भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की पश्चिमी मंडलाध्यक्ष ने अपने ही घर में सुसाइड कर लिया है। बताया जा रहा है कि पंचकूला के सेक्टर 18 की निवासी डिंपल शर्मा घरेलू विवाद के चलते मानसिक तनाव में चल रही थी।
सूत्रों ने बताया कि आज सपरिवार फिल्म देखने जाने का कार्यक्रम था, बेटी पनीर लायी थी मृतका ने खुद पनीर की सब्जी बनाई और परिवार के साथ ही खाना खाया। भोजन करते करते ही विवाद उठा और इनहोने भीतरी कक्ष में जा कर कीट नाशक निगल लिया। उन्हे त्वरित सैक्टर 32 के हस्पताल ले जाया गया परंतु वह बचाई न जा सकीं।
चौकी इंचार्ज बलदेव ने बताया की धारा 174 के तहत केस दर्ज किया गया है, ओर किसी को नामजद नहीं किया गया।
फिलहाल, डेडबॉडी को चंडीगढ़ के सेक्टर 32 के अस्पताल में ले जाया गया है।