फोटोग्राफी न केवल एक कला है बल्कि एक दृष्टि है: डॉ॰ मिश्रा

सेक्टर -1 कॉलेज में तीन दिवसीय फोटोग्राफी कार्यशाला ‘लेटेंट विजन’ का उद्घाटन
साहित्यिक रास्ता, शब्दों का चयन, बुद्धिमान सोच और धैर्यपूर्वक सुनना एक सफल पत्रकार के लिए आदर्श सिद्धांत हैं

पंचकूला, 7 अगस्त 2019

पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा तीन दिवसीय फोटोग्राफी कार्यशाला का आयोजन सेक्टर -1 स्थित गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में आइकोनिक आर्ट सोसाइटी और हरियाणा कला परिषद के सहयोग से किया गया।

कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ॰ अर्चना मिश्रा ने औपचारिक रूप से कार्यशाला का उद्घाटन किया और अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने छात्रों को अपने संबोधन में कहा कि फोटोग्राफी केवल एक कला नहीं है बल्कि एक दृष्टि है।
समाज के प्रति। एक अच्छी तस्वीर एक क्रांतिकारी लेखन की तरह प्रतिक्रिया कर सकती है, उन्होंने कहा। कार्यशाला का आयोजन आज दो सत्रों में किया गया। कार्यशाला के पहले सत्र में, आइकोनिक आर्ट्स सोसाइटी के महासचिव, संजय जांगड़ा ने दुनिया के सबसे अच्छे फोटो खिंचवाने और इस्तेमाल की जाने वाली तकनीकों के बारे में चर्चा की, जबकि आर्यन मलिक ने उनका समन्वय किया।

दूसरे सत्र में, वरिष्ठ पत्रकारों, सारिका और प्रदीप तिवारी ने छात्रों के साथ बातचीत की। साहित्यिक रास्ता, शब्दों का चयन, बुद्धिमान सोच और धैर्यपूर्वक सुनना एक सफल पत्रकार के लिए आदर्श सिद्धांत हैं, सारका ने कहा। प्रदीप तिवारी, एक फोटो पत्रकार, जो फोटोग्राफी में एक्सपोजर और लाइट के महत्व से परिचित है। जनसंचार विभाग और पत्रकारिता विभाग से आदित्य खुराना इस कार्यशाला के संयोजक हैं। पत्रकारिता विभाग और जनसंचार विभाग के छात्रों और पंचकूला और पिंजौर के विभिन्न स्कूलों में भाग लिया।

कार्यशाला के आयोजन के दौरान राजीव चौधरी, नवीन कुमार, कुसुम रानी, ​​अनिल पांडे, श्रेयसी मौजूद थे।

पीएम मोदी ने लदाखी, कश्मीरी डोगरी इत्यादि में किया वार्तालाप

नई दिल्‍ली: जम्‍मू-कश्‍मीर पुनर्गठन बिल लोकसभा में भी पास होने के बाद पीएम मोदी ने जम्‍मू-कश्‍मीर के लोगों तक अपनी बात अलहदा अंदाज में रखी. उन्‍होंने 5 भाषाओं-इंग्लिश, हिंदी, उर्दू, पंजाबी और लद्दाखी में अपनी बात रखी. दरअसल जम्‍मू-कश्‍मीर और लद्दाख क्षेत्र में ये पांच भाषाएं बोली जाती हैं. उन्‍होंने कहा, ”ऐतिहासिक क्षण. एकता और अखंडता के लिए सारा देश एकजुट. जय हिंद! हमारे संसदीय लोकतंत्र के लिए यह एक गौरव का क्षण है, जहां जम्मू-कश्मीर से जुड़े ऐतिहासिक बिल भारी समर्थन से पारित किए गए हैं. मैं जम्मू-कश्मीर की बहनों और भाइयों के साहस और जज्बे को सलाम करता हूं. वर्षों तक कुछ स्वार्थी तत्वों ने इमोशनल ब्लैकमेलिंग का काम किया, लोगों को गुमराह किया और विकास की अनदेखी की. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख अब ऐसे लोगों के चंगुल से आजाद है. एक नई सुबह, एक बेहतर कल के लिए तैयार है!

उन्‍होंने कहा, ”ये कदम जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के युवाओं को मुख्यधारा में लाएंगे, साथ ही उन्हें उनके कौशल और प्रतिभा को प्रदर्शित करने के अनगिनत अवसर प्रदान करेंगे. इससे वहां के इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार होगा, व्यापार-उद्योग को बढ़ावा मिलेगा, रोजगार के नए अवसर बनेंगे और आपसी दूरियां मिटेंगी. लद्दाख के लोगों को विशेष रूप से बधाई! मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि केंद्र शासित प्रदेश घोषित करने की उनकी दशकों पुरानी मांग आज पूरी हो गई है. इस फैसले से लद्दाख के विकास को अभूतपूर्व बल मिलेगा. लोगों के जीवन में समृद्धि और खुशहाली आएगी.”

उन्‍होंने कहा, ”इन विधेयकों का पारित होना देश के कई महान नेताओं को सच्ची श्रद्धांजलि है: सरदार पटेल, जो देश की एकता के लिए समर्पित थे; बाबासाहेब अम्बेडकर, जिनके विचार सर्वविदित हैं; डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, जिन्होंने भारत की एकता और अखंडता के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. संसद में जिस प्रकार विभिन्न पार्टियों ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर और वैचारिक मतभेदों को भुलाकर सार्थक चर्चा की, उसने हमारे संसदीय लोकतंत्र की गरिमा को बढ़ाने का काम किया है. इसके लिए मैं सभी सांसदों, राजनीतिक दलों और उनके नेताओं को बधाई देता हूं.

उन्‍होंने कहा, ”जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को गर्व होगा कि सांसदों ने वैचारिक मतभेदों को भुलाकर उनके भविष्य को लेकर चर्चा की. साथ ही साथ वहां शांति, प्रगति और समृद्धि की राह सुनिश्चित की. RS में 125:61 और LS में 370:70 का विशाल बहुमत इस फैसले के प्रति भारी समर्थन को दिखाता है.

यूपीए के दौरान सुषमा की आवाज़ दबाने के कई प्रयास हुए

यह घटना दर्शाती है कि किस तरह कॉंग्रेस और उनसे संबन्धित राजनेताओं ने लोकतंतरीय प्रणालियों का मज़ाक बना रखा था। UPA के शासन काल में लोकसभा में पहले ही से तय था कि भाजपा की मुखर आवाज़ों को कैसे दबाना है। सुषमा जी की आवाज़ को यूपीए के लोग चाह कर भी दबा न पाये। राजनैतिक द्वेष की पराकाष्ठा तो यह थी कि सुषमा जी को निशाने पर लेते हुए ही दिग्विजय सिंह ने भाजपा को नचनियों की पार्टी कहा था।

नई दिल्ली: यह घटना मई 2013 की है. उस समय केंद्र मोदी कांग्रेस नेतृत्व वाली UPA-2 की सरकार थी. सुषमा स्वराज उस समय नेता विपक्ष थीं. बता दें, 6 मिनट के भाषणा के दौरान लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार ने उन्हें 60  बार टोका. इसके बाद उन्होंने फैसला किया कि वह स्पीकर के बुलाये मीटिंग का बायकॉट करेंगी. 6 मिनट के भाषण में शुरुआती तीन मिनट तक वह बिना किसी रुकावट के बोल रही थीं. जैसे ही उन्होंने UPA के कार्यकाल में हुए स्कैम के बारे में बोलना शुरू किया, कांग्रेस के सांसदों ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया. मुश्किल से वह एक मिनट और बोल पाई होंगी कि स्पीकर मीरा कुमार ने उन्हें भाषण समाप्त करने को कहा. लेकिन, वह नहीं रुकीं. 

दरअसल, ऑल पार्टी मीटिंग में पहले ही फैसला कर लिया गया था कि स्वराज और अन्य नेता को बजट के बारे में बोलने के लिए आधे घंटे का वक्त मिलेगा. लेकिन, जैसे ही सुषमा स्वराज ने घोटाले का जिक्र किया स्पीकर मीरा कुमार के मुंह से केवल तीन शब्द निकल रहे थे, “Alright”, “Thank you”, “Okay”, वह लगातार ये तीन शब्द बोल रही थीं और स्वराज को भाषणा खत्म करने को बोल रही थीं.

मीरा कुमार और सुषमा स्वराज के बीच टकराव की शुरुआत 2011 में हुई. स्पीकर मीरा कुमार ने लोकसभा सेक्रेटरी जनरल पद के लिए टीके विश्वनाथन के कार्यकाल को एक साल के लिए बढ़ा दिया था. सुषमा स्वराज ने इसका विरोध किया. उन्होंने कहा कि इस तरह बाहर के लोगों को सेक्रेटरी जनरल बनाने से लोकसभा स्टॉफ का मनोबल टूटता है. यह परंपरा ठीक नहीं है. कुल मिलाकर स्वराज एक ऐसी राजनेता थी, जो मुखर थीं और गलत  के खिलाफ हमेशा आवाज उठाया. उन्होंने जब कभी आवाज उठाया विपक्ष की बोलती बंद हो जाती थी.

आर्टिकल 370 पर विजय के पश्चात मूँदी सुषमा ने आँखें

नई दिल्ली: पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी की कद्दावर नेता सुषमा स्वराज का निधन हो गया है. मंगलवार रात को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. मौत से चंद घंटों पहले किया गया उनका ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. 

सुषमा स्वराज ने अपने ट्वीट में संसद में पास हुए जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल के पास होने पर खुशी जताई थी. सुषमा ने इस ट्वीट में पीएम नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया था. इस ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी.’   सुषमा स्वराज ने इस ट्वीट में नरेंद्र मोदी को टैग किया था. और इस ट्वीट को उन्होंने हिंदी और अंग्रेजी में लिखा था. 

बता दें जम्मू कश्मीर पुनर्गठन बिल (Jammu Kashmir reorganization bill) मंगलवार को लोकसभा में पारित हो गया. बिल के पक्ष में 370 वोट जबकि विपक्ष में 70 वोट पड़े. बता दें सोमवार को यह बिल राज्यसभा से पारित हो गया था.

पीएम नरेंद्र मोदी ने सुषमा स्वराज के निधन पर शोक जताया है. पीएम मोदी ने कहा, ‘सुषमा स्वराज ने पूरी जिंदगी गरीबों की सेवा की. वह करोड़ों भारतीयों की प्रेरणास्रोत थीं. पीएम मोदी ने कहा कि उनके निधन से भारतीय राजनीति के शानदार अध्याय का अंत हो गया.

आज का राशिफल

Aries

07 अगस्त 2019: आज का दिन आपके लिए अहम साबित होगा। इसके लिए आपको अपने प्रयासों को तेज करने की जरूरत होगी। आज व्यापारिक जीवन में लाभ की अच्छी स्थिति बनी हुई होगी। जिससे आप प्रसन्न होगे। संतान पक्ष की प्रगति से आप संतुष्ट रहेंगे। निजी रिश्ते ठीक होगे। किन्तु ससुराल पक्ष के तनाव गहरे होगे।

Taurus

07 अगस्त 2019: आज आप अपनी योजनाओं को अंतिम रूप देने में सक्षम होगे। आज आपका स्वास्थ्य ठीक होगा। आप अपने प्रभाव को बनाएं रखने में सक्षम होगे। आज व्यापारिक लाभ की अच्छी स्थिति होगी। किन्तु संतान पक्ष के रवैये से आप परेशान होगे। आप उनसे जितनी अपेक्षा लगाये हुए हैं, वह उससे दूर होगे। जिससे चिंता होगी।

Gemini

07 अगस्त 2019: आज आप कुछ छोटी-छोटी यात्राओं में होगे। आप अपने समाजिक प्रतिष्ठा को और अच्छा बनाने के लिए पहले से अधिक सक्रिय होगे। कुछ लोगों के गलत तरीके से काम करने को लेकर आप परेशान होगे। आज सेहत मे घुटनों के दर्द होगे। पिता के सेहत की चिंता होगी। किन्तु नौकरी में तनाव होगे। धैर्य की जरूरत होगी।

Cancer

07 अगस्त 2019: आज आप अपने किए गए प्रयासों की पुनः समीक्षा में लगे होगे। आप उस स्तर तक कामों की प्रगति को लाने में लगे होगे। जहाँ से आपको अच्छा लाभ होगा। हालांकि आपको इसके लिए अधिक प्रयास करने की जरूरत होगी। सेहत के लिए आज का दिन कुछ प्रतिकूल बना हुआ होगा। जिससे आपको कुछ उपचार लेना होगा। 

Leo

07 अगस्त 2019: आज आप आजीविका के क्षेत्रों को और समृद्ध करने में लगे हुए होगे। जिससे आने वाले समय में आपको और अच्छा लाभ होगा। हालांकि आपको इस हेतु अपने पूरे तंत्र को सक्रिय करने की जरूरत होगी। आज पत्नी व बच्चों से प्रसन्न होगे। किन्तु अदालत के मामलों में बहुत प्रयासों के बाद भी जरूरी साक्ष्य नहीं जुट पाने से परेशानी होगी। 07 अगस्त 2019:

Virgo

07 अगस्त 2019: आज आप स्वयं सुधार के सूत्र पर अमल करते हुए खुद ही कुछ कामों को पूरा करने के लिए अतिरिक्त समय तक काम करते हुए होगे। हालांकि कुछ ऐसे लोगों से परेशान होगे। जो कि काम नहीं बातें ज्यादा करते हैं। जिससे काम का माहौल खराब होता है। हालांकि आपको आज कुछ कामों में अधिक धन व्यय करना होगा।

Libra

07 अगस्त 2019: आज आप अपने अध्ययन के क्षेत्रों में तेजी से बढ़त बनाने मे सक्षम होगे। हालांकि आपको आज कुछ विषयों की तैयारी की पुनः समीक्षा करने की जरूरत होगी। आप अपने बढ़ते हुए काम के दवाब को कम करने में व्यस्त होगे। हालांकि आपको आज अच्छा लाभ होना तय होगा। निजी संबंध अच्छे होगे। किन्तु अपनों से तनाव होगा। 0

Scorpio

07 अगस्त 2019: आज आप अपने सेहत को और सुदृढ़ करने के लिए पहले से अधिक सक्रिय होगे। जिससे आप अपने कुछ कामों को समय से पूरा करने में जोर देगे। आज काम के साथ आराम को भी महत्व देने में लगे हुए होगे। आज आपकी प्रतिभा की अधिकारियों द्वारा सराहना होगी। निजी संबंधों में साथी की कुछ बातों को लेकर परेशान होगे। 

Sagittarius

07 अगस्त 2019: आज आप अपने बल व पराक्रम के प्रयोग से कुछ ऐसे कामों को पूरा कर सकते हैं। जो कि कठिन या फिर विवादित हैं। आज आप कुछ ऐसे कामों में अपने हस्ताक्षेप को बढ़ाने में लगे हुए होगे। हालांकि आज आपको कुछ यात्राओं में जाना होगा। विवेक का प्रयोग जरूरी होगा। धन व्यय अधिक होगा। सेहत में प्रतिकूलता होगी।

Capricorn

07 अगस्त 2019: आज आप कुछ निजी हितों को साधने के लिए कुछ लोगों से सम्पर्क में होगे। हालांकि आप आज कुछ भूमि की खरीद को अंतिम रूप देना चाहेंगे। किन्तु कुछ लोग जरूरी बातों को आपसे छुपा कर आपको नुकसान दे सकते हैं। अतः उसकी सही जानकारी जरूरी होगी। धन निवेश में फायदा होगा। किन्तु प्रेम संबंध तनाव युक्त होगे।

Aquarius

07 अगस्त 2019: आज अपने कामों को सुधारने के लिए पहले से अधिक मेहनत करते होगे। हालांकि आपको कुछ और कर्मियों की नियुक्त को अंतिम रूप देने की जरूरत होगी। वैवाहिक जीवन सुखमय होगा। निजी संबंध मधुरता से युक्त होगे। किन्तु चाचा व दादा की भूमि को लेकर परेशान होगे। जिससे आपको अदालत तक जाना होगा। 07 अगस्त 2019:

Pisces

07 अगस्त 2019: आज आप अपने कामों को और अच्छा बनाने तथा स्थानीय बाजार में अपने वर्चस्व को स्थापित करने के लिए पहले से अधिक सक्रिय होगे। जिससे आने वाले समय में आपको अच्छा फायदा होगा। हालांकि आपको आज कुछ अधिक धन व्यय करने की जरूरत होगी। सेहत में आज प्रतिकूल असर होगा। जिससे उपचार लेना होगा।

आज का पांचांग

पंचांग 07 अगस्त 2019   

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः श्रावण़, 

पक्षःशुक्ल पक्ष, 

तिथिः सप्तमी प्रातः 11.41 तक, 

वारः बुधवार, 

नक्षत्रः स्वाती रात्रि 09.26 तक है, 

योगः शुभ दोपहर 02.53 तक,

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः कर्क, 

चंद्र राशिः तुला, 

राहु कालःदोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.49, 

सूर्यास्तः 07.04 बजे।

नोटः आज गोस्वामी तुलसीदास जयंती है।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।