भाजपा नीत एनडीए राज्य सभा में छू सकती है 130 का आंकड़ा

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीतकर मोदी सरकार ने लोकसभा में विपक्ष को एक तरह से पंगु तो बना ही दिया है. राज्यसभा में भी विपक्ष के कथित मनमानी से निज़ात पाने की तैयारी कर ली है. हाल ही में टीडीपी के 4 और इंडियन नेशनल लोकदल के एक सांसद ने बीजेपी ज्वॉइन की है. इन 5 सांसदों को मिलाकर राज्यसभा में बीजेपी के सदस्यों की संख्या 76 हो गई है. 

इसके अलावा, गुजरात से भी 5 जुलाई को 2 सीट पार्टी के खाते में आ जाएगी. इससे बीजेपी की संख्या 78 हो जाएगी. ये सीटे गृह मंत्री अमित शाह और स्मृति ईरानी के लोकसभा में चुनकर आने से खाली हुई थी. इसी तरह ओडिशा में नवीन पटनायक से पीएम मोदी की बातचीत के बाद एक सीट बीजेपी के खाते में आ जाएगी. उसके बाद पार्टी के सदस्यों की संख्या 79 हो जाएगी. बीजेपी की इस संख्या में नामांकित 7 सदस्य भी शामिल हैं, जिन्होंने बीजेपी की सदस्यता ले ली है.

यही नहीं, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के लोकसभा चुनाव जीतने से खाली हुई राज्यसभा सीट एनडीए के खाते में जा रही है. लोकसभा चुनाव के समय लोजपा से हुए समझौते के अनुसार ये सीट रामविलास पासवान को दी गई है. पासवान के चुनकर आने के बाद राज्यसभा में एनडीए की संख्या 112 हो जाएगी. मोदी सरकार को 4 निर्दलीय सांसदों का भी समर्थन हासिल है. 3 नामांकित सदस्य भी सरकार के साथ हैं. ये सदस्य हैं: स्वप्नदास गुप्ता, डॉ. नरेंद्र जाधाव और मैरी कॉम. इस तरह बीजेपी, एनडीए के सहयोगी, नामांकित और निर्दलीय सांसदो के साथ सरकार के पक्ष में 112 सदस्य हो गए हैं. आने वाले कुछ दिनों में ये संख्या 116 हो जाएगी. 

इसके अलावा, अब उन दलों पर नजर डालते है जो मोदी सरकार को समर्थन कर सकते है. ये दल हैं: बीजेडी, वाईएसआर कांग्रेस, नागा पीपुल्स फ्रंट, टीआरएस. इन सभी दलों के राज्यसभा सांसदों की संख्या 14 है. इनको मिलाकर संख्या 130 हो जाएगी. राज्यसभा में मौजूदा सदस्य 243 हैं. इस तरह ये संख्या आधे से ज्यादा हो जाएगी.

उधर, विपक्ष की मौजूदा ताकत इस प्रकार है: यूपीए के पास 61 राज्यसभा सांसद हैं. इसमें Cong के 48, आरजेडी के 5, एनसीपी के 4, केरला कांग्रेस (एम) का एक, जेडीएस 1, आईयूएमएल 1, नामांकित सदस्य 1 (केटीएस तुलसी) शामिल हैं. इसी तरह अन्य विपक्षी दलों की संख्या 49 है. इसमें सपा के 13, टीएमसी के 13, सीपीएम 5, बीएसपी के 4, डीएमके के 3, आप के 3, टीडीपी के 2, पीडीपी के 2 सदस्य शामिल हैं. दो निर्दलीय राज्यसभा सांसद (वीरेंद्र कुमार और रीताब्राता बनर्जी) शामिल हैं.

UPA और NDA के विरोध वाले अन्य दल मिलकर संख्या 110 होती है. ऐसे में इस समय भी राज्यसभा में सरकार किसी भी बिल को पारित कराने के हालात ने दिख रही है. लेकिन जैसा कि पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई बहस का जवाब देते हुए कहा था कि देशहित में विपक्ष बिल का विरोध करना छोड़े.

