2019 (10:00 AM) and will continue till 18.09.2019 (05:00 PM). The e-auction/bidding will be started from 19.09.2019 (10:00 AM) to 21.09.2019 (05:00PM).

The owner of the vehicle can register himself/herself on the National Transport website: https://vahan.parivahan.gov.in/fancy and the link of the same is available on the Chandigarh Administration, Transport Department website: www.chdtransport.gov.in and obtain the Unique Acknowledgement Number (UAN). The owner of the vehicle who has purchased the vehicle at Chandigarh address only will be allowed to participate in e-auction. Sale Letter i.e. Form No. 21, UID i.e. Aadhaar Card and address proof of Chandigarh are mandatory to participate in the e-auction. After getting himself/herself registered on the above cited National Transport website or/through Chandigarh Administration, Transport Department website, the owner of the vehicle will deposit the fee for registration for participating in e-auction and reserve amount of the special/choice registration numbers in the O/o Registering & Licensing Authority, Near Municipal Corporation Building Sector-17, U.T., Chandigarh by way of DD in favour of “Registering & Licensing Authority, U.T., Chandigarh” payable at Chandigarh.

The detail of fee for registration for participating in e-auction, the list of reserve price for each special number, the detail of left over registration number of series “CH01-BX”, “CH01-BW”, “CH01-BV”, “CH01-BU”, “CH01-BT” & “CH01-BS” procedure of online auction and terms & Conditions for e-auction is available on Chandigarh Administration, Transport Department website: www.chdtransport.gov.in . For any further information and query please contact at 0172-2700341 or Inquiry Counter located at O/o Registering & Licensing Authority, Chandigarh (U.T.).

Admission to Class XI in Govt. Senior Secondary Schools of UT, Chandigarh

Chandigarh, 10th September 2019: 

Education Department, Chandigarh Administration is going to start Humanities Stream only in Evening Shift in two schools i.e. GMSSS-19 and GMSSS-23, Chandigarh.  The students who didn’t get admission in any of the previous four counselling’s (Boys below 45% and Girls below 40% in Humanities only) are hereby informed to fill in the registration form (available on the website of Education Department, Chandigarh Administration i.e. www.chdeducation.gov.in) and submit the same in either GMSSS-19 or GMSSS-23, Chandigarh on 11 September (Wednesday) and 12 September (Thursday) 2019. It is also to be noted that any migration or change in stream is NOT allowed in this counselling.

The students are required to attach photocopy of their detail marks certificate along with the registration from. 

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 10.09.2019

Two arrested for consuming liquor at public place

          Two different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC have been registered in PS-17 Chandigarh against two persons who were arrested while consuming liquor at public place on 09.09.2019. Later they were released on bail.

One person arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Shiv Parsad R/o Village-Mansukh Baikunthpur Distt-Koriya, Chattisgarh near gate scooter parking, ISBT, Sector43, Chandigarh and recovered 20.20 Kg Ganja from his possession on 09.09.019. A case FIR No. 185, U/S 20 NDPS Act has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Two arrested for possessing illegal liquor

Chandigarh Police arrested Tinku R/o # 6616, Sector-56, Chandigarh while he was illegally possessing 35 quarters of country liquor near sports complex, Sector 56, Chandigarh on 09.09.2019. A case FIR No. 303, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Manoj R/o # 857, DMC, Chandigarh while he was illegally possessing 48 quarters of country liquor near ground opposite Govt. Model School, Sector 38(W), Chandigarh on 09.09.2019. A case FIR No. 145, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

MV Theft       

Dr. Santunu Sukhla R/o # 295, Block-O, near New Doctor’s Hostel, PGI, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Pulsar M/Cycle No. MH-31DY-6306 from Parking Sukhna Lake, Chandigarh on 08-09-2019. A case FIR No. 246, U/S 379 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Abishek Rana R/o Village-Chalama, Distt- Chamba (HP) Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Swift car No. HP-57-4339 parked near H.No. 3251, Sec-40, Chandigarh on the night intervening 07/08-09-2019. A case FIR No. 302, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Assault/quarrel

A case FIR No. 214, U/S 324, 506, 34 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh on the complaint of Bhura R/o Jhuggi No. 56, Bardana Colony, Sec-26, Chandigarh who alleged that Arif and his friends beaten/threatened complainant near Wine Shop, SCO No. 297, Grain Market, Sector 26, Chandigarh on 07.09.2019. Complainant got injured and was admitted in GH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Burglary

