Monday, December 23
Aries

27 जून 2019:
आपका व्यक्तित्व आकर्षक रहेगा. मन भी मजबूत रहेगा. घर, जमीन-जायदाद से संबंधित कुछ बहुत अच्छे और नए अवसर आपको मिल सकते हैं. ऑफिस के कुछ अधूरे मामले निपटाने में आप लगे रहेंगे. आपके मन की शंका भी दूर हो सकती है. जो बदलाव हो रहे हैं, वह आपकी उन्नति के लिए भी जरूरी है. परिवार और समाज के लोग आपके लिए काफी मददगार हो सकते हैं.

Taurus

27 जून 2019:
आज आप थोड़ी फूर्ति और चिंता दिखाएं, तो मेहनत से भी सफलता मिल सकती है. सोचे हुए काम आसानी से पूरे होने के योग हैं. आज आप आने वाले दिनों की योजनाएं बना सकते हैं. किसी खास इंसान से आप अपने मन की बातें शेयर करेंगे. कुछ बड़े फैसले भी आप ले सकते हैं. माता से सुख मिलेगा. बिजनेस बढ़ने के योग हैं.

Gemini

27 जून 2019:
कन्फ्यूजन की स्थिति से निपटने की कोशिश में आप सफल हो सकते हैं. धैर्य और कोशिश के बीच संतुलन रखेंगे, तो ज्यादातर समस्याएं सुलझ सकती है. धन लाभ के योग बन रहे हैं. किसी एक व्यक्ति के साथ आपके संबंधों के बीच कोई मामला सुलझने के योग बन रहे हैं. कोई अच्छी खबर मिल सकती है. नौकरी में अधिकारी आपसे खुश हो सकते हैं. नई जिम्मेदारी भी मिलने की भी संभावना है.

Cancer

27 जून 2019:
परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है. किसी नई तकनीक के कारण आपका कामकाज आसन हो सकता है. कोई नया उपकरण भी आज आप खरीद सकते हैं. किसी नए विचार पर काम कर सकते हैं. नया विचार, तकनीक आपके लिए कारगर और फायदेमंद साबित हो सकती है. बिजनेस में परिवार की सहायता से सफलता मिल सकती है. नए कारोबार की शुरुआत हो सकती है. प्रेम में सफलता मिलने के योग हैं.

Leo

27 जून 2019:
आपके मन में कुछ बड़े विचार आ सकते हैं. भरोसेमंद लोगों से समय पर सही सलाह और मदद मिल सकती है. आप अपनी प्रतिभा दिखाने में सफल हो सकते हैं. पढ़ने और कुछ नया सीखने में रुचि होगी. बिजनेस या नौकरी के काम से यात्रा हो सकती है. संयम रखेंगे और खुद के लिए कुछ अच्छा काम भी होगा. सोचे हुए काम पूरे करने की कोशिश करेंगे.

Virgo

27 जून 2019:
करियर में बदलाव के लिहाज से समय ठीक कहा जा सकता है. साफ और नपी-तुली बात करने से परेशानियों से बच सकते हैं. दोस्तों और रिश्तेदारों की मदद भी आपको मिल सकती हैं. धन लाभ के योग हैं. किए गए कामों में फायदा हो सकता है. संबंधों में सुधार होने के योग बन रहे हैं. सबका सम्मान करें. आपके लिए कुछ फैसलों में सटीकता हो सकती है. प्रोफेशन में सफलता मिल सकती है. विवाह योग्य लोगों को प्रस्ताव मिल सकते हैं. कोई बड़ा फैसला लेने से पहले साथ वालों से सलाह ले सकते हैं.

Libra

27 जून 2019:
अविवाहित लोगों की लव लाइफ अच्छी हो सकती है. शादीशुदा लोगों को भी पार्टनर से मदद मिल सकती है. जीवनसाथी से आपके संबंध मधुर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में कुछ लोगों से मदद मिल सकती है. घूमने-फिरने और मनोरंजन में समय बीत सकता है. आज कोई अच्छी खबर भी मिल सकती है. कारोबार में व्यस्तता बढ़ सकती है. नौकरी में नया काम मिलने के योग हैं. कुछ नया भी सीखने को मिलेगा. इनकम के नए रास्ते खुल सकते हैं.

Scorpio

27 जून 2019:
मेहनत कम करेंगे और फायदा ज्यादा हो सकता है. इससे किसी के साथ आपकी बहुत खास बातचीत हो सकती है, जिसका फायदा आपको करियर में हो सकता है. साथ काम करने वाला कोई व्यक्ति, आपको करियर से जुड़े मामले में बहुत मदद कर सकता है. आज आप खुश रहेंगे. कार्यक्षेत्र के बड़े काम संयम से करें. जिस ढंग से आप बात करेंगे, उससे दूसरे लोग आपके फेवर में हो सकते हैं. कार्यस्थल पर आपके लिए स्थितियां अच्छी हो सकती है.

Sagittarius

27 जून 2019:
अपने मन की बात किसी से कहना चाह रहे है तो कह दें. आज आप हर चीज पर गौर से ध्यान दें. अपने मन की आवाज सुनने की कोशिश करें. आज आप किसी रहस्य को जानने की कोशिश में रहेंगे. आपकी जिम्मेदारी भी बढ़ सकती है. कारोबार के लिए नए लोगों से कॉन्टैक्ट करना पड़ सकता है. दाम्पत्य जीवन में खुशहाली के योग बन रहे हैं. जीवनसाथी से सम्मान मिलेगा.

Capricorn

27 जून 2019:
आपकी कोई बड़ी परेशानी पैसों से सुलझ सकती है. इनकम के कई रास्ते खुल सकते हैं. आज कामकाज ज्यादा हो सकता है. बॉस से बातचीत में आपको सफलता मिल सकती है. बिजनेस में फायदे के योग हैं. साथियों से मदद मिल सकती है. पार्टनर के सहयोग से आप सफल हो सकते हैं. रोजमर्रा के काम भी पूरे हो सकते हैं और आपकी सेहत अच्छी रहेगी.

Aquarius

27 जून 2019:
नौकरीपेशा और बिजनेस करने वाले लोग अपने कामकाज से संतुष्ट हो सकते हैं. बड़े अधिकारियों से भी बातचीत होने की संभावना है. किसी की मदद करने का मौका मिल सकता है. दुश्मनों पर जीत मिलेगी. आज आपको संबंधों का फायदा मिल सकता है. संतान से सुख मिलेगा. कारोबार में सफलता के योग हैं. अधिकारी आपके कामों की तारीफ कर सकते हैं. पति-पत्नी के बीच सामंजस्य रहेगा. माता-पिता का आशीर्वाद लें.

Pisces

27 जून 2019:
धन लाभ के बड़े मौके मिल सकते हैं. पैसों के क्षेत्र में भी अच्छा खासा सुधार होने के योग हैं. कुछ अवसरों का फायदा आपको मिल सकता है. अचानक धन लाभ हो सकता है. निवेश के सुझावों पर फैसला अपने अनुसार ही करें. आसपास के लोगों या साथ काम करने वालों की तारीफ करें. आपका आत्मविश्वास भी बढ़ सकता है. सुख मिलेगा. कहीं से कोई अच्छी खबर मिल सकती है. काम-धंधा अच्छा चलेगा. कार्यस्थल पर माहौल भी अच्छा मिल सकता है.