बैरकपुर : लोकसभा चुनावों से शुरू हुई बीजेपी की लहर पश्चिम बंगाल में थमने का नाम नहीं ले रही है. अब नगरीय निकाय के चुनावों में भी बीजेपी ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस को झटके पर झटका दे रही है. मंगलवार को भाटपारा के निकाय चुनाव हुए. यहां पर तो बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस का सफाया ही कर दिया. पूरी नगरपालिका में ममता बनर्जी की पार्टी का एक भी उम्मीदवार नहीं जीता. यहां 26 में से 26 उम्मीदवार बीजेपी के जीतकर आए.
बीजेपी के नए चेयरमैन सौरव सिंह चुने गए. लोकसभा चुनाव के बाद से ही भाटपारा नगरपालिका पर कब्जे को लेकर बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच जमकर उठापटक चल रही थी. लेकिन चुनाव के बाद आए नतीजों में तृणमूल कांग्रेस औंधे मुंह गिरी है.
अब तक बीजेपी ने पश्चिम बंगाल कोई भी नगर पालिका पर कब्जा नहीं जमाया है. ये पहली नगर पालिका है, जहां बीजेपी ने कब्जा जमाया है. भाटपारा विधानसभा में भी बीजेपी उम्मीदवार ने ही जीत हासिल की थी. यहां के बैरकपुर क्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर अर्जुन सिंह जीतकर आए हैं. वह हाल में ही तृणमूल को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. उन्होंने बैरकपुर में 3 बार के सांसद दिनेश त्रिवेदी को हराकर बीजेपी को जीत दिलाई है.
पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 42 सीटों में से 18 सीट मिली थीं. 2014 में बीजेपी को बंगाल में सिर्फ 2 सीटों पर जीत मिली थी. लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने तृणमूल को बड़ा झटका दे दिया. तृणमूल के साथ साथ सीपीएम के हिस्से से भी सीटें लेते हुए बीजेपी ने 18 सीटों पर अपना कब्जा जमाया है. इतना ही नहीं लोकसभा चुनावों के साथ हुए 4 सीटों के उपचुनावों में भी बीजेपी ने जीत हासिल की.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/05/mamata.png385696Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-06-04 15:54:302019-06-04 15:54:49भाटपारा में तृणमूल का सूपड़ा साफ
लोकसभा 2019 के चुनावों के रिज़ल्ट आने से पहले ही शिवराज सिंह चौहान ने अपने बयानों से आंग्रेस नींदें डा रखीं थीं, अब नतीजे आने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में खुलेआम उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों और सरकार को कोसने का काम किया था कि कांग्रेस की सरकार होने के बाद भी उनकी सरकार में नहीं चल रही है. एक बार फिर हरदीप सिंह डंग ने भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के आंदोलन को समर्थन देकर एक नई चर्चा को जन्म दिया है.
नई दिल्लीः मंदसौर के सुवासरा से कांग्रेस के विधायक हरदीप सिंह डंग एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं, हरदीप सिंह डंग ने भाजपा के किसान मोर्चा विंग के किसानों के समर्थन में चल रहे धरना आंदोलन को समर्थन दिया है और कहा है कि उनकी मांग जायज है. मैंने मुख्यमंत्री कमलनाथ से भी ओला पीड़ित किसानों को मुआवजा देने की मांग की थी, लेकिन अभी तक उन्हें मुआवजा नहीं मिला है. हरदीप सिंह डंग पहले भी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ फोटो वायरल होने को लेकर चर्चा में आ चुके हैं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में खुलेआम उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों और सरकार को कोसने का काम किया था कि कांग्रेस की सरकार होने के बाद भी उनकी सरकार में नहीं चल रही है. एक बार फिर हरदीप सिंह डंग ने भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के आंदोलन को समर्थन देकर एक नई चर्चा को जन्म दिया है.
मंदसौर जिले के सीतामऊ विकासखंड के गांव सुरखेड़ा और कोचरिया खेड़ी के किसानों की पिछली बार ओलावृष्टि होने के कारण फसलें बर्बाद हो गई थी और उन्हें मुआवजा भी नहीं मिला था. लोकसभा चुनाव के समय तक किसानों को मुआवजा न मिलने के कारण किसानों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया था. मतदान के दिन मौके पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे थे और किसानों को आश्वासन दिया था कि चुनाव के बाद उन्हें मुआवजा दे दिया जाएगा. पता चला था कि कस्बा पटवारी ने रिपोर्ट ही नहीं दी कि इन दोनों गांव में ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है .
