राज ठाकरे को IL&FS मामले में ईडी मुख्यालय में पेश होने को कहा

सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे को गुरुवार को ईडी मुख्यालय में पेश होने को कहा गया है.  सूत्रों के मुताबिक एक मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच के दौरान ईडी को पता चला कि कोहिनूर बिल्डिंग का इस्तेमाल पैसों को डाइवर्ट करने के लिए हुआ था. कोहिनूर बिल्डिंग में निवेश और शेयर होल्डिंग राजठाकरे और राजन शिरोडकर ने 421 करोड़ में डील की थी. इस डील के बारे में ईडी को IL&FS स्कैम की जांच के दौरान पता चला था.

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे को गुरुवार को ईडी मुख्यालय में पेश होने को कहा गया है. राज ठाकरे से ईडी कल सुबह 10.30 बजे पूछताछ करेगी. बताया जा रहा है कि कल सिर्फ राज ठाकरे से ही प्रवर्तन निदेशालय पूछताछ करेगी. पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मनोहर जोशी के बेटे उन्मेश जोशी को कल ईडी पूछताछ के लिए नहीं बुलाएगी. सूत्रों के मुताबिक ईडी ने राज ठाकरे को कोहिनूर बिल्डिंग मामले में पूछताछ के लिए 22 अगस्त को बुलाया है. 

सूत्रों के मुताबिक एक मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच के दौरान ईडी को पता चला कि कोहिनूर बिल्डिंग का इस्तेमाल पैसों को डाइवर्ट करने के लिए हुआ था. कोहिनूर बिल्डिंग में निवेश और शेयर होल्डिंग राजठाकरे और राजन शिरोडकर ने 421 करोड़ में डील की थी. इस डील के बारे में ईडी को IL&FS स्कैम की जांच के दौरान पता चला था.

ईडी अब राजठाकरे और उन्मेष जोशी से पूछताछ करके ये पता लगाने की कोशिश करेगी कि कोहिनूर बिल्डिंग और IL&FS स्कैम के बीच क्या संबंध है और आखिरकार किस तरीके और रुट से करोड़ों रुपयों को डाइवर्ट किया गया है. शिवसेना नेता मनोहर जोशी के बेटे उन्मेष जोशी और अन्य दो सहयोगियों ने मिलकर एक कंसोर्टियम गठित किया था.

इसमें il&fs ग्रुप ने भी 225 करोड़ रुपए का निवेश किया था. इसके बाद साल 2008 में इसने भारी नुकसान उठाते हुए कंपनी ने अपने शेयर को महज ₹90 करोड़ में सरेंडर कर दिया. अपना शेयर सरेंडर करने के बाद भी il&fs ने कोहिनूर स्क्वॉयर टॉवरों का निर्माण करने वाली कोहिनूर सिटीएनएल को एडवांस लोन दिया जिसे कथित तौर पर कोहिनूर सिटीएनएल चुका नहीं पाया.

इसके बाद साल 2011 में कोहिनूर सिटीएनएल कंपनी ने अपने कुछ संपत्तियां बेचकर ₹500 करोड़ का लोन चुकाने के एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किया. इस समझौते के बाद il&fs ने कोहिनूर सिटीएनएल को 135 करोड़ रुपए का और लोन दिए जाने का आईडी ने जांच में पाया है. इस मामले में ईडी कोहिनूर सीटीएनएल के एक बड़े अधिकारी का बयान रिकॉर्ड कर चुकी है. 

चिदम्बरम का परिवार कई मामलों में आरोपित है

एक तरफ जहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है, वहीं दूसरी तरफ मुंबई में एक पोंजी स्कैम के पीड़ितों ने भी उनके और उनके परिवार के खिलाफ सनसनीखेज और गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके अलावा मद्रास उच्च न्यायालय ने चिदंबरम, नलिनी, कार्ति, कार्ति की पत्नी श्रीनिधि कार्ति चिदंबरम पर काला धन (अज्ञात विदेशी आय एवं परिसंपत्ति) तथा कर अधिनियम, 2015 के अधिरोपण के तहत मुकदमा चलाने के लिए पिछले साल नवंबर में आयकर विभाग द्वारा जारी मंजूरी संबंधी आदेश रद्द कर दिए थे.

उच्च न्यायालय के आदेश को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी गई. फिलहाल यह मामला लंबित है. सीबीआई ने इन आरोपों की भी प्राथमिक जांच शुरू की है कि तमिलनाडु में एक होटल पूर्व वित्त मंत्री के एक संबंधी ने इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) के अधिकारियों की कथित मिलीभगत से हड़प लिया है. इसके अलावा चिदंबरम के खिलाफ इशरत जहां मामले से जुड़े एक हलफनामे में कथित छेड़छाड़ करने से संबंधित शिकायत दिल्ली पुलिस में लंबित है. आरोप है कि जब हलफनामे में छेड़छाड़ की गई थी तब चिदंबरम गृह मंत्री थे.

