पंचकूला के ठोस कूड़ा प्रबंधन प्लांट के टेंडर जारी- शीघ्र होगा इस परियोजना का शिलान्यास- ज्ञानचंद गुप्ता

स्वच्छता में नगर निगम पंचकूला का बेहतर प्रदर्शन-चंडीगढ़ से बेहतर है निगम क्षेत्र की सफाई व्यवस्था- लतिका शर्मा

पंचकूला, 26 जून:

विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला में ठोस कूड़ा प्रबंधन की समस्या के स्थाई समाधान के लिये  कूड़ा प्रबंधन प्लांट लगाने के टेंडर जारी किये जा चुके है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इस परियोजना का शिलान्यास किया जायेगा और इसके उपरांत शहर का स्थाई स्तर और अधिक बेहतर होगा।

गुप्ता आज रेड बिशप पर्यटक स्थल पंचकूला में नगर निगम द्वारा आयोजित स्वच्छता पुरस्कार कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम में विधायक श्रीमती लतिका शर्मा भी विशेषतौर पर उपस्थित रही और दोनों विधायकों ने नगर निगम के सभी 20 वार्डोंं के सफाई कर्मियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

  ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि नगर निगम पंचकूला ने देशभर में स्वच्छता संरक्षण में 71वां स्थान हासिल किया है और हरियाणा  में जिला का तीसरा स्थान है। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था को सुधारने में सफाई सैनिकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है और जिला के रैंक में और अधिक सुधार के लिये हर नागरिक को भी इसमें अपना सहयोग देना होगा। उन्होंने नगर निगम द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों, सुरक्षा के लिये लगाये गये सीसीटीवी कैमरे, 14 स्थानों पर वाईफाई सुविधा तथा अन्य उपलब्धियों का भी विस्तारपूर्वक जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 21 जुलाई को पंचकूला में स्वच्छ पंचकूला, स्वस्थ पंचकूला और सुंदर पंचकूला विषय पर एक बड़े स्तर की मैराथन का आयोजन किया जायेगा। 

विधायक श्रीमती लतिका शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि विकास के साथ साथ स्वच्छता भी जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने इस विषय की ओर विशेष ध्यान दिया है। उन्होंने पंचकूला नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छता स्तर में सुधार के लिये सफाई कर्मियों के सहयोग की सराहना की और कहा कि सामुहिक प्रयासों से स्वच्छता के मामले में पंचकूला जिला चंडीगढ़ से बेहतर स्थिति में पंहुचा है। उन्होंने स्वच्छता रैंक में और अधिक सुधार के लिये सभी से अपील की और कहा कि स्वच्छता को हर नागरिक अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाये।  इस मौके  पर नगर निगम के अधिकारियों ने स्वच्छता और विकास संबंधि कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सफाई कर्मियों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ साथ उनके मेधावी बच्चों को नकद पुरस्कार से भी सम्मानित किया जाता हैं।

  इस मौके पर नगर निगम के आयुक्त राजेश जोगपाल, नगराधीश गगनदीप सिंह, सिविल सर्जन डॉ0 योगेश शर्मा, नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह, उप सिविल सर्जन डॉ लीजा जोशी, स्वच्छ भारत मिशन के लिये पंचकूला की ब्रांड अंबेस्डर सुधा शर्मा, मेघा सहित विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। 

AIBOC delegation meets MOS Finance Mr Anurag Thakur , Submitted Memorandum of demands

A delegation of the All India Bank Officers” Association (AIBOC) Wednesday met Minister of State for Finance Anurag Thakur here and submitted a memorandum of demands, including wage revision.

AIBOC officials — including General Secretary Soumya Datta, Sr Vice President Ravinder Gupta and Vice President Deepak K Sharma — met the minister at his official residence in the national capital.

Sharma said that among the major demands were salary revision, which is carried out in banks through a mechanism of bi-partite negotiation between bank management and employees unions.

He further said that Thakur gave the delegation a very patient hearing and discussed each and every point of their demands.

On the salary revision demand, the delegation complained that despite repeated requests, discussions and agitations, neither the government nor the Indian Banks” Association (IBA) has taken any initiative.

The delegation, Sharma said, urged the minister to direct these banks to mandate the IBA, paving way for a meaningful negotiation.

It also said that the banking industry is the only sector where the business doubles every 10 years but the staff strength halves, thus underlined the need to hire more employees.

