आम मेले में जानवरों के अधिकारों के प्रति जागरूकता शिविर आयोजित किया गया

पंचकूला, 7 जुलाई:

पशु बचाओ मानवता बचाओ विषय पर हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला का एक विशेष कानूनी जागरूकता शिविर पिंजौर में आयोजित 28वें आम मेले में 6 से 7 जुलाई तक आयोजित किया जा रहा है ताकि जनता के बीच जागरूकता फैलाई जा सके।
पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय, चंडीगढ़ के न्यायाधीश, और हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष राजीव शर्मा, पंचकुला के साथ-साथ, विद्वान परमोद गोयल, सदस्य सचिव, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने इस शिविर का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने विधिक सेवा प्राधिकरण के इस पशुओं तथा पर्यावरण की रक्षा अ पानी के संरक्षण के प्रति उठाए गए कदम की सराहना की। इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 19 की ओर से जानवरों, पर्यावरण तथा जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए एक साहित्य और चित्रकला की प्रदर्शनी भी लगाई गई।
विधिक सेवा प्राधिकरण के  साथ एनिमल वेलफेयर एसोसिएशन, पंचकूला और पशुपालन विभाग द्वारा भी पशु अधिकारों के प्रति लोगों को जागरुक किया गया और प्रचार सामग्री भी वितरित की गई। उन्होंने बताया कि ओआरएस बनाम हरियाणा के एक मामले में एवीएम और जलिए सहित पूरे पशु सामराज्य को एक अलग सामराज्य के रूप में घोषित किया गया है। इस अवसर पर स्कूली बच्चों को उनके घरों के सामने या पड़ोस में समान पौधे लगाने के लिए प्रेरित करने के लिए पौधे भी वितरित किए और उन्हें उनके द्वारा लगाए गए पौधों की देखभाल करने के लिए भी जागरूक किया गया। 
मैंगो मेले के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकुला के सैकड़ों लोगों ने स्टॉल का दौरा किया, जिन्हें प्रासंगिक साहित्य और उनके प्रश्नों के बारे में जानकारी दी गई। अभियान के दौरान, पैनल अधिवक्ताओं के साथ-साथ पैरा लीगल वालंटियर्स द्वारा जनता के कानूनी प्रश्नों का समाधान किया गया। अलग-अलग सूचना कोने की स्थापना की गई थी, जिसमें आम जनता को ई-कोर्ट वेबसाइट की मदद से अदालतों में अपने लंबित मामलों की स्थिति के बारे में जानकारी दी गई थी।

कैप्टन का ब्यान, उसके मायने और नतीजे

पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि इस्तीफे पर अड़े रहने का राहुल का निर्णय पार्टी के लिए एक बड़ी निराशा और झटका है, जिससे केवल कोई युवा नेतृत्व ही उबार सकता है.  कैप्टन के ब्यान के बाद कॉंग्रेस में होड़ लगी है कि “कौन बनेगा नया अध्यक्ष”? माने क्या लिए गए कि एक राजवंश से किसी दूसरे राजवंश को कांग्रेस की कमान सोंप दी जाये। इसी सिलसिले में पायलट, सिंधिया, मिलिंद इत्यादि के नाम सामने आने लग पड़े। होना यह चाहिए था कि कॉंग्रेस जिसे मोदी से टक्कर लेनी है उस कॉंग्रेस को किसी साधारण पृषठ्भूमी से होनहार युवा नेता का चयन करना चाहिए और यदि वह दक्षिण भारतीय होने के साथ साथ हिन्दी भाषी हो तो सोने पे सुहागा होगा। लेकिन होगा क्या, यह सब जानते हैं। काँग्रेस फिर से एक नया मनमोहन सिंह चुनेंगे जो 10 जनपथ द्वारा नियंत्रित किया जा सके।

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार को इस बात की वकालत की कि राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद पार्टी की कमान किसी युवा नेता को सौंप देनी चाहिए.