प्रशासन ने कस्बा पटवारी पिंकी अहीर को उस समय निलंबित कर दिया था, लेकिन किसानों की समस्या का समाधान नहीं किया. किसानों को आज दिन तक ओलावृष्टि से हुए नुकसान का मुआवजा नहीं मिला किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा ने सीतामऊ में किसानों को लेकर धरना आंदोलन रखा. प्रशासन हरकत में आया मौके पर तहसीलदार प्रीति बीसे पहुंची और किसानों को समझाइश दी. पटवारी की गलती के कारण किसानों को मुआवजा नहीं मिल पाया था उसकी जांच की जा रही है और यह बात आपकी शासन तक पहुंचा दी जाएगी. भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने 2 गांव के किसानों के साथ भेदभाव किया है किसानों को मुआवजा नहीं मिला है.
यहां तक तो ठीक था, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के किसानों के इस आंदोलन को सुवासरा से कांग्रेस के विधायक हरदीप सिंह डंग ने भी समर्थन दे दिया हरदीप सिंह डंग ने कहा कि उनकी मांग जायज है और मैं उसका समर्थन करता हूं. मैंने मुख्यमंत्री कमलनाथ से भी मांग की है किसानों को ओलावृष्टि से नुकसान का मुआवजा दिया जाए, लेकिन आज तक उन्हें मुआवजा नहीं मिला.
सुवासरा के कांग्रेसी विधायक हरदीप सिंह डंग अपने कार्यकर्ताओं के बीच सरकार के खिलाफ बयान बाजी को लेकर तथा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ वायरल फोटो को लेकर पहले भी चर्चित हो चुके हैं हालांकि उन्होंने बाद में स्पष्टीकरण दे दिया था कि वे कांग्रेसमें है और कांग्रेसमें ही रहेंगे लेकिन भारतीय जनता पार्टी के आंदोलन को समर्थन देकर उन्होंने एक बार फिर भाजपा के नजदीकी होने का इशारा कर दिया है.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/06/download-3.jpg225225Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-06-04 05:33:372019-06-04 05:35:08मध्यप्रदेश कांग्रेसी नेता ने किया भाजपा किसान मोर्चा का समर्थन।
Theatre workshop by Sanskar Bharti, Panchkula in association with Art Fitoor Film & Theater Academy started Theater Workshop from 27th may to 2nd of June 2019 at Bharat Vikas Parishad Bhavan, Sector 12 A. PANCHKULA. Each day new topics and new LEARNING were taught. And last day was Parents Session, in which not only a presentation was shown to them but theater exercises were done with them to decrease the invisible Gap between parents and children which has developed in this mordern era. Basic motive of this workshop was not only to inculcate in student the Theater as an Art Form but also to use Theater as a tool to work on them. As a Theater-in-Education practitioner Process was more important for me than product.
Twenty boys & girls from various tricity school attended this workshop. Workshop was conducted by Malvika Bhaskar, Navpreet Moti (both NSD Alumni) and Mrs. Arpana Gupta (Bhavan Vidyalaya). Mr Satish Awasthi, Secretary & Mr Bal Krishan Kansal, Deputy Secretary of Sanskar Bharti. Panchkula were also present.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/06/78eadfea-a0c4-40cb-8281-314640c8fb01.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-06-04 03:52:532019-06-04 03:52:55Theatre workshop by Sanskar Bharti held
नई दिल्ली: लगातार छठे दिन पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ है. पेट्रोल 7 पैसा और डीजल 20 पैसा सस्ता हुआ है. पिछले छह दिनों में पेट्रोल 70 पैसा और डीजल 1 रुपये तक सस्ता हुआ है. मंगलवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 71.23 प्रति लीटर और डीजल 65.56 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 76.91 रुपये प्रति लीटर और डीजल 65.56 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
क्या है आपके शहर में आज पेट्रोल का दाम
क्या है आपके शहर में आज डीजल का दाम
व्यापारिक तनाव की वजह से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बीते सत्र में कच्चे तेल का भाव पांच फीसदी से ज्यादा टूटा है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस सप्ताह लगातार चार सत्रों में गिरावट दर्ज की गई है
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/10/petrol-price-increase-e1517821797700.jpg598900Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-06-04 03:34:482019-06-04 03:36:11लगातार 7वें दिन पेट्रोल डीजल के दाम घटे
5 जून को पंचकूला में होगा कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह
पंचकूला 03 जून :