The delegation also emphasised the the need to put adequate security measures for bank employees to safeguard them from increasing attack on bankers and appointing armed guards at branches and ATMs.

The AIBOC delegation also demanded automatic revision of pension of retired employees

3 days workshop to sensitize the students about the various Skill Development Programme concluded

Chandigarh June 26, 2019 
      The three day workshop to sensitize the students about the various Skill Development Programme, academic courses and infrastructure support that is offered by Panjab University was successfully concluded, here today. Candidates  from all walks of life participated in this workshop and the Chairpersons of University Institute Of Hotel And Tourism Management, University Business School, Music, University Institute of Applied Management Sciences and Art History and Visual Arts informed them about different courses that a student can opt, the ways of taking admissions in these courses, research opportunities, placement details, departmental thrust areas, eminent alumni’s, infrastructure and new courses that are being introduced. Students asked many questions from the chairpersons and after being satisfied showed their interest to be a part of Panjab University

Police Files Chandigarh

Purnoor, Chandigarh – 26.06.2019

Quarrel/Assault

Samvel R/o # 2374, Mauli Complex, Chandigarh alleged that Chawla, Suraj, Lota, Govinda all R/o Rajiv Colony, Distt.- Panchkula, Haryana beaten/threatened complainant near Laxmi Narain, Mandir, Mauli Jagran, Chandigarh on 23.06.2019. Complainant got injured and admitted to Civil Hospital, Manimajra, Chandigarh. A case FIR No. 109, U/S 323, 341, 506, 34 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Nitish Kumar R/o # 1016, Sector- 29/A, Chandigarh alleged that Driver of car No. CH-01AJ-1188 namely Sheetal who hit to complainant’s car No. CH-01Z-5130 and also beaten/threatened to the complainant  at slip road, Tribune, near T-Point Punjab Roadways, Chandigarh on 25.06.2019. Complainant got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh. A case FIR No. 150, U/S 279, 323, 341, 308, 506 IPC has been registered in PS-Indst. Area, Chandigarh. Alleged girl has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Dinesh Sharma R/o # 2286/A, Sector- 23, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s bicycle while parked near his residence during night intervening 21/22.06.2019. A case FIR No. 189, U/S 379 IPC has been registered in PS- 17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Vijay Kumar R/o Gali No. 11, Shanti Nagar, Manimajra, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Maruti car No. CH-01BA-7579 from Gali No. 9, parking near Shivalik Garden, Manimajra, Chandigarh in between 16.06.2019 to 18.06.2019. A case FIR No. 95, U/S 379 IPC has been registered in PS- Manimajra, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

आबकारी विभाग की छापेमारी में पड़ी गयी आई पेटी अवैध शराब

demokraticfront.com Impact

अशोक वर्मा और पंकज गुप्ता

demokraticfront.com की खबर “प्रशासन की अनदेखी, धड़ल्ले से बिक रही अवैध शराब “ का असर यह रहा कि आबकारी विभाग द्वारा पुलिस कि सहायता से की गयी छापेमारी में कई पेटी अवैध शराब पकड़ी गयी

पिछले दिनों www.demokraticfront.com द्वारा शहर में अवैध रूप से बिक रही शराब के मामले को उजागर करने के बाद आबकारी विभाग नींद से जाग गया और जगह जगह छापेमारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में मदनपुर,कुण्डी, महेशपुर से भारी मात्रा में देसी शराब की पेटियां बरामद कीं। पर पुलिस और आवकारी विभाग कानून और नीतियों की आड़ लेकर स्वयं का जिम्मेदारीयों से पल्ला झाड़ते नज़र आ रहे है इस कड़ी में जब demokratic front ने पुलिस उपायुक्त ‘कमलदीप गोयल’ से बात की तो उन्होंने इसे कानून व्यवस्था का मामला मानने से इनकार कर दिया। इतना ही नहीं इस मामले के बारे में पूछे जाने पर अपना पक्ष साफ करते हुए गोयल ने अवैध शराब की तुलना हेलमेट न पहनने से कर दी उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हेलमेट न पहनने कोई जुर्म नही उसी प्रकार पुलिस शराब की अवैध बिक्री करने वाली के खिलाफ कोई कानूनी कायरवाई नही करती ।
देखा जाए तो कानून और नीतियों के अनुसार गोयल का कथन सही भी है क्योंकि पिछले कुछ वर्षों में अवैध शराब से सम्बंधित पुलिस की शक्तियां आबकारी विभाग को हस्तांतरित कर दी गई थीं।

