Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 17.08.2019

One arrested for possessing illegal liquor

          Chandigarh Police arrested Manoj R/o # 857, DMC, Sec-38, Chandigarh, while he was illegally possessing 24 bottles of Country made liquor near his residence on 16.08.2019. A case FIR No. 130, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Later accused released on bail. Investigation of the case is in progress.

Action against Gambling/Satta

          Chandigarh Police arrested Rakesh Kumar R/o # 586, New Indira Colony, MM, Chandigarh, while gambling Satta, near Shiv Mandir, New Indira Colony, MM, Chandigarh on 16-08-2019. Total cash Rs. 3700/- was recovered from his possession. In this regard, a case FIR No. 188, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-IT Park, Chandigarh. Later he was released on bail. Investigation of the case is in progress.

          Chandigarh Police arrested Deepak R/o # 165, New Indira Colony, MM, Chandigarh, while gambling Satta, near booth market, New Indira Colony, MM, Chandigarh on 16-08-2019. Total cash Rs. 7050/- was recovered from his possession.  In this regard, a case FIR No. 189, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-IT Park, Chandigarh. Later he was released on bail. Investigation of the case is in progress.

Quarrel/Assault

A case FIR No. 188, U/S 323, 341, 506, 34 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh on the complaint of Vijay Kumar R/o # 1309, Sinik vihar, Phase-3, Baltana, PB, alleged that Sanjay and Manjit resident not known beaten/threatened to complainant near Chakki No. 2, SCF No.44, Grain Mkt. Sector-26, Chandigarh on 11.08.2019. Complainant got injured and was admitted to GH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 218, U/S 323, 341, 506, 34 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh on the complaint of Sachin Kumar R/o # 84, Kabari market, Sanjay Colony, Chandigarh alleged that Rohit and Sunny resident not known run away after beaten/threatened to complainant near Public toilet, Sanjay Colony, Phase-1, Ind. Area, Chandigarh on 16.08.2019. Complainant got injured and was admitted to GMCH-32, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

TressPass

A case FIR No. 219, U/S 448 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh on the complaint of Sukhdeep Kaur R/o # 5839, MHC, Manimajra, Chandigarh against Pirojsha Godrej and others, Plot No. 70, Phase-1, Ind. Area, and others, who were entered in complainant office Plot No. 70, W2H Godrej Etrnia, Ind. Area, Phase-1, Chandigarh without intimation and made construction in it. Investigation of the case is in progress.

Accident

A pedestrian namely Mohan Singh Lodhi R/o # 7, village Bhainsa tibba, Sec-4, MDC, PKL, reported that driver of unknown vehicle, who sped away after hit to complainant, near Vita Booth, IT park. A case FIR No. 190, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-IT park, Chandigarh. Complainant got injured and admitted in Command Hospital, Pkl. Investigation of the case is in progress.

Rahul R/o # 1723, Sector-52, Chandigarh reported that unknown driver of Car No. CH01AH5743, which sped away after hit to complainant and his two friend namely Gurdeep and Rohan both resident of Sector-52, Chandigarh and complainant’s motorcycle No.CH01AH1723, near Ganada Nala Bridge, Sector-52, Chandigarh on 11.08.2019. A case FIR No. 171, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh.  Complainant and his two friends got injured and admitted in PGI. Investigation of the case is in progress.

Bridge Bihari R/o # 3, Govind Nagar, Jhampur, Mohali reported that Abhishek Pathania resident of Village Chherion, Distt. Hamirpur, HP, driver of car No. HP22-C8782, who hit to motorcycle No. PB-29S8518 driven by complainant’s son namely Vishal near Govt. School, EWS Colony, Maloya, Chandigarh on 16.08.2019. A case FIR No. 131, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh.  Vishal got injured and admitted in PGI. Alleged arrested and later released on bail. Investigation of the case is in progress.