देश में बड़ी और बढ़ती युवा आबादी की ओर इशारा करते हुए, मुख्यमंत्री ने कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) से राहुल की जगह किसी करिश्माई अगली पीढ़ी के नेता की तलाश करने का आग्रह किया, जिसकी पूरे भारत में स्वीकार्यता हो और जमीनी स्तर पर अपनी मौजदूगी से लोगों को उत्साहित कर सके.

‘युवा नेता लोगों की आकांक्षाओं से अधिक प्रभावी ढंग से जुड़ सकेगा’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘राहुल ने युवा नेतृत्व के पार्टी की बागडोर लेने और इसे और अधिक ऊंचाइयों पर पहुंचाने का मार्ग दिखाया था.’ उन्होंने कहा कि भारत की सबसे बड़ी युवा आबादी के मामले में दुनिया में अग्रणी बनने के साथ स्वाभाविक है कि एक युवा नेता लोगों की इच्छाओं और आकांक्षाओं से अधिक प्रभावी ढंग से जुड़ सकेगा और उन्हें समझ सकेगा. 

सिंह ने एक बयान में कहा कि पार्टी नेतृत्व में किसी भी बदलाव से 65 प्रतिशत आबादी के 35 वर्ष की उम्र का होने के साथ भारत की सामाजिक वास्तविकता को प्रतिबिंबित करना चाहिए.  उन्होंने कहा कि इस्तीफे पर अड़े रहने का राहुल का निर्णय पार्टी के लिए एक बड़ी निराशा और झटका है, जिससे केवल कोई युवा नेतृत्व ही उबार सकता है. 

‘सिर्फ एक युवा नेता ही पार्टी को फिर से उभार सकता है’ 
उन्होंने कहा कि सिर्फ एक युवा नेता ही पार्टी को फिर से उभार सकता है. उन्होंने कहा कि पार्टी का नेतृत्व ऐसा होना चाहिए कि वह राष्ट्र की उभरती आकांक्षाओं के प्रति अपनी दूरदृष्टि  का अहसास दिखाए.

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘एक युवा नेता, एक दूरदर्शी दृष्टिकोण के साथ, न केवल भारत की युवा आबादी के बड़े हिस्से के साथ अच्छे से जुड़ सकेगा, बल्कि पार्टी को नए सिरे से सोच के साथ विकसित करेगा, राष्ट्र को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रतिगामी और विभाजनकारी नीतियों से अलग करने की सख्त आवश्यकता है.’

सिंह ने कहा कि पार्टी के अनुभवी दिग्गज नेताओं के मार्गदर्शन में, एक युवा नेता, एक दूरदर्शी दृष्टिकोण और आधुनिक दृष्टिकोण के साथ, एक नए भारत के जन्म का मार्ग प्रशस्त करेगा..अधिक जीवंत, गतिशील और प्रगतिशील.

उन्होंने कहा कि समय आ गया है जब वरिष्ठ नेता नए नेताओं के लिए रास्ता साफ करें, जिसके बिना कांग्रेस आज की चुनौतियों का प्रभावी ढंग से सामना नहीं कर सकती है.

अमेठी में समृति की चौपाल

अमेठी: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास व कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी एक दिन के दौरे पर शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के सलोन विधानसभा क्षेत्र के कांटा गांव पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने दीदी आपके द्वार कार्यक्रम के अर्न्तगत चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी. ईरानी ने विकास खंड छतोह कांटा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में चौपाल लगाई. लोगों की समस्याएं सुनकर जिम्मेदार अधिकारियों को तत्काल निराकरण के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने विद्यालय में पौधारोपण भी किया. 

ईरानी इसके बाद जगदीशपुर विधानसभा के कठौरा गांव पहुंची. यहां राजकीय कन्या महाविद्यालय के लिए उन्होंने भूमि पूजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘मैं यह बता दूं कि अमेठी ने 23 मई को अपना सांसद नहीं, दीदी को चुना है. मैं उसी रिश्ते के साथ आगे बढ़ रही हूं. सांसद का कर्तव्य होता है कि वह विधायक और प्रदेश सरकार के साथ मिलकर क्षेत्र में विकास योजनाओं को क्रियान्वित करे.’