इसके अतिरिक्त आबकारी विभाग की मदद के लिए सिर्फ एक पुलिस कर्मी दिया गया है। पंचकूला पुलिस अति आत्मविश्वास से भरपूर है कि उसे ऐसा लगता है कि अवैध शराब माफिया को काबू करने के लिए एक पुलिस कर्मी ही पर्याप्त है क्योंकि कानून और नीति पूरी तरह से पुलिस को ज़िम्मेदारी से मुक्त नही करती कानून की धारा 1 और 61के तहत पुलिस इस पर कार्यवाही कर सकती है और आरोपी को गिरफ्तार कर सकती है लेकिन बात चीत के दौरान उपायुक्त ने ऐसा किसी भी प्रवधान के होने से इनकार किया।
सामाजिक और नैतिकता के आधार पर देखा जा रहा है कि यह एक अजीबोगरीब नीति हैं कि सार्वजनिक तौर पर शराब पीना या व्यक्तिगत रूप से 4 बोतलों से साधिक शराब रखना दण्डनीय अपराध है लेकिन सार्वजनिक तौर से अवैध रूप में शराब की पेटियों की पेटियां बेचना कोई अपराध नही और इसे जुर्माना लगाकर ही व्यक्ति को फिर उसी काम के लिए खुला छोड़ दिया जाता है।

Police Files Chandigarh

Purnoor DATED

08.05.2019

One arrested for consuming liquor at public place

A case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-I.T Park, Chandigarh against one person who was arrested while consuming liquor at public place on 07.05.2019.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

One arrested for possessing illegal liquor

Chandigarh Police arrested Rinku R/o # 1037, Phase-1, Ramdarbar from near Powerhouse, village- Hallo Majra, Chandigarh while illegally possessing 134 bottles of country made liquor on 07.05.2019. A case FIR No. 144, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-31, Chandigarh. Later he bailed out. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

A lady resident of Distt.- Fazilka, Punjab reported that unknown person stolen away complainant’s Activa scooter No. PB-05U-5304 from Hostel No.1, Punjab University, Sector- 14, Chandigarh on 30.03.2019. A case FIR No. 77, U/S 379 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Vajid Khan R/o # 254, Samadhi Gate, Manimajra, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s splendor motor cycle No. CH-01AD-9262 from Samadhi Gate, Manimajra, Chandigarh on 19.08.2018. A case FIR No. 63, U/S 379 IPC has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 99, U/S 279 IPC & 185 MV Act has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of Ms. Namita Agarwal R/o # 1221, Sector- 42/B, Chandigarh who alleged that driver of Ciaz car No. PB-65AJ-3754 namely Baljinder Pal Singh R/o # 4185, Sector- 46/D, Chandigarh who hit to complainant’s Innova car No. HR/3/TEMP/2019/5046 near SCO No.1, Sector- 42/C market, Chandigarh on 06.05.2019. Accused arrested and bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 125, U/S 279 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of Amarjit Singh R/o # 2119/1, Sector- 37/C, Chandigarh who alleged that unknown driver of Verna car No. DL8CAA-9144 sped away after hitting to complainant’s daughter on Activa Scooter No. CH-01AS-3737 near booth No. 314-16, Sector- 37/D, Chandigarh on 10.04.2019. Investigation of the case is in progress.

Snatching

A lady resident of Village- Burail, Chandigarh, reported that unknown pedestrian person sped away after snatching complainant’s mobile phone from near Killa, Village- Burail, Chandigarh on 06.05.2019. A case FIR No. 106, U/S 356, 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

Mandeep Singh R/o # 593, Phase-2, Ramdarbar, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s 02 mobile phones, 01 laptop and cash Rs. 20,000/- from his residence on 07.05.2019. A case FIR No. 145, U/S 380 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Rioting/Quarrel

A case FIR No. 61, U/S 147, 149, 323, 341, 506 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh on the complaint of Sunny R/o # 2809, DMC, Chandigarh who alleged that Krishan, Mukkadar, Arjun, Rishi and Karan all sped away after beaten and threatened complainant near # 2805, DMC, Chandigarhon 05.05.2019. Later on 01 accused person namely Karan R/o # 2805, DMC Chandigarh (age- 19 yrs) has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Causing grievous hurt by act endangering life

          A case FIR No. 114 U/s 338 IPC has been registered in PS- Ind. Area on the complaint of Vishal R/o # 798, Vikas Nagar, Mouli Jagaran, Chandigarh who alleged that due to the negligence of Anil Dhawan (Contractor) R/o # 174, Raipur Khurd, Mauli Jagran, Chandigarh, 01 bundle of iron coil fell down on the legs of complainant’s at Bhushan Factory, Plot No. 71, Phase-1, Indst. Area, Chandigarh on 07.05.2019. Complainant’s got injured and admitted in PGI where during treatment doctors cut his left leg. Accused person arrested and bailed out. Investigation of the case is in progress.