Kulwinder Singh R/o # 184/A, Sector-30/A, Chandigarh reported that unknown person stolen away two gold rings, one gold chain, one gold set  and cash Rs. 35,000/- to 40,000/- from his house on 07.09.2019. A case FIR No. 244, U/S 380, 454 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Pandit Ganpati Nautiyal R/o # 211, Ph-1, Mohali (PB) reported that unknown person stolen away silver statue weight approx. 6.5 Kg and cash about Rs. 1 lakh from cash box of Shiv Mandir, Sector 39/D, Chandigarh on night intervening 08/09.09.2019. A case FIR No. 301, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 140, U/S 279, 427 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh on the complaint of Ankita Malhotra R/o # 2010, Sec-15, Panchkula (HR) who alleged that driver of truck No. CH-04J-8551 namely Panna Lal R/o # 62/13 Village-Daria, Chandigarh hit to complainant’s Alto car No. HR-03X-0747 at light point, near Fun Republic, Manimajra, Chandigarh on 09.09.2019. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 235, U/S 279, 304A, 337 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh on the statement of Tushar Bansal R/o # 88 Sec-33A, Chandigarh who alleged that driver of car No. CH01AW3502 hit to complainant’s friend Deepanshu riding Activa Scooter No. PB31R2630 near Airport light point, towards Hallo Majra light point, Chandigarh on 09.09.2019. Deepanshu was lifted to GMCH-32, Chandigarh where doctors declared him brought dead. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 226, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of Rani Sharma R/o # 2326/2 Sec-45/C, Chandigarh who alleged that driver of Alto car No. CH-01AA-9751 namely Kewal Krishan had hit to complainant (pedestrian) at opposite of Makhan Cloth House, Sector 45, Chandigarh on 04.09.2019. She got injured and was admitted in GMCH-32, Chandigarh for treatment. Investigation of the case is in progress.

Missing/Abducted

A person resident of Sector 45/B, Chandigarh reported that his daughter age about 17 years has been missing from her residence since 07-09-2019. A case FIR No. 227, U/S 363 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

पित्रपक्ष 2019

नई दिल्लीः भाद्रपद पूर्णिमा से आश्विन कृष्णपक्ष अमावस्या तक के सोलह दिनों को पितृपक्ष कहते हैं. इस दौरान जिस तिथि में पूर्वजों या परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु होती है, उसी तिथि को पितृपक्ष में उनका श्राद्ध किया जाता है. शास्त्रों के अनुसार पितृपक्ष में अपने पितरों का जो भी व्यक्ति अपनी शक्ति सामर्थ्य के अनुरूप शास्त्र विधि से श्रद्धापूर्वक श्राद्ध करता है, उसे सभी दोषों से मुक्ति मिलती है और घर-परिवार, व्यवसाय और आजीविका में हमेशा उन्नति होती है. पितृ दोष के अनेक कारण होते हैं, जिसमें परिवार में किसी की अकाल मृत्यु होने से, मरने के बाद माता-पिता का उचित ढंग से क्रियाकर्म और श्राद्ध नहीं करने से और उनका वार्षिक श्राद्ध न करने से पितरों को दोष लगता है.

अगर परिवार के किसी सदस्य की अकाल मृत्यु हुई हो तो पितृ दोष के निवारण के लिए शास्त्रीय विधि के अनुसार उसकी आत्म शांति के लिए किसी पवित्र तीर्थ स्थान पर श्राद्ध करवाना चाहिए. प्रतिवर्ष पितृपक्ष में अपने पूर्वजों का श्राद्ध, तर्पण जरूर करना चाहिए. भाद्रपद पूर्णिमा श्राद्ध से श्राद्ध पक्ष शुरू होता है, प्रथम दिन के श्राद्ध को प्रतिपदा श्राद्ध कहा जाता है. प्रतिपदा श्राद्ध में जिस भी व्यक्ति की मृत्यु प्रतिपदा तिथि (शुक्ल पक्ष या कृष्ण पक्ष) के दिन होती हैं उनका श्राद्ध इसी दिन किया जाता है.

