बीजेपी के सदस्यता अभियान के पहले दिन दक्षिण भारत के दो बड़े चेहरों ने पार्टी का दामन थाम लिया. इनमें एक एन भास्करा राव हैं और दूसरी हैं अंजू बॉबी जॉर्ज.
नई दिल्ली:
लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ केंद्र में दोबारा सत्ता पर काबिज हुई. केंद्र में सरकार बनने के एक महीने के भीतर ही बीजेपी ने 2019 के लिए सदस्यता अभियान की शुरुआत करने की घोषणा कर दी थी. वहीं, बीजेपी की ओर से शनिवार को इस सदस्यता अभियान की शुरूआत की गई. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्विटर पर पार्टी के इस अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि जन संघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर ‘संगठन पर्व-सदस्यता अभियान’ 2019 की शुरुआत करने का निर्णय किया है. दरअसल, अमित शाह शनिवार को हैदराबाद पहुंचे और तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में उन्होंने बीजेपी के सदस्यता अभियान की शुरुआत की.
वहीं, बीजेपी को सदस्यता अभियान के पहले ही दिन बड़ी कामयाबी मिली है. दरअसल, बीजेपी के सदस्यता अभियान के पहले दिन दक्षिण भारत के दो बड़े चेहरों ने पार्टी का दामन थाम लिया. इनमें एक एन भास्करा राव हैं और दूसरी हैं अंजू बॉबी जॉर्ज. बता दें कि अमित शाह के रंगारेड्डी में हुए कार्यक्रम में आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन भास्करा राव बीजेपी में शामिल हुए. वहीं, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की उपस्थिति में एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. अंजू बॉबी जॉर्ज वह शख्सियत हैं, जिन्होंने भारत को एथलेटिक्स में पहला अंतर्राष्ट्रीय मेडल दिलाया था. उन्होंने 2003 में पेरिस में हुई वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था.