आज कालका से भाजपा फूंकेगी चुनावी बिगुल, जन आशीर्वाद यात्रा का होगा आगाज

: काली माता मंदिर में करेंगे पूजन, मंडी में होगी सभाकेंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह समेत वरिष्ठ नेता रहेंगे मौजूद

पंचकूला 17 अगस्त:

अक्तूबर में प्रस्तावित आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी अपना चुनावी बिगुल पंचकूला जिला के कालका विधानसभा से फूंकने जा रही है। रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में जन आशीर्वाद यात्रा का आगाज काली माता मंदिर में पूजन तथा कालका मंडी में जनसभा के साथ करेंगे। इसके बाद 8 सितंबर तक मुख्यमंत्री प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में जनता के मध्य पहुंचेंगे और फिर एक बार भाजपा सरकार बनाने का संकल्प लेंगे।

जानकारी देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि सुबह 9 बजे मुख्यमंत्री मनोहर लाल कालका में काली माता मंदिर में पूजा के साथ अपने चुनावी अभियान का आगाज करेंगे। इसके बाद मेन बाजार, गांधी चौक में पुष्प वर्षा के मध्य से होते हुए सब्जी मंडी कालका में पहुंचेंगे, जहां देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, हिमाचल प्रदेष के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री एवं विधानसभा चुनाव प्रभारी नरेंद्र सिंह तोमर, उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री एवं विधानसभा चुनाव सह-प्रभारी भुपेंद्र सिंह, भाजपा प्रदेश प्रभारी डा अनिल जैन, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला, मंत्रीमंडल सदस्य एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ चुनावी बिगुल फूंकेंगे।

उन्होंने बताया कि इसके बाद यात्रा धर्मपुर रोड,  व्हाइट हाउस, भाजपा कार्यालय पिंजौर,  अमरावती एन्कलेव,  चंडी मंदिर, माजरी चैक,  रामगढ, बरवाला, मौली होते हुए मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा  क़रीब दोपहर 01:00 बजे रायपुररानी  पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि यात्रा के पहले दिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल नारायणगढ, साढौरा, जगाधरी एवं यमुनानगर विधानसभा में 152.30 किलोमीटर का सफर तय करते हुए आईटीआई यमुनानगर में यात्रा का समापन करेंगे।

यूएनएससी बैठक में चीन प्रायोजित पाकिस्तान ने मुंह की खाई

कश्‍मीर मुद्दे पर यूएनएससी की मीटिंग शुक्रवार को एक बंद कमरे में हुई. इस मुद्दे पर कुल 73 मिनट चर्चा हुई. इससे पहले भारत को रूस का साथ मिला. वहीं इस मुद्दे पर चीन अपनी चालबाजी से बाज नहीं आ रहा है. उसने यूएनएससी की अनौपचारिक बैठक में कहा, कश्‍मीर में अनुच्‍छेद 370 हटाना भारत की एकतरफा कार्यवाही है.

संयुक्‍त राष्‍ट्र: कश्‍मीर के मुद्दे को पाकिस्‍तान की शह पर चीन ने यूएनएससी में उठाया है. चीन के कहने पर एक बंद कमरे में इस मुद्दे पर शुक्रवार को बैठक हुई. शाम साढ़े सात बजे से शुरू हुई ये बैठक करीब 9 बजे के बाद तक चली. इसी मीटिंग में इस मुद्दे पर कुल 73 मिनट चर्चा हुई. इससे पहले भारत को रूस का साथ मिला.

यूएन में रूस के स्‍थायी प्रतिनिधि देमित्री पोलिंस्‍की ने कहा, कश्‍मीर का मुद्दा हल करने में यूएनएससी की कोई भूमिका नहीं हो सकती. उन्‍होंने कहा, ये मुद्दा अगर सुलझेगा तो भारत और पाकिस्‍तान की आपसी बातचीत के साथ ही सुलझेगा. रूस का इस मसले पर हमेशा से ही यही रुख रहा है. रूस ने कहा, हमारा इस मुद्दे पर कोई छिपा हुआ एजेंडा नहीं है. दोनों देशों से हमारे अच्‍छे संबंध हैं. ऐसे में हम चाहते हैं कि ये मुद्दा यही दोनों देश बातचीत से सुलझाएं.