दिल्ली:

एक तरफ जहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है, वहीं दूसरी तरफ मुंबई में एक पोंजी स्कैम के पीड़ितों ने भी उनके और उनके परिवार के खिलाफ सनसनीखेज और गंभीर आरोप लगाए हैं. फाइनेंशियल फ्रॉड विक्टिम वेलफेयर एसोसिएशन ने मुंबई में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में खुलासा किया कि कैसे पी चिदंबरम देश के वित्त मंत्री रहते समय उनकी पत्नी नलिनी चिदंबरम एक पोंजी कंपनी क्यूनेट का न सिर्फ समर्थन कर रही थीं, बल्कि उनका प्रचार भी कर रही थीं.

इन पीड़ितों का आरोप है कि ये कंपनियां देश से पैसे जमा कर विदेशों में जाकिर नाइक की संस्थाओं को फंडिंग कर रही थी. आरोप के मुताबिक तकरीबन 20 हजार करोड़ रुपए का घोटाला करने वाली इस कंपनी को लेकर जांच एजेंसी SFIO की रिपोर्ट को दबा दिया गया और कंपनी के प्रमोटर्स के खिलाफ न ही कभी कोई कार्रवाई की गई, क्योंकि इसमें यूपीए सरकार के कई बड़े मंत्रियों और उनके रिश्तेदारों का सीधा संबंध था.

गौरतलब है कि इस कंपनी ने कथित तौर पर 20 लाख निवेशकों के साथ धोखा किया. इन पीड़ितों की शिकायत पर हाल ही में मोदी सरकार की वित्त मंत्रालय ने इन्हें जवाब देकर बताया कि इन पोंजी कंपनियों को बंद करने के आदेश दे दिए हैं, और जल्द ही उसकी संपत्तियों को बेचकर निवेशकों को उनकी डूबी हुई रकम वापस दिलाने की दिशा में कार्रवाई की जाएगी. सरकार के इस फैसले से तमाम पीड़ित काफी राहत महसूस कर रहे हैं और इसके लिए सरकार को शुक्रिया भी अदा कर रहे हैं.

इन पीड़ितों का मानना है कि पी चिदंबरम ने वित्त मंत्री रहते हुए अपने पद का दुरुपयोग किया और इन कंपनियों से किकबैक के बदले अपनी पत्नी से ऐसी कंपनियों का प्रमोशन करवाके इनके साथ धोखा किया. इनकी मांग है कि चिदंबरम की अगर गिरफ्तारी होती है तो उनसे इस मामले में भी एजेंसियों को जांच करनी चाहिए.

बीपीएल कार्ड बनवाने के लिए बिचौलिये नहीं

पंचकूला, 21 अगस्त-

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल की प्रदेश के लोगों को सूचना प्रोद्यौगिकी का अधिक उपयोग कर पारदर्शी तरीके से आॅन लाईन सेवायें देने की कड़ी में आज एक ओर अध्याय जुड गया, जब उन्होंने बीपीएल कार्ड के नाम पर फर्जीवाड़ा पर बड़ा प्रहार करते हुए बीपीएल कार्ड के लिये आॅन लाईन आवेदन प्रक्रिया आरंभ करने की घोषणा की। साथ उन्होंने 56315 नये बीपीएल कार्ड भी पंचकूला से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लाभपात्रों को वितरित किये।

मुख्यमंत्री ने यह घोषणा आज रेड बिशप पंचकूला में नये बीपीएल राशन कार्ड वितरण के राज्य स्तरीय समारोह में उपस्थित लाभपात्रों को संबोधित करते हुए की। उन्होनंे कहा कि बीपीएल कार्ड के आॅन लाईन आवेदन की यह प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी और अब इसके लिये किसी विशेष सर्वें की आवश्यकता नहीं पडेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश का प्रत्येक ऐसा परिवार जिसकी मासिक आय 15 हजार रुपये तक है वह बीपीएल कार्ड के लिये पात्र माना जायेगा, पहले यह सीमा 10 हजार रुपये मासिक थी। 

उन्होंने कहा कि पूर्व सरकारों के कार्यकाल में अपात्र लोगों को बीपीएल सूची में शामिल किया जाता था लेकिन वर्तमान सरकार ने पारदर्शी तरीके से 56000 नये लाभपात्रों को यह कार्ड उपलब्ध करवायें है। उन्होंने कहा कि पंचकूला में 527 नये लाभपात्र की सूचि में शामिल हो गये है और प्रदेश के कई ऐसे विधानसभा क्षेत्र है, जिनमें 1500 से लेकर 2000 नये लाभपात्रों की सूचि में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब से पूर्व 10 लाख 60 हजार बीपीएल और डब्लएवाई राशन कार्ड धारक थे और 56 हजार नये लाभपात्र जुड़ने से अब ऐसे परिवारों की संख्या 11 लाख 16 हजार हो गई है। 

