कस्टोडियल डेथ मामले में पूर्व IPS संजीव भट्ट को उम्रकैद की सजा

श्वेता भट्ट के मुताबिक, “संजीव भट्ट के ख़िलाफ़ दर्ज कराई गई शिकायत राजनीतिक बदले की कार्रवाई का एक सटीक उदाहरण है.” सनद रहे की यह श्वेता भट्ट काँग्रेस की टिकट पर मोदी के खिलाफ विधायिका के चुनाव लड़ी थी और हारी थी। संजीव भट्ट खुद भी कॉंग्रेस के कृपापात्र रहे हैं।

जामनगर: 30 साल पहले पुलिस हिरासत में हुई मौत (कस्टोडियल डेथ) मामले में पूर्व IPS संजीव भट्ट को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. जामनगर कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है. जाम-जोधपुर कस्टोडियल डेथ मामले में फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने पूर्व IPS संजीव भट्ट को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. 1990 में एक व्यक्ति की पुलिस हिरासत में मौत हुई थी. एक अन्य पुलिस अधिकारी प्रवीण सिंह झाला को भी आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है.

जामनगर जिला डिस्ट्रिक और सत्र न्यायाधीश डीएम व्यास ने यह फैसला सुनाया है. आरोपी में एक पूर्व-आईपीएस, 2 पीएसआई, 4 कांस्टेबल को आरोपी बनाया गया था. 

केस की मुख्य बातें:
– पूर्व IPS संजीव भट्ट को आजीवन कारावास.
– इस केस में तत्कालीन इन्स्पेक्टर शैलेश पंड्या भी आरोपी थे.
– प्रवीण सिंह झाला कॉस्टेबल को आजीवन कारावास.
– ये सजा 302, 323, 506, 34, 114 धाराओं के तहत सुनाई गई है.
– केस में 32 गवाहों की जांच की गई.
– दस्तावेजों के 1000 प्रमाण.
– 5 हजार पन्नों की चार्जशीट.

क्या है मामला
1990 में लालकृष्ण आडवाणी की रथयात्रा पूरे भारत मे निकली थी. उसी दौरान दंगे भड़कने के आसार को देखकर जामनगर जिले में कर्फ्यू लगाया गया था. संजीव भट्ट उस समय जामनगर के जाम जोधपुर तहसील में ट्रेनी IPS के तौर कार्यरत थे. भट्ट ने उस दौरान 133 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें प्रभुदास माधवजी वैष्णव भी थे. प्रभुदास को कस्टडी में ही संजीव भट्ट समेत 7 लोगों ने टॉर्चर किया, बाद में अस्पताल में प्रभुदास की मौत हो गई. उस समय इन 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज भी हो गया था, लेकिन केस आगे नहीं बढ़ रहा था. उस दौरान सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद यह केस जामनगर डिस्ट्रिक एंड सेशन कोर्ट तक आया और आज संजीव भट्ट और उनके साथी कॉन्स्टेबल प्रवीण सिंह झाला को आजीवन कारावास की सजा हुई. अन्य पांच को भी आज ही सजा सुनाई जाएगी.

संजीव भट्ट को पिछले हफ़्ते सुप्रीम कोर्ट ने ज़मानत देने से इनकार कर दिया था. संजीव भट्ट चाहते थे कि इस मामले में 11 अतिरिक्त गवाहों से पूछताछ हो. भट्ट ने कहा था कि इस मामले में इन 11 अन्य गवाहों से पूछताछ बहुत अहम है.

1990 में भारत बंद के दौरान जामनगर में हिंसा हुई थी. तब संजीव भट्ट यहां के एसएसपी थे. हिंसा को लेकर पुलिस ने 100 लोगों को गिरफ़्तार किया था. इनमें से प्रभुदास माधवजी की अस्पताल में मौत हो गई थी. प्रभुदास के भाई अमरुत वैष्णवी ने संजीव भट्ट के ख़िलाफ़ मुक़दमा किया था और उन्होंने हिरासत में प्रताड़ाना के आरोप लगाए थे.