उन्होंने कहा कि अभी दो माह भी मुझे सांसद बने नहीं हुआ है और 50 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का काम किया गया. इससे पहले तिलोई में 34 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास लोकार्पण किया था. आज फिर 18 करोड़ रुपये की परियोजना का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया है. इसके साथ ही स्मृति ने कहा कि युवाओं के लिए हर ब्लाक में सांसद निधि से वॉलीबाल स्टेडियम व बैडमिंटन कोर्ट बनेगा.

सदस्यता अभियान के पहले ही दिन भाजपा के हाथ लगी बड़ी कामयाबी

बीजेपी के सदस्यता अभियान के पहले दिन दक्षिण भारत के दो बड़े चेहरों ने पार्टी का दामन थाम लिया. इनमें एक एन भास्करा राव हैं और दूसरी हैं अंजू बॉबी जॉर्ज.

नई दिल्ली: 

लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ केंद्र में दोबारा सत्ता पर काबिज हुई. केंद्र में सरकार बनने के एक महीने के भीतर ही बीजेपी ने 2019 के लिए सदस्यता अभियान की शुरुआत करने की घोषणा कर दी थी. वहीं, बीजेपी की ओर से शनिवार को इस सदस्यता अभियान की शुरूआत की गई. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्विटर पर पार्टी के इस अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि जन संघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर ‘संगठन पर्व-सदस्यता अभियान’ 2019 की शुरुआत करने का निर्णय किया है. दरअसल, अमित शाह शनिवार को हैदराबाद पहुंचे और तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में उन्होंने बीजेपी के सदस्यता अभियान की शुरुआत की.

वहीं, बीजेपी को सदस्यता अभियान के पहले ही दिन बड़ी कामयाबी मिली है. दरअसल, बीजेपी के सदस्यता अभियान के पहले दिन दक्षिण भारत के दो बड़े चेहरों ने पार्टी का दामन थाम लिया. इनमें एक एन भास्करा राव हैं और दूसरी हैं अंजू बॉबी जॉर्ज. बता दें कि अमित शाह के रंगारेड्डी में हुए कार्यक्रम में आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन भास्करा राव बीजेपी में शामिल हुए. वहीं, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की उपस्थिति में एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. अंजू बॉबी जॉर्ज वह शख्सियत हैं, जिन्होंने भारत को एथलेटिक्स में पहला अंतर्राष्ट्रीय मेडल दिलाया था. उन्होंने 2003 में पेरिस में हुई वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था.

आज का राशिफल

Aries

07 जुलाई 2019: फालतू खर्चा हो सकता है‌‌. आप थोड़े सावधान ही रहें‌‌. किसी की बातों में आकर खुद का नुकसान भी करवा सकते हैं‌‌. पैसों को लेकर किसी पर आंख बंद कर के भरोसा न करें‌‌. कुछ लोग आपके इरादों को गलत भी समझ सकते हैं‌‌.आज आप कोई बड़ी खरीददारी करने का भी मन बना सकते हैं‌‌. पेट संबंधी परेशानियां हो सकती हैं‌‌. 

Taurus

07 जुलाई 2019: प्रोफेशनल लाइफ के लिए दिन शुभ है‌‌. नौकरी और बिजनेस, दोनों में आर्थिक लाभ होगा‌‌.  दिनभर में कई काम सोचे हुए तरीके से हो जाएंगे और आपको फायदा होगा‌‌. आपके कामों में सटीकता रहेगी‌‌. बड़े लोगों और अधिकारियों से सम्मान मिल सकता है‌‌. किसी कठिन काम मेंसहायता मिलने से राहत महसूस होगी‌‌. अपनी जिम्मेदारियां अच्छे से निभा लेंगे‌‌. आपकी सेहत सामान्य रहेगी, लेकिन पैर में तकलीफ हो सकती है‌‌.

