हत्या का आरोपी गिरफ्तार

पंचकूला, 13 अगस्त :-

          पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि रविवार को सुबह गगनदीप सिंह बेदी नामक युवक की हत्या की गुत्थी जिला पुलिस द्वारा एक दिन मे सुलझा कर हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । पुलिस थाना सैक्टर-5, पंचकुला की टीम द्वारा  आरोपी को भटिंडा से विधी-पूर्वक गिरफ्तार किया कर लिया गया है । आरोपी की पहचान संदीप उर्फ सिप्पू पुत्र प्रदीप कुमार वासी नजदीक वृद्धाश्रम रामपुर फूल, जिला भटिण्डा, पंजाब के रूप मे हुई है ।

          प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार को सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक खून से लथपथ हालत मे ताऊ देवी लाल स्टेडियम के पास जख्मी हालत मे पडा हुआ है जिसको सिर, मुंह व बाजुओ मे काफी चोटें लगी हुई है । मौका पर जाकर देखा गया तो एक व्यक्ति मृत अवस्था मे पडा हुआ है । पुलिस द्वारा मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस थाना सैक्टर-5, पंचकुला मे अभियोग अंकित करके कार्यवाही करते हुए आरोपी संदीप उर्फ सिप्पू को दबोच लिया है । आरोपी को पेश माननीय न्यायालय किया गया व माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी का दो दिन का पुलिस रिमाण्ड प्रदान किया गया ।

एन जी ओ दी लास्ट बेंचर्स ने सफाई कर्मियों के साथ मनाया रक्षा बंधन

चंडीगढ़:

बहन भाई के आपसी प्यार का प्रतीक  रक्षा बंधन का त्योहार विश्व भर में बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह से मनाया जाता है। इसी क्रम में आज एन जी ओ द लास्ट बेंचर्स द्वारा भी एक अलग पहल करते हुए सफाई कर्मियों के साथ रक्षा बंधन का पावन त्योहार बड़े ही उत्साह से मनाया गया।

एन जी ओ ने सेक्टर 19 के कम्युनिटी सेन्टर में वार्ड नंबर 17 के लगभग 50 सफाई कर्मियों के साथ राखी का त्योहार मनाया। संस्था की महिला सदस्यों ने सभी सफाई कर्मियों की कलाई पर राखी बांधी।

इस अवसर पर नगर निगम की पूर्व मेयर आशा जसवाल मुख्य अतिथि थी और भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा की महामंत्री नीलम गुप्ता गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में मौजूद थी। इस अवसर पर एन जी ओ द लास्ट बेंचर्स की महिला सदस्य शशि बाला, दिव्या, ऋतू, तरीका और अनीता जिंदल भी मौजूद थी।

संस्था की प्रेजिडेंट स्मिता कोहली ने बताया कि बहन भाई के पावन प्रेम के प्रतीक राखी का हिन्दू धर्म मे गहरा स्थान है। उनकी संस्था ने भी आज सफाई कर्मियों को राखी बांध इस त्योहार को उनके साथ मनाया है। उनके साथ खुशियों के इन पलों को सांझा किया है।

इस मौके सफाई कर्मियों ने पूर्व मेयर आशा जसवाल से कहा की राखी के पावन मौके उन्होंने सभी भाईओ को राखी बांध जो सम्मान दिया है। उसका वो सभी तहेदिल से आभार जताते है। उन्होंने कहा कि सफाई के लिए जरूरी सामान जैसे बांस, छला और झाड़ू की तीली उन्हें उपलब्ध नही हो पाता है। उन्हें ये सब अपनी जेब से इंतेज़ाम करना पड़ता है। कृपया इस ओर ध्यान दे।

आशा जसवाल ने कहा कि रक्षा बंधन के मौके उनकी बड़ी बहन होने के नाते वो उन सबको आश्वस्त करती है कि उनकी इस जायज मांग को वो नगर निगम सदन में रखेंगी और पुरजोर प्रयास करेंगी की उन्हें ये सब सामान समय पर मिल सके।