प्रदेश भाजपा महामंत्री एडवोकेट वेदपाल ने बताया कि पार्टी लोकसभा चुनावों में प्रचंड जीत दिलाने वाले कर्मठ कार्यकर्ताओं का सम्मान करेगी। एडवोकेट वेदपाल ने पंचकूला के सेक्टर 6 हुडा फील्ड हॉस्टल में जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 5 जून को पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित शालीमार मॉल के साथ लगते ग्राउंड में कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम में सांसद, विधायकों के साथ प्रदेश स्तर के सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम में जिला पंचकूला के पन्ना प्रमुख तक के सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान करने के लिए मुख्यमंत्री खुद कार्यकर्ताओं के बीच आ रहे है।
प्रदेश महामंत्री वेद पाल ने कहा देश में हमें 303 सीटें मिली है और एनडीए को मिलाकर 353 सीटें। भारतवर्ष की जनता ने जो विश्वास नरेंद्र मोदी व प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर जताया है उस विश्वाश तथा भाजपा के जुझारू कार्यकर्ताओं की अनथक मेहनत की बदौलत हरियाणा में 10 की 10 सीटें भाजपा की झोली में आई है। देश एवं प्रदेश में हुए चहुमुखी विकास तथा पंक्ति में खड़े आखिरी व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे इस पर किए गए कार्यों को देखते हुए ही जनता ने मोदी जी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाया तथा जनता से छल करने वाले प्रदेश में दो बार के मुख्यमंत्री रहे तथा अपने आप को भावी मुख्यमंत्री समझने वालों को भी आइना दिखाया है।
एडवोकेट वेदपाल ने जानकारी देते हुए कहा की आगामी एक महीने में प्रदेश के हर जिले में ऐसे ही कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह किए जाएंगे। इन समारोह में उन बुथ कार्यकर्ताओं का भी सम्मान होगा जिनके बूथों पर सबसे ज्यादा वोट पड़े है। वेदपाल ने बताया की प्रदेशभर में इस कार्यक्रम के लिए 5 लोगों को जिम्मेवारी सौंपी गई है। जिनके हिस्से में 4 से 5 जिले दिए गए है। जिनमें प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल हरियाणा सरकार में मंत्री कृष्ण बेदी विधायक महिपाल ढांडा, मुकेश गोड़ एवं प्रदेश सचिव जोहार सैनी शामिल है.
आज इस मौके पर पंचकूला विधायक ज्ञानचंद गुप्ता, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी रणदीप घनघस, जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, जिला महामंत्री हरेंद्र मलिक के साथ जिला मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग भी उपस्थित रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/06/IMG_1933.jpg240320Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-06-04 02:49:182019-06-04 02:49:20प्रचंड जीत के महानायक कार्यकर्ताओं का सम्मान करेंगे मुख्यमंत्री मनोहर लाल
गुरुद्वारा सिंह सभा सेक्टर7 की प्रबन्धन समिति का विवाद आज एक बार फिर पुलिस के पास पहुंचा ,लेकिन इस बार पुलिस कर्मी पर भी आरोप है कि वह अपनी ड्यूटी न करके एक तरफा हो कर दूसरे पक्ष और गुरुद्वारे के सेवादारों और उनके परिवारों को धमका रहा है और अपने पद का गलत इस्तेमाल कर रहा है।
पिछले काफी समय से प्रबन्धन समिती की कार्यकारिणी का प्रबंधन को लेकर आपस में विवाद चल रहा है और एक दूसरे पर आरोप प्रत्यऱोपन करते रहे हैं।
कल शाम एक कमरे का ताला तोड़ने को लेकर विवाद हुआ। समिति के प्रधान कुलजीत सिंह और महा सचिव जसबीर सिंह ने बताया कि कोर्ट आर्डर के अनुसार दोनो पक्षों को मिलकर काम करने के आदेश हैं परंतु प्रिंसीपल पी एस सांघा और उनके साथी इसे मानने को तैयार नहीं और समिति के संचालन में न सिर्फ असहयोग कर रहे हैं बल्कि गुरुद्वारा परिसर पर कब्जा करना चाहते हैं। दूसरी ओर प्रिंसिपल पी एस सांघा ने मौजूदा कार्यकारिणी को अवैध बताया और उनके द्वारा प्रबन्ध और वित्तिय मामलों पर जानबूझकर कर कोताही के आरोप लगाए और कहा कि वह गुरुघर पर कब्ज़ा करना चाहते हैं।
गुरुद्वारा परिसर में पढा रही रविन्द्रजीत कौर ने पुलिस कर्मी सब इंस्पेक्टर मोहन पर आरोप लगाया कि उन्होंने रविन्द्रजीत के साथ बदसलूकी की और उन्हें धमकाया। गुरुद्वारा परिसर में मौजूद सेवादारों ने भी सब इंस्पेक्टर पर धमकाने के आरोप लगाए ।
आज दोनो पक्ष डी सी पी कमलदीप गोयल से भी मिलेंगे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/06/guruudwara-sector-7.png6431231Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-06-04 02:36:492019-06-04 02:36:51गुरुद्वारा सिंह सभा सेक्टर 7 में हुआ फिर से विवाद