Gemini

07 जुलाई 2019: बिजनेस और कार्यक्षेत्र से जुड़ा रुका हुआ पैसा मिल सकता है‌‌. अधिकारियों से अच्छे संबंध बनेंगे‌‌. रुका हुआ पैसा मिल सकता है‌‌. किसी भी नए ऑफर के लिए आप तैयार रहें‌‌. सरकारी कर्मचारियों के रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं‌‌. किसी परेशान व्यक्ति की मदद कर सकतेहैं‌‌. आपके लिए दिन अच्छा रहेगा‌‌. आप ऐसा कोई काम कर सकते हैं, जिससे आपकी तारीफ होगी‌‌. पार्टनर से सहयोग मिलेगा और धन लाभ के योग बन रहे हैं‌‌.

Cancer

07 जुलाई 2019: अचानक धन लाभ से बिजनेस में नई योजनाएं बनेंगी‌‌. प्रोफेशनल रिलेशन मजबूत होंगे‌‌. आगे बढ़ेंगे और सफल भी होंगे‌‌. पैसों की स्थिति में सुधार का मौका मिल सकता है‌‌. अचानक धन लाभ के योग हैं‌‌. बिजनेस और नौकरी में सफलता मिलेगी‌‌. आपको किए गए कामों सेफायदा होगा‌‌. कर्क राशि वाले कुछ लोगों का दिन पार्टनर के साथ निकल जाएगा‌‌. दिन ठीक रहेगा‌‌.

Leo

07 जुलाई 2019: अधिकारियों से सहयोग नहीं मिलने से आप परेशान हो सकते हैं‌‌. तनाव और बढ़ सकता है‌‌. आज की कुछ घटनाएं आपको परेशान कर सकती हैं‌‌. साझेदारी और रोजमर्रा के कामों में तत्काल फैसला लेने से बचना चाहिए‌‌. सावधान रहना होगा‌‌. कामकाज में मन कम लगेगा‌‌. पैसोंके मामलों पर किसी से अनबन हो सकती है‌‌. किसी भी नए काम की शुरुआत के लिए दिन अच्छा नहीं रहेगा‌‌. भोजन में सावधानी रखें, वरना पेट की परेशानी भी हो सकती है‌‌.

Virgo

07 जुलाई 2019: नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति मिल सकती है‌‌. सोच-समझ कर पैसा निवेश करें‌‌. खुद के लिए थोड़ा समय निकाल सकें तो आपके लिए अच्छा रहेगा‌‌. कुछ मामलों में आपका मन आपको सही दिशा दिखा देगा‌‌. आपके कामों की तारीफ होगी‌‌. नौकरी में तरक्की के योग बन रहेहैं‌‌. पार्टनर से सहयोग मिलेगा‌‌. कोई अच्छी खबर भी आपको मिल सकती है‌‌. 

Libra

07 जुलाई 2019: बिजनेस और नौकरी का रुका हुआ पैसा मिलने से आप खुश हो सकते हैं‌‌. अधिकारियों से अच्छे संबंध बनेंगे‌‌. आज आप ऐसा कोई काम करेंगे, जिससे आपकी तारीफ होगी‌‌. कोई अच्छी खबर भी आपको मिल सकती है‌‌. अटका हुआ पैसा मिलने से आपका दिल खुश रहेगा‌‌. किसी परेशान व्यक्ति की मदद कर सकते हैं‌‌. निवेश का कोई बहुत ही अच्छा मौका आज आपको मिल सकता है‌‌. किसी भी बड़े बदलाव के लिए अपने मन पर भरोसा रखें‌‌. पार्टनर से सहयोग मिलेगा‌‌. धन लाभ होगा‌‌. संबंधों में सुधार होगा

Scorpio

07 जुलाई 2019: बिजनेस से जुड़ी नई योजनाएं बन सकती हैं और ऑफिस में नए प्लान से आगे बढ़ेंगे‌‌. योजनाएं बनाएं और आने वाले दिनों में काम पूरे कर लें‌‌. व्यापारियों को फायदा हो सकता है‌‌. बिजनेस को लेकर दिमाग में लगातार प्लानिंग चलती रहेगी‌‌. इनकम भी अच्छी होगी‌‌. कोईपुराना काम निपट सकता है‌‌. आपकी योजनाओं में बड़ा बदलाव भी होने की संभावना है‌‌. आज आप किसी संबंध में समझौता भी कर सकते हैं‌‌.