संजीव भट्ट गुजरात काडर के आईपीएस अधिकारी हैं जिन्होंने 2002 में गुजरात दंगों में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका पर सवाल खड़े किए थे. 2015 में गुजरात सरकार ने निलंबित आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट को बर्खास्त कर दिया था.

संजीव राजेंद्र भट्ट सुप्रीम कोर्ट में हलफ़नामा दायर करने के बाद सुर्ख़ियों में आ गए थे.

इस हलफ़नामे में उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाए थे और कहा था कि गुजरात में वर्ष 2002 में हुए दंगों की जाँच के लिए गठित विशेष जाँच दल (एसआईटी) में उन्हें भरोसा नहीं है.

आईआईटी मुंबई से पोस्ट ग्रेजुएट संजीव भट्ट वर्ष 1988 में भारतीय पुलिस सेवा में आए और उन्हें गुजरात काडर मिला. पिछले 23 वर्षों से वे राज्य के कई ज़िलों, पुलिस आयुक्त के कार्यालय और अन्य पुलिस इकाइयों में काम किया है.

संजीव भट्ट की पत्नी का बयान

संजीव भट्ट की पत्नी श्वेता भट्ट ने एक बयान जारी कर कहा है, “गिरफ़्तार किए गए 133 लोगों में मृतक और उसका भाई संजीव भट्ट या उनके स्टाफ़ की हिरासत में नहीं थे. इनमें से किसी से भी संजीव भट्ट या उनके स्टाफ़ ने पूछताछ नहीं की थी.”

बयान में कहा गया है, “ध्यान देने वाली बात ये है कि 31 अक्टूबर 1990 को जब स्थानीय पुलिस ने नजदीकी मजिस्ट्रेट के सामने इन लोगों को हाज़िर किया तो मृतक प्रभुदास माधवजी वैश्नानी या अन्य गिरफ़्तार 133 दंगाईयों ने किसी भी तरह के टॉर्चर या कोई अन्य शिकायत दर्ज नहीं कराई.”

“हिरासत में टॉर्चर की शिकायत प्रभुदास माधवजी वैश्नानी की मौत के बाद अम्रुतलाल माधवजी वैश्नानी ने दर्ज कराई थी जोकि विश्व हिंदू परिषद और बीजेपी के सक्रिय सदस्य भी थे.”

श्वेता भट्ट के मुताबिक, “संजीव भट्ट के ख़िलाफ़ दर्ज कराई गई शिकायत राजनीतिक बदले की कार्रवाई का एक सटीक उदाहरण है.”

“साल 2011 में संजीव भट्ट को 2002 के दंगे की जांच कर रहे जस्टिस नानावटी और जस्टिस मेहता कमीशन के सामने एक गवाह के रूप में बुलाया गया था.”

बयान के अनुसार, बदले की कार्रवाई के कारण ही 300 गवाहों में से केवल 32 के ही बयान ही लिए गए.

श्वेता भट्ट ने सवाल उठाया है कि साल 1990 से 2012 तक शिकायतकर्ता क्यों चुप्पी साधे रहा.

श्वेता भट्ट के अनुसार, “ये अजीब है कि हिरासत के 18 दिन बाद हुई मौत में, जहां अंदरूनी या बाहरी चोट के निशान नहीं मिले थे और इस मौत की जांच पड़ताल फ़ारेंसिक मेडिसिन विशेषज्ञों ने की थी, जिसमें किसी भी तरह का टॉर्चर नहीं पाया गया, ऐसे में ये ताज्जुब है कि इसे हत्या घोषित कर दिया गया.”

पंचकूला ब्रेकिंग: एसएचओ के तबादले

बिग ब्रेकिंग…
पंचकुला में एस .एच्. ओ.के हुए तबादले……सेक्टर-5 थाना मे राजीव
एम डी सी थाना में यशदीप और पारस को एस .एच. ओ.ट्रफिक सूरजपुर लगाया गया