शोध पत्रिका ‘परिशोध’ का लोकार्पण

हिंदी विभाग की वार्षिक शोध-पत्रिका ‘परिशोध’ के अंक – 63 वर्ष 2019 का पंजाब विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार ने आज लोकार्पण किया। कुलपति ने एक वर्ष से कम समय में नया अंक निकालने पर विभाग के सभी अध्यापकों को बधाई दी। परिशोध का पिछला अंक 14 सितम्बर 2018 को कुलपति प्रो. राज कुमार ने ही लोकार्पित किया था। विभागाध्यक्ष डॉ. गुरमीत सिंह
ने बताया कि आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी द्वारा 1964 में शुरू की गई पत्रिका परिशोध को नियमित रूप से प्रकाशित किया जा रहा है। यह अंक हिंदी की प्रसिद्ध लेखिका कृष्णा सोबती को समर्पित किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि यू.जी.सी. द्वारा जारी नई पत्रिकाओं की सूची में भी शोध-पत्रिका परिशोध अपना स्थान बनाए रखने में सफल रही है। पिछले वर्ष से शुरू की गई
परिशोध की वेबसाइट भी नियमित रूप से अपडेट की जा रही है। इस अवसर पर प्रो. नीरजा सूद, प्रो. बैजनाथ प्रसाद, प्रो. सत्यपाल सहगल और पंजाब विश्वविद्यालय के प्रेस प्रबंधक जतिंदर मोदगिल उपस्थित रहे।

PU Results

Chandigarh August 13, 2019

                It is for the information of the general public and
students of Panjab University Teaching Departments/Colleges in
particular that result of the following examinations have been
declared:-

1.      B.Ed(Mental Retardation) 4th Semester,May-19

2.      MA(Governance & Leadership) 2nd Semester,May-19

3.      MA(History) 4th Semester,May-19

4.      M.Sc(Environment Science) 2nd Semester,May-19

5.      B.Sc(H.S) in Bio-Physics 3rd Semester,Dec-18

6.      M.Sc(H.S) Mathematics 2nd Semester,May-19

7.      MA (Economics) 2nd Semester,May-19

8.      MA(History of Visual Arts) 4th Semester,May-19

             The students are advised to see their result in their respective Departments/ Colleges/ University website.

नवोदय विद्यालय में प्रवेश खुला

पंचकूला, 13 अगस्त-

जवाहर नवोदय विद्यालय मौली में छठी कक्षा में प्रवेश के लिये 15 सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है। प्रवेश हेतू परीक्षा 11 जनवरी 2020 को आयोजित की जायेगी।  विद्यालय की प्रिंसीपल रेनू शर्मा ने बताया कि आॅन लाईन आवेदन की प्रक्रिया एक जुलाई से आरंभ हो चुकी है और 15 सितंबर तक आॅन लाईन आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी आॅफ लाईन आवदेन स्वीकार नहीं किया जायेगा। परीक्षा के लिये आवेदन नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट www.navoday. gov.in या www.nvsadmissionclassx.in पर निशुल्क किया जा सकता है। इस परीक्षा से संबंधित पूरी जानकारी विद्यालय की वेबसाईट- www.jnvpanchkla.in पर उपलब्ध है। 

PU Professor gets Top Cited Author Award 2019

Chandigarh August 13, 2019 

        Panjab University’s faculty, Dr Vishal Sharma from Institute of Forensic 
Science & Criminology, has been conferred with India Top Cited Author Award 2019 by IOP Publishing, United Kingdom (UK). IOP Publishing is a subsidiary of Institute of Physics (IOP) based at London (UK). This is society-owned scientific publisher, providing impact, recognition and value for the scientific community. Their aim is to cover the latest and best research in the physical sciences and beyond. 
The selection process for India Top Cited Author Award 2019 was based on the top 1% of the most-cited papers from India in the field of Physics; Materials, Biosciences, Astronomy and Astrophysics, Environmental Science, and Mathematical Sciences, published across the whole IOP Publishing portfolio in the past three years (2016 to 2018), using citations recorded in Web of Science. The award is given to him at Panjab University by IOP Publishing representative Ms. Arti Manoja from New Delhi.