22 जिलों के अग्निशाम्न दलों को एक साथ लाने के लिए जल्द आएगा 1 एप्प: कविता जैन

पुरनूर, पंचकूला 27 जून:

हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्रीमती कविता जैन ने कहा कि प्रदेश में फायर सेफ्टी उपायों को सुदृढ़ करने के  दृष्टिगत जल्द ही एक फायर सेफ्टी एप बनाया जाएगा जिसमें सभी 22 जिलों के दमकल स्टेशनों के साथ.साथ उपायुक्तए पुलिस अधीक्षक और सीएमओ को जोड़ा जाएगा। इससे राज्य में कहीं पर भी आग लगने की घटना होगी तो उसका अलर्ट सभी को चला जाएगाए जिससे तुरंत मदद मुहैया हो सकेगी।

    श्रीमती कविता जैन की अध्यक्षता में आज पंचकूला में फायर सेफ्टी उपायों को लेकर राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शहरी स्थानीय निकाय विभाग के प्रधान सचिव श्री आनंद मोहन शरण और महानिदेशक श्री समीर पाल सरो भी उपस्थित थे। बैठक में आग लगने के हादसों में कमी लाने और हादसों के दौरान त्वरित मदद पहुंचाने तथा भविष्य में विभाग की कार्यप्रणाली को और सुदृढ़ करने पर गहन चर्चा की गई।

        बैठक में श्रीमती जैन ने कहा कि फायर ब्रिगेड का कार्य किसी भी तरह से पुलिस और चिकित्सा सेवाओं से कम नहीं आंका जा सकता है। उन्होंने कहा कि दमकलकर्मी भी जान बचाने का कार्य करते हैं और उनकी भूमिका सैनिक से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि विभाग को और अधिक मजबूत करने की जरूरत है। इसके लिए जल्द ही फायर सेफ्टी एप बनाया जाएगा। इस एप के माध्यम से दमकल सेवा के साथ.साथ प्राथमिक चिकित्सा सेवा भी मुहैया करवाई जाएगी।उन्होंने कहा कि शहरों में भीड़ वाले क्षेत्रों व तंग गलियों में आग की घटनाओं पर तुरंत काबू पाने के लिये फायर बिग्रेडयुक्त 102 मोटरसाईकिल खरीद कर प्रदेश के सभी जिलों में उपलब्ध करवाये गये हैं। उन्होंने बताया कि विभाग में स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिये आउटसोसिंग से लगभग एक हजार कर्मचारियों की व्यवस्था की गई है और 1046 नियमित पदों पर भर्ती के लिये हरियाणा राज्य कर्मचारी चयन आयोग को मांग भेजी जा चुकी है। इसके अलावा दमकल और सहायक दमकल अधिकारियों की भर्ती के लिये हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन को मांग भिजवाई गई है।

        उन्होंने कहा कि दमकल गाडियों में जीपीएस सिस्टम लगाया जाएगा जिससे हादसे वाले स्थान की लोकेशन पता कर वहां पर जल्द पहुंचा जा सके। उन्होंने कहा कि जिला व ब्लॉक स्तर पर दमकल स्टेशनों पर सिस्टम ऑनलाइन होना चाहिएए जिससे आग लगने की सूचना तुरंत मिल सकेगी। मुख्यालय स्तर पर एक नोडल अधिकारी लगाया जाएगा जो प्रदेशभर के दमकल स्टेशनों के साथ समन्वय स्थापित करेगा ताकि किसी भी आपातकाल घटना के समय सभी को सचेत किया जा सके।

        उन्होंने कहा कि सिनेमा हॉलए अस्पतालए कोचिंग सेंटर जैसी बहुमंजिला इमारतों को एनओसी जारी करते समय अग्नि सुरक्षा उपायों का विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अधिकारी नियमों को ताक पर रखकर एनओसी या नवीनीकरण पत्र जारी न करें। 

      उन्होंने फायर ऑफिसरों को निर्देश दिए कि वे अपने जिलों में अग्नि सुरक्षा पखवाड़ा मनाए और इस दौरान मॉक ड्रील्स की जाए। इसके लिए वार्षिक कैलेंडर तैयार किया जाएगा। इस दौरान प्रदेश के सभी 22 जिलों में सालभर तक अग्नि सुरक्षा पखवाड़ाए मॉक ड्रील्स की गतिविधियां संचालित की जाएंगी ताकि आमजन को सुरक्षा उपायों की जानकारी मिलने के साथ.साथ विभाग भी हर पल.हर समय तत्पर रहे।