वहीं इस मुद्दे पर चीन अपनी चालबाजी से बाज नहीं आ रहा है. उसने यूएनएससी की अनौपचारिक बैठक में कहा, कश्‍मीर में अनुच्‍छेद 370 हटाना भारत की एकतरफा कार्यवाही है. हालांकि भारत पहले ही चीन को दो टूक कह चुका है कि कश्‍मीर का मुद्दा भारत का अंदरूनी मसला है. उसने जम्‍मू कश्‍मीर और लद्दाख में जो पर‍िवर्तन किए हैं, उससे किसी भी सीमा पर कोई छेड़खानी नहीं की गई है.

संयुक्‍त राष्‍ट्र में भारत के प्रतिनिध‍ि सैय्यद अकबरुद्दीन ने कहा, अनुच्‍छेद 370 को हटाया जाना हमारा आंतरिक मुद्दा है. इसे वहां के लोगों की भलाई के लिए हटाया गया है.

जेटली की हालत नाज़ुक, डॉक्टर नज़र बनाए हुए

सूत्रों के मुताबिक अरुण जेटली की तबीयत शुक्रवार देर शाम फिर बिगड़ी. उनके दिल और फेफड़े ठीक तरह से काम नहीं कर रहे हैं, इसीलिए उन्हें एकमो मशीन पर रखा गया है.

नई दिल्ली: पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की हालत गंभीर है. गृहमंत्री अमित शाह ने एम्स जाकर उनका हाल जाना. सूत्रों के मुताबिक, सुबह 10 बजे सभी मंत्री जेटली को देखने जाएंगे और उनका हाल जानेंगे. जेटली की तबीयत शुक्रवार देर शाम फिर बिगड़ी. उनके दिल और फेफड़े ठीक तरह से काम नहीं कर रहे हैं, इसीलिए उन्हें एकमो मशीन पर रखा गया है.

एक्सट्रॉकोर्पोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीजनेशन, जिसे एक्स्ट्राकोर्पोरियल लाइफ सपोर्ट के रूप में भी जाना जाता है, यह उन व्यक्तियों को लंबे समय तक हृदय और श्वसन सहायता प्रदान करने की एक एक्सट्रॉस्पोरल तकनीक है, जिनके हृदय और फेफड़े ठीक ढंग से काम नही कर रहे हों.

बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता जेटली को पिछले हफ्ते घबराहट और कमजोरी की शिकायत के बाद बीते 9 अगस्‍त को एम्‍स में भर्ती कराया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और भाजपा के अन्य शीर्ष नेताओं ने अस्पताल जाकर जेटली का हाल-चाल लिया था.

बता दें कि मई 2018 में उनका एम्स में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. उससे पहले साल 2016 में उनकी बेरिएट्रिक सर्जरी (वजन घटाने के लिए पेट की चर्बी का आपरेशन) हुई थी. जेटली को डायबिटीज़ भी है. राष्‍ट्रपति के अलावा उन्‍हें देखने के लिए केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, अश्विनी चौबे भी अस्‍पताल पहुंचे.

आज का राशिफल

आज भाद्रपद कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि और दिन शनिवार है. आज शतभिषा नक्षत्र है जो सुबह 11 बजकर 44 मिनट तक रहेगा, इसके बाद पूर्व भाद्रपद नक्षत्र शुरू हो जाएगा. वहीं अशून्य शयन द्वितीया का व्रत भी है. इस व्रत को खासतौर से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को आराधना के लिए किया जाता है. 

शनिवार को सिंह संक्रांति भी है. सूर्य कर्क राशि से सिंह राशि में प्रवेश करेगा. सूर्य आज दोपहर 01 बजकर 02 मिनट पर सिंह राशि में प्रवेश करेगा. सूर्य एक राशि में 30 दिनों तक संचरण करता है इसलिए अब सूर्य सिंह राशि में आने के बाद 17 सितंबर तक इसी राशि में ही रहेगा.