मनोहरलाल ने कहा कि बदलते समय में परिवारों की परिस्थितियां भी बदलती रहती है। कुछ लोग जो पहले गरीबी रेखा की सूचि में शामिल थे, उनमें से कई परिवारों का जीवन स्तर सुधरा होगा और कुछ ऐसे परिवार जो पहले इस योजना के दायरें में शामिल नहीं हो सकते है, बदल परिस्थितियों में वे इसके लाभपात्र हो सकते है। उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा जिला स्तर पर अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालयों में लोगों द्वारा बीपीएल कार्ड के लिये आवेदन किया गया है और लगभग 1.40 लाख आवेदन लंबित है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि ऐसे लंबित आवेदनों के आॅन लाईन की प्रक्रिया को तुरंत जारी करें। उन्होंने कहा कि बीपीएल परिवारों को विभिन्न योजनाओं में प्राथमिकता के साथ साथ दैनिक उपयोग का सामान सस्ते दामों पर दिया जाता है। इनमें कुछ योजनाएं केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही है और कुछ योजनाओं प्रदेश स्तर पर लागू की गई है। उन्होंने कहा कि ऐसे राशन धारकों को गेहूं, चावल, चीनी और सरसों का तेल सस्तें दामों पर उपलब्ध करवाया जाता है। इस सामान में से सरसों का तेल केवल हरियाणा सरकार द्वारा प्रत्येक परिवार को दो लीटर, 20 रुपये प्रति लीटर की दर से दिया जाता है जबकि इसका बाजार मूल्य 116 रुपये प्रति लीटर है। शेष राशि राज्य सरकार वहन करती है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में परिवार पहचान पत्र बनाने की प्रक्रिया चल रही है और यह प्रक्रिया पूरी होने से प्रत्येक परिवार का यूनिक आईडी नंबर जनरेट होगा, जिससे योजनाओं का लाभ लेने में और अधिक पारदर्शिता आयेगी। उन्होंने कहा कि इस सुविधा से विभिन्न योजनाओं के निर्धारण तथा सही लाभपात्रों तक योजना का लाभ पंहुचाने में सहयोग मिलेगा। इसी प्रकार राज्य सरकार शीघ्र ही मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना भी लागू करने जा रही है, जिसमें प्रत्येक जरूरतमंद परिवार के लिये आर्थिक सहायता का प्रावधान रहेगा। उन्होंने खडक, मंगोली, बरवाला और कालका सहित पंचकूला जिला के अन्य गांवों से संबंधित 37 लाभपात्रों को नये बीपीएल राशन कार्ड वितरित किये। उन्होंने वीडियों कांफ्रेंस के माध्यम से राज्य के अन्य जिलों को नये लाभपात्रों को मुबारकबाद भी दी। उन्होंने प्रदेशवासियों से यह अनुरोध किया कि जिन साधन संपन्न व्यक्तियों के नाम बीपीएल सूची में है, उन्हें स्वैच्छा से अपने नाम हटवा लेने चाहिए ताकि वास्तविक गरीब व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आग्रह पर देश के एक करोड से अधिक लोगों ने एलपीजी सब्सीडी स्वैच्छा से छोड़ने की पहल की थी, जिससें उज्जवला स्कीम के तहत करोड़ों गरीबों को गैस सिलेंडर दिये जा सके।

इस अवसर मुख्यमंत्री ने फरीदाबाद के सेक्टर 78 में बनाये जा रहे विज्ञान भवन के माॅडल का अवलोकन भी किया। फरीदाबाद के मंडल आयुक्त डी सुरेश ने मुख्यमंत्री को प्रस्तावित विज्ञान भवन के बारे जानकारी भी दी।

हरियाणा के सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर ने इस मौके पर कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश के गरीब लोगों की वर्षों से चली आ रही मांग को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2008 के बाद अब वर्तमान सरकार ने बीपीएल सूची में नये लाभपात्रों को शामिल किया है। उन्होने कहा कि पूर्व सरकार के कार्यकाल में गरीब लोगों को जानबूझकर इस सुविधा से वंचित रखा जाता था और पूंजीपतियों व अपने चहते साधन संपन्न लोगों के पीले और गुलाबी कार्ड बनाये जाते थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस अन्याय को समाप्त करके योग्य पात्रों को उनका हक दिलवाया है। 

विधायक एवं मुख्य सेचतक ज्ञानचंद गुप्ता ने मुख्यमंत्री का विशेष धन्यवाद करते हुए कहा कि पंचकूला पर विकास के मामले में उनका विशेष हाथ रहा है। आज भी लगभग 100 करोड़ रुपये की 9 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया है। इससे पहले भी पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में लगभग 2000 करोड़ रुपये के विकास कार्य पूरे करवा लिये गये है। 

मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने कहा कि वर्तमान सरकार ने प्रदेश से पर्ची की परंपरा को समाप्त करके लोगोें को पारदर्शी तरीके से योजनाओं का लाभ दिया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार से पूर्व सरकारी कार्यालयों और सचिवालयों में सरकारी नौकरी करने वाले, बदली करवाने वाले तथा पीले कार्ड बनवाने वाले लोग पर्ची लेकर घुमते थे। उन्होंने कहां कि मुख्यमंत्री ने ऐसी व्यवस्थाा की है कि अब इन कार्यों के लिये किसी सिफारिस व पर्ची की कोई आवश्यकता नहीं है। अब न केवल नौकरियां मैरिट के आधार पर पारदर्शी तरीके से युवाओं को मिल रही है बल्कि अध्यापकों के आॅन लाईन तबादले हो रहे है और आज से मुख्यमंत्री ने पीले कार्ड बनवाने की प्रक्रिया भी आॅन लाईन कर दी है। यह हरियाणा के इतिहास में एक जबरदस्त बदलाव है। पिछली सरकार ने गलत तरीके से पीले कार्ड बनवाने के चक्कर में कई अधिकारियों को आज तक न्यायलय व विभागीय कार्रवाही का समाना करना पड़ रहा है।