Sagittarius

07 जुलाई 2019: आज रोजमर्रा के कामों में आपका मन कम लगेगा‌‌. छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करने से काम बिगड़ सकते हैं‌‌. किसी भी काम में जल्दबाजी नहीं करें तो ही अच्छा है‌‌. मूड भी खराब हो सकता है‌‌. आपके साथ अजीब स्थिति भी बन सकती है‌‌. सावधानी से काम करें‌‌. जल्दबाजी याज्यादा ही उत्साह के कारण आपके काम बिगड़ सकते हैं‌‌. मौसमी बीमारियों से परेशान रहेंगे‌‌.

Capricorn

07 जुलाई 2019: बिजनेस में पैसा रुक सकता है‌‌. सावधानी से निवेश करें‌‌. आर्थिक मामलों में भी नुकसान होने से मन दुखी हो सकता है‌‌. कार्यक्षेत्र में कामकाज ज्यादा होने से परेशान हो सकते हैं‌‌. घर-परिवार की जिम्मेदारियों को अनदेखा न करें‌‌. पैसा भी खर्च होगा‌‌. मानसिक थकान और नींदकी कमी से परेशान हो सकते हैं‌‌. किसी भी काम को पूरा होने में थोड़ा और वक्त लग सकता है‌‌.

Aquarius

07 जुलाई 2019: प्रोफेशन के लिए दिन मिला-जुला रहेगा‌‌. हर तरह की बातचीत में थोड़ा उदार और विनम्र रहें‌‌. मन की भावनाएं जताने में संकोच न करें‌‌.  प्रेमी आपके व्यवहार के कारण समस्या में आ सकता है‌‌. कोई काम अधूरा होने के कारण आपका डर बढ़ सकता है‌‌. भाग-दौड़ भी लगीरहेगी‌‌. सेहत को लेकर बिल्कुल भी लापरवाही न करें‌‌. कफ और पित्त रोग से परेशान हो सकते हैं‌‌. पुराने रोग खत्म नहीं हो रहे हैं तो सावधान हो जाएं‌‌. लापरवाही न करें‌‌.

Pisces

07 जुलाई 2019: नए कारोबार की शुरुआत का मन बनेगा‌‌. आपको कहीं से अचानक मदद मिल सकती है‌‌. पैसा कमाने के कुछ नए मौके भी आपको मिल सकते हैं‌‌. कागजी काम जल्दी से निपटा लेंगे‌‌. यात्रा के योग बन रहे हैं‌‌. कामकाज में आप ज्यादा ही व्यस्त रहेंगे‌‌. प्रेम संबंधों के लिए दिनठीक-ठीक रहेगा‌‌. अपने पार्टनर को डिस्टर्ब न करें, तो ही अच्छा है‌‌. नौकरीपेशा लोग धैर्य से काम लें‌‌. तबीयत अचानक खराब हो सकती है‌‌. मौसमी बीमारियों से बचकर रहें‌‌.

आज का पांचांग

पंचांग 07 जुलाई 2019  

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः आषाढ़, 

पक्षःशुक्ल पक्ष, 

तिथिः पंचमी प्रातः 10.19 तक, 

वारः रविवार, 

नक्षत्रः पूर्वाफाल्गुनी रात्रि 08.14 तक है, 

योगः व्यातिपात सायं 06.32 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः मिथुन, 

चंद्र राशिः सिंह, 

राहु कालः सायं 4.30 से सायं 6.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.33, 

सूर्यास्तः 07.18 बजे।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर रविवार को पान खाकर लाल चंदन, गुड़ और लड्डू का दान देकर यात्रा करें।