Dr. Vishal Sharma says that this is a great achievement for me as I am the only awardees from Panjab University and I dedicate this award to my father who left us last year. He congratulated his students for their contribution in this achievement. 
He further told that top cited authors from India are being recognised for the significance of their work with an IOP Publishing award. The award is for corresponding authors from India, for work published across the whole IOP Publishing journal portfolio in the past three years (2016-2018).
      Prabu Desikan, Regional Director for South Asia at IOP Publishing, said: “India’s influence, contribution and status in the field of international research is growing continuously. We at IOP Publishing believe it is important to recognise the contribution of the outstanding scientists from this country, and we are proud to present these awards to them.”
        Dr. Vishal Sharma is having 15 years of teaching experience and his is 
currently working on the various applications like development of new materials for fingerprint sensing, Analytical Chemistry, Chemometrics in Forensic Science, Ageing of writing inks and bloodstains, Spectroscopic applications in writing paper, Analyses of Questioned Documents, Ion beam interaction for Forensic Applications. Dr. Vishal Sharma is the author of around 65 peer-reviewed scientific papers from International Journals and six book chapters. Recently he is invited as Editorial Board member of 
two Elsevier Journals namely Forensic Science International: Reports and Forensic Science International: Synergy. He has also edited a book on Radiation Effects in Polymeric Materials from Springer Nature Publisher.

स्वतन्त्रता दिवस ड्रेस रिहर्सल में छात्र छात्राओं ने बिखेरे जलवे

पंचकूला, 13 अगस्त-

73वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के तहत आज परेड मैदान सेक्टर 5 पंचकूला में फुल ड्रेस रिहर्सल की गई। इस रिहर्सल में उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस समारोह के 15 अगस्त के मुख्य कार्यक्रम के लिये सांस्कृतिक कार्यक्रमों के इंचार्ज अध्यापकों और प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को प्रातः 9 बजे इसी मैदान में हरियाणा के स्वास्थ्य, खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री श्री अनिल विज ध्वजारोहण करेंगे। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रदेश के विभिन्न जिलों को उपलब्ध करवाई जाने वाली 15 एंबुलेंस को भी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। 

उन्होनंे बताया कि मुख्य कार्यक्रम में जिला के स्वतंत्रता सेनानियों, युद्ध विरांगनाओं, शहीदों के परिजनों और विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियों हासिल करने वाले विद्यार्थियों, खिलाड़ियों व नागरिकों को भी सम्मानित करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी इस जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के भव्य आयोजन के लिये आवश्यक प्रबंध 14 अगस्त तक पूरा कर लें। 

आज के पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में सेंट सोलजर स्कूल सेक्टर-16 के विद्यार्थियों ने राजस्थानी लोक नृत्य प्रस्तुत किया। इसी प्रकार होली चाईल्ड स्कूल मोरनी रोड पंचकूला के विद्यार्थियों ने -चल मेले नू चलिये, कढले कुड़ते दे वल वे पर भांगड़ा प्रस्तुत किया जबकि राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-15 की छात्राओं ने -मत छेड़ बलम मेरे चुन्नड ने, होजैगी तकरार घणी गीत पर मनमोहक हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत किया। सार्थक स्कूल सेक्टर-12 की छात्राओं ने बेटियों की शिक्षा पर आधारित रागणी प्रस्तुत की। स्काई स्कूल सेक्टर-21 के विद्यार्थियों ने देशभक्ति पर आधारित एक्शन नृत्य प्रस्तुत करके देशभक्ति के रंग बिखेरे।

पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में सहायक पुलिस आयुक्त विजय देसवाल के नेतृत्व में 14 टुकड़ियों ने शानदार मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया। इन टुकड़ियों में इंडियन तिब्बत सीमा सुरक्षा बल, हरियाणा पुलिस, हरियाणा महिला पुलिस, गृह रक्षी, एनसीसी की पांच टुकड़िया, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-15, सूरज पब्लिक स्कूल, बी एन सीनियर सेकेंडरी  स्कूल तथा भवन विद्यालय के विद्यार्थियों की टुकड़िया शामिल थी। इसके अलावा 200 छात्र छात्राओं ने सामुहिक पीटी शो और 200 विद्यार्थियों ने डंबल का प्रदर्शन भी किया। इस मौके पर पुलिस उपायुक्त दीपक गहलावत, एसडीएम ममता शर्मा, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी निशु सिंगल, जिला शिक्षा अधिकारी एचएस सैनी, उपजिला शिक्षा अधिकारी सुनीता नैन, तहसीलदार वरिंद्र गिल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 13.08.2019

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Atul R/o # 2651, DMC, Chandigarh near Shahpur Light Point and recovered 22 Injections of drugs from his possession on 12.08.2.019. A case FIR No. 128, U/S 22 NDPS Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested while consuming liquor at public place

         A case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-IT Park Chandigarh against one person who was arrested while consuming liquor at public place on 12.08.2019. Later he was released on bail.

Action against violation of orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 186, U/S 188 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh against Harmanpreet Singh R/o # 3445, Sector 27D, Chandigarh, who rented out his 2nd floor of his house but he did not given information of tenant to the local Police. Accused arrested and later bailed out.

A case FIR No. 151, U/S 188 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh against Karma R/o # 2518, Vikas Nagar, Mauli Jagran, Chandigarh, who rented out H.No. 1546, Vikas Nagar, Mauli Jagran, Chandigarh but he did not given information of tenant to the local Police. Accused arrested and later bailed out.

MV Theft

Anil Kumar R/o # 988, Ph-1, Ram Darbar, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s M/Cycle No. CH01AN-6147 parked near Booth No. 35, Ph-2, Ramdarbar, Chandigarh on 10.08.2019. A case FIR No. 220 U/S 379 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Arpit Chugh R/o # 2175, Sector-35C, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s M/Cycle No. PB30F-9460 parked at residential parking of Sector-41D, Chandigarh on night intervening 11/12-08-2019. A case FIR No. 277, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

आज का राशिफल

Aries

13 अगस्त 2019: आज आप सोच-समझकर ही आगे बढ़ें. पैसा बचाने की कोशिश करें. घर या वाहन भी खरीद सकते हैं. तैश में आकर बात करना और फैसला लेना भी आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है. किसी की देखादेखी न करें और न ही किसी की खुशामद. कामकाज भी ज्यादा रहेगा.

Taurus

13 अगस्त 2019: आपको कुछ अच्छे मौके मिलने के योग बन रहे हैं. धैर्य रखना होगा. ऑफिस या किसी और जगह पैसों से जुड़ा नुकसान भी हो सकता है. मन की बात या कोई योजना आप किसी से शेयर न करें. कोई पर्सनल बात भी सबके सामने आ सकती है. कोई नया काम शुरू न करें. किसी भी बड़े काम के लिए समय ठीक नहीं है. थोड़ा रुके और विचार कर के काम करें.

Gemini

13 अगस्त 2019: परिवार और दोस्तों के साथ अच्छा समय बीतेगा. आप अपने मौलिक विचारों और तरीकों का इस्तेमाल करेंगे, तो ज्यादा सफल रहेंगे. ज्यादातर समस्याओं का समाधान भी नए तरीके से निकल सकता है. अपने निजी नियम और सिद्धांतों को मुद्दा बनाकर किसी बात पर न अड़ें. बहस में जितना उलझेंगे, उतने ही गहरे आप फंस सकते हैं. 

Cancer

13 अगस्त 2019: आपको मौजूदा काम की तुलना में ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है. पैसों के लेन-देन या उससे जुड़ी किसी भी तरह की बात जीवनसाथी के साथ करने से बचना होगा. महत्वपूर्ण मामलों पर आपको कोई योजना बनानी पड़ सकती है. किसी और की बात आपको किसी और तक पहुंचाने का काम भी आपको दिया जा सकता है. आपके लिए दिन ठीक-ठीक ही रहेगा. सोचे हुए कुछ काम भी पूरे हो सकते हैं.