विकास एवं पंचायत विभाग के परिवहन सचिव सुधीर राजपाल ने इस अवसर पर  बताया कि बीपीएल के नये लाभपत्रों का चयन बहुत ही पारदर्शी तरीके से व योजनाबद्ध तरीके से किया गया है। उन्होंने कहा कि यह कार्य ग्रामीण क्षेत्र में जिला ग्रामीण विकास अधिकरण और शहरी क्षेत्र में शहरी स्थानीय निकाय द्वारा सर्वें कर विशेष सरल पोर्टल के माध्यम से किया गया है। सभी आवेदनों की भौतिक जांच करके खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा बीपीएल कार्ड तैयार किये गये है, जो आज वितरित किये जा रहे है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के महानिदेशक पंकज अग्रवाल ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि 11 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद बीपीएल सूची में नये लाभपात्रों को शामिल किया जा रहा है। आज कुल 56351 बीपीएल कार्ड जिला उपायुक्तों के माध्यम से जिलों में तथा हर विधानसभा क्षेत्र में वितरित किये जा रहे है। 

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री एसएन राय ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया। 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव वी उमा शंकर, उप अतिरिक्त प्रधान सचिव श्रीमती आसीमा बराड़, वित विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव केवी एसएन प्रसाद, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के प्रधान सचिव आनंद मोहन शरण, पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह, पंचकूला उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, पुलिस उपायुक्त दीपक गहलावत, जिला परिषद की चेयरपर्सन रितु सिंगला, अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम ममता शर्मा, डीएफएससी मेघना कंवर, भाजपा के जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, जिला महामंत्री हरेंद्र मलिक, शिवालिक विकास बोर्ड के सदस्य श्यामलाल बंसल, भाजपा नेता कुलभूषण गोयल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

पंचकुला को मिली 93.29 करोड़ की सौगात

पंचकूला, 21 अगस्त-

मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने आज रेड बिशप पंचकूला में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पंचकूला जिला की 93.29 करोड़ रुपये की नौ विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया।  मुख्यमंत्री ने पंचकूला के सेक्टर 3 स्थित ताउ देवीलाल खेल परिसर में 13.44 करोड रुपये की लागत से नवनिर्मित संस्थागत खेल परिसर भवन का उद्घाटन किया। इस भवन का निर्माण 5330.50 वर्ग मीटर क्षेत्र में किया गया है और पूरी तरह वातानुकूलित इस भवन में लिफ्ट, सम्मेलन कक्ष, लाईब्रेरी तथा केंटीन जैसी सुविधायें उपलब्ध है। उन्होंने महानिदेशक कारागार मुख्यालय के विस्तार भवन का उद्घाटन भी किया। 315.53 वर्ग मीटर क्षेत्र में बने इस विस्तार भवन पर 304.28 लाख रुपये की राशि खर्च की गई है। मुख्यमंत्री ने पंचकूला में सार्वजनिक साईकिल शेयरिंग प्रणाली का भी उद्घाटन किया। इस कार्य पर निगम द्वारा 2.09 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है और इस सुविधा के माध्यम से नागरिक मामूली शुल्क पर साईकलिंग कर सकेंगे।

मनोहरलाल ने आज जसवंतगढ संपर्क सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया। इस सड़क के निर्माण पर 634.91 लाख रुपये की राशि खर्च होगी और जसवंतगढ़ व आसपास के आठ गांवों के 10500 से अधिक लोग लाभांवित होंगे। लगभग तीन किलोमीटर लंबी इस सड़क को 18 फुट चैड़ा बनाया जायेगा। उन्होंने गुरु गोविंद सिंह मार्ग से टोका खटौली खंड की सड़क को चैड़ा व मजबूत करने के कार्य का शिलान्यास भी किया। इस सड़क पर 896.16 लाख रुपये की राशि खर्च होगी और यह सड़क बनने से लगभग 12 गांवों के 21 हजार से अधिक लोग लाभांवित होंगे।

  उन्होंने नगर निगम पंचकूला के कार्यालय भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। यह भवन सेक्टर3 पंचकूला में 2.09 एकड़ क्षेत्र में 4500.43 करोड रुपये की लागत से तैयार किया जायेगा। यह सभी आवश्यक सुविधाओं से युक्त भवन होगा और इसे बेसमेंट सहित चार मंजिला बनाया जायेगा। उन्होंने सेक्टर 21 पंचकूला में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा बनाये जाने वाले सामुदायिक केंद्र का शिलान्यास किया। यह सामुदायिक केंद्र 1.50 एकड़ क्षेत्र में 547.29 लाख रुपये की राशि से बनायास जायेगा। मुख्यमंत्री ने सेक्टर 24 में 18 एकड़ क्षेत्र में बनने वाले भव्य पार्क का शिलान्यास भी किया और इस पार्क के निर्माण पर 8.80 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जायेंगी।