        श्रीमती कविता जैन ने विभाग की कार्यप्रणाली को और अधिक मजबूत करने और तकनीकि रूप से सबल बनाने के लिए 6 सदस्यीय कमेटी का गठन किया। इस कमेटी में 4 फायर स्टेशन ऑफिसर व 2 अधिकारी मुख्यालय स्तर के शामिल किए गए हैं। यह कमेटी आगामी सप्ताह में विभिन्न पहलुओं पर अपने सुझाव प्रस्तुत करेगी।

        शहरी स्थानीय निकाय विभाग के प्रधान सचिव श्री आनंद मोहन शरण ने कहा कि अग्निशमन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को स्तरीय प्रशिक्षण सुविधा उपलब्ध करवाने के लिये पंचकूला के सेक्टर.3 में प्रशिक्षण संस्थान हेतू जमीन उपलब्ध हो चुकी है और शेष प्रक्रियाएं पूरी करके जल्द ही इसके भवन का शिलान्यास करवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि अग्निशमन विभाग में बजट की कोई समस्या नहीं आने दी जायेगी। विभाग के पास अलग से 60.65 करोंड़ रुपये का बजट का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि किसी बड़ी घटना के दौरान बहादुरी से कार्य करने वाले दमकल विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया जाएगा।

  शहरी स्थानीय निकाय विभाग के महानिदेशक श्री समीर पाल सरो कहा कि अग्नि शमन विभाग को वर्तमान चुनौतियों के अनुसार सक्षम बनाने के लिये सुविधाओं में विस्तार किया जा रहा है। इसके लिये जिला और उपमंडल स्तर पर स्थित दमकल कार्यालयों में फायर बिग्रेड की कमी पूरी करने के लिये नये वाहन खरीदने की प्रक्रिया शुरू की गई है और अब तक 64 हल्के और भारी वाहन खरीदे जा चुके है। उन्होंने बताया कि महानगरों में बहुमंजिला इमारतों में आग लगने की घटनाओं पर काबू पाने के लिये 32 व 70 मीटर उचाई की क्षमता के 2 हाईड्रोलिक फायर बिग्रेड खरीदने की प्रक्रिया भी आरंभ की गई है।

हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड हैफेड के आउटलैट व समितियों के माध्यम से बेचेगा खादी उत्पाद- गार्गी कक्कड़

खादी बोर्ड के पंचकूला मुख्यालय स्थित हर खादी स्टोर पर केंद्र व राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर को मिलेगी दस प्रतिशत छूट

पुरनूर, पंचकूला – 27 जून:

हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती गार्गी कक्कड़ ने कहा कि खादी बोर्ड से वित्तीय सहायता प्राप्त इकाईयों के निर्मित सामान को हैफेड के आउटलैट और सोसायटियों के माध्यम से बेचा जायेगा। उन्होंने बताया कि बोर्ड द्वारा पंचकूला मुख्यालय पर संचालित हरखादी स्टोर से सामान खरीदने वाले सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को दस प्रतिशत की विशेष छूट दी जायेगी। 

श्रीमती कक्कड़ आज खादी एवं ग्रामोउद्योग बोर्ड के सेक्टर-2 पंचकूला स्थित मुख्यालय में त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। उन्होंने बताया कि प्रदेश मे खादी एवं ग्रामोउद्योग बोर्ड से वित्तीय सहायता प्राप्त इकाईयों द्वारा खादी का सामान तैयार किया जाता है। इन इकाईयों को विपणन सुविधा उपलब्ध करवाने के लिये बोर्ड ने निर्णय लिया है कि हरियाणा में स्थित हैफेड के सभी आउटलैट पर खादी का सामान बेचा जायेगा। इसके अलावा हैफेड के अंतर्गत आने वाली सहकारी विपणन समितियों, प्राइमरी एक्ग्रीकल्चर कापोरेटिव सोसायटियां और फेयर प्राईज शाॅप के माध्यम से भी यह सामान बेचा जायेगा। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से जहंा उत्पादन करने वाली इकाईयों को प्रोत्साहन मिलेगा वहीं जनता को भी खादी के उत्पाद अपने नजदीकी स्थान पर आसानी से उपलब्ध हो सकेगे।