आनंद शर्मा की मानें तो सोनिया राहुल की हिन्दी टीचर

राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान राहुल गांधी अपने ही में मस्त नज़र आ रहे थे। वह अपने मोबाइल पर बहुत तन्मयता से कुछ देख रहे थे। जब राष्ट्रपति द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक का ज़िक्र किया गया तब सभी सदस्यों ने मेज़ें थपथपा कर अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए वीरों को श्रद्धांजलि दी। तब रहुल ने अपनी माँ सोनिया गांधी को मेज़ थपथपाने से रोका। यही बात लोगों को पसंद नहीं आ रही। आनद शर्मा का कहना है की राहुल हिन्दी के जटिल शब्दों का अर्थ पूछ रहे थे। पूरे समय रहुल सिर्फ अपनी माँ से बात करते दिखाई पड़े। (तो वह हिन्दी के जटिल शब्दों के अर्थ अपनी माता जी से पूछ रहे थे)

संसद के संयुक्‍त सदन में गुरुवार को जब राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद सदन को संबोधित कर रहे थे और पूरा सदन उनको गंभीरता से सुन रहा था तो उस वक्‍त जब कैमरे की नजर कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी की तरफ घूमी तो वह मोबाइल में व्‍यस्‍त देखे गए. केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और बाबुल सुप्रियो सहित सत्तापक्ष के कई सांसदों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नजर मोबाइल फोन पर होने संबंधी तस्वीर सामने आने के बाद उन पर तंज कसते हुये इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया.

नई दिल्ली: कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि यह आरोप लगाना भाजपा को शोभा नहीं देता कि राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान राहुल गांधी की नजर अपने मोबाइल फोन पर थी. पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने यह सवाल भी किया कि अभिभाषण के दौरान भाजपा के कई नेता और मंत्री आपस में बातें कर रहे थे, लेकिन इस पर कुछ कहना उचित है. 

उन्होंने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस तरह की टिप्पणी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी जा सकती. राहुल गांधी हमारे साथ बैठे थे और सुन रहे थे. अब यह कहा जाए कि भाजपा का कौन सा नेता किससे बात कर रहा था, कहां देख रहा था. गंभीर और सत्तारुढ़ राजनीतिक दलों को ऐसी टिप्पणी शोभा नहीं देती है.’’ 

शर्मा ने कहा, ‘‘कुछ हिंदी के जटिल शब्द और उन्होंने स्पष्ट रूप से नहीं सुना था और उसी के संदर्भ में पूछे रहे थे. अगर भाजपा के वरिष्ठ मंत्री आपस में बात कर रहे थे तो क्या वह राष्ट्रपति के पद का अनादर कर रहे थे.’’ दरअसल, केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और बाबुल सुप्रियो सहित सत्तापक्ष के कई सांसदों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नजर मोबाइल फोन पर होने संबंधी तस्वीर सामने आने के बाद उन पर तंज कसते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया.

जिला नगर योजनाकार ने गिराये अवैध निर्माण

पुरनूर, पंचकूला 20 जून

जिला नगर योजनाकार द्वारा आज पिंजौर-कालका मौजा के नगल भागा में पनप रही अवैध कालोनी में किये गये निर्माणों को तोडा गया। इस कार्यवाही के दौरान जिला नगर योजनाकार श्रीमती लता हुडडा, डयूडी मजिस्ट्रेट एव बी.डी.पी.ओ पिंजौर अभिमन्यु गौयत विशेष तौर पर तैनात रहे। यह कार्यवाही पुलिस की मौजूदगी में की गई।

श्रीमती लता हुडडा ने बताया कि गुड शेर्फड स्कूल के नजदीक 2 एकड क्षेत्र में अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। आज योजनाकार विभाग के तोड-फोड दस्ते में इस कालोनी में भरी गई 75 नीवों को तोडा गया। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अवैध निर्माण न करे और यदि कोई व्यक्ति ऐसे निर्माण करेगा तो उसके विरूद्ध अर्बन एरिया एक्ट 1975 के तहत सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

उन्होंने बताया कि खेडावाली चैक के आस पास बन रही और बनी हुई अवैध दुकानों को गिराने की कार्यवाही भी शीघ्र की जायेगी। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति नियत्रित क्षेत्र में कोई भी अवैध निर्माण न करे और यदि कोई इस तरह का निर्माण करेगा तो उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि कालौनियों में प्लाट अथवा मकान की खरीद फरोख्त करने से पहले उस कालोनी के बारे में जिला योजनाकार कार्यालय से आवश्यक जांच पडताल कर ले कि वह कालोनी अनुमति देकर विकसित की गई है अथवा नहीं ताकि जनता की कडी मेहनत का पैसा बर्बाद न हो और अवैध निर्माण व कालौनियों पर रोक लग सके।