मुख्यमंत्री ने कालका क्षेत्र के 47 गांवों के दुग्ध उत्पादक किसानों के लिये मिल्क यूनियन अंबाला द्वारा स्थापित किये जा रहे मिल्क चिलिंग सेंटर के कार्य का शिलान्यास भी किया। इस केंद्र के निर्माण पर 1 करोड़ 80 लाख रुपये की राशि खर्च की जायेगी और इस केंद्र प्रतिदिन 20000 लीटर दूध की प्रसंस्करण की क्षमता होगी। 

इस अवसर पर सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर, विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, विकास एवं पंचायत विभाग के प्रधान सचिव सुधीर राजपाल, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव वी उमा शंकर, उप अतिरिक्त प्रधान सचिव श्रीमती आसीमा बराड़, वित विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव केवी एसएन प्रसाद, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के प्रधान सचिव आनंद मोहन शरण, पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह, पंचकूला उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, पुलिस उपायुक्त दीपक गहलावत, जिला परिषद की चेयरपर्सन रितु सिंगला, अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम ममता शर्मा, डीएफएससी मेघना कंवर, भाजपा के जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, जिला महामंत्री हरेंद्र मलिक, शिवालिक विकास बोर्ड के सदस्य श्यामलाल बंसल, भाजपा नेता कुलभूषण गोयल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 21.08.2019

Two persons arrested under NDPS Act

Operation Cell of Chandigarh Police arrested Harinder @ Machi R/o # 324, Khera Chowk, Hallo Majra, Chandigarh near Slip Road, Ambala Chd Road, Deep Complex, Hallo Majra and recovered 1500 capsules of Tramadol Hydrochloride Dicyclamine Hydrochloride Acetaminophen drugs from his possession on 20.08.2.019. A case FIR No. 223, U/S 22 NDPS Act has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Vikash R/o # 2598, DBC, Sector 25, Chandigarh age 23 years near turn Satsang Bhawan, Maloya, Chandigarh and recovered 10 gram heroin/smack from his possession on 20.08.2019. A case FIR No. 139, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for applying fake registration number

Chandigarh Police arrested Sumit Panwar R/o # 452/19, Preet Vihar, Sonipat, (HR) (Age 29 years) near Gate No. 4, Police Colony, Sector-26, Chandigarh while he was using fake Registration number CH01AS7070 on his i20 car whereas original Number of car is CH20(T)5831. In this regard, a case FIR No. 189, U/S 473 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Narinder Sharma R/o # 1611, Sector-35/B, Chandigarh reported that someone has stolen away his Maruti Esteem car No. PB10AU4527 from back side Civil Secretariat, Sector-1, Chandigarh on 20.08.2019. Sony Video camera accessories, documents of car & ID card were lying in the car. A case FIR No. 230, U/S 379 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Lavish Malik R/o # 2118/20, Block-16, Sector-63, Chandigarh reported that someone has stolen away his M/Cycle No. PB65 AU 0538 from parking of his house. A case FIR No. 104, U/S 379 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Missing/Abduction

A person resident of Khudda Lahora, UT, Chandigarh reported that his son aged about 17 years has been missing from his residence since 20.08.2019. A case FIR No. 120, U/S 363 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 259, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh on the complaint of Prince R/o # 2118, Sector-41, Chandigarh who alleged that driver of car No. PB11BM0150 namely Sahaj Jaggi hit to complainant’s Motor Cycle No. CH01AW8890 at dividing road, Sector 17/22, Chandigarh on night intervening 15/16-08-2019. Complainant was got injured and admitted in GH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

28 लाभार्थियों को 17 लाख रुपये के ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किये गये

पंचकूला, 21 अगस्त-

हरियाणा पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम द्वारा आज इंडस्ट्रियल एरिया फेस 2 में आयोजित कार्यक्रम में 28 लाभार्थियों को 17 लाख रुपये के ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किये गये। यह स्वीकृति पत्र निगम की प्रबंध निदेशक श्रीमती आमना तस्मीम ने वितरित किये। स्वीकृति पत्र हासिल करने वालों में 23 दिव्यांग और पांच अल्प संख्यक समुदाय के लाभार्थी शामिल है। 

श्रीमती तस्मीम ने इस अवसर पर कहा कि दिव्यांग लोगों, आर्थिक रूप से कमजोर पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को स्वरोजगार स्थापित करने के लिये 15 लाख रुपये तक के ऋण दिलवाये जाते है। इस ऋण की ब्याज दर मात्र 4 से 5 प्रतिशत है और यह ऋण 7 वर्षों में आसान मासिक किस्तों में वापिस करना होता हैं। उन्होंने लाभार्थियों का आह्वान किया कि वे पैसे का उपयोग स्वरोजगार के लिये ही करें और समय पर ऋण पर वापिस करके अपना व्यवसाय बढ़ान के लिये दुबारा ऋण ले सकते है। 

उन्होंने कहा कि दिव्यांगता अभिशाप नहीं है बल्कि दृढ़ निश्चिय से व्यक्ति जीवन की हर बांधा को पार कर लेते है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग ऐसी सुविधायें दिलवाने के लिये दलाली का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों से सावधान रहें क्योंकि पूरी सुविधा आॅन लाईन है और कहीं भी बिचैलियें की कोई भूमिका नहीं है। इस तरह के लोगों की सूचना जिला प्रशासन व निगम के अधिकारियों को दें ताकि उनके विरूद्ध कार्रवाही की जा सके।

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदम्बरम के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी

फरार पूर्व गृह मंत्री पी चिदम्बरम के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया गया है, ईडी की कोशिश है की उन्हे जल्द से जल्द सुरक्षित गिरफ्तार कर लिया जाए अत: दिल्ली से फरार होने के सभी मार्गों को अवरुद्ध करने का प्रयास किया गया है।

नई दिल्‍ली: INX मीडिया हेराफेरी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता पी चिदंबरम की अग्रिम याचिका खारिज कर दी है. इस तरह सुप्रीम कोर्ट से चिदंबरम को फिलहाल कोई राहत नहीं मिली है. चिदंबरम की ओर से आज सुबह 10:30 बजे जस्टिस एनवी रमन्ना की बेंच से जल्द सुनवाई की मांग की गई. उसके बाद सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस रमन्ना की बेंच ने याचिका पर सुनवाई से इनकार किया. जस्टिस रमन्ना की बेंच ने चिदंबरम की याचिका को चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के पास भेजा. इससे पहले चिदंबरम की याचिका का विरोध करते हुए तुषार मेहता ने कहा कि चिदंबरम पर मनी लॉन्ड्रिंग का गंभीर आरोप है. चीफ जस्टिस की बेंच अभी अयोध्या मामले में कर रही है सुनवाई. फिलहाल चिदंबरम को राहत मिलने की उम्मीद कम है. पी चिदंबरम की तरफ से कपिल सिब्बल, सलमान खुर्शीद, विवेक तनखा कोर्ट रूम में पहुंचे.

दरअसल, मंगलवार को गिरफ्तारी से बचने के लिए पी चिदंबरम ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. चिदंबरम ने सुप्रीम कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी. चिदंबरम ने अपनी याचिका में दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को दी चुनौती थी. सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री ने चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल से जस्टिस रमन्ना के सामने मामले को बुधवार को रखने को कहा था.

आपको बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट ने चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी. जस्टिस सुनिल गौर की सिंगल बेंच ने ये फैसला सुनाया था. यह अग्रिम जमानत याचिका चिदंबरम ने सीबीआई और ईडी के केस में दायर की थी. याचिका खारिज होते ही चिदंबरम पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है. पिछले साल से ही चिदंबरम की अग्रिम जमानत पर दिल्ली हाईकोर्ट की अंतरिम रोक थी. इससे पहले CBI और ED ने चिदंबरम की जमानत याचिका का विरोध किया था. हालांकि हाईकोर्ट ने चिदंबरम को निर्देश दिया था कि वह ED और CBI की जांच में सहयोग करें और बिना कोर्ट की इजाजत के देश से बाहर ना जाएं. 

पी चिदम्बरम को सर्वोच्च न्यायालय से फौरी राहत नहीं

INX मीडिया हेराफेरी मामले में दिल्ली हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद पी चिदंबरम ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। आज सुबह भी दो बार सीबीआई की टीम चिदंबरम के जोर बाग स्थित घर पर गई थी लेकिन वह नहीं मिले। जानकारों का मानना है की यदि चिदम्बरम आत्मसमर्पण नहीं करते और आने वाले एक या डेढ़ सप्ताह जमानत मिलने तक फरार रहते हैं तो यह उनके राजनैतिक भविष्य के लिए एक आत्मघाती कदम रहेगा, उन्होने आगे कहा कि चिदम्बरम को कौनसा जेल में रहना है, सुबह गिरफ्तारी के बाद दोपहर तक उनके पेट में दर्द होगा और वह 5 सितारा सुविधा वाले हस्पताल पहुंचा दिये जाएँगे। कितना मुश्किल होगा चिदम्बरम के लिए।

नई दिल्‍ली: 

INX मीडिया हेराफेरी मामले में दिल्ली हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद पी चिदंबरम ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। चिदम्बरम पर कल से गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। चिदंबरम की ओर से आज सुबह जस्टिस एनवी रमन्ना की बेंच से जल्द सुनवाई की मांग की गयी जिसे जस्टिस रमन्ना ने माना कर दिया और उच्च न्यायालय के फैसले की यथा स्थिति बररर रखी। जाएगी. दरअसल, मंगलवार को गिरफ्तारी से बचने के लिए पी चिदंबरम ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. चिदंबरम ने सुप्रीम कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी. चिदंबरम ने अपनी याचिका में दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को दी चुनौती थी. सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री ने चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल से जस्टिस रमन्ना के सामने मामले को बुधवार को रखने को कहा था.

आपको बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट ने चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी. जस्टिस सुनिल गौर की सिंगल बेंच ने ये फैसला सुनाया था. यह अग्रिम जमानत याचिका चिदंबरम ने सीबीआई और ईडी के केस में दायर की थी. याचिका खारिज होते ही चिदंबरम पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है. पिछले साल से ही चिदंबरम की अग्रिम जमानत पर दिल्ली हाईकोर्ट की अंतरिम रोक थी. इससे पहले CBI और ED ने चिदंबरम की जमानत याचिका का विरोध किया था. हालांकि हाईकोर्ट ने चिदंबरम को निर्देश दिया था कि वह ED और CBI की जांच में सहयोग करें और बिना कोर्ट की इजाजत के देश से बाहर ना जाएं. 