तर्पण के लिए सामग्री
श्राद्ध में तर्पण करने के लिए तिल, जल, चावल, कुशा, गंगाजल आदि का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. वहीं केला, सफेद पुष्प, उड़द, गाय के दूध,  घी, खीर, स्वांक के चावल, जौ, मूंग, गन्ना से किए गए श्राद्ध से पितर प्रसन्न होते हैं. श्राद्ध के दौरान तुलसी, आम और पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं और सूर्यदेवता को सूर्योदय के समय अर्ध्य देना न भूलें.

पाकिस्तान के पूर्व विधायक ने भारत से मांगी ‘राजनैतिक शरण’

एक तथ्य जो अंतरराष्ट्रीय प्लेटफार्मों पर बार-बार उजागर होता है कि पाकिस्तान बार-बार अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और गारंटी देने में विफल रहा है।पाकिस्तान से भागे भारत से राजनैतिक शरण मांगने वाले कुमार ने प्रधान मंत्री मोदी से अपील कि है कि वह पाकिस्तान के हिन्दू एवं सिक्ख समुदाय के लोगों को भारत में पुनर्वासित होने का मोका दें।

नयी दिल्ली:

पाकिस्तान के एक पूर्व विधायक ने अल्पसंख्यकों पर अत्याचार का हवाला देते हुए भारत में राजनीतिक शरण मांगी है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के सदस्य – बलदेव कुमार, देश के वर्तमान प्रधान मंत्री इमरान खान द्वारा स्थापित, एक हत्या के मामले में दोषी ठहराया गया था, लेकिन बाद में बरी हो गया।

कुमार अपने परिवार के साथ पाकिस्तान से भाग गए और भारत पहुंच गए। वह अब नई दिल्ली से राजनीतिक शरण मांग रहे हैं।

खैबर पख्तूनख्वा विधानसभा में बारिकोट (आरक्षित) सीट से प्रांतीय विधानसभा के एक पूर्व सदस्य, 43 वर्षीय का कहना है कि उन पर मुख्यमंत्री के तत्कालीन विशेष सलाहकार सोरन सिंह की हत्या का झूठा आरोप लगाया गया था। सबूतों की कमी के कारण 2018 में उन्हें अंततः बरी कर दिया गया।

“अल्पसंख्यकों पर पाकिस्तान में मुकदमा चल रहा है। हिंदू और सिख नेताओं की हत्याओं को अंजाम दिया जा रहा है, “कुमार ने पत्रकारों को बताया, यह कहते हुए कि वह पाकिस्तान नहीं लौटना चाहते हैं।

पाकिस्तान में सिख लड़की का कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया था, और इस्लाम में धर्म परिवर्तन करने और लाहौर के ननकाना साहिब इलाके में एक मुस्लिम व्यक्ति से शादी करने के बाद विकास आया है। दुनिया भर में इस घटना को लेकर भारी हंगामा हुआ। लड़की को उसके परिवार के साथ एकजुट होना बाकी है।

पाकिस्तान बार-बार देश में रहने वाले अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और गारंटी देने में विफल रहा है, एक तथ्य जो अंतरराष्ट्रीय प्लेटफार्मों पर बार-बार उजागर होता है। अल्पसंख्यक महिलाओं और लड़कियों को अक्सर जबरन इस्लाम में परिवर्तित किया जाता है जबकि पुरुषों को नियमित रूप से मार दिया जाता है।

अगस्त में, एक पाकिस्तानी एनजीओ ने आरोप लगाया कि लोगों पर उनके धार्मिक जुड़ाव के आधार पर मुकदमा भी चलाया जाता है और अल्पसंख्यकों के प्रति उसके व्यवहार में पूर्वाग्रह होता है।

अमेरिका के न्यूयॉर्क में सुरक्षा अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर संयुक्त राष्ट्र की बैठक में बोलते हुए, ह्यूमन राइट्स फ़ोकस पाकिस्तान के राष्ट्रपति नावेद वाल्टर ने कहा था, “आज, बड़ी संख्या में लोग अपने स्वयं के समाजों में हाशिए पर हैं। अन्य क्षेत्रों में भी पक्षपाती रहते हैं। वाल्क ने कहा कि पाक में जैसे धार्मिक संबद्धता के आधार पर अल्पसंख्यक हैं, वैसे ही अहमदी की भी स्थिति है, सार्वजनिक क्षेत्र में धर्म की भूमिका में प्रतिबंधित धार्मिक अभिव्यक्ति के बहाने राष्ट्रीय सुरक्षा का उपयोग करने वाले देशों में से कोई नहीं।