2 master’s courses available for enthusiasts

Chandigarh June 20, 2019

For the overall development of the society, it is important to understand the issues pertaining to the development of the community and the individuals, specifically. In order to understand the dynamics of community life, theoretically and practically, it enables the students to understand the issues pertaining to community development at the national as well as at the global level. It trains the students to develop skills and competence for catering to the learning needs of the students so that they could contribute to the overall development of the individual and society at large. With this objective the Department of Community Education and Disability Studies, Panjab University is running two courses M.A (Community Education & Development) and B.Ed Special Education (Learning Disability).

1. Masters of Arts (M.A)(Community Education & Development) :- Community Education and Development as an independent discipline evolves from the realms of education and social sciences that caters to the communities in general socially marginalized, poor, deprived and disadvantaged sections in specific through experts trained for the purpose. Imparting training and building human resources is the need of the hour for the over- all development of the society by having partnership with state, civil society and NGOs etc. in an effort to bring all sections of society under the umbrella of  community education and development. It intends to develop potential among the takers of this course to get employment in educational institutions to work as counsellors, facilitators in government and non-government organizations, public health educators, human rights activists and other institutions devoted to the upliftment of the community. The eligibility for admission in this course is minimum 50% marks (45% marks in Case of SC/ ST) at graduation level in any stream. Admission will be based on merit.Duration of this course is two academic years: Semester system.

2. B.Ed Special Education (Learning Disability);- The B.Ed. Special Education programme aims to develop Special Education teachers/Educators for children with disabilities for various settings (including Inclusive, Special, Open School and Home Based Education). The B.Ed. (Special Education) programme will prepare human resources to enable them to acquire knowledge and develop competencies and skills to impart education and training effectively to children with disability as well as all other children.It intends to develop conceptual understanding of educational provisions for children with various disabilities in Special and inclusive settings and Enhance knowledge and skills for professional development. The eligibility for admission in this course is minimum 50% marks (45% marks in Case of SC/ ST) at graduation level in any stream. Admission will be based on merit. Duration of this course is two academic years: Semester system

For Selection Procedure:-

 Apply online on www.onlineadmissions.puchd.ac.in

युवा संसद कार्यकर्म के तहत युवा अपने आस पास की समस्याओं की पहचान और निपटान करना सीखेगा

पुरनूर, बरवाला/रायपुररानी  20 जून:

नेहरू युवा केन्द्र पंचकूला द्वारा विभिन्न युवा मण्डलो और टिप्स कम्प्यूटर सैंटर के सहयोग से पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन जाट धर्मशला बरवाला मे किया जिसमें 66 प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया गया।

इससे पूर्व ब्लॅाक कार्यालय रायपुररानी में कार्यक्रम अयोजित किया गया जिसमे 54 प्रतिभागीयो ने भाग लिया। इस पड़ोस युवा संसद का उद्ेशय जीवंत मुद्दों पर बहस, चर्चा व उपाय व समाधन के बारें में मंथन करना था। पड़ोस युवा संसद में मुख्य तौर पर स्वरोजगार , महिलाओं की सुरक्षा, स्वच्छ भारत ग्रामीण इर्टनशिप कार्यक्रम ,कौशल विकास, ग्रामीण युवा विकास में मण्डलों की भूमिका, युवा मण्डलों की कार्यक्षमता बढ़ाने के उपाय को लेकर चर्चा,  और गांव के विकास पर काम करने पर बल दिया गया। जिला युवा समन्वयक डा़ जी़ एस बाजवा  द्वारा युवाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया और भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे समर ईंनटरनशिप प्रोग्राम में भाग लेने के लिए उत्साहित किया गया। उन्होंने बताया कि 50 घंटे इस प्रोग्राम में काम कर कर इस प्रोग्राम को सफल बना कर देश को स्वचछ बनाने की अपील की। पतंजलि योग से सतपाल द्वारा 21 जून को हाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व योग कराया गया जिसमे सभी प्रतिभागियांे द्वारा एक घण्टे योग अभ्यास  भी किया गया।