क्या है पूरा मामला
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम पर आरोप है कि उन्होंने कथित तौर पर एयरसेल-मैक्सिस को एफडीआई के अनुमोदन के लिए आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी को नजरअंदाज कर दिया था. ED के मुताबिक एयरसेल-मैक्सिस डील में तत्कालीन वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने कैबिनेट कमेटी की अनुमति के बिना ही मंजूरी दी थी, जबकि ये डील 3500 करोड़ रुपये की थी. वहीं INX मीडिया हेराफेरी मामले में पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम पर हेराफेरी करने का आरोप है.  

आज का राशिफल

आज भाद्रपद कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि है. आज हरछठ का व्रत भी है. इसे हल षष्ठी भी कहते हैं. आज अश्विनी नक्षत्र है जो रात 12 बजकर 47 मिनट तक रहेगा. अश्विनी नक्षत्र के साथ-साथ आज कुमार योग भी है जो आज रात 12 बजकर 47 मिनट तक रहेगा. शुभ समय- प्रात: 5:16 से 6:25 तक, दोपहर 2:48 से 3:48 तक रहेगा. घर से निकलने से पहले गणेशजी को (गुड़-धनिया) भोग लगाकर निकलें, सफलता मिलेगी.

Aries

21 अगस्त 2019: कामकाज के साथ आपकी जिम्मेदारी बढ़ सकती है. दिनभर व्यस्तता भी रहेगी. बिजनेस के कुछ मामले आप समझदारी से निपटा सकते हैं. बहुत हद तक आप सफल रहेंगे. ऑफिस में थोड़ी शांति रहेगी. यात्रा का कोई कार्यक्रम भी बना सकते हैं. परेशानियों से निपटने की प्लानिंग बनेगी.

Taurus

21 अगस्त 2019: पुरानी टेंशन खत्म हो जाएगी. खुद पर ध्यान देंगे. नए कपड़े खरीद सकते हैं. आपकी सक्रियता का स्तर बढ़ सकता है. समाज व परिवार दोनों क्षेत्रों के कामकाज पूरे हो सकते हैं. दिमाग में कई तरह के आइडिया भी आ सकते हैं. इनकम और खर्चो के मामलों पर आपको ध्यान देना होगा. सफलता के लिए धैर्य जरूरी है.

Gemini

21 अगस्त 2019: धन लाभ हो सकता है. ऐसे काम से फायदा होगा जो लंबे समय तक चलेगा. कई तरह के रोचक विचार और योजनाएं आज बन सकती हैं. आप बुद्धि से अपने काम पूरे करवा सकते हैं. आज आप खुद को साबित करके दिखा देंगे. दोस्तों और परिवार से सहयोग मिलने के योग हैं. कोई अच्छी खबर भी आज आपको मिल सकती है. आप खुश हो जाएंगे. बेरोजगार लोगों के लिए दिन अच्छा कहा जा सकता है.

Cancer

21 अगस्त 2019: अचानक धन लाभ हो सकता है. रुका हुआ पैसा मिलने के योग हैं. पैसों के मामले सुलझ सकते हैं. दोस्त आपको समस्याओं से बाहर निकलने में मदद करेंगे. कामकाज से संबंधित अच्छे और व्यावहारिक आइडिया आपके दिमाग में आएंगे. किसी भी अनबन को जल्दी ही सुलझाने की कोशिश करें. 

Leo

21 अगस्त 2019: आर्थिक स्थिति में कुछ बड़े बदलाव होने के योग हैं. जिनसे आप खुश भी रहेंगे. आपकी महत्वाकांक्षा बढ़ी हुई रहेगी. अपनी अपेक्षाओं को संतुलित रखना होगा. आपको बिजनेस या कार्यक्षेत्र से जुड़ी यात्राएं करनी पड़ेंगी. अधिकारी आपसे खुश रहेंगे. ऑफिस में तनावपूर्ण स्थिति खत्म हो सकती है.  

Virgo

21 अगस्त 2019: ऑफिस या बिजनेस में नई पहल करने का समय है. अपने कामकाज में नया प्रयोग करने में आप सफल हो सकते हैं. दिन आपके लिए ठीक है. आज आप जो भी सोचेंगे, उसमें सफलता मिल सकती है. अधिकारी आपकी तारीफ करेंगे. जीवनसाथी के साथ समय बीतेगा. साझेदार से फायदा भी होगा. प्रॉपर्टी के काम भी पूरे हो सकते हैं. पुराने काम समय से पूरे हो जाएंगे. पारिवारिक समस्याओं के समाधान का मौका मिल सकता है.

Libra

21 अगस्त 2019: सोचे हुए पुराने काम शुरू करें. फायदा हो सकता है. आज आप अच्छा महसूस करेंगे. सामूहिक और सामाजिक काम के लिए दिन अच्छा है. परिवार के ज्यादातर काम आपको निपटाने पड़ सकते हैं. दोस्तों के साथ समय बिताएंगे. किसी तरह के निवेश की योजना भी बना सकते हैं. धन लाभ हो सकता है. उधार दिया गया पैसा आपको मिल सकता है. ऑफिस और बिजनेस में आपके लिए गए फैसले बड़ा फायदा देने वाले होंगे.