Leo

13 अगस्त 2019: स्थिरता, सुरक्षा और सहजता महसूस होगी. कामकाज को ज्यादा समय देना होगा. बातचीत में सहजता रहेगी. जिम्मेदारी के काम ध्यान से और सावधानी से करने की कोशिश करें. आपके कुछ कामों मे कमी भी हो सकती है. असफलता का भी डर बना रहेगा. सिर्फ व्यावहारिक योजनाएं ही न बनाएं. कमजोर सेहत के कारण भी आप अनमने हो सकते हैं.

Virgo

13 अगस्त 2019: जरूरी कामों और बचने वाले समय के बारे में अच्छी तरह विचार कर के आगे बढ़ेंगे और बहुत हद तक सफल हो जाएंगे. जितने काम आपको आज निपटाने हैं, उन सबके लिए समय निकाल लेंगे और कामकाज मैनेज करने में आप सफल हो जाएंगे. आज आप ज्यादा भावुक हो सकते हैं. आसपास और साथ के कुछ लोगों से भी आप परेशान रहेंगे. 

Libra

13 अगस्त 2019: आने वाले दिनों में बड़ा फायदा भी होने के योग बन रहे हैं. खुद के लिए समय निकालें. आपके लिए अच्छा रहेगा. किसी से बेवजह न उलझें. बिजनेस में कोई रिस्क न लें. कार्यक्षेत्र में भी बहस हो सकती है.

Scorpio

13 अगस्त 2019: एकाग्रता में बार-बार कमी महसूस हो सकती है. चतुराई और समझदारी से आप सफल हो सकते हैं. आप सिर्फ जरूरी कामों पर ध्यान दें. गंभीर बातचीत में भी आपको सफलता मिलने की संभावना है. धैर्य और सोच समझकर अपनी बात किसी के सामने रखें.

Sagittarius

13 अगस्त 2019: आपने जो काम हाथ में लिया है, उस पर बारीकी से विचार करें. दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ भी समय बीतेगा. पैसों की स्थिति को लेकर भी तनाव हो सकता है. कुछ खास काम अधूरे रह सकते हैं या रुकावटें आने के योग बन रहे हैं.

Capricorn

13 अगस्त 2019: आप अपनी इच्छानुसार ही काम करेंगे. खास काम निपटाने पर ही आपका ध्यान रहेगा. निवेश या पैसा बढ़ाने के कई तरीके आपके दिमाग में चलते रहेंगे. बिजनेस की प्लानिंग हो सकती है. आपको एक कदम आगे बढ़ाने पर उलटा नुकसान हो सकता है. करियर से लेकर शिक्षा और निवेश तक के मामलों पर फैसला लेने के लिए समय ठीक नहीं है.

Aquarius

13 अगस्त 2019: आपके लिए गए फैसले सही हो सकते हैं. अपने काम करने के तौर-तरीकों में बदलाव लाने का भी मन बना सकते हैं. जो काम करने की सोचेंगे वह पूरा कर ही लेंगे. ऑफिस में किसी से बहस हो सकती है. किसी से अनबन होने की भी संभावना है. जहां तक हो सके, ऐसे कामों से दूर ही रहें. काम में मन कम ही लगेगा.

Pisces

13 अगस्त 2019:
नौकरी या करियर में बदलाव के बारे में भी विचार कर सकते हैं. इससे आपकी इमेज और बढ़ सकती है. कुछ अलग और हट कर काम करने का मन हो सकता है. दोस्तों के साथ समय बीत सकता है. ज्यादातर समय अकेले ही बीत सकता है. कुछ दोस्त या संबंध आपके कामकाज में रुकावट बन सकते हैं.

आज का पंचांग

पंचांग 13 अगस्त 2019   

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः श्रावण़, 

पक्षःशुक्ल पक्ष, 

तिथिः त्रयोदशी दोहपरः 01.47 तक, 

वारःमंगलवार, 

नक्षत्रः उत्तराषाढ़ा प्रातः 05.19 तक है, 

योगः प्रीति प्रातः 10.38 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः कर्क, 

चंद्र राशिःधनु, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.53, 

सूर्यास्तः 06.59 बजे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।