सतपाल योगाप्रशिक्षकद्वारा योग की जीवन में महतता पर रोशनी डाली गई। उन्होने बताया कि योग इन्सान को तंदरूसती प्रदान करने के साथ खतरनाक बीमारियो को जड़ से नाश करता है जिसे हमें विशेष कर युवा पीढीे को अपनाना चाहिए। 

Police File Chandigarh

Purnoor, Chandigarh, 19.06.2019

One arrested for consuming liquor at public place

One case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC have been registered in PS-03, Chandigarh against one person who was arrested while consuming liquor at public place on 19.06.2019.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Three arrested under NDPS Act

Operations Cell of Chandigarh Police arrested Karam Chand @ Karma R/o # 921, Bhara Mal Khu, Manimajra, Chandigarh from near Pole No. 32, Khuda Lahora to PGI road and recovered 01 KG Charas from his possession on 19.06.2019. A case FIR No. 114, U/S 20 NDPS Act has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Gaurav R/o # 3289, Sector- 23, Chandigarh from IRB Turn, Sarangpur, Chandigarh and recovered 10 gram Heroin from his possession on 19.06.2019. A case FIR No. 85, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Johan R/o Chhatarpur, Delhi from near BSNL turn, Phase-2, Indst. Area, Chandigarh and recovered 267 gram Smack/Heroin from his possession on 19.06.2019. A case FIR No. 184, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for possessing illegal liquor

Chandigarh Police arrested Suresh Kumar R/o # 103, Sector- 31 near T-Point Nada Sahib, Distt.- Panchkula, Haryana and Gian Chand R/o # 103, Sector- 31 near T-Point Nada Sahib, Distt.- Panchkula, Haryana while they illegally possessing 03 boxes of Country made liquor, 01 box of English wine and 02 boxes of beer carried in alto car No. HR-03L-4341 on 19.06.2019. A case FIR No. 90, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh. Later they bailed out. Alto car also taken into Police possession. Investigation of the case is in progress.

Three arrested for Theft

A case FIR No. 152, U/S 379 added 411 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of Enosh R/o # 2007/16, Sector- 32/C, Chandigarh and Shadab R/o # 2007/16, Sector- 32/C, Chandigarh against unknown person who stolen away petrol from both complainant’s motor cycles No. PB-65AB-8054 and CH-01TB-5824 while parked near their residence on night intervening 18/19.06.2019. Later on 03 persons namely 1) Sumit Kumar R/o # 2001/36, Sector- 32/C, Chandigarh 2) Lalit Singh R/o # 1634, Phase-1, Ramdarbar, Chandigarh and 3) Saurab R/o # 2001/10, Sector- 32/C, Chandigarh have been arrested in this case.Investigation of the case is in progress.

One arrested for attempt to murder

A case FIR No. 145, U/S 307, 506 IPC has been registered in PS-Indst. Area, Chandigarh on the complaint of Shiv Kumar Tiwari R/o 3 472, Hotel Golden View, Village- Daria, Chandigarh who alleged that Ram Govind @ Gama R/o # 498/A, Village- Daria, Chandigarh who attacked on complainant’s friend namely Vijay Kumar R/o # 474, Village- Daria, Chandigarh with beer bottle on his neck on 18.06.2019. Vijay got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh. Accused person namely Ram Govind @ Gama has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

01 arrested for Trespassing

M. K Rana, Group Captain, Station Security Officer, 12-Wing, IAF, Sector- 31, Chandigarh alleged that Shrawan R/o village- Devipur, PO- Nandlalpur, Distt.- Bhagalpur, Bihar who trespassed into prohibited area of Indian Air Force, Sector- 31, Chandigarh on 12.06.2019. A case FIR No. 183, U/S 446, 447 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Alleged person namely Shrawan has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Deterred public servant while discharging govt. duty

A case FIR No. 146, U/S 279, 332, 353 IPC has been registered in PS-Indst. Area, Chandigarh on the complaint of HC. Narinder (Traffic Staff) who alleged that Driver of car No. PB-10CD-0641 who sped away after hitting on duty complainant when he tried to stop the said car near Elante Mall, Phase-1, Indst. Area, Chandigarh on 19.06.2019. Investigation of the case is in progress.