Scorpio

21 अगस्त 2019: आपके लिए दिन खास रहेगा. कुछ ऐसी बातें या चीजें सामने आ सकती हैं, जो आपको आने वाले दिनों में बड़ा फायदा देंगी. किसी कठिन मामले को सुलझाने के लिए अच्छा दिन है. अपनी समझदारी का इस्तेमाल करें. कार्यक्षेत्र में जान-पहचान के लोग मददगार रहेंगे. नया सौदा आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. दिन शुभ रहेगा. कोई बीमारी भी ठीक हो जाएगी. किस्मत का साथ और रुका हुआ पैसा मिलने सकता है.

Sagittarius

21 अगस्त 2019: नौकरी, करियर और पैसों के लिहाज से दिन अच्छा है. नई नौकरी या प्रमोशन की कोशिश में है, तो आपकी कोशिशें पूरी हो सकती हैं. आपकी उत्सुकता भी चरम पर हो सकती है. आज आप नए लोगों से संपर्क कर सकते हैं. कार्यक्षेत्र में बहुत से लोग आपसे सहमत भी हो सकते हैं. बहुत से लोग आपकी मदद करनेके लिए तैयार रहेंगे.

Capricorn

21 अगस्त 2019: कोई महत्वपूर्ण काम भी कर सकते हैं. जो आपको बड़ा फायदा देने वाला रहेगा. पूरी मेहनत करने पर मजा आएगा. किसी पुराने काम को निपटाने के बाद आपको फायदा मिलेगा. नया काम शुरू करने के बजाए, पुराना काम समेटने पर ज्यादा ध्यान दें. जो लोग अविवाहित हैं उनके लिए दिन अच्छा रहेगा. दूसरोंसे आगे निकलने की इच्छा आज तेज हो सकती है.

Aquarius

21 अगस्त 2019: आज आप मजबूती और धैर्य से काम लेंगे. दिनभर पैसों के बारे में ही सोचते रहेंगे. भूमि और प्रॉपर्टी के कामों से भी धन लाभ होने के योग बन रहे हैं. कोई नया काम करने की सोच रहे हैं तो आपके सामने कुछ और काम आ सकते हैं. रोजमर्रा के कामकाज ज्यादा ही रहेंगे. थोड़े समय में सब ठीक हो जाएगा. आगे बढ़ने के लिए आपको कुछ नया सीखना होगा. सेहत संबंधी मामलों में आपकी चिंता कम हो जाएगी.

Pisces

21 अगस्त 2019: आज आप जो भी काम करेंगे उससे आपको कुछ न कुछ फायदा तो होगा ही. कामकाज से आपको पैसा मिलेगा. मन में पैसों को लेकर कई तरह के विचार आ सकते हैं. इन पर तुरंत कोई कदम भी उठा सकते हैं. आप कागजी काम निपटाने पर भी ध्यान दें. कुछ कागज आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं या हो सकतेहैं. घूमने फिरने के लिए भी समय अच्छा रहेगा.

प्रधानमंत्री की अपील पर संसद भवन होगा प्लास्टिक मुक्त

प्रधानमंत्री की अपील पर लोकसभा सचिवालय ने प्लास्टिक की बोतलों और अन्य सामान के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. सनद रहे कि आनंद महिंद्रा ने भी पिछले दिनों अपनी बोर्ड मीटिंग्स में प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाई थी।

नई दिल्‍ली: प्रधानमंत्री के लालकिले से की गई अपील पर अमल करते हुए संसद भवन में आज से एक बार इस्‍तेमाल होने वाली प्‍लास्टिक की बोलतों का इस्‍तेमाल न करने का फैसला लिया गया है. इस बाबत लोकसभा सचिवालय की तरफ से आदेश जारी कर प्‍लास्टिक की बोतलों सहित अन्‍य सामान के इस्‍तेमाल पर रोक लगा दिया है.

बता दें कि प्रधानमंत्री की अपील के बाद सरकार के सभी मंत्रालय भी इस दिशा में तैयारी कर रहे है. सभी मंत्रालय 2 अक्टूबर से एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक पर रोक की तैयारी है. ये मंत्रालय पीएम मोदी की अपील को अमल में लाने, इसके पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हानिकारक प्लास्टिक बोतलों को रोकने की पहल की है.

लोकसभा सचिवालय ने आज से संसद भवन परिसर में फिर से काम मे न आने वाली प्लास्टिक की पानी की बोतलों और प्लास्टिक के अन्य सामान के इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक लगा दी है. संसद भवन परिसर में कार्यरत लोकसभा सचिवालय और अन्य सहायक एजेंसियों के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देशों का अनुपालन करने के लिए कहा गया है.

लोकसभा सचिवालय की तरफ से जारी आदेशों में कहा गया है कि प्लास्टिक के सामान के बजाय पर्यावरण के अनुकूल और प्राकृतिक तरीके से नष्ट होने वाले थैलोंका इस्तेमाल करें. लोकसभा सचिवालय की यह पहल देश को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्र से किए गए आह्वान की दिशा में एक कदम है.

उल्लेखनीय है कि 15 अगस्त, 2019 को 73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्र को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों से 2 अक्तूबर 2019 को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर केवल एक बार प्रयोग में आने वाली प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद करने और इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाने का आह्वान किया था.