Aries

17 अगस्त 2019:   बेरोजगार लोगों के लिए दिन अच्छा हो सकता है. करियर में आगे बढ़ने के मौके मिल सकते हैं. आपको कॉन्फिडेंस के कारण जोखिम भरे कामों में सफलता मिल सकती है. पैसों और बिजनेस के मामलों पर ध्यान देना होगा. करियर में आगे बढ़ने के मौके मिल सकते हैं. सामाजिक सम्मान भी बढ़ सकता है. पारिवारिक संबंधों में सुधार के योग बन रहे हैं. सेहत पर ध्यान दें. आपका खर्चा बढ़ सकता है.

Taurus

17 अगस्त 2019:  ऑफिस में कामकाज बहुत रहेगा. कुछ लोग आपसे अपना काम निकलवाने की कोशिश कर सकते हैं. सावधान रहें. मानसिक भटकाव के कारण काम पर ध्यान देने में कठिनाई होगी. ज्यादा न सोचें. अपने दिल की बातें पार्टनर से बिल्कुल न छुपाएं. शारीरिक रूप से ज्यादा नहीं, लेकिन मामूली परेशानियां जरूर रहेंगी.

Gemini

17 अगस्त 2019:  बिजनेस और नौकरी में परिवार से सहयोग मिलेगा. कार्यस्थल पर सोच-समझकर बोलें. उन्नति के रास्ते खुलेंगे. बिजनेस में फायदा होने के योग बन रहे हैं. घर में उपयोग होने वाली वस्तुएं खरीद सकते हैं. अपनी सोच सकारात्मक रखें. विश्वसनीय व्यक्ति का सहयोग भी मिल सकता है. आपका पार्टनर संवेदनशील मूड में रहेगा. आपकी भावनाओं का सम्मान होगा. आपको अपनी सेहत पर विशेष ध्यान देना चाहिए.

Cancer

17 अगस्त 2019: नए बिजनेस की ओर आकर्षित होंगे. नौकरी में बदलाव का योग है. इनकम बढ़ सकती है. कोई पुरानी योजना अचानक याद आ सकती है और आप उस पर काम करने की कोशिश भी करेंगे. व्यवहारकुशलता से आपको अधिकारियों से सम्मान मिल सकता है. सेहत में भी सुधार हो सकता है. पुराने रोग दूर होंगे. कुछ नया करने की इच्छा भी होगी.

Leo

17 अगस्त 2019:  बिजनेस में नई योजनाएं बन सकती हैं. रुका हुआ पैसा मिलने के योग बन रहे हैं. किसी से उधार पैसा भी लेना पड़ सकता है. आपकी कोशिशें सफल हो जाएगी. ऑफिस के किसी काम से यात्रा के योग हैं. जो आपके लिए बहुत हद तक फायदेमंद हो सकती है. जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. आज आपकी कोई इच्छा पूरी हो जाएगी. अविवाहित लोगों के लिए दिन अच्छा है. विवाह प्रस्ताव भी मिलने के योग बन रहे हैं.

Virgo

17 अगस्त 2019:  नौकरी और बिजनेस के फैसले भावनाओं में आ कर न लें. विवादों का सामना करना पड़ सकता है. कोई पुराना विवाद सामने आ सकता है. परिवार की समस्याएं बनी रहेंगी. मानसिक परेशानियां बढ़ सकती हैं. नजदीकी संबंधों में अचानक उलटफेर होने के योग हैं. इससे आप थोड़े परेशान जरूर हो सकते हैं. वाहन का उपयोग सावधानी से करें.