Cheating/Immigration Act

A case FIR No. 89 U/s 420 IPC & 24 Immigration Act has been registered in PS- Manimajra, Chandigarh on the complaint of Manoj Kumar R/o # 164/1, Adarsh Nagar, PWT, Manimajra, Chandigarh against Kamaljit R/o Ward No. 2, Ram Nagar Colony, Mukerian, Distt.- Hoshiarpur, Punjab who taken Rs. 8,95,000/- from complainant to send him abroad (Canada) in the year- 2018. After waiting for many times, complainant met the alleged person and he agreed to return his money. He provided him cheque of amounting Rs. 8,50,000/- dated 03.02.2019. The aforesaid cheque was presented in bank and the same was dishonored by the bank for not having sufficient funds in his account. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Ranjit Singh R/o Shop No. 156, Sector- 15/D, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s splendor plus motor cycle No. PB-65K-3821 from parking of Patel market, Sector- 15, Chandigarh on 06.06.2019. A case FIR No. 113, U/S 379 IPC has been registered in PS- 11 Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Iqbal R/o # 1153, Sector- 40/B, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s splendor plus motor cycle No. PB-07AA-1009 from parking of Patel market, Sector- 15, Chandigarh on 14.06.2019. A case FIR No. 115, U/S 379 IPC has been registered in PS- 11 Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Asharas R/o # 3234, Village- Mauli Jagran, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s motor cycle No. CH-01AN-5430 from Palika Bazar, Sector- 19, Chandigarh on 19.06.2019. A case FIR No. 82, U/S 379 IPC has been registered in PS- 19 Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

Dharamjit Singh R/o # 436, Jawadda Kalan, Ludhiana, Punjab reported that Gurjit Singh @ Veer @ Nikku driver at Dashmesh Taxi Stand, Ludhiana, Punjab who stolen away complainant’s car No. PB- 10CL-0188 from near Hotel Dream Town, Village- Kajheri, Chandigarh on night intervening 15/16.06.2019. A case FIR No. 137, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Assault

A case FIR No. 177, U/S 147, 148, 323, 325 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of Balwinder Singh R/o # 83, Village- Palsora, Chandigarh who alleged that Gourav @ Gori R/o # 24, Village- Badd Majra, Distt.- Mohali, Punjab & 6/7 unknown boys beaten complainant with sticks near Atta Chakki, Village- Palsora, Chandigarh on 10.06.2019. Complainant got injured and admitted in GH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.                                           

स्वस्थ रहने का सबसे बेहतर माध्यम है योग- मनीता मलिक

पुरनूर, कालका 20 जून

एस.डी.एम मनीता मलिक ने कहा कि योग स्वस्थ रहने का सबसे बेहतर माध्यम है और प्रत्येक आयुवर्ग का व्यक्ति अपनी सुविधा के मुताबिक योग का अभ्यास कर सकता है।

श्रीमती मलिक आज कालेज मैदान कालका में विधानसभा स्तर की योग पायलट रिहर्सल के प्रतिभागियों को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने बताया कि 21 जून को इसी मैदान में 5000 प्रतिभागी सामुहिक योगाभ्यास करेगे और इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती लतिका शर्मा होंगी। उन्होंने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिये उपमण्डल के अधिकारियों को निर्देश दिये और सभी प्रबंध समय से पूरा करने के लिये कहा। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम के आयोजन के लिये पतंजलि योग समिति के प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है और शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में योग दिवस को लेकर काफी उत्साह है। उन्होंने नागरिको से अपील भी की कि वे इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर योगाभ्यास का हिस्सा बने।

इस मौके पर तहसीलदार राजेश पुनिया, बी.डी.पी.ओ दलजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