    उन्होंने बताया कि बोर्ड द्वारा पंचकूला मुख्यालय को हरखादी स्टोर स्थापित किया गया है। इस स्टोर पर खादी मित्र के नाम से अन्य सरकारी संस्थाओं द्वारा निर्मित सामान बेचने का निर्णय लिया गया हैं। इसके अलावा इस स्टोर  से यदि कोई सरकारी कर्मचारी व पेेंशनर्स सामान खरीदेगा तो उसे दस प्रतिशत की छूट दी जायेगी। बैठक में बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शेखर विद्यार्थी, अतिरिक्त निदेशक एसएन सिंह, सदस्य योगेश शर्मा, संयुक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां जयपाल गुप्ता, सदस्य विजय शर्मा, महाबीर कौशिक, मदनलाल शर्मा और पवन कुमार भी उपस्थित रहे। 

जिले के तकरीबन 38697 लोग सरकारी योजनाओं से लाभान्वित

पुरनूर, पंचकूला – 27 जून-

अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने कहा कि समाज कल्याण विभाग के माध्यम से जिला के 38697 लोग विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ हासिल कर रहे है।

  उन्होंने बताया कि जिला में इस समय 22799 लाभपात्र वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। इन लाभपात्रों को सरकार द्वारा 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जा रही है। इसी प्रकार राज्य सरकार की योजना के तहत 11129 विधवा और बेसहारा महिलाओं को भी 2000 रुपये प्रतिमास पेंशन उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा दिव्यांग लोगों के लिये भी पेंशन योजना की सुविधा का प्रावधान किया गया है। पहले 70 प्रतिशत दिव्यांगता की स्थिति में पेंशन का प्रावधान था और अब सरकार ने 60 प्रतिशत दिव्यांगता वाले नागरिकों को भी पेंशन उपलब्ध करवाने का प्रावधान किया है। इस समय जिला में 2643 लाभपात्र इस योजना का लाभ प्राप्त कर रहे है। समाज कल्याण विभाग के माध्यम से निराश्रित बच्चों को भी वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है और जिला के 882 निराश्रित बच्चें यह वित्तीय सहायता प्राप्त कर रहे है।

उन्होंने बताया कि ऐसे दंपत्ति, जिनके पास केवल लड़किया है, उन्हें भी समाज कल्याण विभाग की ओर से लाड़ली सामाजिक सुरक्षा पेंशन उपलब्ध करवाई जाती है। उन्होंने बताया कि पति पत्नी में से कोई एक इस योजना का लाभ 45 वर्ष की आयु के बाद प्राप्त कर सकता है और 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर इसे वृद्धावस्था सम्मान पेंशन योजना में तबदील कर दिया जाता है। इस समय 882 लाभपात्र लाडली सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त कर रहे हैं। समाज कल्याण विभाग के माध्यम से 18 वर्ष से कम आयु के ऐसे निशक्त बच्चें जो स्कूल नहीं जा सकते, उन्हें भी वित्तीय सहायता दी जाती है और पंचकूला जिला में 347 ऐसे बच्चों को यह सहयता दी जा रही है। बोना भत्ता योजना के तहत एक लाभपात्र पेंशन प्राप्त कर रहा है जबकि डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी दुर्घटना सहायता योजना के तहत इस वित वर्ष में 14 परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।  

PU Results

Purnoor, Chandigarh June 27, 2019

                It is for the information of the general public and students of Panjab University Teaching Departments/Colleges in particular that result of the following examination has been declared:-

  1. B.E.(Bio.-Tech.), 8th Sem.,May 2019
  2. M.Sc. in Microbial Biotechnology, 2nd Sem., May 2019
  3. B.E.(Electrical and Electronics), 8th Sem., May 2019
  4. M.Sc.(Honours. School) in Bio-Technology, 2nd Sem, May 2019
  5. M.Sc. in Microbial Biotechnology, 4th Sem., May 2019

The students are advised to see their result in their respective Departments/Colleges/University website.