आज का राशिफल

Aries

10 सितंबर 2019: नौकरी वालों को अधिकारियों से सहयोग मिलेगा‌. आज बहुत सारा काम करना पड़ सकता है, लेकिन कामकाज से घबराएं नहीं‌. पार्टनर से प्यार और सुख मिलने के योग बनेंगे‌. धन लाभ के योग हैं‌. उलझे हुए मामलों को सुलझाना आपके लिए आसान हो सकता है‌. निवेश के भी योग बन रहे हैं‌. नए मकान खरीदने का मन बनेगा‌. धार्मिक यात्राएं हो सकती हैं‌. कोई अच्छा मौका आपको मिल सकता है‌. सेहत में थोड़ा सुधार हो सकता है‌.

Taurus

10 सितंबर 2019:  बिजनेस ठीक चलेगा‌. पुराना पैसा वापस मिल सकता है‌. जमीन-जायदाद के मामलों में फायदा होने के योग हैं‌. पुराना पैसा भी कहीं अटका हुआ होगा तो वो भी आज मिलने की संभावना है‌. कर्जे से निपटने के लिए सहयोग और रास्ता भी मिलेगा‌. पैसों से जुड़े कुछ मामलों पर विचार करना होगा‌. पिता से पूरी मदद मिल सकती है‌. कार्य स्थल पर आपको साथियों से सहयोग मिल सकता है‌.

Gemini

10 सितंबर 2019: दोहरे विचारों को लेकर काम में मन नहीं लगेगा‌. खास मामलों में फैसले करना कठिन होगा‌. कामकाज में मन कम लगेगा‌. कोई न कोई चिंता भी रहेगी‌. विवाद में पड़ने से बचें‌. कामकाज में एकाग्रता न होने से परेशान रहेंगे‌.   दुश्मन आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे‌. नौकरी में बदलाव के योग बन रहे हैं‌. खर्चा भी ज्यादा हो सकता है‌. फालतू खर्चे बढ़ सकते हैं‌. पेट के रोग और मानसिक तनाव भी रहेंगे‌.

Cancer

10 सितंबर 2019: किस्मत और समय आपके फेवर में हो सकते हैं‌. आज किसी काम में उलटफेर होने के कारण आपको फायदा भी हो सकता है‌. पुराना काम निपटाने और नया काम शुरू करने लिए अच्छा दिन है‌. आपके जरूरी काम भी पूरे हो जाएंगे‌. जोखिम भरे कामों में सफलता मिलने के योग हैं‌. ज्यादातर समय दोस्तों के साथ बिता सकते हैं‌. दोस्तों के बहुत से काम आपकी मदद से ही होंगे‌.

Leo

10 सितंबर 2019: कार्यक्षेत्र और बिजनेस में दुश्मनों पर जीत मिल सकती है‌. नया काम भी मिल सकता है‌. आपको कार्यक्षेत्र में सहयोग और सफलता मिल सकती है‌. धन लाभ हो सकता है‌. आज आप दुश्मनों पर भारी रहेंगे‌. नौकरी में प्रगति होगी‌. आपको किए गए कामों से धन लाभ होगा‌. संतान से सुख और आर्थिक सहयोग भी मिल सकता है‌. पुराने दोस्तों से मुलाकात हो सकती है‌. आज पैसों और परिवार को लेकर आपकी सोच सही रहेगी‌.

Virgo

10 सितंबर 2019: कार्यक्षेत्र में पदोन्नति के योग बन रहे हैं‌. बिजनेस में धन लाभ के योग बन रहे हैं‌. आज प्रेमी और जीवनसाथी ही आपकी बड़ी ताकत होगा‌. नौकरी में पदोन्नति के मौके मिल सकते हैं‌. कामकाज बढ़ सकता है‌. आपको किस्मत से धन लाभ हो सकता है‌. प्रेम में भी सफलता मिलने से पुरानी हताशा दूर हो सकती है‌. महत्वपूर्ण लोगों से संपर्क बढ़ेगा‌. आपको नए मौके मिल सकते हैं और आने वाले समय में आप प्रगति करने में सफल हो सकते हैं‌.