सारंगी के सुर सधे हुए पर तीखे हैं

सारंगी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में उसकी छवि गरीब, किसान, महिला विरोधी बनाने की कोशिश की गई। सरकार को सांप्रदायिक दर्शाने और नोटबंदी, जीएसटी और अन्य विषयों को लेकर नकारात्मक छवि पेश करने का प्रयास किया गया।
उन्होंने पूछा, ‘जो लोग भारत के टुकड़े-टुकड़े करने तक जंग रहेगी, पाकिस्तान जिंदाबाद और अफजल गुरू जिंदाबाद के नारे लगाते हैं क्या उन्हें देश में जीने का अधिकार है।’

  • सारंगी ने कहा कि कांग्रेस को मोदी के कामकाज की सफलता को स्वीकार कर उनका अभिनंदन करना चाहिए
  • इस पर कांग्रेस के सदस्य खफा दिखे और उनके खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए
  • सदन में मौजूद यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी भी सदस्यों को विरोध करने के लिए संकेत करते हुए देखी गईं

केंद्रीय मंत्री एवं ओडिशा से बीजेपी सांसद प्रताप चंद सारंगी ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि कांग्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले पांच साल के कार्यकाल में किए गए कामकाज की सफलता को स्वीकार कर उनका अभिनंदन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस खुद को जनता की ओर से नकार दिए जाने पर आत्मनिरीक्षण करना चाहिए। 

केंद्रीय पशुपालन राज्य मंत्री प्रताप चंद सारंगी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव रखते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए के समय नीतिगत पंगुता थी और घोटाले पर घोटाले हो रहे थे। तत्कालीन प्रधानमंत्री मूकदर्शक बने रहते थे। उन्होंने कांग्रेस के प्रथम परिवार (नेहरू-गांधी परिवार) की भी आलोचना की जिस पर विपक्षी पार्टी के सदस्यों ने कड़ा ऐतराज जताया। 

सदन में मौजूद यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी भी सदस्यों को विरोध करने के लिए संकेत करते हुए देखी गईं। कांग्रेस के सदस्यों ने ‘व्यवस्था का प्रश्न’ उठाया, लेकिन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर ‘व्यवस्था का प्रश्न’ नहीं उठाया जाता। 

सारंगी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में उसकी छवि गरीब, किसान, महिला विरोधी बनाने की कोशिश की गई। सरकार को सांप्रदायिक दर्शाने और नोटबंदी, जीएसटी और अन्य विषयों को लेकर नकारात्मक छवि पेश करने का प्रयास किया गया, लेकिन जनता ने विपक्ष के महागठबंधन के प्रयासों को धता बताते हुए एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा जताया। 

अटल ने की थी इंदिरा की प्रशंसा, कांग्रेस को झिझक क्यों?
उन्होंने इस बात का पालन करके दिखाया है। सारंगी ने कहा कि 1971 में जब तत्कालीन जनसंघ नेता अटल बिहारी वाजपेयी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रशंसा में कोई कसर नहीं छोड़ी थी तो आज कांग्रेस एवं विपक्ष को मोदी की प्रशंसा में झिझक क्यों है। उन्होंने कहा कि यह पहली सरकार है और मोदी ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने हर साल विभिन्न स्थानों पर जाकर अपने कामकाज का हिसाब जनता को दिया। 

जनता ने सामंतियों को हराया, अब तो समझे कांग्रेस
जनता ने काम के आधार पर फिर मोदी को चुना है इसलिए हम जनता के आभारी हैं। सारंगी ने अपने भाषण में कई बार ऋग्वेद, गीता, रामचरित मानस और वेदों के मंत्रों, श्लोकों और सूक्तियों का उल्लेख किया। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार जनता ने ‘सामंतियों’ को हराया और साबित किया कि वंशवाद को लोग पसंद नहीं करते। सारंगी ने कहा कि कांग्रेस को अब तो समझ जाना चाहिए । 

कैकेयी से की कांग्रेस की तुलना
उन्होंने रामायण में राम-कैकेयी संवाद का उल्लेख करते हुए कहा कि कैकेयी ने राम को वनवास भेजा तो उन्हें पूरे देश ने जाना और नायक माना, ठीक इसी तरह ‘‘कांग्रेस के हम आभारी हैं।’’ इस दौरान सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। दोनों को भी सारंगी के भाषण के दौरान कई बार मुस्कराते हुए देखा गया। सारंगी ने आपातकाल का भी उल्लेख किया और कांग्रेस पर संविधान का अपमान करने और लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया। उन्होंने सिख विरोधी दंगों (1984) के लिए भी विपक्षी दल को आड़े हाथ लिया। 

संतों के अपमान के चलते नेता विपक्ष का भी नहीं मिला पद
सारंगी ने कहा कि संतों का अपमान किया गया, उसी का परिणाम है कि कांग्रेस को विपक्ष के नेता का भी पद नहीं मिला। उन्होंने कहा कि अमेठी संसदीय सीट से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को हराया और उन्हें केरल जाना पड़ा। केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘अब समय आ गया है कि कांग्रेस आत्मनिरीक्षा करे।’ 

उनकी धाराप्रवाह संस्कृत, हिन्दी, अँग्रेजी और बांग्ला ने समा बांध दिया। वेदों, उपनिषदों, गीता, रामायण, सभी भाषाओं के साहित्य और संविधान पर उनकी पाद का तो विपक्ष भी कायल हो गया। उनके भाषण की सोशल मीडिया पर बहुत तारीफ हो रही है।

मोदी सरकार में आजादी के बाद पहली बार देश के लोगों को हिंदू संस्कृति पर गौरव का अहसास हुआ : तेजस्वी सूर्या

नई दिल्लीः कर्नाटक से बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले पांच वर्षों में देश की राजनीति बदली और सियासत के ‘फैमिली बिजनेस’ होने की आम धारणा को खत्म कर दिया जिस वजह से अब आम परिवारों के युवा भी राजनीति में आने के सपने देख सकते हैं.

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए सूर्या ने कहा, ‘‘ मोदी सरकार में नए भारत की बुनियाद रखी गई है और अर्थव्यवस्था साफ-सुथरी और पारदर्शी हो गई है.’’ उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में आजादी के बाद पहली बार देश के लोगों को हिंदू संस्कृति पर गौरव का अहसास हुआ.

बेंगलुरू-दक्षिण से निर्वाचित सूर्या ने सदन में पहली बार अपनी रखते हुए कहा कि मोदी के कारण ही उनके जैसा मध्य वर्ग का युवा लोकतंत्र के मंदिर में पहुंच सका है. मोदी ने राजनीति बदल दी और उस पूरी धारणा को खत्म कर दिया कि राजनीति ‘फैमिली बिजनेस’ है.

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में जीएसटी को सफलतापूर्वक लागू किया गया और अर्थव्यवस्था को पारदर्शी बनाया गया.सूर्या ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर विपक्ष ने अपने आचरण में बदलाव नहीं किया तो अगली बार सदन में सभी 543 सदस्य बीजेपी के होंगे.बीजेपी के दिलीप घोष ने पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था का मुद्दा उठाया और आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पश्चिम बंगाल को पश्चिमी बांग्लादेश बनाना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में ‘कट मनी’ का चलन है और राज्य की जनता को ऐसे शासन से मुक्ति दिलाने की जरूरत है. उन्होंने कर्नाटक की वर्तमान कांग्रेस..जेडीएस सरकार पर भी निशाना साधा .

आज का पांचांग

पंचांग 26 जून 2019

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः आषाढ़, 

पक्षःकृष्ण पक्ष, 

तिथिः नवमी (तिथि की वृद्धि है जो गुरूवार को प्रातः 5.44 तक है), 

वारः बुधवार, 

नक्षत्रः उत्तराभाद्रपद(की वृद्धि है जो बुधवार को प्रातः 5.38 तक है),

योगः शोभन रात्रिः 11.49 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः मिथुन, 

चंद्र राशिः मीन, 

राहु कालःदोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.29, 

सूर्यास्तः 07.18 बजे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।