स्वतन्त्रता दिवस ड्रेस रिहर्सल में छात्र छात्राओं ने बिखेरे जलवे

पंचकूला, 13 अगस्त-

73वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के तहत आज परेड मैदान सेक्टर 5 पंचकूला में फुल ड्रेस रिहर्सल की गई। इस रिहर्सल में उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस समारोह के 15 अगस्त के मुख्य कार्यक्रम के लिये सांस्कृतिक कार्यक्रमों के इंचार्ज अध्यापकों और प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को प्रातः 9 बजे इसी मैदान में हरियाणा के स्वास्थ्य, खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री श्री अनिल विज ध्वजारोहण करेंगे। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रदेश के विभिन्न जिलों को उपलब्ध करवाई जाने वाली 15 एंबुलेंस को भी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। 

उन्होनंे बताया कि मुख्य कार्यक्रम में जिला के स्वतंत्रता सेनानियों, युद्ध विरांगनाओं, शहीदों के परिजनों और विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियों हासिल करने वाले विद्यार्थियों, खिलाड़ियों व नागरिकों को भी सम्मानित करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी इस जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के भव्य आयोजन के लिये आवश्यक प्रबंध 14 अगस्त तक पूरा कर लें। 

आज के पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में सेंट सोलजर स्कूल सेक्टर-16 के विद्यार्थियों ने राजस्थानी लोक नृत्य प्रस्तुत किया। इसी प्रकार होली चाईल्ड स्कूल मोरनी रोड पंचकूला के विद्यार्थियों ने -चल मेले नू चलिये, कढले कुड़ते दे वल वे पर भांगड़ा प्रस्तुत किया जबकि राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-15 की छात्राओं ने -मत छेड़ बलम मेरे चुन्नड ने, होजैगी तकरार घणी गीत पर मनमोहक हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत किया। सार्थक स्कूल सेक्टर-12 की छात्राओं ने बेटियों की शिक्षा पर आधारित रागणी प्रस्तुत की। स्काई स्कूल सेक्टर-21 के विद्यार्थियों ने देशभक्ति पर आधारित एक्शन नृत्य प्रस्तुत करके देशभक्ति के रंग बिखेरे।

पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में सहायक पुलिस आयुक्त विजय देसवाल के नेतृत्व में 14 टुकड़ियों ने शानदार मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया। इन टुकड़ियों में इंडियन तिब्बत सीमा सुरक्षा बल, हरियाणा पुलिस, हरियाणा महिला पुलिस, गृह रक्षी, एनसीसी की पांच टुकड़िया, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-15, सूरज पब्लिक स्कूल, बी एन सीनियर सेकेंडरी  स्कूल तथा भवन विद्यालय के विद्यार्थियों की टुकड़िया शामिल थी। इसके अलावा 200 छात्र छात्राओं ने सामुहिक पीटी शो और 200 विद्यार्थियों ने डंबल का प्रदर्शन भी किया। इस मौके पर पुलिस उपायुक्त दीपक गहलावत, एसडीएम ममता शर्मा, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी निशु सिंगल, जिला शिक्षा अधिकारी एचएस सैनी, उपजिला शिक्षा अधिकारी सुनीता नैन, तहसीलदार वरिंद्र गिल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply