आर्टिकल 370 पर विजय के पश्चात मूँदी सुषमा ने आँखें

नई दिल्ली: पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी की कद्दावर नेता सुषमा स्वराज का निधन हो गया है. मंगलवार रात को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. मौत से चंद घंटों पहले किया गया उनका ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. 

सुषमा स्वराज ने अपने ट्वीट में संसद में पास हुए जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल के पास होने पर खुशी जताई थी. सुषमा ने इस ट्वीट में पीएम नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया था. इस ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी.’   सुषमा स्वराज ने इस ट्वीट में नरेंद्र मोदी को टैग किया था. और इस ट्वीट को उन्होंने हिंदी और अंग्रेजी में लिखा था. 

बता दें जम्मू कश्मीर पुनर्गठन बिल (Jammu Kashmir reorganization bill) मंगलवार को लोकसभा में पारित हो गया. बिल के पक्ष में 370 वोट जबकि विपक्ष में 70 वोट पड़े. बता दें सोमवार को यह बिल राज्यसभा से पारित हो गया था.

पीएम नरेंद्र मोदी ने सुषमा स्वराज के निधन पर शोक जताया है. पीएम मोदी ने कहा, ‘सुषमा स्वराज ने पूरी जिंदगी गरीबों की सेवा की. वह करोड़ों भारतीयों की प्रेरणास्रोत थीं. पीएम मोदी ने कहा कि उनके निधन से भारतीय राजनीति के शानदार अध्याय का अंत हो गया.

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply