Wednesday, December 25
Aries

24 जून 2019: जीवनशैली में थोड़े बदलाव हो सकते हैं. चिंताएं छोड़ें,विश्वास रखें और आगे बढ़ें. पुरानी कोई बात भूलने में ही फायदा है. आप कुछ अच्छे बदलाव के दौर से गुजरेंगे. नए कामों की योजनाएं बनेंगी. आसपास और साथ वाले लोगों से भी सहयोग मिलेगा. दिन अच्छे से निकलजाएगा. कोई अच्छी खबर मिल सकती है.

Taurus

24 जून 2019: आज आप काम की बातें ही ज्यादा करेंगे. जहां तक संभव हो, अपनी सोच और व्यवहार सकारात्मक रखें. आपका पॉजिटिव व्यवहार परिस्थितियों को भी सकारात्मक बना सकता है. कुछ नए अनुभव भी हो सकते हैं. लचीला व्यवहार रखेंगे, तो आगे बढ़ने में सफलता मिल सकतीहै. आपको यात्राएं करनी पड़ सकती हैं. अधिकारियों से बातचीत और बिजनेस के सौदों में आप गंभीर हो सकते हैं.

Gemini

24 जून 2019: करियर में उम्मीदें और संभावनाएं रहेंगी. जिस चीज के लिए आप काफी समय से कोशिश करते आ रहे थे, उसमें सफलता की पूरी संभावना है. रुकावटें खत्म हो सकती हैं. आप बहुत हद तक सफल हो सकते हैं. पैसों के कुछ मामलों में तनाव या दबाव कम हो सकता है.स्थिति में सुधार होने के योग हैं. भाई-बहनों की मदद मिल सकती है. किसी नजदीकी संबंध के कारण आप खुश हो सकते हैं.

Cancer

24 जून 2019: हर काम के लिए आज आपको शारीरिक और मानसिक तौर से तैयार रहना होगा. प्रेमी और जीवनसाथी के साथ संबंध मजबूत हो सकते हैं. आप कोई नया काम करेंगे या चलते काम को ही नए तरह से करने की कोशिश करेंगे. खुद अनचाही स्थिति खत्म कर सकते हैं. इनकमके मामले में रुकावटों का डर खत्म होने के योग बन रहे हैं. बड़े भाई का सहयोग मिलेगा. काम-धंधा बढ़ाने के लिए मेहनत की है तो उसके अच्छे नतीजे भी मिल सकते हैं.

Leo

24 जून 2019: आपके काम होंगे और उसका फायदा भी मिल सकता है. करियर में आपको जल्दी ही कुछ अच्छे मौके मिलने के योग हैं. आपकी एकाग्रता बढ़ सकती है. पैसों की समस्या पहले से कुछ कम हो जाएगी. आपकी स्थिति पहले से थोड़ी सुधर सकती है. आप सोचे हुए काम भी पूरेकरने की कोशिश करेंगे.किसी को आपसे ज्यादा ही भावनात्मक मदद की जरूरत हो सकती है.

Virgo

24 जून 2019: किसी पुरानी समस्या का समाधान हो सकता है. दोस्त या प्रेमी से आप कोई वादा भी कर सकते हैं. परिवार के साथ ज्यादा समय बिताने की कोशिश करें तो आपके लिए अच्छा रहेगा. कई लोग आपकी देखा-देखी कर सकते हैं. आज आप किसी की अलग ढंग से मदद करसकते हैं. जरूरत पड़ने पर आपको भी हर संभव मदद मिल सकती है.

Libra

24 जून 2019: ऑफिस में आपके दिए सुझावों पर भी गौर किया जाएगा. नए काम धंधे पर विचार करने के लिए दिन अच्छा है. आपका कॉन्फिडेंस बढ़ा हुआ रहेगा. घर-परिवार में कुछ रोचक बातें आपके साथ हो सकती हैं. आपके साथ जो समस्याएं पिछले कुछ समय से चली आ रही थीं, वेखत्म हो सकती है. समय के साथ उलझे हुए मामले भी सुलझ सकते हैं.

Scorpio

24 जून 2019: नौकरी और बिजनेस में आपके साथ कुछ अच्छी घटनाएं होने के योग हैं. जिनसे आपको फायदा होगा. नए लोगों से कॉन्टैक्ट हो सकता है. आपको धन लाभ के योग हैं. धन और भावनाएं दोनों आपके लिए खास हो सकते हैं. आज होने वाले बदलाव आपके फेवर में होंगे. हरमामले पर खुले मन से विचार करें. धन लाभ के योग हैं. आज आप कुछ चुनौतियों का व्यावहारिक समाधान भी निकाल सकते हैं.

Sagittarius

24 जून 2019: आपके लिए दिन अच्छा हो सकता है. नौकरी या धंधे में उन्नति के लिहाज से भी दिन काम का हो सकता है. आज के कामकाज तरक्की में जुड़ सकते हैं. आप किसी समस्या का सामना कर रहे हैं, तो उसे सुलझाने की पूरी कोशिश करें. लोगों का साथ मिलेगा. आपको जरूरीमामलों पर पार्टनर से राय लेनी चाहिए. पिता से आपके संबंध ठीक हो सकते हैं. माता-पिता की सेहत का ध्यान रखें.

Capricorn

24 जून 2019: बहुत से पेंडिंग काम निपटाने की कोशिश आप कर सकते हैं. जिस पर समय भी देना होगा और ऊर्जा भी लगेगी. मौका मिले, तो थोड़ा समय अकेले रहने की कोशिश करें. घर के सामानों की खरीददारी हो सकती है. बाहरी यात्राएं करने के योग बन रहे हैं. आपका पैसा भीयात्राओं में लग सकता है. नए कामकाज की योजना भी बना सकते हैं.

Aquarius

24 जून 2019: धीरे-धीरे चल रहे कामकाजों में गति आएगी. आज आप दिनभर फायदे के लिए कुछ न कुछ तरीके निकालते रहेंगे. आपने पैसों के निवेश के लिए दो दिन पहले कोई योजना बनाई थी उस संबंध में आज कोई नया कदम भी उठा सकते हैं जो आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.प्रसन्नता रहेगी. आपका नजरिया सकारात्मक होता जाएगा. आनंद से दिन बीतेगा. आज आप कोशिश करेंगे और सफल भी हो सकते हैं.

Pisces

24 जून 2019: ज्यादातर मामलों में आपके लिए दिन शुभ रहेगा. आपकी लाइफ में कुछ नया बदलाव हो सकता है. जो काम अभी तक बंद था, वह अचानक शुरू हो सकता है. आज होने वाली कुछ जरूरी मुलाकातें आपके लिए फायदेमंद हो सकती है. आप जितने लोगों से मिलेंगे, जितने लोगोंके साथ आपकी बातचीत होगी, आप उतने ही सफल हो सकते हैं. कोई अनुभवी या बुजुर्ग आपको सही सलाह दे सकता है.