Libra

10 सितंबर 2019: आपको सेहत से जुड़ी सावधानियां रखनी चाहिए और कामकाज में भी पूरी तरह सावधान रहना चाहिए‌. पार्टनर आपके प्रति उग्र हो सकता है‌. वाणी पर संयम रखें तो आपके लिए अच्छा होगा‌. खुद को नियंत्रण में रखें‌. कार्यक्षेत्र में कोई नया डिसीजन न लें‌. दिनभर की दौड़-भाग से बदन और सिर दर्द हो सकता है‌. थकान भी हो सकती है‌. आराम करें‌. समय आपके अनुकूल कम ही होगा‌.

Scorpio

10 सितंबर 2019: रुका हुआ पैसा वापस आ सकता है‌. अधिकारी आज खुश रहेंगे‌. कोई नई जिम्मेदारी भी मिल सकती है‌. सीनियर्स से सपोर्ट मिलेगा‌. नई जिम्मेदारी भी आपको मिल सकती है‌. लव लाइफ भी अच्छी होगी‌. आपको पैसों की स्थिति में सुधार करने के कुछ अच्छे अवसर मिलसकते हैं‌. रोजमर्रा के कामकाज से धन लाभ हो सकता है‌. पार्टनर को आपसे फायदा हो सकता है‌. किसी पसंदीदा व्यक्ति से भी संपर्क हो सकता है‌. अपनी सेहत पर ध्यान दें खान-पान में सावधानी रखें‌.

Sagittarius

10 सितंबर 2019: निचले वर्ग के लोगों से मदद और फायदा मिल सकता है‌. बिजनेस में नई योजनाएं सामने आ सकती हैं‌. आज आपको एक नई शुरुआत का मौका आपको मिल सकता है‌. जूनियर और सीनियर सब आपकी मदद करेंगे‌. नौकरी बदलने की कोशिश कर रहे हैं, तो आप सफल होसकते हैं‌. पुराने समय में आपने किसी की जो मदद की होगी, वह अचानक आपके काम आ सकती है‌. आज आप प्रेम की तलाश में भावुक हो सकते हैं‌. पार्टनर को खुश करने के लिए खर्चा भी करेंगे‌.

Capricorn

10 सितंबर 2019: बिजनेस के लिए छोटी और फायदेमंद यात्रा होने के योग हैं‌. नई जिम्मेदारी भी आज मिल सकती है‌. नौकरी में तरक्की हो सकती है‌. कुछ नए अवसर भी आपको मिल सकते हैं‌. अचानक धन लाभ हो सकता है‌. बिजनेस के लिए छोटी और फायदेमंद यात्रा हो सकती है‌. आपके कामों की तारीफ हो सकती है‌. नई जिम्मेदारी मिल सकती है‌. नौकरी में तरक्की के योग हैं‌. जीवनसाथी और पार्टनर के साथ आज ज्यादा समय बिता सकेंगे‌. कहीं घूमने भी जा सकते हैं‌. सेहत के मामले में भी दिन अच्छा है‌.

Aquarius

10 सितंबर 2019: नौकरी में प्रदर्शन बेहतर रहेगा‌. बिजनेस में फायदा होने के योग बन रहे हैं‌. सीनियर से आपको मदद मिल सकती है‌. इंटरव्यू अच्छा रहेगा‌. पुराने दोस्त किसी जॉब के लिए आपकी मदद भी कर सकते हैं‌. मन प्रसन्न हो सकता है‌. नौकरी में प्रदर्शन पहले से बेहतर हो सकता है‌. पैसों के काम से छोटी यात्रा हो सकती है‌. कोई छोटी अच्छी खबर मिल सकती है‌. मनोरंजन में समय बीतेगा‌. सेहत को लेकर सावधान रहें‌.

Pisces

10 सितंबर 2019: आपके कामकाज में या उनको करने के तरीकों में थोड़ा बदलाव आ सकता है‌. नौकरी और बिजनेस में मन कम लगेगा‌. काम कम होगा और कन्फ्यूजन बढ़ सकता है‌. लवर से बहस हो सकती है‌. आपकी जिम्मेदारियों को लेकर कोई सवाल भी उठा सकता है‌. बहस हो सकती है‌.कुछ लोग आपकी मेहनत का क्रेडिट खुद लेने की कोशिश करेंगे‌. अपनी स्थिति सबके सामने स्पष्ट करने से बचें तो आपके लिए अच्छा रहेगा‌.

