Tuesday, December 24
Aries

15 जून 2019 आज नौकरी में पदोन्नति की संभावना बन सकती है, लेकिन इनकम में कमी आने के भी योग बन रहे हैं. किसी को प्रपोज करने के लिए समय अच्छा है, लेकिन सोच समझकर ये काम करें. पुराना दर्द परेशान कर सकता है. ऑफिस में कुछ लोग बात या जानकारी आपसे छिपाने की कोशिश कर सकते हैं. बचत और निवेश की योजना बना सकते हैं. कुछ सोचे हुए काम पूरे करने में आपको एक्स्ट्रा मेहनत करनी पड़ सकती है.

Taurus

15 जून 2019 कोई भी निवेश सोच-समझकर करें. लेन-देन और निवेश में आपको सावधानी रखनी होगी. आज वृष राशि वाले लोगों का मन कामकाज में नहीं लगेगा. आज आपके राज की कोई खास बात उजागर होने के योग बन रहे हैं. आपको दिन भर सावधानी से काम करना होगा. शनि-चंद्रमा के कारण आपकी सेविंग खर्च हो सकती है. जल्दबाजी में आप कुछ ऐसी बात कह सकते हैं जिससे आपके काम बिगड़ की संभावना है. चोट-मोच लग सकती है. वाहन भी सावधानी से चलाएं.

Gemini

15 जून 2019 लेन-देन में सावधानी रखें. ऑफिस में मेहनत ज्यादा रहेगी. कोई महत्वपूर्ण सफलता भी मिलने के आसार नहीं है. पुराने रोग उभर कर आएंगे. खाने-पीने में सावधानी रखें. आज आपको रुटीन कामों में किसी की मदद नहीं मिल पाएगी. किसी भी मामले पर जल्दबाजी में फैसला लेने से आप परेशान हो सकते हैं. आपको कुछ नुकसान होने की भी संभावना है. ऑफिस की समस्याएं आज बढ़ सकती हैं.

Cancer

15 जून 2019 कुछ सोचे हुए काम पूरे नहीं होने से आप दुखी हो सकते हैं. आज धन हानि के योग बन रहे हैं. तनाव और दौड़-भाग वाला दिन रहेगा. ज्यादा काम करेंगे, लेकिन फायदा कम मिलेगा. आज आपको दौड़-भाग ज्यादा करनी पड़ सकती है. आज आप किसी तरह की लापरवाही भीकर सकते हैं. परिवार के किसी बड़े सदस्य की तबीयत खराब हो सकती है.

Leo

15 जून 2019 कामकाज में सफलता मिलेगी. फायदेमंद सौदे हो सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों को भी आंशिक धन लाभ होने के योग बन रहे हैं. आज कामकाज में मेहनत भी ज्यादा हो सकती है. आप जो चाहते हैं वो आपको मिलेगा तो प्रसन्नता बढ़ सकती है. दाम्पत्य जीवन में खुशियांआएंगी. कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता हैं. आप कोशिश करेंगे तो किए गए लगभग हर काम से आपको फायदा हो सकता है. आज आपकी सेहत भी सामान्य रहेगी.

Virgo

15 जून 2019 आज आपको मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी और उसका फायदा भी आपको मिलने लगेगा. बिजनेस में अच्छे लाभ की उम्मीद भी है. नौकरीपेशा लोगों के लिए भी समय अच्छा है. पुरानी टेंशन खत्म हो सकती है. चंद्रमा आपके कर्म भाव से मन के भाव को देखेगा. इससे आपपुराने काम निपटाने का मन बना सकते हैं. लाइफ पार्टनर के साथ घूमने जा सकते हैं. आज आप रोमांटिक मूड में रहेंगे.

Libra

15 जून 2019 निवेश करना चाहते हैं तो सोच-समझकर करें. नौकरीपेशा लोग कामकाज न टालें. साथ के कुछ लोगों से मदद मिल सकती है. धन और परिवार के सहयोग से आपका मन प्रसन्न रहेगा. आप अपने करियर और पेशे में प्रगति के लिए हर संभव कोशिश जरूर करें. मेहनत के दम पर आज आपका असर लोगों पर रहेगा. जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करें. सेहत के मामले में आपके लिए दिन ठीक है.

Scorpio

15 जून 2019 बिजनेस को लेकर टेंशन बढ़ सकती है. आपको थोड़ा सावधान रहना होगा. आज सेहत को लेकर लापरवाही न करें. पुराने रोग परेशान कर सकते हैं. हाथ-पैर और बदन दर्द हो सकता है. आपको कोई नुकसान की खबर मिल सकती है. आज आप किसी भी स्थिति का विरोध करेंगे तो खुद परेशान हो सकते हैं. सावधान रहें. कोई नया काम भी शुरू न करें.

Sagittarius

15 जून 2019 अचल संपत्ति से फायदा होने के योग हैं. बिजनेस करने वाले लोगों के लिए दिन अच्छा है. लव लाइफ के लिए समय अच्छा है. प्रेमी या जीवनसाथी के साथ समय बीताएंगे. परिवार का माहौल भी अच्छा रहेगा. नौकरी और बिजनेस के जरूरी काम आज पूरे हो सकते हैं. प्रापर्टी केमामले में फायदा हो सकता है. आज को भी खास फैसला सोच-समझकर लें. आज आपके कामकाज की तारीफ हो सकती है.

Capricorn

15 जून 2019 बेरोजगार लोगों को रोजगार मिल सकता है. व्यापार में लाभ होगा. आपके रुके हुए महत्वपूर्ण काम आज पूरे हो सकते हैं. आप अपने काम और मेहनत से आलोचकों को जवाब देंगे. कोई पुराना लोन बाकी रहा हो तो आज वो चुका देंगे. ऑफिस में अफसर आपसे खुश होसकते हैं. पति-पत्नी के संबंध मजबूत रहेंगे. आपके कामकाज से जुड़ी कोई नई बात आज आपको पता चल सकती है. मौसमी रोग आज आपको परेशान कर सकते हैं. संभलकर रहें.

Aquarius

15 जून 2019 नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिल सकता है. अधिकारियों से मदद मिलेगी. साथ के लोग भी आपके कामकाज में मदद कर सकते हैं. पुरानी योजनाएं पूरी होने से आज फायदा मिल सकता है. कोई नया काम भी आज आप कर सकते हैं. नए लोगों से मदद मिलने के योग बन रहेहैं. आज आपको लव पार्टनर की सलाह से धन लाभ हो सकता है. दिन आपकी लव लाइफ के लिए अच्छा है. पुराने रोग आपको परेशान कर सकते हैं. अपनी सेहत का ध्यान रखें.

Pisces

15 जून 2019 बिजनेस के बड़े फैसलें सावधानी से लें. नुकसान होने के योग बन रहे हैं. आज कोई काम भी टल सकता है. आज किसी खास काम को लेकर कन्फ्यूजन बना रहेगा. बिजनेस या नौकरी में पुरानी गलती या किसी काम को लेकर आपके मन में डर बना रह सकता है. खर्चा बढ़ने केयोग हैं. आज आपकी कोई प्लानिंग फेल होने की भी संभावना बन रही है. संतान संबंधी मामले आज आपकी टेंशन बढ़ा सकते हैं.