आज पंचकूला स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश पदाधिकारियों, जिला प्रभारियों एवं जिला अध्यक्षों की बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने सीरकत की l भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला, राष्ट्रीय महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष और महिला मोर्चा हरियाणा प्रदेश की प्रभारी आशा जैशवाल, राष्ट्रीय महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष एवं कालका विधायक श्रीमती लतिका शर्मा, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष निर्मला बैरागी,भाजपा प्रदेश महामंत्री वेदपाल, प्रदेश उपाध्यक्ष बन्तो कटारिया और भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष कविता चौधरी ने दीपप्रज्वलन कर बैठक की शुरुआत की।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने महिला कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश में नरेन्द्र मोदी और प्रदेश में मनोहर लाल के नेतृत्व का कोई जबाव नहीं है।सांगठनिक रुप से भी भारतीय जनता पार्टी से मजबूत संगठन पूरे देश में दूसरा नहीं है। भारतीय जनता पार्टी के इस मजबूत ढाचे की नींव इसके कार्यकर्त्ता है l भारतीय जनता पार्टी संगठन में महिला कार्यकर्त्ता भी अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी को निष्ठा से निभा रही है इसका प्रत्यक्ष प्रमाण हाल ही में लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी हरियाणा ने दस की दस लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की जीत है l जिसके लिए भाजपा महिला मोर्चा बधाई का पात्र है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा आज देश, प्रदेश में भाजपा के कार्यकर्ता की छवि दूसरों दलों के कार्यकर्ता के मुकाबले समाज में अच्छी छवि है। आम समाज भाजपा के कार्यकर्त्ता पर भरोसा करता है l भाजपा का नेतृत्व और आकार तेजी से बढ़ रहा है,ऐसे में विधानसभा चुनाव में कोई चुनौती हमारे सामने टिक नहीं पाएगी। बीजेपी में बड़े पैमाने पर लोग शामिल हो रहे हैं। बीजेपी सरकार के पांचवें वर्ष में जिस तरह से नए लोग पार्टी जॉइन कर रहे हैं, उससे साफ है कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की नीतियों से बीजेपी की लोकप्रियता बढ़ी है। आशा वर्करों से लेकर महिला खिलाडियों तक जितना मनोहर लाल जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में महिलाओं के कल्याण के लिए जो कदम उठाए है वो आज तक पिछली किसी भी सरकार ने नहीं उठाए।
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष निर्मला बैरागी ने भी कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा महिला मोर्चा ने लोकसभा चुनाव से पहले पूरे प्रदेश में ऐसी महिलाओ से संपर्क अभियान चलाया था जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र में महारत हासिल की है चाहे वह खिलाडी हो, अभिनेत्री हो या कोई सामजिक कार्यकर्त्ता भाजपा महिला मोर्चा ने उनसे संपर्क करके पार्टी के विचार को सबसे साँझा किया हैl जिससे की समाज के प्रतिष्ठित लोगों में पार्टी और मजबूत हो l आज का समय पार्टी के लिए बहुत ही अनुकूल समय है।
भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्षा ने महिला कार्यकर्ताओ को कहा की भाजपा महिला मोर्चा आज अपने साथ समाज के हर वर्ग हर समुदाय की महिलाओ की राजनितिक भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए भी कार्य कर रही है l महिलाओ से जुड़े स्वयं सहायता समूह और महिलाओ से जुड़े अन्य सामाजिक संगठनो को भी महिला मोर्चा अपने साथ लेकर चलने और महिलाओ को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने का काम कर रही है l भाजपा महिला मोर्चा आगामी विधानसभा चुनाव की दृष्टि से भी प्रदेश में अलग अलग कार्यकर्मो का आयोजन करेगा जुलाई में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी और जुलाई में ही प्रत्येक विधानसभा स्तर पर महिला कार्यकर्त्ता सम्मेलनों का आयोजन पूरे हरियाणा प्रदेश में किया जायेगा। आगामी विधानसभा चुनाव में भी महिला मोर्चा अपनी निर्णायक भागीदारी के लिए तैयार है
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश पदाधिकारियों, जिला प्रभारियों एवं जिला अध्यक्षों की बैठक में मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश महामंत्री वेदपाल, प्रदेश उपाध्यक्ष बन्तो कटारिया, कालका की विधायिका लतिका शर्मा और भाजपा महिला मोर्चा के पूरे प्रदेश के सभी जिलों से कार्यकर्त्ता मौजूद थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/06/IMG_1931.jpg254320Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-06-04 02:07:032019-06-04 02:07:05देश में नरेन्द्र मोदी प्रदेश में मनोहर लाल के नेतृत्व का नहीं कोई जबाव- सुभाष बराला
विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Hindu-Panchang-1.jpg388997Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-06-04 01:49:122019-06-04 01:50:00आज का पांचांग
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.