योग दिवस की पायलट रिहर्सल ने हजारों प्रतिभागियों ने किया सामुहिक योग प्रदर्शन

  पुरनूर, पचंकूला 20 जून

    अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन की तैयारियों के अन्र्तगत आज सैक्टर 5 पंचकूला के परेड मैदान में पायलट रिहर्सल का आयोजन किया गया। इस रिहर्सल में उपायुक्त डाॅ. बलकार सिंह, एस.डी.एम पंकज सेतिया, नगराधीश सुशील कुमार सहित पंतजलि योग समिति के सदस्यों, स्कूली बच्चों, स्थानीय नागरिकों और प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित हजारों प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक योगाभ्यास किया। प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक आयोजित पायलट रिहर्सल में योग प्रशिक्षकों द्वारा विभिन्न योगासनों का अभ्यास करवाया।

प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुये उपायुक्त डाॅ. बलकार सिंह ने कहा कि 21 जून को मुख्य कार्यक्रम सैक्टर 5 के परेड ग्राउंड में आयोजित किया जायेगा और इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री रत्न लाल कटारिया होगें। यह कार्यक्रम प्रात 7 बजे से 8 बजे तक आयोजित होगा और सभी प्रतिभागी प्रातः 6.30 बजे तक मैदान में अपनी उपस्थित दर्ज करवाये। उन्होंने कहा कि योग का जीवन में बहुत महत्व है और नियमित योेग करने से शरीर व मन में सामंजस्य स्थापित करने में मदद मिलती है और व्यक्ति शांत चित रहकर अपने दायित्व को बेहतर तरीके से निभा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिभागी योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करे।

  उन्होंने बताया कि 21 जून के अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के सभी प्रबंध पूरे कर लिये गये है। उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों के बैठने, पेयजल, शौचालय सुविधा इत्यादि के प्रयाप्त प्रबंध किये गये है। उन्होंने अधिकारियों को इस आयोजन के लिये आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। आज की इस पायलट रिहर्सल में पतंजलि योग समिति के पदाधिकारी प्रेम अहुजा व अन्य प्रशिक्षकों ने योग के विभिन्न आसनों को करने की विधि की जानकारी दी और इन आसनों से व्यक्ति को होनें वाने लाभ के बारे में भी बताया।

Chandigarh Police’s “Sahyog” fruitful

Purnoor, Chandigarh:

         Chandigarh Police initiated program namely ‘Sahyog’ under the flagship scheme of central govt. namely “Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana” to engage youths by imparting and upgrading their skills as per their natural caliber under the guidance of Sh. Sanjay Baniwal, IPS, DGP/Chandigarh. This program equipped them with high quality training to help them access the opportunities. Under this skill development program 480 students were trained under vocational courses in (1) Beauty and wellness (2) General Duty Hospital Assistant (3) Retail Store Assistant (4) Food & Beverage assistance. Mrs. Nilambri Jagadale, IPS, SSP/UT/ Chandigarh was appointed as Nodal Officer for the effective mplementation of this scheme. Earlier a counseling session was also organized at Police Lines Sector 26 under the chairmanship of Sh. Sanjay Baniwal, IPS, DGP/Chandigarh wherein around 600 people had participated to get training. Counseling session of identified candidates was conducted by Mrs. Nilambri Jagadale, IPS, SSP/UT/Chandigarh and SDPO’s.  Under this programme, a survey was conducted and targeted beneficiaries were identified amongst School Dropouts, Victims of Crime, Juvenile delinquents, Families in dire need, Drug Addicts or youth in high risk category of becoming drug addicts.

          Now under this project a ‘Mega Job Fair’ is being organized on 20.06.2019 at Multipurpose Hall, Police Lines, Sector 26, Chandigarh to get placement for youths who were trained by Chandigarh Police free of cost under skill training development programme in various vocational courses. Several reputed companies i.e. PUMA, EUREKA FORBES, Burger King, Burger Singh, Domino’s Pizza, MC Donald’s, KFC, Taj, Lemon Tree, SAROVAR, Pizza Hut, SODEXO, PORTEA, VLCC, OLA, Max Life Insurance, HDFC Bank, etc. will offer placement to these trained youths. Sh. V.P.Singh Badnore, Hon’ble Governor of Punjab and Administrator of UT, Chandigarh has consented to be the Chief Guest of this event.  

          Such type of programme will motivate other youths to become part of such programmes and make them to live their life peacefully and will help in creating a better society.