84 दंगों की फ़ाइल खुलने से बढ़ेंगी कमलनाथ की मुश्किलें

एसआईटी के द्वारा जिन केसों को खोला गया है, उनमें पहले नंबर पर वसंत विहार थाने का केस नंबर 321/84, सन लाइट कालोनी पुलिस थाना में केस नंबर 372/84, कल्याणपुरी थाने में केस नंबर 424/84, संसद मार्ग पुलिस थाने में केस नंबर 601/84, कनॉट प्लेस थाने में केस नंबर 1056/84, पटेल नगर पुलिस स्टेशन में 556/84, शाहदरा पुलिस थाने में केस नंबर 607/84 को खोला जा रहा है।

नई दिल्ली: कांग्रेस के बड़े नेताओं की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. कांग्रेस सरकार में गृह और वित्त जैसा बड़ा मंत्रालय संभाल चुके पी चिदंबरम और कर्नाटक के कद्दावर डी शिवकुमार जैसे नेता जहां जेल में हैं, वहीं सोनिया गांधी और राहुल गांधी जमानत पर हैं. अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और कांग्रेस का बड़ा चेहरा माने जाने वाले कमलनाथ की मुश्किलें बढ़ने वाली है. गृह मंत्रालय उनके खिलाफ 1984 सिख विरोधी दंगों  के मामले की फाइल दोबारा खोलने जा रहा है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ के खिलाफ 1984 के सिख विरोधी दंगों के मामलों को फिर से खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. शिरोमणि अकाली दल के दिल्ली से विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने सोमवार को पत्रकारों के सामने इस बात का खुलासा किया है.

मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक ट्वीट में कहा, ‘अकाली दल के लिए एक बड़ी जीत. 1984 में सिखों के नरसंहार में कमलनाथ के कथित तौर पर शामिल होने के मामलों को SIT दोबारा खोलने जा रही है. पिछले साल मैंने गृह मंत्रालय से अनुरोध किया था, जिसके बाद मंत्रालय ने कमलनाथ के खिलाफ ताजा सबूतों पर विचार करते हुए केस नंबर 601/84 को दोबारा खोलने का नोटिफिकेशन जारी किया है.’

अकाली विधायक और दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमिटी के प्रमुख सिरसा ने कहा कि SIT कमलनाथ के खिलाफ लगे आरोपों की जांच कर रही है. उन्होंने 1984 में दिल्ली स्थित रकाबगंज गुरुद्वारे में हुई हिंसा का खास जिक्र किया है.

एक अन्य ट्वीट में सिरसा ने लिखा है, ‘केस को दोबारा खोलने के लिए मैं SIT को शुक्रिया कहता हूं. जिन चश्मदीदों ने कमलनाथ को सिखों की हत्या करते देखा था, उन लोगों से मेरा अनुरोध है कि वे आगे आएं और गवाह बनें. डरने की कोई जरूरत नहीं है.’

मनजिंदर सिंह सिरसा ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा है कि दो गवाह हैं, जो कमलनाथ के खिलाफ गवाही देने के लिए तैयार हैं. इस संबंध में एसआईटी को बता दिया गया है. हालांकि उन्होंने दोनों गवाहों की सुरक्षा की भी मांग की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के खिलाफ गवाही देने वालों को सुरक्षा की सख्त जरूरत है.

सज्जन कुमार काट रहे हैं उम्रकैद की सजा
यहां आपको बता दें कि 1984 सिख दंगा मामले में कांग्रेस के टिकट पर तीन बार सांसद रह चुके सज्जन कुमार को उम्रकैद की सजा हो चुकी है. सज्जन कुमार इस वक्त सजा काट रहे हैं. मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि कमलनाथ का हश्र भी सज्जन कुमार जैसा होने वाला है. सिरसा ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि कमलनाथ इकलौते ऐसे सीएम बनेंगे जो पद पर रहते हुए 1984 दंगों में गिरफ्तार होंगे.’ मालूम हो कि 2018 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद जब कमलनाथ मुख्यमंत्री बने थे, तब भी उनके खिलाफ 1984 सिख विरोधी दंगों के आरोपों का मामला उठा था.

आज का पंचांग

पंचांग 10 सितंबर 2019   

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः भाद्रपद़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः द्वादशी रात्रि 02.43 तक, 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः उत्तराषाढ़ा प्रातः 11.09 तक है, 

योगः शोभन सांय 05.45 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः सिंह, 

चंद्र राशिः मकर, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.07, 

सूर्यास्तः 06.28 बजे।

नोटः आज श्रीवामन जयन्ती है।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।