21704 candidates opted online admission mode and traffic still increasing

Chandigarh June 27, 2019

            As on date, 21704 number of candidates have registered with PU Website for the ongoing admissions, the last date of which is July 3, 2019, informed Prof. Shankarji Jha, Dean of University Instructions and officiating Vice Chancellor, during the meeting of Admission Monitoring Committee, here today.  He further added that the number of applications are increasing every day as and when the results are being announced. Also, this number will significantly enhance after the announcement of CET (PG) results.  

            He further informed that in order to facilitate the students to fill the online Admission Forms and upload their documents for various courses available in the portal http://onlineadmissions.puchd.ac.in, help desks  have been established  in the following departments. Chairpersons provided desk-top/computer along with scanner/internet facility and deputed a technical person for the said purpose. 

a.       University Institute of  Engg. & Technology 
b.      University Institute of Pharmaceutical Sciences. 
c.       University Business School 
d.      Department of Zoology 
e.       Department of Biotechnology 
f.       University School of Open Learning (Library) 
g.      Dept.of Evening Studies 

            The others present during the meeting included Prof. Neena Capalash, Dean Student Welfare (Women), Prof. Baijnath Prasad, Department of Hindi, Prof. Sukhwinder Singh, Director, Computer Centre.          

PU-LLB(3-years) Answer Key along with Question Booklet released

Purnoor, Chandigarh June 27, 2019
        This is for the information of the candidates in particular and public in 
general that the Answer-key alongwith Question Booklet of PU-LL.B. (3Year) Course 
Entrance Test-2019 conducted by Panjab University on 22nd June 2019 is available on 
the Website i.e. http://exams.puchd.ac.in/show-noticeboard.php

        The candidates can file their objections regarding discrepancy and accuracy of 
the answers by email at arcet@pu.ac.in, by June 29, 2019 upto 10:00 a.m.

Police Files Chandigarh

Purnoor, Chandigarh – 27.06.2019

One arrested for consuming liquor at public place

One case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC have been registered in PS-03, Chandigarh against one person who was arrested while consuming liquor at public place on 26.06.2019.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Ashish Kumar R/o # 3293/1, Sector- 27/D, Chandigarh from near S.D Public Schhol, Sector- 32, Chandigarh and recovered 05 gram heroin from his possession on 26.06.2019. A case FIR No. 162, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for Theft

A case FIR No. 132, U/S 380 added 411 IPC has been registered in PS-I.T Park, Chandigarh on the complaint of Mohhamad Rauf R/o # 2178, New Indira Colony, Manimajra, Chandigarh against Ram Kishan @ Muchad R/o # 2164, New Indira Colony, Manimajra, Chandigarh who stolen away complainant’s mobile phone from his residence on 26.04.2019. Accused person namely Ram Kishan @ Muchad has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Snatching

A case FIR No. 178, U/S 379, 356 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh on the complaint of Rohit Arora R/o # 7, Gali No. 3, Gopal Nagar, Majitha Road, Amritsar, Punjab who alleged that 03 unknown persons occupant of bullet motor cycle sped away after snatching complainant’s bag containing cash Rs. 40,000/-, Aadhar Card from near bus stop in front of GH-16, Chandigarh on 26.06.2019. Investigation of the case is in progress.

Burglary

Surinder Singh R/o # 2096/1, Sector- 45/C, Chandigarh reported that unknown person stolen away cash Rs. 32,000/- (approx), gold & silver jewellery and 02 ladies watches from complainant’s residence after breaking main door lock on 26.06.2019. A case FIR No. 161, U/S 380, 454 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Dowry

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband resident of Punjab harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 77, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband & others resident of Punjab harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 78, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Missing/Abduction

Surinder Pandit R/o # 331/9, Village- Hallo Majra, Chandigarh reported that his son age about 16 years have been missing from near his residence since 23.06.2019. A case FIR No. 188, U/S 363 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