Libra

17 अगस्त 2019:  कर्ज से छुटकारा मिल सकता है. अपने काम पर पूरी नजरे रखें. अधिकारियों से सहयोग मिलेगा. आज आपके लिए योजना बनाना मेहनत करने से भी ज्यादा कारगर साबित हो सकता है. आपके लिए परिवार, जमीन-जायदाद के मामले, दोस्त और रिश्तेदार बहुत खास हो सकते हैं. आपका व्यवहार पार्टनर को खुशी देगा. कुछ नया और सकारात्मक काम करेंगे, तो आप अपने जीवन में अच्छा खासा सुधार कर सकते हैं.

Scorpio

17 अगस्त 2019:  बिजनेस अच्छा चलेगा. आपका कोई खास काम पूरा हो सकता है.आपकी सेहत ठीक रहेगी. भौतिक सुख सुविधाओं की ओर आपका रुझान बढ़ेगा. व्यक्तिगत समस्याएं हल होंगी. जमीन-जायदाद खरीदने में आपका ध्यान रहेगा. निवेश की योजना बन सकती है. अचानक सूझने वाली बात या अचानक मिलने वाला कोई व्यक्ति आपको फायदा दे जाएगा. आपको आराम मिल सकता है.

Sagittarius

17 अगस्त 2019:  नौकरी में पदोन्नति की संभावना बन रही है. खुद का कोई बिजनेस है तो उस पर पूरा ध्यान रहेगा. बिजनेस और कामकाज से जुड़ी परेशानियां खत्म होंगी. फालतू भाग-दौड़ खत्म हो सकती है. आपके लिए दिन अच्छा रहेगा. घर और ऑफिस, दोनों जगह का माहौल आपके लिए खुशनुमा रहेगा. लव लाइफ और दाम्पत्य जीवन के लिए समय अच्छा है. थकान या तनाव की शिकायत भी हो सकती है.

Capricorn

17 अगस्त 2019:  आर्थिक मामलों में सुधार हो सकता है. नए कॉन्टैक्ट से फायदा हो सकता है. आपके कामकाज की तारीफ भी होगी. अचानक कहीं से धन लाभ भी हो सकता है. नौकरी में मनचाहा स्थानांतरण या पदोन्नति की संभावना बन रही है. दाम्पत्य जीवन भी आपके लिए सुखद रहेगा. लव लाइफ के लिए दिन अच्छा रहेगा. भारी भोजन करने से परेशानी हो सकती है. सेहत को लेकर सावधान भी रहें.

Aquarius

17 अगस्त 2019:  बिजनेस में आत्मनिर्भरता रहेगी. नए लोगों से कॉन्टैक्ट बनेंगे. कामकाज बढ़ेगा. साथ के लोगों से सहयोग मिल सकता है. नए लोगों से भी अच्छे संबंध बनेंगे. बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलेगा. आपकी आर्थिक स्थिति में जल्दी ही सुधार लाने में सफल रहेंगे. आपके सोचे हुए काम समय पर पूरे हो जाएंगे. पुरानी समस्याओं का समाधान मिल सकता है. मौसमी बीमारियां भी हो सकती हैं.

Pisces

17 अगस्त 2019:  आज आप अपनी वाणी पर संयम रखें. अनियमित दिनचर्या के कारण आलस्य और थकान हो सकती है. कुछ छोटे कामों में परेशानियां रहेंगी. इनकम के अनुसार ही खर्चा करें तो अच्छा रहेगा. अपने आत्मविश्वास को नियंत्रण में रखना होगा. किसी बात पर थोड़ी बेचैनी भी हो सकती है. जोश में आकर नया निवेश न करें. कामकाज में परेशानियां बढ़ सकती हैं. आपकी सेहत सामान्य रहेगी.

आज का पंचांग

पंचांग 17 अगस्त 2019   

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः भाद्रपद़, 

पक्षःकृष्ण पक्ष, 

तिथिः द्वितीया रात्रिः 10.49 तक, 

वारः शनिवार, 

नक्षत्रः शतभिषा दोपहर 01.55 तक है, 

योगः अतिगण्ड दोपहर 01.51 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः सिंह, 

चंद्र राशिः कुम्भ, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 05.55, 

सूर्यास्तः 06.55 बजे।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।