        A case FIR No. 96, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh on the statement of Mohhamad Islam R/o # 2267, Indra Colony, Manimajra, Chandigarh who alleged that driver of skoda rapid car No. HR-03P-7274 namely Manish R/o # 340, Govind Vihar, Baltana, Zirakpur, Punjab who hit to complainant’s motor cycle No. CH-01AF-8504 near shop No. 282, Motor Market, Manimajra, Chandigarh on 25.06.2019. Complainant got injured and admitted in PGI, Chandigarh. Accused person arrested and bailed out. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Sandeep Kumar R/o # 321, Charan Singh Colony, Mauli Jagran, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s splendor motor cycle No. Ch-01AX-6523 from near his residence on night intervening 25/26.06.2019. A case FIR No. 110, U/S 379 IPC has been registered in PS- Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

आज का राशिफल

Aries

27 जून 2019:
आपका व्यक्तित्व आकर्षक रहेगा. मन भी मजबूत रहेगा. घर, जमीन-जायदाद से संबंधित कुछ बहुत अच्छे और नए अवसर आपको मिल सकते हैं. ऑफिस के कुछ अधूरे मामले निपटाने में आप लगे रहेंगे. आपके मन की शंका भी दूर हो सकती है. जो बदलाव हो रहे हैं, वह आपकी उन्नति के लिए भी जरूरी है. परिवार और समाज के लोग आपके लिए काफी मददगार हो सकते हैं.

Taurus

27 जून 2019:
आज आप थोड़ी फूर्ति और चिंता दिखाएं, तो मेहनत से भी सफलता मिल सकती है. सोचे हुए काम आसानी से पूरे होने के योग हैं. आज आप आने वाले दिनों की योजनाएं बना सकते हैं. किसी खास इंसान से आप अपने मन की बातें शेयर करेंगे. कुछ बड़े फैसले भी आप ले सकते हैं. माता से सुख मिलेगा. बिजनेस बढ़ने के योग हैं.

Gemini

27 जून 2019:
कन्फ्यूजन की स्थिति से निपटने की कोशिश में आप सफल हो सकते हैं. धैर्य और कोशिश के बीच संतुलन रखेंगे, तो ज्यादातर समस्याएं सुलझ सकती है. धन लाभ के योग बन रहे हैं. किसी एक व्यक्ति के साथ आपके संबंधों के बीच कोई मामला सुलझने के योग बन रहे हैं. कोई अच्छी खबर मिल सकती है. नौकरी में अधिकारी आपसे खुश हो सकते हैं. नई जिम्मेदारी भी मिलने की भी संभावना है.

Cancer

27 जून 2019:
परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है. किसी नई तकनीक के कारण आपका कामकाज आसन हो सकता है. कोई नया उपकरण भी आज आप खरीद सकते हैं. किसी नए विचार पर काम कर सकते हैं. नया विचार, तकनीक आपके लिए कारगर और फायदेमंद साबित हो सकती है. बिजनेस में परिवार की सहायता से सफलता मिल सकती है. नए कारोबार की शुरुआत हो सकती है. प्रेम में सफलता मिलने के योग हैं.

Leo

27 जून 2019:
आपके मन में कुछ बड़े विचार आ सकते हैं. भरोसेमंद लोगों से समय पर सही सलाह और मदद मिल सकती है. आप अपनी प्रतिभा दिखाने में सफल हो सकते हैं. पढ़ने और कुछ नया सीखने में रुचि होगी. बिजनेस या नौकरी के काम से यात्रा हो सकती है. संयम रखेंगे और खुद के लिए कुछ अच्छा काम भी होगा. सोचे हुए काम पूरे करने की कोशिश करेंगे.

Virgo

27 जून 2019:
करियर में बदलाव के लिहाज से समय ठीक कहा जा सकता है. साफ और नपी-तुली बात करने से परेशानियों से बच सकते हैं. दोस्तों और रिश्तेदारों की मदद भी आपको मिल सकती हैं. धन लाभ के योग हैं. किए गए कामों में फायदा हो सकता है. संबंधों में सुधार होने के योग बन रहे हैं. सबका सम्मान करें. आपके लिए कुछ फैसलों में सटीकता हो सकती है. प्रोफेशन में सफलता मिल सकती है. विवाह योग्य लोगों को प्रस्ताव मिल सकते हैं. कोई बड़ा फैसला लेने से पहले साथ वालों से सलाह ले सकते हैं.

Libra

27 जून 2019:
अविवाहित लोगों की लव लाइफ अच्छी हो सकती है. शादीशुदा लोगों को भी पार्टनर से मदद मिल सकती है. जीवनसाथी से आपके संबंध मधुर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में कुछ लोगों से मदद मिल सकती है. घूमने-फिरने और मनोरंजन में समय बीत सकता है. आज कोई अच्छी खबर भी मिल सकती है. कारोबार में व्यस्तता बढ़ सकती है. नौकरी में नया काम मिलने के योग हैं. कुछ नया भी सीखने को मिलेगा. इनकम के नए रास्ते खुल सकते हैं.

Scorpio

27 जून 2019:
मेहनत कम करेंगे और फायदा ज्यादा हो सकता है. इससे किसी के साथ आपकी बहुत खास बातचीत हो सकती है, जिसका फायदा आपको करियर में हो सकता है. साथ काम करने वाला कोई व्यक्ति, आपको करियर से जुड़े मामले में बहुत मदद कर सकता है. आज आप खुश रहेंगे. कार्यक्षेत्र के बड़े काम संयम से करें. जिस ढंग से आप बात करेंगे, उससे दूसरे लोग आपके फेवर में हो सकते हैं. कार्यस्थल पर आपके लिए स्थितियां अच्छी हो सकती है.

Sagittarius

27 जून 2019:
अपने मन की बात किसी से कहना चाह रहे है तो कह दें. आज आप हर चीज पर गौर से ध्यान दें. अपने मन की आवाज सुनने की कोशिश करें. आज आप किसी रहस्य को जानने की कोशिश में रहेंगे. आपकी जिम्मेदारी भी बढ़ सकती है. कारोबार के लिए नए लोगों से कॉन्टैक्ट करना पड़ सकता है. दाम्पत्य जीवन में खुशहाली के योग बन रहे हैं. जीवनसाथी से सम्मान मिलेगा.

Capricorn

27 जून 2019:
आपकी कोई बड़ी परेशानी पैसों से सुलझ सकती है. इनकम के कई रास्ते खुल सकते हैं. आज कामकाज ज्यादा हो सकता है. बॉस से बातचीत में आपको सफलता मिल सकती है. बिजनेस में फायदे के योग हैं. साथियों से मदद मिल सकती है. पार्टनर के सहयोग से आप सफल हो सकते हैं. रोजमर्रा के काम भी पूरे हो सकते हैं और आपकी सेहत अच्छी रहेगी.

Aquarius

27 जून 2019:
नौकरीपेशा और बिजनेस करने वाले लोग अपने कामकाज से संतुष्ट हो सकते हैं. बड़े अधिकारियों से भी बातचीत होने की संभावना है. किसी की मदद करने का मौका मिल सकता है. दुश्मनों पर जीत मिलेगी. आज आपको संबंधों का फायदा मिल सकता है. संतान से सुख मिलेगा. कारोबार में सफलता के योग हैं. अधिकारी आपके कामों की तारीफ कर सकते हैं. पति-पत्नी के बीच सामंजस्य रहेगा. माता-पिता का आशीर्वाद लें.

Pisces

27 जून 2019:
धन लाभ के बड़े मौके मिल सकते हैं. पैसों के क्षेत्र में भी अच्छा खासा सुधार होने के योग हैं. कुछ अवसरों का फायदा आपको मिल सकता है. अचानक धन लाभ हो सकता है. निवेश के सुझावों पर फैसला अपने अनुसार ही करें. आसपास के लोगों या साथ काम करने वालों की तारीफ करें. आपका आत्मविश्वास भी बढ़ सकता है. सुख मिलेगा. कहीं से कोई अच्छी खबर मिल सकती है. काम-धंधा अच्छा चलेगा. कार्यस्थल पर माहौल भी अच्छा मिल सकता है.

आज का पांचांग

पंचांग 27 जून 2019

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः आषाढ़, 

पक्षःकृष्ण पक्ष, 

तिथिः नवमी (तिथि की वृद्धि है जो गुरूवार को प्रातः 5.44 तक है), 

वारः गुरूवार, 

नक्षत्रः रेवती प्रातः 07.44 तक है, 

योगः अतिगण्ड रात्रि 11.41 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिःमिथुन, 

चंद्र राशिः मीन, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.29, 

सूर्यास्तः 07.19 बजे।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।